Haryana Vidhan Sabha Speaker, Sh  Gian Chand Gupta took stock of the damage caused by the arson incident in Rehri Market

  • Sh Gupta announced to give Rs 41 lakh from his discretionary fund for the rehabilitation of the market
  • An effective strategy will be made to prevent such incidents in future- Gupta

Koral ‘Purnoor’, demokretic front, Panchkula, September 8 :

Haryana Vidhan Sabha Speaker, Gian Chand Gupta today took stock of the damage caused by the arson incident in Rehri Market, Sector-9. He also interacted with the shopkeepers and announced to give Rs 41 lakh from his discretionary fund for the rehabilitation of the Market.

While describing the incident as unfortunate, Sh Gupta said that he himself and the  State government is with the aggrieved shopkeepers in this hour of need and all possible help would be given to compensate their loss due to fire .

Gupta regretted that being aborad at the time of incident, he could not remain in between the shopkeepers. He  said that it is his endeavor to ensure that shopkeepers resume their work at the earliest so that they can earn their livelihood. Sh Gupta thanked Chief Minister Sh. Manohar Lal for announcing an immediate financial assistance of Rs. 25 thousand each to the victims. He also expressed his gratitude to the residents of Panchkula who have also come forward to wholeheartedly help the victims.

Gupta said that he would soon hold a joint meeting with senior officers of the district administration and municipal corporation and office bearers of the Sector-9 market association to help the aggrieved shopkeepers and also to chalk out an effective strategy to prevent the reoccurrence of such incidents.  He said that there are four other rehri markets in Panchkula besides this rehri market.

       He said that arrangement of all necessary fire equipments have been made in Panchkula to deal with any untoward incident. Approval has also been given to open new fire substations at Barwala, Pinjore, MDC and Sector-20 so that immediate assistance can be provided in the shortest possible time. Apart from this, arrangement of a hydraulic ladder has been made to deal with the incident of fire in multi-storey buildings.

       Mayor Municipal Corporation Kulbhushan Goyal, BJP District President Ajay Sharma, former District President Deepak Sharma, Honorary General Secretary of Haryana Child Welfare Council  Ranjita Mehta, District Vice President Umesh Sood, Councilor Sonia Sood and Narendra Lubana, Shri Mata Mansa Devi  Mandal Mahamantri  Pramod Vats, DP Soni, DP Singhal and office bearers of Sector-9 Market Committee and shopkeepers were also  present on this occasion.

रैली ऑफ़ हिमालयाज में  चमके सिटी ब्यूटीफुल के हरविंदर भोला व् नेविगेटर चिराग

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 08 सितंबर  : 

            मोटरस्पोर्ट्स में शीर्ष रैलिस्ट में शामिल हरविंदर भोला व् नेविगेटर चिराग ठाकुर  ने बेहतरीन प्रदर्शन कर  हिमालयन एक्सट्रीम  मोटरस्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित रैली ऑफ़ हिमालयाज में ओवरआल तीसरा स्थान हासिल किया  I और अपनी श्रेणी क्लास 4  ग्रुप टी1  वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। इस रैली  का आयोजन मनाली में 27 अगस्त से 30 अगस्त को हुआ  जिसमें  25 फोर व्हीलर ड्राइवर्स और 60 बाईकर्स ने हिस्सा लिया

            हरविंदर भोला और चिराग ने तक़रीबन 200 किलोमीटर की कंपेटिटिव स्टेज की दूरी  02 घंटे 47 मिनट्स में मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा में पूरी की  I रैली विभिन्न चरणों में करवाई गई। पहले चरण में कोठी से रोहतांग दर्रा होते हुए रैली ग्रांफू पहुंची। ग्रांफू से रैली वापस मनाली पहुंची। दूसरे चरण में रैली अटल टनल होते हुए बातल और बातल से जिस्पा पहुंची। जबकि तीसरे चरण में  रैली जिस्पा से शुरू होकर शिंकुला दर्रा होते हुए लद्दाख की जांस्कर घाटी के गोमोरंजन में संपन्न हुई। इसके बाद रैली का काफिला वापस मनाली पहुंचा  650 किलोमीटर लंबी रैली ऑफ हिमालय  पहली बार 16,850 फीट ऊंचे शिकुंला दर्रा से  गुजरी।

