अवतार सिंह के 10:30 किल्ले जमीन पर गैंगस्टर सुरजीत सिंह सुंदर ने किया कब्जा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            N.r.i. सुखविंदर सिंह के पिता मलकीत सिंह ने ने 2008 में अवतार सिंह से 48 कनाल जमीन खरीदी थी जिसमें से 30 कनाल की रजिस्ट्री हो गई थी और दूसरी रजिस्ट्री उन्होंने ज्यादा जमीन डाल के जाली करवाई जिसका इंतकाल अवतार सिंह ने जानकारी मिलने के 3 महीने बाद कैंसिल करवा दिया था।

            मलकीत सिंह के मौत के बाद उनका बेटा जाली रजिस्ट्री पकड़कर गैंगस्टरों को बिठाकर अवतार सिंह को झोना काटने से मना कर रहा है और यह सारा कुछ अकाली दल नेताओं की शह पर किया जा रहा है।

            अवतार सिंह ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस करके भगवंत मान की सरकार को गुहार लगाई कि यह सरकार हम गरीबों के पक्ष की सरकार है लेकिन फिर भी पुलिस वाले हमारी बात नहीं सुन रहे हैं इसलिए सीएम भगवंत मान से गुजारिश है कि मुझे मेरे अपनी जमीन पर झोना काटने दिया जाए मुझे गैंगस्टर ओ एन आर आई के दबाव से मुक्त करवाकर मुझे अपनी ही जमीन पर जो ना काटने के मेरे से पुलिस वाले ₹500000 मांगते हैं यह कहां का इंसाफ है।

            गौरतलब है कि बीते दिनों अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने मोगा में एक  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बयान जारी करते हुए कहा कि एन आर आई परिवार की जमीन पर आम आदमी पार्टी का एमएलए कब्जा करना चाहता है बल्कि हकीकत इसके उल्टा है इसीलिए मजबूर होकर पूर्व सीएम सुखबीर बादल को हम हाथ जोड़कर विनती करना चाहते हैं कि बयान देने से पहले हकीकत कागजों में देख लिया करें । 

यदि हमें अपना धोना न काटने दिया गया तो हम अगले 10 दिनों में अपनी आत्मदाह को मजबूर हो जाएंगे

चंडीगढ़ कांग्रेस ने नगर निगम पर लगाये आरोप

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            चंडीगढ़ कांग्रेस ने  आज  चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा करदाताओं के पैसे की निर्ममता से बर्बादी पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है कि जनता पर भारी भरकम टैक्स लगा कर इकट्ठा किया  पैसा भाजपा द्वारा संचालित नगर निगम के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।

            चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति (सीपीसीसी) द्वारा ठोस कचरे के प्रबंधन और पुराने कचरे के जैविक उपचार में चौतरफा विफलता के लिए नगर निगम पर जो भारी जुर्माना लगाया गया है वह यह स्पष्ट इशारा करता है कि नगर निगम के लिए शहर की सफाई, स्वच्छता और पर्यावरण की सुरक्षा अब एक उच्च प्राथमिकता वाला क्षेत्र नहीं रह गया है।  प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा निगम की कड़ी फटकार यह दर्शाती है कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए लगाया जाने वाला धन किस बेरहमी से बर्बाद किया जा रहा है।

            पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि अफ़सोस की बात है कि निर्धारित मानदंडों के अनुसार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चलाने में विफल रहने के लिए नगर निगम को 5.60 करोड़ रुपये और कचरा प्रबंधन में विफलता के लिए 3.0 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में शहर में ठोस कचरे के प्रबंधन और कचरा संग्रह  के लिए दिए गये ठेकों में भ्रष्टाचार के कई आरोप  बार-बार सामने आए हैं, लेकिन अधिकारियों  द्वारा अब तक उन पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

            इस बीच चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच.एस. लकी ने भाजपा के मेयर सर्बजीत कौर और सांसद  किरण खेर  के इस्तीफे की मांग करते हुए नगर निगम के खिलाफ जांच कराने की मांग की है ताकि चंडीगढ़ के लोग को भाजपा के नेतृत्व वाले निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के स्तर से अवगत हो सके।

            लक्की ने आगे कहा कि पिछले साल दिसम्बर में नगरपालिका चुनाव के दौरान काग्रेंस पार्टी ने वादा किया था कि वह डडूमाजरा की डंपिंग साइट को दो मुंही रणनीति से एक साल में समाप्त  कर देगी। पहले छह महीने के भीतर कचरे की डंपिंग बंद कर दी जानी थी और उसके बाद बड़े पैमाने पर जैविक प्रक्रियाओं के माध्यम से डंप को हटा दिया जाना था । उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नगर निगम ने कचरे के ढेर के आसपास रहने वाले लाखों लोगों की दुर्दशा को नजरअंदाज करते हुए इस ढेर को समाप्त करने के लिए बस लीपा पोती ही की और सही तरीके से कोई ठोस कदम नहीं उठाया। 

