पचकुलां कालका पिजोर पैथोलाजी संचालक, नर्सिंग होम और झोलाछाप खुश हैं – भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा

पचकुलां कालका पिजोर में  सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार हैं। यह सिलसिला अब भी जारी है। गांव से लेकर शहर में हर जगह मातम पसरा हुआ है, लेकिन पैथोलाजी संचालक, नर्सिंग होम और झोलाछाप खुश हैं। बुखार इन सभी के लिए अतिरिक्त कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है। जांच के नाम पर मोटी कमाई हो रही है। चिकित्सक भी कमीशन के लालच में मरीजों को महंगी जांच लिखकर अपना मुनाफा बढ़ाने में लगे हुए हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 16 सितंबर :

भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा सदस्य, कांग्रेस कार्यसमिति (CWC), पूर्व अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व पूर्व केंद्रीय मंत्री आज पचकुलां में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के निवास पर पहुँची कुमारी सैलजा ने भाई चन्द्रमोहन जी से पचकुलां के नगर निगम के सभी 20 वार्डों पर चर्चा की


भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी चन्द्रमोहन जी के साथ उसके  निवास से पूर्व पार्षद व लोकसभा का चुनाव लड़ चुके दलवीर वाल्मीकि जी की बेटी  व वार्ड न 6 से पार्षद पंकज जी  की छोटी बहन अंजली जी  अपनी सांसारिक यात्रा पुरी करके प्रभु चरणों में विलीन  हो गई थी सेक्टर 10 में कुमारी सैलजा जी चन्द्रमोहन जी के साथ उनके घर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुँचे
पार्षद दलवीर बालमिकी जी के घर पर विधायक प्रदीप चौधरी व विधायक रेनु बाला व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे

भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा ने कहा इस मॉडर्न युग में भी स्वास्थ्य सेवाएँ चरमरा गई है साढे़ तीन माह से जिले में बुखार और डेंगू कहर बरप रहा है। पचकुलां कालका पिजोर में  सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार हैं। यह सिलसिला अब भी जारी है। गांव से लेकर शहर में हर जगह मातम पसरा हुआ है, लेकिन पैथोलाजी संचालक, नर्सिंग होम और झोलाछाप खुश हैं। बुखार इन सभी के लिए अतिरिक्त कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है। जांच के नाम पर मोटी कमाई हो रही है। चिकित्सक भी कमीशन के लालच में मरीजों को महंगी जांच लिखकर अपना मुनाफा बढ़ाने में लगे हुए हैं। कुमारी सैलजा ने इस पर चिंता ज़ाहिर की इस मौक़े पर कोई कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे

Rashifal

राशिफल, 16 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 16 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

16 सितंबर 22 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 सितंबर 22 :

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

16 सितंबर 22 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। होशियारी से निवेश करें। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

16 सितंबर 22 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

16 सितंबर 22 :

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 सितंबर 22 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

16 सितंबर 22 :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

16 सितंबर 22 :

क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

16 सितंबर 22 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

16 सितंबर 22 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

16 सितंबर 22 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। अगर आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए एकाग्रता सए ध्यान केंद्रित करेंगे तो आपकी उपलब्धियाँ आपकी उम्मीदों से ज़्यादा होंगी। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

16 सितंबर 22 :

अपने स्वास्थ्य को नज़रअन्दाज़ न करें, शराब से बचें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 16 सितम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 16 सितम्बर 22 :

नोटः सप्तमी का श्राद्ध है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आश्विऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी दोपहरः 12.20 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः कृतिका प्रातः 09.55 तक है, 

योगः वज्र प्रातः 29.49 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.11, सूर्यास्तः 06.21 बजे। 

मुख्य सचिव द्वारा 26 हज़ार से अधिक सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने की हिदायतें

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुये सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार पहले दिन से ही पंजाब के नौजवानों के लिए रोज़गार के बहुत से मौके पैदा कर रही है। नौजवानों को विदेशों में जाने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से अधिक से अधिक नौजवानों को पंजाब में ही रोज़गार मुहैया करवाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मुख्य सचिव ने सभी विभागों को समय पर भर्ती मुकम्मल करने की हिदायतें दीं।

            उन्होंने कहा कि जिन भी विभागों में भर्ती प्रक्रिया चल रही है, उसे समय पर मुकम्मल करने की तरफ विशेष ध्यान दिया जाये जिससे अधिक से अधिक लड़के- लड़कियों को रोज़गार के मौके प्रदान किये जा सकें। उन्होंने हिदायतें की कि सारी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की जाये।