             रैली को लेकर हरविंदर भोला ने बताया पहाड़ों की सर्पीली, संकरी सड़कों पर रैली का रोमांच बहुत ख़ास रहा  I पहली बार  रैली रोहतांग दर्रा, शिंकुला दर्रा जैसे खतरनाक रास्तों से होकर गुजरी।  तापमान में अधिक गिरावट होने के बावजूद हमने सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया  I बर्फीली हवाएं औरनुकीले मोड़ वाली सड़को  ने रैली रूट को  और चुनौतीपूर्ण बना दिया था  I हमारी प्रमुख चुनौती थी कि हम अपने वाहन के सस्पेंशन को बेहतरीन सेटअप के साथ तैयार करें क्योंकि हर चरण अलग-अलग इलाकों में बटे थे और हर एक इलाको में अलग जटिल परिस्थिति से निपटना था I  समुद्रतल से 16580 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रे से होकर ठंड और कठोर मौसम के बीच तेज़  गति बनाकर यह एक्सपीडिशन रोमांच भरा होने के साथ ही कई नई यादे जोड़ गयI I

            चिराग ने बताया मुझे ख़ुशी है कि हम दुनिया की सबसे खतरनाक मानी जाने वाली लाहौल-स्पीति और लद्दाख की सड़कों पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे   यह रैली साहस और सहनशीलता की अग्नि परीक्षा साबित हुई  भयानक रास्तों ने भागीदारों को एक इंसान और उसकी चहेती मशीन के बीच गजब का तालमेल दिखाने का अवसर मिला।

ਹਾਈ ਸਟਰੀਟ ਮਾਰਕੀਟ, ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ ਵਿਖੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ

  • 44 ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ

ਪੱਤਰਕਾਰ, ਡੈਮੋਕਰੇਟਿਕ ਫਰੰਟ, ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ  –  8 ਸਤੰਬਰ  : 

            ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਅਤੇ ਭਾਰਤ ਵਿਕਾਸ ਪਰੀਸ਼ਦਜ਼ੀਰਕਪੁਰ ਵੱਲੋਂ ਮਿਲ ਕੇ ਬਲਾਕ ਬੀ, ਹਾਈ ਸਟਰੀਟ ਮਾਰਕੀਟ ਵਿਖੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ। ਇਹ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਇੰਡੀਅਨ ਰੈੱਡ ਕਰਾਸ ਸੋਸਾਇਟੀ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸ਼ਾਖਾ ਮੋਹਾਲੀ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ। ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਪੀਜੀਆਈ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਡਾ: ਅਪਲਕ ਗਰਗ ਦੀ ਦੇਖ-ਰੇਖ ਹੇਠ 44 ਯੂਨਿਟ ਖ਼ੂਨ ਇਕੱਤਰ ਕੀਤਾ। ਇਹ ਕੈਂਪ ਸਵੇਰੇ 10:00 ਵਜੇ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਕੇ ਦੁਪਹਿਰ 3:00 ਵਜੇ ਤੱਕ ਚੱਲਿਆ।

            ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਦੀ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਸਾਧਵੀ ਨੀਲਿਮਾ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕੈਂਪ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ ਭਾਰਤ ਵਿਕਾਸ ਪ੍ਰੀਸ਼ਦ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਪੂਰਬੀ ਸੰਗਠਨ ਮੰਤਰੀ ਡਾ: ਸਤੀਸ਼ ਕੌਸ਼ਿਕ ਅਤੇ ਸਿਹਤ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਬ੍ਰਿਜ ਮਹਾਜਨ ਵੱਲੋਂ ਸਾਂਝੇ ਤੌਰ ‘ਤੇ ਦੀਪ ਜਲਾ ਕੇ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਸੰਜੀਵ ਸੇਠੀ, ਸਕੱਤਰ ਡਾ: ਸਤੀਸ਼ ਮਨੋਚਾ, ਸੰਦੀਪ ਪਰੂਥੀ ਅਤੇ ਬ੍ਰਾਂਚ ਦੇ 16 ਮੈਂਬਰ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

