नरेन्द्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगे 

भूपेंद्र शर्मा पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  8 अक्तूबर  :

            प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 से 11 अक्तूबर तक गुजरात का दौरा करेंगे और वे इसके बाद 11 अक्तूबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री 9 अक्तूबर को मेहसाणा के मोढेरा में शाम लगभग साढ़े पांच बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे शाम लगभग 6:45 बजे मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे, इसके बाद वे शाम लगभग 7:30 बजे सूर्य मंदिर जाएंगे।

             वह भरूच के आमोद में 10 अक्तूबर को लगभग 11 बजे विभिन्न परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पित एवं उद्घाटन करेंगे और दोपहर करीब 3:15 बजे अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे।इसके बाद श्री मोदी शाम साढ़े पांच बजे जामनगर में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

            वह 11 अक्टूबर को दोपहर 2:15 बजे सिविल अस्पताल असरवा, अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसके बाद वे उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे, जहां वे शाम लगभग 5 बजे दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वे शाम करीब साढ़े छह बजे श्री महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और शाम 7 बजकर 15 मिनट पर उज्जैन में सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।प्रधानमंत्री मेहसाणा में एक जनसभा की अध्यक्षता करेंगे और मोढेरा, मेहसाणा में 3900 करोड़ रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे।

            मोदी  मोढेरा गांव को भारत का पहला चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा से संचालित गांव घोषित करेंगे। यह अपनी तरह की पहली परियोजना है जो मोढेरा शहर के सूर्य-मंदिर का सौर ऊर्जा से संचालन करने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करती है। इसमें ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा संयंत्र तथा आवासीय और सरकारी भवनों पर 1300 से अधिक रूफटॉप सोलर सिस्टम विकसित करना शामिल है। ये सभी बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के साथ एकीकृत हैं। यह परियोजना इस बात का प्रदर्शन करेगी कि भारत का नवीकरणीय ऊर्जा कौशल किस प्रकार लोगों को जमीनी स्तर पर सशक्त बना सकता है। राष्ट्र को समर्पित की जा रही इन परियोजनाओं में अहमदाबाद-मेहसाणा गेज परिवर्तन परियोजना साबरमती-जगुदान खंड का गेज परिवर्तन; तेल और प्राकृतिक गैस निगम की नंदसन भूवैज्ञानिक तेल उत्पादन परियोजना; खेरावा से शिंगोडा झील तक सुजलम सुफलम नहर परियोजना; धरोई बांध आधारित वडनगर खेरालू और धरोई समूह सुधार योजना; बेचाराजी मोढेरा-चनास्मा राज्य राजमार्ग के एक खंड को चार लेन का बनाने की परियोजना; उंजा-दसज उपेरा लाडोल (भांखर एप्रोच रोड) के एक खंड का विस्तार करने की परियोजना; सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (एसपीआईपीए) मेहसाणा के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का नया भवन और मोढेरा में सूर्य मंदिर की प्रोजेक्शन मैपिंग और अन्य योजनाएं शामिल हैं।

            प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे जिनमें पाटन से गोजरिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग-68 के एक खंड को चार लेन का बनाना; मेहसाणा जिले के जोताना तालुका के चलसन गांव में जल शोधन संयंत्र का निर्माण; दूधसागर डेयरी में नया स्वचालित मिल्क पाउडर प्लांट और यूएचटी मिल्क कार्टन प्लांट की स्थापना; जनरल अस्पताल मेहसाणा का पुनर्विकास और पुनर्निर्माण; तथा मेहसाणा और उत्तरी गुजरात के अन्य जिलों के लिए पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना भी करेंगे। प्रधानमंत्री सूर्य मंदिर भी जाएंगे जहां वे सुंदर प्रोजेक्शन मैपिंग शो देखेंगे।

प्रधानमंत्री इसके अलावा  विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

न्यूमोकोकल वैक्सीन की कमी होने  की मीडिया रिपोर्टें झूठी व भ्रामक : स्वास्थ्य मंत्रालय 

  • सरकार के पास 70.18 लाख से अधिक खुराकें  उपलब्ध

भूपेंद्र शर्मा पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  8 अक्तूबर  :

            केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि एक राष्ट्रीय दैनिक  में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट ने देश भर में न्यूमोकोकल (पीसीवी) टीके की कमी होने का दावा किया है। यह (एसआईओ, महाराष्ट्र सहित) राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों को उद्धृत करते हुए बताती है कि निविदा की प्रक्रिया में देरी के कारण देश भर में एक महीने से अधिक समय तक लाखों बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हुई है।यह समाचार रिपोर्ट भ्रामक एवं असत्य होने के साथ ही गलत जानकारी भी प्रदान करती है।

            कल 7 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार न्यूमोकोकल (पीसीवी) वैक्सीन की पर्याप्त खुराक उपलब्ध है। अभी पीसीवी की कुल 70,18,817 (70.18 लाख) खुराकें सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं। इसमें महाराष्ट्र राज्य के पास ही पीसीवी की 3,01,794 (3.01 लाख) खुराकें शामिल हैं।इसके अलावा, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य प्रबन्धन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 से सितंबर 2022 की अवधि में, केंद्र सरकार द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आपूर्ति की गई पीसीवी की कुल 3,27,67,028 (3.27 करोड़) खुराकों का उपयोग किया गया है।

            इसमें महाराष्ट्र राज्य में उपयोग की जाने वाली पीसीवी की 18,80,722 (18.80 लाख) खुराकें भी शामिल हैं।वर्ष 2022-23 के लिए पी.सी.वी. की खरीद में से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इसकी आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है।निमोनिया रोग बाल मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से एक है और भारत सरकार ने इस समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सक्रियता से कदम उठाए हैं।न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) को वर्ष 2017 में भारत के सबसे अधिक प्रभावित पांच राज्यों जैसे बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया था।

            इसके बाद से ही सार्वभौम प्रतिरक्षण कार्यक्रम (यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम–यूआईपी) के तहत पीसीवी का पूरे देश में विस्तार किया गया है।पीसीवी अब भारत के सार्वभौमिक प्रतिरक्षण कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग है और 02 करोड़ 71 लाख शिशुओं के पूरे जन्म समूह के लिए निशुल्क उपलब्ध है। इसे तीन खुराक के कार्यक्रम (6 सप्ताह,14 सप्ताह और 9-12 महीने में बूस्टर डोज) के रूप में दिया जाता है।

गांव के लोग इन व्यायामशालाओं में ज्यादा से ज्यादा फलदार व ऑक्सीजन वाले पौधे लगाए : कंवरपाल

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  08 अक्तूबर :

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी खंड के गांव राम खेड़ी की योग व्यायामशालाओं के परिसर में पौधा रोपण किया। उन्होंने बताया कि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे, इसके लिए व्यायामशालाओं का गठन किया गया है ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके। हम अगर स्वास्थ्य के प्रति रूचि लेगे तो अवश्य ही योग करके अपने शरीर को स्वस्थ रखेगे। जितनी ज्यादा संख्या में लोग इक_े होकर योग करेगे उतनी ही स्वास्थ्य के प्रति हमारी रूचि बढ़ेगी। सेहत ठीक है तो देश सुदृढ़ होगा यह भी एक देश सेवा है। हमें अपने बच्चों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिए उन्हें योग व्यायामशालाओं में जाने के लिए प्रेरित करे। 

            शिक्षा मंत्री ने बताया कि गांव के लोग इन व्यायामशालाओं में ज्यादा से ज्यादा फलदार व ऑक्सीजन वाले पौधे लगाए और इन पौधो का रख रखाव भी स्वयं गांव की पंचायत करें। उन्होंने बताया कि योग व्यायामशालाओं को साफ. सुथरा बनाए ताकि बच्चे इन योग व्यायामशालाओं में खेल कूद कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने महिलाओं को भी योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने  बताया कि अगर आप योग करने के लिए रुचि रखेंगे तो हर गांव में योग व्यामशाला बनाई जाएगी। 

            जिला आयुर्वेदिक अधिकारी विनोद पुंडीर ने बताया कि जिले की सभी योग व्यायामशालाओं में शिक्षा मंत्री कंवरपाल के प्रयासों से योग सहायको की नियुक्ति हो चुकी है। सभी जन मानस इन योग व्यायामशालाओं का लाभ उठाए और अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित करे ताकि बीमार होने की नौबत ही ना आए। उन्होंने शिक्षा मंत्री का योग व्यायामशालाओं में पहुंचने पर धन्यवाद किया। 

