डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देते हुए बार कॉउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने लांच की ई-बार कॉउंसिल सर्विसेज

  • मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब एडवोकेट वेलफेयर के माध्यम से 54 लाख 80 हज़ार रुपये का फंड 23 मृत वकीलों के परिवारों को किया वितरित
  • 350 से अधिक नए एडवोकेट्स ने शपथ के प्राप्त किया एनरोलमेंट सर्टिफिकेट

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  17 दिसंबर :

            बार कॉउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने एडवोकेट्स को सुविधा देने के लिए ई-बार कॉउंसिल सर्विसेज को लांच  किया। सुविधाओं से परिपूर्ण इस सेवा का शुभारंभ पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान द्वारा किया गया। इस दौरान उनके साथ बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के मेंबर प्रताप सिंह, बार कॉउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के चेयरमैन सुवीर सिद्धू, सेक्रेटरी गुरतेज सिंह, पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई, वाईस चेयरमैन अशोक सिंगला, एग्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन सी एम मुंजाल, राज्य सभा सदस्य राघव चड्ढा उपस्थित थे।

            इस मौके पर मुख्यमंत्री व बार कॉउंसिल के चेयरमैन सुवीर सिधू ने 350 से अधिक नए वकीलों को शपथ के साथ एनरोलमेन्ट सर्टिफिकेट भी वितरित किए और उन्हें शुभकामनाएं दी। 

            पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नए वकीलों को अपने प्रोफेशन को जुनून के साथ अपनाने पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि जोश और जुनून जब दोनों इकठे हो जाएं तो कोई भी ऐसा काम नही जो पूरा न हो सके। उन्होंने कहा कि जूनियर को अपने सीनियर से गाइडेंस लेनी चाहिए ताकि उनमें एक अच्छी समझ का निर्माण हो सके। बड़े मामलों में जूनियर को भी शामिल करना चाहिए इससे जूनियर को तजुर्बा मिलता है जिससे वो अच्छी तरह मामले को जान सकते हैं।  मुख्यमंत्री ने बार कॉउंसिल के डिजिटलाइज्ड होने पर सभी वकीलों को बधाई दी।

            बार कॉउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के चेयरमैन सुवीर सिधू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करते हुए नए एनरोल्ड एडवोकेट्स को महान कानूनी पेशे की गरिमा बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने ई-बार कॉउंसिल सर्विसेज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कॉउंसिल द्वारा विभिन्न सेवाओं का पूर्ण रूप से  डिजिटलीकरण किया गया है जिसमें एडवोकेट्स को किसी भी काम से चंडीगढ़ में आने की जरूरत कम पड़ेगी। वे विभिन्न प्रकार की सेवाओं को बार कॉउंसिल की साइट से जाकर प्राप्त कर पाएंगे। इन सेवाओं में एनरोलमेंट सर्टिफिकेट, रिन्यूवल इंशोरेंस, कॉन्टिनुएड सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट एनरोलमेंट, आइडेंटिटी कार्ड, रेगुलर एनरोलमेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो कि एडवोकेट्स का समय बचाएंगी।

            इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब एडवोकेट वेलफेयर के माध्यम से 54 लाख 80 हज़ार रुपये का फंड 23 मृत वकीलों के परिवारों को वितरित किया। जो कि टिकट्स वकालतनामा और अन्य दस्तावेज कोर्ट में पेश करने से पहले पंजाब एडवोकेट वेलफेयर फंड की टिकट लगाने से प्राप्त होता है।

            राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने पंजाब में ई-सेवा पोर्टल के शुभारंभ के अवसर पर वकील बनने की अपनी इच्छा का खुलासा किया। उन्होंने वकीलों और नए वकीलों की प्रशंसा की। अपने भाषण में उन्होंने कानून का अभ्यास करने के लिए कानूनी लाइसेंस पर जोर दिया और इसे न्याय की खोज को बनाए रखने के दायित्व के रूप में वर्णित किया।  चड्ढा ने भारत जैसे देश में न्याय की मांग करने वाले आम नागरिकों के गंभीर मुद्दे पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान में अदालतों में मामलों की मात्रा पर भी जोर दिया और सरकार व न्यायपालिका द्वारा इस मुद्दे को हल करने के प्रयासों की उम्मीद की। चड्ढा ने कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच हाल की लड़ाई पर प्रकाश डाला।  उन्होंने तीन स्तंभों- विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच एक स्वस्थ संबंध की अपील की।  उन्होंने पंजाब और हरियाणा बार कॉउंसिल को बधाई देकर अपना भाषण समाप्त किया।

