हरियाणा स्टेट अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान अशोक गुप्ता ने सोमवार को कहा कि हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज आठवां व आमरण अनशन का चौथा दिन हो गया है l हरियाणा सरकार ने हमारी E -NAM वाली मांग मान ली है l परमल धान 22 क्विंटल से 28 और 30 कर दी है l मार्किट फीस भी कुछ कम कर रहे है l यह सब समूह व्यापारियों की एकता, सयम और प्रदर्शन के कारण हुआ है l परंतु सरकार ने हमारी अभी भी दूसरी मांगे नहीं मानी है l इसके लिए हम लगातार प्रयासरत है और रहेगें l लगातार हो रही बारिश की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है l जिसके मद्देनजर हमारे पास बहुत ही मंडियों से आढ़तियों व किसानो के हड़ताल पर पुनर्विचार बारे मांग आ रही थी l
आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी अपना समर्थन देने हमारे धरने स्थल पर आए l उन्होंने हमारी मांगों का पूर्ण समर्थन किया है और मौजूदा सरकार से मांग की है कि हमारी मांगे जल्दी से जल्दी मान ली जाए lश्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने हम सब से आग्रह किया कि वर्षा की वजह से किसानों के नुकसान को देखते हुए हमें अपनी हड़ताल व अनशन यहीं समाप्त कर देना चाहिए जिससे कि मौसम साफ होने पर किसान की फसलें मंडियो में जल्दी से जल्दी अच्छे दाम पर बिक सके और किसानो का नुकसान नहीं हो l उन्होंने हमें पक्का अश्वासन दिया है कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी आपकी सारी मांगे मान ली जाएगी l
हुड्डा जी के निवेदन पर धरना स्थल पर मौजूद सभी जिला अध्यक्षों ने आपस में चर्चा करी कि वक़्त का तकाजा है ।अभी हमें पहले अपने अन्नदाता किसानो का ध्यान रखना है और सर्वसमति से निर्णय लिया कि किसानों के हित को देखते हुए इस हड़ताल और अनशन को यही स्थगित किया जाता है l परतुं अपनी मांगो को लेकर सरकार से हमारी लड़ाई जारी रहेगी l उन्होंने कहा कि सभी से अनुरोध है कि सभी फसलों की खरीद बेच शुरू कर दें । उन्होंने कहा कि यदि हम इसी तरह हम एक रहेंगे तो फिर लड़कर सरकार से अपनी सारी मांगे मानवाएंगे l
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220926-WA0132.jpg990719Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-26 14:27:362022-09-26 14:28:09हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन अनशन हड़ताल स्थगित : अशोक गुप्ता
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मंडल वाणिज्य प्रबंधक, फिरोजपुर अजय हांडा की अगुआई में कल फोर्ट्रेस टिकट चैकिंग फिरोजपुर सिटी स्टेशन पर किया गया। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 70 यात्रियों से कुल 19,600 रूपए वसूल किए गए।
चैकिंग टीम में 10 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आर.पी.एफ. के 5 जवान शामिल थे।टिकट चैकिंग के परिणामस्वरूप बुकिंग काउंटर पर टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई। उन्होंने फिरोजपुर सिटी रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय का भी निरीक्षण किया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि बिना टिकट लेकर यात्रा करना कानूनन जुर्म है।
अतः उन्होंने यात्रियों / एम.एस.टी. टिकट धारकों से अपील किया कि वे वैध टिकट / वैध एम.एस.टी.पास लेकर ही यात्रा करे। उन्होंने बताया कि इस तरह का स्पैशल टिकट चैकिंग अभियान फिरोजपुर मंडल के स्टेशनों तथा ट्रेनों में सतत रूप से जारी रहेगा। उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि वे “यूटीएस ऑन मोबाइल एप” तथा “ए.टी.वी.एम.” मशीन से अनारक्षित टिकट ले ताकि समय के साथ-साथ धन की भी बचत हो।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220926-WA0125.jpg324719Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-26 14:19:522022-09-26 14:20:15बिना टिकट व अनियमित यात्रा करते 70 यात्रियों से 19,600 रूपए जुर्माना वसूला