            इस अवसर पर आयुष विभाग के डॉ. बालेश, डॉ. अजय, डॉ ललित, डॉ. मनीष, डॉ. जसविंदर, अमृत धीमान, पूर्व सरपंच हरभजन सिंह योगाचार्य रवि, पवन, काला, बाबू, राम, श्याम लाल आदि

सडकों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए डीसी व एसपी ने लिया संज्ञान

  • माईनिंग अधिकारियों की ली क्लास
  •  सडको पर नहीं चलाएगें अकुशल ड्राइवर माईनिंग की गाडियां, होगी धरपकड
  • ड्राइवरों को प्रशिक्षण देने के दिए निर्देश
  • माईनिंग की गाडियों के लिए एसपी शीघ्र बनाएगे रूट प्लान

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  08 अक्तूबर :

             ज़िला उपायुक्त राहुल हुड्डा व एसपी मोहित हांडा ने जिले में सडक़ों पर आए दिन बढ़ रही दुर्घटनाओं  को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है। उपायुक्त ने माईनिंग अधिकारियों की बैठक बुलाई और कहा कि माईनिंग की गाडियों को बिना किसी ट्रैफिक नियम के अंधा-धुंध चलाया जा रहा है। इन ड्राइवरों को गाड़ी चलाने का कोई ज्यादा अनुभव नहीं होता जिसके कारण सडकों पर दुर्घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने माईनिंग अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि ऐसे ड्राइवरों पर सख्ती की जाए और अतिशीघ्र इन ड्राइवरों को प्रशिक्षण दिलवाने की व्यवस्था की जाए। इसके उपरांत यह भी सुनिश्चित करें कि माईनिंग की गाडियों पर बिना प्रशिक्षण के कोई ड्राईवरी न करें यदि कोई ड्राईवर पकडा जाता है तो उसके मालिक व ड्राईवर के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का एक कारण सडकों पर ओवर लोडिंग माइनिंग की गाडिय़ों का चलन भी हैं। 

            इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने माईनिंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे वाहनों की धरपकड की जाए उनके चालान काटे जाए। उन्होंने कहा कि जल्दी ही माईनिंग वाहनो के लिए अलग से रूट प्लान बनाया जाएगा। सभी माईनिंग के वाहनों को इस रूट प्लान के अनुसार चलना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ ड्राइवर माईनिंग से ओवरलोडिंड गाडियों को गांव के रास्ते से ले जाते हैं जो कि बिल्कुल गलत है ऐसी गाडियों के चालान किए जाएगे। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर ओवरलोडिंग गाड़ी नहीं चलने दी जाएगी और ना ही अवैध रुप से माईनिग होने दी जाएगी। उन्होंने मांईनिग अधिकारी को निर्देश दिए कि वह लगातार गाडिय़ों की चैकिंग करेेें नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

The Dancing Dentist conducts an Interactive session on Bharatanatyam at St Kabir Public School

Demokratic Front Correspondent, Panchkula –  Oct 8 :

Dr. Varun Khanna, the famous ‘Dancing Dentist’, was invited to his alma mater, Saint Kabir Public School for a talk-cum-demonstration based interactive session with the students.

Dr. Varun spoke about and answered questions related to the history, origin, relevance, and evolution of the ancient classical dance form from Tamil Nadu, the scope of taking it as a career, his own journey, and the urgent need for help that should be provided by the government for young artistes of calibre who wish to pursue it as a career.

He presented two pieces from his gurus’ repertoire, a traditional offering of Pushpanjali, showcasing the technical aspect, and another emoting piece to show how Bharatanatyam has evolved over time and how it is performed in different languages across the world.

Dr. Varun Khanna said, “I felt privileged to present a programme at my previous school. It was a proud moment for me. The audience particularly appreciated the Krishna thumri – Main toh nahi jaun, janani jamuna teer.”