            लक्की ने आगे कहा कि चंडीगढ़ कांग्रेस अधिकारियों से आग्रह करती है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और उन परिस्थितियों की जांच और उसके साथ साथ  निगम की भ्रष्ट कार्य शैली को लोगों के सामने लाने के लिए तुरंत एक जांच समिति का गठन करें, जिसके कारण प्रदूषण नियंत्रण निकाय द्वारा निगम की कड़ी आलोचना करते हुए उस पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

प्रशासक ने नासा प्रतियोगिता में चयनित पेक, चंडीगढ़ की टीम के लिये 10 लाख फंड को मंजूरी दी

 नवोदित इंजीनियरों के रूप में युवा टीम के छात्रों की प्रशंसा

टीम में पेक, चंडीगढ़ के 11 छात्र और 1 प्रोफेसर शामिल हैं, जो अप्रैल 2023 में नासा का दौरा करेंगे, वैश्विक स्तर पर 61 में से चंडीगढ़ की टीम चयनित

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पेक 11 छात्रों की टीम ने अपने निदेशक और अन्य अधिकारियों के साथ महापौर चंडीगढ़ सरबजीत कौर के नेतृत्व में  प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित  का आशीर्वाद लेने के लिए पंजाब राजभवन, चंडीगढ़ में मुलाकात की। प्रशासक ने पूरी टीम को प्रेरित किया और बताया कि वह यूएसए के दौरे के दौरान नासा भी गए थे और गर्व महसूस करते हैं कि हमारे छात्र इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

            छात्रों और प्रशासक के बीच काफी दिलचस्प चर्चा हुई व इस दौरान, छात्रों ने पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया कि उन्होंने इसके लिए कैसे आवेदन किया और नासा प्रतियोगिता के लिए उनके प्रोजेक्ट मॉडल का चयन कैसे किया गया। टीम ने चित्र प्रस्तुत किया है कि उनका रोवर कैसा दिखेगा और बताया वे इस रोवर में मोटर, इंजन और बैटरी का उपयोग क्यों नहीं कर सकते हैं। जैसा कि टीम के सदस्य वाहनों और खगोल विज्ञान के लिए अपने साझा जुनून को जोड़ रहे हैं, प्रशासक ने भारतीय रेलवे से पहियों के उपयोग की आवश्यकता का पता लगाने का भी सुझाव दिया।

            छात्रों ने इस परियोजना का समर्थन करने के लिए राज्यपाल से धन का अनुरोध किया क्योंकि पूरी टीम को अलबामा यूएसए में अप्रैल 2023 में दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान अपने रोवर के प्रदर्शन को दिखाने के लिए नासा तक पहुंचने की आवश्यकता है। यह टीम दुनिया भर की उन 61 टीमों में शामिल होगी जिन्हें नासा ने अपने हयूमेन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज (एचईआरसी) 2023 में भाग लेने के लिए चुना है। टीम में पेक, चंडीगढ़ के 11 छात्र शामिल हैं, जिनमें वंशुल गोयल, गुंजन रावत, स्पर्श अग्रवाल, शशवंत राय, मुस्कान अनेजा, प्रणव अग्रवाल, गौतम कुमार, यक्षित वर्मा, हिमांशु गोयल, पंकज कुमार, अक्षय पेंटोला शामिल हैं, जो वर्तमान में दूसरे वर्ष के इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग का अध्ययन कर रहे हैं।

            पीईसी के निदेशक डॉ. बलदेव सेतिया, डीएसए डॉ. डी.आर. प्रजापति, एडीएसए डॉ. पुनीत चावला और प्रोफेसर प्रभारी डॉ. एन.एम. सूरी भी इस बैठक में छात्रों के साथ शामिल हुए। प्रशासक ने इन द्वितीय वर्ष के पेक छात्रों की युवा नवोदित इंजीनियरों के रूप में प्रशंसा की, जो भविष्य के मिशन के लिए नई प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए नासा प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उन्होंने इस प्रोजक्ट के लिए 10 लाख रुपये के फंड को मंजूरी दी और टीम को उनके मिशन में सफलता के लिए भी दिल से शुभकामनाएं दीं। मेयर  सरबजीत कौर ने भी पूरी टीम को शहर का नाम रोशन करने के लिए बधाई व उनके भविष्य के प्रयास के लिए शुभकामनाएँ दी।