पंजाब रोडवेज,पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन आंदोलन की राह पर है। यूनियन के अध्यक्ष रेशम सिंह ने सोमवार को यहा चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या तीनो विभागों के मुनाफे में होने के वावजूद कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को माह के आखिर में वेतन दिया जाता है। इस मुद्दे को लेकर कई बार धरना और प्रदर्शन किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
रेशम सिंह मे आगे कहा कि कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियुक्ति में भी भ्रष्टाचार व्याप्त है। कुल 9300 रुपए प्रतिमाह की नौकरी के लिए एक से डेढ़ लाख रुपए तक रिश्वत ली जा रही है।उनकी मांग है कि इस भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए सरकारी सिस्टम बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि रोड टैक्स का 18करोड़ रुपया जमा न कराए जाने से बसे खड़ी करनी पड़ी है। यह कुप्रबंध का नमूना है। इन खामियों को बताने वालो का उत्पीड़न किया जाता है।यूनियन द्वारा परिवहन मंत्री को भ्रष्टाचार और धांधली से अवगत कराया गया। लेकिन कोई बदलाव नहीं आया। पीआरटीसी में करीब 219 निजी बसे आठ से नौ रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराए पर लेने की योजना है। निजी बस माफिया इस तरह हावी किया जा रहा है। सरकार के जीएसटी की भी चोरी की जा रही है। रेशम सिंह ने कहा कि अगर समय रहते सरकार इन मुद्दो का हल नहीं करती है, तो यूनियन आंदोलन के लिए सड़को पर उतरेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220926-WA0399.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-26 14:12:482022-09-26 14:14:32पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन आंदोलन की राह पर
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु विशेष जागरुक अभियान चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग-2 स्थानों , स्कूलो, कॉलेजो तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया । एसीपी ट्रैफिक श्री राज कुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों बारे लापरवाही करनें वालों के मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 26.09.2022 को ट्रैफिक नियम, जेबरा क्रांसिग, बिना सीट बेल्ट, बिना हेल्मेट, लेन चेंज तथा अवैध पार्किंग इत्यादि करीब 70 वाहन चालको के चालान काटें गये है । इस संबध मे ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकंबदी करते ट्रैफिक ई-चालानिंग मशीन के माध्यम से चालान किए जा रहे है । इसके साथ ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई करके चालान करके सीधा घर पर भेजे जा रहे है ।
ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आमजन से अपील की है कि उनका मकसद चालान काटना ही नही है बल्कि आपकी सुरक्षा हेतु ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाना है इससे पहले पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु विशेष जागरुक अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया गया है । और आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करें और अपनी व अपनें परिवार की सुरक्षा करें । विशेषकर वाहन पर घर से बाहर निकलतें समय प्राथमिक सुरक्षा कवच हैल्मेट, सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें ।
ट्रैफिक नियमों की लापरवाही करनें वालें करीब 70 लोगो के काटे चालान
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु विशेष जागरुक अभियान चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग-2 स्थानों , स्कूलो, कॉलेजो तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
एसीपी ट्रैफिक राज कुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों बारे लापरवाही करनें वालों के मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 26.09.2022 को ट्रैफिक नियम, जेबरा क्रांसिग, बिना सीट बेल्ट, बिना हेल्मेट, लेन चेंज तथा अवैध पार्किंग इत्यादि करीब 70 वाहन चालको के चालान काटें गये है ।
