Police Files, Panchkula – 17 December, 2022

डीसीपी नें थानो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

  • डीसीपी नें थाना स्तर पर जांच अधिकारियो की मीटिंग लेकर दिए निर्देश

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें आज शनिवार को पुलिस थाना मन्सा देवी तथा थाना सेक्टर 07 का निरिक्षण किया । निरिक्षण के दौरान डीसीपी नें थाना में कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क रुम, साइबर हेल्प डेस्क रुम और थाना की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

डीसीपी नें थाना की अपराध डायरी का अध्धयन करते हुए पुलिस जांच अधिकारियो की मीटिंग लेकर मामलों की जांच हेतु आवश्यक निर्देश दिए औऱ कुछ मामलों लम्बित आरोपियान को तुरन्त गिरफ्तार करनें निर्देश दिए । इसके अलावा निरिक्षण के दौरान डीसीपी नें थाना प्रभारियो को क्षेत्र में सर्दियों के मौसम में प्रभावी रुप से गश्त करनें कहा और सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, शराब पीना तथा नशीले पदार्थो की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए ।

इसके अलावा डीसीपी नें थाना प्रभारियो को कहा कि महिला व बच्चो सबंधी अपऱाध बारें कोई सूचना प्राप्त होते है तो उस पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई करें इस प्रकार के मामलों में ढिलाई बिल्कूल बर्दाश्त नही होगी इसके अलावा अगर कोई भी आमजन व्यकित अपनी शिकायत लेकर आता है तो उसकी शिकायत तुरन्त कार्रवाई करके निपटारा करें । ताकि आम नागरिक को किसी प्रकार की समस्या ना हो ।

निरिक्षण के दौरान पर्यवक्षण अधिकारी एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव , थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 07 निरिक्षक हरिराम, अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

नशीला पदार्थ चरस का आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व मे उप.नि. सिंघराज सिंह के द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर को अवैध नशीला पदार्थ चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आऱोपी की पहाचन सौरभ पुत्र सुरेन्द्र वासी कुराडी मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16 दिसम्बर को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला टीम गस्त पडताल करते हुए रामबाग रोड की तरफ कालका के पास मौजूद थे तभी वहां पर एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर पुलिस की टीम काबू किया । जिस व्यकित से पुछताछ की गई जिस व्यकित ने अपना नामपता सौरभ पुत्र सुरेन्द्र वासी कुराडी मौहल्ला कालका बतलाया । जिसकी व्यकित की तलाशी लेने पर व्यकित के पास से 50 ग्राम चरस बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मौका से आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

एंटी नारकोटिक्स सेल नें अवैध शराब की 28 पेटिंया सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर को अवैध देसी व अग्रेजी शराब की 336 बोतलो सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान कृष्ण पाल पुत्र गरीब सिंह वासी गाँव सरकपुर रायपुररानी हाल सेक्टर 27 चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक एटी नारकोटिक्टस सेल की टीम गल्त पडताल करते हुए कल दिनांक 16 दिसम्बर की शाम को रामगढ की तरफ मौजूद थी तभी रामगढ के पास नाकाबंदी शुरु कर दी गई जिसके कुछ देर उपरान्त एक वरना गाडी आई जिसको रोककर वाहन चालक से पुछताछ की गई । वाहन चालक नें अपना नाम पता कृष्ण पाल पुत्र श्री गरीब सिहं वासी गांव सरकपुर रायपुररानी बताया । जिस गाडी की तलाशी लेनें पर गाडी की डिग्गी से कुल 28 पेटी अग्रेजी व देसी शराब की बरामद की गई । जिस शराब बारे वाहन चालक से पुछताछ की गई जो कोई लाईसेस परमिट पेश ना कर सका जिस व्यकित को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी मौका से अवैध शराब सहित गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूलों में ट्रैफिक सबंधी दी शिक्षा

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में स्टूडेंट पुलिस कैडेक योजना के तहत आनें वालें स्कूलों में परेड ड्रील के साथ ट्रैफिक सबंधी शिक्षा दी जा रही है इसी अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में गर्वमेन्ट गर्ल हाई स्कूल रायपुररानी तथा पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन सेक्टर 25 पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की जानदारी देनें हेतु कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक नियमों बारे जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस सब इन्सपेक्टर रोशन लाल नें बच्चो को ट्रैफिक नियमों तथा ट्रैफिक इशारे बारे ड्रील करवाकर बच्चो को जानकारी दी गई और स्कूल के बच्चो को मोटर वाहन अधिनियम 1988 बारे जानकारी दी औऱ कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर जुर्माना किया जा जाता है इसके साथ ही कहा जैसे जीवन जीनें के लिए हमें खानें पीनें की आवश्यकता है ऐसे ही हम सभी को ट्रैफिक में चलते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हम खुद को दुसरो को सुरक्षित रख सकते है चाहे हम ट्रैफिक में पैदल हो या साईकिल पर हो या मोटरसाईकिल या कार इत्यादि में हो । ट्रैफिक मे चलते समय हर व्यकित के लिए ट्रैफिक नियम बनाए गये है जिनकी पालना करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है । क्योकि ट्रैफिक में एक छोटी अचूक व्यकित की जिन्दगी ले डूबती है इसलिए ट्रैफिक में दो पहिया वाहन को चलाते समय हैल्मेट का प्रयोग करें और कार इत्यादि में सीट बैल्ट का प्रयोग करें इसके साथ ही वाहन चालक के साथ -2 पीलियन राईडर तथा कार में साईड पैसेन्जर को भी हैल्मेट व सीट बैल्ट उतना ही जरुरी है जितना की वाहन चालक को ।

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस अधिकारी नें कहा कि आज का स्कूल का विधार्थी जो कि हमारे समाज औऱ देश के कल का भविष्य है और आप इसके प्रति जागरुक होकर आगे अपनी परिवार तथा सबंधियो को ट्रैफिक नियमों की पालना करना कितना जरुरी है बारे जागरुक करेंगें ।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस अधिकारी नें कहा कि वाहन चलाते समय हमें जरुरत पडनें पर ही हार्न बजाना चाहिए क्योकि कुछ व्यकित जो भीड में बार-2 होर्न बजाते है जिससे भीड तो कम नही होती परन्तु मनोरोगियो की सख्या बढती है और ध्वनि प्रदूषण को बढावा मिलता है ।