पंजाब सरकार दिव्यांगों की जायज मांगों पर हमदर्दी से करेगी विचार : बलजीत कौर

  • दिव्यांगों की मांगों के निपटारे के लिए आगामी मीटिंग 9 नवंबर को होगी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब सरकार राज्य के दिव्यांगों की जायज माँगें पर जल्दी ही हमदर्दी से विचार करके उनका हल करेगी। पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दिव्यांग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के दौरान यह प्रगटावा किया।


            डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब के अलग-अलग विभागों, कारपोरेशनों और बोर्डों में दिव्यांग वर्ग से सम्बन्धित खाली और बैकलॉग के पदों को भरने, दिव्यांग मुलाजिमों की तरक्की करने, दिव्यांग खिलाड़ी वर्ग से सम्बन्धित माँगें, दिव्यांग वर्ग की पैंशन सम्बन्धी माँगें, दिव्यांगों के लिए बैंक लोन सम्बन्धी, दिव्यागों को मुफ़्त गेहूँ की सहूलतों के इलावा अन्य जायज माँगों का जल्दी ही हल निकाला जायेगा।


            दिव्यांगों की माँगों के निपटारे के लिए मंत्री की तरफ से दिव्यांग एसोशिएशन के साथ आगामी मीटिंग 9 नवंबर को रखी गई है।


            कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य का सर्वपक्षीय विकास करने के लिए और राज्य के दिव्यांग वर्ग का जीवन आसान बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि ऐसोसीएशनों की जो भी जायज माँगों राज्य सरकार से हैं, को मुख्यमंत्री, पंजाब भगवंत मान के ध्यान में लाया जायेगा और इनका जल्द हल किया जायेगा।


            इस मीटिंग में सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव सुमेर सिंह गुर्जर, डायरैक्टर माधवी कटारिया, एडीशनल डायरैक्टर लिली चौधरी, डिप्टी डायरैक्टर संतोष विर्दी भी शामिल थे।

लुधियाना में रिहायशी और व्यापारिक अर्बन अस्टेट की जायेगी विकसित : अमन अरोड़ा

  • प्रोजैक्ट के लिए लाडोवाल बाइपास पर तकरीबन 2000 एकड़ ज़मीन की हो रही है शिनाख़्त
  • गलाडा द्वारा किये जा रहे विकास कामों की समीक्षा
    सभी लम्बित मामले एक हफ़्ते के अंदर निपटाने के निर्देश, लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खि़लाफ़ की जायेगी सख़्त कार्यवाही : आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि लुधियाना में एक रिहायशी और व्यापारिक अर्बन अस्टेट विकसित की जायेगी।

             अमन अरोड़ा ने ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्लपमैंट अथॉरिटी (गलाडा) के कामकाज की समीक्षा करने के लिए पुड्डा भवन, एस. ए. एस. नगर ( मोहाली) में बुलायी उच्च-स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता की। उनको बताया गया कि लाडोवाल बाइपास पर इस रिहायशी और व्यापारिक अर्बन अस्टेट के लिए गाँव बग्गा कलाँ, नूरपुर बेट, गड़ा और गौंसपुर की तकरीबन 2000 एकड़ ज़मीन ऐक्वायर करने की प्रक्रिया कार्यवाही अधीन है।


            उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रस्तावित अर्बन अस्टेट के लिए ज़मीन ऐक्वायर करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश देते हुये कहा कि गमाडा की तर्ज़ पर लैंड्ड पुल्लिंग के द्वारा यह ज़मीन ऐक्वायर की जाये। मंत्री को अवगत करवाया गया कि साइट सिलैक्शन कमेटी ने इस साइट की सिफ़ारिश की है और इस ज़मीन को ऐक्वायर करन के लिए एक कंसलटेंट भी लगाया गया है।


            लम्बित पड़े मामलों का गंभीर नोटिस लेते हुये श्री अमन अरोड़ा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी लम्बित मामलों को एक हफ़्ते के अंदर निपटाया जाये और निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं प्रदान करने को यकीनी बनाने के लिए एक विधि विकसित की जाये। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि चल रहे सभी कामों को समय पर पूरा किया जाये और काम की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

            उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी अधिकारी की तरफ से काम के प्रति लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी और लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी क्योंकि मान सरकार का एकमात्र मकसद लोगों को पारदर्शी और निर्विघ्न सेवाएं प्रदान करना है।


