गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पौधरोपण अभियान की शुरुआत

  • पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने रोपे अर्जुन के 77 पौधे 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  : 

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने चंडीगढ़ प्रशासन के साथ मिलकर दक्षिण मार्ग में इस्कॉन मंदिर सेक्टर 36 के नजदीक अर्जुन पेड़ के साथ ट्री गार्ड वी लगाएं। इस मौके पर चंडीगढ़ प्रशासन के एक्स ई एन नवराज सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे। 

   जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि भगवान श्री गणेश प्रथम पूज्य देवता माने जाते हैं। किसी भी मंगल कार्य का शुभारंभ करने से पूर्व भगवान गणेश को याद किया जाता है।

 गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आज पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई है।इसके तहत शहर भर में लगभग 450 से अधिक पौधे रोपे जाएंगे।

एक्स ई एन नवराज सिंह ने बताया कि दक्षिण मार्ग जो की किसान भवन चौंक से मुल्लापुर तक 437 पौधे लगाए जाएंगे। जिसमें अर्जुन व अन्य पौधे लगाए जाएंगे।

  इस अवसर पर विक्टर सिद्धू ,काका सिंह और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

पहले 100 फिर 51(AAP)और अब 5000 कांग्रेसी ‘आज़ाद’ के समर्थन में

केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद को केंद्र में सत्तारूढ़ NDA के साथ मिलकर काम करना चाहिए। आठवले ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस तेजी से अपनी लोकप्रियता खो रही है और कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस छोड़ने के बाद अब ‘आजादी’ मिल गई है।’’ 

डेमोक्रेटिक फ्रंट (ब्यूरो, नयी दिल्ली: :

गुलाम नबी आजाद द्वारा पार्टी छोड़े जाने और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधे जाने के बाद से कांग्रेस लगातार उन पर हमले बोल रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी ने कहा है कि राज्यसभा की सीट पर संकट आने के बाद ही उन्हें उस ‘दिव्य ज्ञान’ की प्राप्ति हुई जो अब दे रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने जम्मू-कश्मीर में आजाद के समर्थन में कई नेताओं के पार्टी छोड़ने को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की कोशिश करते हुए यह भी कहा कि इस केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी का अच्छा खासा आधार है और यह लोगों के मुद्दे उठा रही है। ‘आज़ाद’ ने कहा कि सोनिया गांधी ने उन्हें वर्ष 1998 से 2004 तक 8 राज्यों का प्रभारी बनाया। जिसमें से पार्टी ने 7 राज्यों में विजयी हासिल की। कांग्रेस पार्टी में आजतक ऐसा कोई नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि जिन कांग्रसियों को कांग्रेस का वर्तमान इतिहास नहीं मालुम वही मेरे ऊपर यह आरोप लगा रहे हैं।

आज गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस पार्टी छोड़े अभी एक सप्ताह का भी वक्त नहीं हुआ है। इतने कम वक्त में आजाद ने कांग्रेस पार्टी को अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर की राजनीति में बड़ा रसूख रखने वाले आजाद के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक सप्ताह से भी कम वक्त में कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता पार्टी छोड़कर आजाद को अपना समर्थन दे चुके हैं।

गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके समर्थन में पार्टी से निकलने वाले लोगों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को गुलाम नबी आजाद के समर्थन में 65 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब बुधवार को भी 42 नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। इन सभी नेताओं का कहना है कि वह गुलाम नबी आजाद की नई बनने वाली पार्टी में शामिल होंगे। इस तरह गुलाम नबी आजाद के समर्थन में अब तक पार्टी के 100 से ज्यादा नेता इस्तीफा दे चुके हैं। इन नेताओं में पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद भी शामिल हैं।

बुधवार को जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी के 51 नेताओं ने भी पार्टी छोड़कर आजाद को अपना समर्थन दिया है। इतना ही नहीं गुरुवार को कांग्रेस के 5000 कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर आजाद को अपना समर्थन देंगे।

इस बीच गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। वह 4 सितंबर को जम्मू में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। माना जा रहा है कि इस रैली के दौरान वह अपनी पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। अहम बात यह है कि 4 सितंबर को ही दिल्ली में राहुल गांधी ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली को संबोधित करने वाले हैं। साफ है कि गुलाम नबी आजाद के कार्यक्रम के चलते कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन प्रभावित होगा। गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफे के बाद कहा था कि यह तो अभी शुरुआत है। इसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि आने वाले दिनों में उनकी ओर से कांग्रेस पर हमलों में इजाफा हो सकता है।

मिरर नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जम्मू कश्मीर के 5000 कांग्रेसी कार्यकर्ता गुरुवार को उरी में होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे और आजाद को अपना समर्थन देंगे। इससे पहले बुधवार को 42 कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया और कहा कि वे आजाद की होने वाली पार्टी के साथ जुड़ेंगे। कुल मिलाकर जम्मू कश्मीर में आजाद अभी तक कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता और कल हजारों कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़ेंगे।

