जीएमएसएसएस-21 मे चंडीगढ़ युवा दल ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        सर्तकता जागरूकता सप्ताह पर जीएमएसएसएस-21 मे चंडीगढ़ युवा दल की और से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को विजिलेंस द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी गई।

                        स्कूल की प्रधानाचार्य सुखपाल कौर, लेक्चरर संतोष और चड़ीगढ़ युवा दल के अध्यक्ष विनायक बंगिया व संयोजक सुनील यादव के प्रयासों से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस चित्रकला प्रतियोगिता से मुख्य रूप से सतर्कता को लेकर जागरूक करने का प्रयास करना था।

                        इंस्पेक्टर मिनी भारद्वाज द्वारा विजिलेंस द्वारा किए जा रहे कार्यों को बच्चों को बताया गया। प्रतियोगिता में पचास से अधिक बच्चों ने शिरकत किया। सभी ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता में आर्य ने पहला रिया ने दूसरा और अनवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

सांत्वना पुरस्कार मान्य और मुस्कान ने जीता

                        विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों को ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति सतर्क रहने की शपथ दिलाई गई।

                 इस मौके पर युवा नेता सुखदेव सिंह ने कहा कि देश की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं अन्य क्षेत्रों में उन्नति में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी बाधक है। ऐसे बाधक को जड़ से मिटाने के लिए सरकार, आम नागरिक एवं निजी क्षेत्र को सम्मलित प्रयास करना चाहिए। भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए आमजनों को सतर्क रहने की जरूरत है।

              इस मौके पर मुख्य मेहमानों में  गुरप्रीत सिंह काउंसलर चंडीगढ़ नगर निगम   रिजल्ट पैनल में लेक्चरर अनिता सूद, अनिल कुमार, निर्मल सिंह, मनोज कुमार, शेल्यदीप, अनुजोत कौर, समिंदर कौर, वनीता आदि शामिल रहे।

विजीलैंस ने 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये ए. एस. आई. को किया रंगे हाथों काबू

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने सिटी संगरूर में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए. एस. आई.) मनजीत सिंह को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया है।

                        इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि दोषी ए. एस. आई. को प्रितपाल सिंह निवासी संगरूर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त पुलिस मुलाज़िम उसके दोस्त गुरपियार सिंह को धमकी देकर उसके खि़लाफ़ जबरन वसूली का केस दर्ज करने के लिए 20,000 रुपए रिश्वत देने की माँग कर रहा है।

                        प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद, विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दोषी को दो सरकारी गवाहों की मौजुदगी में 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि दोषी ए. एस. आई. के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।

मांगो के समर्थन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले कर्मचारियों ने किया रोष  प्रदर्शन 

मांगे पूरी नहीं हुई तो करमचारी  21नवंबर को हल्ला बोल रैली करेंगे 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एंप्लॉयज एंड वर्कर्स के बैनर तले कर्मचारियों ने मांगे लिखी तख्तियां लेकर मनीमाजरा के एमसी सब आफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया कर्मचारियों ने नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।कर्मचारियों को कमेटी के कनवीनर अश्वनी कुमार चेयरमैन सुरमुख सिंह और राजा राम ने सबोधन करते हुए  कहा के नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी कर रहा है जिस कारण कर्मचारियों में बहुत रोष है।

