एलडीपी स्कीम के अंतर्गत प्लाट अलॉटमैंट घोटाला

  • विजीलैंस द्वारा लुधियाना इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चार अधिकारियों के खि़लाफ़ केस दर्ज
  • ऐक्सियन, 2 जेई और प्राईवेट व्यक्ति को जाली रिपोर्टें तैयार करने के दोष में किया गिरफ़्तार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़ 16 सितंबर :

            पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान आज मौजूदा कार्यकारी इंजीनियर बूटा राम, कार्यकारी इंजीनियर (ऐक्सियन) जगदेव सिंह, जूनियर इंजीनियर, एल. आई. टी. इन्द्रजीत सिंह, नगर निगम लुधियाना के जूनियर इंजीनियर मनदीप सिंह और माडल टाऊन एक्स्टेन्शन लुधियाना के निवासी एक प्राईवेट व्यक्ति कमलदीप सिंह के खि़लाफ़ स्थानीय नागरिक विस्थापित (ऐलडीपी) स्कीम के अंतर्गत लुधियाना इम्परूवमैंट ट्रस्ट (ऐलआईटी) में रिहायशी प्लाटों की अलाटमैंट सम्बन्धी भ्रष्टाचार का एक और केस दर्ज किया है। इस मामले में जसदेव सिंह ऐक्सियन, इन्द्रजीत सिंह जेई और मनदीप सिंह (दोनो जेई) और कमलदीप सिंह को गिरफ़्तार किया है।

            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो के थाना, आर्थिक अपराध शाखा, लुधियाना में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 7ए और आई. पी. सी. की 120-बी के अंतर्गत दर्ज एफ. आई. आर. नं. 8, तारीख़ 14. 07. 2022 की तफ्तीश के दौरान यह पाया गया कि एल. आई. टी. के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करते हुये और अन्यों की मिलीभुगत से एल. डी. पी. स्कीम के अंतर्गत अनाधिकृत व्यक्तियों को रिहायशी प्लाट अलाट किये थे। चाहे कुछ अलाटियों की मौत हो चुकी थी परन्तु उनके प्लाट ऐलआईटी अधिकारियों की तरफ से निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हुए अनाधिकृत व्यक्तियों को दोबारा अलाट कर दिए गए और लाभार्थियों से मोटी रिश्वत हासिल की गई।

            उन्होंने और जानकारी देते हुये बताया कि इस पड़ताल के दौरान रिकार्ड पर यह सामने आया है कि नियमों का उल्लंघन करते हुए माडल टाऊन एक्स्टेन्शन, लुधियाना में प्लाट नंबर 1544-डी एक निजी व्यक्ति कमलदीप सिंह को अलाट किया गया था। इस मामले में इन्द्रजीत सिंह जे. ई., बूटा राम ट्रस्ट इंजीनियर और जगदेव सिंह ऐक्सियन, मनदीप सिंह जे. ई. एम. सी. लुधियाना ने उपरोक्त इलाके में पानी और सिवरेज की सुविधा न होने सम्बन्धी एल. आई. टी. को झूठी/ मनघड़त रिपोर्टें दीं थीं।

            अलाटी का पक्ष लेने के मकसद से उपरोक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों ने समर्थ अथॉरिटी से मंजूरी लिए बिना 27 लाख रुपए का ग़ैर-निर्माण जुर्माना छोड़ दिया था, जब कि यह अलाटी से वसूला जाना ज़रूरी था, जिससे उन्होंने सरकारी खजाने को भारी वित्तीय नुकसान पहुँचाया।

            प्रवक्ता ने आगे बताया कि लाभार्थियों से मोटी रिश्वत लेकर ऐलडीपी स्कीम के अंतर्गत प्लाट अलाट करने के लिए पहले ही विजीलैंस ब्यूरो के थाना आर्थिक अपराध विंग, लुधियाना में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 7ए, 8,12, 13(2) और आई. पी. सी. की धारा 409, 420, 467, 471, 120-बी के अंतर्गत एफआईआर नंबर 09 के अधीन मामला दर्ज किया हुआ है।

