Panchang

पंचांग, 11 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 जनवरी 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी दोहपर 02.32 तक है, 

वारः बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मघा को प्रातः कालः 11.50 तक है, 

योगः आयुष्मान दोपहर काल 12.01 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.40 बजे। 

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने किया सुरेंद्र भाटिया की पुस्तक-जनभागीदारी से सिरसा का विकास का विमोचन

  • जहां जनता जागरूक वहां जनभागीदारी से हो सकते है बड़े से बड़े काम:मुख्यमंत्री
  • सिरसा के विकास में एक नया आयाम स्थापित करेगी सुरेंद्र भाटिया की पुस्तक  
  • युवाओं को समाज के प्रति जागरूक करेगी पुस्तक-जनभागीदारी से सिरसा का विकास : जगदीश चोपडा

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  सिरसा :

            हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को दोपहर बाद अपने चंडीगढ़ स्थित निवास पर पल-पल के प्रधान संपादक सुरेंद्र भाटिया द्वारा लिखित पुस्तक जनभागीदारी से सिरसा का विकास का विमोचन करते हुए कहा कि  जब जनता जागरूक हो तो वह जनभागीदारी से बड़ा से बड़ा काम आसानी से कर सकती है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा का संचार करेगी और समाज के प्रति उनके  दायित्वों के प्रति जागरूक भी करेगी।

            इस पुस्तक विमोचन समारोह में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण   बोर्ड के चेयरमैन  पी राघवेंद्र राव, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र चौहान, सतीश मेहरा पीआरओ राजभवन हरियाणा,  जयपाल जस्सू सेवानिवृत्त एसपी आईबी चंडीगढ़,  राम सिंह बराड़ प्रभारी हरियाणा अजीत समाचार चंडीगढ़, दीपक बंसल ब्यूरो चीफ पंजाब केसरी चंडीगढ़, अंकित डूडानी, न्यूज 18 चंडीगढ़, जंगशेर राणा ब्यूरो चीफ चंडीगढ़, पत्रकार अखिल भाटिया आदि मौजूद थे।

            मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि यह पुस्तक सिरसा के विकास का एक दस्तावेज है, यह पुस्तक युवाओं को समाज के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि जहां जनता जागरूक होती है तो वहां जनभागीदारी से बड़े से बड़े काम आसानी से हो सकते है। चौ.रणजीत सिंह ने सुरेंद्र भाटिया को बधाई देते हुए कहा कि भाटिया ने पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक  सरोकारों का दाियत्व पूरी ईमानदारी से निभाया है। संकट की घड़ी में लोगों का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र भाटिया की यह पांचवी पुस्तक है और हर पुस्तक अपने आप में एक दस्तावेज है।

            पुस्तक लेखक सुरेंद्र भाटिया वर्ष 1992 से 2020  तक नागरिक परिषद सिरसा की ओर से सिरसा के लोगों की मदद से जो  भी कार्य करवाए गए है उनका उल्लेख इस पुस्तक में किया गया है। इस कार्य में विशेष रूप से तीन आईएसएस अधिकारियों की अहम भूमिका रही है जिनके  प्रयास से सिरसा के विकास कार्यो को पंख लगे।  वर्ष 1992 से 1994 तक पी राघवेंद्र राव, वर्ष 2006 से 2008 तक  वी उमाशंकर, 2012 से  2014 तक डा. जे गणेशन का कार्यकाल ऐसा रहा जब सिरसा को विकास कार्यो की एक से बढ़कर एक सौगात मिली।  इसके साथ ही अनेक कार्य नागरिक परिषद ने हाईकोर्ट की मदद से अंजाम तक पहुंचाए। हाईकोर्ट में नागरिक परिषद ने याचिका दायर कर चौ.देवीलाल विश्वविद्यालय को बचाया। डेरा-सिख विवाद में नागरिक परिषद ने शांति समिति के साथ मिलकर शांति स्थापना में अहम योगदान दिया। नागरिक परिषद के सहयोग से सिरसा में स्वयंसेवी संस्था दिशा, प्रयास, वृद्धाश्रम की स्थापना हुई।  नागरिक परिषद  ने सीएम विंडो पर शिकायत डाली।  परिषद ने सरकार से 17 गांवों के किसानों को  65 करोड़ रुपये का मुआवजा दिलवाया।