            उन्होंने ने कहा के अगर कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुईं तो कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के फैसले अनुसार  21 नवंबर को हल्ला बोल रैली करेगी। कमेटी के कनवीनर अश्वनी कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ के एडवाइजर धर्मपाल से मीटिंग हुई थी और यूटी कर्मचारियों की मांगो पर चर्चा हुई थी पर अभी तक कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुई जिस में  यूटी कर्मचारियों को केन्द्र की तर्ज पर बोनस देना क्योंकि यूटी कर्मचारियों पर सेवानियम केंद्र सरकार के लगते हैं और केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को बोनस दे दिया हैं, पर चंडीगढ़ प्रशासन ने यूटी कर्मचारियों को बोनस नही दिया, आउटसोर्स वर्कर्स का शोषण रोकने के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाना  और डीसी रेट का एरियर देना, डीसी रेट में रहती कैटेगरी का डीसी रेट बढ़ाना,पब्लिक टाई लेट ब्लॉक मनी माजरा में काम कर रहे कर्मचारियों से एसोसिएशन तीन हजार रूपए ले रहे हैं उन पर रोक लगाना, छठे वेतनमान आयोग के अनुसार डेली वेज कर्मचारियों के हक में नोटिफिकेशन जारी करना, चंडीगढ़ प्रशासन और एमसी से सेवामुक्त कर्मचारियों को छठे वेतनमान आयोग के अनुसार पेंशन रिवीजन करना, एमसी में दिसंबर 1996 के बाद भर्ती हुए डेली वेज करमचारियो को पॉलिसी में कवर कर रेगुलर किया जाना, एमसी कर्मचारियों के रूल्स में सशोधन करना, अप्रैल 2022 के बाद सेवामुक्त हुए करमचारिओ के पेंशन केसेस का निपटारा जल्द किया जाना क्योके ए जी ऑफिस से ऑब्जेक्शन लगकर केसेस वापिस आ रहे हैं जिस कारण सेवामुक्त कर्मचारियों में बहुत रोष हैं, स्कूलों में काम कर रहे चौकीदारों के काम के 8 घंटे फिक्स किए जाना, मिड डे मील वर्कर्स का वेतन बड़ाना और खाली पदों को जल्द भरा जाना आदि शामिल है।

             अश्वनी कुमार, सुरमुख़ सिंह, राजा राम, राजिंदर कुमार सुरिंदर कुमार, हुकम चंद, नरिंदर चौधरी जगमोहन सिंह, कमल कुमार, संजय दूहन, कुलदीप सिंह, याद राम, गुरमीत सिंह, राम सिंह, अशोक कुमार, माहि पाल और रविन्द्र बिंदु ने सबोधन किया 

फिरोजपुर मंडल के कपूरथला यार्ड में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनें रद्द/नियमन रहेंगी 

रघुनंदन पराशर,  डेमोक्रेटिक फ्रंट,   जैतो, 3 नवम्बर :

            उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के फिरोजपुर मंडल के कपूरथला यार्ड में इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग चालू होने के संबंध में निम्नलिखित ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द/अनुसूचित रहेंगी।

            इसमें जिन ट्रेनों को रद्द किया जाएगा उनमें ट्रेन का नंबर शामिल है06965 जालंधर सिटी-फिरोजपुर छावनी विशेष यात्रा 4 से 11 नवम्बर तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04634 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी स्पैशल जेसीओ 4 से 11 नवम्बर तक, ट्रेन नंबर 04170 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी स्पैशल जेसीओ 4 से 11 नवम्बर तक, ट्रेन  04169 जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट स्पैशल जेसीओ 4 से 11 नवम्बर तक, ट्रेन नंबर 04598 जालंधर सिटी-होशियारपुर स्पैशल जेसीओ 4 से 11 नवम्बर तक, ट्रेन नंबर 04597 होशियारपुर-जालंधर सिटी स्पैशल जेसीओ 4 से 11 नवंबर तक रद्द रहेगी।ट्रेनों का विनियमन 19223 अहमदाबाद जम्मू तवी एक्सप्रेस जेसीओ.फिरोजपुर मंडल में 6 नवम्बर को 60 मिनट का रूट रेगुलेट किया जाएगा।

सूरतगढ़:गुरुशरण छाबड़ा पुण्यतिथि: शराबबंदी पर जनजागरण शुरू: बड़ी रिपोर्ट

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 3 नवंबर :

            सूरतगढ़ के पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की पुण्यतिथि 3 नवंबर 2022 को आयोजित कार्यक्रम में उनकी पुत्र वधू पूजा छाबड़ा ने उपस्थित जन समुदाय को ओजस्वी भाषण से बहुत बड़ा संदेश दिया।

