पराली की संभाल और पराली न जलाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सांझा रणनीति बनाई

पराली की संभाल और पराली न जलाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सांझा रणनीति बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, मीत हेयर, अमन अरोड़ा और हरजोत बैंस ने माहिरों के साथ की मीटिंग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 19 सितंबर :

            धान की पराली को जलाने से होते प्रदूषण से निजात पाने के लिए इससे जुड़े अलग-अलग विभागों और सम्बन्धित अदारों के साथ मिलकर सांझा रणनीति बनाने के मद्देनज़र आज पंजाब भवन चंडीगढ़ में कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, उच्च शिक्षा और पर्यावरण मंत्री मीत हेयर, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा और स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेनू प्रसाद और अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि सरवजीत सिंह ने माहिरों के साथ मीटिंग की।

                        इस मीटिंग के उपरांत कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान पंजाब सरकार की तरफ से पराली को जलाने से रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों संबंधी जानकारी दी। कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि पंजाब सरकार 27 सितम्बर को पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से किसानों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक करने के लिए ‘मेगा’ जागरूकता मुहिम शुरू करने जा रही है। उन्होंने बताया इस मुहिम के पहले पड़ाव के अंतर्गत यूनिवर्सिटी और कालेजों के नौजवानों को पराली जलाने के दुश्प्रभावों और पराली को मिट्टी में ही मिलाने के फ़ायदों के बारे जानकारी दी जायेगी। इसके बाद 28 सितम्बर को पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना और 29 सितम्बर को गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाए जाएंगे। जिसके बाद यह नौजवान गाँवों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

                        कृषि मंत्री ने बताया कि सब्सिडी पर हैपी सिडर लेने के लिए किसानों को आवेदन करने के लिए 15 दिन का समय बढ़ाया गया है जिससे अधिक से अधिक किसान इस स्कीम के अधीन हैपी सिडर लेकर पराली को बिना जलाये गेहूँ की बुवाई कर सकें। इसके इलावा पराली को मिट्टी में बिना जलाये मिश्रित करने के लिए कृषि विभाग की तरफ से तजुर्बो के तौर पर पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर 5000 एकड़ में डी-कम्पोज़र के घोल का छिड़काव किया जायेगा। उन्होंने साथ ही बताया कि ब्लाक स्तर पर कृषि अफसरों को 5-10 हैपी सिडर मशीनें दीं गई हैं। यह मशीनें छोटे किसान मुफ़्त में इस्तेमाल कर सकेंगे।

                        उच्च शिक्षा और पर्यावरण मंत्री मीत हेयर ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान पराली को ईंधन बना कर बिजली पैदा करने वाले प्लांट लगाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुये कहा कि ऐसे पर्यावरण समर्थकी ( इकौ फ्रेंडली) उद्योगों को पंजाब सरकार की तरफ से उत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यविधि के द्वारा किसानों को प्रति एकड़ 3000 रुपए सहायता भी मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ईंटों वाले भट्टों को कुछ प्रतिशत ईंधन पराली को लेना लाज़िमी करने के साथ-साथ अन्य उद्योगों के लिए भी ऐसा लाज़िमी करने पर विचार किया जा रहा है।

                        इससे पहले मीटिंग के दौरान नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा और स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस समेत सभी मंत्रियों ने कहा कि पंजाब की साढ़े तीन करोड़ जनसंख्या और आने वाली पीढ़ियों को साफ़ सुथरा पर्यावरण प्रदान करने के लिए सांझे प्रयासों करने की ज़रूरत है। मंत्री समूह ने इस ज़रूरत पर ज़ोर दिया कि पराली को मिट्टी में बिना जलाये मिलाने, ईंधन के तौर पर बरतने और पराली को खाद के तौर पर तैयार करने को उत्साहित करने के इलावा अन्य ढंग पराली की संभाल के लिए ढूँढने पर ज़ोर देने की ज़रूरत है।