दिल्‍ली-मुंबई नहीं, अब चंडीगढ़ जैसे छोटे शहर बन रहे बिजनेस के नए हब 

ईज ऑफ बिजनेस , स्टार्टअप इंडिया , डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया की नीतियों के चलते ट्राई सिटी में नई पीढ़ी शहर को बिजनेस हब बनाने में जुटी है ।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            बिजनेस यानी नेटवर्किंग ,चाहे एमएसएमई हो या फिर स्मॉल स्केल इंडस्ट्री, आपसी तालमेल, सामंजस्य के बिना कुछ बड़ा करना मुश्किल होता है। कुछ ऐसी सोच के साथ बलजीत सिंह गिल ने कुछ वर्षों पहले बिजनेस नेटवर्किंग इंडिया की शुरुआत की थी।

            अब वे ट्राईसिटी के उभरते हुए बिजनेसमैन के तौर पर पहचान हासिल कर रहे हैं। ऐसे ही कई बिजनेस प्रोफेशनल्स की एक मीट शहर में आयोजित की गई। जहां ऐसे कई बिजनेस प्रोफेशनल्स उपस्थित थे जो अपने यूनीक आइडिया से बिजनेस के क्षेत्र में अलग मुकाम हासिल कर रहे हैं। ये मीट इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित की गई। 

            लगभग 100 से अधिक एंटरप्रेन्योर जो बी एन आई कि मदद से 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुके हैं ,  एक दूसरे का साथ लेकर चंडीगढ़ को बिजनेस हब बनाने को उत्सुक नजर आए । बलजीत सिंह ने कहा कि पहले बिजनेस हब की बात की जाती थी तो दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े महानगरों का नाम लिया जाता था। लेकिन अब ये मिसाल बदल रही है और चंडीगढ़ समेत ट्राईसिटी को बड़े बिजनेस हब के तौर पर पहचान मिलनी शुरू हो रही है।

            चंडीगढ़ जैसे छोटे शहर को बिजनेस हब के तौर पर डेवलप करने के लिए कई प्रोफेशनल्स लगातार जुटे हैं। वे अपने-अपने फील्ड में अच्छा नाम बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि  मीडियम व स्माल स्केल के बिजनेसमैन को आपस में तालमेल करवाना उनका लक्ष्य है और आज के गेट टूगेदर से कई महत्वपूर्ण व उलेखनीय टाई अप्स भी हुए हैं ।

            आज के कार्यक्रम में  अखिल कौशल ,अमनदीप सिंह आनंद ,मनदीप सिंह सोढ़ी, सुखजीत सिंह गिल, रचित मल्होत्रा, रूचित कालरा ,सुमित अग्रवाल व रवजीत सिंह मौजूद रहे।

Police Files, Panchkula – 17 December, 2022

डीसीपी नें थानो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

  • डीसीपी नें थाना स्तर पर जांच अधिकारियो की मीटिंग लेकर दिए निर्देश

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें आज शनिवार को पुलिस थाना मन्सा देवी तथा थाना सेक्टर 07 का निरिक्षण किया । निरिक्षण के दौरान डीसीपी नें थाना में कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क रुम, साइबर हेल्प डेस्क रुम और थाना की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

डीसीपी नें थाना की अपराध डायरी का अध्धयन करते हुए पुलिस जांच अधिकारियो की मीटिंग लेकर मामलों की जांच हेतु आवश्यक निर्देश दिए औऱ कुछ मामलों लम्बित आरोपियान को तुरन्त गिरफ्तार करनें निर्देश दिए । इसके अलावा निरिक्षण के दौरान डीसीपी नें थाना प्रभारियो को क्षेत्र में सर्दियों के मौसम में प्रभावी रुप से गश्त करनें कहा और सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, शराब पीना तथा नशीले पदार्थो की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए ।

