गोविंदपुरी गांव के सभी अध्यापकों का किया गया सम्मान

  • 11 स्टार मॉर्निंग क्लब ने की पहल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 सितंबर :

पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिन को देशभर में अध्यापक दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है। इसी कड़ी में गोविंदपुरी में भी देर शाम अध्यापक दिवस का आयोजन 11 स्टार मॉर्निंग क्लब की ओर से किया गया जिसमें गांव के लगभग दो दर्जन अध्यापकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गांव के सभी अध्यापकों के सम्मान में एक छोटी सी पार्टी का भी आयोजन किया गया। छोटे से इस गांव में लगभग 25 अध्यापकों का होना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। डीएवी शिक्षण संस्थाओं के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानाचार्य एमसी शर्मा द्वारा गांव के सभी अध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर गांव के अध्यापक अनूप त्यागी, पूनम त्यागी, रेनू त्यागी, प्रियंका त्यागी, नीतू त्यागी, दिग्विजय कुमार, कृष्णा देवी, अंकुश त्यागी, रजनी देवी, रोमा त्यागी, पूनम, भावना शर्मा, करुणा त्यागी, विनेश त्यागी, निधि शर्मा, सुमन रानी, कविता त्यागी, अवधेश शर्मा, सुमन भारती, अंजू शर्मा, मुन्नी शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता शर्मा, मनी वशिष्ठ, योगेश शर्मा, कविता भारद्वाज, सुमन त्यागी, सुलेखा शर्मा आदि को विशेष सम्मान दिया गया तथा इन सभी अध्यापकों ने कार्यक्रम में अपने विचार भी रखें।

मुख्य अतिथि एमसी शर्मा ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक कोई छोटा बड़ा नहीं होता एक अध्यापक सिर्फ एक अध्यापक होता है। उन्होंने बताया कि अध्यापक देश में प्रथम श्रेणी पर है यदि हम देश के आजादी के बाद की बात करें तो देश की आजादी के बाद पहले 3 राष्ट्रपति अध्यापक ही थे। उन्होंने कहा कि यदि इंग्लैंड की बात की जाए तो वहां प्राइमरी अध्यापकों को सबसे बड़ा दर्जा दिया गया है क्योंकि यही वह अध्यापक है जो देश के भविष्य की नींव रखते हैं। गोविंदपुरी में आयोजित इस अध्यापक सम्मान समारोह में 11 स्टार मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने बताया कि उनका यह प्रयास था कि गांव के सभी अध्यापकों को एक ही छत के नीचे बुला कर सम्मानित किया जाए क्योंकि यह अध्यापक ही हमारे देश के भविष्य के निर्माता है और इनसे हमें बहुत उम्मीदें हैं। इन सदस्यों का कहना था कि एक अध्यापक ही तो है जिस पर हर कोई आंख बंद करके विश्वास कर सकता है। एक माता जो कि अपने बच्चे को अध्यापक के पास छोड़ते हुए उस पर इतना विश्वास करती हैं जितना कि अपने परिजनों पर भी नहीं। कार्यक्रम में विशेष रुप से गांव वासी एवं क्लब के सदस्य पूर्व डीजीएम रामपाल त्यागी, परीक्षित त्यागी, राकेश त्यागी, राकेश शर्मा काका, उमेश त्यागी, राकेश कुकला, अरुण त्यागी, गौरव त्यागी, मनोज त्यागी, कुलदीप, योगेश त्यागी, राहुल, डॉक्टर अभय त्यागी, रोमी, मुकेश त्यागी, अजय त्यागी, अमर सिंह, अमित तथा वीरेंद्र त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

पब्लिक हेल्थ कर्मचारियों ने शिक्षा मंत्री का आभार जताया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 सितंबर :

                हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ यमुनानगर ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल में अनुबंध आधार पर जगाधरी क्षेत्र के 26 लगे कर्मचारियों के नाम दर्ज होने पर उनका धन्यवाद किया। हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने  बताया कि सरकारी विभागों और उपक्रमों में अनुबंध आधार पर लगे कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया गया है। इसके अलावा मौजूदा अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारियों का डाटा भी इस पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध आधार पर लगाए जाने वाले कर्मचारियों की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है और इसके माध्यम से सामाजिक आर्थिक रूप से वंचित उम्मीदवारों के उत्थान पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ओर से कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत कर्मियों के खाते में सीधे वेतन की राशि डाली जा रही है। वेतन निगम के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाता है ।