            मीटिंग में अन्यों के इलावा प्रमुख सचिव आवास निर्माण और शहरी विकास श्री अजोए कुमार सिन्हा, मुख्य प्रशासक पुड्डा-कम-डायरैक्टर टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग श्रीमती अपनीत रियात, मुख्य प्रशासक ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्लपमैंट अथॉरिटी अमरप्रीत कौर संधू, अतिरिक्त मुख्य प्रशासक ग्रेटर लुधियाना एरिया विकास अथॉरिटी अमरिन्दर सिंह मल्ली, चीफ़ टाऊन प्लानर पंजाब पंकज बावा और अन्य अधिकारी शामिल थे।

पंजाब विज्ञान प्रौद्यौगिकी कौंसिल ने नेशनल इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी अवार्ड जीता

  • विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण मंत्री मीत हेयर द्वारा कौंसिल के प्रयासों की सराहना

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साईंस एंड टेक्नोलोजी ( पी. एस. सी. एस. टी.) ने टेक्नोलोजी एंड इनोवेशन स्पोर्ट सैंटर ( टी. आई. एस. सी.) की श्रेणी में साल 2021 और 2022 के लिए नेशनल इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी अवार्ड हासिल किया।


            भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के कंट्रोलर जनरल आफ पेटैंट डिज़ाइन एंड ट्रेडमार्क के दफ़्तर की तरफ से शुरू किया गया यह पुरुस्कार केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के मौके पर करवाई नेशनल आई. पी. कॉनफरेंस के दौरान कौंसल की कार्यकारी डायरैक्टर डॉ. जतिन्दर कौर अरोड़ा को प्रदान किया गया।


            विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने राज्य में नवीनता और आई. पी. आर. ईकोसिस्टम के निर्माण के लिए कौंसिल के प्रयासों की सराहना की और इसको आगे बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से हाल ही में कौंसिल को 3 करोड़ रुपए की ग्रांट अलाट की गई है।


            टी. आई. एस. सी. – पंजाब भारत सरकार की तरफ से 2017 में स्थापित देश का पहला टी. आई. एस. सी. है, जो वर्ल्ड इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी संस्था – संयुक्त राष्ट्र और सैल फार आईपीआर प्रमोशन और मैनेजमेंट- डिपार्टमैंट फार प्रमोशन आफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के लिए भारत सरकार के पेटैंट सूचना केंद्र की जानकारी पर आधारित है, जो विश्व बौद्धिक संपत्ति- पीएससीएसटी के लिए इनोवेटरों की इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी की सुरक्षा करता है। इसने राज्य की प्रमुख यूनिवर्सिटियों और संस्थाओं में आईपीअर सैलों और आईपीआर क्लबों का एक नैटवर्क स्थापित किया है।


            कौंसिल ने लगभग 800 इनोवेटरों की नवीनता का मूल्यांकन किया है और लगभग 100 पेटैंट फाइल करने की सुविधा दी है। यह महिला पेशेवरों को प्रशिक्षण देने के लिए विज्ञान और प्रौद्यौगिकी मंत्रालय-का एक प्रमाणित नोड और सभी नये स्टार्टअप्पस और उद्यमों की सलाह देने सम्बन्धी एक स्टेट सलाहकारी नोड भी है।

            टीआईएससी-पंजाब ने न सिर्फ़ अपने आईपीआर सैलों की तरफ से विकसित की प्रौद्योगिकियों को लायसेंस देने की सुविधा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है बल्कि ख़ास तौर पर कोविड के समय के दौरान पीएससीएसटी की तरफ से विकसित/प्रदर्शित की गई प्रौद्योगिकियों आदि के द्वारा हाइब्रिड ईंट बनाने के साथ साथ साफ़- सुथरे उत्पादन, रोज़गार पैदा करने, मानवीय शक्ति के हुनर और उद्योग की मुकाबलेबाजी को बढ़ाने में भी अहम योगदान डाला है।

वड़िंग ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के ‘प्रॉक्सी’ उम्मीदवार सम्बन्धी आरोपों को नकारा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मलिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार के “प्रोक्सी” उम्मीदवार होने संबंधी आरोपों का सिरे से खंडन किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ रहे डॉ शशि थरूर भी एक वरिष्ठ और सम्मान योग्य नेता हैं, जिन्होंने चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल नहीं किए, लेकिन सिर्फ विरोधी राजनीतिक दलों को ही दर्द हो रहा है।

            यहां अपनी वोट डालने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में, उन्होंने सवाल किया कि आप किस प्रकार अंदाजा लगा सकते हैं कि किसने किसको वोट दी?