इसके अलावा डीसीपी नें थाना प्रभारियो को कहा कि महिला व बच्चो सबंधी अपऱाध बारें कोई सूचना प्राप्त होते है तो उस पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई करें इस प्रकार के मामलों में ढिलाई बिल्कूल बर्दाश्त नही होगी इसके अलावा अगर कोई भी आमजन व्यकित अपनी शिकायत लेकर आता है तो उसकी शिकायत तुरन्त कार्रवाई करके निपटारा करें । ताकि आम नागरिक को किसी प्रकार की समस्या ना हो ।

निरिक्षण के दौरान पर्यवक्षण अधिकारी एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव , थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 07 निरिक्षक हरिराम, अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

नशीला पदार्थ चरस का आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व मे उप.नि. सिंघराज सिंह के द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर को अवैध नशीला पदार्थ चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आऱोपी की पहाचन सौरभ पुत्र सुरेन्द्र वासी कुराडी मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16 दिसम्बर को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला टीम गस्त पडताल करते हुए रामबाग रोड की तरफ कालका के पास मौजूद थे तभी वहां पर एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर पुलिस की टीम काबू किया । जिस व्यकित से पुछताछ की गई जिस व्यकित ने अपना नामपता सौरभ पुत्र सुरेन्द्र वासी कुराडी मौहल्ला कालका बतलाया । जिसकी व्यकित की तलाशी लेने पर व्यकित के पास से 50 ग्राम चरस बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मौका से आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

एंटी नारकोटिक्स सेल नें अवैध शराब की 28 पेटिंया सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर को अवैध देसी व अग्रेजी शराब की 336 बोतलो सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान कृष्ण पाल पुत्र गरीब सिंह वासी गाँव सरकपुर रायपुररानी हाल सेक्टर 27 चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक एटी नारकोटिक्टस सेल की टीम गल्त पडताल करते हुए कल दिनांक 16 दिसम्बर की शाम को रामगढ की तरफ मौजूद थी तभी रामगढ के पास नाकाबंदी शुरु कर दी गई जिसके कुछ देर उपरान्त एक वरना गाडी आई जिसको रोककर वाहन चालक से पुछताछ की गई । वाहन चालक नें अपना नाम पता कृष्ण पाल पुत्र श्री गरीब सिहं वासी गांव सरकपुर रायपुररानी बताया । जिस गाडी की तलाशी लेनें पर गाडी की डिग्गी से कुल 28 पेटी अग्रेजी व देसी शराब की बरामद की गई । जिस शराब बारे वाहन चालक से पुछताछ की गई जो कोई लाईसेस परमिट पेश ना कर सका जिस व्यकित को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी मौका से अवैध शराब सहित गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूलों में ट्रैफिक सबंधी दी शिक्षा

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में स्टूडेंट पुलिस कैडेक योजना के तहत आनें वालें स्कूलों में परेड ड्रील के साथ ट्रैफिक सबंधी शिक्षा दी जा रही है इसी अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में गर्वमेन्ट गर्ल हाई स्कूल रायपुररानी तथा पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन सेक्टर 25 पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की जानदारी देनें हेतु कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक नियमों बारे जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस सब इन्सपेक्टर रोशन लाल नें बच्चो को ट्रैफिक नियमों तथा ट्रैफिक इशारे बारे ड्रील करवाकर बच्चो को जानकारी दी गई और स्कूल के बच्चो को मोटर वाहन अधिनियम 1988 बारे जानकारी दी औऱ कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर जुर्माना किया जा जाता है इसके साथ ही कहा जैसे जीवन जीनें के लिए हमें खानें पीनें की आवश्यकता है ऐसे ही हम सभी को ट्रैफिक में चलते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हम खुद को दुसरो को सुरक्षित रख सकते है चाहे हम ट्रैफिक में पैदल हो या साईकिल पर हो या मोटरसाईकिल या कार इत्यादि में हो । ट्रैफिक मे चलते समय हर व्यकित के लिए ट्रैफिक नियम बनाए गये है जिनकी पालना करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है । क्योकि ट्रैफिक में एक छोटी अचूक व्यकित की जिन्दगी ले डूबती है इसलिए ट्रैफिक में दो पहिया वाहन को चलाते समय हैल्मेट का प्रयोग करें और कार इत्यादि में सीट बैल्ट का प्रयोग करें इसके साथ ही वाहन चालक के साथ -2 पीलियन राईडर तथा कार में साईड पैसेन्जर को भी हैल्मेट व सीट बैल्ट उतना ही जरुरी है जितना की वाहन चालक को ।

