आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल में टीचर्स डे आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 5 सितंबर, 22 :

आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने टीचर्स डे मनाया I

छात्रों ने शिक्षकों के रूप में कार्य किया। प्रिंसिपल सुनीता ठाकुर ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें राष्ट्र के उत्थान के लिए पूरी जिम्मेदारी और सम्मान के साथ अपना काम करने के लिए प्रेरित किया।

शिक्षकों ने छात्रों को महापुरुष डॉ. एस.राधा कृष्णन के बारे में बताया जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति और बुद्धिजीवियों के समुदाय में बहुत सम्मानित व्यक्ति थे और उन्होंने शिक्षकों के साथ केक भी काटा।

आईएचसीएल ने 24 से भी अधिक महीनों में 27 नए होटल खोले हैं

अपनी आह्वान 2025 रणनीति के अनुरूप आईएचसीएल ने 242 होटलों के मौजूदा पोर्टफोलियो को बढ़ाकर 300 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है

चंडीगढ़, 5 सितंबर 2022: 

भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स लिमिटेड आईएचसीएल अपने तीव्र विस्तार को जारी रखते हुए कंपनी ने पिछले 24 से भी अधिक महीनों में 27 नए होटल खोले हैं इसी कड़ी में आईएचसीएल ने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास दो नए होटल शुरू करने की घोषणा की है। जिसका शिलान्यास माननीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने टाटा सन्स के चेयरमैन श्री. एन चंद्रशेखरन और आईएचसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत छटवाल की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी – नर्मदा जिला के अध्यक्ष घनश्यामभाई पटेल; नर्मदा जिले की कलेक्टर सुश्री श्वेता तेवतिया; नर्मदा जिला पंचायत की अध्यक्ष सुश्री पर्युषाबेन वसावा और नर्मदा जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत सुंबे भी शामिल थे।

आईएचसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पुनीत छटवाल ने बताया, गुजरात के एकता नगर में वैश्विक स्तर के स्थान के विकास के विजन का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है और आईएचसीएल के लिए प्रोत्साहक विकास है। उन्होंने कहा कि देश में एक प्रमुख टूरिजम डेस्टिनेशन के रूप में एकता नगर का नियोजन किया जा रहा है। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के सहयोग से आईएचसीएल अपने दो होटलों के साथ, यहां आने वाले सैलानियों को अतुलनीय अनुभव प्रदान करेगा। इस क्षेत्र में हमारी सिग्नेचर हॉस्पिटैलिटी प्रदान करते हुए हमें बहुत ,खुशी हो रही है। इन होटलों के जोड़े जाने पर, आईएचसीएल के गुजरात में 19 होटल हो जाएंगे जिनमें से 4 का काम चल रहा है।  

उन्होंने कहा कि आईएचसीएल की भारत के 100 से अधिक स्थानों में मौजूदगी है देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 31 में कंपनी का व्यापक फुटप्रिंट है अपनी आह्वान 2025 रणनीति के अनुरूप आईएचसीएल ने 242 होटलों के मौजूदा पोर्टफोलियो को बढ़ाकर 300 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

जगाधरी विधानसभा के अंतर्गत गाँव बलौली से अनुसूचित जाति वर्ग के 56 व्यक्ति भाजपा में हुए शामिल:- कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने  बताया कि भारतीय जनता पार्टी दिन-प्रतिदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत होती जा रही है, इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बलौली से अनुसूचित जाति वर्ग के 56 लोगों ने अपने परिवार व साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भाजपा में शामिल हुए गुरनाम प्रधान, मदन लाल,बालक राम नंबरदार, अजय, राजकुमार ,जगदीश, फूलचंद, करन, महेंद्र, सूरजभान, बलदेव, सेवाराम, माना, दियाराम, रविंदर, प्रदीप ,सुशील,सुरेश,दीपक,चेतन ,चमेला राम,पवनदास ,मुख्तयारा, भंगी राम, जीतराम, रामकुमार, अनिल,राम लाल,नरेश आदि सहित सभी लोगों का भाजपा पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जितनी योजनाएं भाजपा सरकार ने चलाई हुई है अन्य किसी सरकार ने कोई योजना उनके भले के लिए नहीं चलाई है।