उद्यमी मानसिकता युवाओं को आत्मनिर्भर और निर्णय लेने वाला बनना सिखाती है : डॉ. सुदर्शन  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल और पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46, चण्डीगढ़ के विज्ञापन और बिक्री प्रबंधन विभाग ने “बडिंग एंटरप्रेन्योर्स” विषय पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया। कॉलेज के पूर्व छात्र प्रशांत शर्मा, जो चंडीगढ़ में एक कोचिंग सेंटर सफलतापूर्वक चला रहे हैं, मुख्य वक्ता थे।

            उन्होंने समझाया कि किस तरह एक उद्यमी मानसिकता के साथ-साथ ध्यान, प्रतिबद्धता और जोखिम लेने की क्षमता एक दृष्टि को वास्तविकता में बदलने के लिए महत्वपूर्ण अवयवों के रूप में काम कर सकती है। इसके अलावा, “सीखते हुए कमाई” का एक आदर्श उदाहरण स्थापित करते हुए, बीए-तृतीय के छात्र रजत गोयल, जो खाना पकाने के तेल का व्यापार करते हैं, और बीए-द्वितीय की छात्रा दिव्या बंसल, जो एक चॉकलेटियर हैं, ने भी छात्रों के साथ अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को उद्यमशीलता की यात्रा पर जाने, अपनी असफलताओं को गले लगाने, लगातार बने रहने और परिणाम के डर के बिना जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया।

            विद्यर्थियों ने सत्र में भाग लिया और अपने उद्यमशीलता कौशल को बढ़ाने में गहरी रुचि दिखाई। इसके अलावा, छात्रों के लिए स्टार्ट-अप पर प्रकाश डालने वाला एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें स्टार्ट अप शुरू करने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने छात्रों को संबोधित किया और ईडीपी सेल और विज्ञापन और बिक्री प्रबंधन विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

            छात्रों को संबोधित करते हुए, डॉ. आभा सुदर्शन ने कहा कि एक उद्यमी मानसिकता न केवल भविष्य के कैरियर पथ में परिवर्तित हो सकती है, बल्कि इससे परे भी इसका मूल्य है। यह युवाओं को आत्मनिर्भर और मजबूत निर्णय लेने वाला बनना सिखाता है जिससे उनके विचारों और उनकी सफल होने की क्षमता में आत्मविश्वास पैदा होता है।

            उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की संयोजक सुश्री वंदना और विज्ञापन और बिक्री प्रबंधन विभाग की प्रभारी डॉ. सुगंधा मित्तल ने इस कार्यक्रम का समन्वय किया। डॉ. राजेश कुमार, डीन और डॉ. बलजीत सिंह, वाइस प्रिंसिपल ने भी आयोजन टीम को बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित अन्य संकाय सदस्यों में डॉ उमा नारंग, सुश्री रिजू शर्मा और सुश्री पूजा सरीन शामिल थीं।

पंजाब में बाड़ ही खेत को खाने लगी : प्रेम दत्त शर्मा  

अवैध खनन करने वालों को सरंक्षण दे रही है पंजाब पुलिस : गोपाल सिंह सिद्धू

रेत का अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध मुहिम छेड़ने वाली इलाका संघर्ष कमेटी के खिलाफ ठोके जा रहें हैं केस पे केस      

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            पिछले विधानसभा चुनावों में आप पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बढ़-चढ़ कर रेत का अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई करने का ऐलान किया था जो महज एक चुनावी जुमला ही साबित हुआ। ये कहना है आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में गठित इलाका संघर्ष कमेटी के सरपरस्त प्रेम दत्त शर्मा, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के स्थानीय प्रधान गोपाल सिंह सिद्धू, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील सिमरनजीत सिंह एवं नंगल जिला के गाँव भलान के सरपंच अमनदीप शर्मा एवं पूर्व सरपंच प्यारा सिंह का।

            इन सभी ने यहां चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन के जमीनी हालातों के वीडियो जारी करते हुए खुलासा किया कि इस क्षेत्र में पुलिस के सरंक्षण में अवैध खनन हो रहा है। यानी जिन पर इस गैर कानूनी काम को रोकने का जिम्मा है, वही इस काम में संलिप्त  है। प्रेम दत्त शर्मा ने आरोप लगाया कि विडंबना ये है कि इस क्षेत्र के विधायक हरजोत बैंस ही प्रदेश के खनन मंत्री हैं और वही इस सबके पीछे हैं। इस तरह से पंजाब में बाड़ ही खेत को खाने लगी है। गोपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि इलाका संघर्ष कमेटी के संचालकों के खिलाफ नाजायज़ तौर पर एक के बाद एक केस दर्ज किये जा रहे हैं, जिनमें चोरी-डकैती के मामले भी शामिल हैं।  