            इस मामले में एलआईटी के अधिकारियों के खि़लाफ़ जांच की जा रही थी जिसमें रमन बालासुब्रमण्यम, पूर्व चेयरमैन ऐलआईटी, कुलजीत कौर ईओ, अंकित नारंग एसडीओ, प्रवीन कुमार सेल्ज क्लर्क, गगनदीप क्लर्क और पूर्व चेयरमैन के पीऐ सन्दीप शर्मा शामिल थे। उपरोक्त मुलजिमों में से सन्दीप शर्मा पी. ए., प्रवीन कुमार क्लर्क और कुलजीत कौर ई. ओ. को पहले ही गिरफ़्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य मुलजिम गिरफ़्तारी से बच रहे हैं और इस संबंधी आगे जांच जारी है।

मिथिला ऑटो यूनियन धूमधाम से मनाएगी विश्वकर्मा पूजा

महापौर व अरुण सूद होंगी मुख्य अतिथि

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

              मिथला ऑटो यूनियन के प्रधान त्रिगुण पासवान ने बताया कि 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा पूजा हर एक साल की भाँति इस साल भी बस अड्डा सेक्टर-43 में धूमधाम से मनाया जा रहा हैं।

              मुख्य अतिथि चंडीगढ़ नगर निगम कि महापौर श्रीमती सरबजीत कौर एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अरुण सूद होंगे। वशिष्ट अतिथि सीनियर डिप्टी मेयर दलीप शर्मा, डिप्टी मेयर अनुप गुप्ता,भाजपा नेता देवन्द्र सिंह बबला, चंद्रशेखर, शशिशंकर तिवारी, अध्यक्ष, पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी, चंडीगढ़ होंगे। इस प्रोग्राम में सभी ऑटो यूनियन के सदस्य भगवान विश्वकर्मा जी कि विधिविधान से पूजा करके अपने कल्याण एवं समाज के कल्याण कि कामना करेंगे।

              इस मौके पर भोजपुरी,मैथिली एवं हिन्दी का भी भव्य प्रोग्राम होगा।  

सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग सख्ती से रोका जायेगा – मीत हेयर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            ‘‘कुदरत ने धरती पर पैदा किये सभी जीव-जंतुओं में से यदि किसी को सबसे अधिक ताकतवर बनाया है तो वह मनुष्य है, परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि मनुष्य ने ही कुदरत का सबसे अधिक नुकसान किया है।’’ यह बात पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड की तरफ से विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में करवाए राज्य स्तरीय समागम के मौके पर बोलते हुये पर्यावरण और साईंस टैक्नोलोजी मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कही। 

            मीत हेयर ने कहा कि ओजोन जैसे कुदरती स्रोत, जिनके कारण धरती पर जीवन है, को पैदा होते लाखों साल लग गए, परन्तु हमारी जीवन-शैली और औद्योगिक क्रांति ने इनको करीब 100 साल के अरसो में ही नुकसान पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि आज हमें गुरू साहिब के फसलफे ‘पवन गुरू पानी पिता’ को समझने और उस पर चलने की ज़रूरत है। 

            पर्यावरण मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की महत्ता हमें कोरोना में सिफारश पर या हज़ारों रुपए ख़र्च कर मिलते आक्सीजन के सिलंडरों से समझनी चाहिए कि हमें कुदरत ने कितने अनमोल ख़जाने दिये हैं। 

            एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक बार प्रयोग वाले प्लास्टिक पर लगाई पाबंदी अभी जागरूकता दौर में से ही गुज़र रही है और यदि लोग न समझे तो सरकार बरतने, बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध और सख़्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को नैतिक ज़िम्मेदारी समझते हुए वृक्ष लगाने, उनको पालने, पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने, पराली को न जलाने जैसे प्रयास करने चाहिएं तभी हमारी आने वाली पीढ़ियों के रहने के लिए यह धरती पर पर्यावरण बचेगा। 

