मंगालीवाला ने गोशालाओंं को दी लोडिंग रिक्शा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 दिसम्बर :

            कांग्रेसी नेता अशोक मंगालीवाला ने आदमपुर हलके के गांव जगान व असरावां की गोशाला को लोडिंग रिक्शा प्रदान की। मंगालीवाला ने कहा कि गोशाला के दौरे के दौरान उन्हें लगा कि यहां और अधिक सफाई की आवश्यकता है लेकिन कूड़ा व अन्य सामान उठाने के लिए रिक्शा उपलब्ध नहीं थी। इसलिए  गोशाला को लोडिंग रिक्शा उपलब्ध करवाई है।

            इस दौरान गोशाला के प्रधान किशनलाल, भूप सिंह सहारण, सतीश नागर, प्रदीप सर्राफ, पवन काका, संदीप मदान व शैली गुप्ता सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  मंगालीवाला ने कहा कि गोमाता की बलि न चढ़े और उस पर बेसहारा होने का ठपा न लगे, इसके लिए गोमाता के महत्व को समझना बहुत जरूरी है।

            गोमाता का दूध ही नहीं गोमूत्र और गोबर भी किसी अमृत से कम नहीं है। अशोक मंगालीवाला का मानना है कि अगर हम वाकई में गोरक्षा करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना पड़ेगा।

शिकायतों को लेकर सीएम विंडो इंचार्ज पीयूष मेहता ने बिजली निगम अधिकारियों के साथ किया मंथन

  • बैठक में सीएम विंडो पर बिजली निगम से आई
  • कई शिकायतों का किया निपटारा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 दिसम्बर :

                        स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हिसार सर्कल की सीएम विंडो से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।

                        बैठक में बिजली निगम के सीएम विंडो इंचार्ज पीयूष मेहता व निगम के अधिकारियों ने सीएम विंडो पर आई शिकायतों पर मंथन कर कई शिकायतों का निपटारा किया। सीएम विंडो इंचार्ज पीयूष मेहता ने बताया कि सीएम विंडो पर बिजली चोरी, पोल शिफ्टिंग, ट्रांसफार्मर संबंधित आई शिकायतों पर निगम अधिकारियों व शिकायतकर्ता से बातचीत कर समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में बिजली निगम से संबंधित 30-40 शिकायतों का निपटारा किया गया।

                        मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि जनसमस्याएं नहीं रहने चाहिए और जन-जन संतुष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे बिजली निगम सीएम विंडो इंचार्ज होने के नाते उनका प्रयास रहता है कि सीएम विंडो पर बिजली निगम से संबंधित आई शिकायतों को अधिकारियों के साथ मिलकर तुरंत समाधान किया जाए। इसके लिए वे लगातार अलग-अलग जिलों में बैठकें कर रहे हैं। पीयूष मेहता ने कहा कि बैठकों के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। पीयूष मेहता ने आमजन का आह्वान किया कि बिजली निगम से संंबंधित किसी भी प्रकार की समस्याएं से वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

                        उनका प्रयास है कि किसी भी उपभोक्ता को कोई परेशानी न हो, इसके लिए वे बिजली निगम के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। श्री मेहता ने कहा कि बिजली निगम अधिकारी भी सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के समाधान का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। आज की बैठक में बिजली निगम के एक्सईएन, एसडीओ, जेई के अलावा विकास बिश्नोई, सुरेन्द्र मेहता आदि मौजूद थे।

सिम्पल दौड़ प्रतियोगिता में थिया सैनी दौड़ी सबसे तेज

शैमरॉक पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता के विजेताओं किया सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 दिसम्बर :

                        शैमरॉक पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को मैडल वितरित किए गए। सिम्पल दौड़ प्रतियोगिता में थिया सैनी प्रथम स्थान पर रही। इवानी द्वितीय और नविका तृतीय स्थान पर रही। रिंग रेस में सानवी ने प्रथम, सात्विका द्वितीय तथा हेजल तृतीय स्थान पर रही। सिम्पल रेस में नर्सरी कक्षा की तासी सैनी प्रथम रही।

                        मुख्याध्यापिका तमन्ना धवन ने मैडल पहनाकर बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में खेलों के प्रति रूचि व उत्साहवर्धन करती हैं।

अग्रोहा धाम में तीन दिवसीय कार्यक्रम 25 से : बजरंग गर्ग


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार 21 दिसम्बर :