            एडवोकेट सिमरनजीत सिंह ने खुलासा किया कि अवैध खनन वाली साईट पर सौ-सौ पुलिस कर्मी पहरा दे रहे होतें हैं। इन सभी ने पंजाब के मुख्यमंत्री एवं केंद्र सरकार से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की हैं।  

Budo Kai Du players win medals at 17th National karate Championship

Demokratic Front Correspondent : Chandigarh, Nov 15  :

The players of Budo Kai Du Mixed Martial Arts Federation of India were rewarded with medals at the 17th National Karate Championship held in Goa recently. 

The teams from the Budo Kai Du Mixed Martial Arts Federation of India showing their enthusiasm and skills managed to win many gold, silver and bronze medals. The players who won the gold included Pardeep Kumar, Jagdeep Singh, Hardeep Singh, Gursewak Singh, Amreek Singh and Jagtaran Singh.

The silver winners were: Jaswinder Singh, Sahilpreet Singh, Sukhchain Singh, Prabhjot Singh, Ranjit Singh, Anmolpreet Kaur, Garvita Kaushal, Ekamveer Singh, Sukhjeet Singh Thind, Amandeep Kaur, Parveen, Jaskirat Kaur, Balraj Singh and Harinderpal Singh. The bronze winning team included Gurwinder Singh Atwal, Gursharan Singh, Rajesh Kumar, Simranjeet Singh, Nimrat Kaur, Mohilika Sharma, Gurwinder Singh and Gurjeet Singh.

The winners were congratulated by Coach Suman Lata Sharma, Harpreet Kaur, Munish Kumar, R.P. Sharma, Yashkamal Sharma and Puneet Sharma. Similarly, the President of Budo Kai Du Mixed Martial Arts Federation of India, Mr Sharanjeet Singh expressed hope that the day is not far when our children will achieve more and shine in the world of sports.

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष आईएसबीटीआई इन्स्टिच्यूशनल अवॉर्ड से सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला :

            इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एण्ड इम्यूनोहेमेटोलॉजी की  47वी वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन ट्रांसकोन-2022 बी का कार्यकम होटल रेडिसन ब्लू जम्मू में रखा गया। इसी कार्यक्रम में विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी को आईएसबीटीआई इन्स्टिच्यूशनल अवॉर्ड का स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर नवाज़ा गया। अवॉर्ड विश्वास फाउंडेशन की और से संस्था के पदाधिकारी साध्वी नीलिमा विश्वास, ऋषि सरल विश्वास, यशपाल अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, राजेन्द्र गुलाटी व मंजुला गुलाटी ने प्राप्त किया।


            ये अवॉर्ड आईएसबीटीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर युधबीर सिंह, महासचिव डॉक्टर संगीता पाठक, उपाध्यक्ष (प्रेरक) टी.आर रैना व उपाध्यक्ष एम सतीश कुमार (तकनीकी) ने मिलकर दिया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में पीजीआई ब्लड बैंक के प्रोफेसर एण्ड हेड डॉक्टर आर.आर.शर्मा, असोशीएट प्रोफेसर डॉक्टर सुचेत सचदेव व जीएमसीएच सेक्टर 32 की प्रोफेसर एण्ड हेड डॉक्टर रवनीत कौर भी मौजूद रहीं।


            विश्वास फाउंडेशन को यह अवॉर्ड लगातार रक्तदान शिविर लगाने की एवज में दिया गया।

युनाइटेड सिख्स दल की यूक्रेन के सांसदों से भेंट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/वाशिंगटन डीसी, नवंबर 15, 2022 :

            यूनाइटेड सिख्स के एक दल ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी में यूक्रेन के संसद सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने यूक्रेन में रूसी हमलों में वृद्धि के मद्देनजर वहां जन-जीवन की स्थिति और आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।

            यूनाइटेड सिख्स नौ महीने पहले रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से ही यूक्रेन की सीमाओं और उसके अंदरूनी इलाकों में मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है। एनजीओ की टीम ने मानवीय नजरिए से आगामी महीनों में कठोर सर्दी की स्थिति हेतु तैयार रहने की जरूरत पर भी ध्यान दिया। उन्हें डर है कि इस साल सर्दियां और मुश्किल होंगी।