            इस मौके पर मीत हेयर ने पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड की तरफ से पुराने फोकल प्वाइंट में ढाई एकड़ क्षेत्रफल में लगाए जंगल जिसमें 40 तरह के पौधे लगाए गए हैं, की शुरुआत भी की। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि आप निजी तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी पहचानो, सरकार स्तर पर मैं इस काम में कोई कोताही नहीं होने देता। 

            इस मौके पर गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के उप कुलपति डॉ. जसपाल सिंह संधू ने यूनिवर्सिटी में पर्यावरण देखभाल के लिए किये गए प्रयासों, जिसमें 40 हज़ार से अधिक पेड़ लगाने, ई वाहनों की शुरुआत, कैंपस में गाड़ीयों के प्रवेश पर रोक, वाटर हारवैस्टिंग, वर्मी कम्पोस्ट आदि जैसे काम शामिल हैं, का जिक्र करते हुये कहा कि इन कोशिशों के थोड़े समय में ही हमें अच्छे नतीजे मिल रहे हैं। 

            पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन प्रो. आदर्श पाल विग ने पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाने, बारिश के पानी को संभालने, ए सी और फ्रिज़ों जैसे यंत्र जोकि कलोरो फलोरो कार्बन पैदा करके ओज़ोन को ख़तरा पहुँचाते हैं, का दुरुपयोग रोकने पर ज़ोर दिया। 

            सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डॉ. सुशील मित्तल, प्रो. सरोज अरोड़ा ने ओज़ोन की महत्ता संबंधी विस्तार पहले रिपोर्ट दर्शकों के साथ सांझा की। बोर्ड के मैंबर सचिव इंज. कुरनेश गर्ग, इंज. जी ऐस मजीठिया ने भी संबोधन किया। डिप्टी कमिश्नर श्री हरप्रीत सिंह सूदन ने मुख्य मेहमान का स्वागत किया। 

            इस मौके पर अन्यों के इलावा विधायक स. जसविन्दर सिंह रमदास, विधायक श्री जसबीर सिंह संधू, विधायक डा. जीवनजोत कौर, विधायक स. दलबीर सिंह टोंग, डी ऐस पी कंवलजीत सिंह मंड, डी आर सहकारिता स. जी पी सिंह, सैनेट मैंबर श्री सतपाल सिंह सोखी, ऐक्सियन स. हरपाल सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 16 September, 2022

नशीली दवाईंया का मुख्य सप्लायर काबू

  • आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 सितम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 15 सितम्बर को इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार के नेतृत्व में नशीला दवाईंया की सप्लाई करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सारिक हसन पुत्र जाहिद हसन वासी गाँव बोजपुर गुजर जिला सहारनपुर उतर प्रदेश उम्र 38 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम द्वारा दिनांक 13 सितम्बर को सेक्टर 23 पंचकूला डम्पिंग ग्राउंड के पास से स्कूटी सवार संजय कुमार पुत्र हरबंस लाल वासी रेलवे रोड कालका को अवैध बिना लाईसेंस के डाइफिनोक्सिलेट हाइड्रोक्लोराइड तथा लोमोटिल के कुल 900 पत्ते सहित गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई जिस पर आरोपी संजय नें बताया कि वह यह नशीला दवाईंया उपरोक्त आरोपी सारिक हसन से खरीदी थी । जिस आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम नें कल दिनांक 15 सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया । जिस सलिप्त आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । दोनों आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।

देधा बीज की ठगी मामलें में तीसरे आरोपी को भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 सितम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना रायपुररानी निर्मल सिंह द्वारा देधा बीज के मामलें में धोखाधडी करनें वालें तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ रिन्कू पुत्र जगमाल वासी करण कालोनी बतौड जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 08.02.2022 को शिकायतकर्ता विकास शर्मा गाँव छोटा त्रिलोकपुर रायपुररानी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई कि सरकार द्वारा 300 क्विंटल बीज किसानों में वितरित करनें हेतु हरियाणा बीज विकास निगम सेन्टर बरवाला से यह बीज बरवाला, रायपुररानी, पिन्जोर ब्लॉक में किसानों को वितरित किए जानें थे । जिनमें से धोखाधडी करके 150 क्विंटल बीज को बाजार में महगें दाम पर बेच दिया गया है क्योकि यह बीज भुजिया नमकीन तथा दाल के रुप में प्रयोग किया जाता है जिस ठगी बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 409/420/120बी. भा.द.स के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 15 सितम्बर को तीसरे सलिंप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । इस मामलें में पहले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

