सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, बिलासपुर में वार्षिकोत्सव मुस्कुराहटें का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक,  यमुनानगर :

            सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर  रोड़, बिलासपुर में  वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह ‘ मुस्कुराहटें-नन्हे परिंदो की ‘ का आयोजन  किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर ओएसिस फेब्रिकेशन के निदेशक उद्योगपति अश्वनी सिंगला ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में  हिन्दू गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाचार्य डा मोनिका खुराना उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने की।

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे व स्कूल स्टॉफ

            कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

            मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, , चेयरमैन डा. एम्.के.सहगल, चेयरपर्सन डा, रजनी सहगल द्वारा मेधावी विद्यार्थियों  को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया व उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया। मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों  को आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

            यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान विख्यात शिक्षाविद  डा एम् के सहगल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्त्व है। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को विकसित करने का पूरा मौका मिलता है।

            मुख्यातिथि अश्विनी सिंगला ने कहा कि यह देख कर अच्छा लगा कि स्कूल यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों से सौ प्रतिशत भागीदारी हो क्योंकि प्रत्येक बच्चा हमारे लिए विशेष और महत्वपूर्ण है और हमारा मानना है कि प्रत्येक बच्चे को प्रतिभा विकसित करने, अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल और विशेषताओं का उपयोग करने का अवसर दिया जाना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के लिए सहज व स्वभाविक शिक्षा सुनिश्चित करें।

            विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर मोनिका खुराना ने कहा कि अभिभावक बच्चों को अपनी उम्मीदों के दबाव में पिसने ना दें, उन्हें जो करना है वो करने दो। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लेने की अपील की, ताकि उनका चहुंमुखी विकास हो सके।चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल ने वार्षिक उत्सव पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि  किसी भी क्षेत्र के विकास का मुख्य मूलमंत्र शिक्षा है। इसे ग्रहण कर अपना तथा अपने क्षेत्र का विकास किया जा सकता है।  शिक्षित व्यक्ति समाज और राष्ट्र का प्रतीक होता है। जो लोग लक्ष्य को केंद्रित करके परिश्रम और संघर्ष करते है, सफलता उनके कदम चूमती है, ये विद्यार्थी इसके सटीक उदहारण है।

            उन्होंने कहा कि  विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थोयों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर जीवन के हर क्षेत्र में कामयाब होने के लिए तैयार करना है।  मंच के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावको को विशवास दिलाया की स्कूल प्रबंधन समिति  बच्चो के सम्पूर्ण विकास के लिए सदैव  तत्पर रहेगी । प्रधानाचार्य विक्रांत गुलाटी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व स्कूल की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के बारे में बताया।वार्षिक उत्सव में बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।

            कार्यक्रम में स्वागत गीत प्रस्तुति के साथ गणपति वंदना की शानदार प्रस्तुति की गयी। विद्यार्थियों ने विविधवर्णीय रंग बिरंगी पोशाकों में काऊ बॉय, बटरफ्लाई, सर्कस, कार्टून, डिस्को, ओल्ड रीमिक्स, योगा व् भंगड़ा व् गिदा प्रस्तुत किया। आधुनिक पीढ़ी की संतान के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले माता पिता को सपर्पित स्किट को सभी ने सराहा।

            मंच का सञ्चालन स्वरांजलि सहगल व् मीनू वर्मा ने बखूभी किया।समारोह के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर प्रिंसिपल विक्रांत गुलाटी, स्वरांजलि सहगल, नमन सहगल, दीपक शर्मा, शैली चौहान, सिंधु शर्मा, राखी बंगा, ममता बत्रा, सभी शैक्षणिक व् शिक्षणेत्तर सदस्य उपस्थित रहे।

ब्राह्मण समाज को भगवान परशुराम महाकुंभ में मुख्यमंत्री ने दी सौगात : बड़ौता

भगवान परशुराम महाकुंभ में की घोषणाओं पर जताया आभार

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक,  यमुनानगर :