बीमाकवच ने वाटर ब्रिज वेंचर्स के नेतृत्व में 2 मिलियन डॉलर की सीड फंडिंग जुटाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  8 अक्टूबर : 

            बीमाकवच, एक बिजनेस इंसुरटेक स्टार्टअप, ने ब्लूम वेंचर्स, अरली वेंचर्स और एक्ज़िमियस वेंचर्स के साथ वाटरब्रिज वेंचर्स के नेतृत्व में सीड फंडिंग में 2 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। कंपनी का लक्ष्य इन फंडों का उपयोग नए जमाने के व्यावसायिक जोखिम कवरों को डिजाइन करने, अपनी मालिकाना जोखिम प्रबंधन तकनीक में निवेश करने और व्यवसाय और टीमों को बढ़ाने के लिए करना है।

            बीमा कवच के फाउंडर, तेजस जैन ने कहा, “भारत में, लगभग 95 प्रतिशत स्टार्ट-अप / एमएसएमई अनइंसुरेड हैं। अधिकांश व्यवसायों को यह एहसास नहीं होता है कि सही बीमा कवरेज होना उनकी कंपनी के वित्तीय स्वास्थ्य और सफलता की कुंजी है। बीमा को अभी भी निरंतर विकास के लिए एक उपकरण के बजाय एक डूब लागत या एक बाधा के रूप में माना जाता है। हम बड़ी संख्या में व्यवसायों तक पहुंचने के लिए उपयुक्त स्टार्टअप और एसएमई-केंद्रित बीमा उत्पादों के निर्माण, वाणिज्यिक जोखिमों के लिए जोखिम मूल्यांकन और मूल्य निर्धारण उपकरणों को स्वचालित करके वाणिज्यिक बीमा को शुरू से ठीक करना चाहते हैं। इसका उद्देश्य व्यवसायों को उनके बीमा के बारे में जागरूक करना और उन्हें उचित समय पर उचित मूल्य पर उचित कवर के साथ पारदर्शी तरीके से कवर करना है।

            वाटर ब्रिज वेंचर्स की पार्टनर अंजलि सोसल ने कहा, “बिजनेस इंश्योरेंस एक बेहद तकनीकी और जटिल उत्पाद है, और कवरेज को समझने से लेकर क्लेम प्रोसेसिंग तक की पूरी खरीदारी प्रक्रिया असंगठित और ऑफलाइन है। बीमा कवच एमएसएमई के लिए बीस्पोक कवर डिजाइन करने के लिए डिजिटल फर्स्ट प्लेटफार्म और एक्सक्लूसिव अंडरराइटिंग मॉडल का उपयोग करके इस अंतर को भरता है। वैश्विक औसत 4 प्रतिशत की तुलना में भारत में सामान्य बीमा की पैठ 1 प्रतिशत से भी कम है। हमें यकीन है कि टीम भारतीय व्यवसायों के वाणिज्यिक और सामान्य बीमा खरीदने के तरीके को बदलना और बदलाव जारी रखेगी।”

            बीमा कवच कंपनियों के लिए व्यवसाय बीमा को डिजिटल, सरल और पारदर्शी बनाने के लिए एंड-टू-एंड स्टार्ट-अप और एसएमई केंद्रित प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है। बीमाकवच इस प्रक्रिया में कदमों को कम करने की दिशा में सचेत रूप से काम कर रहा है, जिससे ग्राहकों और बीमा कंपनियों को डेटा की गुणवत्ता और बहुत जरूरी जोर से लाभ हो रहा है।

            बीमा कवच जल्द ही एसएमई और स्टार्टअप के लिए देश के शीर्ष बीमाकर्ताओं के साथ सह-निर्मित वाणिज्यिक बीमा उत्पादों को लॉन्च करने की योजना बना रहा है ताकि केवल उचित कवर की पेशकश की जा सके और टेम्पलेट समाधान न दिया जा सके।

भारतीय पर्वतारोही ने बिना ऑक्सीजन के दुनिया की आठवीं सबसे ऊँची 8163 मीटर की माउंट मनासलु की चढ़ाई का रिकॉर्ड तोड़ा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, सोलन : 

हिमाचल की पर्वतारोही मिस बलजीत कौर ने 30 सितम्बर 2022 सुबह 7:40 बजे नेपाल में 8163 मीटर उंची चोटी माउंट मनासलु पर चढ़ाई के अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। 26 वर्षीय बलजीत बिना ऑक्सीजन के माउंट मनासलू के शिखर तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला और बिना ऑक्सीजन के माउंट मनासलु पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं। साथ ही वे दुनिया में 78000 M चोटियों पर चढ़ने वाली और सबसे तेज़ी से (5 महीने 2 दिन)  8000M चोटियों की चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। 

