नगर निगम चुनावों में आप को धूल चाटनी पड़ेगी :  वड़िंग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भरोसा व्यक्त किया है कि उनकी अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य भर के सभी नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज करेगी।

              प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आज पटियाला का दौरा किया और वहां कार्यकर्ताओं, पार्षदों, ब्लॉक अध्यक्षों और अन्य प्रमुख लोगों से मुलाकात की।

              उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नगर निगम चुनाव के लिए तैयार हैं और वह आम आदमी पार्टी को सबक सिखाएंगे। इसके अलावा, बीते विधानसभा चुनाव में आप को वोट देने वाले लोगों का ऐसे मोहभंग हो चुका है और नगर निगम चुनाव में इसका असर दिखेगा।

              वड़िंग ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर बरसते हुए कहा कि वह पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में पूरी तरह नाकाम रही है। जिस प्रकार पंजाब में आप के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है, वैसा किसी भी सरकार के खिलाफ नहीं हुआ।

              उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने इन पर भरोसा किया, लेकिन इन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लिए पंजाबियों को छोड़ दिया। यहां तक कि हर कोई जानता है कि आपको दोनों राज्यों में कोई सीट नहीं मिलेगी। लेकिन फिर भी वह पंजाब के बेशकीमती संसाधनों को इन दोनों राज्यों में बर्बाद कर रही है। पंजाब के लोग आप की इस धोखेबाजी को नहीं भूलेंगे और ना ही माफ करेंगे।

              इस अवसर पर वरिष्ठ पार्टी नेताओं में विधायक हरदयाल सिंह कंबोज, राजिंदर सिंह, हैरी मान, मोहित मोहिंद्रा, विष्णु शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

श्री गोपाष्टमी एवम तुलसी विवाह के उपलक्क्ष में चल रही श्रीमद भागवत कथा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

                        श्री गोपाष्टमी एवम तुलसी विवाह के उपलक्क्ष में चल रही सैक्टर 13 – चंडीगढ़मनीमजरा में -श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें कथावाचक परम पुज्य सुभाष शास्त्री भागवत गंगोत्री विभूषित के मुखारविंद से आज चतुर्थ दिवस की कथा का वाचन किया गया है, जिसमें पुज्य महाराज जी. ने भगवान श्री कृष्ण का प्रगट है क्यों हुआ इस पर विशेष प्रकाश डाला है।

                        महाराज जी ने कहा है कि जब इस धरा पर संकट आया है। तब. भगवान अवतार लेते है। कंस का अर्थ पाप है भगवान ने जब देखा कि इस भू धरा पर मेरे भक्तों को अति कष्ट हो रहा है। तो सर्वप्रथम सर्वदेव गौ माता भगवान की स्तुति करने लगी और गौ माता की स्तुति सुनकर के भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि मां तुम चिंता मत करो इस दुष्ट को मरने के लिए मैं जरूर वसुदेव और देवकी के पुत्र बनकर के मैं जन्म लूंगा और इसी दुष्ट का वध करूंगा इस पर विशेष महाराज जी ने प्रकाश डाला और कृष्ण जन्म की संगीतमय कथा को विस्तार से सुनाया।

                        कृष्ण जन्म पर पंडाल  जयकारों से गूंजा और भगत गण कृष्ण भजनों खूब झूमे उपस्थिति श्रद्धालु ने भजनों का खूब आनन्द लिया आज की कथा में विशेष मुख्य अतिथि के तौर पर धर्म प्रचारक गिरवर शर्मा  और विनोद अग्रवाल पुर्व डिप्टी मेयर , जगपाल सिंह पत्रकार ने कथा में शिरकत की है। कथा के विशेष आयोजक श्रीमान रतन भारती जी कपिल जी श्रीमती प्रवीण जी सभी भगत उपास्थि रहे उनके साथ राजबाला,आशा मित्तल, रेनू राठौर,धर्मपाल,कथा उपरांत आरती और प्रसाद वितरित किया गया।

पंचकूला में सरपंचों तथा पंचों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया

  • जिला के चारो खण्डों में 86.7 प्रतिशत हुआ मतदान
  • 18 सरपंचों व 105 पंचों के लिए 166 मतदान केन्द्रों पर हुआ मतदान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  02 नवंबर :

            उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक की देखरेख में आज जिला पंचकूला के चारो खण्डों में  सरपंचों तथा पंचों के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिला में कुल 86.7 प्रतिशत मतदान हुआ। 

            मतदान प्रक्रिया शुरू होने पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह ने मतदान केन्द्रों का दौरा किया और वहां चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। 

कौशिक ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

            उन्होंने बताया कि आज जिला के पंचायती चुनाव में चारो खण्डों के 117793 मतदाताओं में से 102178 (86.7 प्रतिशत) ने मतदान किया। इसमें बरवाला खण्ड में 86.1 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि मोरनी खण्ड में 88.6 प्रतिशत, रायपुररानी खण्ड मे 85.9 तथा पिंजौर खण्ड में 87.5 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए ईवीएम के माध्यम से जबकि पंचों के लिए बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव करवाया गया।

            उन्होंने बताया कि जिला में 135 सरपंचों के लिए चुनाव होना था, जिनमें से 15 सरपंचों को सर्वसम्मति से चुना गया जबकि 2 सरपंचों के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। इसी प्रकार जिला में 1026 पंचों में से 852 को सर्वसम्मति से चुना गया तबकि 69 के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से चुनने के उपरांत आज 118 सरपंचों व 105 पंचों का चुनाव हुआ। पिजौर खण्ड में 37 सरपंचों व 25 पंचों के लिए मतदान हुआ जबकि मोरनी खण्ड में 19 सरपंचो व 1 पंच, बरवाला खण्ड में 23 सरपंचों व 34 पंच तथा रायपुररानी खण्ड में 39 सरपंचों व 45 पंचों के लिए मतदान हुआ। जिला में कुल 166 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए थे जिन पर प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया गया। 

            उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और मतदाताओं ने बिना किसी भय के अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ-साथ महिलाओं व बुजुर्गों ने भी मतदान में बढ-चढ कर भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने मतदान को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, सेक्टर मेजिस्ट्रेट, पोलिंग पार्टियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने जिला में शांतिूपर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया।

कंस के अत्याचारों के विरुद्ध सबसे पहले गौ माता ने भगवान  की स्तुति की थी : कथावाचक पूज्य सुभाष शास्त्री

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            श्री तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में सैक्टर 13, मनीमाजरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथावाचक पूज्य श्री सुभाष शास्त्री भागवत गंगोत्री विभूषित ने कथा का वाचन किया। महाराज श्री ने कहा कि जब-जब इस धरा पर संकट आया है या पाप कर्म में वृद्धि हुई है, तब-तब भगवान अवतार लेते हैं।

            जब इस धरा पर कंस के दुष्ट कर्मों के कारण भक्तों को अति कष्ट हो रहा था तो सर्वप्रथम सर्वदेव गौ माता भगवान की स्तुति करने लगी और गौ माता की स्तुति सुनकर के भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि मां तुम चिंता मत करो, इस दुष्ट को मरने के लिए मैं जरूर इस दुष्ट का वध करूंगा। महाराज जी ने कृष्ण जन्म की संगीतमय कथा को विस्तार से सुनाया जिस पर पंडाल  जयकारों से गूंज उठा।

            कथा के आयोजक रतन भारती, कपिल, श्रीमती प्रवीण के साथ-साथ धर्म प्रचारक गिरवर शर्मा, पूर्व उपमहापौर विनोद अग्रवाल, समाजसेवी जसपाल सिंह, राजबाला, आशा मित्तल, रेनू राठौर व धर्मपाल आदि मौजूद रहे। कथा उपरांत आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 9 में राही केयर की 61वीं डायलिसिस युनिट का किया विधिवत उदघाटन