            वड़िंग ने कहा कि इन चुनावों में करीब 10,000 डेलीगेट्स के वोट हैं। आप किसी के ध्यान में आए बगैर कैसे 10000 वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं। हर वोटर ने बिना किसी दबाव के अपनी इच्छा से वोट डाली है।

            प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा अपनाई गई लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विपक्षी दलों की आलोचना की निंदा की। खड़गे को गांधी परिवार का प्रॉक्सी उम्मीदवार बताए जाने को लेकर विपक्षी दलों के दावों पर बरसते हुए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया से परिवारवाद के आरोप अब छिन गए हैं, जिसके चलते इस तरह की बात कही जा रही है।

            उन्होंने कहा कि मान लीजिए कि जिस उम्मीदवार को गांधी परिवार का प्रोक्सी बताया जा रहा है, वह जीत जाता है तो क्या वह देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं में गांधी परिवार के प्रभाव को स्वीकार नहीं करेंगे? आज के चुनाव से स्पष्ट हो जाएगा कि देश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के दिलों पर कौन राज करता है।

            वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कोई भी जीते, यह जमीनी स्तर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की जीत होगी। क्योंकि उनके पास उनके प्रतिनिधियों द्वारा चुना गया प्रधान होगा, ना कि नागपुर के महल से थोपा गया व्यक्ति।

            उन्होंने कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल करने वाले सभी राजनीतिक दलों को इस तरह के (कांग्रेस जैसे) चुनाव करवाने की चुनौती दी।

गुजरात के लोग 27 सालों से सत्ता पर काबिज़ भाजपा का राजनैतिक किला ध्वस्त करके दिल्ली और पंजाब वाला इतिहास दोहराएंगे- भगवंत मान

  • हम झाड़ू के साथ देश भर में फैली राजनैतिक गन्दगी साफ़ करेंगे
  • विरोधी अच्छे दिन लाने का झूठा वायदा करते हैं और हम सच्चे दिन लाने की गारंटी देते हैं
  • महँगाई की सबसे अधिक मार औरतें बर्दाश्त कर रहीं

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/गुजरात :

            गुजरात में आम आदमी पार्टी के हक में चल रही लहर का ज़िक्र करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि आगामी विधान सभा मतदान में राज्य के आम लोग पिछले 27 सालों से सत्ता पर काबिज़ भाजपा का राजनैतिक किला ध्वस्त करके दिल्ली और पंजाब वाला इतिहास दोहराएंगे। 

            आज यहाँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ लोगों के सामने होते हुए भगवंत मान ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी 27 सालों से गुजरात में सरकार चला रही है परन्तु यहाँ के लोग शिक्षा और सेहत जैसी आम सहूलतों को तरस रहे हैं। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि अब राज्य की जनता जाग उठी है और आगामी विधान सभा मतदान में भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। इस राज्य में भी दिल्ली और पंजाब की तरह बदलाव की आँधी बह रही है। हम गुजरात समेत देश भर में झाड़ू के साथ राजनैतिक क्षेत्र में फैली गन्दगी साफ़ करेंगे।’’

            विरोधी पार्टियों की तरफ से लोगों को दिखाऐ जा रहे झूठे सपनों का ज़िक्र करते हुए भगवंत मान ने कहा, ‘‘हमारे विरोधी अच्छे दिन लाने का झूठा वायदा करते हैं और दिन में सपने दिखाते हैं परन्तु आम आदमी पार्टी सच्चे दिन लाने की गारंटी देती है।’’ समय-समय की सरकारें पाँच वर्षीय योजनाओं की आड़ में लोगों को मूर्ख बनाती रही हैं जबकि हकीकत यह है कि लोग अभी भी मानक शिक्षा और सेहत सहूलतों से वंचित हैं क्योंकि यह लोग कभी भी नहीं चाहते कि गरीब का बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल करके तरक्की करे। 

            आम लोगों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार का नारा देते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 117 विधान सभा हलकों में से 92 विधायक आम आदमी पार्टी के जीत कर आए हैं जो साधारण घरों के साथ सम्बन्ध रखते हैं। इन 92 विधायकों में से उनके सहित 82 विधायक पहली बार विधायक बने हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में लोग सेवा के प्रति समर्पण भावना को योग्यता माना जाता है जबकि विरोधी पार्टियों में परिवारवाद और निजता को प्राथमिकता दी जाती है। 