                        वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 25 दिसंबर से तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।  बजरंग गर्ग ने कहा कि 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम अग्रोहा धाम में होगा। 25 दिसंबर को प्रात: 11.00 बजे गुजरात से 600 अग्र बंधु रेलगाड़ी द्वारा हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। रेलवे स्टेशन पर गुजरात से आने वाले यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा।

            रेलवे स्टेशन से बस व गाडय़िों द्वारा यात्री अग्रोहा धाम आएंगे और सामूहिक भोज के बाद भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और रात्रि भजन कीर्तन व महाआरती के साथ-साथ सवामणि का भोग लगाया जाएगा। 26 दिसंबर को प्रात: शक्ति सरोवर स्नान व आरती होगी और दोपहर 1:00 से सांस्कृतिक कार्यक्रम, रासलीला व भजन कीर्तन का भव्य कार्यक्रम होगा। रात्रि को भंडारे का कार्यक्रम रहेगा। 27 दिसंबर को प्रात हवन, पूजा-पाठ व आरती होगी और प्रतिनिधि सम्मेलन होगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी है जहां पर अग्रसेन जी ने गरीब व जरूरतमंद की मदद करके उन्हें ऊंचा उठाने का काम किया और अग्रोहा से समाजवाद को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

            इस अवसर पर पवन गर्ग, ऋषि राज गर्ग, ब्रह्मानंद गोयल, सत्यपाल अग्रवाल, अजय गर्ग, बंटी गोयल, राजेंद्र बंसल, आनंद मित्तल, बजरंग असरावां, निरंजन गोयल, अशोक गर्ग, सुरेंद्र मित्तल, सचिन गर्ग, रवि सिंगल, आत्माराम आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, स्कैन व शेयर सेवा के जरिए अस्पतालों में त्वरित ओ.पी.डी.पंजीकरण की सुविधा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 21 दिसम्बर :

            केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण अपनी प्रमुख योजना के तहत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन स्कैन और शेयर कार्यप्रणाली के माध्यम से रोगियों के लिए त्वरित ओ.पी.डी. पंजीकरण सेवा प्रदान करता है। अक्टूबर, 2022 में नई दिल्ली स्थित एक अस्पताल में इस सेवा को प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया था। अब इसे भारत के 18 राज्यों में 200 से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपनाया गया है। इसकी शुरुआत के बाद 75 दिनों की अवधि में स्कैन और शेयर (साझा) सेवा ने 1 लाख से अधिक रोगियों को ओ.पी.डी. परामर्श के लिए तत्काल पंजीकरण की सुविधा प्रदान की है। इससे उनका समय बचने के साथ ओ.पी.डी. पंजीकरण में आसानी हुई है।

            कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश उन प्रमुख राज्यों में से हैं, जो रोगियों को बेहतर सेवा वितरण प्रदान करने के लिए इस सुविधा का उपयोग कर रहे हैं।यह सेवा रोगियों को अपनी पसंद के किसी भी स्वास्थ्य एप्लीकेशन (जैसे कि एबीएचए एप, अरोग्य सेतु एप, एकाकेयर, ड्रिफकेस, बजाज हेल्थ, पेटीएम) का उपयोग करके इसमें भागीदार अस्पताल/स्वास्थ्य सुविधा के यूनिक क्यूआर कोड को केवल स्कैन करने और अपनी ए.बी.एच.ए. प्रोफाइल साझा करने की अनुमति देती है।

            अपने एच.बी.एच.ए. (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते) से रोगी का नाम, अभिभावक का नाम,आयु, लिंग, पता,मोबाइल नंबर आदि जैसे जनसांख्यिकीय विवरण सीधे अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) के साथ साझा किया जाता है,इसके बाद डिजिटल पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होती है। इसके बाद रोगी अपने आउट पेशेंट पर्ची को इकट्ठा करने और डाक्टर से मिलने के लिए काउंटर पर जा सकता है।एन.एच.ए.के सी.ई.ओ. डा.आर.एस. शर्मा ने इस सेवा के बारे में बताया।

