Sunday, December 22

कोशिक खान डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली  –  06 जनवरी :

            भारतीय जनता पार्टी के मंडल छछरौली मीडिया प्रभारी  व ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्म सिंह नरवाल  ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की शिक्षा मंत्री चौ० कँवरपाल हरियाणा की आनबान शान एकमात्र ऐसा चेहरा है। जिन्होंने हरियाणा प्रदेश ओर ज़िला यमुनानगर को  एक नयी दिशा प्रदान की है।

            उनके प्रयासों से ज़िले में मेडिकल कोलेज के लिए सरकार से मंजूरी लेना, सरकारी अस्पतालों की बिल्डिंग बनवाना , प्रतापनगर ओर छछरौली में आईटीआई बनवाना ,घाड़ क्षेत्र में लड़कियों का कोलेज बनवाना ,प्रतापनगर में बस स्टैंड बनवाना, गाँवों में अनेक बारात घर बनवाना,छछरौली से लेकर शाहपुरा तक सड़क व पुल का का निर्माण करवाना,अनेक गाँवों के रास्ते पक्के करवाना,सड़कें बनवाना, गली ओर नालियाँ बनवाना, गाँवों में पानी के लिए ट्यूबल लगवाना,खेतों के रास्ते पक्के करवाना,छछरौली में तहसील को नई लुक देना, कोलेज की बिल्डिंग को दुगना करना,धर्मशालाएँ बनवाना,संस्कृत माडल स्कूल बनवाना, स्कूलो की दशा सुधारना आदि अनेकों कार्य माननीय शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने हल्के में करवाए है l

            सभी कार्यों को देखते हुए हल्के की जनता ने उनको विकासपुरुष का नाम दिया है।