कभी शौक और कभी गलत संगत भी नशे की गर्त में युवा पीढ़ी को धकेल रही है – पंचकूला पुलिस

  • स्कूली बच्चों को दिया नशा मुक्ति का संदेश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 सितम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, नशे की रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा शिक्षा स्थान स्कूल, कॉलेज तथा ग्रामीण क्षेत्र में जाकर नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज दिनांक 16.09.2022 को पुलिस चौकी इन्चार्ज बरवाला मुकेश कुमार के द्वारा गर्वमेन्ट सीनियर सैकेंडरी स्कूल बरवाला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी इन्चार्ज मुकेश कुमार नें स्कूली बच्चो को जागरुक करते हुए समझाया कि आज का युवा नशें के जाल में फसंता जा रहा है जिससे फसतें युवा न केवल अपना कैरियर बर्बाद कर रहे है बल्कि अभिभावकों की उम्मीदों को भी धुमिल कर रहे है और नशे से आज तक किसी का भला नही हुआ है ना ही कभी होगा और नशे करनें वालें व्यकित का जीवन अंधकार में है और वह नशे में युवा न केवल अपना नाश करता है बल्कि परिवार भी इसका शिकार होता है । इसके साथ ही कहा कि पहले तो युवा शौक के लिए नशा करता हैं । शुरूआत में तो यह अच्छा लगता हैं, मगर बाद में बदहाली और मौत की वजह भी बन जाता है ।

पुलिस चौकी इन्चार्ज नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि भागेदारी से कार्य करके समाज में युवा वर्ग को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रयास करें । पुलिस और प्रशासन केवल जागरूकता तो कर सकता हैं, मगर नशे से दूर रहने के लिए खुद की समझ काम करेगी । नशे के कारोबारियों पर भी पुलिस प्रशासन सख्ती से नकेल कसी जा रही है ताकि युवा वर्ग का भटकाव न हो ।

*अभिभावकों से अपील* पुलिस चौकी इन्चार्ज नें अभिभावकों को अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों की ख्वाहिशें पूरी करने में ही व्यस्त न रहें, बल्कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखें । उनके बच्चे कर क्या रहे हैं, उनकी संगत क्या है । आज हालात ये हैं कि जब तक बच्चों को अभिभावक संभालते हैं तब तक बच्चा नशे में पूरी तरह डूब चुका होता है, फिर उस नशे की लत को छुड़वा पाना भी संभव नहीं होता । इससे बेहतर है कि समय रहते नशे के प्रति अभिभावक और बच्चे सजग रहें । कभी शौक और कभी गलत संगत भी नशे की गर्त में युवा पीढ़ी को धकेल रही हैं, बुरे लोगों की संगत में पड़कर अधिकांश बच्चे बुरी आदतों व नशे की लतों का शिकार हो जाते हैं । नशे से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि युवा अपने आपको तनाव से दूर रखें और शरीर की ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में इस्तेमाल करें । खेल, शिक्षा इसका बेहतर ऑप्शन है ।

पेड़ों को ट्री-गार्ड से मुक्त करने की नगर निगम की विशेष मुहिम, सामाजिक संस्थाओं का भी लिया जा रहा सहयोग। 

  • लक्ष्य जनहित सोसाईटी तथा “यैस वी कैन” संस्थाओं ने मिलकर अब तक शहर में 700 से अधिक पेड़ों को ट्री-गार्ड से कराया मुक्त।  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल  –  16 सितंबर  : 

