सस्ती शराब बेचकर,ठेकेदारों द्वारा पॉलिसी की उड़ाई जा रही धज्जियां

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 सितंबर :

जिला में शराब का ऐसा खेल खेला जा रहा है जिसे जानते हुए भी प्रशासन अनजान बना हुआ है। शराब की जो एक्साइज पॉलिसी बनी हुई है। उसको दरकिनार करके कई शराब ठेकेदार शराब पॉलिसी के अनुसार तय किए गए रेट से काफी कम रेट पर शराब बेचने का काम कर रहे हैं। जिसको लेकर शराब पीने वाले लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कहीं शराब में मिलावट तो नही है, क्यों की दाम में काफी अंतर दिख रहा है।क्योंकि उससे एक दूसरा पहलू भी जुड़ा हुआ है जिसमें के तहत शराब महंगी मिल रही है। आपको बताते हैं पूरा वाक्य क्या है।

रामगढ़ में एक शराब का ठेका बना हुआ है। जिस पर शराब की कीमतों की बात करें तो वहां पर शराब की देसी की बोतल ₹100 की और रॉयल स्टैग की बोतल साडे ₹350 की मिल रही है। जबकि उससे आगे मट्ठावाला, बिल्ला क्षेत्र में शराब की कीमतों की बात अरे तू यहां पर देसी की शराब की बोतल ₹160 की मिल रही है जबकि रॉयल स्टैग ₹500 से ऊपर मिल रही है। हैरानी की बात तो यह है कि कहीं शराब के ठेकों पर रेट लिस्ट इसीलिए नहीं लगाई हुई कि रेट लिस्ट यह बजाए मनमानी से शराब अपने नाम के हिसाब से बेची जाए सके।मामले को लेकर एक्साइज के डीईटीसी प्रदीप यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब भी इस प्रकार की कोई शिकायत आती है तो उस शराब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।अग़र ऐसा हो रहा है तो उस ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

इसके अलावा बहुत जल्द जिला के सभी शराब के ठेकेदारों के साथ मीटिंग लेकर उन्हें जागरूक किया जाएगा।रेट में अंतर का कारण पंजाब की सस्ती शराब तो नहीं?पंजाब के एक्साइज पॉलिसी में बदलाव के बाद शराब के रेट में काफी अंतर हो गया है। ऐसे में हरियाणा के शराब के जो ठेकेदार हैं उनके लिए भी शराब हरियाणा की पॉलिसी के हिसाब से बेचना मुश्किल हो रहा है। हो सकता है यही कारण है कि यहां पर हरियाणा की शराब पॉलिसी को दरकिनार कर मनमर्जी के साथ कम रेट पर शराब बेची जा रही है। इससे हरियाणा सरकार को भी नुकसान हो सकता है। क्योंकि ठेकेदार लाइसेंस की फीस नहीं भरने के अलावा अन्य कई अड़ंगे अटका सकते हैं।

बेसहारों का सहारा राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी : डा आनंद वर्धन

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली  : 

            राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी की एक विशेष मीटिंग का आयोजन समता आश्रम बलौली में राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के संस्थापक एवं पूर्व न्यायाधीश डा आनंद वर्धन शर्मा की अध्यक्षता में की गई। मीटिंग में कमेटी से जुड़े सभी सदस्य व क्षेत्र के मौजीज व्यक्तियों ने भाग लिया।

            मीटिंग में डा आनंद वर्धन शर्मा ने कमेटी के साथ जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ समाज कल्याण के मुद्दों पर विस्तार से बातचीत कर कमेटी सदस्यों को जनहित व समाजसेवा में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के बारे में दिशानिर्देश दिए।

            उन्होंने कहा कि एनएचआरसी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग जेनेवा स्वीटजरलैंड से जुड़ी हुई कमेटी है। भारत में इस कमेटी से सभी राज्यों से लोग जुड़ रहे हैं। जिसमें रिटायर्ड क्लास वन आफिसर पूर्व न्यायाधीश अधिवक्ता भी शामिल हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी का मुख्य कार्य समाज में फैली बुराईयों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जैसे नवयुवकों में फैल रही नशे की आदत व उसके कारण समाज में हो रहे क्राइम जो कि चिंता का विषय है।

            उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि प्रशासन अपनी कारवाई नहीं कर रहा। प्रशासन अपने स्तर पर लगा हुआ है पर जब तक समाज के लोग इस बुराई को खत्म करने का प्रण नहीं लेंगे तो यह बुराई खत्म नहीं हो सकती। इसलिए हमें प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए समाज से नशे जैसी बुराई को उखाड फेंकने का कार्य करना है। इसके साथ उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी व्यक्ति के साथ कहीं पर भी अन्याय हो रहा है और उसकी कही पर भी सुनवाई नहीं हो रही तो ऐसे लोगों के साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी (एनएचआरसी) साथ खड़ी है।

            कमेटी में एडवोकेट भी शामिल हैं जो ऐसे लोगों के केस निशुल्क लड़ेंगे। इसके साथ ही पीड़ित को हाई कोर्ट में भी कमेटी की तरफ से वकील मुहैया कराया जाएगा। बशर्ते आप सच्चे हो आपके केस में किसी भी तरह का झूठ ना हो। इसके साथ ही समाज में आपके आसपास कोई अवैध कार्य हो रहा हो। जिससे समाज या पर्यावरण को किसी भी प्रकार का खतरा हो तो उसके खिलाफ कमेटी की तरफ से कारवाई के लिए सरकार कोर्ट के संज्ञान में मामले लाकर उस अवैध कार्य को बंद करवाया जाएगा। एनएचआरसी हर प्रकार से समाज के बेसहारा असहाय लोगों के साथ खड़ी है।

हिन्दी की खूबसूरती को प्रस्तुत करने का एक पावन अवसर है हिन्दी दिवस : डाॅ. आभा सुदर्शन

हिन्दी भाषा रोजगार के नए मौके भी पैदा कर रही है : डाॅ. निर्मल सूद  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 46 में हिन्दी दिवस बडे हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। हिन्दी के सम्मान में मनाये गये इस समारोह में स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 42 की पूर्व प्रोफेसर व अध्यक्ष, हिन्दी विभाग डाॅ निर्मल सूद ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिविधानपूर्वक दीप प्रज्वलन कर विद्या की अधिष्ठात्री माॅं सरस्वती के यशोगान व गुणगान के साथ किया गया। इस अवसर पर काॅलेज की प्राचार्य महोदया डाॅ. आभा सुदर्शन ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाषा मानव की मूलभूत आवश्यकता है।

            यह आपसी संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम होती है। हम भाषा से हटकर और बचकर नहीं चल सकते, क्योंकि यह हमारे व्यक्तित्व से जुडी हुई होती है। हिन्दी भाषा भी इसका अपवाद नहीें है। हिन्दी दिवस हिन्दी की असलियत और खूबसूरती को प्रस्तुत और प्रकट करने का एक पावन दिवस है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ निर्मल सूद ने कहा कि हिन्दी भारत देश की एक परम शक्ति है। यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम हिन्दी भाषी देश में रहते हैं। हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है,राज भाषा है,मातृृ भाषा है। हम हिन्दी भाषा के साथ जीवन यापन कर रहे हैं क्योंकि इसके जरिये रोजगार के मौके भी बढ़ रहें हैं ।

            हिन्दी दिवस हिन्दी की राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान की याद दिलाने वाला दिवस है। इस अवसर पर हिन्दी विभाग में करवाई गई विभिन्न प्रतियोगितओं जिसमें कविता पाठ,कहानी लेखन, निबन्ध प्रतियोगिता, शायरी, नारा लेखन आदि में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को ट्राॅफी और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। काॅलेज के उप प्राचार्य डाॅ बलजीत सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में करवाया यह समागम भारतवासियों के भाषा प्रेम को दर्शाता है। भारत की भाषाओं का अपना एक गौरव रहा है। हिन्दी भाषा भारत में इस दृृष्टि से एक ध्रुव तारे की भान्ति प्रकाशित है। 

डीएवी कॉलेज में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन 


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  : 
            डीएवी कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ! जिस में सेवा निवृत्त प्रोफेसर अंग्रेजी विभागए स्टॉरेक्स विश्वविद्यालयए गुरुग्राम के  डॉण् सुरेश सिंहल ने हिंदी और अनुवाद में रोजगार की संभावनाएं विषय पर विचार व्यक्त किये ! संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्या डॉण् आभा  खेत्रपाल एवं डॉण् विश्वप्रभा हिंदी विभागाध्यक्ष ने की ! डॉण् किरण शर्मा ए डॉण् दीपिका घई एडॉण् इंदु नारंग एडॉण् गुरशरण कौर ए अनीता मोदगिल एवं लिपाक्षी उपस्थित रहे ।


