Saturday, December 7

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  26 सितंबर :

            हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन यमुना नगर के तत्वाधान में सोमवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें युवाओं द्वारा युवा अध्यक्ष विजय सिंघल के नेतृत्व में शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया और उसके बाद रादौर रोड स्थित अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और अग्र बंधुओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। 

            कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग व हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुमीत गुप्ता, जिला महामंत्री राजीव गर्ग मौजूद रहे। कार्यक्रम में अग्रवाल महिला सभा की ओर से मनीषा अग्रवाल और उनके साथ भारी संख्या में महिलायें मौजूद रही। 

            सुमीत ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने मानवता का जो मार्ग हमें दिखाया, उस पर चलकर ही पूरे विश्व का कल्याण हो सकता है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने जातपात से ऊपर उठकर अपने राज्य में समाजवाद की नींव रखी थी। उनके आपसी एकता और भाईचारे का जो संदेश दिया, उसे जीवन में उतारने से सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। सुमीत ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का एक ईंट और एक रुपये का सिद्धांत इतना सार्थक सिद्ध हुआ कि आज भी लोग उनको समाजवाद का प्रतीक मानते हैं। 

            व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राम निवास गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अग्रवाल समाज की स्थापना करते समय वैश्यजनों में समाजवाद एवं राष्ट्रवाद के विचार को संस्कार के रूप में डालने की अवधारणा को बीजारोपित किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज में लोग सदैव अच्छे काम करते आए हैं और ऐसा करते रहेंगे। अच्छे काम से अच्छे समाज का निर्माण होता है और अच्छे समाज से अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है।

            मौक़े पर एचपीवीएम के जिला महामंत्री राजीव गर्ग, दर्पण गर्ग, मनीषा अग्रवाल, अपेक्षा गर्ग, एचपीवीएम की जिला महिला अध्यक्ष डॉ विभा गुप्ता, संरक्षक डॉ डीसी गर्ग, संरक्षक कैलाश अग्रवाल, संरक्षक पवन तायल, सुशील गर्ग, मनोज गोयल, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।