पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रचार खत्म होने के बाद कैम्पस में दाखिल होने वाली गाड़ियों की तलाशी लेते पुलिस कर्मी। फ़ोटो : राकेश शाह

फ़ोटो : राकेश शाह

पीयू के जन्मेज़ियम हाल में वोटों की गिनती के लिए काउंटिंग सेन्टर में तैयारियां करते कर्मचारी। फ़ोटो : राकेश शाह

विश्वविद्यालय परिसर में गश्त करते सीआरपीएफ के जवान। फ़ोटो : राकेश शाह

आउटसोर्स वर्कर्स का वेतन और डीसी रेट के एरियर का भुगतान दिवाली से पहले देने की मांग की : ज्वाइंट एक्शन कमेटी

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  – 17 अक्तूबर :

            आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एंप्लॉयज एंड वर्कर्स का प्रतिनिधिमंडल कमेटी के कनवीनर अश्वनी कुमार की अगुवाई में चीफ इंजीनियर सी बी ओझा को मिला और मांग पत्र सौंपा।प्रतिनिधिमंडल ने सी बी ओझा को बताया कि इंजीनियर विग  जिस में पब्लिक हेल्थ, हॉर्टिकल्चर, रोड और मेंटेनेंस विभाग में काम करने वाले आउटसोर्स वर्कर्स को वेतन और डीसी रेट के एरियर का भुगतान दिवाली से पहले किया जाए।

            उन्होंने कहा कि अभी तक कई ठेकेदारों द्वारा वर्कर्स का वेतन और डीसी रेट के एरियर का भुगतान नहीं किया जिस कारण आउटसोर्स वर्कर्स में बहुत रोष है उधर फेस्टिवल सीजन चल रहा है। इस लिए वर्कर्स का वेतन और डीसी रेट के एरियर का भुगतान दिवाली से पहले किया जाए।

            चीफ इंजीनियर ने बड़े ध्यान से प्रतिनिधिमंडल को सुना और सभी सुपरटेंड्टिंग इंजीनियर जिस में राजेश बांसल, डी के अग्रवाल और मैडम जिगना को कहा कि आउटसोर्स वर्कर्स को दिवाली से पहले वेतन और डीसी रेट के एरियर का भुगतान करवाया जाए।

आज राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए सैक्टर 35 स्थित काग्रेंस भवन में मतदान हुआ

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  – 17 अक्तूबर :

            चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 37 प्रतिनिधियों में से 36 ने आज दोपहर 12 बजे तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए सैक्टर 35 स्थित काग्रेंस भवन में मतदान किया. प्रदेश पार्टी प्रवक्ता राजीव शर्मा द्वारा यहाँ जारी एक वक्तव्य के अनुसार चण्डीगढ़ से एक प्रतिनिधि नंदिता हुड्डा जो कि एक भारत यात्री हैं, यहाँ अपना वोट नहीं डाल सकीं.  उन्होंने कर्नाटक के जिला बेल्लारी में स्थित संगनाकल्लू में स्थापित एक मतदान शिविर में  राहुल गांधी समेत 118 दूसरे भारत यात्रियों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया.  इन सब के बाद चण्डीगढ़ के लिए नामित मतदान अधिकारी खिलाड़ी लाल बैरवा, जो राजस्थान से विधायक हैं और दिल्ली से आए सहायक मतदान अधिकारी कमल कांत शर्मा ने चंडीगढ़ में ही मतदान किया. इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, जो पंजाब विश्वविद्यालय छात्र परिषद के चुनावों में पार्टी के अभियान की देखरेख के लिए यहाँ हैं, ने भी चण्डीगढ़ काग्रेंस के प्रतिनिधियों के साथ अपना वोट डाला.

            अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल आज  मतदान करने वालों में सर्वप्रथम थे. उसके बाद चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच. एस लक्की,  पूर्व अध्यक्ष सुभाष चावला और पार्षद गुरबख्श रावत और गुरप्रीत गाबी सहित अन्यों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.  कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार  मल्लिकार्जुन खड़गे के दोनों पोलिंग एजेंट धर्मवीर और भूपिंदर बूरा पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे, जबकि दूसरे उम्मीदवार शशि थरूर के पोलिंग एजेंट वहां हाज़िर नहीं थे.