            डॉ सुरेश सिंहल ने कहा कि भाषा बहुआयामी होती है ! हम जो साहित्यिक सृजनात्मक हिंदी पढ़ते है उसमे रोजगार के सिमित अवसर है परन्तु भाषा बहुरूपी है व्यावहारिकए प्रयोजनमूलकए प्रतियोगीए द्विभाषिकए विधिए बैंकए टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रो में रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे है ! हिंदी भाषा को भारतीय भाषाओं एवं विदेशी भाषाओं से जोड़ने पर असंख्य रोजगार के अवसर खुलते है !  दुनिया भर में विभिन्न संस्थान है जहां भाषा विशेषज्ञों की आवश्यकता होती है ! विज्ञापन वाणिज्य बैंक ए मीडिया एवं प्रूफ रीडिंग क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी देते हुए अनुवाद के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पर प्रकाश डाला ! उन्होंने कहा कि अंग्रेजी की तरह हिंदी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी है अमेरिका के 80 . 90 विश्वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाई जाती है !


            संगोष्ठी के दूसरे वक्ता राजकीय पीजी कॉलेज करनाल ए पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अशोक भाटिया  ने हिंदी में रोजगार की सम्भावना विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए छोटी सी शुरुआत करनी होगी उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर ए आत्मबल और व्यक्तित्व विकास का आह्वान करते हुए कहा भाषा में रोजगार के असीमित अवसर है नाटक लेखन लघुकथा लेखन, नृत्य, संवाद लेखन, जनसंचार आदि क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है परन्तु प्रत्येक क्षेत्र के लिए सर्वप्रथम आवश्यकता है कौशल की उन्होंने कहा कि साहित्य और  संगीत जीवन के वरदान है ! परन्तु इसमें दिल और दिमाग के संगम से ही आनंद प्राप्त किया जा सकता है ! डॉण् अशोक भाटिया जी सुप्रसिद्ध लघु कथा लेखक है उन्होंने कुछ मर्मस्पर्शी हास्य व्यंग्य परिपूर्ण लघु कथाएं सुना कर भाव विभोर कर दिया !

            इस अवसर पर महाविद्यालय कि छात्राओं ने हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी विषय पर लघु नुकड़ नाटिका प्रस्तुत की 

रामदरबार में सड़कों को गायों और भैंसों के कब्जे से मुक्त कराया जाए : रमेश टांक

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

चण्डीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रमेश टांक ने बताया कि रामदरबार में आवारा गायों और भैंसों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। सुबह जब यहां के निवासी काम-धंधे और स्कूल-कॉलेज के लिए निकलते हैं तो गलियों व सड़कों पर इन पशुओं का ही राज होता है। सड़कों पर कहीं भी निकलने की जगह नहीं होती जिसकी वजह से आये दिन कोई न कोई दुर्घटना हो जाती है व लोग चोट खा जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय पार्षद से लेकर निगम व प्रशासन के अधिकारियों से कई बार इस ओर ध्यान देने की गुहार लगा चुके हैं परन्तु कोई सुनवाई करने वाला नही है। नगर निगम का ध्यान इस तरफ बिलकुल नही है व सिर्फ नए टैक्स लगाने में व्यस्त है। उसे आमजन की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है। लगता है अधिकारीगण किसी बड़े हादसे की इंतज़ार कर रहें हैं। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल इस ओर कार्यवाई करने की मांग की है।   

हरियाणा में हिन्दी साहित्य की समृद्ध परम्परा है: जे.पी. पाण्डेय

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 14 सितम्बर :

हरियाणा में साहित्य की समृद्ध परम्परा का प्रमाण आज कृति पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत हरियाणा लेखकों की रचनाधर्मिता से और सशक्त हुआ है। हरियाणा में सरकार द्वारा हिन्दी भाषा व साहित्य के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाएं वास्तव में अनुकरणीय हैं। 

उक्त विचार जे.पी. पाण्डेय निदेशक, स्कूल शिक्षा, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा पंचकूला में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि यह पहली बार हो रहा है जब भारत सरकार के वरिष्ठ नेता एवं मंत्रालय के अधिकारी हिन्दी में अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. लालचन्द गुप्त ‘मंगल’ ने कहा मैं बहुत सालों से हरियाणा साहित्य अकादमी से जुड़ा हूँ। ये पहला आयोजन है कि जो इस धरातल पर हो रहा है। हरियाणा में हिन्दी में खूब काम हो रहा है। देहरादून में विश्वभाषा केन्द्र के 2017 के सर्वे में कहा गया है कि दुनिया में हिन्दी प्रथम स्थान पर बोली जाती है।इस अवसर पर अकादमी द्वारा 