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस अधिकारी नें कहा कि आज का स्कूल का विधार्थी जो कि हमारे समाज औऱ देश के कल का भविष्य है और आप इसके प्रति जागरुक होकर आगे अपनी परिवार तथा सबंधियो को ट्रैफिक नियमों की पालना करना कितना जरुरी है बारे जागरुक करेंगें ।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस अधिकारी नें कहा कि वाहन चलाते समय हमें जरुरत पडनें पर ही हार्न बजाना चाहिए क्योकि कुछ व्यकित जो भीड में बार-2 होर्न बजाते है जिससे भीड तो कम नही होती परन्तु मनोरोगियो की सख्या बढती है और ध्वनि प्रदूषण को बढावा मिलता है ।

बिलासपुर क्षेत्र में जल्द ही आयोजित होगा राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी मैच : परमजीत चँगनौली

: अर्जुन अवॉर्डी संदीप नरवाल का किया गया भव्य स्वागत

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक,  यमुनानगर :


            बिलासपुर के गांव चंगनोली में हरियाणा के अर्जुन अवॉर्डी एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल पहुंचे जहां नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य गुरजीत कौर व उनके पति परमजीत सिंह ने सभी गांव वासियों के साथ मिलकर संदीप नरवाल का भव्य स्वागत किया। मौके पर परिषद सदस्य प्रतिनिधि परमजीत सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर संदीप का भव्य अभिनंदन किया।

            इस अवसर पर गांववासियों को संबोधित करते हुए संदीप नरवाल ने बताया कि उनका प्रयास है कि हरियाणा प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंबर वन बनाया जाए ताकि युवाओं को इस क्षेत्र में सम्मान के साथ साथ रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें।

            इसी संदर्भ में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि परमजीत सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्रवासियों को यह विश्वास दिलाया था कि उनके द्वारा अपने वार्ड व जिला में नशे जैसी बुराई को समाप्त करना तथा युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए काम किया जाएगा।

            परमजीत सिंह ने इस वादे को  वास्तविक स्वरूप प्रदान करने के लिए  संदीप नरवाल से बिलासपुर क्षेत्र में कबड्डी अकैडमी शुरू करने की अपील की इस प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संदीप नरवाल ने कहा कि उनके द्वारा हर प्रकार से प्रयास किया जाएगा और इस पहल की सराहना भी की।

            वहीं परमजीत ने कहा कि इस क्षेत्र में कबड्डी अकैडमी शुरू करने के लिए वह प्रदेश सरकार व सम्बंधित विभाग के समक्ष मांग रखेंगे जिससे आसपास के क्षेत्र के युवाओं को कबड्डी खेल के लिए तैयार किया जा सके। परमजीत सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि वह क्षेत्र के लोगों से किए गए वादों को वास्तविक स्वरूप प्रदान करें।

            वहीं संदीप नरवाल ने कहा कि यदि यहाँ कबड्डी एकेडमी की शुरुआत होगी तो वह अपनी ओर से एक कोच भी उपलब्ध करवाएंगे ताकि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेली जाने वाली कबड्डी के लिए तैयार किया जा सके।


            साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में बिलासपुर क्षेत्र में एक राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी मैच भी आयोजित किया जाएगा। मौके पर गुरविंदर सिंह करनैल सिंह कृष्ण कुमार जोरा सिंह कुलवंत सिंह व गांव के गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखें : सूरज भान चंदेल

