Wednesday, December 25

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकुला (‍हरियाणा) में  श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, के सौजन्‍य से आयुर्वेदिक चिकित्‍सक आचार्य मनीष द्वारा जवानों को स्‍वस्‍थ रहने के लिए कई  प्रकार के आयुर्वेद से संबंधित व्‍याख्‍यान प्रस्‍तुत किया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, विक्रांत थपलियाल, सेनानी एवं प्राथमिक प्रशिक्षण के समस्‍त समस्‍त पदाधिकारी उपस्थित थे। 

             आचार्य मनीष जी आयुर्वेद के क्षेत्र  में विश्‍व प्रसिद्ध नाम है। आयुर्वेद की दुनिया में वह लिविंग लेजेंड का दर्जा रखता हैं, जिन्‍हें योग और आयुर्वेद का व्‍यापक ज्ञान है उन्‍होंनें अपने ज्ञान से लाखों लोगों को आयुर्वेद का महत्‍व समझाया है। उनके समर्पण और अटूट इच्‍छाशक्ति की वजह से भारत में आयुर्वेद और प्राकृतिक उपचार के फायदों को पहले से कहीं ज्‍यादा मान्‍यता मिल पाई है। आचार्य जी लोगों को इलाज के लिए भारत के पारंपरिक तरीकों का उपयोग करने में विश्‍वास रखते हैं । वह हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल, अच्‍छे वातावरण और तनाव मुक्‍त दिमाग के महत्‍व को समझाकर, हर मनुष्‍य को स्‍वस्‍थ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।

            आचार्य मनीष जी आयुर्वेद के माध्‍यम से लाखों लोगों का इलाज कर चुके हैं तथा लोगों केा जीवन लक्ष्‍य तक पहुचाने में मदद करते हैं वे अपनी आयुर्वेद दवाई से तो रोगी को ठीक करते ही हैं, इसके अलावा रोगियों को मंत्रजप, योग, पेड-पौधों से प्राप्‍त भोजन से भी उपचार करते हैं और देशी दवाईयों के षडयंत्र के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं।इनके द्वारा हर दिन इंडिया टीवी, साधना प्‍लस, हमारी संस्‍कृति पर एक स्‍वास्‍थ्‍य प्रोग्राम सो आता है जो हर दिन लाइव चलता है जिसमें रोगी अपनी बीमारियों का सवाल पूछते हैं और आचार्य जी उनको घरेलू नुस्‍खे या फिर अपने आयुर्वेदिक कम्‍पनी की उस रोगी से रिलेटेड दवाई लेने की सलाह देते हैं।  

            आचार्य मनीष जी ने कहा कि आज मुझे बडी खुशी हो रही है, कि मुझे आज आईटीबीपी के जवानों के बीच में आने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ है । आचार्य जी ने जीवन में खुश रहने के लिए कई प्रकार के नुस्‍खे बताये और सुबह खाली पेट पानी और सप्‍ताह में एक बार उपवास अवश्‍य रखने के लिए कहा, इससे हमारे शरीर में संतुलन बना रहता है तथा कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है।  

            ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, द्वारा आचार्य मनीष जी को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानु में पधारने पर उनका धन्‍यवाद किया और कहा कि आचार्य जी हमारे बीच में आये और जो उन्‍होंने आयुर्वेदिक से संबंधित कई प्रकार के टिप्‍स  बताये  हैं उसे निश्चित रूप से हम सभी लोग लाभांविंत होंगें और इन निस्‍खों को अपने जीवन में नियमित रूप से इस्‍तेमाल करेंगे। अंत में महोदय द्वारा आचार्य मनीष को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र की ओर से एक स्‍मृति चिन्‍ह भेट कर उनका पुन: धन्‍यवाद किया।