भाजपा सरकार ही अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का सही मायने में कल्याण कर रही है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने लोगों की मांग पर गांव बलौली में धर्मशाला में विकास कार्यो के लिए 5 लाख रूपये की ग्रांट देने की घोषणा की, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान भारत योजना, जनधन खाता योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, अटल पेंशन योजना,वृद्धावस्था सम्मान भत्ता,परिवार पहचान पत्र आदि अनेक योजनाओं से हरियाणा के निवासियों के जीवन में क्रांतिकारी खुशहाल बदलाव आ रहा है।

हरियाणा में हर जाति हर वर्ग के उत्थान के लिए बिना भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, हरियाणा में ज्यादातर सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि घर बैठे ही नागरिक अपना कार्य स्वयं सुगमता के साथ कर सकें।भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और लोग अपनी अपनी राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा की मजबूती का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की भाजपा संगठन की नीतियों को देते हैं इस दौरान मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ,मंडल महामंत्री जगदीश धीमान,मंडल मीडिया प्रभारी कर्म सिंह, गुलशन, सलिंदर धीमान, सुरजीत सिंह ,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी, मांगा राम,राजबीर सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

अग्रवाल युवा मंच जगाधरी के त्रिवार्षिक चुनाव में पंकज मंगला जगाधरी बने निर्विरोध प्रधान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

     अग्रवाल युवा मंच रजि. जगाधरी के नवनिर्वाचित प्रधान पंकज मंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि  संस्था के त्रिवार्षिक चुनाव महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन अमर विहार जगाधरी में  निर्विरोध सम्पन्न हुए। जिस में संस्था के प्रधान पद पर पंकज मंगला को निर्विरोध प्रधान चुना गया, संस्था उपप्रधान विनय बंसल , महासचिव विनीत अग्रवाल , सहसचिव कपिल गोयल , कोषाध्यक्ष अतुल गोयल को चुना गया,चुनाव अधिकारी लैक्चरार कुलदीप गुप्ता व एडवोकेट अनिल गुप्ता रहे और सभी कार्य इन्हीं की देख रेख में हुआ, नवनियुक्त प्रधान पंकज मंगला ने कहा की उनकी  प्राथमिकता महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन को पूर्ण करवाना और समाज में आयी कुरितियो को दूर करने पर रहेगी। इस अवसर पर पर संस्था के संरक्षक पंकज मित्तल,  पंकज गोयल,  राजेन्द्र गोयल, आशीष मित्तल, प्रवीण मित्तल, डा.अनुज गर्ग, विमल अग्रवाल,अनुज गर्ग, सन्नी गोयल, अमित जैन, मयंक  गोयल, सुमित गुप्ता, संजय बंसल एवं अन्य गणमान्य सदस्य मौके पर माजूद रहे।

प्राकृतिक खान-पान मानव स्वास्थ्य का बीमारियों से बचाता है: दीबा आरिफ

  • कैंसर जैसी नामुराद बीमारियों से मुक्त समाज बनाना हमारा लक्ष्य : दीबा आरिफ

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 4 सितंबर : 

खाने को अपनी दवा बनने देंं..

प्राकृतिक खान-पान इंसान को कैंसर जैसी नामुराद बीमारियों से राहत दिला सकता है। व्यक्ति द्वारा खाया जा रहा भोजन ही दवाई का काम करे तो जीवन की गुणवत्ता में सुधार आना लाजमी है। यह बात जानी मानी वीटग्रैस व प्रोबायोटिक स्पेशलिस्ट दीबा आरिफ ने आज पंचकूला में परवा फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई ‘स्वस्थ जीवन और कैंसर मुक्त विश्व के लिए एक पहल’ के दौरान कही। परवा फाउंडेशन की संस्थापक दीबा आरिफ ने कहा कि एक सुंदर पंक्ति ‘खाने को अपनी दवा बनने दें’ को यदि व्यक्ति अपने जीवन में अपना ले तो व्यक्ति ताउम्र स्वस्थ रह सकता है।

‘स्वस्थ जीवन और कैंसर मुक्त विश्व के लिए एक पहल’