इन लेखकों को कृति पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत


 सर्वश्री हरभगवान चावला, सिरसा (इसी आकाश में), विकेश निझावन, अम्बाला शहर (छुअन तथा अन्य कहानियाँ), उषा अग्रवाल, मुम्बई (बर्फ के कालीन पर नन्हें पांव), बलराम सैनी, अम्बाला (ढह गई दीवार), वेदप्रकाश नागपाल, चंडीगढ़ (मेरा ज़िन्दगी नामा), बी.डी. कालिया, पंचकूला (साहित्य प्रपात), लहणा सिंह अत्री, फफड़ाना, करनाल (चल दिखादयूँ अजब नजारा), राममेहर सिंह, जीन्द (हरियाणवी रागिनी साहित्यिक विश्लेषण), सुशील ‘हसरत’ नरेलवी चण्डीगढ़ (तसव्वुर के आईने से), जगवीर सिंह, भिवानी (धर्म एवं दर्शन), सतीश चन्द्र अग्रवाल, पंचकूला ( सुसंस्कार निर्माण (प्रज्ञा प्रसंग), आनन्द प्रकाश आर्टिस्ट, भिवानी (‘खोया हुआ विश्वास’), विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’, भिवानी (‘लोक साहित्यकार: जयलाल दास’), सूबेसिंह मौर्य, जीरकपुर (‘सुन्दरकाण्ड का सौंदर्य एवं मानव हित’), प्रदीप नील, हिसार (‘जाट कहवै, सुण जाटणी’), अनिल कुमार पृथ्वीपुत्र, भिवानी (‘अमर जवान सतसई’), अजय सिंह राणा, चंडीगढ़ (तेरा नाम इश्क़), जसविंदर शर्मा, पंचकूला (जलती हुई नदी), जितेन्द्र कुमार, चण्डीगढ़ (व्यंग्य बाणों का तूणीर), रिसाल जांगड़ा, कैथल (घुँघरू बचपन के), संतोष गर्ग, पंचकूला (सनातन वार्ता), हरिपाल गौड़, रोहतक (सांग-सुधा), ज्ञानी देवी, करनाल (दरद नै ए दवा बणा), शर्मीला, हिसार (तीन टुकड़ा सूरज), विजय ‘विभोर’, रोहतक (फिर वही पहली रात), लाजपत राय गर्ग, पंचकूला (पल जो यूँ गुज़रे), पंकज शर्मा, अम्बाला शहर (मुफ्त बातों के मुफ्तलाल), बलजीत सिंह, हिसार (काले पानी का सफेद सच), महेन्द्र सिंह ‘सागर’, भिवानी (बाल उड़ान), रामबीर सिंह, सोनीपत (‘लोककला सिरमौर: निहालचंद शिवचरण’) तथा इसके अतिरिक्त 10 कहानी विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 14 september

ट्रैफिक पुलिस नें आर्मी स्कूल में स्कूली बच्चो को दी ट्रैफिक शिक्षा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 सितंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में सडक सुरक्षा अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों की पालना करनें स्कूल, कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिह के नेतृत्व में उप.नि. रोशन लाल द्वारा आज 14 सितम्बर 2022 को आर्मी पब्लिक स्कूल चण्डीमन्दिर पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु कार्यक्रम में आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के दौरान उप.नि. रोशन लाल के द्वारा स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक नियमों की पालना के प्रति जागरुक किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस उप.नि. रोशन लाल नें बताया कि ट्रैफिक किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय हमें पहले खुद को सुरक्षित रखना है सुरक्षित कवच का इस्तेमाल करकें जैसें दो पहिया वाहन पर हेल्मेट तथा चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट इत्यादि से ट्रैफिक में वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना । क्योकि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी सी गल्ती पुरे परिवार को बिखेर देती है इसलिए खुद भी सुरक्षित रहें और दुसरो को भी सुरक्षित रखें ।

ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें औऱ खुद को औऱ दुसरो को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी तथा ट्रैफिक नाकाबंदी करके वाहन चालको कडी निगरानी की जा रही है अगर कोई व्यकित किसी प्रकार के ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जायेगी ।

