Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL): BOI all round performance helps them register their first win in a one-sided affair

Demokratic Front Correspondent, Chandigarh/ Zirakpur – Nov 22 :

In the ongoing Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL), PSCB Kings after winning the toss elected to bat first, but their decision was blown away by a very tight bowling from Peeyush Jayant from Team BOI, where-in he took 4 wickets by giving just 8 runs in 3.3 overs. He was declared as the player of the match. The tournament was held at the Tricity Sports Academy, Peer Muchalla. 

PSCB could only manage to score 99 runs in 16.3 overs and in reply BOI chased the target in just 11 overs for the loss of 1 wicket. Captain of BOI, Ankur scored 46 runs in 34 balls and he was adjudged as the Game Changer. On the other hand captain of PSCB Kings, Ravi kept one side going and scored 44 runs in 36 balls, but did not get much support from the other batsman. 

However, for his effort and contribution Ravi of PSCB Kings was declared as the Best Batsman and Satish from BOI was declared as the Best Bowler for taking 2 wickets by giving just 20 runs in 4 overs.

In the Group A, PNB (Punjab National Bank) leading the group with 2 out of 2 wins followed by Yes Bank with 1 win out of 2. In the Group B, State Bank of India, IndusInd Bank and BOI are on 2 points each and PSCB Kings are knocked out from the tournament.

As per the tournament format, each team will play minimum 3 league matches and Top 2 teams from each group will proceed to semi-finals, scheduled on 10th December, followed by finale on 11th December. The Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL) is hosted by SportSaga and powered by the Escon Primera.

हिसार जिला परिषद व ब्लॉक समिति के लिए मतदाताओं ने डाले वोट

शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करवाने के लिए डीसी, एसपी ने लिया पोलिंग बूथों का जायजा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        जिले में मंगलवार को जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ।  शाम चार बजे तक शांतिपूर्वक तरीके से लगभग 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका था। मंगलवार को पंचायती राज संस्थाओं के 222 पंचायत समिति एवं 30 जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतदान करवाया जा रहा है। सुबह के समय मतदाताओं में मतदान की प्रति रूचि कम थी लेकिन जैसे-जैसे सूर्य चढऩे लगा मतदान भी तेजी से गति पकडऩे लगा। शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्त प्रबंध किए हुए थे। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए हिसार के डीसी उत्तम सिंह व एसपी लोकेंद्र सिंह ने कई जगहों पर पोलिंग बूथों का जायजा लिया। एसपी ने बालसमंद, डाबड़ा, लाडवा, मंगाली, कैमरी, आर्यनगर,धीरणवास,डोभी सहित विभिन्न गांवों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सैनीपुरा गांव में मतदान कुछ देर तक ईवीएम की खराबी के कारण रुका है। इसके बाद ईवीएम बदली गई।

डीसी ने किया आपसी भाईचारा बनाए रखने का आह्वान

                        उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने मंगलवार को जिले के गांव चौधरीवास, चिडौद, कंवारी सहित विभिन्न गांवों में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पोलिंग पार्टियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ चुनाव एवं मतदान प्रतिशत बारे बातचीत करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मतदाताओं एवं चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों से बातचीत करते हुए उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान करने तथा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में सहयोग देने का भी अनुरोध किया। उन्होंने पोलिंग बूथों का जायजा लेते हुए बताया कि मंगलवार को पंचायती राज संस्थाओं के 222 पंचायत समिति एवं 30 जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतदान करवाया जा रहा है।

एसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

                        पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने भी बालसमंद, डाबड़ा, लाडवा, मंगाली, कैमरी, आर्यनगर, धीरणवास, डोभी सहित विभिन्न गांवों में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर हांसी के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र सिंह अहलावत, डयूटी मैजिस्ट्रेट डॉ सुखबीर सिंह दूहन सहित पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

