हिसार दूरदर्शन केन्द्र को चंडीगढ़ स्थानांतरित करना निंदनीय, आदेश वापिस ले सरकार : वजीर पूनिया

—कांग्रेस नेता बोले, सरकार दुर्भावनावश कर रही दूरदर्शन केन्द्र को चंडीगढ़ शिफ्ट—

हिसार/पवन सैनी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने हिसार के दूरदर्शन केन्द्र को चंडीगढ़ शिफ्ट किए जाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ऐसा दुर्भावनावश कर रही है लेकिन इससे भी दुखद बात है कि सरकार में बैठे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जिनके परदादा की स्मृति में यह केन्द्र बना था, वे चुप्पी साधे बैठे हैं।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस दूरदर्शन केन्द्र को दुर्भावनावश शिफ्ट करने के आदेश जारी किए हैं। इसके पीछे सरकार की बहुत बड़ी साजिश की बू आ रही है। ऐसे आदेश जारी करते समय सरकार ने यहां कार्यरत कर्मचारियों के बारे में भी बिल्कुल नहीं सोचा और एक ही आदेश से उनकी नौकरी पर तलवार लटका दी। उन्होंने कहा कि सरकार को अपना यह फैसला तुरंत वापिस लेना चाहिए, यहां कार्यरत कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करनी चाहिए और सबसे बड़ी बात कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को चुप्पी तोड़कर इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। 
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि सरकार के इस फैसले के कारण जहां दर्जनों कैजुअल कर्मचारियों के रोजगार पर संकट आ गया है, वहीं यह निर्णय प्रदेश के संस्कृति के प्रचार-प्रसार को लेकर भी बड़ा झटका है। 

केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का अधिक से अधिक प्रचार करें : डा. संजय शर्मा

प्रदेश प्रवक्ता ने हिसार में चार जिलों के सोशल मीडिया पदाधिकारियों की बैठक
हिसार/पवन सैनी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. संजय शर्मा ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों ने जनकल्याण की अनेक योजनाएं शुरू की है। जनता को इनका अधिक से अधिक फायदा मिले, इसके लिए पार्टी के मीडिया विंग, खासकर सोशल मीडिया पदाधिकारियों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार—प्रसार करना चाहिए।
डा. संजय शर्मा हिसार के भाजपा कार्यालय में चार जिलों हिसार, फतेहाबाद, सिरसा व जींद के सोशल मीडिया पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनकल्याण की योजनाएं बनाई है और पार्टी पदाधिकारी, खासकर सोशल मीडिया पदाधिकारी इन योजनाओं का प्रचार—प्रसार करके जनता को उनका लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सफलता हर कार्यकर्ता पर निर्भर करती है कि उसने कितना प्रचार—प्रसार करके जनता को लाभांवित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकारें अंत्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है और अंत्योदय का सपना तभी सफल होगा, जब हम सब अपडेट रहकर योजनाओं व नीतियों का सही ढंग से प्रचार प्रसार करेंगे।
बैठक में पहुंचने पर जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने प्रदेश प्रवक्ता डा. संजय शर्मा का स्वागत किया और कहा कि हिसार जिला पार्टी व सरकार की नीतियों के प्रचार—प्रसार में सदैव अग्रणी रहा है। पार्टी नेतृत्व ने जिले को जो जिम्मेवारी सौंपी, उस पर जिले के कार्यकर्ता खरे उतरे हैं और भविष्य में भी सरकार व पार्टी की नीतियों की प्रचार—प्रसार में वे कमी नहीं छोड़ेंगे।
सोशल मीडिया के चार जिलों के प्रभारी संदीप आजाद ने प्रदेश प्रवक्ता डा. संजय शर्मा को सोशल मीडिया टीम व विभिन्न तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय—समय पर बैठकें या कार्यशाला आयोजित करके पदाधिकारियों को अपेडट किया जाता है ताकि वे हर नागरिक तक पहुंच बना सकें।
बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अनिल कैरों सहित संबंधित जिलों के सोशल मीडिया से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

भारत जोड़ो यात्रा निकालकर जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस : कैप्टन अभिमन्यु

—भाजपा नेता बोले, यात्रा की बजाय अपने शासनकाल के कारनामों पर पश्चाताप करे कांग्रेस—
—मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुए, विदेशों में बनी पहचान—
—नारनौंद क्षेत्र के गांवों में जनता के सुख—दुख में शामिल हुए पूर्व वित्त मंत्री—