             राजस्थान शराबबंदी नशा बंदी आंदोलन की  राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने कहा कि राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी लागू कराने की मांग को लेकर गुरुशरण छाबड़ा जी ने आमरण अनशन करते हुए अपने प्राण त्याग दिए। शराब हर हालत में नुकसान देती है। हर नशा खत्म होना चाहिए। उसी को लेकर आज एक रथ यात्रा शुरू की गई है जो सूरतगढ़ गंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर संभाग के साथ राजस्थान भर में घूमेगी और छाबड़ा जी की जयंती 9 जून 2023 को सूरतगढ़ में वापस पहुंचकर संपन्न होगी।

              आज के कार्यक्रम में गुरुशरण छाबड़ा जी के अनेक साथी उपस्थित थे।बहुत बड़ा जनसमुदाय उपस्थित था जिसमें महिलाओं की संख्या भी काफी थी।

  •                जैन आचार्य जयानंद सुरीश्वर महाराज ने और ब्रह्माकुमारी सूरतगढ़ केंद्र की संचालिका बहन रानी ने वह अन्य ने इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ रैली सूरतगढ़ में विभिन्न मार्गो से निकली।
  •                राजकीय चिकित्सालय के समीप गुरुशरण छाबड़ा की प्रतिमा पर पूजा छाबड़ा, छाबड़ा जी के निकटतम साथियों व विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया। गुरुशरण छाबड़ा अमर रहेगा जय घोष किया।

        इस समारोह में राजस्थान में वोटिंग आधार पर जिन गांवों में बंद हुई वहां के सरपंचों ने भी भाग लिया। दूर दूर के आंदोलनकारी इस समारोह में उपस्थित रहे।

             समारोह में भाजपा नेता एडवोकेट एनडी सेतिया, छाबड़ा जी के आंदोलनों के एवं आपातकाल जेल साथी करणी दान सिंह राजपूत, बलदेवराज तनेजा,रेंवतराम सोनगरा, एडवोकेट  डा.टीएल अरोड़ा,इंजीनियर रमेश चंद्र मथुर, साहित्यकार रामेश्वर दयाल तिवारी, एडवोकेट पी पी चुघ, एडवोकेट अमित मोदी, डॉ अतुल अरोड़ा, डॉक्टर चेतना अरोड़ा,वृक्षमित्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी,रामप्रवेश डाबला,कामरेड लक्ष्मण शर्मा, एडवोकेट पूनम शर्मा,तोलाराम स्वामी,बद्री नारायण शर्मा,अमरनाथ लंगर समिति के अध्यक्ष किशन स्वामी,विविधा साहित्य के अध्यक्ष योगेश स्वामी,भट्ठा मालिक जसराज गुंबर,भूषण भठेजा,अरोड़वंश कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक भाटिया,पूर्व अध्यक्ष गण मनोहर कवातड़ा, नागरमल बाघला एवं चन्द्र प्रकाश जनवेजा,समाजसेवी लड्डु मुद्गल,सहित सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रमेश आसवानी ने किया।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोलन में शिक्षकों के साथ की की मार पीट

            हिमाचल में विधानसभा चुनावों के बीच गुरुवार को सोलन में अरविंद केजरीवाल की रैली में जो हुआ वह किसी से छिपा नहीं। रोड शो के दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांच मिनट में ही अपना भाषण खत्म करना पड़ा। दरअसल यहां पंजाब के ईटीटी शिक्षक आए हुए थे, जो पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। कुछ लोगों ने केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। नारे लगाने वालों ने ETT-TET पास अध्यापक एसोसिएशन के पर्चे भी उछाले। इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने वालों को पीटते हुए धक्के देना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे।

शिक्षकों ने आप कार्यकर्ताओं पर लगाया केश की बेअदबी का आरोप।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सोलन :

            दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सोलन में रोड शो के दौरान खूब हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी (आआपा) का विरोध करने पंजाब से आए ईटीटी टेट अध्यापकों ने केजरीवाल का काफिला रोक दिया। इससे पहले रोड शो के बाद पुराने बस अड्डे पर जैसे ही खुले कैंटर से केजरीवाल भाषण देने लगे तो इन अध्यापकों ने उन पर परचे फेंके।  परचों में अध्यापकों की मांगें लिखी थीं। लिखा था कि पंजाब की आप सरकार 180 ईटीटी टेट पास अध्यापकों के साथ किए वादों से भागी। इन अध्यापकों ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने उन्हें वित्तीय लाभ नहीं दिए।