  • गुणवत्ता वाले डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों को होगा विशेष लाभ
  • आयूषमान भारत योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की दी जा रही है सुविधा-गुप्ता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  02 नवंबर :

                        हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 9 में राही केयर की 61वीं डायलिसिस युनिट का विधिवत उदघाटन किया। राही केयर डायलिसिस केन्द्र पंचकूला सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पचंकूला के समीप एक स्टैंड अलोन डायलिसिस केन्द्र है, जिससे गुणवत्ता वाले डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों तक आसानी से पहंुचा जा सकेगा।

                        इस अवसर पर ब्रिटिश डिप्टी हाईकमिशनर चण्डीगढ़ सुश्री कैरोलिन रोवेट तथा निदेशक ब्रिटिश हाईकमिशन सुश्री सैली टेलर और राही केयर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शौर्य तायल भी उपस्थित थे।

                        इस मौके पर गुप्ता ने डायलिसिस केन्द्र का दौरा किया तथा वहां मरीजों के लिए उपलब्ध डायलिसिस मशीनों व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।  

                        गुप्ता ने कहा कि राही केयर प्राईवेट लिमिटेड देश के अनेक प्रदेशों में 60 से अधिक केन्द्रों के साथ एक अग्रणीय संगठित डायलिसिस श्रंखला है और आज राही केयर की 61वीं युनिट का उदघाटन पंचकूला में किया गया है। इस युनिट के स्थापित होने से पंचकूला और आस-पास के लोगों को डायलिसिस की सुविधा रिआयती दामों पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि राही केयर द्वारा 500 डायलिसिस मशीनों का संचालन करके प्रतिमाह 25 हजार डायलिसिस किए जाते हैं।
           
                        विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य हर व्यक्ति की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में आयूषमान भारत योजना लागू की है जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध है। इस योजना को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए गुप्ता ने कहा कि आज देश के करोड़ों लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेकों गरीब परिवार थे जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं थे। इस योजना के शुरू होने से ऐसे परिवार देश में कहीं भी आयूषमान कार्ड दिखा कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

                        राही केयर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शौर्य तायल ने कहा कि राही केयर डायलिसिस केंद्र पंचकूला को 18 डायलिसिस बेड की क्षमता के साथ 2300 वर्ग फुट के परिसर में स्थापित किया गया है। वर्तमान में इस केन्द्र को शुरू करने के लिए 10 डायलिसिस बेड हैं। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक इकाई को रोगियों को समग्र उपचार प्रदान करने के लिए डिजाईन किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारी सेवाएं सामाजिक व आर्थिक वर्गों के लिए उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि राही केयर इस डाईलिसिस युनिट को आयूषमान भारत योजना के तहत पैनल में शामिल करने की प्रक्रिया में है ताकि किडनी की गुणवत्तापूर्ण देखभाल को सस्ता और सुलभ बनाने के विज़न को आगे बढाया जा सके।

                        इस अवसर पर राही केयर की निदेशक रेनु तायल, नीरज तायल, चीफ आॅपरेशन आॅफिसर कर्नल सुखजिंदर सिंह (सेवानिवृत), बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, सोनू बिरला, प्रदेश युवा महामंत्री योगेन्द्र शर्मा सहित राही केयर के डाॅक्टर व अन्य स्टाॅफ उपस्थित था।

पराली के निपटारे के लिए और टिकाऊ विकल्प लाने के रास्ते में भाजपा और केंद्र सरकार की तरफ से रोड़े अटकाने का लगाया दोष

  • प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति से भाजपा का पंजाब और किसान विरोधी रूख सामने आया : मुख्यमंत्री
  • राज्य के मेहनती और प्रगतिशील किसानों को बदनाम करने के लिए मुहिम शुरु करने पर भाजपा और केंद्र सरकार की आलोचना की
  • काले खेती कानूनों के विरुद्ध किसान आंदोलन का नेतृत्व करने के कारण पंजाब के किसानों के साथ नफऱत करती है भाजपा
  • कोई टिकाऊ हल न देकर पंजाब के किसानों को बदनाम कर रहे हैं तथाकथित अर्थशास्त्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पराली जलाने के मुद्दे पर राजनीति करने की ख़ातिर धरातल की नयी शिखरें छूने पर भाजपा की आलोचना करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि यह भगवा पार्टी राज्य के किसानों के साथ इस बात से नफऱत करती है क्योंकि उन्होंने काले खेती कानूनों के खि़लाफ़ बग़ावत का झंडा उठाया था।