उन्होंने बताया कि ज्यादातर विभागों के कर्मचारियों का डाटा हरियाणा को स्वरोजगार निगम पर डाल दिया गया है। सरकार ने इन कर्मियों का वेतन अब पोर्टल से जारी करने का निर्णय लिया है। अभी तक अलग-अलग विभागों के मुख्यालयों से ही वेतन जारी हो रहा था।लेकिन अब नई व्यवस्था में पोर्टल से वेतन दिया जाएगा।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लगे 26 युवाओं को उनके उज्जवल उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा की वर्तमान भाजपा सरकार पारदर्शिता के आधार पर बिना भेदभाव के एक समान पूरे हरियाणा का विकास कर रही हैं और लोग भाजपा की नीतियों से खुश है,नए लगे कर्मचारियों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल को शाल ओढ़कर व फुलों का बुकें भेंटकर धन्यवाद किया व हरियाणा सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया व कहा कि सरकार के इस निर्णय से उन्हें अत्यधिक फायदा हुआ है।

 इस दौरान प्रधान श्याम सिंह डमौली,भाजपा नेता निश्चल चौधरी,कोपरेटिव बैंक डायरेक्टर रामजतन डमौली,जगाधरी सोसाइटी चेयरमैन बलविंदर गुर्जर , भाजपा नेता डॉ इंद्रजीत सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेडी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 06 September, 22

पुलिस नें जुआ खेलते 14 व्यक्तियो को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना, अवैध शराब की बिक्री तथा जुआ खेलने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 05 सितम्बर को पुलिस की अलग-2 टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 14 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रमेश कुमार पुत्र सतपाल वासी मनीमाजरा चण्डीगढ, सन्दीप कुमार पुत्र राम प्रकाश वासी सेक्टर 17 पंचकूला, सुरेश कुमार पुत्र चरणजी लाल वासी भैंसा टिब्बा मन्सा देवी पंचकूला , मोहिन्द्र कुमार पुत्र किशोरी लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, तरुण कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी शालीमार इन्कलेव जीरकपुर पंजाब , सन्दीप वधवा पुत्र हरनंद वधवा वासी अजीत इन्कलेव ढकौली जीरकपुर पंजाब, राजेन्द्र कुमार पुत्र पुरुषोतम वासी बसंत विहार ढकौली जीरकपुर पंजाब , राजेश कुमार पुत्र मोहन लाल वासी पावर कालौनी सेक्टर 15 पंचकूला, नरेन्द्र सिंह पुत्र बलवन्त सिंह वासी सेक्टर 12 पंचकूला, राजेश पुत्र हरी राम वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला , विपिन कुमार पुत्र सोमय राम वासी राजिव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, ब्रिजेश पुत्र रामजी वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, अमनदीप पुत्र धर्मपाल शर्मा वासी सोहन नगर कालका, तथा अमन कुमार पुत्र चमन लाल वासी गाँव रामपुर जुंगी मढावाला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 66950/- रुपये बरामद किया गया । गिरफ्तार किये गये जुआरियो के खिलाफ संबधित थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

क्राईम ब्रांच नें गांजा सप्लायर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, नशे की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत नशे की रोकथाम हेतु जागरुकता कार्यक्रम के साथ -2 नशीला पदार्ध की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज द्वारा कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 को नशीला पदार्थ गांजा 1 किलो 700 ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रविन्द्र पुत्र वेचई वासी गाँव नुरुदिन जहांगिरगंज जिला अम्बेडकर नगर उतर प्रदेश हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए इण्डस्ट्रीयल एरिया फेस-1 पंचकूला में अमरटेक्स की तरफ मौजूद थी तभी वहां पर एक व्यकित हाथ में थैला लेकर अमरटैक्स की तरफ आता दिखाई दिया । जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । क्राईम ब्रांच पुलिस की टीम नें उस व्यकित का काबू करके पुछताछ की जिस व्यकित नें अपना नाम पता रविन्द्र उपरोक्त बतलाया । जिस व्यकित के हाथ में लिये थैलें को चैक करनें पर उसके अन्दर से नशीला पदार्थ कुल 1 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जिस व्यकित के पास नशीला पदार्थ गांजा बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें 37 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पी.ओ. स्टाफ एएसआई भुपेन्द्र सिंह द्वारा अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर करीब दो माह में 37 मामलों में 37 उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।

