…तो क्या मनोहर लाल खट्टर छोड़ेंगे हरियाणा CM का पद, पूर्व OSD जवाहर यादव ने किया ट्वीट; लिखा- विपक्ष कर रहा है भ्रामक प्रचार

            सोशल मीडिया पर गुरुवार को दिन भर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के बदले जाने की अफवाहें चलती रहीं।  राजनीतिक गलियारों में इन अफवाहों को लेकर खूब चर्चा हुई। हिमाचल और गुजरात में हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को ही आ गए हैं। बीजेपी ने गुजरात चुनाव जीता और हिमाचल हार गई। सीएम मनोहर लाल गुरुवार को चुनाव परिणाम और प्रशासनिक कामकाज के सिलसिले में दिल्ली में थे।  हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं। मनोहर लाल पिछले 8 साल से राज्य के सीएम हैं। विधानसभा चुनाव में दो साल बाकी हैं। आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी ने मनोहर लाल के नेतृत्व में जीत हासिल की है।

Congress seeks apology from Haryana chief minister Manohar Lal Khattar -  Telegraph India

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

           राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि वास्तव में, मनोहरलाल खट्टर को इस बात का शक है कि उनकी कुर्सी बीच में ही जा सकती है। कपूर के मुताबिक, हाल ही में खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो उनके पुराने साथी रहे हैं और जिनके साथ वो पहले घर भी साझा कर चुके हैं, से मिले और उत्सुकता से पूछा कि क्या वह उनके कामकाज से खुश हैं? इस मुलाकात में खट्टर ने मोदी को आश्वास्त किया कि उन्हें इतना जबरदस्त अवसर देने के लिए वह हमेशा पीएम के आभारी रहेंगे।

            सीएम खट्टर पीएम मोदी को अच्छी तरह से जानते हैं कि यह संकेत देने का मोदी का गूढ़ तरीका है कि जल्द ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का समय आ सकता है। दरअसल, पिछले दिनों हरियाणा में हुए जिला परिषद के चुनाव में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन बताते हैं कि पीएम मोदी को शायद पहले से ही यह आभास हो गया था कि राज्य में बीजेपी के साथ सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।

             ऐसे में पीएम और सीएम की मुलाकात को राज्य में नेतृत्व परिवर्तन से जोड़कर देखा जा रहा है। हरियाणा में 2024 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। फिलहाल बीजेपी जेजेपी के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चला रही है। यह खट्टर का दूसरा कार्यकाल है।

            हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं। मनोहर लाल पिछले 8 साल से राज्य के सीएम हैं. विधानसभा चुनाव में दो साल बाकी हैं। आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी ने मनोहर लाल के नेतृत्व में जीत हासिल की है।

            सीएम मनोहर लाल के पूर्व ओएसडी और हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर यादव ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया। जवाहर यादव ने ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना साधा कि ये विपक्ष द्वारा फैलाई गई अफवाहें हैं। हरियाणा का मुख्यमंत्री बदलने की सारी बातें सिर्फ अफवाह हैं और कुछ नहीं।

            हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 में है। मनोहर लाल पिछले 8 साल से प्रदेश के सीएम है। विधानसभा चुनावों में 2 साल का समय शेष है। वहीं भाजपा ने मनोहर लाल के नेतृत्व में आदमपुर उप चुनाव में जीत दर्ज की है।

rashifal

राशिफल, 09 दिसम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 दिसम्बर 2022:

aries
मेष/aries

09 दिसम्बर 2022 :

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। मानसिक स्पष्टता आपको व्यवसाय में प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। आप सारी पुरानी दुविधाएँ ख़त्म करने में भी सफल रहेंगे। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 दिसम्बर 2022

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

09 दिसम्बर 2022

लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

09 दिसम्बर 2022

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 दिसम्बर 2022

सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 दिसम्बर 2022

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 दिसम्बर 2022

थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

09 दिसम्बर 2022

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

09 दिसम्बर 2022

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

09 दिसम्बर 2022

अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

09 दिसम्बर 2022

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

09 दिसम्बर 2022

मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

rashifal

पंचांग, 09 दिसम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 09 दिसम्बर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा, प्रातः 11.35 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः मृगशिरा,  दोपहर कालः 02.59 तक है, 