इस संबध मे ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकंबदी करते ट्रैफिक ई-चालानिंग मशीन के माध्यम से चालान किए जा रहे है । इसके साथ ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई करके चालान करके सीधा घर पर भेजे जा रहे है ।
ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आमजन से अपील की है कि उनका मकसद चालान काटना ही नही है बल्कि आपकी सुरक्षा हेतु ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाना है इससे पहले पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु विशेष जागरुक अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया गया है । और आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करें और अपनी व अपनें परिवार की सुरक्षा करें । विशेषकर वाहन पर घर से बाहर निकलतें समय प्राथमिक सुरक्षा कवच हैल्मेट, सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें ।
पंचकूलापुलिस उपायुक्तसुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस डिजिटल युग में साइबर क्रिमनल नये-2 तरीकें अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में कुछ साइबर क्रिमनल फर्जी लोन एप के माध्यम से लोगो के साथ ठगी को अन्जाम दे रहें है । क्योंकि आजकल साइबर क्रिमनल फर्जी लोन ऐप ग्राहकों के साथ काफी धोखाधड़ी कर रहे हैं । फर्जी तरीके से ऐसे लोन ऐप चलाने वाले गिरोह के लोगों ने ठगी का इन दिनों नया तरीका निकाल लिया है, जिसमें लोगों को बिना कर्ज लिए वसूली के संदेश मिल रहे हैं और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि लोन एप बारें कुछ शिकायततों साइबर सेल में प्राप्त की गई है इन मामलों में बताया गया है कि व्यकित लोन ऐप के माध्यम से कुछ 5 हजार तथा 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा कि कर्ज ले लेते है फिर इसके बाद जब व्यकित इन लोन की किस्तों को पुरा कर देते है फिर उसकी बाद भी कम्पनी ग्राहको को कॉल करके ब्लैकमेल करती है और लोन पुरा होनें के बाद भी लोन की किश्ते लम्बित दिखाते है । फिर वसाइबर क्रिमलन मैसेज में ठग धमकी देते हैं कि अगर आपने समय पर पैसे नहीं दिए तो आपकी फोटो और अन्य डिटेल्स आपके सभी कॉन्टैक्ट्स यानी मोबाइल में मौजूद सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कर दी जाएगी । साथ ही यह भी लिखा जाएगा कि आप धोखेबाज हैं और पैसे नहीं दे रहे हैं । लोग अपने सम्मान की रक्षा करने और कानूनी परेशानी से बचने के लिए पैसे दे देते हैं । ऐसे व्यक्तियो से सावधान रहें अगर आपके साथ कोई किसी प्रकार से धोखाधडी करता है तो तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाएं ।
इसके अलावा साइबर क्रिमलन का दुसरा तरीका साइबर क्रिमनल किसी भी मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजते हैं और ऐसे किसी व्यक्ति को मैसेज करते हैं, जिसने पहले से लोन लिया हुआ है । मैसेज में लिखा होता है कि आपने जो कर्ज लिया था, उसकी ड्यू डेट आज खत्म हो रही है और तुरंत पैसे का भुगतान करें। मैसेज के साथ में नीचे दिए गए एक लिंक पर भी क्लिक करने के लिए संदेश में लिखा होता है । साथ ही कई लोगों चेक करने के लिए मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक कर देते हैं । लिंक पर क्लिक करने के बाद फोन हैक हो जाता है और ठग खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेता है ।
पुलिस उपायुक्त ने आमजन को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार की फर्जी लोन एप से लोनें लेते समय सावधान रहें । विशेषकर आनलाईन एप के माध्यम से लोन लेनें से बचे और लोन लेनें से पहले कम्पनी को पुरी तरह जांझ परखकर ही लोन लें इसके अलावा कम्पनी की नियम और शर्तें जानकर ही लोन लें ।