माह जुलाई 2022 में गिरफ्तार किये गये 20 आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र जय सिंह वासी गाँव मडलाये रायपुररानी, भावना अरोडा वासी सेक्टर 12-ए पंचकूला, अशोक कुमार पुत्र बुधराम वासी गाँव बजरुड रोपड पजांब, जनारधन प्रशाद पुत्र कृपा वासी सुखसंसार अपार्टमेन्ट खरड जिला मोहाली, सुरेन्द्र राय पुत्र स्व. गतिप्रशाद वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, राजेश कुमार पुत्र प्रेमचंद वासी डीएलएफ पिन्जोर ,सजंय बैरोगी पुत्र अमरनाथ वासी सेक्टर सी डिफेन्स कालौनी पजोखरां अम्बाला, खालिद पुत्र बबन वासी हरमिलाप नगर, मदन जैन पुत्र नानक चंद वासी देहरादून उतराखण्ड, सजींव कुमार पुत्र तेजा सिंह वासी गाँव धनाना पजोखरा अम्बाला, ईशवर सिंह पुत्र दास राम वासी गाँव शाहपुर पिंजोर पंचकूला, चरणजीत सिंह पुत्र हरफुल सिंह वासी विकासनगर बलटाना मौहाली, हरिप्रसाद पुत्र छोटेलाल वासी मक्खन माजरा चण्डीगढ, सजींव कुमार पुत्र राजकुमार वासी गांव रामगढ चण्डीगढ पंचकूला, राकेश कुमार पुत्र राम चरित्र पटेल वासी सेक्टर 52 चण्डीगढ, शैलेंस कुमार पुत्र राजेन्द्र शर्मा वासी गांव खेडी डेरा बस्सी मौहाली, मनोज कुमार पुत्र बृजलाल वासी गाँव शेरला परमाणु सोलन हिमाचल प्रदेश, किरण वर्मा पत्नी राज वर्मा वासी सेक्टर 20 पंचकूला,उदयपाल पुत्र रुलदा डीएसस स्टेट ढकौली मौहाली, सन्नी कुमार पुत्र अनिल कुमार वासी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

माह अगस्त में गिरफ्तार किये गये 17 आरोपियो की पहचान प्रेम कुमार पुत्र सरता राम वासी सेक्टर 39 चण्डीगढ, सिमरनजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह वासी सेक्टर 15 बुडैल चण्डीगढ, जितेन्द्र पुत्र प्रेम वासी मौली जागरां काम्पलैक्स चण्डीगढ, सन्तोष पुत्र महातम वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकुला, अमरजीत कौर पत्नी जसबीर सिंह वासी गांव माजरी सेक्टर 02 पंचकुला, गिरीषपाल पुत्र राजेन्द्र सिंह वासी सैक्टर 8 पंचकुला, नसीम अहमद पुत्र इकबाल अहमद वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकुला, सतीश कुमार उर्फ पिन्टु राना पुत्र काका सिंह वासी गांव रामपुर बहल तहसील डेराबसी जिला मोहाली पंजांब, पल्लवी स्वराज वासी सेक्टर 15 पंचकुला, शहजाद अहमद पुत्र वकील अहमद वासी मोरी गेट मनीमाजरा चण्डीगढ, जनार्दन प्रशाद पुत्र शिव चन्द वासी शक्ति नगर कालेज रोड डेराबसी जिला मोहाली पंजाब, सतपाल सिंह पुत्र भजन सिंह वासी मलोया कालौनी चण्डीगढ, दीपक कुमार पुत्र गिरधारी लाल वासी ग्रीन वैली ढकौली जिला मोहाली पंजाब  के रुप में हुई ।