हिसार/पवन सैनीभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि अपने समय के काले—कारनामें छिपाने के उद्देश्य से कांग्रेस के लोग भारत जोड़ो यात्रा निकालकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इन्हीं काले कारनामों से तंग आकर ही जनता ने उसे सत्ता से बेदखल किया था। ऐसे में कांग्रेसियों को भारत जोड़ों यात्रा की बजाय अपने कार्यकााल में हुए भ्रष्टाचार व घोटालों के लिए पश्चाताप करना चाहिए।
कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनता के सुख—दुख के कार्यक्रमों में शामिल होने उपरांत बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व भाजपा के नेतृत्व में देश दुनिया में मजबूत हुआ है। पूरी दुनिया भारत के नेतृत्व का लोहा मान रही है। आज भारत सीना तानकर मजबूती से पूरी दुनिया के सामने खड़ा होता है। भारत की नीतियों का दुनिया लोहा मानती है। पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की नीतियों की वजह से आज भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शर्तों पर विश्व में फैसले ले रहा है। ऐसे में कांग्रेस की इस प्रकार की यात्रा मात्र जनता के समक्ष सच्चाई ही लेकर आई है।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से स्पष्ट हो गया है कि यात्रा में केवल वे लोग शामिल हुए है, जिनकी मानसिकता केवल देश को तोड़ने वाली रही है। भारत तोड़ने वाली मानसिकता एवं प्रवृति वाले लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी दी तो उन्होंने अफसोस जताया था। हिंदू व भगवा आतंकवाद के नाम झूठ फैलाने का कार्य किया था। कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध किया था। इस तरह के लोगों ने भगवान राम को भी काल्पनिक बताया है।
भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में क्षेत्रवासियों के सुख—दुख में शिरकत की। वे डाटा गांव में पूर्व सरंपच जयबीर जागलान की सुपुत्री की शादी समारोह में कन्या को आशीर्वाद देने पहुंचे। इसी तरह मोठ गांव में पूर्व सरपंच जतिन भ्याणा के आवास पर जाकर उनके पिता के निधन पर शोक जताया। उन्होंने माजरा गांव में सुनील पार्षद के दादा के निधन पर, माजरा में ही डॉ. राजबीर की चाची जी के निधन पर नारनौंद संजय कौशिक के पिता के निधन पर शोक जताया।

मुख्यमंत्री ने शहीद कांस्टेबल कुलदीप बाजवा के निधन पर गहरा शोक किया व्यक्त

पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की एक्स ग्रेशिया राशि और एक करोड़ रुपये का बीमा देने की घोषणा


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब पुलिस कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा जिसने फगवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहादत दी ,के देश के लिए महान बलिदान के लिए उनके परिवार को दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फगवाड़ा में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल कुलदीप बाजवा ने शहादत दी। उन्होंने कहा कि दो करोड़ रुपये में से एक करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा एक्स ग्रेशिया राशि के रूप में दिए जाएंगे, जबकि एक करोड़ रुपये एचडीएफसी बैंक द्वारा बीमा के रूप में दिए जाएंगे । भगवंत मान ने कहा कि यह राशि प्रदेश में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहीद द्वारा दिए गए बलिदान के सम्मान में दी जाएगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोहराया कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के परिवारों की मदद करना राज्य सरकार का कर्तव्य है।

पंजाब पुलिस ने 9917 में से 1447 बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया; 565.94 किलो हेरोइन बरामद

पुलिस टीमों ने 7.72 करोड़ रुपए की ड्रग मनी, 407 किलो अफ़ीम, 407 किलो गाँजा, 233 क्विंटल भुक्की और 33.88 लाख नशे की गोलियाँ/कैप्सूल/टीके/शीशियाँ की बरामद


पंजाब पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत 7533 एफआईआर की दर्ज  


एनडीपीएस एक्ट के मामलों में गवाहों/ भगौड़ों को गिरफ्तार करने सम्बन्धी मुहिम के अंतर्गत गिरफ्तारियों की संख्या 608 तक पहुँची


एक हफ्ते में 311 नशा-तस्कर/ सप्लायर 11.76 किलो हेरोइन, 9.87 किलो अफ़ीम, 2. 88 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत काबू  
 


 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई 2022 से अब तक 9917 नशा-तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 1447 बड़े तस्कर शामिल हैं। पुलिस ने कुल 7533 एफ.आई.आर. दर्ज कीं, जिनमें से 852 व्यापारिक स्तर की हैं।  