            ਬ੍ਰਿਜ ਮਹਾਜਨ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਲੋਕਾਂ ਵਿੱਚ ਇਹ ਗਲਤ ਧਾਰਨਾ ਹੈ ਕਿ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਨਾਲ ਸਰੀਰ ਵਿੱਚ ਕਮਜ਼ੋਰੀ ਆ ਜਾਂਦੀ ਹੈ। ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਨਾਲ ਕੋਈ ਕਮਜ਼ੋਰੀ ਨਹੀਂ ਆਉਂਦੀ, ਸਗੋਂ ਹਰ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ 90 ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਵਾਰ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ। ਇਹ ਸਰੀਰ ਨੂੰ ਤੰਦਰੁਸਤ ਰੱਖਣ ਦੇ ਨਾਲ-ਨਾਲ ਲੋੜਵੰਦਾਂ ਦੀ ਮਦਦ ਵੀ ਕਰਦਾ ਹੈ।

            ਡਾਕਟਰ ਸਤੀਸ਼ ਕੌਸ਼ਿਕ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਖੂਨਦਾਨ ਮਹਾਨ ਦਾਨ ਹੈ ਅਤੇ ਖੂਨ ਦਾ ਕੋਈ ਬਦਲ ਨਹੀਂ ਹੈ ਅਤੇ ਨਾ ਹੀ ਇਸ ਨੂੰ ਨਕਲੀ ਬਣਾਇਆ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ। ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਵਰਗਾ ਨੇਕ ਕਾਰਜ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡੀ ਸੇਵਾ ਵਿੱਚ ਆਉਂਦਾ ਹੈ। ਪਹਿਲਾਂ, ਖੂਨਦਾਨ, ਸਰੀਰ ਵਿੱਚ ਕਮਜ਼ੋਰੀ ਅਤੇ ਬਿਮਾਰੀ ਵਰਗੀਆਂ ਬਹੁਤ ਸਾਰੀਆਂ ਗਲਤ ਧਾਰਨਾਵਾਂ ਸਨ, ਪਰ ਅੱਜ ਇਹ ਭੁਲੇਖੇ ਦੂਰ ਹੋ ਗਏ ਹਨ ਅਤੇ ਸਾਡੇ ਨੌਜਵਾਨ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿੱਚ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ। ਇਹ ਖੁਸ਼ੀ ਦੀ ਗੱਲ ਹੈ ਕਿ ਅੱਜ ਸਾਡੀਆਂ ਧੀਆਂ ਵੀ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਦੇ ਮਾਮਲੇ ਵਿੱਚ ਲੜਕਿਆਂ ਤੋਂ ਪਿੱਛੇ ਨਹੀਂ ਹਨ ਅਤੇ ਖੁਦ ਅੱਗੇ ਆ ਕੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰ ਰਹੀਆਂ ਹਨ। ਖੂਨ ਦੀ ਸਮੇਂ ਸਿਰ ਉਪਲਬਧਤਾ ਇੱਕ ਅਨਮੋਲ ਜੀਵਨ ਨੂੰ ਬਚਾ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਜੇ ਅਸੀਂ ਖੂਨਦਾਨ ਦੁਆਰਾ ਕਿਸੇ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚਾ ਸਕਦੇ ਹਾਂ, ਤਾਂ ਇਸ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਉਪਕਾਰ ਹੋਰ ਕੋਈ ਨਹੀਂ ਹੋ ਸਕਦਾ।

            ਕੈਂਪ ਦੇ ਅੰਤ ਵਿੱਚ ਸਮੂਹ ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ੰਸਾ ਪੱਤਰ ਅਤੇ ਤੋਹਫੇ ਦੇ ਕੇ ਸਨਮਾਨਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਤੋਂ ਰਿਸ਼ੀ ਮੋਹਿਤ ਵਿਸ਼ਵਾਸ, ਰਿਸ਼ੀ ਸ਼ਾਸ਼ਵਤ ਵਿਸ਼ਵਾਸ, ਸੰਦੀਪ ਪਰਮਾਰ ਅਤੇ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਦੇ ਡਾਕਟਰ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

डॉक्टर द्वारा कर्मचारी से किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर किया प्रदर्शन, डॉक्टर ने माफ़ी मांगी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  08 सितंबर  : 

यमुनानगर के सिविल सर्जन कार्यालय के बहार सभी कर्मचारी एकत्रित हुए और जम कर डॉ संजय राठी के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री विजय कम्बोज ने बताया कि शनिवार के दिन डॉ राठी ने संजय शर्मा जो आर बी एस में काउन्सलर के पद पर कार्यरत कर्मचारी है को अपने ऑफिस में बुलाया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं इस दौरान डॉ राठी ने संजय पर हाथ भी उठाया और किसी को बताने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी। इस कर्मचारी ने डर के कारण किसी को कुछ नही बताया किंतु जब यह निरंतर होता रहा तो कर्मचारी संजय ने बुधवार को यह बात अपने साथी कर्मचारीयों को बताई।