            रूसी हमलों के दौरान बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है जिससे बिजली की कमी हो सकती है और घरों को गर्म रखने में मुश्किलें आ सकती हैं। इसके बारे में बताते हुए, यूनाइटेड सिख के ट्रस्टी सरनदीप सिंह ने कहा, “हमारे स्वयंसेवक मौके पर तत्काल मानवीय राहत की जरूरतों से अवगत हैं और उन्होंने सेवाएं जारी रखी हैं। बैठक का उद्देश्य यूक्रेन के सबसे कमजोर क्षेत्रों में मानवीय सहायता की पहुंच बढ़ाने के लिए यूक्रेनी सरकार के साथ आगे काम करने की संभावनाओं का पता लगाना था। युनाइटेड सिख्स के काम की सराहना करते हुए यूक्रेन की सांसद येवेनिया क्रावचुक्स ने कहा, “यूक्रेन इस अभूतपूर्व समय में जीत की ओर बढ़ रहा है। हम यूनाईटेड सिख्स द्वारा यूक्रेन में किए जा रहे मानवीय कार्यों को महत्व देते हैं।

            मानवता के लिए खड़े होने हेतु यूनाइटेड सिख्स जैसे संगठनों के योगदान को विश्व स्तर पर पहचान और सराहना मिलनी चाहिए।

बच्चों का सर्वांगीण विकास यूरो पब्लिक स्कूल का उद्देश्य : प्रो. मनदीप मलिक

  • यूरो पब्लिक स्कूल के प्रेजिडेंट प्रो. मनदीप मलिक ने बच्चों के साथ टाऊन पार्क में किया इंज्वॉय

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            डाबड़ा चौक निरंकारी भवन रोड स्थित यूरो पब्लिक स्कूल में बाल दिवस ( नेहरू जयंती)  धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में बच्चों ने भाषण, कविता व नाटक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन के बाद बच्चों को घुमाने के लिए टाऊन पार्क ले जाया गया। जहाँ बच्चों ने स्कूल प्रेजिडेंट प्रो. मनदीप मलिक के साथ खूब आनंद किया।

            इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्या अनीता मलिक ने विद्यार्थियों से चाचा नेहरू के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे और बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा कहकर बुलाते थे। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। उन्हें सही दिशा दिखाना हमारा कर्तव्य है, ताकि एक उज्जवल व सशक्त भारत का निर्माण हो सके।

            स्कूल प्रेजिडेंट प्रो. मनदीप मलिक ने कहा कि पढाई के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास स्कूल का उद्देश्य है।

मेजबान एचएयू टीम ने पीएयू लुधियाना को 93 रन से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

  • गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के रजिस्ट्रार डॉ. अवनीश वर्मा थे मुख्य अतिथि

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18वीं ऑल इंडिया वाइस चांसलर क्रिकेट कप टी-20  टूर्नामेंट में रोचक मुकाबले जारी हैं। मेजबान टीम (एचएयू) का सेमीफाइनल मुकाबला पीएयू लुधियाना के साथ हुआ। टूर्नामेंट के आज के मुकाबलों में गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के रजिस्ट्रार डॉ. अवनीश वर्मा मुख्यातिथि रहे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के खेल में कई सारे नियम है जिन्हें बिना जाने कोई भी इसे सही तरीके से नहीं खेल सकता।

                        जब भी मैच शुरु होता है हर एक का उत्साह बढ़ जाता है और पूरे स्टेडियम में लोगों की तेज आवाज फैल जाती है, खासतौर से जब उनका कोई खिलाड़ी चौका या छक्का मारता है। उन्होंने कहा आजकल खेल के प्रति लोग अधिक जागरूक हुए हैं। उन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी संजय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। विश्वविद्यालय के गिरि सैंटर में खेले गए इस मुकाबले को देखने भारी संख्या में दर्शक पहुंचे। बड़े उत्साह और जोश से शुरू हुए इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलने उतरी एचएयू की टीम ने शुरूआत से ही आक्रमक रवैया रखा। खिलाडिय़ों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शॉट लगाए और 20 ओवर के अंत तक 160 रन बनाकर टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया।

            शुरूआत से ही मैच में मेजबान की टीम ने अपनी पकड़ बनाकर रखी।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएयू लुधियाना की शुरूआत अच्छी नहीं रही। मेजबान टीम के कप्तान दिनेश राड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज 11 रन देकर तीन विकेट झटके। पीएयू की टीम शुरूआती झटकों से उभर नहीं सकी और 20 ओवर में मात्र 67 रन ही बना सकी। इस तरह एचएयू ब्लू ने यह मुकाबला 93 रन से मैच जीतकर अपना फाइनल का टिकट पक्का किया।