            मीटिंग के दौरान मुख्य सचिव को बताया गया कि अलग-अलग 24 विभागों में 26 हज़ार 454 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिन विभागों में भर्ती की जानी है उनमें गृह विभाग (पुलिस), स्कूली शिक्षा (अध्यापकों की भर्ती), सेहत, बिजली, तकनीकी शिक्षा, वित्त विभाग, ग्रामीण विकास, सहकारी विभाग और जल सप्लाई विभाग प्रमुख हैं।

            मुख्य सचिव ने कहा कि नयी भर्ती से जहाँ नौजवान लड़के-लड़कियों को रोज़गार मिलेगा वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी सरकार की कारगुज़ारी और अच्छी होगी। नयी भर्ती से सरकारी कामकाज में और ज्यादा तेज़ी आयेगी। जिन विभागों में भर्ती सम्बन्धित कोई नुक्ता विचारनीय था, मुख्य सचिव ने उसका मौके पर ही हल निकाल कर अधिकारियों को समयबद्ध भर्ती करने के निर्देश जारी किये।

पराली के प्रबंधन में पंजाब और दिल्ली सरकार की सांझी बड़ी पहल

  • पंजाब में पूसा बायो डी- कम्पोज़र का 5000 एकड़ में पायलट प्रोजैक्ट किया जायेगा: कुलदीप सिंह धालीवाल

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 15 सितंबर :

              धान की पराली के प्रबंधन और किसानों को हर संभव मदद देने के लिए निरंतर यत्न कर रही पंजाब सरकार के यत्नों को उस समय पर बड़ी सफलता मिली जब पराली के प्रबंधन में पंजाब और दिल्ली सरकार की सांझी बड़ी पहल स्वरूप पंजाब में पूसा बायो डी कम्पोज़र का 5000 एकड़ में पायलट प्राजैकट करने का फ़ैसला किया गया। 

              पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रैस बयान के द्वारा जानकारी सांझी करते हुए बताया कि इस सम्बन्धी कल देर रात नयी दिल्ली में उच्च स्तरीय मीटिंगें की गई। पहले वह नईं दिल्ली में पराली से होने वाले प्रदूषण के लिए रोकने के लिए इसके प्रबंधन सम्बन्धी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भी मिले और इस सम्बन्धी दिल्ली के मुख्यमंत्री की तरफ से पूर्ण मदद का भरोसा दिया गया है। इसके उपरांत इस सम्बन्धी दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय के साथ भी मुलाकात की। यह प्रोजेक्ट दोनों राज्यों की सरकार की तरफ से मिल कर पंजाब में किया जायेगा। 

              कृषि मंत्री ने कहा कि डी कम्पोज़र वह विधि है, जिसके द्वारा पराली छिड़काव के बाद बिना जलाए खेत में मिट्टी में मिला दी जाती है। कुलदीप धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से धान की पराली से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पूरी तैयारियाँ कर ली गई हैं जिसके अंतर्गत जागरूक टीमें, चौकसी टीमों का प्रचार मुहिम और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मुहैया करवाना शामिल है। 

              कुलदीप धालीवाल ने कहा कि मीटिंग में केंद्र सरकार की तरफ से किसान विरोधी अपनाए गए रूख की भी निंदा की जिसम किसानों को पराली के प्रबंधन के लिए पंजाब के किसानों को मुआवज़ें या वित्तीय सहायता करने की माँग को ठुकरा दी है। चाहे केंद्र सरकार ने पराली को जलाने से रोकने के लिए राज्य के किसानों की मदद करने से न कर दी है, परन्तु पंजाब सरकार पराली को जलाने से होने वाले प्रदूषण रोकने के लिए अपने स्तर पर हर प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार की तरफ से पराली न जलाने के लिए किसानों को जागरूक करने के साथ साथ खेती यंत्र भी सस्ते भाव पर मुहैया करवाए जाएंगे। पंजाब सरकार का कृषि विभाग, मंडी बोर्ड, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के इलावा कई और विभागों की तरफ से पराली को जलाने से रोकने के लिए अलग अलग प्रयास किये जाएंगे और मुहिमें चलाईं जाएंगी। 

              स. धालीवाल ने किसानों को भी अपील की है कि हमारी धरती, हवा और पानी को प्रदूषण से बचाने के लिए सरकार का पूरा सहयोग करें जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां रोग मुक्त साफ़ सुथरे वातावरण का आनंद मान सकें। 

              मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि सरवजीत सिंह, डा. लवलीन शुक्ला, डा. सुनील पाबी, डा. के. अन्नापूर्णा और विवेक कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित थे। 

खेल मंत्री ने अरशदीप सिंह को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दीं

  • अरशदीप सिंह नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत – मीत हेयर
  • प्रेक्टिस सैशन में शिरकत करके भारतीय क्रिकेटर की हौसला अफ़ज़ायी की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 15 सितंबर :

            पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने पर तेज गेंदबाज अरशदीप सिंह को निजी तौर पर मिल कर मुबारकबाद दी। उन्होंने अरशदीप सिंह को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देते हुये आशा अभिव्यक्त की कि वह अपने प्रदर्शन से देश और राज्य का नाम रौशन करेगा।

            खेल मंत्री ने चंडीगढ़ स्थित सैक्टर 24 के क्रिकेट ग्राउंड में अरशदीप सिंह के साथ मुलाकात करते उसकी तरफ से थोड़े समय में ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में बेहतरीन प्रदर्शन स्वरूप छोड़ी छाप के लिए बधाई दीं। उन्होंने कहा कि अरशदीप सिंह आज नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत है जिसने अपनी सख़्त मेहनत और समर्पण भावना के साथ घरेलू क्रिकेट और आई. पी. एल. में अच्छे प्रदर्शन के साथ टीम में जगह बनाई और 11 मैचों के अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में आखिरी (डेथ) ओवरों में टीम का अहम खिलाड़ी बन गया।
मीत हेयर ने अरशदीप सिंह को अक्तूबर महीने शुरू होने वाले विश्व कप में अच्छे खेल और भारतीय टीम के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

            उन्होंने अरशदीप सिंह का प्रेक्टिस सैशन देखते हुये उसके खेल का आनंद माना और उसकी हौसला अफ़ज़ायी भी की। इससे पहले खेल मंत्री ने सैक्टर 16 अकैडमी के खिलाड़ियों के साथ ख़ुद बल्लेबाज़ी करके नैट प्रेक्टिस भी की।

            इस मौके पर खेल विभाग के डायरैक्टर राजेश धीमान, अकैडमी के कोच जसवंत राय, सन्दीप दहिआ और अश्वनी गर्ग भी उपस्थित थे।

सी. बी. जी. प्रोजैक्टों से पैदा होती जैविक खाद की ख़रीद और ढुलाई सम्बन्धी विधि विकसित करने के लिए टास्क फोर्स गठित – अमन अरोड़ा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 15 सितंबर : 

           पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में खेती अवशेष पर आधारित कम्परैस्सड बायोगैस (सी. बी. जी.) प्रोजेक्टों से पैदा होती फरमैंटिड आर्गेनिक मैन्योर ( जैविक खाद) की खरीद और ढुलाई सम्बन्धी सुचारू और समर्थ विधि विकसित करने और विचार करने के लिए एक टास्क फोर्स गठित की गई है। यह जानकारी नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने दी।


           उन्होंने बताया कि नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग की तरफ से इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा स्रोत श्री ए वेनू प्रसाद इस टास्क फोर्स के चेयरमैन होंगे जबकि अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि और किसान कल्याण विभाग श्री सरवजीत सिंह को उप-चेयरमैन नियुक्त किया गया है और डायरैक्टर पेडा श्री एम. पी. सिंह कनवीनर के तौर पर सेवा निभाएंगे।


           बताने योग्य है कि यह टास्क फोर्स नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री के नेतृत्व अधीन काम करेगी और इस टास्क फोर्स की पहली मीटिंग 16 सितम्बर को बुलायी गई है।


           टास्क फोर्स के सदस्यों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पेडा सुमित जारंगल, डायरैक्टर कृषि श्री गुरविन्दर सिंह, वाइस चांसलर गडवासू लुधियाना, डायरैक्टर रिर्सच पी. ए. यू, डायरैक्टर जनरल एस. एस. एस. नेशनल इंस्टीट्यूट आफ बायो एनर्जी कपूरथला के इलावा एन. एफ. एल., कृभको, इफको, मैसर्ज कोरोमंडल इंटरनैसनल लिम., मैसर्ज टाटा रैलिस इंडिया लिम., मैसर्ज चंबल फर्टीलाईज़रज़ एंड कैमीकलज़ लिम. के सीनियर प्रतिनिधि, जनरल मैनेजर इंडियन आईल कोरपरोषन लिम., डायरैक्टर मैसर्ज सम्पूर्णा एग्री वैंचर प्राईवेट लिमटिड, सी. ई. ओ. मैसर्ज वरबीयो इंडिया प्राईवेट लिमटिड, डायरैक्टर मैसर्ज पी. ई. एस. रीन्यूएबल प्राईवेट लिमटिड, डायरैक्टर मैसर्ज फार्म गैस प्राईवेट लिमटिड, सी. ई. ओ. मैसर्ज एवर-इनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राईवेट लिमटिड और डायरैक्टर मैसर्ज सिटीज़ इनोवेटिव बायोफ्यूलज़ प्राईवेट लिम. शामिल हैं।