पंचकूला : स्नैचिंग मामलें में आरोपी को हुई 5 साल की सजा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 सितंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में उप.नि. सुरेन्द्रपाल द्वारा स्नैंचिग मामलें में आरोपित प्रकाश सिंह पुत्र राम बहादूर सिंह उम्र 28 साल वासी अजीत नगर, अमरदीप नगर रेलवें क्रांसिग डेरा बस्सी पजांब को माननीय अदालत सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता अदालत के द्वारा 05 साल की सजा व 25 हजार रुपये जुर्माना किया गया ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि उपरोक्त आरोपी नें मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिनांक 20.06.2019 को शाम करीब 8.30 पी.एम पर पीडिता शीला शर्मा पुत्री आर.के. शर्मा वासी सेक्टर 10 पंचकूला जब वह शाम के समय सैर करके घर पर वापिस जा रही थी । तो सेक्टर 11/15 चौक के पास पीछे से पर्स छीनकर भाग गये । जो पर्स के अन्दर 6000 रुपये कैश तथा सैंमसंग मोबाइल तथा सोनें के जेवरात इत्यादि थें । तभी पीडिता की शिकायत पर थाना सेक्टर 05 पंचकूला में अभियोग 252 दिनांक 20.06.2019, धारा 379-ए भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ से अनुसधानकर्ता एसआई सुरेन्द्र पाल के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में आरोपी के खिलाफ सबूतो को फाईल पर लाकर अनुसधानकर्ता द्वारा पैरवी करते हुए गवाहो को अच्छी तरह से गवाही करवाई गई एवंम उप जिला न्यायवादी श्री नरेश गर्ग द्वारा अभियोग की पैरवी करते हुए प्रकाश सिंह पुत्र राम बहादूर सिंह उम्र 28 साल वासी अजीत नगर, अमरदीप नगर रेलवें क्रांसिग डेरा बस्सी पजांब उपरोक्त को माननीय अदालत सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता अदालत से सजा सुनाई गई ।

नकली रसीदें काटकर 88200/- रुपये की धोखाधडी करनें वाला आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 सितंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला, प्रबंधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में स.उप.नि. राकेश कुमार द्वारा  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इन्चार्ज द्वारा नकली रसीदे की टिकटें काटकर 88200/- रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी सेक्टर 11 डेरा बस्सी पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई 2022 प्रबंधक कमेटी प्रधान कंवरपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी सेक्टर 7 पंचकूला श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 07 अर्बन स्टेट नें थाना सेक्टर 07 में शिकायत दर्ज करवाई कि गुरुद्वारा कमेटी को स्टोर बुकिंग इंचार्ज हरदीप सिंह को लगाया हुआ है जो कि स्टोर और बुकिंग के हिसाब किताब में गडबड पाई गई है । जिसको चैक करनें पर पाया गया कि डुप्लिकेट नम्बर की रसीदें तैयार करके कुल 88200/- रुपए की धोखाधडी पाई गई है । जिस शिकायत पर 406,420,467,468,471,201,120-बी भारतीय दंड सहिता की धारा 406,420,467, 468,471,201,120-बी के तहत थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज किया गया है । मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के द्वारा धोखाधडी करनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 13 सितम्बर 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