            भगवान परशुराम महाकुंभ करनाल के संयोजक तथा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता शनिवार को यमुनानगर ब्राह्मण समाज के बीच पहुंचे तो उन्होंने समाज के साथ-साथ मुख्यमंत्री का भी आभार जताया। इस मौके पर जिले के ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका तथा उनकी टीम का स्वागत किया। उन्होंने अपनी टीम के साथ भगवान परशुराम समुदायिक केंद्र गोविंदपुरी का भी दौरा किया।

            इस दौरान भगवान परशुराम सेवा मंच के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान परशुराम महाकुंभ में ब्राह्मण समाज को जो दक्षिणा दी है उसे ब्राह्मण समाज हमेशा याद रखेगा। ब्राह्मण समाज के हित में अपेक्षा से ज्यादा घोषणाएं कर उन्होंने सभी भ्रांतियों को दूर कर साबित कर दिया है कि वे ब्राह्मणों का कितना सम्मान करते हैं।   बड़ौता  ने कहा कि महाकुंभ के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष जो मांगें रखी गई थी, उन्होंने उससे भी ज्यादा घोषणा कर ब्राह्मण समाज का दिल जीतने का काम किया। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, एचआईआईडीसी के चीफ कॉर्डिनेटर सुनील शर्मा व पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के उप महाधिवक्ता राहुल मोहन का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी जिलों से ब्राह्मण समाज के जागरूक लोग भी भारी संख्या में मौके पर पहुंचे उन सभी का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।

            सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुजारी-पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाने की जो घोषणा की है उससे सनातन संस्कृति को बढावा मिलेगा। पुजारी तंग हाली का जीवन जी रहे हैं, अब उन्हें एक निश्चित न्यूनतम आय प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए पुजारी, पुरोहित का कुशल वर्कफोर्स के हिसाब से न्यूनतम वेज रेट तय किया जाएगा।

            भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राजपत्रित अवकाश, कैथल में मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान श्री परशुराम के नाम पर रखा जाना सराहनीय कदम है. मुख्यमंत्री ने पहरावर जमीन गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को ही देने की घोषणा कर भ्रांतियां खत्म कर दी हैं वहीं इस कॉलेज के लिए वर्ष 2022 से 2055 तक 33 सालों के लिए नये सिरे से लीज की जाएगी, जबकि पहले यह लीज वर्ष 2009 से 2042 तक थी। भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करना, गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेद कॉलेज में 100 बीएमएस सीटें मंजूर व इसके अलावा, 7 विषयों में पांच-पांच यानी एमडी-एमएस कोर्स की कुल 35 सीटों की भी मंजूरी।

            ईपीबीजी की हाईकोर्ट में पुरजोर पैरवी करने की बात करके मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण समाज का दिल जीत लिया है।

            उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा वायदा किया गया है कि 1700 एकड़ निजी जमीन धौलीदारों को मिलेगी। इसके अलावा, पंचायती जमीन यदि मकान बनाने या खेती करने के लिए धौलीदार को दी गई थी, तो इस जमीन के लिए भी कानून में प्रावधान किया जाएगा। प्रदेश के किसी भी स्थान पर भी अगर ब्राह्मण संस्थाएं प्लॉट के लिए आवेदन करेंगी तो उन्हें नियमानुसार प्लॉट दिया जाएगा। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आचार्य चाणक्य के नाम पर चेयर स्थापित होगी, ताकि उनके जीवन व कार्यों पर शोध हो सके।

            इस अवसर पर उनके साथ भगवान परशुराम सेवा मंच के अध्यक्ष राकेश त्यागी, राजकुमार शर्मा, प्रेमचंद तथा रोशन लाल शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भगवान परशुराम सेवा मंच के अध्यक्ष राकेश त्यागी, रोशन लाल शर्मा, परीक्षित त्यागी, विश्वास शर्मा, जयंत कश्यप, रोशन लाल, संजू बक्शी, संदीप शर्मा, अनिल दत्त, पार्षद सुरेंद्र शर्मा, पवन त्यागी, दशरथ त्यागी, गौरव त्यागी, अरुण त्यागी, माया राम शर्मा तथा वीरेंद्र त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मांडखेड़ी राजकीय उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों को ध्यान क्रिया की जानकारी दी गई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक,  यमुनानगर :