            137 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करने के लिए प्रतिनिधियों में अभूतपूर्व उत्साह था क्योंकि पूरी दुनिया में किसी भी राजनीतिक दल द्वारा इस तरह की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता है. कांग्रेस के 9100 से अधिक प्रदेश स्तर के प्रतिनिधियों ने आज भारत के सभी राज्यों की राजधानियों में मतदान किया. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर पार्टी के अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से कोई एक इस सदी में पहली बार नेहरू गांधी परिवार से बाहर से अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालेगा.

            सीलबंद मतपेटियों को दिल्ली पहुँचाया जा रहा है जहाँ 19 अक्टूबर को अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी के दफ्तर में काग्रेंस के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण की देखरेख में वोटों की गिनती होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा.।

सेक्टर 43  में पार्षद द्वारा 35 नई लाईटों का उद्घाटन किया गया

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  17 अक्तूबर :

            वार्ड नं 23 की पार्षद प्रेमलता द्वारा सेक्टर 43 में 35 नई लगने वाली लाइटों का उद्घाटन किया गया । बता दें कि पिछले बीस साल से सेक्टर 43-ए के पार्क में कोई लाइट नहीं लगी हुई थी , जिसकी वजह से पूरे समय अंधेरा रहता था। लोगों को शाम के समय पार्क में घूमने में दिक्कत आती थी। साथ ही छोटे बच्चे ख़ेल भी नहीं पाते थे।

            इन सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पार्षद प्रेमलता ने सेक्टर 43-ए में 10 नयी लाइट लगवाने का फ़ैसला लिया । साथ ही चण्डीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की तरफ़ बनी नई सड़क पर भी 25 नई लाइट लगवाने का उद्घाटन किया । आते जाते यात्रियों को सड़क हादसे से बचने के लिए यहाँ लाइट लगाने का  फ़ैसला लिया गया था । 

            उद्घाटन के समय पार्षद प्रेमलता के साथ , जे॰ई मनप्रीत , रवि , उषा व अन्य सेक्टर वासी मौजूद रहे ।

गृह मंत्रालय ने आई.ए.एस. अधिकारी  जितेंद्र नारायण को गंभीर कदाचार के आरोप में किया निलंबित किया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो –  17 अक्तूबर :

            गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि आज AGMUT कैडर के वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी जितेंद्र नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मंत्रालय को 16 अक्तूबर को अंडमान और निकोबार पुलिस से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तत्कालीन मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण, आईं.ए.एस.  और अन्य द्वारा एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के संबंध में एक रिपोर्ट प्राप्त हुई।

            रिपोर्ट में जितेंद्र नारायण, आई.ए.एस. (AGMUT: 1990) की ओर से गंभीर कदाचार और आधिकारिक पद के दुरुपयोग की संभावना के संकेत को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कानून के अनुसार तत्काल सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

            तदनुसार, जितेंद्र नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का आदेश दिया गया है।सरकार अपने अधिकारियों की रैंक और स्थिति पर ध्यान दिये बिना उनके अनुशासनहीनता के कृत्यों के प्रति, खासकर महिलाओं की गरिमा से जुड़ी घटनाओं के संबंध में, शून्य सहिष्णुता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

            इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अंडमान एवं निकोबार पुलिस की एसआईटी द्वारा आपराधिक मामले में अलग से कार्रवाई की जा रही है।

सूरतगढ़ में अतिक्रमण तुड़वाए, 1 ज्यूस हाऊस 2 कोठियां, सचित्र रिपोर्ट

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 17 अक्तूबर :

             नगर पालिका प्रशासन ने आज वार्ड नंबर 2 और 45 में बहुत कीमती जमीनों के ऊपर से अतिक्रमण हटा दिए। अतिक्रमणों की  शिकायत पार्षद निरंतर कर रहे थे। पार्षद राजीव चौहान और पार्षद मोहम्मद फारुख व अन्यों की शिकायतें थी। 

