Friday, December 27

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :  

            आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समीपवर्ती गांव की 13 वर्षीय बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर क्रांतिमान पार्क से लेकर आईजी कार्यालय तक प्रदर्शन कर आईजी को ज्ञापन सौंपा।

            इस मौके पर जिला प्रधान एडवोकेट संजय बूरा, संगठन मंत्री वीएल शर्मा, वीना कतीरा, डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल, प्रवक्ता एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा, सचिन ग्रोवर, वीरेंद्र नरवाल, दलबीर किरमारा, जगदीश तायल, वीनू जैन, श्रीकांत योगी, भीम सिंह महेशवाल, सीताराम, चरणजीत, सौरव छाबड़ा, ललित भाटिया, जगदीश राय, रामनाथ,  रतन बंसल, कमल सोलंकी, शक्ति सिंह, जगदीप ग्रेवाल, अशोक शर्मा शास्त्री, संजय चौहान, शुभम रहेजा, कृष्ण कुमार, सज्जन कुमार, सतबीर, जयप्रकाश, सत्यवान, सुनील, अनिल आदि लोग उपस्थित रहे।