इन्चार्ज पी.ओ. स्टाफ एएसआई भुपिन्द्र सिंह नें बताया कि माह जुलाई व अगस्त में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें उदघोषित अपराधियो को पकडनें हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था जिस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए दो माह में 37 मामलों में 37 उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है और इसी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है । जिस कार्रवाई में माह सितम्बर में अब तक 06 उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें से कुछ आरोपियो के खिलाफ भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 174-ए के तहत एक या एक से ज्यादा मामलें दर्ज है ।

पचांयती जमीन से शीशम के पेड चोरी करनें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 सितम्बर : 

मौहमद अली पुत्र फैजल दीन वासी गांव आसरेवाली चण्डीमन्दिर

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार,  प्रबंधक थाना रायपुररानी इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के द्वारा कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 को शीशम के पेड चोरी करनैं के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी की पहचान मौहमद अली पुत्र फैजल दीन वासी गांव आसरेवाली चण्डीमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 को पुलिस थाना रायपुररानी में सूचना प्राप्त हुई कि गाँव टोडा में पंचायती जमीन में लगे 4 शीशम के पेड काट लिये गये है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें मौका पर पहुंच वारदात को अन्जाम देनें वालों खिलाफ धारा 379/411 भा.द.स के तहत थाना रायपुरानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामले में आगामी छानबीन करते हुए शीशम के पेड चोरी करनें वालें एक व्यकित को टैंकर सहित गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास शीशम के कटे पेडो को टैंकर बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाडं पर लिया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।

सप्तक सोसायटी द्वारा वर्चुअल संगीत कार्यक्रम आयोजित

  • अध्यापक दिवस पर विद्यार्थियों ने संगीत के माध्यम से अध्यापक के प्रति बरसाया प्यार, दिया गुरु को सम्मान

 
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 6 सितम्बर, 22 :

अध्यापक दिवस पर स्वर सप्तक सोसायटी, चंडीगढ़ व  कलकत्ता द्वारा सोसायटी की अध्यक्ष व शास्त्रीय संगीत गायिका व संगीत शिक्षिका विदुषी डॉ संगीता चौधरी(लाहा) के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें संगीत के विद्यार्थियों ने गुरु की अर्चना करते हुए मधुर गायन प्रस्तुत कर सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में शास्त्रीय संगीत गायिका व संगीत शिक्षिका विदुषी डॉ संगीता चौधरी(लाहा) के विद्यार्थियों ने भाग लिया था इस दौरान विद्यार्थियों के परिजन भी मौजूद थे। कार्यक्रम का उदेश्य विद्यार्थियों द्वारा अपनी संगीत शिक्षिका को इस दिवस पर सम्मान से विभूषित करना था।

 
कार्यक्रम की शुरुआत नन्हें विद्यार्थी सिद्धार्थ रावत ने गुरु वंदना से की जिसके बाद उन्होंने अध्यापक के प्रति अपने स्नेह को दर्शाते हुए एक खूबसूरत कविता पेश की जिसे सभी ने सराहा। नन्हें विद्यार्थी ऋ षित भारद्वाज आ चल के तुझे मैं लेके चलूं गाना बखूबी प्रस्तुत किया जबकि यूएसए से नन्हीं विद्यार्थी काव्या रॉय नन्हा मुन्ना राही हूं, गाना पूरे स्वर के साथ सुनाया, न्यूजीलैंड से विर्चुअल कार्यक्रम में जुड़ी रिहाना कौशल ने गुरु वंदना मोहे लगी लगन, यूएसए से छात्रा अहाना रॉय ने एकला चोलो अपनी मधुर आवाज में गाकर सुनाया और संमा बांधा। वहीं शास्त्रीय संगीत गायिका अंजलि सूरी ने गुरु बिन कौन संभारे, ममता गोयल ने पियू बोले पिया बोल, रूमा सोनी ने राग भुपाली में अपना गायन प्रस्तुत किया।, वहीं सुमन चड्ढा ने मधुबन में राधिका नाचे री, नवनीत कौर ने जाने क्या बात है, मनीषा घोष ने तुम गगन की चंद्रमा हो, सुनीता कौशल ने भजन जाऊं तोरे चरण कमल, स्मृति वेदव्यास ने मैने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने।, तृप्ति गुप्ता ने बंगाली गीत गाकर श्रोताओं से प्रशंसा बटौरी।