गौरतलब है कि आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ऐलान किया था कि वे जल्द ही अपना दल शुरू करेंगे। उन्होंने जम्मू कश्मीर की राजनीति पर फोकस करने की भी बात कही थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी नई पार्टी का नाम क्या होगा और नई पार्टी का गठन कब तक करेंगे, लेकिन जिस तरह आजाद के अपनी पार्टी बनाने से पहले ही बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता जुट रहे हैं, उसने कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता जरूर बढ़ा दी है। 

2022 में खरीदी थार का मॉडल निकला 2021 का  : ग्राहक ने कानूनी नोटिस भेजा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 31 अगस्त :

गाँव दरिया के निवासी मनदीप सिंह गाँधी ने नामी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के इंडस्ट्रियल एरिया, चण्डीगढ़ स्थित स्थानीय डीलर हरबीर ऑटोमोबाइल्स से एक थार गाडी 17.12.21 में बुक कराई थी जिसकी डिलीवरी उन्हें इस वर्ष 10 फ़रवरी को मिली। इसकी आरसी मनदीप सिंह को 15 दिन बाद मिली जिस पर वाहन का मॉडल वर्ष 2021 लिखा हुआ था। बार-बार कंपनी वालों से सम्पर्क व आग्रह करने के बावजूद भी गाडी का मॉडल न बदलने पर मनदीप सिंह ने अपने वकील के जरिए महिंद्रा एंड महिंद्रा व स्थानीय डीलर को कानूनी नोटिस भेजा है।


मनदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने थार LXD MT 4WD 4SCT के 2022 के मॉडल का पूरा भुगतान डीलर एजेंसी को कर दिया हुआ है परन्तु कंपनी ने उन्हें धोखे से पिछले साल का मॉडल थमा दिया जो कि आपराधिक गलती है।


उन्होंने ये भी बताया की उन्होंने बीती 13 अगस्त को इसी डीलर के पास एक अन्य वाहन 007 ( फाइव सीटर) बुक कराया है। मंजीत ने डीलर को ये भी प्रस्ताव दिया है कि थार के बदले में उन्हें ये गाडी दे दी जाए व बाकी रकम को समाहित कर लेते हैं, परन्तु डीलर एजेंसी कोई सुनवाई नहीं कर रही जिस कारण मजबूर होकर उन्हें कानूनी नोटिस जारी करना पड़ा रहा है।  

महापौर कुलभूषण गोयल ने गणेश जी की मूर्ति स्थापना की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला :

पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने अपने निवास स्थान पर गणेश जी की मूर्ति स्थापना की। पूरे विधि विधान से मूर्ति स्थापित की गई। कुलभूषण गोयल ने बताया कि गणेश चतुर्थी हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। मान्यता है कि इसी दिन बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता श्री गणेश का जन्म हुआ था।

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥

इस पर्व को देश भर में हर्षोल्लास, उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है। श्री गणेश के जन्म का यह उत्सव गणेश चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है। गणेश चतुर्थी के दिन भक्त प्यारे बप्पा की मूर्ति को घर लाकर उनका सत्कार करते हैं। फिर 10वें दिन यानी कि अनंत चतर्दशी को विसर्जन के साथ मंगलमूर्ति भगवान गणेश को विदाई जाती है। साथ ही उनसे अगले बरस जल्दी आने का वादा भी लिया जाता है। इस अवसर पर अंजू गोयल, हरगोबिंद गोयल, मयंक गोयल भी उपस्थित थे।

जांच से क्यों भाग रहे एलजी : आतिशी, एलजी करेंगे मानहान का मुक़द्दमा

एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि ये अब केजरीवाल एंड कंपनी का हॉलमार्क बनता जा रहा है कि पहले चिल्लाओ, आरोप लगाओ और जब जांच हो तो सिर पर पैर रख कर भाग लो, ज्यादा कुछ हो तो माफी भी मांग लो। एलजी के ऑफिस से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि उपराज्यपाल ने आप नेताओं की ओर से उन पर लगाए गए फर्जी आरोपों, मानहानि और खयाली आरोपों को गंभीरता से लिया है। उपराज्यपाल ने ये निर्णय लिया है कि आप के नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिससे आम आदमी पार्टी अपनी चिल्लाओ और भाग जाओ की आदत के चलते इस बार बच नहीं सके।

पहले आरोप लगाओ फिर माफी मांगो : उप राज्यपाल
  • उप राज्यपाल ने कहा कि ये आआपा के नेताओं की आदत बन गई है, पहले आरोप लगाओ फिर माफी मांगो
  • उन्होंने कहा कि ये आम आदमी पार्टी के नेताओं के ख्याली आरोप हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो), नई दिल्ली :

