Thursday, January 23

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंटजैतो,19 नवम्बर  :

            सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के सहायक मंत्री माननीय टिम वाट्स ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाकात की।अतिथि टिम वाट्स के साथ उच्चायुक्त, बैरी ओ’फारेल एओ तथा सहायक मंत्री जैक टेलर की सलाहकार, द्वितीय सचिव (राजनीतिक) ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग; सुश्री लुइसा बोचनर भी मौजूद थीं।