 
इस अवसर पर डॉ संगीता चौधरी(लाहा) ने अपने सभी विद्यार्थियों की गायन कविता प्रस्तुति की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अध्यापक और विद्यार्थी का रिश्ता सबसे अच्छा होता है। एक विद्यार्थी जिसका कर्तव्य होता है कि वह अपने अध्यापको को सम्मान दें और उनके द्वारा कही हुई बातों को अमल में लाए। जबकि अध्यापक का कर्तव्य होता है कि वह अपने द्वारा दी जाने वाली शिक्षा को विद्यार्थियों को सही मायने में समझाने का प्रयास करें, वे ऐसी शिक्षा उन्हें दें जिससे उनका जीवन उज्जवल हो। उन्होंने बताया कि स्वर सप्तक सोसाइटी की स्थापना 1987 में उनके पिता स्वर्गीय श्री निर्मलेंदु चौधरी द्वारा की गई थी। श्री निर्मलेंदु चौधरी मुखर शास्त्रीय संगीत में उस्ताद थे। स्वर सप्तक सोसाइटी के अध्यक्ष भी थे, जबकि उनकी माता स्वर्गीय श्रीमती मंजू चौधरी प्रसिद्ध गायक स्वर्गीय हेमंत मुखर्जी के  छात्रा रही हैं।

Rashifal

राशिफल, 06 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 06 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

06 सितंबर 22 :

कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 सितंबर 22 :

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

06 सितंबर 22 :

गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06 सितंबर 22 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 सितंबर 22 :

तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06 सितंबर 22 :

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06 सितंबर 22 :

दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06 सितंबर 22 :

क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

06 सितंबर 22 :

आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

06 सितंबर 22 :

अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

06 सितंबर 22 :

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

06 सितंबर 22 :

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 06 सितम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 06 सितम्बर 22 :

नोटः पद्मा एकादशी व्रत स्मार्त : पद्मा एकादशी या ‘परिवर्तनी एकादशी’ भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को कहा जाता है। यह लक्ष्मी का परम आह्लादकारी व्रत है। इस दिन आषाढ़ मास से शेष शैय्या पर निद्रामग्न भगवान विष्णु शयन करते हुए करवट बदलते हैं। इस एकादशी को ‘वर्तमान एकादशी’ भी कहते हैं। इस एकादशी को भगवान के वामन अवतार का व्रत व पूजन किया जाता है। इस व्रत को करने से सभी प्रकार के अभीष्ट सिद्ध होते हैं। भगवान विष्णु के बौने रूप वामन अवतार की यह पूजा वाजपेय यज्ञ के समान फल देने वाली समस्त पापों को नष्ट करने वाली है। इस दिन लक्ष्मी का पूजन करना श्रेष्ठ है, क्योंकि देवताओं ने अपना राज्य को पुनः पाने के लिए महालक्ष्मी का ही पूजन किया था। इस दिन व्रती को चाहिए कि प्रातः स्नान आदि से निवृत होकर भगवान वामनजी की प्रतिमा स्थापित करके मत्स्य, कूर्म, वाराह, आदि नामों का उच्चारण करते हुए गंध, पुष्प आदि से विधिपूर्वक पूजन करें। फिर दिनभर उपवास रखें और रात्रि में जागरण करें। दूसरे दिन पुनः पूजन करें तथा ब्राह्मण को भोजन कराएँ व दान दें। तत्पश्चात् स्वयं भोजन करके व्रत समाप्त करें।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रिकाल 03.05 तक है। 

वारः मंगलवार।  

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा सांय 06.09 तक है, 

योगः सौभाग्य   28.49 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.06, सूर्यास्तः 06.33 बजे।