जिला परिषद के 30 वार्डों में किस्मत आजमा रहे हैं 243 उम्मीदवार

                        जिला परिषद के 30 वार्डों में 243 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।  हिसार में डीसी उत्तम सिंह, एसपी लोकेंद्र सिंह और हांसी में एसपी नितिका गहलोत ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनावों में दोपहर 12 बजे तक 25.4 प्रतिशत तक मतदान हुआ। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 16.9 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 10 बजे तक केवल 7.6 प्रतिशत ही मतदान हुआ। इसके बाद लाइन लगनी शुरू हुई। मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। हिसार में जिला परिषद के 30 वार्डों में 243 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 148 पुरुष व 95 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

हिसार जिले के 9 खंडों में 222 वार्ड

                        जिले के विभिन्न नौ खंडों में पंचायत समिति के 222 वार्ड हैं। इन वार्डों में 871 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 494 पुरुष तथा 377 महिला उम्मीदवार हैं। खंड हिसार प्रथम के 110 उम्मीदवारों में से 60 पुरुष और 50 महिला शामिल है। इसी प्रकार खंड हिसार द्वितीय के 116 उम्मीदवारों में 59 पुरुष और 57 महिला, खंड हांसी प्रथम के 111 उम्मीदवारों में 63 पुरुष 48 महिला, खंड हांसी-द्वितीय के 62 उम्मीदवारों में 33 पुरुष और 29 महिला, खंड अग्रोहा के 87 उम्मीदवारों में 52 पुरुष और 35 महिला, खंड आदमपुर के 95 उम्मीदवारों में 55 पुरुष व 40 महिला, खंड बरवाला के 129 उम्मीदवारों में 79 पुरुष और 50 महिला, खंड उकलाना के 56 उम्मीदवारों में 35 पुरुष और 21 महिला तथा खंड नारनौंद के 105 उम्मीदवारों में 58 पुरुष व 47 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

हिसार जिला परिषद व ब्लॉक समिति के लिए मतदाताओं ने डाले वोट

शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करवाने के लिए डीसी, एसपी ने लिया पोलिंग बूथों का जायजा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        जिले में मंगलवार को जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ।  शाम चार बजे तक शांतिपूर्वक तरीके से लगभग 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका था। मंगलवार को पंचायती राज संस्थाओं के 222 पंचायत समिति एवं 30 जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतदान करवाया जा रहा है। सुबह के समय मतदाताओं में मतदान की प्रति रूचि कम थी लेकिन जैसे-जैसे सूर्य चढऩे लगा मतदान भी तेजी से गति पकडऩे लगा। शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्त प्रबंध किए हुए थे। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए हिसार के डीसी उत्तम सिंह व एसपी लोकेंद्र सिंह ने कई जगहों पर पोलिंग बूथों का जायजा लिया। एसपी ने बालसमंद, डाबड़ा, लाडवा, मंगाली, कैमरी, आर्यनगर,धीरणवास,डोभी सहित विभिन्न गांवों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सैनीपुरा गांव में मतदान कुछ देर तक ईवीएम की खराबी के कारण रुका है। इसके बाद ईवीएम बदली गई।

जिला परिषद के 30 वार्डों में किस्मत आजमा रहे हैं 243 उम्मीदवार

                        जिला परिषद के 30 वार्डों में 243 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।  हिसार में डीसी उत्तम सिंह, एसपी लोकेंद्र सिंह और हांसी में एसपी नितिका गहलोत ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनावों में दोपहर 12 बजे तक 25.4 प्रतिशत तक मतदान हुआ। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 16.9 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 10 बजे तक केवल 7.6 प्रतिशत ही मतदान हुआ। इसके बाद लाइन लगनी शुरू हुई। मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। हिसार में जिला परिषद के 30 वार्डों में 243 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 148 पुरुष व 95 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

