Wednesday, January 22

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

 
            जिला परिषद चुनाव में चेयरमैन बनाने के लिए हमेशा की तरह भाजपा द्वारा अपने चीर परिचित अंदाज़ में जनता की भावनाओं से खेला गया । भाजपा ने हमेशा की तरह सत्ता और धन का दुरुपयोग करके ऑपरेशन लोटस को यमुनानगर और अंबाला के अंदर बड़े ही अमानवीय व्यवहार के साथ अंजाम दिया |यमुनानगर में बसपा और इनेलो ने भाजपा का चेयरमैन बनवाने में पूर्ण समर्थन किया |आम आदमी पार्टी अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं करती|

            आम आदमी पार्टी हमेशा आम इंसान और किसान के लिए ज़मीनी संघर्ष करती है और आम जन से जुड़े मुद्दों को हमेशा उठाती है और रहेंगी!

            आम आदमी पार्टी सिर्फ़ और सिर्फ़ जनता के सामने झुकती है और किसी सत्तारूढ़ शक्ति से ना ये डरी है और न ही भविष्य में कभी डरेगी!