            वर्ष 1992 से 94 के बीच सिरसा को चौ.दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम, श्रवण वाणी एवं विकलांग केंद्र, प्रयास, कुरूक्षेत्र विश्वविालय का रीजनल सेंटर  मिला। इसके बाद तत्कालीन उपायुक्त वी उमाशंकर के कार्यकाल में सिरसा को रेलवे ओवरब्रिज की बड़ी सौगात मिली साथ ही उनके कार्यकाल में नेत्र विद्यालय की स्थापना हुई। जब सिरसा में डेरा-सिख विवाद हुआ तो तत्कालीन उपायुक्त वी उमाशंकर ने जनभागीदारी से सिरसा जिला में शांति स्थापना की।

            तत्कालीन उपायुक्त डा.जे गणेशन के कार्यकाल में सिरसा को कोर्ट रोड मिली, ट्रेफिक पार्क मिला। इसके साथ ही  नागरिक परिषद  ने थेहड़ विस्थापितों के मामले में हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी। यह पुस्तक आने वाली पीढ़ी को यह जरूर बताएगी कि एकअच्छा इंसान, समाज और देश के लिए हर समय सजग रहता है और वह  अपना अमूल्य योगदान देकर समाज के उत्थान में श्रेष्ठ कार्य कर सकता है।

हिसार दूरदर्शन केंद्र शिफ्टिंग के खिलाफ शहरवासियों ने किया प्रदर्शन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट – हिसार :


                        हिसार दूरदर्शन केंद्र को चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के निर्णय के खिलाफ जारी आंदोलन के छठवें दिन मंगलवार को दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के विभिन्न संगठनों ने मधुबन पार्क से निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास तक प्रदर्शन किया और फिर उनके प्रतिनिधि को मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व नरेंद्र कौशिक धरती पकड़ ने किया।

                        प्रदर्शनकारियों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास, श्रम मंंत्री अनूप धानक के आवास, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आवास पर जाकर भी उनको ज्ञापन सौंपा गया। निकाय मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से फोन पर बात की और 12 जनवरी, बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे लोक निर्माण विश्रामगृह में पांच सदस्यीय कमेटी को बातचीत के लिए बुलाया है। यह अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को भी दूरदर्शन केंद्र के बाहर जारी रहेगा और शाम के समय शहर के विभिन्न संगठनों व शहरवासियों के साथ मिलकर पारिजात चौक से राजगुरु मार्केट तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

            प्रदर्शन में उपस्थित सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान सुरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान सुरेंद्र मान, कर्मचारी महासंघ के वयोवृद्ध नेता एमएल सहगल, जिला सचिव देशराज, कांग्रेसी नेता अनिल मान, आप नेता दलबीर किरमारा, सेवानिवृत्त तहसीलदार नरेश गोयल, साहित्य प्रेमी जयभगवान लाडवाल, बीएल शर्मा, राजरानी मल्हान, सतबीर सिंह झाझडिय़ा, नूर मोहम्मद आदि ने संबोधित किया।

डॉ. निज्जर ने सुल्तानविंड के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल में बनने वाले नए ब्लॉक का रखा नींव पत्थर  


विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के साथ जुडऩे का दिया न्योता  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगों को अच्छी सेहत के साथ-साथ मानक शिक्षा प्रदान करना भी है। इसी कड़ी के अंतर्गत राज्य भर के सरकारी स्कूलों में प्रारंभिक बुनियादी ढांचा मुहैया करवाया जा रहा है और इसके साथ-साथ लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से आम आदमी क्लीनिक भी खोले जा रहे हैं।  
इन शब्दों का प्रगटावा स्थानीय सरकार संबंधी मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने आज शहीद गुरमीत सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल सुल्तानविंड लड़कियों के स्कूल में नए ब्लॉक का नींव पत्थर रखने के उपरांत किया। इस मौके पर स्कूल द्वारा सालाना पुरस्कार वितरण समारोह भी करवाया गया। समारोह की शुरुआत शब्द गायन के उपरांत डॉ. निज्जर ने बच्चों को अकादमिक और विभिन्न ग़ैर-अकादमिक मुकाबलों में जि़ला और राज्य स्तर पर विजेता रहने पर पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।  
डॉ. निज्जर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किताबी ज्ञान के अलावा जि़ंदगी में आगे बढऩे के लिए अपनी शख्सियत को निखारना भी उनको बहुत आगे सफलता की ओर लेकर जायेगा और बच्चों को चाहिए कि वह अपने व्यवहार को इतना अच्छा बनाएं कि उनका किरदार ऊँचा हो। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत ज़रूरी हैं, क्योंकि खेल ही बच्चों का मानसिक विकास करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल के साथ जुडऩे का न्योता देते हुए कहा कि वह पढ़ाई के साथ खेल को प्राथमिकता दें। डॉ. निज्जर ने विशेष तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्री अमरजीत सिंह और समूह स्टाफ की तारीफ़ करते हुए अलग- अलग उपलब्धियों के लिए मुबारकबाद दी।  
इस मौके पर जि़ला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी जुगराज सिंह ने अपने विचार साझे करते हुए बच्चों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और पूरी मेहनत करके जि़ंदगी के इम्तिहानों में सफल होने की प्रेरणा दी। समारोह के उपरांत स्कूल स्टाफ द्वारा डॉ. निज्जर को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर क्वार्डीनेटर मैडम नरिन्दर कौर, श्री दविन्दर सिंह, श्री गुरइकबाल सिंह, मैडम सुखराज कौर, मैडम मनप्रीत कौर, मैडम भारती, श्री शरनजीत सिंह के अलावा बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे।  