           अमन अरोड़ा ने कहा कि मान सरकार राज्य में कृषि, बाग़बानी और फूलों की खेती में कम्परैस्सड बायोगैस (सी. बी. जी.) प्लांटों से पैदा होती जैविक खाद के प्रयोग को उत्साहित करेगी। उन्होंने बताया कि इस खाद का प्रयोग ज़मीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ फसलों की गुणवत्ता में भी विस्तार करती है और इससे स्थानीय उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।


           प्राईवेट निवेशकों ने इस टास्क फोर्स के गठन के लिए मंत्री के यत्नों की सराहना करते हुये उनको टास्क फोर्स में स्थान देने के लिए धन्यवाद भी किया।

पशुपालन मंत्री द्वारा सुअर पालकों को बीमारी से बचाव के लिए सावधानी अपनाने की अपील

  • बरनाला के गाँव धनौला से भेजे गए सैंपल में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि
  • पहले प्रभावित हुए 6 ज़िलों से दोबारा भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आई नैगेटिव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 15 सितंबर :

              पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज यहां बताया कि बरनाला ज़िले के धनौला गाँव से भेजे गए सुअर के नमूने में अफ्रीकी स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है, जिसके बाद इस क्षेत्र को प्रभावित जोन घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि संगरूर जिले से भी तीन संदिग्ध सैंपल भेजे गए थे परंतु सभी सैंपल नैगेटिव पाए गए है।

              कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भोपाल की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) – राष्ट्रीय सुरक्षा पशु रोग संस्था द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।

              उन्होंने कहा कि धनौला गाँव में बीमारी के केंद्र से 0-1 किमी तक के क्षेत्र को “संक्रमण जोन” और 1 -10 किमी (9 किमी) को “निगरानी जोन” घोषित किया गया है। इस क्षेत्र से कोई भी जीवित/मृत्क सुअर, सुअर का मांस या किसी भी संबंधित सामग्री को ना बाहर ले जाया जाएगा और ना अंदर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को निगरानी क्षेत्र में भी कड़ी नज़र रखने के निर्देश दिए गए है।

              पशुपालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने छह प्रभावित ज़िलों का विवरण देते हुए कहा कि पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, एस.बी.एस. नगर ,फाजिल्का, फरीदकोट और मानसा के घोषित संक्रमित जोन में सूअरों को कलिंग की जा चुकी है ताकि बीमारी को आगे बढने से रोका जा सके । इसके बाद इन जगहों से दोबारा भेजे गए सैंपल निगेटिव पाए गए है।

              कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पशुपालकों से अपील की कि वे सुअरों को इधर-उधर ना लेकर जाएं, सुअर व्यापारियों या कारोबारियों को उनके फार्मों में आने से सख्ती से रोकें और साथ ही सुअरों की खुराक भी अपने ही फार्म में तैयार करें क्योंकि सावधानी अपनाने से ही इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है।

हिमाचल भवन में नेशनल सिल्क एक्सपो शुरू, रेशम की खूबसूरत कारीगरी का प्रदर्शन्

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 15 सितंबर  :

            त्यौहार व शादियों के सीजन के लिए कॉटन व सिल्क हैंडलूम साड़ियों की नवीनतम वैरायटी व नए डिजायनों के साथ नेशनल सिल्क एक्सपो आज यहां सेक्टर-28बी स्थित हिमाचल भवन में शुरू हो गया, जो 20 सितंबर तक जारी रहेगा। 

            एक्सपो में तरह-तरह के डिजाइन, पैटर्न, कलर-कॉम्बिनेशन की साड़ियों का विशाल खजाना है। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए बुनकरों द्वारा तैयार सिल्क साड़ियों के लुभावने कलेक्शन प्रदर्शित हैं, जो आमतौर पर शहरी बाजारों में देखने को नहीं मिलते।