            पेड़ों को ट्री-गार्ड से मुक्त करने के लिए नगर निगम की ओर से एक विशेष मुहिम चलाई गई है। इसमें शहर की दो संस्थाएं सक्रियता से सहयोग दे रही हैं। गुरूवार को निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देश पर दोनो संस्थाओं के प्रतिनिधियों व नगर निगम की टीम ने शहर की सुभाष कॉलोनी और विक्रम मार्ग पर कई पेड़ों को ट्री-गार्ड के बंधन से मुक्त कराया। इस कार्य में नगर निगम की ओर से स्वच्छता अधिकारी महावीर सोढी, सफाई निरीक्षक मनदीप कुमार, सिटी टीम लीडर डॉ. प्रशांत त्यागी, ट्रीगर मास्टर गुरदेव तथा लक्ष्य जनहित सोसाईटी के अध्यक्ष दिनेश बक्शी और येस वी कैन के चेयरमैन संजय बत्तरा तथा वाईस चेयरमैन सावी चौधरी मौजूद रहे।

            पेड़ों से ट्री-गार्ड हटाने का कार्य नगर निगम के अधिकारियों व उक्त दोनो संस्थाओं की प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। बता दें कि इससे पहले भी उक्त संस्थाओं द्वारा शहर के भिन्न-भिन्न विभागों में मौजूद 700 से अधिक पेड़ों को मजबूत ट्री-गार्ड के बंधन से मुक्त कराया गया। पौधारोपन के बाद उसके रख-रखाव के लिए ट्री-गार्ड लगाया जाता है तथा उसके वृक्ष बनने की ग्रोथ बाधित न हो, इसके लिए ट्री-गार्ड से मुक्त करना अच्छा रहता है। 

            नगर निगम के स्वच्छता अधिकारी महावीर सोढी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन टीम की ओर से शहर की कुछ अन्य सडक़ों पर भी पेड़ों के साथ लगे करीब 80 ट्री-गार्ड की पहचान की गई है। इन सभी को हटाने के लिए विशेष मुहिम जारी रहेगी। इस मौके पर एडवोकेट राजेश शर्मा, अमित सचदेवा, हितेश गुप्ता, गुलाब पोसवाल तथा धीरज सिंह रावत मौजूद रहे।

एमी विर्क अभिनीत छल्लेमुंदियाँ 23 सितंबर को  सोनी लिव  पर होगी रिलीज़ 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 16 सितंबर :

टीवी पर रॉम-कॉम ‘छल्लेमुंदियाँ’ का एक्सक्लुसिव प्रीमियर होगा, जिसका निर्देशन सुनील पुरी ने किया है। क्षेत्रीय कंटेंट के संग्रह का विस्तार करने के लिए ओटीटी फिल्म की इस मल्टी-स्टैरर डायरेक्शन का प्रीमियर 23 सितंबर को सोनी लिव पर होगा।

एमी विर्क

भ्रम, अफरा-तफरी, उम्मीद, और प्यार का यह ड्रामा दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। पम्मी का किरदार मजबूत है और इसमें कई परत हैं, जिसके कारण यह दिलचस्प है। मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूँ और इतनी अच्छी क्रू के साथ काम कर रहा हूँ। मैं 23 सितंबर को सोनी लिव पर इसके रिलीज़ होने का इंतजार कर रहा हूँ।

पंजाब की पृष्ठभूमि में स्थित, छल्लेमुंदियाँ एक रॉमकॉम है, जिसमें एक कोकेशियन महिला और अपने दोस्त के एक बच्चे के साथ फॉरेन रिटर्न्ड पम्मी (एम्मी विर्क) और जस्सी (मैंडी ठक्कर) का जीवन दिखाया गया है। कॉमेडी और कन्फ्यूज़न तब शुरू होते हैं, जब जस्सी को लगता है कि पम्मी ने कोकेशियन महिला से शादी कर ली है और पम्मी को लगता है कि जस्सी भी शादी-शुदा है। इसी उलझन में उनकी शादी अलग-अलग लोगों से तय हो जाती है। क्या पम्मी और जस्सी अपने बीच की गलतफहमी को दूर कर फिर से मिल पाएंगे, या फिर उनकी गलतफहमियां और भ्रम बने रहेंगे और वो अलग-अलग लोगों के साथ विवाह कर लेंगे?

