भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह : कीर्ति गोयल

  • भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 09 दिसंबर :

                        आदर्श हाई स्कूल में  भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता कराई गई, इसमें बतौर मुख्यातिथि नेशनल चेयरमैन विजय गुप्ता ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्या कीर्ति गोयल ने की। प्राचार्या कीर्ति गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियाभर में नौ दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह है जो हमारे समाज, हमारी अर्थव्यवस्था और पूरे देश को खोखला कर रहा है। यह समाज और देश के विकास में बड़ी बाधा है।  प्रधानाचार्या कीर्ति गोयल ने सभी बच्चों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में अपना अहम योगदान देने की शपथ दिलवाई।

            स्कूल के डायरेक्टर सत्यवीर गढ़वाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से नवीन प्रथम, दसवीं से मुस्कान द्वितीय तथा कक्षा ग्यारहवीं से मिनाक्षी तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह स्लोगन लेखन में कक्षा छठी से एकता ने पहला स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सत्यवीर गढ़वाल, विनोद मोहल्ला, धर्मवीर शर्मा, प्रदीप ढाका, सुरेश शर्मा, राहुल कटारिया राज्य डायरेक्टर और जिला समन्वयक राजेंद्र शर्मा सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।

हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर बांटे लड्डू

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 09 दिसंबर :

                        कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी की हिमाचल प्रदेश में पूर्ण रूप से बहुमत की सरकार बनने की खुशी में लड्डू बांटे गए। उकलाना से पूर्व विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में कांग्रेस की शानदार जीत से पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं में एक नया जोश पैदा हुआ है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने पर कांग्रेस पार्टी के सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

            इस अवसर पर कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी ज्याणी, कांग्रेस नेता छत्रपाल सोनी, महिला शहरी जिलाध्यक्ष स्नेह लता निंबल, महिला ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष कमलेश श्योराण, शमशेर बुडानिया, सुनील हुड्डा, विक्रम नैन, मनदीप बेनीवाल, रमेश कुमार, विक्टर डेविड, दिलदार पातर, मनमोहन सेलवाल सहित अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांग्रेस भवन में केक काटकर मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 09 दिसंबर :

                        जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय कांग्रेस भवन में पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सोनिया गांधी की दीर्घायु की कामना करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी।

            इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेसी एवं देश के उत्थान में किए गए सहयोग पर चर्चा की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी अदम्य सहास व त्याग की प्रतिमूर्ति है। कांग्रेस राज में गरीबों के हित के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई थी।

            इस मौके पर कांग्रेस शहरी महिला जिलाध्यक्ष स्नेहलता निम्बल, ग्रामीण महिला जिला अध्यक्ष संतोष जून, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मवीर गोयत, अमर गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, राममेहर घिराय, कमलेश श्योराण, शशि गोयल, सूबे सिंह आर्य, विक्टर डेविड, साधु राम, सूबे सिंह पहलवान, राधा-कृष्ण नारंग, चंद्रभान काजला, सुभाष गोयल, हरीश गोयल, सोनू लंकेश, रघुवीर सिंह कर्मजीत, रमेश चौहान आदि मौजूद थे।

सीएम विंडो की शिकायतों को लेकर पीयूष मेहता ने बिजली निगम अधिकारियों के साथ बैठक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 09 दिसंबर :

                        दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हिसार सर्कल की सीएम विंडो से संंबंधित बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएम विंडो इंचार्ज पीयूष मेहता ने की। बैठक में बिजली निगम के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

            बैठक में मेहता व बिजली निगम अधिकारियों ने निगम से संंबंधित सीएम विंडो में आई शिकायतों के निपटारे बारे विचार विमर्श किया गया।  इस मौके पर पीयूष मेहता ने कहा कि सीएम विंडो में आने वाली शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया जाता है और उन समस्याओं का निपटारा करने पर जोर दिया जाता है।