नशीली दवाईंया सहित स्कूटी सवार गिरफ्तार

  • 900 नशीली दवाईंया के पते बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 सितंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत नशीला पदार्थो, दवाईंयो की अवैध बिक्री करनें वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर को डम्पिंग ग्राउंड सेक्टर 23 के पास से अवैध नशे की दवाईया सहित स्कूटी सवार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र हरबंस लाल वासी रेलवे रोड कालका के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से डाइफिनोक्सिलेट हाइड्रोक्लोराइड तथा लोमोटिल के कुल 900 पत्ते बरामद किए गये जिनका कुल वजन 3 किलो402 ग्राम हुआ है ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13 सितम्बर 2022 क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 23 पंचकूला की तरफ मोजूद थी तभी पुलिस को गुप्ता सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि अवैध रुप से नशीला दवाईया कि बिक्री करता है जिस बारें सूचना प्राप्त करके सेक्टर 23 डम्पिंग ग्रांउड के पास से नाकाबंदी की गई । सूचना के मुताबिक नाकाबंदी के दौरान एक व्यकित स्कूटी पर सवार को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता संजय कुमार पुत्र हरबंस लाल वासी रेलवे रोड कालका बतलाया । तभी मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्रीमति पुनम सोलंकी नायब तहसीलदार मोरनी को बुलाकर व्यकित की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान उस व्यकित के पास से बिना लाईसेंस परमिट के बैग बरामद किया गया जिसको चैक करने पर बैग से दवाईयां के 900 पत्ते मिले जो सभी पत्तो पर लोमोटिल तथा डाइफिनोक्सिलेट हाइड्रोक्लोराइड अटरोपने टेबलेट लिखा हुआ था । तभी मौका पर ड्रग कन्ट्रोल अधिकारी श्री प्रवीन कुमार को मौका पर बुलाया गया । जिन्होनें बैग के अन्दर से पाई गई नशीला दवाईंया को नशीली दवाईंया बारें तसदीक किया गया । जो बैग के अन्दर से कुल 54000/- गोलिया जिनका कुल वजन 3 किलो 402 ग्राम पाया गया । उस व्यकित को इस नशीली दवाईयां बारे पुछा गया जो कोई लाइसेंस या कोई परमिट पेश ना कर सका । उस व्यकित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

आदमपुर उपचुनाव की सरगर्मियां, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पर कांग्रेस की नजर

            राजनीतिक पंडितों के अनुसार दमी पार्टी (आआपा) की रैली और तिरंगा यात्रा ने आदमपुर की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। सूत्र बताते हैं कि आदमपुर हलके की जनता ने आम आदमी पार्टी के दो मुख्यमंत्रियों का अच्छा स्वागत किया था। सूत्र बताते हैं कि दोनों मुख्यमंत्रियों द्वारा जनता के बीच बिजली, पानी व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को जोर-शोर से उठाना जिले की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर गया।

डिंपल कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  14 सितंबर  : 

            आदमपुर उपचुनाव की सरगर्मियां धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगी है। सत्तारूढ़ भाजपा समेत सभी पार्टियों की निगाहें आदमपुर उपचुनाव में लगी हुई है। सत्तापक्ष भाजपा से जहां कुलदीप बिश्नोई या उनके परिवार के किसी सदस्य के चुनावी मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही है। वहीं सभी विपक्षी दल अपनी-अपनी पार्टी से मजबूत प्रत्याशी की तलाश में है। पिछले दिनों आदमपुर में रैली कर आम आदमी पार्टी ने भी जिले की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। वहीं कांग्रेसी नेता भी लगातार आदमपुर हलके का दौरा कर रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इनेलो भी आदमपुर उपचुनाव और ज्यादा मजबूती के साथ लड़ेगी क्योंकि इनेलो का हौंसला इसलिए भी बुलंद है कि इनेलो ऐलनाबाद उपचुनाव जीत चुकी है।

            राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर चल रही है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस प्रदेश हाईकमान आदमपुर उपचुनाव के लिए मजबूत साबित होने वाले नेता को सर्च करने में लगा हुआ है। मजबूत प्रत्याशी के लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जा रहा है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस की नजर एक सेवानिवृत्त आईएएस पर लगी हुई है। कांग्रेस यह भी भलीभांति जानती है कि इस सेवानिवृत्त आईएएस को आदमपुर हलके के लिए पहचान बनाने की भी जरूरत नहीं है। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस जिस सेवानिवृत्त आईएएस को उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी की रूप में देख रही है, उनका संबंध आदमपुर हलके से ही रहा है।

            राजनीतिक पंडितों का मानना है जिस समय हिसार सीएम सिटी कहलाता था, उस समय रिटायर्ड आईएएस के परिवार की उस वक्त की सरकार में अच्छी खासी पकड़ थी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का आदमपुर उपचुनाव में उतरने का कितना मन है और कांग्रेस उन्हें उपचुनाव में उतारने में सफल होती है या नहीं, यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की चर्चा ज्यादा चल रही है।

लगातार दौरे पर हैं कांग्रेसी नेता

            राजनीतिक सूत्रों के अनुसार आदमपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस काफी गंभीर दिखाई दे रही है। कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद से प्रदेश कांग्रेस का एक गुट लगातार आदमपुर हलके से संपर्क बनाए हुए हैं। इतना ही नहीं इस गुट की कांग्रेस भवन में भी हलचल बढ़ी हुई है। कांग्रेस भवन में भी उपचुनाव को लेकर चर्चाएं चलती रहती है। वहीं आदमपुर हलके से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके एक नेता का भी अपनी पार्टी से मोह भंग हो गया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह नेता शीघ्र ही भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन थाम सकता है।