मैंडी ठक्कर

यह मेरा पहला ओटीटी ओरिज़नल है, और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ। ओटीटी फॉर्मेट से कलाकारों को बेहतरीन कंटेंट, विस्तृत पहुँच और अवसर मिलते हैं। यह फिल्म छल्लेमुंदियाँ पूरे परिवार के लिए मनोरंजक और दिलचस्प है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह गलतियों की कॉमेडी बहुत पसंद आएगी और वो हमें अपना पूरा स्नेह व प्रेम देंगे।’’

छल्लेमुंदियाँ में एमी विर्क, मैंडी ठक्कर हैं और इसमें कुलविंदर बिल्ला, करमजीत अनमोल, सोनिया कौर, बीएन शर्मा, बनिंदर बन्नी एवं निशा बानो मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन पहली बार निर्देशन कर रहे सुनील पुरी ने किया है और इसका निर्माण गुरअमृतपाल सिंह एवं गुरजीतपाल सिंह ने किया है।

Hindi Day Celebrations at Panjab University

Koral ‘Purnoor’ Democretic Front, Chandigarh – September 16 :

Hindi day was jointly celebrated by Urdu and Sanskrit departments of the Panjab University, Chandigarh.In his presidential address Prof. V.K Alankar, Chairperson of the Sanskrit department said that the trinity in Sanskrit, Urdu and Hindi languages have enriched the literary traditions of our country glorifying its glorious achievements in various domains of our life and culture.“Today, Sanskrit as grandmother has the satisfaction to see that her two daughters in Hindi & Urdu are producing world class literature.” Prof. Alankar added.

Speaking on the occasion, Dr. Ali Abbas, Chairperson of the Urdu department said that Lingua-Franca is the back bone of our literature where Sanskrit, Urdu, Hindi and other Indian  languages  have made colossal contribution in strengthening the concept of Indian literature as well as our national unity and emotional integration before and after that attainment of Independence.

हिमाचल महासभा के बैडमिन्टन टूर्नामैण्ट में भाग लेने के लिए प्रविष्टियों की अंन्तिम तिथि 20 को

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  16 सितंबर  :

            हिमाचल महासभा, चण्डीगढ आगामी एक अक्तूबर से स्पोर्टस कम्पलैक्स, सैक्टर 42 में बैडमिन्टन टूर्नामैण्ट करवाने जा रही है जिसके लिए ट्राईसिटी के सभी बैडमिन्टन प्रेमियों व क्लबों में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। सभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने बताया टूर्नामैण्ट में भाग लेने के लिए प्रविष्टियों की अंन्तिम तिथि 20 सितम्बर निश्चित की गई है।

            टूर्नामेंट के लिए खिलाडियों का चयन पहले आओ-पहले पाओ  आधार पर किया जाएगा। इसी बीच महासभा से संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि टूर्नामैण्ट के दौरान खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ उपलब्ध करवाईं जा रहीं है। इस दौरान विशेष आकर्षण हिमाचली धाम रहेगा तथा विजेता खिलाडियों व टीमों के लिए कई आकर्षक ट्राफियां, प्रशस्ति पत्रों के अलावा नगद पुरस्कारों की  भी व्यवस्था की गई है।

तहसीलदार से पदोन्नत होकर जिला राजस्व अधिकारी बने तरूण सहोता को तहसील कर्मचारियों ने दी बधाई 

कोशिक खान ,डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 16 सितंबर  : 

            तहसीलदार तरुण सहोता को जिला राजस्व अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिलने पर पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने दी बधाई।    

            कार्यक्रम का आयोजन सुरेंद्र भारद्वाज नायब तहसीलदार छछरौली की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य वक्ता तहसील प्रधान तरुण धीमान ने बताया कि तहसीलदार तरुण सहोता ने लंबे समय से उपमंडल बिलासपुर में सेवाएं दी है। तहसीलदार के कार्यकाल के दौरान उनकी छवि ईमानदार,निष्ठावान, कार्यवान रही है। जनता के प्रति उनका रवैया बहुत ही सरल स्वभाव का रहा है। सरकार के द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों का समय पर ईमानदारी और निष्ठा से पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता रही है।