            उन्होंने कहा कि बिजली निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से सीएम विंडो में आनी वाली शिकायतों का निपटान किया जा रहा है।  बैठक में सहकारिता विभाग के सीएम विंडो इंचार्ज मुनीष गोयल व सुरेंद्र मेहता आदि मौजूद रहे।

इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में सिटी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • कॉलेज निदेशक महावीर सिंह पुनिया ने दी विजेता विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई
  • बोले, अनुशासन में रहकर खेलने वाले खिलाड़ी को अवश्य मिलती है मंजिल

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 09 दिसंबर :

                        गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता में बालसमंद रोड स्थित सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

            संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर संजय शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ रीना भल्ला, सहायक प्रोफेसर दीपा यादव, रवि कुमार, मदनलाल, पूनम कुमारी, राजेश कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

            संस्थान के निदेशक महावीर सिंह पूनिया ने बताया कि जीजेयू में 6 व 7 दिसंबर को आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में सिटी कॉलेज के बीए बीएड के छात्र मयंक ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम व 100 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर गोल्ड में सिल्वर मेडल जीता। वही कॉलेज के छात्र नरेश कुमार ने 400 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।

            पुनिया ने कहा कि कॉलेज के छात्रों ने  इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।  विजेता छात्रों को बधाई देते हुए श्री पुनिया कहा कि विद्यार्थियों की इस उपलब्धि ने अभिभावकों व गुरुजनों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पुनिया ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

            उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर खेलने वाला खिलाड़ी अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वही बौद्धिक व मानसिक विकास भी होता है। निदेशक श्री पुनिया ने पदक जीतने वाले कॉलेज के विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई दी।

मंडल आयुक्त एवं रोल आबजर्वर, अम्बाला मंडल ने निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के साथ फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर आयोजित दूसरी बैठक में कार्यों की करी समीक्षा

  • नये युवा मतदाता भी फोटोयुक्त मतदाता सूची में हुए शामिल
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 9 दिसंबर :  

            भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए अम्बाला मंडल की आयुक्त एवं रोल आॅबजर्वर श्रीमती रेनु एस फुलिया ने आज लघु सचिवालय के सभागार में डीईओ, डिप्टी डीईओ, ईआरओ, एईआरओ और सहायकत निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के साथ आयोजित दूसरी बैठक में कार्यों की समीक्षा की। बैठक में विशेष तौर पर पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्र में फोटोयुक्त मतदाता सूची के 12 बिंदुओं पर चर्चा की गई।


            इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


            रोल आॅबजर्वर श्रीमती रेनु एस फुलिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा राज्य की 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। अशुद्धि को शुद्ध करना, अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाना है। उन्हांेने अशुद्धि को शुद्ध करना, अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाना को लेकर  अपडेशन मांगी व 8 दिसंबर, 2022 तक जो दावे एवं आपत्तियां प्राप्त हुए हैं उनकी जांच की।


            उन्होंने बताया कि नये मतदाता वोट बनवाने हेतु फार्म नंबर 6 अप्रवासी भारतीयों के नाम फार्म नंबर 6क, वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7, वोटर कार्ड में किसी प्रकार की अशुद्धि को ठीक करवाने के लिए फार्म नंबर 8 को भरकर ठीक करवा सकते हैं।


            उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची 2023 का अंतिम प्रकाशन 5.01.2023 को किया जाएगा।


            चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार ने रोल आॅबजर्वर श्रीमती फुलिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी एनआरआई का फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए फार्म नंबर 6क आज तक जिला निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त नहीं हुआ है।  उन्होंने बताया कि डोर टू डोर सर्वे के लिए सभी बीएलओज़ को इलेक्टोरल रोल की काॅपी दी जा चुकी है और बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची को ईआरओ द्वारा इलेक्टोरल सूची में शामिल कर लिया गया है। ईआरओ व एईआरओ द्वारा पंचकूला व कालका दोनो विधानसभा क्षेत्रों के 20 पोलिंग स्टेशनो में फोटोयुक्त मतदाता सूची में उच्चतर समावेशन कर लिया गया है व फोटोयुक्त मतदाता कार्ड में त्रुटि पाए जाने पर उन्हें सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार दावे एवं आपत्तियों के निपटान का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।

