संदीप सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 1 अक्टूबर :
आज पंचकूला में 30 सितम्बर 2022 को लगभग आधे से ज्यादा दिन युवा नेता व तेजस्वी उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यन्त चौटाला के साथ धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर सामाजिक कार्यक्रमों में साथ बीता,इस बात का जिक्र करते हुए जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग ने बताया कि इस दौरान राजनीति से लेकर धार्मिक मान्यताओं व सामाजिक सरोकारों जैसे बहुत से मुद्दों पर मेरी उनसे बातचीत हुई ।
सिहाग ने कहा कि युवा नेता की जहां इतनी छोटी उम्र में राजनीतिक सूझबूझ का लोहा सारी दुनिया मानती है वहीं उनके धार्मिक व सामाजिक संस्कारो का भी कोई जवाब नही ।
जजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व श्री काली माता मंदिर कालका में धार्मिक अनुष्ठान व पूजा करने के लिए वह उपमुख्यमंत्री चौटाला के साथ था । उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने पूरी निष्ठा ,आस्था व श्रद्धा पूर्वक दोनों मंदिरों में पूजा अर्चना की ,उन्होंने प्रदेश की तरक्की,विकास व अमन चैन बारे भी दुआ मांगी। सिहाग ने बताया कि रास्ते मे बातचीत के दौरान भी उन्होंने सभी धर्मों के बारे में बात की तथा कहा कि वो सभी धर्मों व जातियों को समान दृष्टि से देखते हैं ।उनका स्पष्ट मत था कि धर्म लोगों को जोड़ने के लिए होता है न कि तोड़ने के लिए ।
ओपी सिहाग ने बताया कि इसी दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला जिले में सामाजिक सरोकार को निभाने के लिए डी एल एफ वैली पिंजौर,सेक्टर 27 पंचकूला में कार्यकर्ताओ व शुभचिंतको के घर गए जहां वो दो परिवारों की खुशियों में शरीक होने गए वहीं एक परिवार के दुःख में भी शामिल होने गए तथा बाद में पंचकूला में सेक्टर 21 में एक हॉस्पिटल में एडमिट पार्टी के सीनियर नेता से मिलने,उनका हाल चाल व कुशलक्षेम पूछने गए।
सिहाग ने कहा कि इतना व्यस्त होते हुए भी उपरोक्त कार्यो के लिए समय निकाल कर उनमें शामिल होना,हमारे युवा नेता की ये खूबियां उनको वास्तव में आज की पीढ़ी के नेताओं में अलग स्थान दिलाती हैं। साथ ही सिहाग ने कहा कि “मैंने देखा कि इस पूरे दौरे के दौरान हर जगह वो बड़ी ही आत्मतियता व अपनेपन से सभी कार्यकर्ताओं व शुभचिन्तको से मिले”। उनमें न ही कोई पद का घमंड,न ही कोई झूठा दिखावा,चेहरे पर वही चिरपरिचित मुस्कान, साथ में जो अधिनिष्ठ स्टाफ था,उनके प्रति भी उनका बहुत ही अच्छा व्यवहार ।
जजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि ये सभी उनके संस्कारो का परिणाम है जो उनको अपने माता पिता डॉ अजय सिंह चौटाला,श्रीमती नैना चौटाला व युगपुरुष श्रद्धेय स्व.चौधरी देवीलाल से मिले हैं। आखिर में ओपी सिहाग ने कहा कि जजपा का भविष्य बहुत उज्ज्वल है क्योंकि उसकी बागडोर दुष्यन्त जैसे करिश्माई युवा नेता के हाथ मे है जो बतौर उपमुख्यमंत्री अपने दायित्वों को भलीभांति निभाने के साथ पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं आम जनमानस के लिए स्नेह रखने के साथ उनके प्रति इज्जत व आदर का भाव रखते हैं।