            उन्होंने कहा, “ए.बी.डी.एम. के तहत हम अंतर-परिचालनीयता का निर्माण कर रहे हैं और स्वास्थ्य देखभाल वितरण प्रक्रियाओं में सुगमता को बढ़ावा दे रहे हैं। स्कैन और शेयर कार्यप्रणाली एक ऐसी विशेषता है, जो भारत में दैनिक आधार पर हजारों रोगियों की सहायता कर रही है। हमारी टीम इस त्वरित पंजीकरण सेवा को लागू करने के लिए पूरे देश के विभिन्न अस्पतालों के साथ मिलकर काम कर रही है।

            स्वास्थ्य केंद्रों में हिस्सा लेने के लिए उपयोगकर्ता के चयनित एप्लिकेशन और एचएमआई के बीच सरल अंतर-परिचालनीयता के जरिए दोनों यानी अस्पतालों और रोगियों को लाभान्वित करने में सक्षम हैं।”इस स्कैन और शेयर कार्यप्रणाली के माध्यम से ओ.पी.डी. पंजीकरण को सहज, सुगम और सटीक बनाया गया है। साथ ही, इस प्रक्रिया ने रोगी को लंबी कतारों में खड़े हुए बिना अपना पंजीकरण करने को लेकर भी सशक्त बनाया है। यह न केवल रोगियों को तत्काल और वास्तविक लाभ प्रदान करता है, बल्कि उन्हें अपनी स्वास्थ्य जरूरतों के लिए डिजिटल समाधान स्वीकार करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है।एबीडीएम पब्लिक डैशबोर्ड- https://dashboard.abdm.gov.in/abdm/ पर ‘हेल्थ फैसिलिटी टोकन जेनरेटेड’ टैब के तहत स्कैन और शेयर सेवा के माध्यम से ओ.पी.डी. टोकन जेनरेशन के बारे में अपडेट उपलब्ध हैं।

अगर कृषि और व्यापार को फायदे का सौदा बनाने पर ध्यान नहीं दिया गया तो पंजाब बर्बाद हो जाएगा : बिट्टू बादल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 21 दिसम्बर :

             भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेेशाध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादल, प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश मरवाहा व प्रांतीय सचिव बुदीश अग्रवाल ने एक संयुक्त वक्तव्य मे मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह यदि वह कृषि और व्यापार को प्रोत्साहित करें तो प्रदेेश की कई समस्याओं का हल हो सकता है। उन्हे  कृषि संबंधित नए उद्योग स्थापित करने वालों को प्रोत्साहित करना चाहिए उन्हें भी पड़ोसी प्रदेशों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध करवाएं।

            भारत में यदि रामराज्य की बात होती हैं तो उसका विशेष कारण यह हैं कि भगवान श्री राम के राज में हर नागरिक सुखी तथा खुशहाल था वैसा ही राज महाराजा रंजीत सिंह के कार्यकाल में स्थापित हुआ जिसे खालसा राज के नाम से भी जाना गया उसी खालसा राज को पुनः स्थापित करने के सब्जबाग दिखाकर खालसा राज की बातें होने लगी जिसे ही शायद तोड़ मरोड़ कर खालिस्तान का नाम दे दिया गया लेकिन आज पंजाब के हालात देखकर यह लगता है यहां पर खालसा राज या खालिस्तान कभी स्थापित हो या न हो, परंतु जिस रफ्तार से यहां से लोग पलायन कर रहे हैं उससे तो यही लगता हैं कि यहां जल्द ही खाली स्थान हो जाएगा।

            नई जनरेशन का विदेशों की ओर पलायन करना तथा व्यापारियों का अपने आप को असुरक्षित महसूस करना हमारी बात रखने की ठोस वजह है।पंजाब में बैठे छोटे व्यापारी तथा छोटे उद्योगपति जिनका जन्म यहां पर हुआ है उन्हें यहां की मिट्टी से आज भी लगाव है वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे विदेशों की ओर अग्रसर हो परंतु  राज्य में बढ़ रही है असुरक्षा की भावना से प्रेरित होकर वह अपने बच्चों को ना चाहते हुए भी विदेश भेज रहे हैं।

            उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से अपील है कि वह बड़े उद्योगपतियों को पंजाब में लाने के प्रयास छोड़कर यहां पहले से ही बैठे छोटे उद्योगपतियों व व्यापारियों को जहां से जाने से रोकने की ओर कदम बढ़ाएं यह छोटे व्यापारी तथा उद्योगपति आपकी सरकार को कर एकत्रित करके देते हैं तथा स्वयं भी उपभोक्ता के तौर पर आपको टैक्स देते हैं। आपके द्वारा आमंत्रित बड़े उद्योगपति बड़े बड़े उद्योग लगाकर उत्पादन तो कर लेंगे तथा आपको टैक्स भी पे कर देंगे लेकिन जब यहां पर उपभोक्ता ही नहीं होगा तो वह यह सामान किसे बेचेंगे।

            दूसरा बड़े उद्योगपति आपको अपने मन मुताबिक चलाएंगे और यह छोटे व्यापारी तथा छोटे उद्योगपति सरकार के मुताबिक चलने वाले हैं यह तो केवल सुरक्षा चाहते हैं अपनी तथा अपने परिवार की।

            पुरातन समय में एक कहावत मशहूर थी “उत्तम खेती मध्यम बान, नीच चाकरी कुक्कर निदान” इसका अर्थ कुछ इस तरह समझाया जाता है की खेती सबसे उत्तम कार्य है और व्यापार मध्यम इस कहावत में नौकरी करने को भीख मांगने के समान बताया गया है परंतु इसके विपरीत ना ही खेती में भविष्य नजर आ रहा है और ना ही व्यापार में, आज तो सरकारी नौकरी ही सबसे उत्तम कार्य दिख रहा है क्योंकि उसी में भविष्य सुनिश्चित नजर आता है। आज तो रिश्ते के लिए लड़का देख रहे परिवार भी अच्छे उद्योगपति वह व्यापारी को छोड़कर अच्छी सरकारी नौकरी वाले को पहल देते हैं।

            विदेशों की तरह हर बूढ़े व्यक्ति के लिए पेंशन लागू होनी चाहिए, खासकर व्यापारियों और किसानों के लिए क्योंकि वे जीवन भर देश के लिए काम करते हैं, लेकिन उम्र बढ़ने के बाद भी उन्हें एक आरामदायक जीवन जीने का मौका नहीं मिलता है। यह भी नौजवान पीढ़ी का विदेशों की तरफ झुकाव होने का एक मुख्य कारण है।

इंडो एथलेटिक्स सोसायटी के नेतृत्व में 75 साइकिलें पुणे से हम्पी तक 600 किलोमीटर हेरिटेज राइड सफलतापूर्वक पूरी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 21 दिसम्बर :

            स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में भारत में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्था इंडो एथलेटिक्स सोसाइटी ने पिछले साल पुणे से कन्याकुमारी तक 1600 सौ किलोमीटर की दूरी  साइकिलों से सफलतापूर्वक तय की थी। स्वतंत्रता और इस वर्ष इसने अमृत जयंती वर्ष मनाने के लिए पुणे से हम्पी तक 600 किलोमीटर की दूरी पूरी की है।इसके लिए एक बार फिर आई.ए.एस.की 75 साइकिलें पुणे से हम्पी के लिए साइकिल पर रवाना हुई । उद्यमी श्री.अन्ना बिरादर, एफ.डी.सी.लिमिटेड के संदीप कुलकर्णी, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के मुख्य अभियंता ,इंडो एथलेटिक्स सोसायटी के नितिन वानखेड़े सर, प्रकाश शेटबाले,अजीत पाटिल,गणेश भुजबल, गजानन खैरे और अमृता पाटिल ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।

 पुणे से हम्पी की दूरी तीन दिनों में तय की गई। पुणे से मोहोल – 240 किमी

  •  मोहोल से बीजापुर – 150 किमी
  •  बीजापुर से हम्पी – 220 किमी

             बीजापुर में गोल घुमट और इब्राहिम रोजा का दौरा किया गया। हम्पी में तीन दिन रहे और विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया।पूरे हम्पी क्षेत्र में ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी ली गई।इस राइड में पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, मावल और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों के साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया।  सभी लोगों ने 600 किलोमीटर से अधिक की दूरी साइकिल से तय की। यात्रा के दौरान भिगवां में भिगवान साइक्लिस्ट क्लब ने शर्बत और जलपान प्रदान किया, सोलापुर मौली राजे मंगल कार्यालय एम.आई.डी.सी. सोलापुर के वरिष्ठ अभियंता अशोक मागर सर ने स्वप्निल लोढ़ा द्वारा टेंभुरनी में सभी सुविधाएं प्रदान कीं।  साडू श्री संचेती, वैभव गायकवाड़, मारुति गाडेकर सर,मनोज चोपड़े, सचिन सावंत ने सिरप प्रदान किया। सोलापुर शहर के पास रॉयल साइकिल साइकिल क्लब ने पानी और पोहे प्रदान किए।  संस्थापक सदस्य गजानन खैरे ने कहा कि कोर्ति स्थित रेवनसिद्ध मंदिर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया जबकि बीजापुर स्थित अन्ना बिरादर के होटल में ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई।