हिसार जिले के 9 खंडों में 222 वार्ड

                        जिले के विभिन्न नौ खंडों में पंचायत समिति के 222 वार्ड हैं। इन वार्डों में 871 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 494 पुरुष तथा 377 महिला उम्मीदवार हैं। खंड हिसार प्रथम के 110 उम्मीदवारों में से 60 पुरुष और 50 महिला शामिल है। इसी प्रकार खंड हिसार द्वितीय के 116 उम्मीदवारों में 59 पुरुष और 57 महिला, खंड हांसी प्रथम के 111 उम्मीदवारों में 63 पुरुष 48 महिला, खंड हांसी-द्वितीय के 62 उम्मीदवारों में 33 पुरुष और 29 महिला, खंड अग्रोहा के 87 उम्मीदवारों में 52 पुरुष और 35 महिला, खंड आदमपुर के 95 उम्मीदवारों में 55 पुरुष व 40 महिला, खंड बरवाला के 129 उम्मीदवारों में 79 पुरुष और 50 महिला, खंड उकलाना के 56 उम्मीदवारों में 35 पुरुष और 21 महिला तथा खंड नारनौंद के 105 उम्मीदवारों में 58 पुरुष व 47 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

मंगालीवाला ने शहर का दौरा कर की लोगों से चर्चा

शहर की समस्याओं को दूर करने पर किया मंथन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :


                        समाजसेवी अशोक मंगालीवाला ने शहर में कई जगह पर दौरा कर लोगों के साथ समस्याओं पर चर्चा की। मंगालीवाला ने  पार्षद उदयवीर उर्फ मिंटू से मुलाकात करके शहर की समस्याओं पर विचार किया और उनके समाधान के संदर्भ में मंथन किया। इस दौरान अनंत खर्ब, दक्ष कुंडू, सतबीर पूनिया, संदीप मदान, मनजीत शर्मा, मोहित संधू व पवन खांडा सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। हिसार की नई सब्जी मंडी में ओमप्रकाश के प्रतिष्ठान पर गोयल ने चर्चा करते हुए व्यापारियों से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का आह्वान किया।

                        इस दौरान श्यामलाल, ओमप्रकाश, रमेश, युद्धवीर व प्रेम सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंगालीवाला ने वार्ड नंबर 6 में  श्यामलाल के आवास पर शहर की समस्याओं पर अपने विचार सांझा किए।  इस दौरान सुरेंद्र, प्रेम गर्ग,  शिव कुमार गर्ग,  नीरा गर्ग, डॉ. हैप्पी, कपिल बजाज,  राजकुमार गर्ग व  धर्मपाल चौहान  आदि मौजूद थे।  

                        हिसार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एन. डी. गुप्ता से उनके अस्पताल में श्री मंगालीवाला ने चाय पर चर्चा  की और हिसार में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को लेकर मंथन किया। इस दौरान मोहित सिंधु, मनजीत शर्मा, नरेश, उदयवीर व संदीप मदान सहित काफी प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

                        इस मौके पर डॉ. चंद्रप्रकाश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, प्रेम मलिक, पवन गोयल उर्फ काका, महाबीर प्रसाद, प्रदीप, विशाल, अशोक गोयल, नरेश गोयल, शिबू गोयल, राजेश यादव, नेहा शर्मा, सुनील, नरेंद्र यादव, नेहा जांगड़ा, सरिता अहलावत, राममेहर पूनिया व संदीप पूनिया आदि मौजूद थे।

बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही मोदी सरकार : कैप्टन अभिमन्यु

  • पूर्व वित्त मंत्री ने किया 71 हजार उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाने का स्वागत
  • भाजपा नेता ने की कर्मयोगी भारत टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की सराहना

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रोजगार मेले के तहत 71 हजार नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए हैं, जो स्वागत योग्य है।

                        कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत युवा वर्ग को बड़ा तोहफा दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने 71 हजार नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हें संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें देश का सारथी की संज्ञा दी और कहा कि उन्हें आज से नई जिम्मेदारी मिल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अमृत काल में प्रवेश कर गया है और हम सब नागरिकों ने इस अवधि में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने, देश की सीमाओं को मजबूत करने सहित देशहित में अनेक कड़े कदम उठाने के साथ—साथ मोदी सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रही है, जिससे युवा वर्ग में भाजपा के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