                        इस मीटिंग में फारमर कमीशन के चेयरमैन डॉ. सुखपाल सिंह, पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड के चेयरमैन प्रो. आदर्श पाल विग और मैंबर सचिव इंजीनियर करुनेश गर्ग, पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना के वाइस चांसलर डा. एस एस गोसल, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वाइस चांसलर डा. अरविन्द और गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के वाइस चांसलर जसपाल सिंह संधू, ए. डी. जी. पी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला और कृषि विभाग के डायरैक्टर गुरविन्दर सिंह ने धान की पराली को बिना जलाये संभालने और ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करने लिए विचार पेश किये।

मोदी जी हिंदू खतरे में नहीं, लंपी की बीमारी से गौ माता खतरे में है – एडवोकेट विवेक हंस गरचा

            ये इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा कि जब भारत में गाय सड़कों पर मर रही थी, उस समय हमारे देश के प्रधानमंत्री ने करोड़ों रुपए चीता लाने के लिए खर्च किया , तो हमारी गौमाता को “लंपी वायरस” से बचाने के लिए केंद्र सरकार क्यों एक्टिव नही हो रही??

नोट – मै चीता लाने की विरोध नही कर रहा हूँ बल्की लंपी वायरस पर केन्द्र सरकार के उदासीनता को द्रर्शा रहा हूँ ।

विनोद कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  चंडीगढ़ –   19 सितंबर : 

            न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के केंद्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने लंपी की बीमारी से पीड़ित गौमाता के ईलाज के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई उन्होंने कहा कि आज सत्ता में हिन्दू और गाय के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी कहाँ है ? चीतों के लिए स्पेशल जहाज उड़वाने वालों को याद दिलाना चाहते हैं कि “गाय” सिर्फ चुनाव जीतने का जरिया नहीं गाय सच में हमारी माता है और आज हमारी माता भयंकर रोग से ग्रस्त होकर मर रही है | जब करोड़ों रुपए चीता लाने के लिए खर्च किया जा सकता है तो हमारी गौमाता को “लंपी वायरस” से बचाने के लिए केंद्रीय भाजपा सरकार क्यों एक्टिव नही हो रही ? या महामारी का सभी जानवरों में फ़ैल जाने का सरकार इंतजार कर रही है | ताकि लंपी महामारी पर गौमाता को चुनावी मुद्दा बनाकर भाजपा 2024 में लोकसभा चुनाव फिर से लड़ सके | हिंदू खतरे में बोल कर, गौमाता खतरे में बोल कर देश की जनता में जात – पात वाला नफरत का डोज़ देकर भाजपा फिर से देश की जनता को बेवकूफ बनाकर अपना उल्लू सीधा कर सके |

            गाय की चुनाव के समय याद आती है चुनाव के समय गाय भाजपा वालों की माँ बन जाती है आज भाजपा वालों को अपनी माँ नज़र नहीं आती माँ जब कूड़े के ढेरों पर कूड़ा खाती है तब माँ नज़र नहीं आती |  सत्ता के नशे में चूर भाजपा के दागी आयाश नेताओं  को यह तक मालूम नहीं यह गाय के नाम पर सत्ता में आ सकते हैं तो गाय के अभिशाप से सत्ता से जा भी सकते हैं।

            एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि देश के संसाधनों एवं संस्कृति को बर्बाद करने में भारत के बिकाऊ और दलाल मीडिया का अहम योगदान है!

पिछले कुछ दिनों में भारतीय मीडिया ने जितनी कवरेज इन चीतों को दी है उससे आधा भी अगर पिछले 3 महीनों में लंपी रोग से तड़प कर मर रही गौ माता को दी होती तो शायद लाखों गायों को मरने से बचाया जा सकता था।

            भारत में पहली बार ऐसा दिखलाई दे रहा है एवं हो रहा है की देश का दलाल मीडिया देश के लिए नहीं अपनी दलाली के लिए काम कर रहा है! देश और देश की जनता से जुड़े मुद्दों पर मीडिया को कोई सरोकार नहीं रह गया है ! छपकर बिकते थे जो अख़बार, सुना है आज कल बिक कर छपते हैं |

            एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि मंदिरों में  अरबों रूपए का चढ़ावा है | मोटी मोटी फीस लेने वाले कथावाचक जो पूरे दिन गाय के महत्व को बताते हैं | राजनेता गाय के नाम पर सरकारें बनाते है | हर दुकान पर गोसेवा दानपात्र रखा रहता हैं | अगर इतनी विकट घड़ी में भी गायों के लिए इन सब का पैसा काम नहीं आया तो आखिर कब काम आएगा।  लंपी रोग से ग्रसित एक बेजुबान जानवर का क्या हाल हो रहा है |

            गौमाता वोट नही देती वरना विदेशों से भी दवाई आ जाती अब तक तो….जिस देश में गाय को गौ माता का दर्जा है उस देश के नेता का अब तक कुछ भी बयान नहीं आया बहुत शर्म की बात है गौ माता के नाम पर वोट लेते हुए इनको शर्म नहीं आती होगी छोटी-छोटी मांगों के लिए देश बंद कर देते हो क्या इनके रोगों के इलाज और इनके उपचारों के लिए सरकार के खिलाफ “भारत बंद” आन्दोलन नहीं कर सकते हो | केंद्र सरकार से पूछ रहा है भारत का एक जिम्मेदार नागरिक |

युवा पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद को भी जीवन का अभिन्न अंग बनाएं:- निश्चल चौधरी 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –   19 सितंबर : 

            भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गाँव शहज़ादवाला में भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख रहे स्वर्गीय समय सिंह पूर्व सरपंच की याद में हो रहे  क्रिकेट टूर्नामेंट का रिबन काटकर शुभारंभ किया।भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि खेलों में हरियाणा के युवाओं ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है।

             भाजपा सरकार युवाओं को पूरा प्रोत्साहन दे रही है, भाजपा सरकार की खेल नीति की वजह से हरियाणा की महिला खिलाड़ी व पुरुष खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं।  

            भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने गांव शहजादवाला में क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला वर्धन किया ,निश्चल चौधरी ने कहा कि  युवा साथियों का अपनी शक्ति अच्छे कार्यों में लगानी चाहिए और देश सेवा का प्रण लेना चाहिए।

            भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि वे युवाओं को भाजपा संगठन के साथ जोड़ने का कार्य कर रहे हैं इसके लिए वह गांव गांव जाकर युवाओं से मिल रहे हैं।

            इस दौरान उनके साथ युवा मंडल अध्यक्ष कुलबीर दादूपुर, शक्ति केन्द्र प्रमुख कृष्ण सैनी,अंकित शर्मा , योगेंद्र वर्मा,युवा नेता शुभम गुर्जर, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

श्री सनातन मंदिर सभा सैक्टर 45 सी चण्डीगढ़ द्वारा पितृपक्ष के  अवसर पर श्री मद भागवत कथा का अयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ –  19 सितंबर  : 

                        कथा व्यास आचार्य श्री हरि जी महाराज हिमाचल वाले के द्वारा 18 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 तक दोपहर 3 बजे से  साय 7  बजे  तक श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 45 सी चण्डीगढ़ के  परिसर में हो रही हैं और 25 सितंबर कथा विराम के अवसर पर सुबह हवन यज्ञ 8 बजे से कथा सुबह 10 से 12 बजे दोपहर और भंडारा 1 बजे दोपहर से प्रभु इच्छा तक होगा कथा के दूसरे दिन आचार्य श्री हरि जी महाराज जी ने बताया कि भगवान सदैव ही अपने भक्तों के भक्ति भाव में बंधे होते हैं और वे भक्तों की पुकार को कभी भी अनसुना नहीं करते हैं।

                        भक्त पर विपदा आने पर भगवान स्वयं ही उसे हरने के लिए कष्ट सहते हैं, किन्तु भक्तों को कोई कष्ट नहीं होने देते हैं। इस कलयुग रूपी भवसागर से पार पाने का एकमात्र उपाय प्रभु का नाम सुमिनर करना ही है। प्रभु नाम सुमिरन करने पर ही भवसागर से पार पाया जा सकता है कथा ब्यास ने परीक्षित जन्म, कलयुग का प्रवेश, कर्दम ऋषि व देवाहुति के विवाह के बाद जन्मे कपिल भगवान की कथा का सारगर्भित वृतांत सुनाया गया। उन्होंने कहा कि जन्म से मृत्यु तक जीव सुख की तलाश में रहता है उसे वह सुख केवल भगवत प्रेम से ही प्राप्त होता है।