            इसके उपरांत एपिक कार्ड का पिं्रंट करवा कर उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से वितरित करवा दिया जाएगा। इलेक्टोरल रोल में संबंधित मतदाताओं की फोटो अच्छी तरह से चैक की गई है तथा ठीक पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला के नये युवा मतदाताओं ने भी अपने फोटोयुक्त मतदाता कार्ड बनवाए हैं।


            इस अवसर पर एसडीएम एवं ईआरओ ममता शर्मा, एसडीएम एवं ईआरओ रूचि सिंह बेदी, नगराधीश कम उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव चैहान, चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार व चुनाव कानूनगो कुलदीप सिंह भी मौजूद थे।

भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की शूटिंग टीम ने जीती नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, भानु/पंचकुला :

            भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की शूटिंग टीम ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु पंचकूला (हरियाणा) में अभ्‍यासरत है। दिनांक-20.11.2022 से 12.12.2022 तक भूपाल मध्‍य प्रदेश में आयोजित 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2022 में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के 25 मीटर स्‍टेंर्डड पिस्‍टल शूटिंग में सहायक उप निरीक्षक वि⬩राज सिंह (टीम कोच) ने व्‍यक्तिगत प्रतिस्‍पर्धा में  स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया तथा भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की महिला शूटिंग टीम ने 50 मीटर पिस्‍टल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्‍टेबल कविता ढौंडियाल, कांस्‍टेबल आस्‍था शर्मा एवं कांस्‍टेबल निशु ने अपनी टीम के लिए कुल 1570 अंक प्राप्‍त कर स्‍वर्ण पदक दिलाकर चैंपियनशिप अपने नाम किया। इस नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में सभी राज्‍यों एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशों की टीमों के अलावा सेना तथा सभी केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की टीमो के 5000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

                 निशानेवाजी भारत का काफी प्रचलित खेल है इस खेल को बच्‍चों से लेकर बूढों तक सभी पसंद करते हैं इस खेल को प्राचीन समय से खेला जाता रहा है। निशानेबाजी जैसे खेल प्राचीनकाल से ही प्रचलित हैं। यह इनडोर खेल है इसमें कई प्रकार के इवेंटस करवाये जाते हैं । भारत में खेलों को बढावा देने और लोकप्रिय बनाने के उददेश्‍य से 1951 में एनआरएआई की स्‍थापना की गई थी। 

            ईश्‍वर‍ सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की शूटिंग टीम को नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2022 में  चैंपियनशिप अपने नाम करने पर टीम व कोच को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी  कठिन मेहनत के कारण यह सफलता प्राप्‍त हुई है, जिससे देश में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल का नाम रोशन हुआ है।  

Central Placement Cell organized a session on Effective Placements

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh – 9 December :

            Central Placement Cell organized a session on Effective Placements with the use of Artificial intelligence platform for Training & Placement Officers and Student Placement Coordinators of various departments of Panjab University with an audience of more than 150 Training and Placement Officers and students.

            The session started with an introductory address by Dr. Sarbjeet Singh, Associate Director, Central Placement Cell and Prof. Meena Sharma, Honorary Director, Central Placement Cell, welcomed the audience and highlighted the need for today’s session. She apprised the audience about various activities undertaken by Central Placement Cell like webinars, workshops, placement drives which focus on overall development and welfare of the students of Panjab University. She also highlighted the need for stronger industry academia interaction as it will help in overall development of the students and exploring better placement opportunities for them.

