जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए करेंगें कार्य : राणा आस मोहम्मद
- राजनैतिक व सामाजिक जीवन में सच्चे सेवादार की भूमिका निभा रहे हैं राणा आस मोहम्मद
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 अक्तूबर :
हरियाणा सरकार द्वारा पंचायती राज चुनाव को जल्द ही करवाने की घोषणा की गई है जिसे देखते हुए चुनाव में विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने कमर कस ली है।
इसी श्रखला में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी राणा आस मोहम्मद व उनकी टीम के द्वारा जिला परिषद के चुनाव में सदस्य के पद पर दावेदारी सुनिश्चित करते हुए जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है।
इसी संदर्भ में राणा आस मोहम्मद ने हल्का रादौर में पड़ने वाले अपने पैतृक गांव मंडौली वार्ड नं 14 से एक जनसभा का आयोजन करके शुरुआत की। जिसमें राजनैतिक औऱ सामाजिक रूप से अग्रणी लोगों ने भाग लिया। इस जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राणा आस मोहम्मद ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि जैसे ही कोई चुनाव आता है उसी समय से अधिकतर लोग लुभावने भाषणों और धर्म व जाति की दुहाई देकर जनता को गुमराह करने का काम करते हैं परंतु उन्होंने अपने जीवन में राजनीति को सामाजिक जीवन पर हावी नहीं होने दिया,समाज के लिए राजनीति करना उनकी सदैव प्राथमिकता रही है और यही कारण है कि लोग उन्हें ह्रदय से सम्मान देते हैं।
राणा ने कहा कि वह धरातल पर काम करके जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करते हैं जो हमेशा सफ़ल रहता है। राणा आस मोहम्मद ने कहा कि जिस प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा पंचायती राज चुनाव व जिला परिषद का चुनाव जल्द ही करवाने का ऐलान किया गया है, उस दृष्टि से जिला परिषद के चुनाव भी संभवतः जल्द ही होंगे तथा उनका प्रयास रहेगा कि वह जिला परिषद के सदस्य के रूप में जनता को औपचारिक रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए सक्षम हो सकें। राणा के जिला परिषद के सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने के निर्णय का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया तथा उनकी भारी मतों से जीत निश्चित होने का आश्वासन भी दिया।
बता दें कि राणा आस मोहम्मद पिछले कई दशकों से राजनैतिक व सामाजिक दृष्टि से एक सच्चे सेवादार की भूमिका निभा रहे हैं और यह कहने में भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि राणा आस मोहम्मद बेदाग छवि के धनी हैं तथा सभी वर्गों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए राणा आस मोहम्मद ने कहा कि जिला परिषद व पंचायती चुनाव में किसी के बहकावे में न आए औऱ विवेक से मतदान करें। उन्होंने कहा कि वास्तविक स्वरूप में कार्य करने वाले उम्मीदवार को ही अपना मत दें तथा अपने गाँव, क्षेत्र समाज व देश को मजबूत करने का कार्य करें।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजपाल खरकाली, किसान कांग्रेस राष्ट्रीय कोर्डिनेटर सुरिंदर सिंह राणा, पूर्व एचपीसीसी मैम्बर संदीप राणा उनहेडी, वरिन्द्र राणा नागल, एस. सी. सैल के प्रधान मेवाराम, जय किशन सैनी, मोहम्मद इल्यास, कारी तहसीन, फिरोज खान, सुरेंदर मसीह, निसार अहमद, महबूब राणा, तौफिक राणा, नौशाद, शोएब, अफान, दिलावर वकील, आढती मुख्य रूप से उपस्थित थे।