            भागवत कथा के दौरान परीक्षित जन्म का सविस्तान वर्णन किया गया। वहीं कपिल चरित्र का भी वर्णन किया गया। कपिल भगवान ने माता देवहूति से कहा कि ये आसशक्ति ही सुख-दुख का कारण है। यदि संसार में आसक्ति है तो दुख का कारण बन जाती है। यही आसक्ति भगवान और उनके भक्त में हो जाए तो मोक्ष का द्वार खुलता है। और कृष्ण जी के भजनों का गुणगान किया  कथा में ट्राइसिटी एवम हरियाणा पंजाब भगतो ने भाग लिया इस अवसर पर मंदिर कमेटी की सभी कार्यकारणी उपास्थित रही कथा उपरान्त आरती कर प्रसाद वितरीत किया गया

मिथिला ऑटो यूनियन ने मनाया धूम धाम से विश्कर्मा पूजा

  • महापौर एवम भाजपा अध्यक्ष ने की ,भगवान विश्वकर्मा की पूजा। 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ –  19 सितंबर  : 

              मिथिला ऑटो वर्कर्स यूनियन ट्राईसिटी चंडीगढ़ बस अड्डा सेक्टर 43 भगवान विश्वकर्मा पूजा धूम धाम से मनाया। 

            ऑटो यूनियन के अध्यक्ष त्रिगुण पासवान ने बताया की, मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के महापौर श्रीमती सरबजीत कौर ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण सूद थे। 

            विशिष्ट अतिथि सीनियर डिप्टी मेयर दिलीप शर्मा ,एवम डिप्टी मेयर श्री अनुप गुप्ता एवम चंडीगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष देविन्दर सिंह बबला थे। 

            कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि शंकर तिवारी अध्यक्ष पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ ने की। 

            इस मौके पर सभी अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना एवम आरती की।  और भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की ,सभी के जीवन में अखंड सुख, शांति ,समृद्धि बनी रहे।

            इस मौके पर त्रिगुण पासवान ने महापौर को बताया की बस अड्डे के आस पास हजारों की तादाद में ऑटो खड़े होते हैं एवम आना जाना लगा रहता हैं ,लेकिन मूल भूत सुविधाएं पानी ,शौचालय ,बैठने के लिये कोई भी वयवस्था ना होने के कारण ऑटो वालों के साथ साथ में यात्रियों को भी दिक्कत आती हैं। 

            CTU Management बस अड्डे के अंतर्गत में मूलभूत सुविधाओं का इस्तेमाल करने से मना करते हैं। 

ऑटो वालों को बस अड्डे के अंदर में प्रवेश वर्जित हैं।  इसके लिये कितनी बार CTU ऑटो यूनियन में तनाव पूर्ण स्तिथि हो गई हैं। 

            त्रिगुण पासवान ने महापौर से मांग किया की ,बस अड्डे के बाहर यह  मूलभूत सुविधाएं बनाई जाए  ।

            इस मौके पर महापौर ने आश्वाशन दिया की ,यह यूनियन की मांग जायज हैं। जल्द से जल्द इन मूलभूत सुविधाओं को बस अड्डे के पास लागू करवाने का प्रयास करवाएंगे। 

सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट आई सी डी एस प्रोजेक्ट ने गांव अटावा में लांच किया सीनियर सिटीजन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ –  19 सितंबर  : 

            आज सेक्टर 42 गांव अटावा के आंगनवाड़ी सेंटर में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के आई सी डी एस प्रोजेक्ट के तेहत  पांचवा राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान  जागरूक कैंप लगाया गया जिसमें सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन का टोल फ्री नंबर लांच किया गया। इस अवसर पर  एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी, मोनिका खन्ना सी डी पी ओ, सुपरवाइजर धर्मसिला ,सरकारी डिस्पेंसरी से ए एन एम रमनदीप,एल एच वी  शिवचरण, आंगनवाड़ी वर्कर्स, गांव अटावा के पूर्व  सरपंच गुरुचरण सिंह ,पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह,ए डबल्यू डबल्यू जगतार  कौर, सुषमा मीनाक्षी, शिवचरण  ,अजय, सुमन आदि लोग उपस्थित थे।

            इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की मोनिका सी डी पी ओ ने बताया कि जिन सीनियर सिटीजन को पेंशन बनवाने या लीगल ओपिनिन- कानूनी मार्गदर्शन, भावनात्मक सहारा, आदि की आवश्यकता हो तो वो सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के द्वारा आज शुरू किए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

जीएमएचएस-43 ने एनजीओ योग धारा के साथ मिल कर योग प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ –  19 सितंबर  : 

            केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मार्गदर्शन पर सितंबर माह में चल रहे पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह-2022 के तहत चण्डीगढ़ में आज राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय, सेक्टर 43 -ए के विद्यार्थियों ने एनजीओ योग धारा के साथ मिल कर बेहद सुन्दर एवं अद्भुत योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

            योग के इस प्रदर्शन में सरल से लेकर कठिन योगासनों को दिखाया गया। इस वर्ष पोषण माह को महिला और स्वास्थ्य एवं बच्चे और शिक्षा पर केंद्रित रखा गया है। पोषण अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य कुपोषण की बाधाओं से मुक्ति पाना है और इसके लिए योग अभ्यास को एक महत्वपूर्ण विषय के तौर पर रखा गया है।

छठ पूजा त्यौहार की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ –  19 सितंबर  : 

            चण्डीगढ़ पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में अगले माह आने वाले छठ पूजा त्यौहार की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित हुई जिसमें फ़ैसला लिया गया कि 30 अक्तूबर को सेक्टर 42 स्थित सन लेक पर हर साल की तरह ही महापर्व छठ पूजा त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाएगा।

            संस्था के वरिष्ठ सदस्य  सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि घाट पर पहुचने वाले श्रद्धालुओं व व्रतियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रशासन के साथ मिलकर पहले से पुख्ता इंतज़ाम किये जाने बारे में चर्चा हुई।

            बैठक में डीके सिंह, राजिंदर सिंह, डॉ. एसडी पांडे, यूके सिंह, विक्रम यादव, गोविन्द राव व भोला रॉय आदि भी शामिल रहे। 

मंच एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अपने समाज, स्कूल व माता पिता का नाम रौशन कर सकते है – ललित कालड़ा 

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कलवाली  –  19 सितंबर :

            जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा में जयपुर संभाग के अंतर्गत संकुल स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ किया गया। इस उत्सव में हरियाणा व राजस्थान की 130 से अधिक छात्र-छात्राएं हस्तकला व नृत्य कला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन  बेहतर तरीके से कर रही है। नृत्य और कला के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज को बेटी बचाने का भी सन्देश दिया है। इसमें दिव्यांग बच्चे भी भाग ले रहे हैं।

            कला उत्सव का शुभारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित कालडा व जजों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की वंदना का गुणगान कर विधिवत रूप से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र बेनीवाल ने बाहर से आए हुए विद्यार्थियों और एस्कॉर्ट का विद्यालय  में पहुंचने पर स्वागत किया।

            उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर इंसान के अंदर प्रतिभा छिपी हुई होती है लेकिन संकोच के कारण अधिकतर लोग अपनी प्रतिभा को बाहर नहीं निकाल पाते और वह उसके अंदर ही दबकर रह जाती है। प्रधानाचार्य  ललित कालडा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। हस्तकला, वाद्य यंत्र और नृत्य कला में से किसी एक में निपुणता हासिल होनी चाहिए। कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों को मंच पर आना होता है। मंच एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अपने समाज, स्कूल व माता पिता का नाम दुनिया में रोशन कर सकते हो । मंच के ऊपर आकर हमें  झिझक और संकोच नहीं करनी चाहिए बल्कि निडर होकर अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहिए।

            संगीत अध्यापक मुकेश राणा व कला अध्यापिका दीपिका उप्रेती ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता   क्षत्रिय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। नृत्य कला में छात्र छात्राओं ने हरियाणवी, राजस्थानी व पंजाबी  वेशभूषा घाघरा, बोरला, कंठी, कुर्ता, धोती, चूंदड़ी, पगड़ी पहनकर अपनी अपनी संस्कृति को बेहतर ढंग से दिखाने का प्रयास किया।