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  छछरौली :

            रानीपुर गांव में वन विभाग द्वारा पौधरोपण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक पौधा रोपण जन जागरुक अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला वन अधिकारी सूरज भान चंदेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

                कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वन दरोगा कमल सैनी ने कार्यक्रम में पहुंचे विभागीय अधिकारी व क्षेत्र के मौजीज लोगों का स्वागत और अभिनंदन किया।

            कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी सूरजभान ने पौधारोपण कर पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सच्ची लगन निष्ठा व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जिले की वन विभाग की टीम अपने अपने कार्य क्षेत्र पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

            उन्होंने कहा कि वन विभाग की नर्सरियों  में छायादार फलदार पौधे हर वर्ष तैयार किए जा रहे हैं जो आम जनता को वितरित किए जाते हैं। इसके साथ वन विभाग सड़कों पार्क सार्वजनिक स्थल अस्पताल स्कूल कॉलेज आदी मे हर वर्ष फलदार छायादार पेड़ों का पौधा रोपण करता है।उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे बच्चों की तरह है। जिस तरह हम अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं। इसी प्रकार से हमें पेड़-पौधों का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। पेड़ हमें  छाया फल शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए।

            इस मौके पर उन्होंने वन विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य करने के टिप्स भी दिए।

            इस मौके पर सढौरा रेंज अधिकारी कृष्ण कुमार, छछरौली रेंज अधिकारी दिनेश पुनिया, कलेसर रेंज अधिकारी कुलदीप सिंह, जगाधरी रेंज अधिकारी संजीव कश्यप, अंकित वन दरोगा, अनुज वन दरोगा, योगेश वन दरोगा, मानसिंह वन दरोगा, संजीव वन दरोगा, गुरमुख सिंह, सोनू, दीपक, मोहित,गुरजैंट,नूरहसन आदि मौजूद रहे।

बीकेएम विश्वास स्कूल में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला 17 दिसंबर :  

            बीकेएम विश्वास स्कूल सेक्टर 9 पंचकूला में आज सभी छात्र व छात्राओं और स्टाफ को फायर सेफ़्टी, आपदा प्रबंधन, सेक्सुअल हरासमेंट और प्राथमिक सहायता से संबंधित विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 200 छात्र व स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

            इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि चंडीगढ़ रेडक्रॉस से आए अधिकारी सुशील कुमार टाँक ने जानकारी देते हुए बताया कि आकस्मिक दुर्घटनाओं के दौरान घायलों को तुरंत प्राथमिक सहायता देकर कैसे अस्पतालों तक पहुंचाकर उनकी ज़िंदगी को बचाया जाए। प्राथमिक सहायता के दौरान जख्मों का उपचार, सीपीआर, घायलों का उपचार एवं स्थानांतरण, बेहोशी, जहर, हृदय आघात व सर्प के काटने पर प्राथमिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जो आज के समय में हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। जिसके बिना घायल व बीमार व्यक्ति की ज़िंदगी बचाना मुश्किल हो जाता है। बेहोशी के दौरान पानी पिलाना घायल की मौत का कारण भी बन सकता है।

            इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन के दौरान क्या सावधानीय रखनी चाहियें व अपनी और दूसरों की ज़िंदगी कैसे बचनी चाहिए, भूकंप के दौरान कैसे बाहर निकलना चाहिए आदि के बारे में विस्तार से व्यावहारिक तथा प्रायोगिक के द्वारा समझाया गया। इसकी साथ साथ आग लगने पर प्रकाश डाला गया। आग बुझाने व अपना बचाव करने बारे आग बुझाने वाले यंत्रों की सहायता से समझाया गया। पोकसो एक्ट 2012 के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि अपने आस पास की घटनाओं को नजर अंदाज न करके समाज की व अपनी सुरक्षा की जिम्मेवारी हम कैसे उठा सकते है तथा बच्चों के लैंगिक शोषण संबंधी किसी समस्या का समाधान पोकसो एक्ट कैसे किया जाता है।