इस अनुभव के बारे में बात करते हुए बलजीत कौर ने बताया,‘‘यह चढ़ाई आसान नहीं थी, कई बार हमें खराब मौसम, बेस कैम्प में तेज़ बारिश, ऊँचे कैम्प में भारी बर्फ़बारी का सामना करना पड़ा। हिमस्खलन के चलते मुश्किलें और भी बढ़ गईं, जिसकी वजह से कुछ मासूम शेरपाओं और कुछ जानेमाने पर्वतारोहियों की जान तक चली गई। मैं खुद कैम्प 3 और कैम्प 4 के बीच हिमस्खलन में फंस गई थी। कई बार कोशिशों के बाद, मैं और मेरे शेरपा मिंगमा दाई ने 30 सितम्बर को इस सफलता को हासिल कर लिया। मैं इस सफलता को सभी युवाओं और भावी महिला पर्वतारोहियों को समर्पित करती हूँ और उनके लिए प्रेरणास्रोत बनना चाहती हूँ। मैं चाहती हूँ कि अन्य महिलाएं भी जोश और जुनून के साथ पर्वतारोहण को पेशे के रूप में अपनाएं।’

बलजीत कौर ने निम्नलिखित रिकॉर्ड बनाए हैं:12 मई 2021 को 7161 मीटर ऊँची पुमोरी चोटी पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही

  •    1 अक्टूबर 2021 को 8167 मीटर ऊँची माउंट धौलागिरी पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही
  •     14 दिनों में आठ हज़ार मीटर की दो चोटियों की चढ़ाई चढ़ने वाली पहली भारतीय – 28 अप्रैल 2022 को माउंट अन्नपूर्णा और 12 मई 2022 को माउंट कंचनजंगा
  •     7 दिनों के अंदर 7 चोटियों का रिकॉर्ड बनाकर अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ा। ये चोटियां हैं- धरती की सबसे ऊँची माउंट एवरेस्ट 8848.86 मीटर एवरेस्ट, माउंट लहोत्से (8517 मीटर) जो एवरेस्ट मैसिफ का भाग है और धरती की चौथी सबसे  ऊँची चोटी है, इसके बाद माउंट मकालु (8485 मीटर) जो महालंगूर हिमालय का भाग है और माउंट एवरेस्ट से 19 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है तथा धरती की पांचवीं सबसे ऊँची चोटी है।
  •     छह हज़ार मीटर ऊँची चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला
  •     30 दिनों से कम समय में पांच आठ-हज़ार मीटर ऊँची चोटियों पर चढने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही

कुलदीप बिश्नोई के बेटे को BJP ने दिया टिकट, उपचुनाव के लिए घोषित किए 3 उम्मीदवारों के नाम

भाजपा ने तेलंगाना की मुनुगोडे विधानसभा सीट से कोमातिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को टिकट दिया है। वहीं, उत्तर प्रदेश की गोला गोरकनाथ विधानसभा सीट से अमन गिरी को मैदान में उतारा है। साथ ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कुलदीप बिश्नोई के बेटे को हरियाणा की आदमपुर सीट से टिकट दिया है। मालूम हो कि यह उपचुनाव हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे बिश्नोई के लिए काफी मायने रखता है, क्योंकि यह सीट पिछले 5 दशकों से उनके परिवार का गढ़ रही है।

bjp
  • कुलदीप बिश्नोई ने इस्तीफा देने के बाद आदमपुर सीट खाली हो गई थी.
  • यूपी के गोला गाकरननाथ सीट से भाजपा ने अम​न गिरि को उतारा
  • हरियाणा की आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे को चुना
  • तेलंगाना की मुनुगोडे़ सीट से कोमातिरेड्डी रोजगोपाल रेड्डी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  

हरियाणा में हिसार के आदमपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुएकुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि कुलदीप बिश्नोई ने इस्तीफा देने के बाद आदमपुर सीट खाली हो गई थी।