            राजस्थानी गीत घूमर घूमर घूमे र बाईशा, कालो कूद पडो रे मेले में, साइकिल पंचर कर लायो पर हिमानी व तनीषा, हरियाणवी लोक नृत्य में मेरे काले रंग के दामण की झोल कसूती सै, मेरा नो डांडी का बीजना, मेरी सासू की चटोरी जीभ मांगे रै जलेबी, टोकरी पीतल की रे, मत छेड़ बलम मेरे कुर्ते ने हो जागी तकरार आदि गीतों पर रवीना, रंजना, गरिमा खुशी ने नृत्य किया। पंजाबी गीत चल मेले नू चलिए, बाकी सारी दुनिया में जा के देख लो हुस्न पंजाब का देख आदि गीतों पर नवजोत कौर, लवदीप व दिनेश ने डांस किया तो विद्यार्थी भी उनके साथ झूमने लगे।

            हस्तकला में भी विद्यार्थियों ने अपनी हाथ से बनाई हुई मूर्तियों, खिलौनों और क्ले का प्रदर्शन किया।विद्यार्थियों ने मिट्टी से बनाई हुई मूर्तियां पुराने कपड़ों से तैयार किए गए खिलौने बहुत ही सुन्दर लग रहे थे।विद्यार्थियों ने उपस्थित जजों के सामने पेंटिंग और चित्रकारी का अनोखा प्रदर्शन किया। वाद्य यंत्रों में जेएनवी के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने हारमोनियम तबला गिटार ढोलक बैंजो चिमटा डफली मंजरी आदि वाद्य यंत्रों पर अपने हाथों की कला का गीतों की धुन के साथ सामंजस्य बिठाकर अच्छा प्रदर्शन किया।

            बच्चों की कला को जज करने के लिए चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के सांस्कृतिक विभाग के निदेशक रणजीत सिंह बनता, व्याख्याता नितिन सचदेवा, गुरप्रीत कौर, सीएमके कॉलेज सिरसा के व्याख्याता रंजना ग्रोवर, ओढ़ा की व्याख्याता अभिलाषा शर्मा, शंकर आर्ट गैलरी सिरसा के निदेशक गिरिजा शंकर, फतेहाबाद मॉडल संस्कृति स्कूल से नेहा शर्मा और सिरसा से राम सिंह यादव ने भाग लिया और अपनी भूमिका को बखूबी निभाया।

            इस मौके पर नवीन लांबा, अमित भाटिया, मुकेश राणा, गौतम खत्री, ललित प्रताप, कामेश्वर पिलानिया, रामनिवास यादव, महेंद्र बैरवा, बलराम सोलंकी, चरित्र नारंग, मुराद सिंह, सुनीता देवी, पूनम रानी, दीपिका उप्रेती, निशा, सीमा सक्सेना, भारती, राजरानी, प्रदीप, सुन्दर सिंह, राधेश्याम, मोहनलाल शर्मा, अमृत लाल सहित अनेक स्टाफ सदस्य व विधार्थी उपस्थित रहें।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 19 September 2022

यातायात पुलिस द्वारा चलाया जागरूकता अभियान

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  19 सितम्बर  :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

                                                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 19.09.2022 से 25.09.2022 तक सप्ताहिक ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरुक अभियान की शुरु की गई है । जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जायेगा ।

अभियान के तहत दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगानें हेतु तथा ओवर स्पीड में वाहन नहीं चलाने, शराब पीकर नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवर लोड माल/सवारी नहीं भरने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने व नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देने की समझाइश हेतु जागरुक किया जायेगा ।

पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें । नशे की हालत में वाहन बिल्कूल न चलाएं और ना ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करें । अगर हम यातायात नियमों को गंभीरता से पालन करेंगें तो सिर्फ हमारी यात्रा सुरक्षित ही नही, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा वाहन चलातें हमें ट्रैफिक नियमों को गम्भीरता से लेकर नियमों की पालना करनी चाहिए क्योकि ट्रैफिक में एक छोटी लापरवाही परिवारों को जीवनभर का दर्द दे सकती है । इसलिए हमेशा ट्रैफिक नियमों के अनुसार ही वाहन चलाएं ।