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के रोड शो में विरोध जताने पर जिन लोगों से AAP के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की, उनमें से ज्यादातर पंजाब की ETT TET पास अध्यापक संघ के मेंबर थे। पंजाब में भगवंत मान की अगुवाई वाली AAP सरकार द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर यह लोग सोलन में केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे। यहां जब इन लोगों ने रोड शो के दौरान अपनी बात रखने की कोशिश की तो आम आदमी पार्टी के वर्कर बदसलूकी पर उतर आए।

धरा रह गया तीसरे विकल्प का दावा

रोड शो में मारपीट और केजरीवाल के भाषण बीच में ही खत्म कर दिल्ली लौट जाने के बाद पंजाब की ETT-TET पास अध्यापक संघ के अध्यक्ष कमल ठाकुर सामने आए। कमल ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के वर्करों ने उन लोगों के साथ जिस तरह की धक्कामुक्की की, वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

            हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव अभियान में गुरुवार को पहली बार अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे। वे सोलन सीट से उम्मीदवार अंजू राठौर के लिए रोड-शो कर रहे थे, तभी हंगामा हो गया। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होना है।

            केजरीवाल सोलन शहर में पुराने DC ऑफिस से खुली गाड़ी में सवार होकर निकले। उनके साथ शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों के पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता थे। खुली गाड़ियों में उनका रोड शो पुराने बस स्टैंड पहुंचा जहां केजरीवाल ने गाड़ी से भाषण शुरू किया।

            वे 5 मिनट ही बोले थे कि कुछ लोगों ने केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। नारे लगाने वालों ने ETT-TET पास अध्यापक एसोसिएशन के पर्चे भी उछाले। इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने वालों को पीटते हुए धक्के देना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे।

            माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए नारेबाजी करने वालों को रोड-शो से हटा दिया। हालांकि उसी समय केजरीवाल ने यह कहते हुए अपना भाषण बंद कर दिया कि अगर किसी को गुंडागर्दी ही करनी है तो वह भाजपा या कांग्रेस के पास चले जाएं। इसके बाद केजरीवाल रोड शो छोड़कर चले गए।

पंजाब में जीत के बाद AAP ने हिमाचल में जिस तरह अपनी चुनावी कैंपेन शुरू की थी, उसे देखकर पहाड़ी लोगों को खासी उम्मीद बंधी थी। हालांकि बाद में अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल से एक तरह से मुंह मोड़ लिया। केजरीवाल लगभग 4 महीने से हिमाचल आए ही नहीं। अब चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में उनका सोलन में रोड-शो रखा गया था।

अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कुछ समय से गुजरात में अपनी पार्टी के प्रचार को ज्यादा समय दे रहे हैं। ऐसे में लोग कहने लगे हैं कि हिमाचल में बहुत देर कर दी ‘आप’ ने आते-आते। हिमाचल के मौजूदा राजनीतिक हालात में तीसरा विकल्प बनने का AAP का दावा हवा-हवाई ही लगता है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने आइजोल में भारतीय जन संचार संस्थान के उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय परिसर का किया उद्घाटन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंटजैतो – 3 नवम्बर :

            सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने वीरवार को कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने मिजोरम की अपनी यात्रा पर वर्चुअल माध्यम के जरिए मिजोरम विश्वविद्यालय में स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान उत्तर पूर्वी परिसर का उद्घाटन किया। आईआईएमसी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान है।

            आईआईएमसी के उत्तर पूर्वी परिसर ने 2011 में मिजोरम यूनिवर्सिटी की ओर से उपलब्ध कराए गए एक अस्थायी भवन में काम शुरू किया था। इस परिसर के लिए निर्माण कार्य 2015 में शुरू हुआ और यह 2019 में पूरा हुआ। इसकी कुल लागत 25 करोड़ रुपए है। मिजोरम विश्वविद्यालय की ओर से दी गई 8 एकड़ भूमि पर आईआईएमसी के स्थायी परिसर में छात्रावास व स्टाफ क्वार्टर के साथ अलग-अलग प्रशासनिक और शैक्षणिक भवन हैं।