जानकारी के अनुसार, भाजपा ने आदमपुर के अलावा, अन्य राज्यों में उपचुनाव के लिए तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। अहम बात यह है कि इस सीट से बीते चुनाव में कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस की तरफ से लड़े थे। उन्होंने दिवंगत टिकटॉक गर्ल सोनाली फोगाट को हराया था। सोनाली की हाल ही में गोवा में हत्या कर दी गई थी। हाल ही में कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा जनता पार्टी का दामन थामा था और अब वह अपने बेटे को टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं। 1968 से लेकर 1982 तक भजन लाल आदमपुर सीट से विधायक रहे हैं। उनके अलावा उनकी पत्नी जसमा देवी भी यहां से चुनाव लड़ चुकी हैं।  कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई भी यहां से चुनकर विधानसभा तक पहुंच चुके हैं. अब भव्य बिश्नोई चुनाव लड़ेंगे।

पंचकूला में BJP की बैठक में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई, भाजपा से टिकट मिलने  को लेकर कही बड़ी बात - kuldeep bishnoi opens up on getting bjp ticket in  adampur byelection

वहीं, आम आदमी पार्टी (आआपा) ने आदमपुर सीट पर अगले महीने होने वाले उपचुनाव में सत्येंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा में रह चुके सिंह पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हरियाणा के हिसार में आप में शामिल हो गए थे। मालूम हो कि यह उपचुनाव हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे बिश्नोई के लिए काफी मायने रखता है, क्योंकि यह सीट पिछले 5 दशकों से उनके परिवार का गढ़ रही है।

भाजपा ने लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट से पार्टी के दिवंगत विधायक अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को मैदान में उतारा है। पिछले दिनों अरविंद गिरी के निधन की वजह से ही यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर पिछले चुनाव में अरविंद गिरी को टक्‍कर देने वाले विनय तिवारी को समाजवादी पार्टी ने दोबारा मौका दिया है।

2012 में परिसीमन के बाद बनी 139 गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर पहली बार हुए चुनाव में सपा की ओर से विनय तिवारी ने जीत हासिल की थी। विनय 2000 में खुद और 2006 में पत्नी रेखा तिवारी को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा चुके हैं, लेकिन हार हाथ लगी। इस साल सम्‍पन्‍न हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी के अरविंद गिरि ने विनय तिवारी को 29,294 वोटों के अंतर से हराया था। 

तेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। बीजेपी ने यहां से कोमातिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, राज्य की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सर्वे रिपोर्ट, कार्यकर्ताओं के साथ लगाव और क्षेत्र में जमीनी पकड़ के आधार पर रेड्डी को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।

कांग्रेस विधायक कोमातिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी के 2 अगस्त को पद से इस्तीफा देने के बाद मुनुगोड़े में उपचुनाव जरूरी हो गया था। कोमातिरेड्डी भाजपा में शामिल हो गए थे और अब वह भाजपा के उम्मीदवार के रूप में ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं। कांग्रेस ने उपचुनाव में पलवई सरवंती को मैदान में उतारने का फैसला किया है। बता दें कि सभी 7 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 6 नवंबर को आएंगे।

गुजरात में अरविंद केजरीवाल वन मैन आर्मी नहीं – कपिल मिश्रा

​      दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरिवंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के दौरे पर जा रहे हैं। उनसे पहले दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम का विवाद गुजरात पहुंच गया है। पूरे गुजरात में हिंदू विरोधी केजरीवाल के पोस्टर लगे हैं। इनमें केजरीवाल यह कहते हुए दिखाया गया है कि“मैं हिंदू धर्म को पागल मानता हूं।” भाजपा के अनुयायियों ने दावा किया कि यह काम हमारे किसी भी कार्यकर्ता का नहीं। वहीं दिल्ली से कपिल मिश्रा ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की गुजरात चुनावों का कुकृत्य है जिसे वह सीधे सीधे भाजपा पर इल्ज़ाम लगाएंगे।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली/ राजकोट :

दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को लेकर हुए विवाद का असर गुजरात तक पहुंचा। राजकोट में रातोंरात जगह-जगह ऐसे पोस्टर लगाकर केजरीवाल को हिन्दू धर्म विरोधी दर्शाने की कोशिश की गई। इन पोस्टरों पर वही शपथ लिखी है, जिसको लेकर विवाद हुआ था। गुजरात में कल बीजेपी ने नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करके केजरीवाल को निशाने पर लिया था और कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल को हटाने की मांग की थी।