तेज हथियार से हमला के मामलें में दुसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  19 सितम्बर  :

                                                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर इन्सपेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज नरेन्द्र कुमार के द्वारा तेज हथियार से हमला , लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कन्हेया पुत्र राधे वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

                    जानकारी के मुताबिक दिनांक 14.08.2022 को पीडित खजांची लाल गर्ग सुपुत्र श्री अमृत लाल गर्ग वासी सेक्टर 16 पंचकूला नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 14.08.2022 को जब वह गाँव बुढनपुर में अपनी किरायानें की दुकान पर मौजूद था तभी वहां पर 6-7 लडके आएं पत्थर,लाठी हाथ में लिये तेज हथियार पर शिकायतकर्ता पर दुकान के अन्दर घुसकर मारपिटाई की । और तेज हथियार से हमला करते हुए कहा कि अगर पुलिस को बताया तो जान से मार देंगें । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 323/324/506/34 तथा आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में मारपिटाई के मामलें में चौथे आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

asdf

पुलिस नें पब्लिक प्लेस से जुआ खेलते 7 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  19 सितम्बर  :

                                                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में पब्लिक प्लेस पर हंगामा करनें ,शराब पीनें तथा हुडंदग बाजी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के पुलिस की अलग-2 टीम द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें 07 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शिवम पुत्र राज वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला , विकास पुत्र रणधीर वासी खडक मगोंली पंचकूला, करतार पुत्र रवि वासी खडक मगोलीं, विजेन्द्र सिंह पुत्र धर्मपाल वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला, शक्ति पुत्र रवि वासी खडक मगोंली, शम्मी पुत्र मोहन लाल वासी खडक मगोंली, रवि उर्फ गुडिया पुत्र रघुबीर वासी आशियाना सेक्टर 20 के रुप में हुई ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से कुल 3010 रुपये की जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

त्यौहारो के सीजन में ट्रैफिक समस्या से निपटनें हेतु मीटिंग का आयोजन  –   एसीपी ट्रैफिक

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  19 सितम्बर  :

एसीपी ट्रैफिक  राजकुमार रंगा

                                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक  राजकुमार रंगा द्वारा ट्रैफिक चालानिंग ऑफिसर के साथ मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें सभी ट्रैफिक चालानिंग इन्चार्जो को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात कंट्रोल के साथ-2 अपराधियों पर भी निगरानी रखें । अगर कोई व्यकित किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लें और अपनी ड़यूटी समय, पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करें । इसके अलावा उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल बसो के लिए जारी किए गये आदेशो की पालना सख्त से करवाऐ अगर कोई बस चालक किसी प्रकार से ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही करता है तुरन्त उस कार्रवाई करें ।

                        इसके अलावा मीटींग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि तेज रफ्तार, बिना हेल्मेट व सीट बेल्ट,  गल्त साइड ड्राइंविग तथा खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें । इसके साथ ही कहा कि शहर में ट्रैफिक प्वाइंटों पर नियुक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपस में अपडेट रहनें हेतु व्टसअप ग्रुप बनाकर अपराध से संबधित तथा अन्य आदान प्रदान करनें हेतु निर्देश दिए गये । और कहा कि ट्रैफिक में जाम की स्थिति से बचनें हेतु बेहतर कार्य करें और तुरन्त मौका पर पहुंचकर जाम की स्थिति पैदा ना होनें दें । जाम की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त मौका पर पहुंचें इसके अलावा हाईव पर तैनात क्यू.आर.टी राईडर को भी समय -2 निर्देश दें ।  

                        एसीटी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार ट्रैफिक ऑफिसरो के साथ मीटिग आयोजित करके विशेषकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्ताई  करनें हेतु सख्त निर्देश दिए गये है क्योकि आगे त्यौहारो की सीजन आ रहा है जो वाहनें के कारण ट्रैफिक में जाम की स्थिति से निपटनें हेतु उचित निर्देश दिए गये है इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय  ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें और खुद को अपनी व परिवार को सुरक्षित रखें ।