उन्होंने कहा कि अनुभवों ने साबित किया है कि हमारा खाना ही शरीर के लिए दवाई बन सकता है। उन्होंने वीटग्रास की घरेलू (इनडोर) पैदावार के बारे बातचीत करते हुए उन्होंने अपने 10 वर्ष के सफर में अनेकों ही कैंसर पीडि़त मरीजों को राहत मुहैया करवाई है। इसके अलावा मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एलर्जी, आंत की समस्याओं, थायराइड, एनीमिया सहित अनेकों बीमारियों से भी छुटकारा दिलाया है। उन्होंने बताया कि आहार से प्रोबायोटिक्स और प्रीबायोटिक्स गायब होना गंभीर बीमारियों का कारण बना है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष आज के दिन ही इस फाउंडेशन की स्थापना की गई थी, जिसका मुख्य मकसद ‘स्वस्थ जीवन और कैंसर मुक्त विश्व के प्रति जागरूकता फैलाना है।

‘खाने को अपनी दवा बनने दें’

उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा पूरा वर्ष इनडोर में पूरी योगय विधियों तथा आर्गेनिक तरीकों से वीटग्रैस तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि वीटग्रैस में सभी विटामिन, एमीनो एसिड आदि के अलावा आक्सीजन का उच्च स्तर होता है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा ब्लैक गारलिक / काला लहुसन भी संशोधित तरीकों से तैयार किया जाता है। जो कि ब्लड प्रैशर के मरीजों के लिए लाभकारी साबित होता है। इसके अलावा इससे क्लोस्ट्रोल तथा इम्यूनिटी में सुधार लाता है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा कैफिर दूध, पानी आधारित प्रोबायोटिक रेनेवलॉक सहित अनेकों सब्जियां आदि भी तैयार की जाती हैं। 

Rashifal

राशिफल, 05 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 05 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

05 सितंबर 22 :

यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05 सितंबर 22 :

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है। उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें। प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

05 सितंबर 22 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 सितंबर 22 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। आज काम तनावभरा और थकाऊ होगा, लेकिन दोस्तों का साथ आपको ख़ुशमिज़ाज और ज़िंदादिल बनाए रखेगा। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05 सितंबर 22 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 सितंबर 22 :

काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 सितंबर 22 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 सितंबर 22 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता दें। इस बारे में बिना देर किए बातचीत करें, क्योंकि एक बार इस समस्या के हल हो जाने पर घर में जीवन बहुत आसान हो जाएगा और परिवार के लोगों को प्रभावित करने में आपको कोई कठिनाई नहीं आएगी। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 सितंबर 22 :

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

05 सितंबर 22 :

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 सितंबर 22 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। अगर आज आप किसी को सलाह देते हैं, तो ख़ुद लेने के लिए भी तैयार रहें। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 सितंबर 22 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 5 सितम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 05 सितम्बर 22 :

नोटः दशमी तिथि का क्षय है। आज श्री चन्द्र नवमी है। (उदासीन सम्प्रदाय), श्री भागवत् सप्ताह पाठारम्भ।

आज श्री चन्द्र नवमी है : भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को श्री चंद्र नवमी के रुप में या जाता है। यह उत्सव उदासीन संप्रदाय के प्रवर्तक चंद्र जी के लिए समर्पित है। इस वर्ष 05 सितंबर 2022 को चंद्र नवमी मनाई जाएगी। भारतवर्ष की तपोभूमि में समय-समय पर धार्मिक विचारों का जन सैलाब सदैव ही उमड़ता रहा है। यह किसी एक व्यक्ति की बात हो या फिर किसी जन समूह की। सभी ने धार्मिक विचारधारा में अपना-अपना विशेष योगदान भी दिया और जिसकी अमिट छाप किसी न किसी रुप में आज भी देखने को मिलती है। इस धार्मिक वैचारिक मार्ग में एक नाम श्रीचंद जी का भी आता है। श्रीचंद जी ने अपने विचारों ओर कार्यों द्वारा जो भी सामाज कल्याण के कार्य किए वह सभी आज भी एक आर्दश के रुप में स्थापित हैं। श्री चंद्र जी द्वारा धर्म के क्षेत्र में जो भी अनुसंधान और नए विचार आए वह सभी आज भी सभी के पथ प्रदर्शक बने हुए हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is tithi-vriddhi-1.jpg