 सोमवार को यहाँ अपनी साप्ताहिक प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आई.जी.पी.) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस टीमों ने राज्य भर में नशा प्रभावित इलाकों में नाकाबंदी और तलाशी मुहिम चलाकर और राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाकर 418.44 किलो हेरोइन बरामद की गई है। इसके अलावा पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलो हेरोइन बरामद की गई, जिससे केवल छह महीनों में हेरोइन की कुल प्रभावी रिकवरी 565.94 किलो हो गई है।  

 हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा, आई.जी.पी. ने बताया कि पुलिस ने राज्य भर में से 407 किलो अफ़ीम, 407 किलो गाँजा, 233 क्विंटल भुक्की और 33.88 लाख नशे की गोलियाँ/कैप्सूल/टीके/शीशियाँ भी बरामद की हैं। पुलिस ने इन छह महीनों में गिरफ्तार किए गए नशा-तस्करों के कब्ज़े में से 7.72 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है।  

 साप्ताहिक अपडेट देते हुए आईजीपी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने 247 एफआईआर, जिनमें 19 व्यापारिक मामले शामिल हैं, दर्ज करके 311 नशा-तस्करों/सप्लायरों को गिरफ्तार किया है और 11.76 किलो हेरोइन, 9.87 किलो अफ़ीम, 6.37 क्विंटल भुक्की, और फार्मा ओपीऑयड्ज़ की 32,118 नशे की गोलियाँ/ कैप्सूल/ टीके / शीशियों के अलावा 2.88 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की।  

 उन्होंने कहा कि 5 जुलाई, 2022 को पी.ओज/भगौड़ों को गिरफ्तार करने की विशेष मुहिम की शुरूआत की गई थी, पिछले एक हफ्ते के दौरान 13 अन्य भगौड़े एनडीपीएस मामलों में गिरफ्तार किए जाने से गिरफ्तारियों की कुल संख्या 608 तक पहुँच गई है।  


 जि़क्रयोग्य है कि डीजीपी, पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज/एसएसपीज को सख़्त हिदायतें दी थीं कि वह हरेक मामले में ख़ास तौर पर नशों की बरामदगी से सम्बन्धित सभी अगली- पिछली कडिय़ों की बारीकी से जांच करें, चाहे उनके पास से मामूली मात्रा में बरामदगी हुई हो।  

 जि़क्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान द्वारा पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के दिशा-निर्देशों पर पंजाब पुलिस द्वारा सरहदी राज्य में से नशों की लानत पर नकेल कसने के लिए व्यापक नशा-विरोधी मुहिम चलाई गई है। डीजीपी ने सभी सीपीज/एसएसपीज को सख़्ती से हुक्म दिए गए हैं, कि वह उन सभी हॉट-स्पॉट्स को चिन्हित करें जहाँ नशे का रुझान है और उनके अधिकार क्षेत्रों में आने वाले सभी नशा-तस्करों की भी पहचान कर नकेल कसी जाये। उन्होंने पुलिस प्रमुखों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा-तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाए, जिससे उनके नाजायज पैसे को बरामद किया जा सके।

नई खेल नीति में पैरा खिलाडिय़ों पर दिया जायेगा विशेष ध्यान: मीत हेयर  

खेल मंत्री ने पैरा पावर लिफ्टरों राजिन्दर रहेलू और परमजीत कुमार के साथ की मुलाकात  
 
 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के खेल विभाग द्वारा बनाई जा रही नयी खेल नीति में पैरा खिलाडिय़ों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। यह बात पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ अपने सरकारी आवास में पैरालम्पिक मैडलिस्ट और भारतीय पैरा पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षक राजिन्दर सिंह रहेलू और हाल ही में विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले परमजीत कुमार के साथ मीटिंग के दौरान कही।  
 
 मीत हेयर ने परमजीत कुमार को हाल ही में दुबई में विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए मुबारकबाद दी और उम्मीद अभिव्यक्त की कि वह इस साल होने वाली पैरा एशियाई खेल और अगले साल होने वाली पैरालम्पिक खेल में भी देश का नाम रौशन करेंगे। खेल मंत्री ने नयी बनाई जा रही खेल नीति में पैरा खिलाडिय़ों को विशेष प्राथमिकता देने के लिए ही आज भारत के नामी पैरा खिलाडिय़ों से फीडबैक लेने के लिए ही आज यह मीटिंग रखी थी।  
 