             आरोप था कि एक पार्षद की शह पर ही अतिक्रमण हो रहे हैं और एक अतिक्रमण पर तो ज्यूस हाउस चल रहा है। भग्गुवाला कुआ से नेशनल हाईवे की तरफ की सड़क पर बलबीरो चौक पर चार पांच दुकानों के भूखंड पर अतिक्रमण करने के बाद ज्यूस हाऊस चलाया जा रहा था। पार्षद की शह के कारण विरोध के बावजूद बेखौफ ज्यूस हाऊस चलाया जा रहा था। अतिक्रमी को विश्वास था कि नगरपालिका प्रशासन तोड़ने की हिम्मत नहीं कर सकता। यह विश्वास भी रहा होगा कि चैयरमैन को साथ चाहिए वह दबाव में रहेगा और नहीं तुड़वाएगा,लेकिन यह विश्वास प्रशासन ने झूठा शाबित कर दिया और करीब 50 लाख से अधिक की जमीन बच गई।

             अतिक्रमण को लेकर विरोध करने वाले एक पार्षद की नगरपालिका परिसर में उपाध्यक्ष द्वारा मारपीट का मामला गर्म रहा। पार्षद पर झूठा मुकदमा भी करवा दिया गया। उसके बाद उस पार्षद ने सार्वजनिक  मंच पर बहुत बड़ा आरोप अतिक्रमणों को लेकर उपाध्यक्ष पर लगाया था जिसकी जांच हर स्तर से और हर तरीके से होना अभी भी बहुत जरूरी है।

             आज नगरपालिका प्रशासन ने वार्ड नं 45 में दो बहुत बड़े भूखंडों पर बड़ी कोठियों जैसे निर्माण हो रहे अतिक्रमणों को भी ध्वस्त कर दिया। ये दोनों भूखंड भी 50 लाख से अधिक कीमत के हैं। नगरपालिका प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में ये सभी अतिक्रमण हटाए। 

             अतिक्रमणों को लेकर बोर्ड आरोपों से घिरता जा रहा था। अतिक्रमण टूट गये और बचाने वाले ताकते रह गये। नगरपालिका प्रशासन को सभी अतिक्रमणों की सामग्री अपने अधिकार कब्जे में लेनी चाहिए। और किस किस ने अतिक्रमण करवा रखे हैं? उनको भी साफ किया जाना चाहिए।

 

 

पंजाब सरकार द्वारा आदमपुर (जालंधर), पठानकोट, साहनेवाल और बठिंडा हवाई अड्डों से घरेलू उड़ानें फिर शुरू करने की माँग

  • प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन ने भारत सरकार की तरफ से करवाई मीटिंग के दौरान मुद्दे उठाये

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब सरकार ने आज भारत सरकार को आदमपुर ( जालंधर), पठानकोट, साहनेवाल और बठिंडा हवाई अड्डों से घरेलू उड़ानें फिर शुरू करने की अपील की।


            प्रमुख सचिव, नागरिक उड्डयन श्री राहुल भंडारी ने आज यहाँ उड़ान, कृषि उड़ान, विमानन सुरक्षा, हवाई अड्डों, ग्रीनफील्ड एयरपोर्टस, हैलीपोर्ट और वाटर ऐरोड्रोमज़ के विकास के बारे राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के साथ आयोजित एक इंटरऐकटिव सैशन में हिस्सा लिया। उन्होंने इस मामले की ज़ोरदार ढंग से पैरवी करते हुये कहा कि यह हवाई अड्डे भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क सेवा का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान इन हवाई अड्डों से सेवाएं बंद कर दी गई थीं। उन्होंने आगे कहा कि इससे क्षेत्र में हवाई संपर्क को बड़ा झटका लगा है, जिससे यात्रियों को बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।


            प्रमुख सचिव ने कहा कि भारत सरकार को इन हवाई अड्डों से तुरंत उड़ानें शुरू करनी चाहिएं। उन्होंने कहा कि यह उड़ानें फिर शुरू होने से देश भर में सीधा हवाई संपर्क यकीनी बनाने के साथ-साथ लोगों के समय, पैसे और ऊर्जा की बचत होगी। श्री राहुल भंडारी ने कहा कि इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।