                        कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्टार्ट-अप्स से लेकर स्वरोजगार तक, स्पेस से लेकर ड्रोन तक आज भारत में युवाओं के लिए चौतरफा नए अवसरों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा कर्मयोगी भारत टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का भी स्वागत किया और कहा कि इसमें कई तरह के ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं। इन ऑनलाइन कोर्सेस का छात्रों को जरूरी फायदा मिलेगा। इससे युवा वर्ग की स्किल भी अपग्रेड होगी और भविष्य में उन्हें अपने करियर में भी काफी लाभ होगा। पूर्व मंत्री ने जनता से आह्वान किया कि वह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और देश की मजबूती के लिए भाजपा का साथ दें।

चिरायु हरियाणा योजना से सवा करोड़ प्रदेशवासियों को लाभांवित करना ऐतिहासिक कदम : कैप्टन भूपेन्द्र


पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज की सुविधा मिली, भाजपा ने संकल्प पत्र का वादा निभाया


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाकर सवा करोड़ अतिरिक्त ्रप्रदेशवासियों को इसका लाभ दिए जाने की सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि अब चिरायु हरियाणा के माध्यम से सवा करोड़ हरियाणावासी पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज करवा सकेंगे।


            भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाते हुए अंत्योदय परिवारों को योजना के दायरे में शामिल करके हर परिवार को स्वस्थ बनाने का वादा पूरा करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। ऐसे में चिरायु योजना के तहत आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाने से प्रदेश के सवा करोड़ हरियाणावासियों को पांच लाख रुपये तक की फ्री कैशलेस इलाज की सुविधा मिली है। उन्होंने आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाकर जरूरतमंद व गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार जताया है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में हर जरूरतमंद परिवार व व्यक्ति को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया था, वह वादा आज अंत्योदय विस्तारीकरण योजना से साकार हो गया है। उन्होंने कहा कि योजनाओं की आखिरी गरीब तक पहुंच और अंतिम व्यक्ति का उदय ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है। भाजपा सरकार शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान और स्वावलंबन के सिद्धांत पर काम कर रही है, जिससे जनता में पार्टी की छवि बढ़ी है।


            भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार गरीब कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। पिछले आठ वर्षों में हरियाणा की मनोहर सरकार ने अंत्योदय योजना के तहत जरूरतमंद नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए अनेक पहल की है। केंद्र सरकार के मानदंडों के अनुसार हरियाणा में 15 लाख 51 हजार 798 परिवार इस योजना में कवर हो रहे थे, लेकिन हरियाणा की मनोहर सरकार ने योजना का दायरा बढ़ाया, जिसके कारण अब प्रदेश के लगभग 28 लाख परिवारों के लगभग सवा करोड़ लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत-सशक्त भारत के विजन को एक नयी दिशा और गति मिलेगी।


            कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आयुष्मान विस्तारीकरण योजना का नाम चिरायु हरियाणा का नाम दिया है। चिरायु हरियाणा योजना के दायरे मेंं शामिल जरूरतमंद व्यक्ति पांच लाख रुपये तक का अपना इलाज फ्री इलाज करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव के समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन थे और उनके बनाए मैनिफेस्टो के माध्यम से पार्टी ने यह घोषणा की थी कि आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाकर अधिक से अधिक हरियाणावासियों को लाभ दिया जाएगा। सरकार की घोषणा के साथ ही साबित हो गया है कि पार्टी की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है और पार्टी जो कहती है वही करती है। उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणा से हरियाणावासियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने हिसार जिले की जनता से आह्वान किया कि वह सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का साथ दें और ऐसी योजनाओं का लाभ उठाएं।

पीजीजीसी-46 व ओपन आईज फाउंडेशन मिल कर करेंगे परोपकारी कार्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चंडीगढ़ और एनजीओ ‘ओपन आईज फाउंडेशन’ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने इस सामाजिक पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान जमीनी स्तर पर काम करके सामाजिक उत्थान और एक समावेशी समाज बनाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।