            इस बारे स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू बाला ने स्टाफ के साथ मिलकर विचार विमर्श किया। सभी बच्चों व स्टाफ ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान, नेत्रदान एवं अंगदान के बारे जानकारी भी दी गई। विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु इन क्रियाओं के अतिरिक्त मेडिटेशन तथा एक आदर्श विद्यार्थी के निर्माण में विशेष भूमिका निभाता है।

 12ਵੇਂ ਦੁਬਈ ਪੈਰਾ ਪਾਵਰਲਿਫ਼ਟਿੰਗ ਵਰਲਡ ਕੱਪ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਪਰਮਜੀਤ ਕੁਮਾਰ ਤੇ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਨੂੰ  ਸਿਲਵਰ ਮੈਡਲ 

ਰਘੂਨੰਦਨ ਪਰਾਸ਼ਰ, ਡੈਮੋਕ੍ਰੇਟਿਕ ਫ੍ਰੰਟ,  ਜੈਤੋ ,17 ਦਸੰਬਰ :

                   ਫਾਜਾ 12ਵੇਂ ਦੁਬਈ 2022 ਪੈਰਾ ਪਾਵਰਲਿਫ਼ਟਿੰਗ ਵਰਲਡ ਕੱਪ ਮੁਕਾਬਲੇ ਲਈ ਪੰਜਾਬ ਦੇ 2 ਖਿਡਾਰੀ ਭਾਰਤ ਦੀ ਪ੍ਰਤੀਨਿਧਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਗਏ ਹੋਏ ਹਨ। ਸਾਨੂੰ ਇਹ ਦੱਸਦੇ ਹੋਏ ਬੜੀ ਖੁਸ਼ੀ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਖਿਡਾਰੀ ਪਰਮਜੀਤ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਕੱਲ੍ਹ ਸਿਲਵਰ ਮੈਡਲ ਜਿੱਤ ਕੇ ਭਾਰਤ ਦਾ ਨਾਮ ਰੋਸ਼ਨ ਕੀਤਾ ਸੀ।

                   ਏਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਅੱਜ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਖਿਡਾਰਨ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਨੇ ਵੀ 45 ਕਿਲੋ ਭਾਰ ਵਰਗ ਵਿੱਚ ਖੇਡ ਕੇ ਸਿਲਵਰ ਮੈਡਲ ਜਿੱਤ ਕੇ ਭਾਰਤ ਦੀ ਝੋਲੀ ਪਾਇਆ ਹੈ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਜੈਨਾਬ ਖਾਤੂਨ ਯੂ.ਪੀ. ਨੇ 61 ਕਿਲੋ ਭਾਰ ਵਰਗ ਵਿੱਚ 70 ਕਿਲੋ ਭਾਰ ਚੁੱਕ ਕੇ ਤਾਂਬੇ ਦਾ ਮੈਡਲ ਜਿੱਤਿਆ ਅਤੇ ਰਾਜ ਕੁਮਾਰੀ ਦਿੱਲੀ ਨੇ 55 ਕਿਲੋ ਭਾਰ ਵਰਗ ਵਿੱਚ 1 ਸਿਲਵਰ ਤੇ 1 ਤਾਂਬੇ ਦਾ ਮੈਡਲ ਜਿੱਤਿਆ।ਏਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਕੱਲ੍ਹ ਭਾਰਤ ਦੀ ਖਿਡਾਰਨ ਸਕੀਨਾ ਖਾਤੂਨ ਕਰਨਾਟਕਾ ਨੇ 50 ਕਿਲੋ ਭਾਰ ਵਰਗ ਵਿੱਚ ਖੇਡ ਕੇ ਤਾਂਬੇ ਦਾ ਮੈਡਲ ਜਿੱਤਿਆ ਸੀ।ਇਹ ਈਵੈਂਟ 10 ਦਸੰਬਰ ਤੋਂ 19 ਦਸੰਬਰ 2022 ਤੱਕ ਦੁਬਈ ਵਿਖੇ ਚੱਲ ਰਹੇ ਹਨ। ਇਸ ਚੈਂਪੀਅਨਸ਼ਿਪ ਵਿੱਚ 35 ਵੱਖ-ਵੱਖ ਦੇਸ਼ਾਂ ਦੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਭਾਗ ਲੈ ਰਹੀਆਂ ਹਨ।