            इक्टठ में बड़ी संख्या में शामिल औरतों को संबोधित होते हुये मुख्यमंत्री ने महँगाई की सबसे अधिक मार औरतें पर पड़ी है क्योंकि सभी वस्तुएँ पर टैक्स लगा दिया गया है, यहाँ तक कि परांठों पर भी 18 प्रतिशत जी. एस. टी. लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार इसी रफ़्तार के साथ टैक्स लगाती रही तो वह दिन दूर नहीं जब साँस लेने पर भी टैक्स लग जायेगा। 

            पंजाब में आम आदमी सरकार की मिसाली पहलकदमियां गिनाते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली जुलाई से पंजाब सरकार हरेक बिल पर लोगों को 600 यूनिट बिजली मुफ़्त दे रही है। उन्होंने कहा कि इसके नतीजे के तौर पर कुल 72.66 लाख में से लगभग 50 लाख घरों को सितम्बर महीने का बिजली का बिल ज़ीरो आया है, जो कुल संख्या का 68.81 प्रतिशत बनता है। भगवंत मान ने कहा कि इसी तरह पिछले छह महीनों में अब तक 20 हज़ार से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ मुहैया करवायी गई हैं और कई विभागों में भर्ती जारी है। उन्होंने कहा कि एक विधायक- एक पैंशन का कानून पंजाब में लागू किया चुका है जिससे अब एक से अधिक बार विधायक चुने जाने पर भी एक पैंशन ही मिलती है। 

            शहीद सैनिकों की बेमिसाल बलिदान का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में शहीद सैनिक के देश के प्रति महान योगदान के सम्मान में परिवार को एक करोड़ की राशि और एक मैंबर को सरकारी नौकरी दी जाती है जबकि इससे पहले सिलाई मशीनें ही दी जाती थीं।

नेहा मुसावत के प्रयासों से बस शैल्टर का निर्माण कार्य शुरू


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाताचण्डीगढ़ – 17 अक्टूबर :

            राम दरबार में वार्ड पार्षद नेहा मुसावत के प्रयासों से बस शैल्टर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके न होने से स्थानीय निवासी काफी परेशान थे व पिछले निगम चुनावों में ये एक मुद्दा भी था। आम आदमी पाटी की वार्ड नंबर 19 से पार्षद नेहा मुसावत ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले किए गए वायदे के अनुसार अपने पहले ही साल में बस शैल्टर के निर्माण का कार्य शुरू करवाया है, जो कि पिछले 5 साल से नहीं बन पाया था। बीते वर्ष आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर भारी रोष प्रदर्शन भी किया था। 


            नेहा मुसावत द्वारा बार-बार अधिकारियों को रामदरबार निवासियों की समस्या से अवगत कराया गया व यह मुद्दा प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल के समक्ष भी उठाया जिस पर आखिरकार अधिकारियों ने इंजीनियरिंग विभाग को तत्काल इस और ध्यान देने के लिए निर्देश दिए। अब रामदरबार निवासियों को नए बस शैल्टर की सुविधा जल्द ही मिलेगी। निर्माण कार्य आरम्भ होने के मौके पर नेहा के के साथ ममता नागरवाल, गौरव मचल, सुनील कुमार टांक, ममता, किरन, डिंपल, मदीप कालड़ा, शुभम, सागर आदि भी मौजूद रहे।

सुनीता भाटिया फाउंडेशन ने किया मिस व्हीलचेयर वर्ल्ड इंडिया को सम्मानित

  • पंचकूला का कर रही नाम रौशन सौम्या ठाकुर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददातापंचकूला – 17 अक्टूबर :

            एंटरप्रेन्योर एम के भाटिया ,फाउंडर सुनीता भाटिया फाउंडेशन ने मिस व्हीलचेयर वर्ल्ड 2022 कांटेस्ट में  भारत का प्रतिनिधित्व कर रही  सौम्या ठाकुर को सम्मानित किया। 

            भाटिया ने बताया कि प्रतियोगिता अक्तूबर में मैक्सिको स्थित रोसारिटो में होने जा रही है। इसमें भारत सहित ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, मलेशिया, नीदरलैंड, स्पेन, रूस और यूक्रेन सहित लगभग 30 अन्य देश भाग ले रहे हैं। फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र, शॉल व चांदी का सिक्का व कुछ धनराशि  देकर सौम्या ठाकुर को सम्मानित किया गया । भाटिया ने बताया कि यह फाउंडेशन उनकी माँ की याद व नाम पर है ,  व उनकी प्रेरणा से   कभी न हारने व मुश्किलों को अवसर के रूप में लेने की  सोच ही हमारी सफलता का राज है।