            एनजीओ ओपन आइज फाउंडेशन ऐसी परोपकारी परियोजनाओं और कार्यक्रमों के आयोजन में कॉलेज की सहायता करेगा। यह पहल कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने की है। इस पहल में वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह, सुश्री वंदना, एचओडी इकोनॉमिक्स, डॉ. मनीषा गौर व पूजा गुप्ता।

            इस अवसर पर जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय जागरूक अस्तिन्दर कौर भी उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष IIT के मुद्दे पर हरियाणा को गुमराह कर रहे हैं – दीपेंद्र हुड्डा

  •          आईआईटी पर सरकार के दावों की सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने खोली पोल 
  •          21 दिसम्बर 2013 को तत्कालीन केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. एम.एम. पल्लमराजू ने आईआईटी दिल्ली के बाढ़सा कैम्पस का शिलान्यास किया – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          काउंसिल ऑफ IIT’s के भारतीय संसद से एकमात्र निर्वाचित सदस्य दीपेन्द्र हुड्डा की पहल पर 1 नवंबर, 2011 को आईआईटी सलाहकार परिषद् की बैठक में हरियाणा में आईआईटी दिल्ली के दो ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ को मंजूरी दी गई
  •          अपनी अनुपलब्धि को उपलब्धि बता रही है सरकार – दीपेंद्र हुड्डा
  •          भाजपा ने युवाओं को दिया धोखा, राजनीतिक कमजोरी के चलते मंजूरशुदा आईआईटी सहित दर्जनों बड़ी परियोजनाओं को या तो प्रदेश के बाहर भेजा या ठंडे बस्ते में डाला -दीपेन्द्र हुड्डा
  •          भाजपा सरकार बताए 8 वर्षों में बाढ़सा आईआईटी परिसर में एक भी नयी ईंट क्यों नहीं लगवाई -दीपेन्द्र हुड्डा
  •          प्रदेश में नकारा सरकार, रेल कोच फैक्ट्री, महम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा जैसी परियोजनाओं को यहाँ से दूसरे प्रदेशों में उठा ले गए -दीपेन्द्र हुड्डा
  •          मनेठी एम्स, बाढ़सा एम्स-2 परिसर के बचे हुए 10 मंजूरशुदा संस्थानों का काम भी मौजूदा सरकार की राजनैतिक कमजोरी के चलते अटका -दीपेन्द्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 नवम्बर 

            सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आईआईटी पर सरकार के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष इस मुद्दे पर प्रदेश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बतौर काउंसिल ऑफ IIT’s के भारतीय संसद से एकमात्र निर्वाचित सदस्य उनकी पहल पर ही 1 नवंबर, 2011 को आईआईटी सलाहकार परिषद् की 43वीं बैठक में हरियाणा में आईआईटी दिल्ली के दो ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ को मंजूरी दी गई। इनमें से एक बाढ़सा, झज्जर में और दूसरा राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, सोनीपत में प्रस्तावित था। 24 अक्टूबर, 2013 को हरियाणा के तकनीकी शिक्षा विभाग ने आईआईटी दिल्ली को 50 एकड़ जमीन ट्रांसफर करने के ऑर्डर भी कर दिए थे। दोनों परिसरो की आधारशिला 21 दिसम्बर, 2013 में काउंसिल ऑफ IIT’s के भारतीय संसद से एकमात्र निर्वाचित सदस्य एवं सांसद दीपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति और पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू द्वारा रखी गई थी। मगर 8 साल बाद भी बाढ़सा आईआईटी दिल्ली कैम्पस में भाजपा सरकार ने एक नयी ईंट भी नहीं लगा पाई। उन्होंने बताया कि वो लगातार हर स्तर पर इसका काम पूरा कराने के प्रयास करते रहे। बीते 6 अप्रैल, 2018 को उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह से स्वयं मुलाकात कर आईआईटी का काम तेजी से पूरा कराने का अनुरोध भी किया था। इस पर 17, जुलाई, 2018 को केन्द्रीय मंत्री सत्य पाल सिंह ने लिखित तौर पर बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा अभी तक आईआईटी दिल्ली को जमीन नहीं सौंपी गई, जिसके कारण काम शुरू नहीं हो सका।

            उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के हितों पर कुठाराघात कर रही है। पहले तो अपनी राजनीतिक कमजोरी के चलते बड़ी परियोजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब श्रेय लूटने के लिये सरकार बाढ़सा में पहले से मंजूर आईआईटी दिल्ली के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की मंजूरी देने की बात कह रही है। जबकि, पिछले 8 साल से ज्यादा समय से उनकी सरकार ने इसका काम अटकाये रखा है। इसके साथ-साथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मुख्यमंत्री द्वारा गुमराह करने वाली इस घोषणा को बड़ी सौगात बताते हुए इसके लिए उनका आभार जता रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार अपनी अनुपलब्धि को भी अपनी उपलब्धि बनाकर पेश कर रही है।

            सांसद दीपेन्द्र ने आगे कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह नकारा साबित हुई है। उसने केवल बाढ़सा में प्रस्तावित आईआईटी के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के काम को ही ठंडे बस्ते में नहीं डाला, बल्कि राजनीतिक कमजोरी के चलते हमारे द्वारा मंजूर करायी गयी दर्जनों बड़ी परियोजनाओं जैसे मनेठी एम्स, बाढ़सा एम्स-2 परिसर के बचे हुए 10 मंजूरशुदा संस्थान, रेल कोच फैक्ट्री, महम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, RRTS प्रोजेक्ट आदि को या तो दूसरे प्रदेशों में भेज दिया या काम ही अटका दिया। उन्होंने कहा कि उनका सपना रहा है कि हरियाणा को उच्च शिक्षा के मामले में दुनिया के मानचित्र में एजुकेशन हब के रूप में जाना जाये। इसी सोच के साथ उन्होंने खुद कड़ी मशक्कत के बाद हरियाणा के युवाओं के हित में देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी और इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी को यहां खोलने का रास्ता तैयार किया था। उन्होंने यहाँ आईआईटी के अलावा आईआईएम, एम्स-2 परिसर में एनसीआई समेत 11 अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों को मंजूरी दिलवायी। झज्जर के बाढ़सा में 125 एकड़ भूमि पर आईआईटी दिल्ली का रिर्सच एंड डेवलवमेंट सेंटर भी प्रस्तावित किया गया था। बाढ़सा एम्स-2परिसर में ही एनसीआई के अलावा राष्ट्रीय महत्व के कुल 10 संस्थान और बनने थे, जिनके अब तक न बनने से इलाके में भारी रोष है। सांसद दीपेन्द्र ने कहा ये प्रोजेक्ट उनके राजनीतिक जीवन का सबसे महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और इससे वो भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।

            दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा सरकार में बैठे लोगों के सामान्य ज्ञान का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि रोहतक में मुख्यमंत्री जाकर कहते हैं कि प्रदेश में एक भी आईआईएम नहीं है वो कोशिश करेंगे कि हरियाणा को एक आईआईएम मिले। जबकि उस समय तक आईआईएम से 2 बैच पास होकर निकल भी चुके थे। आईआईएम के 2 बैच पास होने तक खुद मुख्यमंत्री को भी पता नहीं था कि प्रदेश में आईआईएम मौजूद है। इसी प्रकार साक्षी मलिक जब ओलंपिक पदक जीतकर गांव मोखरा में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंची तो प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस खुशी के मौके पर हमने फैसला किया है कि गांव में जल्द एक महिला गवर्नमेंट कॉलेज खुलवाया जाएगा, जबकि पूरा कार्यक्रम ही सरकारी कॉलेज में हो रहा था। उनके इस बयान पर समारोह में मौजूद गाँव वाले काफी हँसे थे।

