रैली ऑफ़ हिमालयाज में चमके सिटी ब्यूटीफुल के हरविंदर भोला व् नेविगेटर चिराग
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 08 सितंबर :
मोटरस्पोर्ट्स में शीर्ष रैलिस्ट में शामिल हरविंदर भोला व् नेविगेटर चिराग ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर हिमालयन एक्सट्रीम मोटरस्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित रैली ऑफ़ हिमालयाज में ओवरआल तीसरा स्थान हासिल किया I और अपनी श्रेणी क्लास 4 ग्रुप टी1 वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। इस रैली का आयोजन मनाली में 27 अगस्त से 30 अगस्त को हुआ जिसमें 25 फोर व्हीलर ड्राइवर्स और 60 बाईकर्स ने हिस्सा लिया
हरविंदर भोला और चिराग ने तक़रीबन 200 किलोमीटर की कंपेटिटिव स्टेज की दूरी 02 घंटे 47 मिनट्स में मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा में पूरी की I रैली विभिन्न चरणों में करवाई गई। पहले चरण में कोठी से रोहतांग दर्रा होते हुए रैली ग्रांफू पहुंची। ग्रांफू से रैली वापस मनाली पहुंची। दूसरे चरण में रैली अटल टनल होते हुए बातल और बातल से जिस्पा पहुंची। जबकि तीसरे चरण में रैली जिस्पा से शुरू होकर शिंकुला दर्रा होते हुए लद्दाख की जांस्कर घाटी के गोमोरंजन में संपन्न हुई। इसके बाद रैली का काफिला वापस मनाली पहुंचा 650 किलोमीटर लंबी रैली ऑफ हिमालय पहली बार 16,850 फीट ऊंचे शिकुंला दर्रा से गुजरी।
रैली को लेकर हरविंदर भोला ने बताया पहाड़ों की सर्पीली, संकरी सड़कों पर रैली का रोमांच बहुत ख़ास रहा I पहली बार रैली रोहतांग दर्रा, शिंकुला दर्रा जैसे खतरनाक रास्तों से होकर गुजरी। तापमान में अधिक गिरावट होने के बावजूद हमने सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया I बर्फीली हवाएं औरनुकीले मोड़ वाली सड़को ने रैली रूट को और चुनौतीपूर्ण बना दिया था I हमारी प्रमुख चुनौती थी कि हम अपने वाहन के सस्पेंशन को बेहतरीन सेटअप के साथ तैयार करें क्योंकि हर चरण अलग-अलग इलाकों में बटे थे और हर एक इलाको में अलग जटिल परिस्थिति से निपटना था I समुद्रतल से 16580 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रे से होकर ठंड और कठोर मौसम के बीच तेज़ गति बनाकर यह एक्सपीडिशन रोमांच भरा होने के साथ ही कई नई यादे जोड़ गयI I
चिराग ने बताया मुझे ख़ुशी है कि हम दुनिया की सबसे खतरनाक मानी जाने वाली लाहौल-स्पीति और लद्दाख की सड़कों पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे यह रैली साहस और सहनशीलता की अग्नि परीक्षा साबित हुई भयानक रास्तों ने भागीदारों को एक इंसान और उसकी चहेती मशीन के बीच गजब का तालमेल दिखाने का अवसर मिला।