                   ਪੰਜਾਬ ਪੈਰਾ ਸਪੋਰਟਸ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ, ਜਨਰਲ ਸੈਕਟਰੀ ਜਸਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ, ਖਜਾਨਚੀ ਸ਼ਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ, ਪ੍ਰਮੋਦ ਧੀਰ, ਡਾ. ਰਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ, ਦਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਟਫ਼ੀ ਬਰਾੜ, ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ, ਯਾਦਵਿੰਦਰ ਕੌਰ, ਜਗਰੂਪ ਸਿੰਘ ਸੂਬਾ, ਜਸਪਾਲ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ, ਜਸਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ, ਜਸਇੰਦਰ ਸਿੰਘ ਆਦਿ ਨੇ ਸਿਲਵਰ ਮੈਡਲ ਜੇਤੂ ਖਿਡਾਰੀ ਪਰਮਜੀਤ ਕੁਮਾਰ ਤੇ ਸਕੀਨਾ ਖਾਤੂਨ ਕਰਨਾਟਕਾ ਨੂੰ ਮੁਬਾਰਕਾਦ ਦਿੱਤੀ ਅਤੇ ਬਾਕੀ ਖਿਡਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਸ਼ੁਭ ਕਾਮਨਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ। 

पाकिस्तान के पप्पू है बिलावल भुट्टो : रामनिवास गर्ग

  • असभ्यता’ से पूर्ण है भुट्टो का बयान : रामनिवास गर्ग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक,  यमुनानगर :

            भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा भारत देश व पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करने के खिलाफ फुव्वारा चौक यमुनानगर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फुंका।

पुतला जलाते हुए भाजपा कार्यकर्ता व नेता

            चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने  कहा कि विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर हैं। पाक के विदेश मंत्री स्पष्ट रूप से 1971 के आज के दिन को भूल गए हैं, जो जातीय बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तानी शासकों द्वारा किए गए नरसंहार का प्रत्यक्ष परिणाम था।

            नगर निगम मेयर मदन चौहान ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन को एक शहीद के रूप में महिमामंडित करता है। इतना ही नहीं, लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों की पनाहगाह भी है। कोई अन्य देश 126 संयुक्त राष्ट्र नामित आतंकवादी और 27 संयुक्त राष्ट्र नामित आतंकवादी संस्थाओं का संचालन हो रहा हो।

            भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने पाकिस्तान को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की हताशा उनके अपने देश में चल रही आतंक की फैक्ट्रियों के मास्टरमाइंड्स की ओर से निर्देशित होगी। जिन्होंने आतंकवाद को अपनी देश की नीति में शामिल कर लिया है। पाकिस्तान को अपनी घटिया स्तर की मानसिकता बदलने की जरूरत है।

            नगर निगम डिप्टी मेयर रानी कालड़ा ने कहा कि बिलावल भुट्टो की मां बेनजीर भुट्टो की हत्या आतंकियों ने की थी, इसके बावजूद वह आतंकियों के साथ खड़े हैं। आज पाकिस्तान से कोई विदेशी देश संबंध नहीं रखना चाहता।

            वहीं पूरा विश्व आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं, पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो ओसामा बिन लादेन को एक ‘शहीद’ बताता है और हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकियों को शरण देता है।

फिल्म निर्माण के लिए क्रिएटीविटी जरूरी : डाॅ खुराना 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक,  यमुनानगर :

            डीएवी गल्र्स काॅलेज के जनसंचार विभाग व विश्व संवाद केंद्र इंडिया हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में फिल्म निर्माण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। हरियाणा कला परिषद कुरूक्षेत्र के एडिशनल डायरेक्टर नागेंद्र कुमार , राजकीय महाविद्यालय पंचकूला के जनसंचार विभाग अध्यक्ष डाॅ आद्वितीय खुराना तथा गुरू नानक खालसा काॅलेज से आए असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ उदयभान मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार ने  संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभाग की प्राध्यापिका पायल व कीर्ति ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान दिया। 