            पंचकूला सेक्टर 20 की सौम्या मोहाली स्थित एक निजी कंपनी के साथ एक एचआर प्रोफेशनल के रुप में कार्यरत हैं और साथ ही अपने ब्यूटी पैशन को भी संतुलित कर रही हैं। उन्होंने पंचकूला के स्कूल में पढ़ाई की और इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा भी रहीं। पिता राजिंदर सिंह एक्साइज विभाग से रिटायर हैं और मां सरिता ठाकुर गृहिणी हैं।

            सौम्या ने बताया कि मिस व्हीलचेयर वर्ल्ड 2022 कॉटेस्ट के लिए उन्होंने आवेदन दिया था। मैक्सिको सरकार से प्रमाणित जैडिना टाका फाउंडेशन की ओर से इसका आयोजन किया जाता है। कई दौर के इंटरव्यू और मैक्सिको की एक मैगजीन में छपी इंटरव्यू के बाद उसे इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने का मौका मिला।

जीवन में लगातार संघर्ष किया

            सौम्या ने बताया कि वे लोको मोटर डिसेबिलिटी और स्कोलियोसिस से ग्रस्त हैं। इस कारण उनकी टांगों की मांसपेशियां कमजोर हैं और वे शरीर का भार नहीं उठा सकतीं। इसके लिए उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा। बावजूद इसके सौम्या ने जीवन में हार न मानते हुए अपनी शिक्षा पूरी की और अपने माता-पिता पर बोझ न बनते हुए अपने करिअॅर को आयाम दिया। दो साल पहले नौकरी पर जाते समय कार हादसे में बुरी तरह से घायल हो गई थीं।

सरकार से मदद की अपील

            सौम्या ने बताया कि इस तरह के कॉटेस्ट में जाने के लिए लाखों रुपयों की जरूरत होती हैं। ऐसे में कई एनजीओ /संस्थान तो उनकी मदद को सामने आ रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई  मदद नहीं आयी । उन्होंने अरजोई व निफ्ट के  प्रोफेशनल डिजाइनर व सुनीता भाटिया फाउंडेशन के धन्यवाद किया ।

महिलाओं ने बच्चों की सलामती के लिए रखा  अहोई अष्टमी का उपवास 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो –  17 अक्तूबर :

                महिलाओं ने आज किया अहोई अष्टमी का व्रत,यह व्रत करवा चौथ से ठीक 4 दिन बाद तथा दिवाली से 1 सप्ताह पूर्व कार्तिक मास की अष्टमी को मनाया जाता है इसी कारण इस व्रत को अहोई अष्टमी के व्रत के नाम से जाना जाता है, यह व्रत किसी भी प्रकार से करवा चौथ से कम नहीं है क्योंकि इस दिन भी महिलाएं निर्जला व्रत करके अपने बच्चों की लंबी आयु तथा सुख-समृद्धि की कामना करती है।

            जहां करवा चौथ पति-पत्नी के प्यार का प्रतीक माना जाता है वहीं यह व्रत मां और बेटे के प्यार को दर्शाता है। इस दिन अहोई माता की पूजा की जाती है, साथ ही साही माता की भी पूजा होती है। इस त्योहार को ज्यादातर उत्तर भारत में ही मनाया जाता है।रिश्मा गर्ग, रितु सिंगला, रीना गोयल , रितु तायल, प्रियंका, तनु, रितु बांसल, नीरू गर्ग, अंजू गर्ग व कमल ने अहोई माता का विधिवत पूजन किया।

            इस अवसर पर रिश्मा गर्ग ने बताया कि इस व्रत में महिलाएं सायँकाल तारा देखने के उपरांत  उसे अर्घ्य देकर  कुछ खाती – पीती है।

मैमोग्राफी व बोन डेंसिटी जांच व जागरूकता शिविर आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            सेक्टर 26 स्थित पुलिस हॉस्पिटल में मैमोग्राफी व बोन डेंसिटी जांच व जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक कपिला की देखरेख में लगाए गए इस शिविर में बड़ी संख्या में लाभ उठाया। डॉ. कपिला ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर एक महामारी के तौर पर उभर कर सामने आई है। इसलिए इससे बचने के लिए महिलाओं को सतर्क रहना होगा।       

आध्यात्म एंव मानवता का दिव्य संगम – 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियाँ हर्षोल्लास के साथ शुरू ‌‌