            सूत्र बताते हैं कि इस नेता ने प्रदेश कांग्रेस के आलाकमान से तो मुलाकात कर ली है लेकिन कांग्रेस में विधिवित रूप से शामिल होने की अभी घोषणा बाकी है। सूत्र बताते हैं कि आदमपुर हलके से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुक नेता ने उस चुनाव में कोई अच्छा खासा प्रदर्शन नहीं किया था। उस चुनाव में उन्हें साढ़े आठ  हजार के आसपास मत मिले थे। राजनीतिक पंडितों के अनुसार इस नेता के जाने से भाजपा अपने लिए कोई घाटे का सौदा नहीं मान रही है लेकिन जिले के कांग्रेस के ही कुछ नेता को इस नेता की कांग्रेस में एंट्री रास नहीं आ रही है। उन्हें यह डर सता रहा है कि भविष्य में यह नेता टिकट बंटवारे के समय उनके रास्ते में रोड़ा बन सकता है।

आपाकी एंट्री ने कर दी हलचल

            राजनीतिक पंडितों के अनुसार दमी पार्टी (आपा) की रैली और तिरंगा यात्रा ने आदमपुर की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। सूत्र बताते हैं कि आदमपुर हलके की जनता ने आम आदमी पार्टी के दो मुख्यमंत्रियों का अच्छा स्वागत किया था। सूत्र बताते हैं कि दोनों मुख्यमंत्रियों द्वारा जनता के बीच बिजली, पानी व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को जोर-शोर से उठाना जिले की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर गया।

            आदमपुर उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां जोर पकडऩे लगी है। आदमपुर हलके ही नहीं बल्कि हिसार की राजनीति में ज्यादातर चर्चा आदमपुर उपचुनाव को लेकर सुनने को मिल रही है।

इंटर स्कूल आर्चरी चैंपियनशिप में अर्शदीप कौर ने जीते तीन स्वर्ण पदक

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  14 सितंबर  

            श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, सेक्टर 27 की स्टूडेंट अर्षदीप कौर ने इंटर स्कूल आर्चरी चैंपियनशिप में 17 वर्ष आयु वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता शिक्षा विभाग चंडीगढ़ की ओर से आर्चरी ग्राउंड में आयोजित की गई थी। स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर अंजु मोदगिल ने बताया कि अर्शदीप कौर ने 40 मीटर में गोल्ड, 30 मीटर में गोल्ड और ओवर ऑल भी गोल्ड जीता है।

            अर्शदीप कौर ने बताया कि कोच कुलबीर सिंह और स्कूल की अध्यापिका अंजू मोदगिल ने उन्हें खेल के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया। उसे खेलों के साथ-साथ पढ़ाई करना भी अच्छा लगता है। स्कूल के चेयरमैन अरविंद मेहन और प्रिंसिपल गरिमा भारद्वाज ने उसकी इस जीत पर बधाई दी है।

पीजीजीसी – 46 में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  14 सितंबर  

            पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, से. 46  के एनएसएस विंग ने 5वां राष्ट्रीय पोषण माह धूमधाम से मनाया। राष्ट्रीय पोषण माह (आरपीएम) का उद्देश्य छोटे बच्चों और महिलाओं में कुपोषण को दूर करने के लिए सामुदायिक लामबंदी सुनिश्चित करना और सभी के लिए स्वास्थ्य एवं पोषण सुनिश्चित करना है।


                        छात्रों में स्वस्थ भोजन की आदतों को लोकप्रिय बनाने और विकसित करने और स्वस्थ जीवन जीने में उनकी प्रासंगिकता को लोकप्रिय बनाने के लिए खाना पकाने और स्वस्थ भोजन नुस्खा प्रस्तुत करने की एक दिलचस्प प्रतियोगिता आयोजित की गई । इसने कई छात्रों को आकर्षित किया जिन्होंने स्प्राउट्स सलाद से लेकर मल्टीग्रेन डोसा तक दिलचस्प व्यंजनों को प्रस्तुत किया।


                        कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने छात्रों को स्वस्थ भोजन के महत्व पर संबोधित किया, जिससे स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर कालेज के डीन डॉ राजेश कुमार व वाइस प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह भी मौजूद थे। कालेज के प्रिंसिपल ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। बीबीए द्वितीय की मेघा शर्मा की रेसिपी को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।