आस्ट्रेलिया वकील संघ अंतरराष्ट्रीय कानून की बैठक में गिरीश मित्तल जैतो ने लिया भाग

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 22 नवम्बर  :

            ऑस्ट्रेलिया वकील संघ द्वारा अंतराष्ट्रीय कानून की बैठक ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में वर्चुअल के माध्यम द्वारा आयोजन किया गया। ऑस्ट्रेलिया लॉ एसोसिएशन के सदस्य होने के नाते गिरीश मित्तल ने अंतराष्ट्रीय कानून की बैठक  में भाग लिया।अंतराष्ट्रीय कानून की बैठक में विश्व व्यापार में चीन की भूमिका को अमेरिका की चुनौती व्यवस्था और ‘मुक्त व्यापार में उपभोक्ता संरक्षण प्रावधान समझौतों’ और विकासशील राज्यों के खिलाफ प्रतिक्रिया निवेशक-राज्य मध्यस्थता में भ्रष्टाचार के विषयो पर बात की गयी।

            इस बैठक मे दुनिया भर से 22 कानून विशेषज्ञ ने भाग लिया। गिरीश मित्तल अंतराष्ट्रीय बार एसोसिएशन के भी सदस्य भी है। गिरीश मित्तल अमेरिकन और यूरोप बार एसोसिएशन के भी सदस्य भी है। गिरीश मित्तल रूसी मध्यस्थ संघ के भी सदस्य भी है।

आयकर विभाग का बिहार में तलाशी के दौरान 100 करोड़ रुपए के बेहिसाब का चला पता और 14 बैंक लाकर सीज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 22 नवम्बर  :

            केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आयकर विभाग ने सोने और हीरे के आभूषणों और रियल एस्टेट के कारोबार में लगे कुछ समूहों के ठिकानों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। इन समूहों के पटना, भागलपुर, डेहरी-ऑन-सोन, लखनऊ और दिल्ली में फैले 30 से अधिक परिसरों पर यह तलाशी अभियान चलाया गया।

            तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जो आय चोरी को दर्शाते हैं। इन सभी साक्ष्यों को जब्त कर लिया गया है।

            सोने और हीरे के आभूषणों के कारोबार में लगे एक समूह से जब्त किए गए साक्ष्यों के विश्लेषण से पता चला है कि इस समूह ने अपनी बेहिसाब आय का आभूषणों की नकद खरीद, दुकानों के नवीनीकरण और अचल संपत्तियों में निवेश किया है। इस समूह को ग्राहकों से अग्रिम राशि की आड़ में अपनी लेखा बहियों में 12 करोड़ से अधिक की बेहिसाब धनराशि शामिल करने का भी पता चला है। इसके अलावा, तलाशी अभियान के दौरान  स्टॉक के भौतिक सत्यापन पर 12 करोड़ रुपए से अधिक का बेहिसाब स्टॉक भी मिला है।रियल स्टेट व्यापार में लगे एक अन्य समूह के मामले में भूमि की खरीद, भवनों के निर्माण और अपार्टमेंट की बिक्री में बेहिसाब नकद लेन-देन करने के भी सबूत मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है। एक जाने-माने भूमि दलाल के मामले में उपरोक्त बेहिसाब लेनदेन की पुष्टि हुई है। इस तरह के बेहिसाब नकद लेनदेन की मात्रा 80 करोड़ रुप‌ए से अधिक है। समूह के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार अर्जित की गई अघोषित आय का बड़े भूमि खंडों सहित कई अचल संपत्तियों की खरीददारी में निवेश किया गया है।

            तलाशी अभियान के दौरान 5 करोड़ रूपए से अधिक मूल्य की बेहिसाब नकदी और जेवरात भी जब्त किए गए हैं। कुल 14 बैंक लॉकरों को सीज किया गया है। अभी तक की गई तलाशी कार्रवाई में 100 करोड़ रुपए से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता चला है। आगे की जांच चल रही है।