यहाँ जारी एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के ज़्यादा प्रदूषित 32 शहरों के हवा के गुणवता सूचक अंक ( ए. क्यू. आई.) में पंजाब के सिर्फ़ तीन शहर आए परन्तु इसके बावजूद भाजपा और केंद्र सरकार ने वातावरण प्रदूषण के लिए राज्य के मेहनती और प्रगतिशील किसानों को बदनाम करने के लिए फज़ऱ्ी मुहिम शुरु की हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कितनी हास्यप्रद बात है कि अनाज उत्पादन में देश को आत्म-निर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पंजाब के किसानों को पराली जलाने के लिए दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि भाजपा ने हवा की गुणवत्ता सूचक अंक में घटिया कारगुज़ारी दिखाने वाले अन्य राज्यों पर आँखें मूंद ली हैं। उन्होंने कहा कि हवा की गुणवत्ता पक्ष से बुरी कारगुज़ारी वाले अन्य शहरों जिनमें फरीदाबाद, मानेसर, गुडग़ांव, सोनीपत, ग्वालियर, इन्दौर और अन्य शामिल हैं, के बारे भाजपा की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है क्योंकि यह शहर भाजपा के शासन वाले राज्यों से सम्बन्धित हैं। भगवंत मान ने कहा कि इससे भाजपा और केंद्र सरकार की पंजाब विरोधी और किसान विरोधी मानसिकता का पता चलता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका बुनियादी कारण यह है कि भाजपा राज्य के किसानों को नफऱत करती है क्योंकि उन्होंने काले खेती कानूनों के खि़लाफ़ मुहिम का नेतृत्व किया था। उन्होंने कहा कि इसका बदला लेने के लिए भाजपा राज्य और इसके किसानों को किसी भी कीमत पर बदनाम करने पर तुली हुई है। भगवंत मान ने कहा कि यह अचंभे वाली बात है कि पंजाब के किसानों के राष्ट्रीय ख़ाद्य पुल में बड़े योगदान को नजरअन्दाज करके लगातार पंजाबी किसानों को बदनाम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को याद करवाया कि उन्होंने किसानों को पराली न जलाने के बदले 2500 रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय मदद सांझे तौर पर देने का विकल्प केंद्र सरकार को दिया था परन्तु इस प्रस्ताव को मानने की बजाय केंद्र सरकार किसानों को इस संकट में से निकालने के लिए मदद से शरेआम टालमटोल कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि पराली के निपटारे के लिए टिकाऊ हल के तौर पर बड़ी संख्या में निवेशक पंजाब में आने और यहाँ जैविक ऊर्जा प्लांट लाने के इच्छुक हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण केंद्र सरकार यह प्लांट लाने की मंजूरियां देने से इन्कार करके रास्ता में रूकावटें डाल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाबी किसान पराली न जलाने के बारे अच्छी तरह जानते हैं क्योंकि इसका उनके परिवारों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के ए. सी. कमरों में बैठे तथाकथित अर्थशास्त्री किसानों को पराली जलाने का कोई विकल्प तो दे नहीं रहे, बल्कि किसानों पर पराली जलाने का लगातार दोष लगा कर उनको बदनाम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब यह समस्या समूचे उत्तर भारत की है तो प्रधान मंत्री को इस मसले के हल के लिए मीटिंग बुलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विरोधाभासी बात है कि जब तक पंजाब के किसान केंद्रीय पुल में धान का योगदान देते हैं, तब तक वह अन्नदाता होते हैं परन्तु जब खऱीद सीजन ख़त्म हो जाता है, उनको तुच्छ जैसे मुद्दों पर बदनाम करना शुरू कर दिया जाता है। भगवंत मान ने कहा कि यह पंजाबी किसानों का सरासरी निरादर और बेइन्साफ़ी है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी किसान पराली जलाने की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं परन्तु केंद्र सरकार उनको कोई हल तो दे। उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार को कहा कि वह राज्य को केस दर्ज करने के लिए कह कर पंजाबी किसानों को रोज़मर्रा के धमकाना छोड़ें। भगवंत मान ने कहा कि पंजाबी किसानों को धमकाने की बजाय केंद्र सरकार को उनको इस समस्या का टिकाऊ हल देना चाहिए।