इस मामले को लेकर विजय कम्बोज ने कहा की स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मज़दूर संघ इस व्यवाहर को कतई बर्दाश्त नही कर सकता जिसको लेकर सभी कर्मचारी सीएमओ कार्यालय के बाहर एकत्रित हो गये और जम कर नारे बाज़ी व रोष व्यक्त किया।

इस प्रदर्शन को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ मनजीत सिंह ने कर्मचारियो को बुलाया और डॉ संजय राठी ने कर्मचारीयों के सामने पीड़ित कर्मचारी संजय से अभद्र व्यवहार के लिए माफ़ी मांगी। कर्मचारी संजय ने बताया कि वह इस घटना से मानसिक तनाव में था।

विजय कम्बोज ने पुनः कहा की किसी भी अधिकारी को अभद्र व्यवहार करने का अधिकार नही है तथा कर्मचारीयों और अधिकारियों कर्तव्य जनता की सेवा करना है और मानवता को प्रथम मानकर प्रथम कार्य करना है।

मौके पर मोहित त्यागी, सोहन लाल बोबेश, गौरव, सुरजभान, सुनीता, पूजा हीतेश, दीपिका, राखी, दिनेश,प्रियंका सुभाष, बीरबल,ज्ञानचद व अन्य कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल रहे।

ओपन हाउस कार्यक्रम के अंतर्गत बाल संरक्षण कानूनों की दी गई जानकारी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  08 सितंबर  : 

उत्थान संस्थान की ईकाई चाइल्डलाइन टीम द्वारा गांव भगवानगढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों को शोषण से बचाने के लिए बच्चो के साथ ओपन हाउस कार्यक्रम रखा गया।जिसमें सभी  बच्चों को बाल संरक्षण कानूनों  के बारे में बताया गया। चाइल्ड लाइन टीम के डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय चाइल्डलाइन 1098 की परियोजना  के बारे में विस्तृत  जानकारी दी एवं चाइल्डलाइन की कोऑर्डिनेटर शैफाली ने चाइल्डलाइन 1098 के बारे में बताते हुए कहा की ये नंबर टोल फ्री नंबर है। ये 24 घंटे सातों दिन चलने वाली सेवा हैं।इस परियोजना के अंतर्गत  0 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चो के लिए  संरक्षण हेतु कार्य किया जाता है।

चाइल्डलाइन की काउंसलर स्वाति ने बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताया ,उस स्थिति मे भी चाइल्डलाइन कार्य करती है,ऐसी किसी भी परेशानियों में फंसे बच्चों के लिए स्वयंसेवक बनने का कार्य किया जाता है। कोई बच्चा बीमार और अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा गुम हो गया हो,किसी बच्चे के साथ शोषण हो रहा हो, किसी बच्चे के साथ मारपीट  हो रही हो, किसी बच्चे का बाल विवाह हो रहा हो, कोई बच्चा बेघर व बेसहारा हो कोई बच्चा नशे में लिप्त हो ऐसे बच्चे जिन्हें देखभाल व सुरक्षा की जरूरत हो।इस मौके पर  चाइल्डलाइन टीम से सुमित सोनी, आरएन मिश्रा,हनी और स्वाति उपस्थित रहें।

पीडब्ल्यूडी एसडीओ जेई के बीच मारपीट

  • दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में दी शिकायत

कोशिक खानडेमोक्रेटिक फ्रंटछछरौली /यमुना नगर  –  08 सितंबर  :

पीडब्ल्यूडी एसडीओ व जेई विवाद मामले में डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जेई के समर्थन में थाने के बाहर रोष प्रकट किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने थाना छछरौली में जाकर एसडीओ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग रखी।