 खेल मंत्री ने दोनों खिलाडिय़ों को बताया कि विभाग द्वारा बनाई जा रही नयी नीति में पैरा खिलाडिय़ों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि हालातों के उलट जाकर उनके द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाया जाता है। नकद इनाम के लिए पैरा खेल को भी शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों पावर लिफ्टरों को कहा कि उनके सुझावों का स्वागत है और उनके सुझाव खेल नीति में शामिल किये जाएंगे। इस अवसर पर खेल मंत्री ने पैरा खिलाडिय़ों से सम्बन्धित उठाई गईं माँगों पर तुरंत ध्यान देकर इसके समाधान का आश्वासन दिया।  

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 09 January, 2023

मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में भगौडा आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार लम्बित मामलों में आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करनें हेतु दिए गये निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिह के नेतृत्व में वर्ष 2018 के मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में फरार उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आफताब आलम उर्फ गन्जी पुत्र ताहिर हुसैन वासी गांव बलुपुरा जिला मुरादाबाद हाल बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित संजय सागर वासी पंचकूला टयूबवैल ऑपरेटर सेक्टर 16 की दिनांक 03.04.2018 की टयूबवैल के पास से किसी अन्जान व्यकित द्वारा मोटरसाईकल चोरी कर ली गई थी । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आऱोपी को माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आरोपी को दिनांक 14.11.2022 को उदघोषित अपराधी को घोषित किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ अलग से भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज करके आरोपी को कल दिनांक 08.01.2022 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

घऱ से 6 लाख रुपये का समान चोरी करनें के मामलें में 1 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस थाना चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज मिनाक्षी के द्वारा घर से करीब 6 लाख रुपये का सामान चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान मोहन लाल पुत्र जोगिन्द्र पाल वासी शाह अम्बाला हाल पंचकूला के रुप मे हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना चण्डीमन्दिर में पीडित सतीश कुमार वासी गांव चढूनी जिला कुरुक्षेत्र नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके भाई के घर सेक्टर 25 पंचकूला से दिनांक 14.05.2022 को घर का सारा समान जिसकी कीमत लगभग करीब 6 लाख रुपये है चोरी कर लिया गया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 454/380 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर मे मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश कार्रवाई पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज मिनाक्षी के दवारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में चोरी करनें वाले आरोपी को कल दिनांक 08 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी से चोरी किया हुआ समान औऱ मामलें अन्य सलिप्त आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जा सके ।

घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें 5 वां आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मबीर सिहं के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान देवा पुत्र बलवन्त वासी इन्दिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित गौरव पुत्र सुरेश कुमार वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 29.10.2022 को रात के करीब 11.30 बजे जब वह घर की तरफ जा रहा था जब वह लेबर चौंक के पा पहुंचा तो वहां पर विकास, अमन तथा अन्य लडके खडे थे जिनके हाथ  हथियार, खजंर, चाकू, तलवार इत्यादि थें । जिन्होनें घर में घुसकर पीडित व उसके घर के सदस्यो के साथ मारपिटाई की है जिस बारें थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,324,452,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामले में सलिप्त आरोपी गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार समेत आरोपी को दबोचा, कारतूस सहित हथियार बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राइम ब्राचं सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप.नि. गुलाब सिहं द्वारा अवैध हथियार देसी कट्टा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल पुत्र जगदीश वासी गांव शाहपुर रायपुररानी पंचकूल उम्र 20 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08 जनवरी 2023 को उप.नि. गुलाब सिंह सहित क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए बस अड्डा रायपुररानी के पास मौजूद थी उसी दौरान क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त नाम का व्यकित विशाल पुत्र जगदीश जो कि अवैध देसी हथियार कट्टा जिन्दा कारतूस सहित घूम रहा है जिस बारे पुलिस नें सूचना प्राप्त करके गस्त पडताल करते वाल्मिकी बस्ती रायपुररानी की तरफ से एक व्यकित दिखाई पडा जो पुलिस की गाडी को देखकर गाँव शाहपुर की तरफ भागनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया गया । जिस व्यकित के कब्जे से अवैध हथियार एक देशी कट्टा 315 बोर 3 जींदा कारतूस बरामद किए और आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में अवैध असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