विजीलैंस द्वारा राजस्व पटवारी गिरफ़्तार, ए. एस. आई. के खिलाफ रिश्वत लेने का केस दर्ज

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने एक राजस्व पटवारी को 3500 रुपए की रिश्वत लेने के दोष के तहत गिरफ़्तार कर लिया और एक सहायक सब इंस्पेक्टर ( ए. एस. आई.) के विरुद्ध 30,000 रुपए रिश्वत लेने संबंधी मुकदमा दर्ज किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी भगवान दास को शिकायतकर्ता बलविन्दर सिंह निवासी गाँव बल्लरां, ज़िला संगरूर की तरफ से मुख्यमंत्री पंजाब आनलाइन शिकायत नम्बर पर दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया है। शिकायतकर्ता ने दोष लगाया है कि उक्त पटवारी ने उसकी कृषियोग्य ज़मीन का इंतकाल दर्ज करने के एवज में 3500 रुपए की रिश्वत ले ली।
उन्होंने बताया कि उक्त शिकायत सम्बन्धी तथ्यों और सबूतों की पड़ताल के उपरांत यह बात साबित हुयी कि दोषी राजस्व अधिकारी ने रिश्वत की यह रकम प्राप्त की है। इस सम्बन्धी विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 तहत केस दर्ज करके आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिश्वतख़ोरी के एक अन्य मामले में थाना सदर, फ़िरोज़पुर में तैनात ए. एस. आई गुरमीत सिंह के विरुद्ध 30,000 रुपए की रिश्वत मांगने और लेने के दोष के तहत विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इस मामले में मोगा जिले के गाँव कोरे वाला कलाँ निवासी शिकायतकर्ता जगसीर सिंह ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँचकर दोष लगाया कि उपरोक्त पुलिस अधिकारी ने उसके विरुद्ध पुलिस केस दर्ज न करने के एवज में 30,000 रुपए बतौर रिश्वत ले लिए हैं क्योंकि उसके खिलाफ़ एक औरत की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने यह भी इल्ज़ाम लगाया कि ए. एस. आई. जगसीर सिंह ने इस मामले में तफ़तीशी अफ़सर होते हुये इस मामले में आपसी राज़ीनामे को अंजाम देने के लिये 20,000 रुपए और रिश्वत की माँग की है। इस संबंधी उसने ए. एस. आई. द्वारा रिश्वत मांगने सम्बन्धी की बातचीत सबूत के तौर पर रिकार्ड की है।
उक्त शिकायत और प्राप्त सबूतों की पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो ने मुलजिम ए. एस. आई. के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस थाना फ़िरोज़पुर में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।

सुकेश चंद्रशेखरण के खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा के नामांकनों की गहराई से जांच जरूरी : कांग्रेस

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

पंजाब कांग्रेस ने सुकेश चंद्रशेखरण के उन खुलासों की विस्तृत जांच किए जाने की मांग की है कि दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने राज्यसभा के नामांकन हेतु 50 करोड़ रुपए ऑफर किए थे।

पार्टी ने आरोप लगाया कि यह आरोप पहले से जगजाहिर हैं कि पंजाब में भी राज्यसभा की टिकटों को बेचा गया था।