कर्मचारियों के साथ उनका तालमेल हमेशा सकारात्मक रहा है। 

            कार्यक्रम में पटवार एवं कानूनगो जिला प्रधान रामफल गुर्जर, प्रताप नगर तहसील से पटवारी मनोज कुमार, बिलासपुर तहसील से तरसेम राणा, सुशील कुमार कानूनगो छछरौली, ने भी तहसीलदार तरुण सहोता को जिला राजस्व अधिकारी बनने पर बधाई दी।

            कार्यक्रम अध्यक्ष की ओर से तरुण सहोता को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट किया गया। कार्यक्रम में पटवारी राजीव हुसैन, अशोक कुमार, अंकुश शर्मा, सतीश मलिक, नरेंद्र कुमार, देवी चरण फौजी, लियाकत अली, अब्दुल मनान, विजय वालिया, राय सिंह, विक्रम बटार आदि मौजूद रहे।

KONE upbeat on expansion in North India; Opens office in Ludhiana  

Democaretic Front Corresspondent, Ludhiana – September :

KONE Elevators India, a fully owned subsidiary of KONE Corporation, a global leader in the elevator and escalator industry, has expanded its presence in North India with the opening of a sales and service office in Ludhiana today.

Located at SCF 41, Rajguru Nagar, Ludhiana, Punjab, this new facility covers all aspects such as sales, installation, service, Annual Maintenance Contract and modernization, to support increasing customer demand and expectations in Ludhiana. It will also serve as a complete and seamless experience for their customers. 

Speaking at the press conference, Mr. Amit Gossain, Managing Director, KONE Elevators India shared, ”With the Indian economy growing, increased urbanization and projects like affordable housing, we see good opportunities. Ludhiana is one of the fastest progressing districts of Punjab, and has shown a significant rise in the number of industries in the recent years. KONE India already enjoys a good reach in this market. And with this new facility, we will get even closer to our Customers in Ludhiana. North India and the surrounding areas are a very important market for us and this new office is in accordance with our strategy of ‘Sustainable success with customers’ to ensure a stronger connect with them in this area. We work closely with our customers and partners which helps create great experiences for visitors and residents alike.”

KONE India constantly aims to contribute to better tomorrows in the communities that they serve and has initiated many CSR initiatives in the areas of education and environment actions. Their Green Dream Project was initiated with the objective of sensitizing the general public on key environmental issues. The ongoing project uplifts otherwise neglected walls, delivers a powerful message in a very effective manner through beautiful wall paintings, and offers good job opportunities for talented artists from different parts of the country. They recently inaugurated the wall paintings in India’s Heritage City – Chandigarh, in line with the Swachh Bharat Mission.

About KONE  

At KONE, our mission is to improve the flow of urban life. As a global leader in the elevator and escalator industry, KONE provides elevators, escalators and automatic building doors, as well as solutions for maintenance and modernization to add value to buildings throughout their life cycle. Through more effective People Flow®, we make people’s journeys safe, convenient and reliable, in taller, smarter buildings. In 2021, KONE had annual sales of EUR 10.5 billion, and at the end of the year over 60,000 employees. KONE class B shares are listed on the Nasdaq Helsinki Ltd. in Finland. www.kone.com  About KONE India  KONE’s presence in India dates back to 1984 and today it is the leading elevator company in India. Based in Chennai, KONE India serves customers all over the country through its 50+ branches and provides sustainable People Flow™ solutions for India’s rapidly growing cities. It employs 5000+ people in the country.  KONE’s production unit in Tamil Nadu near Chennai produces elevators for the Indian market as well as for Bangladesh, Bhutan, Nepal and Sri Lanka. It also has three training centers in Chennai, Gurgaon & Pune, where KONE’s installation engineers and field mechanics are trained to meet KONE India’s strong reputation for high quality and uncompromised safety, as well as the expectations of Indian customers, when installing and maintaining elevators and escalators. KONE’s global technology and engineering center in Chennai and Pune, is one of the seven global R&D center, is a testing and research hub, which supports the latest technology and development of future KONE solutions. For more information, please visit www.kone.in