इसके अलावा अगर आपनें कोई आनलाईन एप के माध्यम से कोई किसी प्रकार का लोन नही लिया तो लोन सबंधी प्राप्त मैसेज को इग्नोर करें और नीचे दिये गये किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें । और ना ही किसी व्यकित के साथ लोन संबधी फोन पर बातचीत करें । अगर आपनें कोई कर्ज ही नही लिया तो डरें नही है । ऐसे मैसेज/नम्बर को तुरंत ब्लॉक कर दें ।
अगर आपके के साथ किसी प्रकार की धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाऐ ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/Panchkula-Police.jpg417748Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-26 13:56:382022-09-26 14:07:46Police Files, Panchkula – 26 September – 2022
डेंगू की वजह से ट्राईसिटी के अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से व चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन, सीटीयू रजिस्टर्ड ने संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर बस स्टैन्ड आईएसबीटी सेक्टर 43 के बाहर लगाया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच से राकेश कुमारी व रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ से श्री सुशील कुमार टाँक ने एहम भूमिका निभाई। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3.30 बजे तक चला। शिविर को सफल बनाने में सीटीयू स्टाफ कुलवीन्द्र चीमा का सहयोग अति सराहनीय रहा।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह जस्सा के करकमलों द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ महासचिव सतीन्द्र सिंह, हरदेव सिंह, सुरिंदर सिंह, अजित कुमार शर्मा, आजाद सिंह, शेर सिंह, रवींद्र सिंह, गगनदीप सिंह भी उपस्थित रहे। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर नीतिका सूर्या की मौजूदगी में 54 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में सीटीयू स्टाफ, चालकों, परिचालकों के इलावा अन्य आने जाने वालों ने भी रक्तदान किया।
शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी प्रीति विश्वास, श्यामसुंदर साहनी, मुलखराज मनोचा, शत्रुघन कुमार ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/CTU-ISBT-43-2.jpeg7131128Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-26 13:43:402022-09-26 13:44:05आईएसबीटी सेक्टर 43 चंडीगढ़ के बाहर 54 युवायों ने किया रक्तदान
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को मुख्य बार रूम में ‘द ओपिनियन’प्रकाशन का पहला संस्करण पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के माननीय चीफ जस्टिस रवि शंकर झा ने जारी किया। इस अवसर पर न्यूजलेटर कई अन्य जज व बार के संैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर बार के माननीय सदस्यों द्वारा दो अन्य पुस्तकों का भी विमोचन किया। माननीय मुख्य न्यायाधीश ने उन सभी लेखकों के प्रशंसा प्रमाण पत्र दिये, जिन्होंने न्यूज लेटर में अपना सहयोग दिया है।
इस अवसर पर एसोसियेशन के प्रेसिडेंट संतोखविंदर सिंह ग्रेवाल (नाभा), वाइस प्रेसिडेंट करण नेहरा, आर्नरी सैक्रेटरी विशाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष साहिल गंभीर तथा एग्जिक्यूटिव कमेटी के सदस्यों और बार के सदस्यों के साथ मिलकर माननीय मुख्य न्यायाधीश, माननीय न्यायाधीशों का स्वागत किया। करण नेहरा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/2-1-1-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-26 13:37:242022-09-26 13:37:57पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यूज लेटर जारी किया
साहित्य संगम ट्राइसिटी की ओर से आयोजित कवि गोष्ठी प्रोफेसर फूलचंद मानव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कवयित्री सुरजीत बैंस ने गोष्ठी का संचालन करते हुए पॉलीथीन थैलों के प्रयोग का बहिष्कार करते हुए कविताओं के माध्यम से एक संदेश दिया।
वयोवृद्ध कवि शिवनाथ, मुरालीलाल अरोड़ा, मलकीत कौर, राजिंदर कौर व दर्शन टियूना की तिलातिला बीमार हंसी जांदां है कविता छायी रही। प्रिंसीपल गुरदेव कौर की हिंद जाने वाले मेरा सलाम ले जा हिंद-पाक बंटवारे की मार्मिक कविता दिल दहलाने वाली थी।
