पीजीजीसी – 46 में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  14 सितंबर  

            पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, से. 46  के एनएसएस विंग ने 5वां राष्ट्रीय पोषण माह धूमधाम से मनाया। राष्ट्रीय पोषण माह (आरपीएम) का उद्देश्य छोटे बच्चों और महिलाओं में कुपोषण को दूर करने के लिए सामुदायिक लामबंदी सुनिश्चित करना और सभी के लिए स्वास्थ्य एवं पोषण सुनिश्चित करना है।


                        छात्रों में स्वस्थ भोजन की आदतों को लोकप्रिय बनाने और विकसित करने और स्वस्थ जीवन जीने में उनकी प्रासंगिकता को लोकप्रिय बनाने के लिए खाना पकाने और स्वस्थ भोजन नुस्खा प्रस्तुत करने की एक दिलचस्प प्रतियोगिता आयोजित की गई । इसने कई छात्रों को आकर्षित किया जिन्होंने स्प्राउट्स सलाद से लेकर मल्टीग्रेन डोसा तक दिलचस्प व्यंजनों को प्रस्तुत किया।


                        कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने छात्रों को स्वस्थ भोजन के महत्व पर संबोधित किया, जिससे स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर कालेज के डीन डॉ राजेश कुमार व वाइस प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह भी मौजूद थे। कालेज के प्रिंसिपल ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। बीबीए द्वितीय की मेघा शर्मा की रेसिपी को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।