सुकेश के आरोपों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि  सिर्फ इसलिए क्योंकि आरोप उस व्यक्ति द्वारा लगाए गए हैं, जो पहले से जांच के घेरे में हैं, इसका अर्थ यह नहीं है कि उन्हें खारिज किया जाए।उन्होंने कहा कि आरोपों की विस्तृत जांच की जानी चाहिए, जिसमें पंजाब में भी आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा के नामांकनों को शामिल किया जाना चाहिए।


वड़िंग ने जिक्र किया कि उस समय भी सवाल उठे थे, जब आप ने राजनीतिक तौर पर अज्ञात लोगों को राज्यसभा के लिए नामांकित किया था, जिनकी तब राजनीति में कोई रुचि भी नहीं थी और विधानसभा में आप का पूर्ण बहुमत होने के चलते वे बिना किसी विरोध के चुने गए।


उन्होंने कहा कि कम-से-कम 3 उम्मीदवारों का चुनाव और नामांकन अभी तक सबके लिए हैरानी का विषय था, खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्होंने आप के लिए अपना खून व पसीना बहाया।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अब बिल्ली थैले से बाहर आ चुकी है और जब पंजाब से राज्यसभा के नामांकनों को देखा जाए, तो सुकेश चंद्रशेखरण द्वारा लगाए गए कुछ गंभीर आरोपों और खुलासों की गहराई से जांच किए जाने की जरूरत है। यहां तक कि आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी द्वारा राज्यसभा के कम से कम तीन नामांकनों पर सवाल किए थे।


वड़िंग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सुकेश के आरोपों को खारिज करने को लेकर भी चुटकी ली है कि कस्टडी के दौरान किसी से किसी के लिए कुछ भी कहलवाया जा सकता है। यह उसी तरह है, जिस प्रकार इनकी सरकार द्वारा पंजाब में कस्टडी में चल रहे लोगों से बयान लेकर विरोधियों को झूठे केस में फसाया जा रहा है।

सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री द्वारा विभाग के फोटो और सिनेमा अधिकारी जोगिन्द्र पाल के बेवक़्त निधन पर दुख का प्रगटाव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने विभाग के फोटो और सिनेमा अधिकारी जोगिन्द्र पाल (52) के बेवक़्त निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है। अचानक बेचैनी महसूस होने पर उनको कल एस. ए. एस. नगर ( मोहाली) के एक प्राईवेट अस्पताल में दाखि़ल करवाया गया था, जहाँ रात को उनकी मौत हो गई।

उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, एक पुत्र और बेटी शामिल हैं। जोगिन्द्र पाल 8 जुलाई, 1993 को सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में बतौर जूनियर फोटोग्राफर भर्ती हुए थे।
 अरोड़ा ने दिली हमदर्दी प्रकट करते हुये कहा कि वह विभाग के मेहनती और सहृदय अधिकारी थे। उन्होंने इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया और परमात्मा के आगे अरदास की कि वह परिवार और रिश्तेदारों को यह अपूर्णीय घाटा सहन करने का हौंसला और दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास बख़शें।

इस दौरान सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव  राहुल भंडारी और डायरैक्टर सोनाली गिरी ने भी जोगिन्द्र पाल के निधन पर दुख का प्रगटावा किया।

सरहन्द कनाल में से निकलती सिद्धवां ब्रांच 21 नवंबर तक बंद


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

सरहन्द कनाल में से निकलती सिद्धवां ब्रांच 21 नवंबर, 2022 तक बंद रहेगी। यह जानकारी पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता की तरफ से दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि नॉर्दर्न इंडिया कनाल और ड्रेनज़ एक्ट, 1873 ( एक्ट 8 आफ 1873) के अधीन जारी रूलों के रूल 63 के अधीन मौसम और फसलों के हालात को मुख्य रखते हुए सिद्धवां ब्रांच जोकि सरहन्द नहर में से निकलती है, पर पुल के निर्माण के काम को करवाने के लिए 30-10-2022 से 21-11-2022 ( दोनों दिन शामिल) तक 23 दिन के लिए बंद रहेगी।