            ग्रामीण हस्तकला द्वारा आयोजित इस एक्सपो में, गुजरात की डबल इक्कत हैंडमेड पटोला साड़ी उपलब्ध है, जो आठ महीने मैं तैयार होती है और इसे दो बार बुना जाता है। इसके हर धागे को अलग से कलर किया जाता है। प्योर सिल्क की होने की वजह से यह थोड़ी महंगी होती है। वहीं महाराष्ट्र की पैठणी साड़ियों पर ग्रामीण परिवेश से लेकर, राजा-महाराजाओं के राजसी अंदाज और मुगलकालीन कला तक के चित्र देखने को मिलते हैं।

            एक्सपो के आयोजक, जयेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बनारस के बुनकर अपनी साड़ियों को नए जमाने के हिसाब से लोकप्रिय बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग करते रहते हैं। कभी वे साड़ियों पर बाग की छपाई करवाते है तो कभी महाराष्ट्र की पैठणी साड़ियों के मोटिफ बुनवाते हैं। वैसे पारंपरिक बनारसी जरी और कढ़वा बूटी साड़ियों से लेकर तनछोई सिल्क तक कई तरह की वैरायटी एक हजार रुपए से पांच हजार रुपए तक में मिल रही हैं। 

            रेशम की बुनाई के लिए मशहूर बिहार के भागलपुर से कई बुनकर वैडिंग सीजन जैसे खास मौकों पर पहने जाने वाली भागलपुर सिल्क साड़ी भी लेकर आए हैं। तमिलनाडु की प्योर जरी वर्क की कांजीवरम साड़ी भी महिलाओं को पसंद आ रही हैं। सोने और चांदी के तारों से बनी इस साड़ी को कारीगर 30 से 40 दिन मैं तैयार करते हैं। मैसूर सिल्क साड़ियों के साथ ही क्रेप और जॉर्जेट सिल्क, बिहार का टस्सर सिल्क, आन्ध्र प्रदेश का उपाड़ा, उड़ीसा का मूंगा सिल्क भी सिल्क एक्सपो में प्रदर्शित है।

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पंजाब विश्वविद्यालय के उपकुलपति खिलाफ आज भारी विरोध प्रदर्शन किया

विनोद कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –  15 सितंबर :

            नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने पंजाब विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर राजकुमार के खिलाफ आज पंजाब विश्वविद्यालय के ला डिपार्टमेंट के सामने भारी विरोध प्रदर्शन किया। वाइस चांसलर लॉ ऑडिटोरियम में एक साइंस फेस्टिवल में शामिल होने आए थे। एनएसयूआई के कार्यकर्ता, जिन्होंने पहले ही  उपकुलपति की सभी सार्वजनिक गतिविधियों का विरोध करने का फैसला किया हुआ है, ने उपकुलपति के सभागार में आने की खबर मिलते ही आज सुबह सभागार के तीन निकास बिंदुओं का घेर लिया, लेकिन उपकुलपति चौथे निकास द्वार से छात्रों के वहाँ पहुंचने से पहले ही निकल गये.

            हुसैन सुल्तानिया, अध्यक्ष एनएसयूआई, सचिन गालव और प्रदीप गुर्जर के नेतृत्व में आक्रोशित छात्र विश्वविद्यालय के उपकुलपति के खिलाफ उनकी छात्र विरोधी नीतियों को अपनाने के विरोध में नारे लगाते रहे। छात्रों ने आरोप लगाया कि उपकुलपति इस विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय को आरएसएस की गतिविधियों का अड्डा बनाने का प्रयास कर रहे हैं और विश्वविद्यालय में भाजपा के विभाजनकारी एजेंडे को बढ़ावा दे रहे हैं।

            इसके अलावा छात्र  गर्ल्स हॉस्टल नंबर 4 की वारडन को निलम्बित और स्थानांतरित करने और पिछले दिनों उपकुलपति की मनमानियों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे निर्दोष छात्रों के खिलाफ दर्ज पुलिस मुकदमों को वापस लेने की मांग कर रहे थे.  उन्होंने घोषणा की कि वे उपकुलपति के खिलाफ अपना शान्तिपूर्ण विरोध जारी रखेंगे और उनकी मांगों को पूरा होने तक उनके सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे।

             छात्र नेताओं ने भाजपा की एक छात्र शाखा ABVP का अनुचित रूप से समर्थन करने और उन्हें  अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए पक्षपाती रवैया अपनाने के लिए उपकुलपति और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की भी कड़ी निंदा की.