दशमी तिथि का क्षय है: जब किसी तिथि में एक बार भी सूर्योदय नहीं हो तो उस तिथि का क्षय हो जाता है। जैसे- किसी शुक्रवार सूर्योदय प्रात: 5:44 पर हुआ और इस दिन एकादशी तिथि सूर्योदय के बाद प्रात: 6:08 पर समाप्त हो गई तथा द्वादशी तिथि प्रारंभ हो गई और द्वादशी तिथि आधी रात के बाद 27 बजकर 52 मिनिट (अर्थात् अर्द्धरात्रि के बाद 3:52) तक रही तत्पश्चात् त्रयोदशी तिथि प्रारंभ हो गई। द्वादशी तिथि में एक भी बार सूर्योदय नहंी हुआ। शुक्रवार को सूर्योदय के समय एकादशी और शनिवार को सूर्योदय (प्रात: 5:43) के समय त्रयोदशी तिथि रही, अत: द्वादशी तिथि का क्षय हो गया। इस प्रकार जब किसी तिथि में सूर्योदय नहीं हो तो उस तिथि का क्षय हो जाता है। क्षय तिथि को पंचांग के तिथि वाले कॉलम में भी नहीं लिखा जाता जबकि वृद्धि तिथि को दो बार लिखा जाता है।

श्री चन्द्र नवमी है :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी प्रातः 08.28 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मूल रात्रि 08.06 तक है, 

योगः प्रीति रात्रि 11.27 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.05, सूर्यास्तः 06.34 बजे। 

सतयुगी संस्कारों से ही बनेगा स्वर्णिम संसार, मीडिया को निभानी होगी जिम्मेदारी

श्रीगणेशजी को विघ्न विनाशक गणेश कहा जाता है। हम देखें कि क्या विघ्न विनाशक बनने के लिए तैयार हैं। क्या हम अपने जीवन के और दूसरे के लिए विघ्न विनाशक बन सकते हैं? हमें अपने जीवन और देश पर आए विघ्नों को समाप्त करने वाला बनना है। गणेशजी का सिर ज्ञानवान और गुणमूरत की निशानी है। हम लोग यहां आए हैं अपने अहंकार रूपी सिर को काटने के लिए। उनके जीवन की एक-एक चीज हमें दुखहर्ता-सुखकर्ताए विघ्न विनाशक बना सकती है। आज तक हमने श्रीगणेश जी पूजा-आराधना की लेकिन आज हम उनके जैसा बनने की प्रतिज्ञा करते हैं। गणेशजी की तरह अपना जीवन विघ्न विनाशक, गुणों से सम्पन्न, मूल्यवान और श्रेष्ठ बनाएं। क्योंकि मूल्यवान आत्मा ही इस दुनिया में सतयुग लाने के लिए निमित्त बनेगी। हर एक अपने जीवन की समस्याओं का समाधान निकालने लगेंगे तो समस्याएं ही खत्म हो जाएंगी।

  • अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी ने बताए सफलता के मंत्र

करणीदान सिंह राजपूत,, श्री गंगानगर/ आबू रोड  –  2 सितम्बर 22

      आज हम सभी एक बहुत ही श्रेष्ठ लक्ष्य के साथ एकत्रित हुए हैं। आपमें से कौन-कौन स्वर्णिम भारत बनाने के लिए पर्सनली तैयार हैं। स्वर्णिम भारत अर्थात् सतयुगी भारत। सतयुगी भारत अर्थात् सतयुगी संस्कार। संस्कारों से ही संसार बनता है। यदि हम सभी तैयार हैं कि सतयुगी संसार बनाएंगे। सारी दुनिया कह रही है कि भारत विश्व गुरु बनेगा। भारत के पास ही वह विधि है जिससे स्वर्णिम दुनिया बनाई जा सकती है। वह विधि है हमारे सतयुगी संस्कारए जिससे सतयुगी भारत बनता है। अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी ने ये उद्गार ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मीडिया विंग द्वारा शांतिवन, आबू रोड में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के स्वागत सत्र में व्यक्त किए। सम्मेलन में देशभर से 1500 से अधिक प्रिंट-इलेक्ट्रानिक मीडिया और रेडियो के पत्रकार, संपादक और एंकर पहुंचे थे।

      समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर विषय पर आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि श्रीगणेशजी को विघ्न विनाशक गणेश कहा जाता है। हम देखें कि क्या विघ्न विनाशक बनने के लिए तैयार हैं। क्या हम अपने जीवन के और दूसरे के लिए विघ्न विनाशक बन सकते हैं? हमें अपने जीवन और देश पर आए विघ्नों को समाप्त करने वाला बनना है। गणेशजी का सिर ज्ञानवान और गुणमूरत की निशानी है। हम लोग यहां आए हैं अपने अहंकार रूपी सिर को काटने के लिए। उनके जीवन की एक-एक चीज हमें दुखहर्ता-सुखकर्ताए विघ्न विनाशक बना सकती है। आज तक हमने श्रीगणेश जी पूजा-आराधना की लेकिन आज हम उनके जैसा बनने की प्रतिज्ञा करते हैं। गणेशजी की तरह अपना जीवन विघ्न विनाशक, गुणों से सम्पन्न, मूल्यवान और श्रेष्ठ बनाएं। क्योंकि मूल्यवान आत्मा ही इस दुनिया में सतयुग लाने के लिए निमित्त बनेगी। हर एक अपने जीवन की समस्याओं का समाधान निकालने लगेंगे तो समस्याएं ही खत्म हो जाएंगी।

देवतुल्य बनाना होगा स्वभाव

      संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती दीदी ने कहा कि मीडिया समाज का आधार है। आज चारों ओर जहां नकारत्मकता का माहौल है ऐसे में मीडिया को समस्या के साथ समाधान पर भी बात करना होगी, तभी समृद्ध भारत का निर्माण हो सकेगा। जब मानव का स्वभाव देव तुल्य हो जाएगा तो इस धरा पर स्वर्णिम भारत आ जायेगा।

मीडिया की दशा-दिशा पर चिंतन जरूरी

       नेपाल, काठमांडु से पधारे फ्रीलांस जर्नलिस्ट हरीहर बिराही ने कहा कि यह बहुत बड़ा चिंतन का विषय है कि मीडिया की दशा और दिशा क्या होना चाहिए और आज क्या हो रहा है। सब पत्रकारों को ध्यान देने की जरूत है कि हम कितना अपने धर्म और कर्म का अनुसरण कर रहे हैं या अपनी दिशा से भटक गए हैं। नागरिकों को भी देखना होगा कि हम किस दिशा की पत्रकारिता को बढ़ावा दे रहे हैं। 

      लखनऊ से पधारे आसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में राजयोग मेडिटेशन अपनाने, सीखने के लिए मेरा पूरा जीवन बदल गया है। सोचने का नजरिया बदलने से जीवन खुशमय हो गया है। राजस्थान निवासी मुंबई से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक ओम व्यास ने गीत प्रस्तुत किया। बालिकाओं ने नृत्य से मन मोहा

      विंग के उपाध्यक्ष बीके आत्म प्रकाश ने कहा कि सभी मीडियाकर्मी वापस अपने सेवाकेंद्र पर जाकर राजयोग ध्यान जरूर सीखें। 

      मीडिया विंग का परिचय देते हुए नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके शांतनु ने कहा कि मीडिया विंग विगत तीन दशकों से मूल्यनिष्ठ पत्राकारिता के ध्येय को लेकर कार्य कर रहा है। कोरोनाकाल के चलते इस बार तीन साल बाद राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान वॉइस ऑफ ट्रूथ शॉर्ट वीडियो फिल्म के माध्यम से भारतीय सनातन संस्कृति की झलक दिखाई गई।

      नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके निकुंज ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बीके शिविका ने ब्रह्माकुमारीज की सामाजिक सेवाओं के बारे में बताया। स्वागत गीत मधुरवाणी ग्रुप के बीके सतीश ने पेश किया। वहीं बैंगलुरु से पधारीं शिव शक्ति सांस्कृतिक अकादमी और खडग़पुर के स्टार चलसा ग्रुप की बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य पेश कर सभी को मंत्रामुग्ध कर दिया। सभी पत्राकारों का तिलक के साथ स्वागत किया गया। संचालन हैडक्वार्टर को-ऑर्डिनेटर बीके चंदा ने किया। 

रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में फायरिंग, 4 लोगों को गोली मारी

हरियाणा के रोहतक में स्थित एमडीयू में शनिवार रात फायरिंग की घटना सामने आई है। इस फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया है।एमडीयू के सुरक्षा अधिकारी बलराज उर्फ बल्लू ने बताया कि शनिवार को विवि में राज्यपाल का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद कुछ लोग विवि की लाइब्रेरी के बाहर खड़े थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनके बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। एक पक्ष कह रहा था कि उसे पांच लाख रुपये लेने हैं, जबकि दूसरा पक्ष ढाई लाख रुपये की बात कह रहा था।

घायलों को पीजीआई से निजी अस्पताल में ले जाते परिजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रोहतक/पंचकुला – 03 सितंबर :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 के पास एक कार में सवार होकर आए युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में चार युवक गोली लगने से घायल हो गए। जिसमें से एक महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी का छात्र बताया जा रहा है। बाकी  के तीन छात्रों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों छात्रों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया है,  जहां से परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। वहीं, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि पैसों के लेनदेन को लेकर दो गुटों के बीच यह झगड़ा था और जिसमें यह फायरिंग हुई है।

दरअसल, आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का कार्यक्रम था। जैसे ही बंडारू दत्तात्रेय के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से निकलने के लगभग 20 मिनट बाद लाइब्रेरी तथा गेट नंबर 1 के पास ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई, जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जो कुलदीप, सुशील, विजित व हर्ष बताए गए हैं। इनमें से एक महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी का छात्र भी है। जबकि तीनों के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, जिन्हें घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई ले जाया गया। जहां से उनके परिचित चारों घायलों को निजी अस्पताल में ले गए।

उदय, सिंह मीना, एसपी रोहतक

पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। उनमें से एक नंबर गेट के पास कार पोल से टकरा गई। इसके बाद हमलावर दूसरी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। 

राज्यपाल पौने घंटे पहले जा चुके थे। पैसे के लेनदेन को लेकर एमडीयू की लाइब्रेरी के बाहर दो पक्षों के विवाद हो गया। आरोप है कि महम की तरफ से आए युवकों में से एक ने फायरिंग कर दी। इसमें चार घायल हो गए, जिनकी हालत खतरे से बाहर है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं। -उदय, सिंह मीना, एसपी रोहतक

हरियाणा पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन पंचकुला की मासिक बैठक आयोजित हुई

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 अगस्त :

हरियाणा पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक पंचकूला पुलिस लाइन के प्रांगण में करण सिंह की अध्यक्षता में की गई।मीटिंग में प्रधान एलएन वर्मा जो साथ साथ राम सिंह कश्मीरा सिंह के अतिरिक्त 30,35 मेंबर ने शिरकत की है।मीटिंग में नए सदस्यों का स्वागत किया गया और सभी को अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए राज्य के मुखिया से गुजारिश की गई कि सेवानिवृत्त पुलिस अफसरों को पेंशन में 65,70,75,80 और 85 वर्ष की उम्र के पश्चात क्रमांक 5,10,15,20,25 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ोतरी की जाए और मेडिकल 3 हजार तक किया जाए। इसके अतिरिक्त मेडिकल के लिए कैशलेस सुविधा को भी तुरंत प्रभाव से सभी संबंधित अस्पतालों में लागू किया जाए।मीटिंग के दौरान सभी गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे।पंचकुला सेक्टर 9 की दुकानों में लगी आग से हुए नुकसान के लिए प्रार्थना की गई कि भगवान उन्हें इस नुकसान को सहने की शक्ति प्रदान करें और राज्य के मुखिया से इन्हें सहायता प्रदान किए जाने की गुजारिश की गई।