             राजकीय उच्च विद्यालय मांडखेड़ी , ब्लाक छछरौली के मुख्य अध्यापक कृष्ण लाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी का समय शुरु हो चुका है और अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सर्दी से बचाव रखना चाहिए व विधार्थियों की परीक्षाएं भी नजदीक आ रही हैं उसके लिए बच्चों को आत्म केंद्रित होना चाहिए।

            इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज सुबह मांडखेडी स्कूल की सुबह की प्रार्थना के समय सभी बच्चों को मुख्य अध्यापक कृष्ण लाल सैनी ने ध्यान क्रिया के बारे में समझाया, मुख्य अध्यापक कृष्ण लाल सैनी ने विद्यालय के बच्चों को मन को शांत रखने के लिए ध्यान प्रक्रिया मेडिटेशन का अभ्यास कराया, उन्होंने बताया कि नियमित रूप से ध्यान साधना के अभ्यास से बच्चे अपने क्रोध गुस्से पर नियंत्रण कर सकते हैं व मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है,बच्चे मानसिक रुप से मजबूत होगें तो अपने स्वास्थ्य व पढाई पर अच्छे तरीके से ध्यान केन्द्रित कर सकते है,हम सब को प्रतिदिन 20 से 30 मिनट ध्यान साधना मेडिटेशन करनी चाहिए।

            मुख्याध्यापक कृष्ण लाल सैनी ने कहा कि ध्यान साधना से  बच्चों को मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिलता है व बच्चों का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है ,उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया बच्चों के लिए बहुत उपयोगी रहती है, इसीलिए उन्होंने इसका अभ्यास आज स्कूल में शुरू करवाया है। इस दौरान विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Rashifal

राशिफल, 17 दिसम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 दिसम्बर 2022:

aries
मेष/aries

17 दिसम्बर 2022 :

सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है। अगर आज के काम को आप कल पर टाल रहे हैं तो कल आपको इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 दिसम्बर 2022

v

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 दिसम्बर 2022

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। आपके मन में आज अपने किसी खास को लेकर निराशा रेहेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 दिसम्बर 2022

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. अपनी महत्वाकांक्षाओं को माता-पिता को बतलाने का सही समय है। वे आपको सहयोग देंगे। आपको भी ध्यान केंद्रित कर कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। आपकी कमियां आपको अच्छी तरह से पता हैं आपको जरुरत है उन कमियों को दूर करने की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 दिसम्बर 2022

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं। दिवास्वप्न देखना इतना भी बुरा नहीं है – बशर्ते इसके माध्यम से आप कुछ रचनात्मक विचार हासिल कर सकें तो। ऐसा आज आप कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास समय का अभाव नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 दिसम्बर 2022

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। आज जिस नए समारोह में आप शिरकत करेंगे, वहाँ से नयी दोस्ती की शुरुआत होगी। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। आप आज महसूस हो सकता है कि आपका प्रेमी आपसे दूर हो रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 दिसम्बर 2022

अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है। अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 दिसम्बर 2022

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे। कहीं से उधार वापस मिल सकता है जिससे आपकी कुछ आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 दिसम्बर 2022

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 दिसम्बर 2022

सेहत बढ़िया रहेगी। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है। बच्चों को साथ समय का पता नहीं चलता आज आप भी अपने बच्चों के साथ वक्त बिताकर यह जान जाएँगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 दिसम्बर 2022

अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं। आपका संंगी आज आपके लिए घर पर कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 दिसम्बर 2022

सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा। यदि आप किसी खेल में महारत रखते हैं तो आज के दिन आपको वो खेल खेलना चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 17 दिसम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 17 दिसम्बर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, शक संवत्ः 1944, मासः पौष, पक्षः कृष्ण पक्ष, तिथिः नवमी, रात्रिः 03.42 तक है, वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व पश्चिम की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद, प्रातः कालः 09.18 तक है, 

योगः आयुष्मान प्रातः 7.33 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्योदयः 07.12, सूर्यास्तः 05.23 बजे। 

सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,