योगः शुभ रात्रि काल 03.42 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.06, सूर्यास्तः 05.20 बजे। 

आबकारी विभाग और आबकारी पुलिस की तरफ से अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त मुहिम को किया जायेगा तेज

  •             आम लोगों को अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध जागरूक करने के लिए चलाई जायेगी विशेष जागरूकता मुहिम

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के वित्त, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल चीमा के दिशा- निर्देशों पर ए. आई. जी. आबकारी एवं कराधान गुरजोत सिंह कलेर की ओर से अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध आबकारी विभाग और पंजाब पुलिस के सांझे आप्रेशनों में तेजी लाने और इस बुराई विरुद्ध आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए पंजाब पुलिस के आबकारी अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई।

            इस मीटिंग संबंधी अधिक जानकारी देते हुए  ए. आई. जी. गुरजोत सिंह कलेर ने कहा कि चल रहे आबकारी मामलों की गंभीरता के प्रति आबकारी पुलिस फोर्स को अधिक जागरूक करने, पुलिस और आबकारी अधिकारियों के बीच तालमेल बढ़ाने, चल रही जांचों को और तेज करने, नई चुनौतियों का सामना करने के लिए आबकारी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया और आबकारी कमिश्नर वरुण रूज़म के दिशा- निर्देशों अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवश्यक हिदायतें जारी की गई ।

            इस संबंधी और जानकारी देते हुए कलेर ने बताया कि मीटिंग के दौरान हिदायतें जारी की गई हैं कि आबकारी विभाग के किसी कर्मचारी या अधिकारी को साथ लिए बिना आबकारी पुलिस छापेमारी नहीं करेगी, जि़ला पुलिस की तर्ज़ पर सभी आबकारी पुलिस इंचार्ज हैड कांस्टेबल के रैंक से ऊपर का एक अफ़सर 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैनात करेंगे और उसकी एंट्री डायरी में दर्ज की जायेगी और चार से पाँच पुलिस कर्मचारी एमरजैंसी ड्यूटी के लिए दफ़्तर में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आबकारी पुलिस अधिकारियों को हाई प्रोफाइल मामलों में किसी भी बड़े अपडेट संबंधी सूचना तुरंत हैडक्वाटर के साथ सांझी करने के लिए कहा गया है।

             पंजाब सरकार के ‘रंगला पंजाब मिशन’ को साकार करने के लिए आम लोगों को अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध जागरूक करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए श्री कलेर ने कहा कि आबकारी विभाग और आबकारी पुलिस की तरफ से जल्दी ही इस बुराई के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

मुख्य सचिव द्वारा आवारा पशुओं की संभाल और प्रबंधन के लिए व्यापक योजना बनाने के निर्देश

आवारा पशुओं के साथ हादसाग्रस्त पीड़ितों को मुआवज़े की एक समान नीति बनाने के लिए कमेटी बनाने के लिए कहा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            राज्य में खुले में घूमते आवारा पशुओं के कारण होते हादसों को गंभीरता से लेते हुये पंजाब सरकार ने इनके संभाल और प्रबंधन के लिए योजना बनाने और आवारा पशुओं से होते हादसों के पीड़ितों को उचित मुआवज़ा देने के लिए एक समान नीति बनाने के लिए कमेटी बनाने का फ़ैसला किया गया है।


            आज यहां पंजाब सिवल सचिवालय में उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने स्थानीय निकाय, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में खुलेआम घूमते आवारा पशुओं की शिनाख़्त करके उनको ख़ास वाहन के द्वारा नज़दीकी गौशालाओं के अंदर छोड़ने की व्यवस्था तैयार करें। उन्होंने प्रशासनिक सुधार विभाग को कहा कि कोई ऐसा ट्रेकिंग सिस्टम बनाया जाये जिसके द्वारा जीओ मैपिंग से पता लग सके कि आवारा पशु किस जगह घूम रहा है। इसलिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा सकता है जहाँ से आवारा पशुओं वाली जगहों पर इनको ले जाने वाले वाहन को भेजा जाये।


            मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में आवारा पशुओं से होते हादसे बहुत ही चिंता का विषय है, इससे मानवीय जानें बेकार जाती हैं। आवारा पशुआं के रोकथाम के लिए सम्बन्धित विभाग के साथ मिल कर काम करें। इस दौरान मीटिंग में आवारा पशुओं से होते हादसों में जान गवाने वाले व्यक्तियों के परिवार को मुआवाज़ा राशि देने की नीति पर भी विचार किया गया। इस सम्बन्धी मुख्य सचिव की तरफ से वित्त कमिशनर ग्रामीण विकास एवं पंचायत, प्रमुख सचिव स्थानीय निकाय, प्रमुख सचिव पशु पालन, प्रमुख सचिव परिवहन और ए. डी. जी. पी. ट्रैफिक की कमेटी बनाने का फ़ैसला किया जिससे उपयुक्त मुआवज़ा देने के लिए एकसमान नीति बनाई जा सकी।


            मीटिंग में वित्त कमिशनर ग्रामीण विकास एवं पंचायत के सिवा प्रसाद, प्रमुख सचिव पशु पालन विकास प्रताप, प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव स्थानीय निकाय विवेक प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव वित्त अजोए कुमार सिन्हा और गुरू अंगद देव यूनिवर्सिटी वैटरनरी एनिमल सायंसज़ यूनिवर्सिटी, लुधियाना के वाइस चांसलर डा. इन्द्रजीत सिंह उपस्थित थे।

 पन्नीवाला मोटा के खेतों में पहुंचा ड्रोन

मात्र साढ़े 3 मिनट में एक एकड़ फसल में छिड़काव करता है ड्रोन

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :  

            कहावत है कि आवश्यकता अविष्कार की जननी है। लोगों ने नए-नए सिस्टम की खोज कर न केवल समय की बचत कर ली है बल्कि कार्य को और भी आसान बना दिया है। गांव पन्नीवाला मोटा में ड्रोन लेकर खेती कार्य करने पहुंचे किसान पुत्र को देखकर ग्रामीणों ने अचम्भा जाहिर करते हुए इसे किसानों के लिए बेहद कारगर सिस्टम बताया। इस ड्रोन ने घंटों में होने वाले कार्य को चंद मिनटोंं में ही पूरा कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।  

            हरियाणा सीमा के साथ सटे राजस्थान के गांव नाईवाला निवासी किसान के बेटे आशीष चौधरी ने बताया कि बी.टेक करने के बाद उसने चंडीगढ़ में रहकर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग शुरू कर दी। जहां उसने वर्ष 2019 से इजराइल व ताइवान तकनीक पर आधारित ड्रोन सिस्टम सर्च करना शुरू किया, जिससे किसानों का कृषि कार्य आसान हो जाए। लेकिन सरकार द्वारा इसके लिए परमिशन नहीं दी गई थी। 23 मार्च 2022 कोे सरकार ने इसके नियम निर्धारित करते हुए परमिशन दे दी। आशीष ने बताया कि उसने दिल्ली में डायरेक्टर जनरल आॅफ सिविल एवीएशन विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त कर मान्यता प्राप्त की। जिसके बाद आशीष ने करीब 10 लाख रुपये की लागत से एक ड्रोन खरीदा। 15 किलो वजनी ये ड्रोन 10 लीटर पानी लेकर उड़ सकता है।

किसान बोले: आसान हो गया खेती कार्य

            ये ड्रोन कीटनाशकों का छिड़काव करने के साथ-साथ यूरिया का छिड़काव करने में भी सक्षम है। मौके पर मौजूद किसान नरेश डूडी, सुल्तान, मुकेश कुमार, राजेंद्र डूडी, महावीर, प्रवीण कुमार व सुरजीत कस्वां ने कहा कि इस सिस्टम से किसानों को पूरा फायदा मिलेगा। क्योंकि ठंड के मौसम में फसल में घुसकर छिड़काव नहीं करना पड़ेगा, फसल नहीं टूटेगी, समय व पैसे की बचत होगी व मजदूरों की आवश्यकता नहीं होगी। किसानों ने इसे कारगर सिस्टम बताया।

