Wednesday, December 25
  • आम आदमी पार्टी में शामिल होकर युवाओं का बड़ा आत्मविश्वास : रघुवीर सिंह छिंदा

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 20 सितंबर  :

            आम आदमी पार्टी(आआपा) युवा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह छिंदा के नेतृत्व में एक यूथ  बैठक का आयोजन तेजली खेल परिसर यमुनानगर में हुआ जिसमें की सैकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने पर अपनी निष्ठा दिखाई।

             इस मौके पर युवा जिला उपाध्यक्ष सुमित राणा ने अभिषेक उर्फ रिशु से कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी मैं ज्वाइन करवाया।  इस पर युवाओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ कर उनका भविष्य महफूज रहेगा और सरकार बनते ही रोजगार के रस्ते युवाओं के लिए खुलेंगे।  

            रघुवीर सिंह छिंदा युवा जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने कहा की जिला यमुनानगर से हजारों साथियों को आम आदमी पार्टी में ज्वाइन करवा कर उनका भविष्य संवारा जाएगा इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी यूथ विंग ज्वाइन की इस मौके पर अभिषेक मोनू चुनाभट्टी गोल्डी राणा आशु रोहित संजीव रिंकू सैनी आशु शर्मा शक्ति सचिन गुर्जर एवं सैकड़ों युवा आम आदमी पार्टी यूथ विंग यमुनानगर में शामिल हुए।