            अपनी स्थापना के समय से यह परिसर अंग्रेजी पत्रकारिता में पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रम की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसके लिए अधिकांश छात्र भारत के अन्य हिस्से और कुछ उत्तर- पूर्वी राज्यों से आते हैं। इस वर्ष अंग्रेजी पत्रकारिता में दूसरी बार एक टॉपर के होने पर संस्थान को गर्व है। यह परिसर अपने छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट और अपने खुद के प्रयासों से पूरे देश के प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों में रोजगार सुरक्षित करने में सक्षम बनाता है। यहां के छात्र हर वर्ष दूरदर्शन जैसे जाने-माने मीडिया संगठनों में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।

            2022-23 सत्र से आईआईएमसी के दो अन्य परिसरों के साथ उत्तर पूर्वी परिसर को डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए चुना गया है। मौजूदा परिस्थिति में इस पाठ्यक्रम को डिजिटल मीडिया के महत्व और सार्थकता को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।यह संस्थान उन सभी के लिए आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने किसी न किसी रूप में अपना योगदान दिया है। इनमें विशेष रूप से एमजेडयू शामिल है, जिसने एमजेडयू परिसर में आईएमसीसी की इस शाखा के काम करने के बाद से अकादमिक और प्रशासनिक सहायता प्रदान की है।

            2011 में उद्घाटन के बाद से इस संस्थान का नेतृत्व क्षेत्रीय निदेशक एल. आर. सेलो कर रहे हैं। इनके पास जनसंपर्क के क्षेत्र में दशकों का अनुभव है। उन्होंने मिजोरम सरकार में सूचना और जनसंपर्क विभाग के निदेशक के रूप में 20 वर्षों से अधिक अवधि के लिए कार्य किया है।सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) एक प्रमुख पत्रकारिता संस्थान है। 1965 में इसकी स्थापना भारत और अन्य विकासशील देशों में मीडिया पेशेवरों की प्रशिक्षण जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई थी। उस समय से यह भारतीय सूचना सेवा के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान के रूप में कार्य करता रहा है। इसके बाद प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आकांक्षी पत्रकारों के लिए भी पाठ्यक्रम शुरू किया गया।

            आईआईएमसी ने देश में मीडिया शिक्षा की जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से देश के विभिन्न हिस्सों में 5 क्षेत्रीय परिसरों का विस्तार किया है और उन्हें संस्थागत रूप प्रदान किया है।

भारती किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर द्वारा 16 को पंजाब में चक्का जाम व धरना 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 3 नवम्बर :

            जिला फरीदकोट  भारती किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर की बैठक प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह ढल्लेवाल की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर को सुबह 10 बजे डी.सी. फरीदकोट कार्यालय के बाहर बड़ी सभा होगी और 16 नवम्बर को ही पंजाब के चार जिलों श्री अमृतसर साहिब, टैहना टी. प्वाइंट फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब और मानसा में सरकार द्वारा स्वीकृत मांगा को लागू नहीं करने के विरोध में चक्का जाम व बड़ी सभाएं की जाएंगी।

            जगजीत सिंह ढल्लेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार की कथनी और करनी में अंतर इस बात से ही पता लगाया जा सकता है कि 6 अक्तूबर को गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किसानों की मांगों को स्वीकार किया। 

            उन्होंने कहा कि किसी किसान के भू-अभिलेख में रेड एंट्री दर्ज नहीं होगी या किसी किसान पर पराली जलाने की घटना नहीं होगी। लेकिन सरकार जहां वादे का उल्लंघन कर रही है वहीं किसानों पर पराली जलाने और जमीन जमाखोरी के मामले में रेड एंट्री की जा रही है।

            उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि  कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल कृषि विभाग के 4 अधिकारी जिनमें एक अधिकारी भी शामिल है, जिन्हें कुछ दिन पहले सरकार ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया था, किसानों पर पराली जलाने के लिए पर्चियां दर्ज नहीं कराने का आरोप लगाते हुए बिना जानकारी दिए और जवाब तलब करते हुए उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है।