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो –  17 अक्तूबर :

            विश्वभर के सभी प्रभु भक्तों के लिए वार्षिक निरंकारी संत समागम भक्ति, प्रेम एवं मिलवर्तन का एक ऐसा अनुपम स्वरूप है, जिसमें सभी भक्त सम्मिलित होकर आलौकिक आनंद की अनुभूति प्राप्त करते हैं। इसी दिव्यता की अविरल श्रृंखला को निरंतर जारी रखते हुए सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम दिनांक 16 से 20 नवम्बर को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा, हरियाणा में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में प्रभु भक्त सम्मिलित होकर सत्गुरु माता जी के पावन आशीष प्रवचनों को श्रवण करेंगे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 75वें वार्षिक निरंकारी संत समागम में विभिन्न संस्कृतियों एवं सभ्यताओं का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

            वार्षिक निरंकारी संत समागम की प्रतीक्षा प्रत्येक निरंकारी भक्त को सदैव ही रहती है। हर वर्ष ही भक्तजनों को इन दिव्य संत समागमों में सम्मिलित होने की उत्सुकता बनी रहती है ताकि वह इन सेवाओं में अपना तुच्छ योगदान देकर भरपूर आनंद प्राप्त कर सके।

            इस समागम में जैतो, कोटकपूरा, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब समेत जोन फीरोजपुर से हजारों की सख्या में प्रभु भक्त सम्मिलित होगे। इस वर्ष का संत समागम स्वयं में विशेष है क्योंकि पिछले दो वर्षो में केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही सभी भक्तों ने संत समागमों का आनंद प्राप्त किया। इस वर्ष सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन छत्रछाया में भक्तों को दिव्य संत समागम में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। निसंदेह मिशन के इतिहास में यह समागम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा क्योंकि यह 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम है जिसका आयोजन भव्य एंव विशाल रूप में किया जा रहा है।आज जैतो में प्रेस को जानकारी देते हुए फिरोजपुर जोन के जोनल इंचार्ज एन एस गिल जी और जैतो ब्रांच के मुखी अशोक धीर जी ने बताया कि समागम परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में सेवाएं आरम्भ हो चुकी है।

            जैतो और आस पास के गांवों , फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फिरोज़पुर क्षेत्रों एंव पूरे पंजाब समेत दिल्ली एन. सी. आर के अतिरिक्त, अन्य राज्यों से भी संतजन पहुँचकर इन सभी सेवाओं में अपना योगदान दे रहे हैं। फिर चाहे वह मैदानों की स्वच्छता हो, ट्रैक्टर की, राजमिस्त्री की, लंगर की सेवा हो अथवा किसी भी प्रकार की कोई अन्य सेवा ही क्यों न हो; सभी संत इन सेवाओं में सम्मिलित होकर हृदय से सत्गुरु का आभार प्रकट कर रहे हैं। इस अवसर पर बच्चे, युवा एवं वृद्ध सभी में एक नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार देखा जा सकता है। आज का युवा वर्ग इस भागदौड़ भरी जिंदगी मंे व्यस्त है, ऐसे समय में निरंकारी मिशन ब्रह्मज्ञान की दिव्य रोशनी द्वारा युवाओं को आध्यात्म से जोड़ रहा है, जिसका जीवंत उदाहरण यह दिव्य संत समागम है, जिसमें सभी वर्ग के भक्त निस्वार्थ रूप से अपनी सेवाओं को निभाते हुए अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम ‘रूहानियत और इंसानियत संग संग’ विषय पर आधारित है जिसमें विश्वभर से वक्ता, गीतकार तथा कविजन अपने प्रेरक एंव भक्तिमय भावों को व्यक्त करेंगे। ‘रूहानियत के एहसास एंव आधार में ही इंसानियत का भाव निहित है। वास्तविक रूप में जब हम समर्पित रूप मंे निराकार परमात्मा के साथ जुड़ते है तब हमारे अंदर स्वतः ही इंसानियत रूपी दिव्य गुण दृश्यमान होने लगते हैं और हृदय में फिर सभी के लिए केवल परोपकार एंव प्रेम की ही भावना उत्पन्न होती है। सत्गुरू माता जी का भी यही दिव्य संदेश है कि मानव जीवन में रूहानियत एवं इंसानियत का संग-संग होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इनके आगमन से ही वास्तविक रूप में जीवन सार्थक बनता है। यही इस दिव्य संत समागम का उद्देश्य भी है।