             इंडो एथलेटिक्स सोसाइटी से गिरिराज उमरीकर, अजीत गोरे, संदीप परदेशी, रमेश माने, श्रीकांत चौधरी, सुशील मोरे, अमित पवार,प्रतीक पवार, नितिन पवार, सुधाकर तिलकर, अविनाश चौगुले,रवि पाटिल, अमृता पाटिल, पूनम रणदिवे,मंगेश पुणे से सवारी हम्पी को दाभाडे, शिवाजीराव काले, स्वप्निल लोढ़ा, दर्शन वाले, हनुमंत शिंदे, गणपत मसल, अभिजीत सरवाडे,रमेश सेन्चा,प्रवीण पवार, धानाजी गोसावी,अभय खाटावकर, दत्तात्रय मेंदुगड़े, राहुल जाधव, मंगेश भुजबल,सुजीत मेनन,माधवन स्वामी, वाल्मीक अहिरराव,  देवीदास खुर्द,अमित काडे,शीतल कुमार चौहान,अनिल पिंपलकर,डॉ.अजीत कुलकर्णी,विवेक सिंह, चैतन्य वज़रकर,अमित कुमार, सुबोध मेडिसीकर,प्रसाद सागरे, संदीप परदेशी, हेमंत डंगट, पंजाबराव इंगले, नरेश चड्ढा,अभिजीत रोडे, तानाजी मांगडे  , संतोष तोंपे,सचिन तोंपे, उमेश सुर्वे,श्रेयस पाटिल, विवेक कडू, सुनीलजी चाको, प्रशांत जाधव, मदन शिंदे, अजीत पुरोहित, ईश्वर जामगांवकर,सागर शिरभाटे,बालाजी जगताप,दीपक उमरंकर, दत्तात्रेय आनंदकर, योगेश तवारे, योगेश कौशिक और अन्य  साइकिल चालकों ने भाग लिया।

            इंडो एथलेटिक सोसाइटी ने दस वर्षों में भक्ति शक्ति साइक्लोथॉन, घोरवाडेश्वर बाइक और हाइक, पुणे से पंढरपुर साइकिल वारी, पुणे से शिवनेरी दुर्गवारी, नवरात्रि रन, पुणे से गेट ऑफ इंडिया सहित सौ से अधिक सामाजिक गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन किया है। संस्थान को विभिन्न स्थानीय निकायों से कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। नवरात्रि रन, पुणे से गेट ऑफ इंडिया तक विभिन्न सवारी सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं, संगठन को विभिन्न स्थानीय निकायों से कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। 

            खेलों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता पैदा करने में संस्था हमेशा आगे रहती है।  स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में भारत में उल्लेखनीय कार्य करने में इंडो एथलेटिक्स सोसायटी हमेशा अग्रणी रही है।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला  सम्मेलन सृजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ दिसम्बर 21, 2022

            अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला  सम्मेलन सृजन,शाखा चंडीगढ़  द्वारा अंगदान जागरूकता रैली चण्डीगढ़  लेक पर निकाली गई रैली रॉक गार्डन से शुरू होकर लेक पर समाप्त हुई। रैली के कार्यक्रम को मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्यों ने सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

            अंगदान महादान के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा वक्ताओं ने बताया कि अंगदान से किसी को नया जीवन दिया जा सकता है। अध्यक्षा प्रेमलता शाह सचिव मधु रावत व अंगदान प्रमुख स्वीटी खंडेलवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं और अन्य वाहनों द्वारा प्रतिदिन हजारों मृत्यु होती है यदि उनके अंग जरूरतमंदों को मिल जाए तो उन्हें नया जीवन मिल सकता है हजारों लोग अंग ना मिलने के कारण मृत्यु को गले लगाने को विवश हो जाते हैं।

