जनता के आशीर्वाद से सभी को साथ लेकर चलेगी भानू – बतरा
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
जिला परिषद वार्ड नं 7 काँग्रेस समर्थित उम्मीदवार भानू बतरा पुत्रवधू श्याम सुन्दर बतरा के प्रचार में पूर्व मंत्री अकरम खान , कोर्डिनेटर जिला कॉंग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा ने किया गाँव मुंडाखेड़ा, पंजेटों और छछरौली में चुनाव प्रचार । गाँव वासियों ने दिया पूरा साथ और आशीर्वाद देने का आश्वासन । इस मौके पर भारी संख्या में गाँव के लोग उपस्थित रहे जिससे भानू बतरा को मिल रहा भारी जनसमर्थन ।
इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री अकरम खान ने कहा इस सरकार के राज में आमजन का जीवन यापन मुश्किल हो गया है सभी का बजट बिगाड़कर रख दिया है उन्होंने वार्ड के लोगों से अपील की काँग्रेस समर्थित उम्मीदवार भानू बतरा को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर कामयाब करें केवल काँग्रेस पार्टी ही आप सभी का भला कर सकती है इस मौके पर बोलते हुए पूर्व चेयरमैन बतरा ने कहा आज गैस सिलेंडर का रेट 1100 रुपये हो गया है जो आमजन की पहुँच से बाहर है पेट्रोल डीजल के दामों ने अन्य सभी खाद्य वस्तुओं के दामों में भारी वृद्धि से लोग परेशान है लोगों को छोटे छोटे कामों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बुजुर्गों को पेंशन के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं और अफसरशाही हावी है उन्होंने कहा आप सभी हमें एक बार सेवा का मौका दें । पहले भी आप सभी का हमेशा साथ दिया है और आगे भी सबको साथ लेकर चलेंगे ।
सभी वार्ड नं 7 वासियों से अपील है काँग्रेस समर्थित उम्मीदवार श्रीमति भानू बतरा धर्मपत्नी आकाश बतरा को पतंग के निशान वाला बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा वोट देकर कामयाब करें । इस मौके पर पूर्व मंत्री अकरम खान, कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा, चौधरी चेलाराम जी, बोधराज काम्बोज जी,बंसी सरपंच, गुरदीप नम्बरदार, डॉ जोगिंदर , कुलविंदर सिंह, रणबीर सिंह, संसार पंजेटा,भारत सिंह, कंवर सिंह,रणबीर सिंह, रणदीप सिंह, साहिल नरवाल, राजवंत,प्रदीप शर्मा, संदीप,
टी पी सिंह,गुलज़ार, अनिल शर्मा, बालकराम, जसविंदर सिंह, सूरज सैनी, स्वर्ण सिंह, लाडी सिंह,बलिंद्र पंजेटा ,सतनाम सिंह, गुरमीत , जाकिर ,रोशन,सन्नी सिंह, संजू शेखुपुर आदि मौजूद रहे।