कुलदीप चैयरमेन व सीता देवी बनीं वाइस चैयरमैन

जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र व जिला उपाध्यक्ष अजय सिंधु ने दी बधाई
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी  
हिसार।  जिले के हांसी खंड द्वितीय के पंचायत समिति चुनाव में भाजपा के कुलदीप भकलाना को चैयरमेन व सीता देवी बास को वाइस चैयरमेन चुना गया है। दोनों के चयन पर भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र, उप प्रधान अजय सिंधु व अन्य पदाधिकारियों ने खुशी जताई और लड्डू बांटकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों व अन्य का स्वागत किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि जिले के सभी नौ खंडों में भाजपा या भाजपा समर्थित चैयरमेन व वाइस चैयरमेन चुने गए हैं, जो स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि सभी खंडों में भाजपा चैयरमेनों का चयन दर्शाता है कि जनता व चुने हुए प्रतिनिधि सरकार की जनकल्याणकारी व विकासात्मक नीतियों से खुश है और वे भाजपा या भाजपा समर्थित सदस्यों को चैयरमेन बनाकर अपने—अपने क्षेत्र में विकास को और ज्यादा गति देना चाहते हैं। उन्होंने सभी नौ खंडों के पंचायत समिति चुनाव शांतिपूर्वक होने व भाजपा समर्थक चैयरमेन व वाइस चैयरमेन चुने जाने पर खुशी जताते हुए सदस्यों व आम जनता का आभार जताया।
जनता की आशाओं पर खरा उतरें : अजय सिंधु
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंधु ने इस अवसर पर कहा कि जनता ने पंचायत समिति, जिला परिषद व ग्राम चुनावों में भाजपा की नीतियों में विश्वास जताया है। यही कारण है कि इन चुनावों में अधिकतर भाजपा या भाजपा समर्थित व्यक्ति ही चुनाव जीते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा के चैयरमेन, वाइस चैयरमेन व सदस्य चुने जाने से ग्रामीण विकास को गति मिलेगी। उन्होंने नवनिर्वाचित चैयरमेन, वाइस चैयरमेन व सदस्यों से आह्वान किया कि वे एकजुटता से क्षेत्र के विकास को गति दें और जनता ने जिन आशाओं के साथ उन्हें चुना है, वे उन आशाओं पर खरा उतरे। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा भाजपा जिला एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया व प्रवीण पोपली, नरेश नैन, हेमंत शर्मा, प्रवीण बंसल व जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Police Files, Panchkula – 10 January, 2023

साइबर अपराधो से बचने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को रखें सुरक्षित  :  पुलिस उपायुक्त पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  – 10 जनवरी :

                                    पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्रिमनल डिजिटल तकनीकी का फायदा उठाकर अलग-2.  तरीके अपनाकर लोगो के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है ऐसे साइबर क्रिमनल कभी खुद को बैंक अधिकारी बताकर, या बाहर विदेश से अपनें आपको आपका रिश्तेदार बताकर तरह -2 से तरीके अपनाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया पर निगरानी करके उनके अकाऊंट को हैक करके या उनके फर्जी अकाऊँट बनाकर आपके रिश्तेदारो को फ्रैण्ड रिक्वेस्ट भेजकर मेसेज करके पैसो की डिमांड करते है ऐसे में आपको सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम )का प्रयोग करते समय सावधान रहनें की जरुरत है आपको सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय किसी अन्जान व्यकित के साथ दोस्ती ना करें ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी अन्जान व्यकित के साथ शेयर करें । क्योकि कुछ साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया अकाऊंट हैक करके

                                    उसमें से प्राइवेट जानकारी निकाल कर पब्लिक कर देते हैं. या फिर पब्लिक करने की धमकी देकर कमाई करते हैं ऐसे में अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर मजबूत पासवर्ड रखें और समय -2 पर बदलते रहे इसके अलावा अपनी कोई भी निजी जानकारी पब्लिक करें औऱ किसी अनजान प्रोफ़ाइल द्वारा मैसेज में भेजे गई लिंक पर क्लिक करने से 10 बार सोचें और अगर जरा भी संदेह हो तो क्लिक न करें. डिलीट कर दें.

