सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –24 दिसंबर :
सरस्वती हेरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी 25 दिसंबर को जगाधरी विधानसभा का विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन कर रही है उसी की तैयारी के सिलसिले में आज उन्होंने शिक्षा मंत्री के सुपुत्र निश्चल चौधरी ,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग,भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,मंडल उपाध्यक्ष वरूण बतरा,शुभम गर्ग आदि के साथ सम्मेलन स्थल का जायजा लिया,भाजपा जिला प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ने जगाधरी विधानसभा स्तरीय पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों पर संतुष्टि जताई व वहा मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को उपयोगी दिशा निर्देश दिए,जिला प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है क्योंकि इसमें लोकतंत्र है।
भारतीय जनता पार्टी आज जमीनी स्तर पर जाकर पन्ना प्रमुख तक का सम्मेलन भव्य स्तर पर आयोजित कर रही है जबकि विपक्षी पार्टियों के अब तक जिला प्रधान – मंडल प्रधान व अन्य पदों का भी कोई अस्तित्व नहीं है,विपक्षी पार्टियां केवल सत्ता हथियाने की लड़ाई लड़ रही हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र की सेवा करने वाली पार्टी है।
भाजपा राष्ट्र सेवा को अपना परम धर्म समझती है ,भारतीय जनता पार्टी भारत माता की जय बोलने वाली पार्टी है,जिला प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ने कहा कि 25 दिसंबर को जगाधरी में होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख आमंत्रित किए गए हैं, पन्ना प्रमुख सम्मेलन में सभी को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा,शिक्षा मंत्री कंवरपाल के सुपुत्र भाजयुमो नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है,पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भोजन व जलपान की विशेष रूप से अच्छी व्यवस्था की गई है।