प्रो. योगेश्वर कौर, नीना दीप, कमलदीप व सुरेंद्र अतेसिंह की कविता कां मडेरे ते बोलया एक नया संदेश दे गई। श्रीमती नीलम गोयल, अमरजीत कौर, स्वर्णसिंह, कर्मजीत कौर, अशोक नादिर, नूर कौर, सुरेंदर कौर, अमरिंदर कौर, कमलजीत कौर व जसबीर भुल्लर का कविता हल्फियां बयान दिल छूने वाली थी।
टेकचंद अत्री और प्रोफेसर मानव की कविताओं का संबोधन सामाजिक परिवेश का मार्गदर्शन कर रहा था। सुरजीत बैंस के धन्यवाद ज्ञापन के साथ गोष्ठी संपन्न हुई। ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/4a.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-26 13:28:472022-09-26 13:30:21सामाजिक परिवेश में साहित्य का मार्गदर्शन पर की चर्चा प्रो. फूलचंद मानव ने
डॉ. सभरवाल ने एलआईसी के इस उतम संकल्प की सराहना की
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :
एलआईसी के सामाजिक एवं मानवीय कल्याण के कार्यो के अन्तर्गत स्थापित गोल्डन जुबली फाउंडेशन जिसके प्रावधन में समाज कल्याण हेतू विभिन्न कार्य किये जाते है। इसी क्रम मे एलआईसी चण्डीगढ़ मण्डल ने गुरू का लंगर आई हस्पताल सैक्टर 18-बी, चण्डीगढ़ को एक मोबाईल एम्बुलैंस भेंट की। यह हस्पताल श्री गुरू ग्रन्थ साहिब सेवा समिति, चण्डीगढ़ द्वारा चलाया जा रहा है।
गुरू का लंगर आई हस्पताल के परिसर में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम मे एलआईसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक (उत्तर क्षेत्र) डीके भगत ने गुरूग्रन्थ साहिब सेवा समिति के जनरल सैकेट्री हरजीत सिंह सभरवाल को इस मोबाईल एम्बुलैंस वैन की चाबी भेंट की। इस मौके पर उनके साथ जेपीएस बजाज, प्रादेशिक प्रबन्धक (विपणन), हरविन्दर सिंह, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, चण्डीगढ़ मण्डल भी शामिल थे। सभरवाल ने एलआईसी के इस उतम संकल्प की बहुत सराहना की तथा सभी उच्च अधिकारियों को मानव सेवा के इस उत्कष्ट कार्य के लिए धन्यवाद किया।
हरविन्दर सिंह ने समिति द्वारा संचालित आई हस्पताल मे प्रदान किये जाने वाली मुफ्त सेवाओं तथा ऑपरेशन आदि के लिए तथा सेवा समिति के तहत तेरा ही तेरा मिशन चैरिटेबल हस्पतालों में गरीब, जरूरत मन्द व इस क्षेत्र के आम नागरिकों को दी जाने वाली रियायती मैडिकल सेवाओं के लिए बहुत सराहा। इस अवसर पर यंगजौर, वरिष्ठ मण्डल प्रबन्ध्क, शिमला मण्डल, दीपेन्द्र सिंह गुर्जर, विपणन प्रबन्धक, चण्डीगढ़ मण्डल तथा जेके रैना, प्रबन्धक (विक्रय) व लोकल शाखाओं के प्रभारी, विकास अधिकारी एवं अभिकर्तागण भी उपस्थित हुए। अस्पताल के मरीजों में एलआईसी की तरफ से फल भी बांटे गये।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/2-1-1-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-26 13:21:472022-09-26 13:22:14गुरू का लंगर आई अस्पताल को एलआईसी, चण्डीगढ़ मण्डल ने भेंट की मोबाईल एम्बुलेंस वैन
युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय ने कहा कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को इस बात में कोई संदेह नहीं है कि राष्ट्रीय खेलों ने ही उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन दिया था।सानिया ने कहा,”मैं सिर्फ 16 साल की थी जब मैंने 2002 में राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया था। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और सुर्खियों में आई। ये मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए एकदम सही प्रोत्साहन साबित हुआ।”
इस ट्रेंडसेटर और पथ-प्रदर्शक हैदराबादी खिलाड़ी ने बाद में अपने शानदार करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते।लेकिन इससे पहले उन्होंने भारत में खूब टेनिस खेली जिसकी शुरुआत लगभग दो दशक पहले हुई। इनमें दिल्ली में जूनियर नेशनल से लेकर नेशनल गेम्स और फिर उसके बाद हैदराबाद में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट तक शामिल हैं।उनकी ये यात्रा तकरीबन हर खिलाड़ी के लिए प्रेरणा साबित हुई है जिसमें गुजरात की अंकिता रैना भी शामिल हैं।