तीन नए पोस्टर बॉय भी AAP की जमीन मजबूत करने में जुटे – कपिल मिश्रा

गुजरात में हिन्दू/सनातन धर्म पर अपनी चालें चलने की शुरुआत है। गुजरात के गांवों से लेकर शहरों तक सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं, और यह नवरात्रि के कारण नहीं है। 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पारा धीरे-धीरे चढ़ने के बीच राज्य में एक पूर्व पत्रकार, एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक पूर्व कांग्रेस विधायक ने भारतीय जनता पार्टी को उसके अपने ही गढ़ में घेरने के लिए कमर कस ली है। ये तीनों ही आम आदमी पार्टी के नए चेहरे हैं जो यहां स्थानीय स्तर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पोस्टर बॉय वाली इमेज साझा करते हैं।

            दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनसे नाराज हैं। माना जा रहा है कि इसका खामियाजा पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है क्योंकि पार्टी यहां हिंदुत्व की नाव पर सवार होकर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में है। मगर मंत्री के वीडियो की वजह से पार्टी की किरकिरी हो रही है। इसी बीच गुजरात की सड़कों पर केजरीवाल को लेकर कई जगह काले होर्डिंग लगाए गए हैं। जिनमें उन्हें मुस्लिम वेश में दिख रहे है।

            वडोदरा में इससे पहले केजरीवाल कई बार आ चुके हैं और हर बार उनके दौरे में विवाद खड़ा होता है। पिछली बार वडोदरा के एक पार्टी प्लॉट में शिक्षा संवाद किया था। तो काफी विवाद हुआ। केजरीवाल के वडोदरा पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनके सामने ही मोदी-मोदी के नारे लगे थे। ऐसे में केजरीवाल के इस दौरे को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है।

            दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री एक वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को विवाद में घिर गए। वीडियो में गौतम पांच अक्टूबर को आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं जहां सैकड़ों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया और हिन्दू देवी-देवताओं को अपना भागवान नहीं मानने की कसम ली।

            इस पोस्टरों पर कुछ शहरों में हिंदू हितरक्षक समिति कर्णावती लिखा गया है। बाकी स्थानों पर नाम नहीं लिखा गया है। केजरीवाल अपने दौरे की शुरुआत दाहोद से करेंगे। वह दोपहर 1:30 बजे के करीब दाहोद पहुंचकर नवजीवन आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे।

            गुजरात के दौरे पर पहुंच रहे केजरीवाल दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तो शाम को वडोदरा में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। वडोदरा में ये पोस्टर लगाए गए हैं। जिन्हें आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हटा रहे हैं। कपिल मिश्रा का मानना है की यह भी आम आदमी पार्टी की ही रणनीति है, AAP में उनके सूत्र और उनका इसी पार्टी स अनुभव उन्हे और उनके बयानों में सच कर देता है।

राशिफल, 08 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 08 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

08 अक्तूबर 2022 :

ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। ऑफिस के दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताना आपके लिए अच्छा नहीं है ऐसा करके आप अपने घर वालों के गुस्से का शिकार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

08 अक्तूबर 2022 :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। लोगोंं के बीच रहकर सबका सम्मान करना आपको आता है इसलिए आप भी सबकी नजरों में अच्छी छवि बना पाते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

08 अक्तूबर 2022 :

अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए शरीर की तैल से मालिश करें। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा। सफर में आज कोई अजनबी आपको खिन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

08 अक्तूबर 2022 :

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है। परन्तु परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

08 अक्तूबर 2022 :

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं। माता के साथ आज आप अच्छा समय बिता सकते हैं, आज वो आपसे आपकी बचपन की बातें शेयर कर सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

08 अक्तूबर 2022 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। किसी दोस्त की सहायता करके आज आप अच्छा महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

08 अक्तूबर 2022 :

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। इस राशि के कुछ जातक आज से जिम जाने का विचार बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

08 अक्तूबर 2022

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे। आज आप किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार से अपने दिल के गम साझा कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

08 अक्तूबर 2022

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। किसी अच्छे स्पा में जाकर आप तरोताज़ा महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

08 अक्तूबर 2022:

निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। आज जिस नए समारोह में आप शिरकत करेंगे, वहाँ से नयी दोस्ती की शुरुआत होगी। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे। कोई वाद्ययंत्र बजाते हैं तो आज आपका दिन संगीतमय बीत सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

08 अक्तूबर 2022

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

08 अक्तूबर 2022

आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं। आज आप अपने किसी दोस्त की वजह से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932