ज्ञात हो कि बुधवार को पीडब्ल्यूडी एसडीओ छछरौली अजेय भाटी व जेई इकबाल सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दे रखी है। जेई इकबाल ने बताया कि बुधवार को पीडब्लूडी एक्सईएन की मौजूदगी में एक मीटिंग की जा रही थी। जिसमें एसडीओ अजय भाटी ने उनको गाली गलौज में मारपीट की है। जेईई का कहना है कि एसडीओ अजय भाटी उनके साथ रंजिश रखता है और बार बार उन को अपमानित करता है। रेस्ट हाउस छछरौली में एक्सईएन की मौजूदगी में हो रही मीटिंग में भी उन्होंने उसके साथ गाली गलौज मारपीट की है। जिसके बारे में कार्रवाई के लिए थाने में शिकायत दे दी गई है।

इसी तरह एसडीओ अजय भाटी ने बताया कि इकबाल जेई दिए गए किसी भी कार्य को सही ढंग से नहीं करता था और कार्य ना करने पर कारण पूछने पर वह हर समय तू तू मैं मैं करने के लिए तैयार रहता है। पिछले काफी दिनों से विभागीय कार्यों को लेकर वह गंभीर नहीं था। जिसको कई बार चेतावनी दी गई है। उसके बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं आया। जेई अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह है। उसकी कार्यप्रणाली को लेकर विभाग को चिट्ठी भी लिख दी गई है। इसी बात को लेकर एक्सईएन की मौजूदगी में मीटिंग का आयोजन किया गया था। मीटिंग में भी उसने मेरे साथ बदतमीजी से बातचीत करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। मेरी तरफ से भी इकबाल सिंह के खिलाफ थाने मे  शिकायत दे दी गई है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी :

इस बारे में थाना प्रभारी लज्जाराम का कहना है कि एसडीओ व जेई दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ गाली गलौज मारपीट शिकायत दे रखी है। जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई कर दी जाएगी।

Centre for Public Health in Collaboration with ‘Bhai Ghanaiya Ji Health Centre’, P U

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh  –  September 8  : 

Centre for Public Health in Collaboration with Bhai Ghanaiya Ji Health Centre, Panjab University celebrated World Physiotherapy Day today i.e. 8th September 2022 by organising a camp at Health Centre with the theme “EXERCISING WITH OSTEOARTHRITIS”. Patients coming to Health Centre with various kinds of pain were guided about physical exercise to control the pain.

Shikshak Parv on National Education Policy, 2020 organised by UGC-HRDC, P U

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh  –  September 8  : 

UGC-HRDC, Panjab University, Chandigarh is organising a three-day lecture series titled, Shikshak Parv on National Education Policy, 2020 from 7th to 9th September, 2022. In this direction, first lecture was organised in collaboration with Mata Gujri Hall, Girls Hostel -1, on Sept. 7, 2022. The lecture was delivered by Prof. Dazy Zarabi, Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University, Chandigarh, on the theme, NEP, 2020: Changing role of Teachers and the Issue of Inclusion. The insightful lecture was attended by faculty members, research scholars and students, which concluded in an academically and socially enriching discussion.  

“Let us develop technologies for our Nation” was organised today by TEC of P U

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh  –  September 8  : 


           Workshop titled “Let us develop technologies for our Nation” was organised today by Technology Enabling Centre (TEC) of Panjab University, Chandigarh in seminar hall of Rajiv Gandhi College Bhawan. Technology Enabling Centre (TEC) of Panjab University, Chandigarh is a Department of Science & Technology (DST) sponsored project of Government of India (GoI).

           In the work shop today, managers of TEC (Er Ankush Gawri & Dr S Vaibhav) explained in detail 25 live problems of Industry on which innovation is required to be done by Academia. From the presentation made by the managers of TEC it was apparent that there is a dire need to develop low cost automation solutions for MSMEs of our region.

           Managers of TEC urged students as well as teachers to visit website of TEC at https://tecpu.in/industrial-issues/ and pick live industrial problems for innovation from here. On this website, managers of TEC have posted 156 problems of Industry on which innovation is required.

           Professor Rajneesh Arora delivered keynote speech on topic “Development of technologies for our Nation”. Professor Rajneesh Arora did B.Tech and PhD from IIT Delhi and has served as Vice Chancellor of Punjab Technical University. Professor Arora in his lecture emphasized that young engineers of our Nation have to develop such technologies that are relevant to our own Nation. Therefore he stressed that budding engineers of our Nation should closely interact with local industry and find out exact problems of our industry on which innovation is required. He further stressed that the technologies that we develop should be sustainable and do good for our local ecosystem as well as global ecosystem.