घंटों का कार्य चंद मिनटों में किया

            ये ड्रोन 10 लीटर पानी लेकर उड़ता है और महज साढ़े 3 मिनट में एक एकड़ फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर देता है। इसकी विशेषता ये है कि एक तो इसमें मजदूरों की जरूरत नहीं होती और दूसरा एक जगह बैठकर कार्य किया जा सकता है। इसके अलावा धुंध या रात के समय में भी ये अपना काम बखूबी करता है। छिड़काव करते समय पूरी वीडियो ये मोबाइल फोन में दिखाता है। अगर एक साथ कई एकड़ फसल है तो ये ड्रोन उसके चारों ओर खाली चक्कर लगाकर उसका नक्शा फीड कर लेता है। जिसके बाद उस जगह पर दोबारा छिड़काव करना हो तो वह बखूबी बता देगा। ये ड्रोन जिस जगह एक बार छिड़काव कर चुका होगा वहां दोबारा से चक्कर नहीं लगाएगा।

            फसल बड़ी होने के बाद अगर उसमें छिड़काव करते हैं तो फसल टूटने से किसानों का नुकसान होता है। इस स्थिति में ड्रोन से छिड़काव करना सुविधाजनक है। इसके अलावा किसान का अतिरिक्त खर्च व समय भी बचेगा। भविष्य में इस तरह की तकनीक खेती के लिए कारगर साबित होगी।

सैनी सभा ट्रस्ट ने सीएम को दिया महाराजा सूर सैनी जयंती समारोह का निमंत्रण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        सैनी सभा ट्रस्ट के प्रधान ओमप्रकाश राड़ा की अध्यक्षता में ट्रस्ट के पदाधिकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले और उन्हें आगामी 20 दिसंबर को महाराजा सूर सैनी जयंती पर हिसार में आयोजित समारोह के लिए निमंत्रण दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ व शॉल भेंट किया।

            मुख्यमंत्री ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में पहुंचने की बात कही। सैनी सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश राड़ा ने बताया कि महाराजा सूर सैनी की जयंती की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं तथा आगामी 20 दिसंबर को सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे जो समारोह को संबोधित करेंगे।

            औमप्रकाश राड़ा ने कहा कि हर वर्ष होने वाले इस समारोह के लिए समाज के लोगों में भारी उत्साह है और सभी एकजुट होकर इस समारोह को सफल बनाएंगे। इस अवसर पर नायब सिंह सैनी सांसद कुरुक्षेत्र, डॉ. कमल गुप्ता कैबिनेट मंत्री, डॉ. पवन सैनी महामंत्री ओबीसी मोर्च, जवाहर सैनी पूर्व चेयरमैन जींद, कर्मवीर सैनी सफीदो, कैलाशो सैनी पूर्व सांसद, शशि सैनी कुरुक्षेत्र, बकसी राम सैनी चेयरमैन नगर परिषद दादरी, ऋषिफल सैनी यमुना नगर, रवि सैनी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, अनिल सैनी सीनियर डिप्टी मेयर नगर निगम हिसार, राजकुमार सैनी महासचिव सैनी सभा ट्रस्ट हिसार, रघुबीर सिंह सैनी वित्त सचव, ओंकार सैनी उपप्रधान, फतेह सिंह सैनी सदस्य ट्रस्ट, सुभाष सैनी तरेडिय़ा, बलवंत सिंह सैनी संरक्षक, सुरेंद्र सिंह सैनी सह सचिव, सीताराम सैनी सदस्य ट्रस्ट, अजय सैनी प्रधान राजगुरु मार्केट, शिव कुमार सैनी, रतन सिंह सैनी, देवेंद्र सैनी प्रधान कुरुक्षेत्र, सुभाष सैनी सदस्य ट्रस्ट व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विद्वानों ने करवाया 108 द्रव्यों से महालक्ष्मी जी का महाभिषेक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित 18 कुंडीय महायज्ञ में चौथे दिन अग्रोहा शक्ति पीठ पर आचार्य पुरुषोत्तम जी शास्त्री और उनकी टीम द्वारा सर्वप्रथम गणपति पूजन किया गया तत्पश्चात वेद की ऋचा द्वारा पाठ किया गया। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता एवं महायज्ञ के संयोजक विपिन गोयल छानीवाला ने बताया कि 108 कलश में लगभग 300 प्रकार की औषधियां, पंचामृत, दूध, दही, घी सहित अनेक फलों के रस से महालक्ष्मी जी का अभिषेक प्रारंभ किया गया। इसके बाद 18 यजमानों द्वारा विधिवत रूप से पूजा कर अभिषेक किया। दूर-दूर से आए भक्तों ने भी मां का अभिषेक किया। उल्लेखनीय है कि महालक्ष्मी जी का अभिषेक इस क्षेत्र में पहली बार हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने धर्मपत्नी सहित पूजा अर्चना की और पूरे समाज पर महालक्ष्मी जी कृपा बनी रहे ऐसी मंगलकामना भी की।

