Friday, January 24

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 दिसंबर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा का जगाधरी विधानसभा स्तरीय 25 दिसंबर को प्रस्तावित विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में वह लगातार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर जाकर भाजपा पन्ना प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं से संवाद जरूरी है ,जितना ज्यादा हम कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे उतना ज्यादा मजबूत संगठन बनेगा ,कार्यकर्ता का हौंसला संवाद से बढ़ता है व वरिष्ठ नेताओं को भी संगठन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन के लिए जगाधरी शहर के पुराने रेलवे रोड, स्कूल रोड, श्रीनगर कॉलोनी, गोमती गली, द्वारका पुरी, गोपाल नगर, भारत सेवक नगर, गांधी धाम ,अमर विहार कॉलोनी,बूथ नंबर 45 ,46 47, 48, गांव कुटीपुर, बहादरपुर, मांडखेडी,शिवपुरी कॉलोनी,गनौली, शेरपुर मोड आदि जगहो पर कार्यकर्ताओं से लगातार बैठकें की इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी,भाजपा जगाधरी अध्यक्ष विपूल गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,सीएम विंडो सदस्य अशोक मेंहदीरत्ता ,अध्यक्ष कल्याण सिंह,वरिष्ठ नेता विजय सिंगला,महामंत्री प्रियंक शर्मा,महामंत्री जगदीश धीमान, महामंत्री सीमा गुलाटी,जेएन कश्यप, सोम प्रकाश नंबरदार , राजपाल, प्रदीप गोयल,प्रदीप मित्तल,सुतीक्ष्ण बंसल,पवन विग,कुलदीप राणा मांडखेडी, उपस्थित रहे।