            Dr. Amandeep Singh Marwaha, Associate Director, Central Placement Cell advised the placement coordinators regarding conducting placement activities and made the audience aware about the various methods for betterment of placements in Panjab university and highlighted the issue of bridging the gap between companies and students through the efforts of student and faculty of placement team of the departments which participated in this session,

            Mr. Aditya Goel , Senior Manager, Pod.ai demonstrated a training session for all the placement teams of various departments and made them aware about the various tools and technologies of pod.ai that the placement team can use for smooth functioning and betterment of placement activities, he emphasized the importance of a good formatted digital resume and the management of campus placement through an artificial intelligence platform. The placement officers appreciated the ease and use of this platform which is also available as a mobile app both android and ios application.

            The session ended with vote of thanks by Professor Ganga Ram Chaudhary, Associate Director, and Central Placement Cell.

इंडियन पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,यमुनानगर –  09 दिसंबर :

            इंडियन पब्लिक स्कूल जगाधरी मे वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला युवा कार्यक्रम एवं खेल अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि खेलों से जहाँ हमारा मन-मस्तिष्क स्वस्थ और कुशल रहता है वही दूसरी तरफ आज खेल कूद भी कैरियर निर्माण का महत्वपूर्ण माध्यम बन गए हैं ।इसलिए हर व्यक्ति व शिक्षण संस्थान खेल-कूद की तरफ विशेष ध्यान दे ।

            विद्यालय प्राचार्या मीनाक्षी भारद्वाज ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि उनका विद्यालय पढाई लिखाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है ।इस अवसर पर पर मन को छू लेने वाले रंगा-, रंग  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों ने प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया ।

            विद्यालय की चेयर पर्सन डाॅ सी के तनेजा और निदेशक डाॅ ओ पी तनेजा ने मुख्य अतिथि का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए भविष्य मे भी विद्यालय आकर विद्यार्थियों को अपना कीमती मार्गदर्शन देने की अपील की ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक भी उपस्थित थे।

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने ट्रैफ़िक पुलिस पंचकुला के साथ मिलकर छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,यमुनानगर –  09 दिसंबर :

            प्रणाम इंडिया फाउंडेशन द्वारा पंचकुला में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत इनके सदस्यों ने ट्रैफ़िक पुलिस पंचकुला के साथ मिलकर गवर्मेंट पॉलीटेक्निकल कॉलेज सेक्टर 26 पंचकुला में छात्र और छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।

            इस मौक़े पर ट्रैफ़िक पुलिस पंचकुला की तरफ़ से एसीपी ममता सोढ़ा अपने स्टाफ़ के साथ उपस्थित हुई और सभी को ट्रैफिक और रोड सेफ्टी के बारे में अवगत करवाया। एसीपी ममता सोढ़ा ने बताया की थोड़ी सी लापरवाही से सड़क दुर्घटना हो सकती है और जान चली जाती है, इसलिए बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और चार पहिया वाहन सीट बेल्ट ज़रूर लगायें। उन्होंने ने सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन की भी हिदायत दी।

            एसीपी ममता ने कहा की वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन, ईयर फ़ोन आदि साधनों का उपयोग बिलकुल भी ना करें क्योंकि इससे हमारा ध्यान एक जगह नहीं होता और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस और तेज रफ्तार गाड़ी ना चलाएं जिससे कि हमारा भी जीवन संकट में हो और सामने वाला का भी जीवन संकट में आ जाए।

            इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल दलजीत सिंह, नेहा मेदा, सुदेश, बिन्नी, अंजलि, हिना, ड्राइविंग लाइसेंस इंचार्ज प्रतिमा, ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर इंचार्ज हितेश अग्रवाल, प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर शालू गुप्ता, एडवोकेट राकेश गुप्ता और एनजीओ के सदस्य मनीष और अभिषेक भी उपस्थित थे। प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर शालू गुप्ता और एडवोकेट राकेश गुप्ता ने सभी उपस्थित गणमान्यों और 500 छात्रों को यातायात के नियमों के पालन करने की शपथ भी दिलायी।