                        इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश गर्ग, प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल, प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रचार मंत्री विपिन गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ गोयल, विनोद गोयल, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश गोयल, ओंकारमल गोयल, मनोज गोयल, फतेहाबाद जिला अध्यक्ष राजेश गर्ग, हिसार कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन मित्तल, सिरसा जिला अध्यक्ष नीरज बंसल, हीरामणि अग्रवाल, करनाल जिला महामंत्री विनोद गुप्ता, करनाल युवा अध्यक्ष शिव गुप्ता एडवोकेट, युवा महामंत्री अमित गर्ग, बृज मोहन मित्तल, राजकुमार सिंघल, ब्रह्मानंद, महिपाल, मुकेश गोयल, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना जैन, हिसार महिला जिला अध्यक्ष अनीता जैन, पानीपत महिला जिला अध्यक्ष सीमा अग्रवाल आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

सीएम विंडों की शिकायतों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        उपायुक्त उत्तम सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को सीएम विंडों की शिकायतों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए और कहा कि शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

                        वे वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में सीएम विंडों की लंबित शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। सीएम विंडों के तहत आने वाली शिकायतों का निपटारा अधिकारी तत्परता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 दिन पश्चात पुन:  सीएम विंडों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, तब तक संबंधित विभागों के अधिकारी कम से कम 50 प्रतिशत लंबित शिकायतों का निपटारा अवश्य करें। एलडीएम को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना तथा सीएम विंडों के तहत आने वाली शिकायतों का शीघ्र समाधान करने की हिदायत दी गई।

            उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए खंड आदमपुर की 48, खंड अग्रोहा की 45, खंड बरवाला की 92, खंड हांसी-प्रथम की 35 एवं द्वितीय की 38, खंड हिसार-प्रथम की 77 एवं द्वितीय की 99, खंड नारनौंद की 53 तथा खंड उकलाना की 51 लंबित शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंक, नगर निगम, राजस्व विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई।


                        बैठक में हिसार के एसडीएम जयबीर यादव, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, बरवाला के एसडीएम अश्वीर नैन, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राजेश कौंथ, उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों केे अधिकारी उपस्थित थे।

व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका अदा करते खेल : प्रो. काम्बोज

  • हकृवि में 50 वीं एथलेटिक मीट प्रतियोगिता शुरू

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आज 50वीं एथलेटिक मीट प्रतियोगिता आरम्भ हुई। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों के करीब 400 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज मुख्यातिथि थे।

                        प्रो. काम्बोज ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व विकास में खेल अहम भूमिका अदा करता है। खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इससे उन्हे बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा और भाईचारा, सहनशीलता तथा अनुशासन का विकास होगा।

            विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा इस विश्वविद्यालय में बेहतर कोच और खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने खिलाडिय़ों से प्रतियोगिता में खेल भावना से भाग लेने की अपील की।

            इससे पूर्व कुलपति ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता आरम्भ करने की घोषणा की। मंच का संचालन डॉ. सुशील लेगा ने किया व धन्यवाद सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर ने किया।