            रैली को सफल बनाने में सभी मारवाड़ी महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा जिस में लता खंडेलवाल, अनीता, सीमा, सुनीता, ज्योति, प्रभा, लता अग्रवाल, वंदना, अंजू, गीता, संतोष गुप्ता, संतोष रावत, शांति, सुशीला गुप्ता, बीना रावत, जय श्री, कांता, रश्मि व श्वेता इत्यादि सम्मिलित हूई।

टेंट डीलर सोसाइटी ने टेंट का सामान रखने के लिए उचित जगह मुहैया करवाए जाने का मेयर के समक्ष उठाया मुद्दा

  • चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी ने दो दिवसीय तीसरे कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन का किया आयोजन
  • टेंट , लाइटिंग व कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े मुद्दों पर की गई चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ दिसम्बर 21, 2022

            टेंट, मंडप, लाइटिंग और कैटरिंग इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से सम्मेलन व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सेक्टर 35 के किसान भवन में चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी (रजिस्टर्ड) द्वारा दो दिवसीय तीसरे कॉन्फ्रेंस एंड एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। 21 और 22 दिसंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के नगर निगम मेयर सरबजीत कौर ने बतौर मुख्य अतिथि इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रेसिडेंट हरमोहिंदर सिंह लक्की सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में टेंट, लाइटिंग और डेकोरेशन  से जुड़े सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

             इस अधिवेशन और प्रदर्शनी के दौरान टेंट, मंडप, लाइट और साउंड पर लगने वाले जी एस टी पर भी चर्चा की गई।

               नगर निगम मेयर सरबजीत कौर ने इस मौके कहा कि इस इवेंट में शामिल होकर इस इंडस्ट्री में आए नए नए साधन, बदलाव सहित विवाह शादी या अन्य किसी भी फंक्शन  के दौरान इस्तेमाल होने वाले संसाधन के बारे में जानने का मौका मिला। साथ ही इससे जुड़े विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर भी चर्चा हुई। इन व्यवसाय से जुड़े लोगों को पेश आ रही समस्याओं का स्थायी हल ढूंढे जाने का उन्होंने इस मौके सोसाइटी के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया।

              एग्जीबिशन में देश भर से आए एग्जीबिटर्स ने डेकोरेटिव लाइटिंग, स्टाइलिश चेयर्स- सोफा, 3 डी कारपेट्स, डेकोरेटिव फ्लावर्स, स्टाइलिश और डेकोरेटिव झूमर, कूलर्स और एल ई डी लाइट्स इत्यादि के स्टाल्स लगाए हुए थे।

              चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी के प्रेसिडेंट जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि दो दिवसीय महाधिवेशन और प्रदर्शनी के दौरान इस इंडस्ट्री में आए बदलाव  सहित इस व्यवसाय में आ रही समस्याओं पर चर्चा की जा रही है। 

            बंटी ने कहा कि टेंट व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को सामान्य रूप से अपना सामान रखने में दिक्कत आती है।

वो लोग अपना सामान शहर से बाहर गांवों या कॉलोनियों में रख रहे हैं, यहां से इसे लाने ले जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नगर निगम मेयर से मांग की कि उन्हें अपना सामान कम्युनिटी सेंटरज में रखने की अनुमति दी जाए, साथ ही इस इंडस्ट्री से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी हल करवाया जाए।

   इस मौके नेशनल प्रेसिडेंट रवि जिंदल, अनिल राव- जनरल सेक्रेटरी, पंकज शौकीन- कैशियर, अशोक चावला, मोहन सेठ सहित सोसाइटी के चेयरमैन जगतार सिंह, जनरल सेक्रेट्री (एडमिन) अमनदीप सिंह, जनरल सेक्रेटरी(पी आर) राजिंदर कौड़ा और फाइनेंस सेक्रेटरी दिनेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 21 December, 2022

डीसीपी नें क्रिसमस, नववर्ष पर शांति व्यवस्था बनाएं रखनें हेतु होटल, बॉर तथा क्लबो के सचालकों के साथ कोऑपरेशन मीटिंग का आयोजन

  • ड्रंक एंड ड्राईव का नाकें लगाकार होगी वाहन चालको की जांच

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला सभागार में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें पंचकूला शहर के सभी होटल, क्लब, बॉर तथा रेस्ट्रोंट सचालकों के साथ कोऑपरेशन मीटिंग का आयोजन किया गया ।

मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें सभी सचालको को निर्देश दिए कि वर्ष 2022 के आखिरी सप्ताह से नव वर्ष की शुरुआत पर लोग नया साल मनानें हेतु होटल, क्लबो तथा बॉरो में आकर मदिरा का सेवन करते है । परन्तु इस दौरान कुछ शरारती तत्व जो शराब पीकर हुल्लागुल इत्यादि करते है और जिसकी वजह से कोई बडी वारदात होनें की सम्भावना बढ जाती है जिस कारण कानून व्यवस्था बिगडी है ऐसे आप सभी से सहयोगित तौर पर निर्देश दिए जाते है कि अपनें होटल, रेस्ट्रोंट इत्यादि पर सीसीटीवी कैमरो के द्वारा अच्छी तरह से हर आनें वाले व्यकित पर निगरानी करें और अच्छी प्रकार से सिक्युरिटी रखें ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों इसके अलावा अपनें -2 रेस्ट्रोंट के पास पार्किग व्यवस्था भी बनाएं रखें । इसके अलावा क्लब, बॉर इत्यादि में आनें वालें व्यकित की तलाशी जरुर लें क्योकि कुछ शरारती तत्व जो अवैध असला इत्यादि लेकर आते है औऱ क्लब में लडाई-झगडा होता है ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा कि शराब पीकर गाडी चलानें वालों के खिलाफ ड्रक एंड ड्राईव का नाकें लगाये गये है जिनके द्वारा हर आनें जानें वाले वाहन चालको की जांच की जा रही है अगर कोई व्यकित शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी शराब पीकर वाहन चलाना बिल्कूल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा ना ही सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कहा होटल, रेस्ट्रोंट, क्लब इत्यादि में हर व्यकित पर निगरानी रखें अगर कोई व्यकित किसी प्रकार की शरारत या कोई हुल्लडबाजी इत्यादि करता है तो तुरन्त सबंधित पुलिस चौकी या थाना प्रभारी या मुझे सूचित करें ।

मीटिंग के दौरान पर्ल फरोग, हाऊस एंड ग्रीन, दा एस्केप, सिराज होटल, मुबासा, दा स्टैच, होटल रौनक, वेदा रेस्ट्रोंट, शिव कार्तिक रेस्ट्रोंट, होलिडे, प्रो बरु रिपब्लिक, होटल के सी, होटल बीयर कास्टल, होटल वेलकम, होटल दा काव, होटल पल्लवी, अपस्टेयर क्लब, सर्कल रेस्ट्रोंट इत्यादि के सचालक तथा एसीपी राजकुमार कौशिक, थाना प्रभारी सेक्टर 07 हरिराम, थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मबीर सिंह, चौकी इन्जार्ज सकेतडी पीएसआई राहूल, मौजूद रहे ।

क्राइम ब्रांच नें 2 चोरी की वारदातों खुलासा करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

  • आरोपी के पास से चोरी के 7 सिलेंडर तथा 1 एक्टिवा बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा गैस सिलेंडर चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रिषभ रावत उर्फ प्लांटू पुत्र बाबू लाल वासी गाँव केशवापुर बंगर मयू जिला उनाव उतर प्रदेश हाल सेक्टर 12 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपो के पासे से चोरी के 7 सिलेंडर तथा 1 चोरी की एक्टिवा बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.12.2022 को गौरव चोपडा वासी सेक्टर 12 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि घर से दिनांक 13.12.2022 को 3 सैलेंडर चोरी कर लिये गये जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 380 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें रिषभ रावत उर्फ प्लांटू पुत्र बाबू लाल को दिनांक 19 दिसम्बर को गिरफ्तार करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी के पास चोरी के 7 गैस सिलेंडर तथा 1 चोरी की एक्टिवा मोटर साइकिल बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राइम ब्रांच नें चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज राजेश कुमार नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा चेन स्नैचिंग की वारदात के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू अंसारी उम्र 27 पुत्र अकबर अली वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता मणि चौधरी वासी सेक्टर 11 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 28.07.2022 को जब वह सेक्टर 14 पंचकूला से काम करके घर पर आ रही थी तो रास्ते में पीछे से गर्दन पर छपटा माकर सोनें की चैन स्नैच करके भाग गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में स्नेचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।