भम्बोल में यमुना ग्रुप द्वारा लगाया गया दंत जांच शिविर

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 जनवरी :

            गांव भम्बोल में यमुना इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत विभव के तहत एक मुफ्त दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। दंत जांच शिविर में 83 लोगों के दांतों की जांच की गई। जिसमें मरीजों को दांत भरवाना दांत निकलवाने और दातों की सफाई के अलावा दांतों के विभिन्न उपचारों के बारे में सलाह दी गई।

            गांव की सरपंच कमलेश रानी ने दंत जांच शिविर में विशेष सहयोग दीया और दांत जांच शिविर  लगाने वाले टीम की सराहना की। इस मौके पर यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के प्रिंसिपल डॉ सुशांत गर्ग ने मरीजों को सलाह देते हुए कहा कि दांत हमारे शरीर का जरूरी अंग होने के अलावा चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का कार्य करता है। इसलिए हमें दातों के साफ-सफाई व रखरखाव का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जब भी खाना या कोई मीठी चीज खाए तो उसके तुरंत बाद ब्रश करें।

            उन्होंने बताया कि आजकल बाजारों में तरह-तरह के बेस्ट उपलब्ध है जिनमें केमिकल्स का इस्तेमाल ज्यादा होता है। इसलिए हमें दंत चिकित्सक द्वारा सुझाए गए मेडिकली टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। दांत जांच शिविर का संचालन डॉक्टर मोहित कपूर विभाग प्रमुख ने किया और डॉ सिमरन कौर ने बच्चों को कम चिपचिपा खाना खाने और दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह दी गई। दांत जांच शिविर में डॉ अनमोल, डॉ प्रीति, मधु, ममता, मोनिया और नीलेश ने अपनी सेवाएं दी।

हरियाणा में बनेगी लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 जनवरी :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी स्थित कार्यालय पर जनता से मिलें ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पूरे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि वह अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए उनकी कोशिश है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके ताकि वह व्यक्ति भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए सुपर 100 कार्यक्रम के परिणाम बहुत उत्साहजनक हैं,इसके सकारात्मक परिणामों को देखते हुए सुपर 100 योजना को बढ़ाकर सुपर 600 कर दिया गया है , सुपर 600 योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे प्रतिभावान विधार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है जिससे वह आई आई टी,नीट एमबीबीएस,जेईईई जैसे एग्जाम्स की बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें इस निशुल्क कोचिंग का सारा खर्च हरियाणा सरकार कर रही ह।

            भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना विश्व की एकमात्र ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत करोड़ों योग्य जरूरतमंद नागरिकों का 40 हजार करोड रुपयों से ज्यादा का इलाज का सारा खर्च केंद्र की भाजपा नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है, इस योजना के अंतर्गत योग्य पात्रों का ₹5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज किया जाता है,भाजपा संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करना उनका मुख्य लक्ष्य है, भाजपा में परिवारवाद के लिए कोई भी जगह नहीं है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करे,भाजपा हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ,सतीश जैधरी,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,हरदीप सिंह,सरपंच संजीव सैनी नम्बरदार,सर्बजीत सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने सरपंचों से संवाद का कार्यक्रम किया शुरू

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 जनवरी :

            यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने यमुनानगर निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों के सरपंचों से संवाद का कार्यक्रम शुरू किया है जिसके अंतर्गत गांव खारवन,भुखड़ी ,शेखूपुरा, बलाचौर में जाना हुआ। गाँव पहुँच कर गाँव के लोगों से और सरपंचो से मिलकर गाँव में होने वाले और रुके हुए कामों के बारे में चर्चा की।

फ़ोटो:-कार्यक्रम में सरपंचो से मुलाक़ात करते हुए विधायक यमुनानगर

            विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार आपके साथ है आप मिलजुल कर कार्य करें, गांव में एकता कायम करें ,विकास कार्यों के लिए पूरी ग्रांट भाजपा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ वह ग्रामीण क्षेत्र का भी एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं ,जल्दी ही कई बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा ग्रामीण अंचल में की जाएगी।

            विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ भाजपा सरकार चला रहे हैं ,हरियाणा सरकार में मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल बलाचौर, ब्लॉक समिति चेयरमैन राजकुमार खारवन,अशोक चनेटी,मनोज धीमान, कमलदीप काम्बोज, महेंद्र पाल, नितीश दुआ, रोहित हरजाई, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।