ये सुपर मॉम इस बात से उत्साहित हैं कि राष्ट्रीय खेल अब गुजरात में हो रहे हैं, वो भी सात साल के अंतराल के बाद। उन्होंने कहा, “इसके आयोजकों की सफलता की कामना करती हूं और प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देती हूं कि उनकी आकांक्षाएं पूरी हों।”न सिर्फ टेनिस खिलाड़ियों के लिए बल्कि सारे प्रतियोगियों के लिए उनके पास एक सरल सा संदेश है।उन्होंने कहा, “ये खुद को परखने और फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतरने का एकदम सही मंच है।”उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल बड़े अद्वितीय हैं।
ये उन खिलाड़ियों का फ्यूजन है जो अनुभवी हैं, जिन्होंने पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शिखर छू लिए हैं और साथ ही साथ उभरते सितारों का भी। हाल ही में यूएस ओपन से पहले कलाई की चोट से उबर रही सानिया मिर्जा ने घोषणा की, “राष्ट्रीय खेलों में शीर्ष एथलीटों की उपस्थिति उभरती प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत है।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220926-WA0116.jpg794719Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-26 13:13:092022-09-26 13:13:412002 के राष्ट्रीय खेलों के बाद ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू हुआ था: सानिया मिर्जा
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन यमुना नगर के तत्वाधान में सोमवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें युवाओं द्वारा युवा अध्यक्ष विजय सिंघल के नेतृत्व में शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया और उसके बाद रादौर रोड स्थित अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और अग्र बंधुओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग व हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुमीत गुप्ता, जिला महामंत्री राजीव गर्ग मौजूद रहे। कार्यक्रम में अग्रवाल महिला सभा की ओर से मनीषा अग्रवाल और उनके साथ भारी संख्या में महिलायें मौजूद रही।
सुमीत ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने मानवता का जो मार्ग हमें दिखाया, उस पर चलकर ही पूरे विश्व का कल्याण हो सकता है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने जातपात से ऊपर उठकर अपने राज्य में समाजवाद की नींव रखी थी। उनके आपसी एकता और भाईचारे का जो संदेश दिया, उसे जीवन में उतारने से सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। सुमीत ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का एक ईंट और एक रुपये का सिद्धांत इतना सार्थक सिद्ध हुआ कि आज भी लोग उनको समाजवाद का प्रतीक मानते हैं।
व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राम निवास गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अग्रवाल समाज की स्थापना करते समय वैश्यजनों में समाजवाद एवं राष्ट्रवाद के विचार को संस्कार के रूप में डालने की अवधारणा को बीजारोपित किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज में लोग सदैव अच्छे काम करते आए हैं और ऐसा करते रहेंगे। अच्छे काम से अच्छे समाज का निर्माण होता है और अच्छे समाज से अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है।
मौक़े पर एचपीवीएम के जिला महामंत्री राजीव गर्ग, दर्पण गर्ग, मनीषा अग्रवाल, अपेक्षा गर्ग, एचपीवीएम की जिला महिला अध्यक्ष डॉ विभा गुप्ता, संरक्षक डॉ डीसी गर्ग, संरक्षक कैलाश अग्रवाल, संरक्षक पवन तायल, सुशील गर्ग, मनोज गोयल, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220926-WA0038.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-26 13:06:422022-09-26 13:07:20हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.