            एक अन्य मुद्दा उभारते हुये प्रमुख सचिव ने भारत सरकार को हलवारा हवाई अड्डे पर सिवल टर्मिनल के निर्माण के काम में तेज़ी लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से इसके लिए ज़मीन पहले ही दी जा चुकी है और 46 करोड़ रुपए की लागत के साथ मुकम्मल होने वाले इस प्रोजैक्ट पर काम शुरू हो चुका है। श्री राहुल भंडारी ने कहा कि इसको जल्द मुकम्मल करने के लिए काम में तेज़ी लाना समय की मुख्य ज़रूरत है।


            एक अन्य मुद्दे संबंधी बात करते हुये प्रमुख सचिव ने अफ़सोस ज़ाहिर किया कि शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, चंडीगढ़ का टर्मिनल ज़िला एस. ए. एस. नगर, मोहाली में पड़ती ज़मीन पर बनाया गया है, परन्तु बदकिसमती से हवाई अड्डे के नाम से मोहाली का नाम गायब है। उन्होंने भारत सरकार को अवगत करवाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही इस हवाई अड्डे के नाम में मोहाली शहर का नाम शामिल न करने के लिए रोष प्रकट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस जायज माँग की तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे पंजाबियों की लम्बे समय से चली आ रही माँग पूरी हो जायेगी।


            प्रमुख सचिव ने इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की भी माँग की। उन्होंने कहा कि इस विश्व स्तरीय हवाई अड्डे की छवि संवारने के लिए पहले ही 450 करोड़ रुपए से अधिक का ख़र्च किया जा चुका है। श्री राहुल भंडारी ने कहा कि और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से विदेशों में रहते पंजाबी भाईचारे को अपनी जड़ों के साथ जुड़े रहने में और मदद मिलेगी और पंजाब के साथ-साथ जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और अन्य राज्यों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

चंडीगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष की वोटिंग, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 39 वोट पड़े

  • शशि थरूर को नहीं मिला पोलिंग एजेंट

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            इंडियन नेशनल कांग्रेस (आईएनसी) के नए प्रेसिडेंट का चुनाव हो रहा है। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के कुल 37 में से 36 वोट डाले गए। चंडीगढ़ की एक वोटर नंदिता हुड्‌डा राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा पर तेलांगना के दौरे पर हैं। वहीं उन्होंने अपनी वोट डाली।

            वहीं चंडीगढ़ में एनएसयूआई दिल्ली से नेशनल प्रेसिडेंट नीरज कुंदन ने भी वोट डाला। वह चंडीगढ़ में थे।। उनके अलावा एआइसी के प्रदेश रिटर्निंग अफसर एवं पोलिंग अफसर खिलारी लाल भैरवा (राजस्थान से विधायक) तथा दिल्ली से कांग्रेस के एपीआरओ कमल कांत शर्मा भी मौजूद थे। इन्होंने भी यहीं वोट डाली। ऐसे में चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में कुल 39 वोट डाली गई।

            प्रेसिडेंट पोस्ट के चुनाव में सीनियर कांग्रेसी लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। वहीं, गांधी परिवार पहले ही ऐलान कर चुका है कि वह किसी कैंडिडेट को सपोर्ट नहीं कर रहा है। कांग्रेस वर्कर्स जिसे अपना नेता चुनना चाहेंगे उसे वोट करेंगे। वहीं सूत्र बतातें हैं कि ज्यादातर बड़े नेता खड़गे के समर्थन में हैं।चंडीगढ़ में सुबह लगभग 11 बजे वोटिंग शुरू हुई और कुछ ही देर में सभी वोटें पड़ गई। पूर्व रेल मंत्री एवं सीनियर कांग्रेसी नेता पवन कुमार बंसल समेत अन्य वोटर्स सेक्टर 35 स्थित कांग्रेस भवन में वोटिंग के लिए पहुंचे थे। यहां पर शशि थरूर का कोई पोलिंग एजेंट नहीं था वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के 2 पोलिंग एजेंट सेक्टर 35 कांग्रेस भवन में पहुंचे हुए थे। इनमें धर्मवीर और भूपिंदर भूरा शामिल थे।

            पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि देश भर में कांग्रेस की करीब 9500 वोट्स तय करेंगी कि कांग्रेस का अगला प्रेसिडेंट कौन होगा। इनमें से 9 हजार चुने हुए कांग्रेस मेंबर्स के वोट हैं, जबकि बाकी स्थायी मेंबर्स के वोट शामिल है। 19 अक्टूबर को वोट की गिनती के बाद नतीजे आएंगे। बता दें कि 80 वर्षीय खड़गे ने प्रचार को लेकर 14 राज्यों का दौरा किया था। वहीं, दूसरी ओर 66 वर्षीय थरूर ने 10 राज्यों का दौरा किया। दोनों कैंडिडेट ने अपने ढंग से वोटर्स को प्रभावित किया।

सीक्रेट बैलेट के जरिए वोटिंग

            वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। आज देश भर में वोटिंग ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत सीक्रेट बैलेट के जरिए हो रही है। चंडीगढ़ में एआईसीसी के खजांची पवन कुमार बंसल की वोट भी अहम रही। इससे पहले एआईसीसी के प्रदेश रिटर्निंग अफसर एवं पोलिंग अफसर खिलारी लाल भैरवा भी चंडीगढ़ में चुनावों की सुपरविजन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किए गए प्रबंधों का जायजा लिया था।

सोनिया गांधी लंबे समय तक रही थी प्रेसिडेंट

            बता दें कि सोनिया गांधी वर्ष 1998 से लेकर वर्ष 2017 तक कांग्रेस की प्रेसिडेंट रही थी। इसके बाद राहुल गांधी को प्रेसिडेंट नॉमिनेट किया गया था। हालांकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने यह कुर्सी छोड़ दी थी। जिसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम प्रेसिडेंट बनाया गया था। कांग्रेस के संविधान के मुताबिक प्रेसिडेंट का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है, मगर यह आगे एक्सटेंड होता रहता है।

कुलतार सिंह संधवां की निवेकली पहल – पराली को आग न लगाने वाले किसानों का विधान सभा में सम्मान

  • पराली का निपटारा किसानों के सहयोग बिना संभव नहीं : मीत हेयर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आज एक निवेकली पहल करते हुये बीते कई सालों से धान की पराली और गेहूँ के अवशेष को आग न लगाने वाले राज्य के अलग-अलग जिलों के किसानों का विधान सभा में एक सादे परन्तु प्रभावशाली प्रोग्राम के दौरान सम्मान किया गया। इस मौके पर उन किसानों का भी सम्मान किया गया जो धान की सीधी बुवाई करते हैं।

            इस सम्मान समारोह में फरीदकोट ज़िले 18, मोगा के 13, संगरूर के 10, रूपनगर के 1 और गुरदासपुर 10 और लुधियाना और बरनाला के 7 वातावरण प्रेमी किसानों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित किसानों को संबोधन करते हुये संधवां ने कहा कि गुरू साहिबानों की तरफ से दिखाऐ गए मार्ग पर चलते हुये खेती कर रहे किसानों का सम्मान करके वह ख़ुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं क्योंकि यह किसान समाज के लिए बहुत बड़ा प्रयास कर रहे हैं।

            उन्होंने कहा कि विधान सभा में इस तरह का यह पहला समागम हुआ है जिसमें वातावरण से जुड़े हुए लोगों को मिल बैठ कर विचार-चर्चा करने का मौका मिला है। इस मौके पर उन्होंने किसानों को वातावरण हितैषी खेती करने के लिए अधिक से अधिक मदद मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार को भी अपील की।


            इस मौके पर विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए पंजाब राज्य के वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आए हुए किसानों को संबोधन करते हुये पंजाब विधान सभा के स्पीकर के इस नवीन किस्म के कदम की भरपूर सराहना करते हुये आशा अभिव्यक्त की कि यह प्रोग्राम पंजाब के किसानों के लिए मार्गदर्शक का काम करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पराली की समस्या को हल करने के लिए बहुत गंभीरता से यत्नशील है और हर स्तर पर इस संबंधी कोशिशें की जा रही हैं।

            उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से बड़े उद्योगों और भट्टों को इस बात के लिए प्रेरित किया है कि वह पराली को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करें क्योंकि इससे पैदा होने वाली पराली का 20 प्रतिशत हिस्सा ही निपटाया जा सकता है जबकि पराली के 80 प्रतिशत हिस्से का किसानों के सहयोग बिना निपटारा संभव नहीं। इस मौके पर उन्होंने किसानों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील करते हुये कहा कि मानव को धरती पर रहने के लिए सबसे अधिक शुद्ध वातावरण की ज़रूरत है।


            इस मौके पर 100 के करीब किसानों को स्पीकर कुलतार सिंह संधवसं, वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और विधान सभा की प्रिवलेज़ कमेटी के चेयरमैन कुलवंत सिंह पंडोरी की तरफ से सम्मान पत्र दिए गए। इस मौके पर विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, भाई घनैया कैंसर रोकथाम सेवा सोसायटी फरीदकोट के प्रधान गुरप्रीत सिंह चन्दबाजा, बाबा गुरमीत सिंह खोसा कोटला, पी आर ओ मनप्रीत सिंह मनी धालीवाल, मुख्य कृषि अफ़सर फरीदकोट करनजीत सिंह, ए डी ओ यादविन्दर सिंह, प्रसिद्ध उद्यमी मिंटू धूरकोट रनसी भी उपस्थित थे।

पंजाब पुलिस ने एक हफ़्ते में 11.56 किलो हेरोइन, 13.51 किलो अफ़ीम, 20 लाख रुपए ड्रग मनी सहित 353 नशा तस्कर/ सप्लायर किये काबू

  • एनडीपीएस एक्ट के मामलों में भगौड़ों को गिरफ़्तार करने सम्बन्धी मुहिम के अंतर्गत गिरफ़्तार भगौड़ों की संख्या 376 तक पहुँची

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब पुलिस ने पिछले एक हफ़्ते में नारकोटिक ड्रग्गज़ एंड साईकोट्रोपिक सबस्टैंस (एन.डी.पी.एस.) एक्ट के अंतर्गत 33 व्यापारिक मामलों सहित 271 एफ.आई.आर. दर्ज करके 353 नशा तस्करों/ सप्लायरों को गिरफ़्तार किया है।

            इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (आईजीपी) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने आज यहाँ अपनी साप्ताहिक प्रैस कान्फ़्रेंस को संबोधन करते हुये बताया कि राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाने के साथ-साथ नशा प्रभावित इलाकों में घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चला कर पुलिस ने एक हफ्ते में 11.56 किलो हेरोइन, 13.51 किलो अफ़ीम, 900 ग्राम गाँजा, 8 क्विंटल भुक्की, फार्मा ओपीओडज़ की 88014 लाख गोलियों/ कैपसूलों/ टीकों/ शीशियों के इलावा 20 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।

            उन्होंने कहा कि 5 जुलाई, 2022 को भगौड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए शुरू की विशेष मुहिम के अंतर्गत इस हफ़्ते एनडीपीएस मामलों में 11 और भगौड़े गिरफ़्तार किये जाने से गिरफ़्तारियों की कुल संख्या 376 हो गई है।

            बताने योग्य है कि डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डी. जी. पी.) पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को सख़्त हिदायतें दी थीं कि वह हरेक मामले ख़ास तौर पर ड्रग रिकवरी से सम्बन्धित मामलों में अगले-पिछले संबंधों की बारीकी से जांच करें, चाहे यह नशे की मामूली मात्रा की बरामदगी ही हो।

ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने सम्बन्धी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पंजाब पुलिस की तरफ से सरहदी राज्य पंजाब से नशे की बीमारी पर नकेल डालने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिमें चलाईं जा रही हैं। डीजीपी की तरफ से सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को सभी नामी नशा तस्करों को काबू करने और अपने अधिकार क्षेत्रों में नशा तस्करी वाले संवेदनशील स्थानों की शिनाखत के सख़्त हुक्म दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस मुखियों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाये जिससे उनसे नाजायज राशि बरामद की जा सके।