           Professor Arora shared that With a view to enhance the employability skills and impart deep knowledge in emerging areas which are usually not being covered in Undergraduate Degree credit framework, AICTE has come up with the concept of Minor Degree in emerging areas. Minor Degree will carry 18 to 20 credits in addition to the credits essential for obtaining the Under Graduate Degree in Major Discipline (i.e. 163 credits usually). Keeping in mind the need of manpower in emerging areas, AICTE with the help of industry-academia experts, has framed the curriculum for Minor Degree in Universal Human Values (UHV) to develop teachers, parents and policy makers of tomorrow who will have a humane worldview along with technical skills and strive to ensure value-based living for themselves as well as the society. Pertinent to highlight here that Professor Arora is member of Working Group constituted by AICTE for this Model Curriculum of Minor Degree in Universal Human Values (UHV).

           Professor Arora expressed desire that in near future Panjab University should also offer Minor Degree in UHV. Gathering was also addressed by Dean Research & Development of IIT Ropar Professor Navin Kumar.

           Professor Navin Kumar opined that in present times it is extremely important that the technologies we develop for our Nation do not accelerate the phenomenon of “Climate Change” and at the same time should generate wealth for our Nation. About 150 students and teachers of Panjab University attended this workshop. Vote of thanks was delivered by Professor Sanjay Kaushik of University Business School (UBS).

छछरौली को सब डिवीजन का दर्जा मिलने पर भाजपा मंडल छछरौली ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का आभार जताया

  •             जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं  – शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  08 सितंबर  : 

             हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छछरौली को उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद पूरे जगाधरी हल्के में उत्साह व खुशी का माहौल है और आज उसी कड़ी के अंतर्गत उनसे भाजपा मंडल छछरौली के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिलकर धन्यवाद किया।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि  छछरौली क्षेत्र में  नए सब डिवीजन के बनने से लोगों के जन कल्याण के लिए हरियाणा में भाजपा सरकार पूरी तरीके से कार्यरत है , जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में गांव छछरौली, गांव कोट गांव खदरी व गांव प्रताप नगर में नए हस्पतालों का निर्माण करवाया जा चुका है जिससे लोगों को इलाज में सुगमता आ रही है,इसी प्रकार प्रताप नगर में उप तहसील, नया सरकारी कॉलेज ,आईटीआई की बिल्डिंग ,बिजली बोर्ड का सबडिवीजन ,नया बस स्टैंड भी बनवाया जा चुका है।

            क्षेत्र के हथिनी कुंड व कलेसर गांव को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया जा रहा है, छछरौली के सरकारी कॉलेज में लगभग ₹15 करोड़ रुपये की लागत से एक नए अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें हजारों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। क्षेत्र में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट भी मंजूर हो चुका है जिससे लकड़ी उत्पादक किसानों को भी अत्यधिक लाभ मिलेगा, और अब छछरौली क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा मिलने से इन सभी गतिविधियों में और अत्याधिक जोर आएगा व यहां पर और अधिक विकास कार्य करवाए जाएंगे। छछरौली क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा मिलने से यहां एसडीएम ऑफिस के साथ-साथ कई अन्य सरकारी विभागों के भी दफ्तर खोले जाएंगे जिससे जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा,भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल  के कुशल नेतृत्व में छछरौली को नए उपमंडल के रूप में पहचान मिली है और इसके लिए वह सभी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर सहित पूरी भाजपा सरकार का धन्यवाद करते हैं।

            इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री डॉ जगदीश धीमान, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,मंडल मीडिया प्रभारी कर्म सिंह नरवाल, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री संजीव सैनी, हरियाणा कोपरेटिव बैंक डायरेक्टर रामजतन डमौली,शक्ति केन्द्र प्रमुख कुलदीप राणा हडौली,सरपंच फकीर चद,सरपंच हडौली,सरपंच जाटोवाला,गुरपाल सिंह,शक्ति केन्द्र प्रमुख राजबीर सिंह, मामचंद शेरपुर ,नकुल शर्मा ,केशव खेतरपाल,रमेश कुमार ,पंकज गर्ग,सुशील कुमार, राजेश गोयल,गुलशन गोयल, लक्ष्मी चंद,हुक्म चंद,नरेश कुमार सहित मंडल के बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।