1.      अपने पासवर्ड को थोड़े-थोड़े समय अंतराल बदलते रहना चाहिए ।

2.      अपने अकाउंट में मोबाइल नम्बर की जगह ई-मेल का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि मोबाइल चोरी हो जाने पर भी आप अपने ई-मेल से डेटा सुरक्षित रीस्टोर कर सकें ।

3.      साथ ही दो तरीक़ों से अपने सोशल अकाउंट का प्रमाणीकरण करें ताकि कोई आपके अकाउंट को कोई आसानी से नहीं खोल सके ।

4.      अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को मज़बूत रखे ।

5.      अकाउंट हैक होने से कई तरह से नुक़सान हो सकता है जैसे अगर आप इन्फ़्लूयन्सर हो तो आपकी कमाई का नुक़सान, कंपनी अकाउंट हैक होने से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी होने का डर बना रहता है ऐसे में जितना ज़्यादा हो सके उतना मज़बूत पासवर्ड रखना चाहिए.

प्रीत कंवल सिंह ने बतौर ज्वाइंट डायरैक्टर और गुरमीत सिंह खैहरा ने बतौर डिप्टी डायरैक्टर प्रभार संभाला  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में प्रीत कंवल सिंह ने बतौर ज्वाइंट डायरैक्टर और गुरमीत सिंह खैहरा ने बतौर डिप्टी डायरैक्टर अपना पद संभाल लिया। इन अधिकारियों की नियुक्ति पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा हुई है।  


 प्रीत कंवल सिंह को टी.वी. और अख़बार के क्षेत्र में लम्बे समय से काम करने का तजुर्बा है। उन्होंने साल 2011 में बतौर सहायक लोक संपर्क अधिकारी के रूप में सेवा शुरू की और साल 2015 में वह सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी बने। सरकारी सेवा के दौरान उन्होंने विभाग के मुख्य कार्यालय में प्रैस शाखा समेत रोपड़ और मोहाली में जि़ला लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर सेवा निभाई।  
विभाग में बतौर डिप्टी डायरैक्टर पद संभालने वाले  गुरमीत सिंह खैहरा को भी टी.वी. पत्रकारिता का लम्बा तजुर्बा है। साल 2011 में बतौर सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर भर्ती हुए खैहरा ने विभाग की प्रैस शाखा, विज्ञापन शाखा समेत बरनाला और रोपड़ में जि़ला लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर सेवा निभाई है।

सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का किया जा रहा है समाधान : पीयूष महता

बिजली निगम सीएम विंडो इंचार्ज ने की अधिकारियों के साथ बैठक
बैठक में 20 से ज्यादा शिकायतों का किया समाधान
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी  
हिसार।  राजगढ़ रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय में आज बिजली निगम सीएम विंडो इंचार्ज पीयूष महता ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बिजली निगम के एक्सईएन अनीश अरोड़ा, भीमसैन, आकाश कथूरिया, रविंद्र, संजय सांगवान, गौरव यादव, मुकेश रोहिल्ला, सुरेंद्र मेहता, विकास बिश्नोई आदि भी मौजूद थे। बैठक में बिजली निगम से संबंधित सीएम विंडो पर आई शिकायतों के समाधान पर मंथन किया गया। बैठक में श्री महता ने अधिकारियों के साथ मिलकर 20 से ज्यादा शिकायतों का समाधान किया। बैठक में बोलते हुए सीएम विंडो इंचार्ज पीयूष मेहता ने कहा कि उनका प्रयास है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का तुरंत समाधान हो ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
आंकड़ा 141 से घटकर 65 पर पहुंचा
सीएम विंडो इंचार्ज श्री महता ने कहा कि हमारे निरंतर प्रयास का ही परिणाम है कि पहले सीएम विंडो पर शिकायतों का जो आंकड़ा 141 था आज वह घटकर 65 रह गया है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस आंकड़े को 10 से नीचे लाया जाएगा और इसे शून्य करने का प्रयास किया जाएगा। पीयूष मेहता ने बिजली निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वान किया कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें और उसे जल्द से जल्द निपटाएं ताकि उपभोक्ता को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।
सीएम का सपना साकार करने के लिए प्रयासरत  
पीयूष महता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि जन-जन खुश हों और उनकी किसी भी प्रकार की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। सीएम विंडो इंचार्ज ने कहा कि हम हर समस्या का समाधन ढूंढ रहे हैं जिससे कि शिकायतकर्ता को पूरी तरह से संतुष्ट किया जाए और हमारे ऐसे विजन के सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
आपसी रंजिश की शिकायतों न डालें
पीयूष मेहता ने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली कुछ शिकायतें आपसी रंजिश की भी होती है। ऐसे में उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आपसी रंजिश  वाली शिकायतों को सीएम विंडो पर न लगाएं। वास्तविक शिकायतों को हम तक पहुंचाएं जिससे आपको परेशानी हो रही है, हम उनका समाधान अवश्य करेंगे।