            अधिकारियों को सस्पैंड कर आम आदमी पार्टी सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश की है क्योंकि न तो सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पराली न जलाने के लिए किसानों को मुआवजा दिया है और न ही ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सरकारों को दिया है।

            आदेशों के अनुसार पराली के प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है और न ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पराली न जलाने पर किसानों को 2500 रुपए मुआवजा देने का वादा पूरा किया गया है। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह ढल्लेवाल ने कहा कि भगवंत मान सरकार किसानों को संघर्ष करने पर मजबूर कर रही हैं।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 03 November 2022

ऑनलाईन साइबर क्रिमनलों से सावधान रहें,  तुरन्त 1930 पर सूचित करें : श्रीमति एसीपी ममता सौदा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 03 नवम्बर  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु अलग-2 कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर से जुडे मामलें से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है ।

इस संबध में साइबर नोडल अधिकारी एसीपी श्रीमति ममता सौदान नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस डिजिटल दुनिया में हर व्यकित अपना काम आनलाईन मोबाइल तथा कम्पयूटर तरीके से करता है चाहे वह पढाई हो, नौकरी, वीजा या किसी भी प्रकार का ऑनलाईन काम ऑनलाईन के माध्यम से ही एप्लाई होता है । परन्तु इसी दौरान ऑनलाईन का फायदा उठाकर साइबर क्रिमनल लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है । साइबर क्रिमनल पीडित के मोबाइल नम्बर पर कॉल करके , मैसेज भेजकर निजी जानकारी पुछते है और आपको आपका किसी चीज में फायदा या किसी भी प्रकार लोभ लालच ( लॉटरी, नौकरी) इत्यादि दिखाकर आपसे आपकी निजी जानकारी जैसे फोन पर प्राप्त ओटीपी, बैंक डिटेल तथा किसी प्रकार का आनलाईन भेजकर उस पर क्लिक करवाकर आपके खाते बैंक राशि उडा लेते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी भी प्रकार की निजी जानकरी शेयर ना करें ।

इसके अलावा नोडल अधिकारी नें बताया कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु राज्य सरकार द्वारा ठोस कदम उठाते हुए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 चलाया गया है जिस नम्बर पर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर ठगी होनें पर तुरन्त पैसा ब्लाक होकर वापिस आपके बैंक खाते में आ जाता है और साथ पुलिस शिकायत दर्ज हो जाती है ऐसे में अगर आपके साथ किसी प्रकार ऑनलाईन धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें अन्यथा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

साइबर अपराधो से बचनें हेतु सुझाव :

  • फोन पर प्राप्त किसी भी प्रकार की ओटीपी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें ।
  • ओलेक्श पर किसी भी पुरानें वस्तु को बेचनें व खरीदते समय पहले पेमेन्ट बिल्कूल ना करें । घर पर समान पहुंचते हुए पेमेन्ट करें ।
  • फोन में प्राप्त किसी भी अन्जान लिंक पर क्लिक ना करें ।
  • सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी जैसे जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर,पता, स्कूल तथा निजी फोटो को पब्लिक ना करें ।
  • सोशल मीडिया अकाउँट( फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर प्राईवेसी सेटिंग स्थापित करें । मजबूत पासवर्ड बनाएं रखें ।
  • एटीएम, नेटबैकिंग तथा सोशल मीडिया अकाऊँट के सभी के एक सा पासवर्ड ना करें सभी अकाँउट के अलग-2 पासवर्ड बनाएं रखें ।
  • गूगल इन्जन पर सीधा कस्टमर केयर नम्बर सर्च ना करें अगर किसी भी बैंक या कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर हेतु बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से लें ।
  • किसी अन्जान व्यकित के कहनें पर फोन पर किसी भी व्यकित के कहनें पर किसी भी प्रकार की रिमोट एपलिकेशन जैसे (टीम व्युअर, एनी डैस्क) इन्सटाल करनें से बचें ।

पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा न्यायिक हिरासत में

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 03 नवम्बर  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह के नेतृत्व में बच्ची के साथ छेडछाड करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अक्षय शंकर महापात्रा पुत्र राज किशोर महापात्रा वासी गाँव खुर्द रोड, जंकशन खुर्दा पुरी उडीसा हाल सेक्टर 04 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक वारसान नें पुलिस थाना सेक्टर 05 में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त व्यकित नें 5 वर्ष की बच्ची को किसी खिलानें के बहानें ले जाकर उसके साथ छेडछाड की है । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 342, पोक्शो एक्ट 2012 तथा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 02 अक्तूबर को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

काँग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मजबूती से लड़ा चुनाव : कुमारी सैलजा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  03 नवंबर :

            जिला यमुनानगर के कार्यकर्ताओं के घर शादी समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा शामिल हुई। उन्होंने पूर्व प्रधान विजय गौतम के पुत्र के विवाह समारोह में पंजाबी धर्मशाला जगाधरी में शिरकत करके अपनी शुभकामनाएं परिवार को दी ।

            इस मौके पर मौजूद प्रेस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा जिला यमुनानगर में पंचायती राज चुनाव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी मजबूती से लड़ा और भारी संख्या में काँग्रेस पार्टी के सरपंच और पंच विजयी हुए । और जिला परिषद में भी काँग्रेस समर्थित उम्मीदवार भारी संख्या में विजयी होंगें । आदमपुर उपचुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा काँग्रेस पार्टी ने पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है और मुझे उम्मीद है जनता हमारी पार्टी के उम्मीदवार को आशीर्वाद देगी और जीत काँग्रेस पार्टी की होगी ।

            सफाई के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा इस बार दीवाली पर सारा शहर में कूड़े के ढेर रहे जिससे भाजपा की कार्यप्रणाली का पता चलता है कि कितनी इन्हें समाज की चिंता है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा भाजपा की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है बात भ्रष्टाचार की करते हैं और इनके राज में आमजन छोटे से छोटे कार्य के लिए जगह जगह धक्के खाने को मजबूर है हर काम के लिए नगर निगम और अन्य विभागों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है इसमें इनकी मिलिभगत है गुजरात में झूला पुल टूटने से हुई 135 लोगो की मृत्यु भाजपा सरकार में हो रही खुली लूट का उदाहरण है 

             इसके बाद श्रीमती संध्या शर्मा जी के पुत्र के विवाह समारोह में रामजी कुटिया छोटा मॉडल टाउन पहुंचकर विवाह समारोह में सम्मिलित हुईं । आज काँग्रेस कार्यकर्ता वसीम अकरम दाउदी की ताई के निधन पर दुख प्रकट करने पहुँची और परिवार को मिलकर सांत्वना दी । इसके बाद वे हाजी मतलूब का कुशलक्षेम पूछने उनके घर पहुँची ।

            इस मौके पर विधायक सढोरा रेणुबाला ,पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान , बलजीत चौधरी, कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद जिला यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा, श्रीमती

सुधा भारद्वाज,नीलय सैनी, पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल, मोनिका डुमरा,हरमीन कौर कोहली पार्षद,दवेंद्र सिंह पार्षद, अमरजीत कोहली पूर्व पार्षद, टिंकू काम्बोज पार्षद,कपिल खेतरपाल, मोहन वर्मा,राय सिंह गुर्जर,अनिल गोयल,वेद मेहरमपुर, राजेश शर्मा,नरपाल गुर्जर,रविन्द्र सिंह बबलू,सुरेश ढांडा,सचिन शर्मा, मनोज जयरामपुर,राजिंदर बाल्मीकि,आकाश बतरा,मयंक वशिष्ठ, सचिन त्यागी, हरबंस बाली, संदीप कपूर,प्रीतम सिंह बाली,मधु डेहरिया, राम सिंह डेहरिया, उषा कुमार,कुलजीत सिंह,विजय गौतम, संध्या शर्मा, वसीम अकरम, कंवरदीप सैनी, मनवीर कौर गिल, सर्वजीत सिंह,देसराज,राजिंदर, फूलचंद आदि मौजूद रहे।