            डाॅ खुराना ने कहा फिल्म निर्माण के लिए क्रिएटिविटी बेहद जरूरी है। दिल में जज्बा हो तो, जीरो बजट में भी शाॅर्ट फिल्म का निर्माण किया जा सकता है। हरियाणा की विरासत व संस्कृति में विषयों की भरमार है। बशर्ते उन्हें पहचानने की जरूरत है। 

            नागेंद्र ने कहा कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आइडिया महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसके बाद ही फिल्म निर्माण से संबंधित बाकि चीजों की अमलीजामा पहनाने का काम किया जाता है। किसी भी फिल्म की कहानी पहली बार में ही फाइनल नहीं होती। फिल्म का बजट निर्धारित करने के बाद पात्रों का चयन व डायलाॅग लेखन पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने छात्राओं को कैमरा एंगल, लोकेशन, मेकअप, काॅस्टयूम साहित अन्य चीजों की विस्तार से जानकारी दी।

            उन्होंने कहा कि  प्री-प्रोडक्शन व प्रोडक्शन के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम ध्यान पूर्वक किया जाना चाहिए। इसमें एडिटिंग, वाॅयस ओवर सहित अन्य चीजें शामिल है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे छोटे-छोटे विषयों का चयन करें और 30 सेकिंड से दो मिनट तक की फिल्में बनाएं। कोई भी फिल्म व वीडियो रील देखते समय उसमें अपने काम की चीजों पर अवश्य ध्यान दें। 

            डाॅ मीनू जैन ने कहा कि फिल्म निर्माण का कार्य बहुत ही जिज्ञासाओं से भरा हुआ होता है। इस क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाएं है। छात्राएं अपनी क्षमता को पहचान कर इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सकती है। वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को फिल्म निर्माण की बारीकियों से अवगत करना रहा। इस दौरान गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय में चार व पांच फरवरी को प्रस्तावित हरियाणा फिल्म फेस्टीवल का पोस्टर भी रिलिज किया गया। 

इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि.),यमुनानगर के 6 दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल चैकअप व ट्रीटमेंट कैंप का हुए समापन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक,  यमुनानगर :

            इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि.),यमुनानगर द्वारा 6 दिवसीय मेडिकल ट्रीटमेंट व चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 223 लोगों ने इलेक्ट्रो एक्यूपंचर पद्धति द्वारा अपना नि:शुल्क स्वास्थ्य की जांच करवाई व ट्रीटमेंट करवाया।

            संस्था के महासचिव अमित अग्रवाल ने बताया कि इस कैंप में 223 लोगों ने हिस्सा लिया व बिना खून निकाले अपने शरीर में मौजूद बीमारियों का पता लगवाया। अमित अग्रवाल ने बताया कि इस पद्धति से आधुनिक मशीनों के द्वारा इंसान के शरीर में मौजूद बीमारियों का पता लगाया जाता है व उसका इलाज किया जाता है।*अमित अग्रवाल ने बताया कि संस्था उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का है जिसे हर व्यक्ति कम शुल्क पर अपना इलाज करवा सकें।

संस्था के प्रधान सनी गोयल ने बताया कि संस्था समय-समय पर ऐसे कैंपों का आयोजन करती रहती है व संस्था द्वारा चल रहे होम्योपैथिक डिस्पेंसरी के माध्यम से भी संस्था 3000 लोगों की सेवा कर रही है। इस कैंप का नेतृत्व थैरेपिस्ट विपिन ढींगरा व सोनम तनेजा ने किया व संस्था के सभी सदस्यों ने इन दोनों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित व धन्यवाद किया।

            संस्था की तरफ से कपिल मनीष गर्ग, अतुल बिंदल, सी.ए रजत अलग, सी.ए सुमित चड्डा, रमन विज, विपिन गोयल,शम्मी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।