बाल भवन के क्रेच के बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाएंगे एन ए कल्चरल सोसायटी के हीटर 

एन. ए. कल्चरल सोसायटी ने हीटर डोनेट किए

         कड़ाके की ठंड के प्रकोप को देखते हुए एन. ए. कल्चरल सोसायटी ने सैक्टर 23 के बालभवन में क्रैच के लिए हीटर डोनेट किये।बाल भवन के नरेश शर्मा ने सोसायटी के नेक काम की सराहना की व बच्चों की ओर से सोसायटी की टीम का  धन्यवाद किया  । इस कार्य में पायल, अनिता मिढ्ढा, रीता शर्मा , शैली तनेजा और रितु गोयल  सभी मैंबरस वहां पर उपस्थित भी थे। सोसायटी की प्रैजीडैंट निखार आनंद ने  जरूरतमंदों की सेवा में नियमित प्रयास करते रहने की बात दोहराई।

यमुनानगर स्काउट एवं गाइड्स टीम ने पाली राजस्थान में आयोजित नेशनल गेम्स में योगा में गोल्ड जीता

यमुनानगर (कोशिक खान) 


ज़िला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक के कुशल नेतृत्व में ज़िला यमुना नगर की स्काउट्स एवं गाइड्ज़ के 90 सदस्यीय दल ने18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी पाली राजस्थान में भाग लिया और यमुनानगर द्वारा योगा की प्रस्तुति दी और दोनों विंग ने  हरियाणा के लिए गोल्ड जीता ।जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरी टीम की बधाई दी।    ज़िला संगठन आयुक्त संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि 18वीं  भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय जम्बूरी, जिस का आयोजन राजस्थान के पाली जिले के रोहट में 4 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक हुआ है। इस राष्ट्रीय जम्बूरी में भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित राज्यों ने भाग लिया इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सऊदी अरब, नेपाल, श्रीलंका,बांग्लादेश और भी अन्य देशो ने भाग लिया। इस नेशनल जंबूरी में टीम यमुनानगर ने हरियाणा की तरफ से योगा के दोनों भागो में  गोल्ड मेडल जीता और पूरे हरियाणा ने जंबूरी में 18 गोल्ड मेडल अपने नाम किए ।    टीम यमुनानगर द्वारा जीते गए गोल्ड मेडल  की खुशी में जिला शिक्षा अधिकारी यमुनानगर विनोद कौशिक ने पूरी भारत स्काउटस एंड गाइडस टीम यमुनानगर को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी भारत स्काउटस एंड गाइडस टीम यमुनानगर  इसी प्रकार राष्ट्रीय प्रतिभा के कार्यक्रमों में भाग लेती रहेगी।     इस जीत पर भारत स्काउट्स एंड गाइडस टीम यमुनानगर में जिले में खुशी की लहर  दौड़ गई इस जंबूरी में                     टीम यमुनानगर भारत स्काउटस  एवं गाइड्ज़ के जम्बूरी संयोजक मधुकर बताया कि संगीतमय योगा की सभी ने सराहना की ।साथ मे स्काउट्स मास्टर सुनील शर्मा ,नितिन वालिया ,योगेश  कुमार श्मान सिंह मुकेश  , राहुल ,व गाइडस मिस्ट्रेस श्रंजन मल्होत्रा शिवानी खोसला ,सीमा परमार , मधुकर चौहान कोर्डिंटर  तथा मानवी टीम के स्तम्भ रहे। इसके साथ गुरुचरण का मार्गदर्शन रहा और विभिन्न स्कूलों से चुने गए चुनिंदा स्काउट्स एंड गाइड्स ने भाग लिया  18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में पूरे हरियाणा के लिए यह खुशी का पल रहा, क्योंकि हरियाणा ने हर क्षेत्र में गोल्ड मेडल जीता। हरियाणा की और से लक्ष्मी सिंह वर्मा , रूमा सपरा , अनिल कौशिक एवं नीलम गिल का विशेष योगदान रहा ।