दिल्‍ली के उपराज्यपाल पर लगातार आम आदमी पार्टी की तरफ से लग रहे आरोपों पर अब एलजी वीके सक्सेना का गुस्सा फूट पड़ा है। एलजी सक्सेना ने बुधवार को कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ हर हाल में कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं। खासकर आआपा विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज जिन्होंने भ्रष्टाचार के गतल आरोप लगा कर मानहानि की है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने कहा था कि एलजी सक्सेना ने 2016 में हुई नोटबंदी के दौरान 1400 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदले थे, इस दौरान वे खादीग्रामोद्योग के चेयरमैन थे।

इन आरोपों के बाद एलजी सक्सेना ने कहा कि ये आरोप उनके ख्वाबों की उपज है और वे ऐसा ही कर सकते हैं। इसके साथ ही आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संवाद और विकास आयोग की वाइस चेयरमैन जैसमीन शाह और दुर्गेश पाठक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक ने सोमवार को विधानसभा में एलजी को भ्रष्ट कहते हुए आरोप लगाया था कि खादी ग्रामोद्योग का चेयरमैन रहते हुए वीके सक्सेना ने 1400 करोड़ रुपए का घोटाला किया। उन्होंने दावा किया था कि मौजूदा एलजी ने नोटबंदी के दौरान घोटाले को अंजाम दिया था। दुर्गेश पाठक के यह कहने के बाद विधायकों ने पोस्टर-बैनर के साथ नारेबाजी शुरू कर दी थी। एलजी को गिरफ्तार करने की मांग के साथ ‘हमारा एलजी चोर है’ जैसे नारे लगाए गए।

दुर्गेश पाठक की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद आप विधायकों ने विधानसभा में ही रातभर धरना दिया था। पार्टी दूसरे नेताओं ने भी इन आरोपों को दोहराया, जिससे एलजी आहत बताए जाते हैं। एलजी ऑफिस के अधिकारियों ने लीगल एक्शन की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि एलजी कुछ नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर सकते हैं। 

यह सब ऐसे समय पर हो रहा है जब एलजी ऑफिस और आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच पहले से टकराव बना हुआ है। एलजी ने दिल्ली में कथित शराब घोटाले और शिक्षा घोटाले में जांच के आदेश दिए हैं। एलजी के आदेश के बाद ही सरकार को शराब नीति को वापस लेना पड़ा है और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीबीआई जांच के दायरे में आ गए हैं। इन वजहों से एलजी आप के निशाने पर आ गए हैं।

कथित ऑपरेशन लोटस की जांच की मांग को लेकर सीबीआई हेडक्वॉर्टर पहुंचीं आतिशी से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”पिछले कुछ दिनों से वह कई मुद्दों जांच के आदेश दे रहे हैं, नोटबंदी घोटले पर वह जांच के लिए क्यों तैयार नहीं है। यदि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया तो क्लीन होकर निकल जाएंगे। यह दिखाता है कि एलजी डरे हुए हैं, वह सीबीआई और ईडी की जांच नहीं चाहते हैं। वह जांच से क्यों भाग रहे हैं।”

संस्‍थानों के बीच संवाद के लिए परिषद् बनेगा प्‍लेटफार्म – प्रो. कुठियाला

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  31 अगस्‍त 22

     परिवार पहचान पत्र का अभियान एक सकल अभियान है। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रदेश के इस योजना की चर्चा की जा रही है। दूसरे प्रदेश की सरकारें भी इस योजना के कार्यान्‍वयन को देखने, समझने प्रदेश में आ रही है। अब परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) योजना के क्रियान्‍वयन में विद्यार्थियों एवं प्राध्‍यापकों को भी शामिल किया जा रहा है। विद्यार्थी योजना के तरत प्राप्‍त डेटा का वेरिफिकेशन करेंगे और प्राध्‍यापक उसको मार्गदर्शित करेंगे। यह कार्य परिवार पहचान पत्र योजना में लाभार्थियों के द्वारा उपलब्‍ध कराएं गए डेटा का तीन स्‍तरों पर जांच करने के लिए किया जा रहा है। इस कार्य में प्रदेश के विद्यार्थियों को वालंटियर के रूप से कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के बनने के बाद कई समस्‍याएं सामने आयी और उन समस्‍याओं का समाधान तकनीक के माध्‍यम से निकाला गया है। प्रो. कुठियाला ने कहा कि प्रत्‍येक विश्‍वविद्यालय में एक व्‍यक्ति को पीपीपी का कार्य देखेने की जिम्‍मेवारी दी गई है। इससे कार्य में तेजी आने की संभावना है। परिषद् के अध्‍यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित सुशासन के उद्देश्‍य, प्रक्रिया और उपकरण विषय पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। प्रो. कुठियाला ने कहा कि आज शिक्षा जगत में विचारों, तकनीकों और सुविधाओं को संस्‍थान के स्‍तर पर आपस में आंतरिक और बाह्य स्‍तर पर साक्षा करने की आवश्‍यकता महसूस की जा रही है। इसके लिए प्रदेश के उच्‍च शिक्षा के संस्‍थानों को आपस में संवाद करने होंगे। संस्‍थानों को संवाद करने के लिए परिषद् प्‍लेटफार्म के रूप में कार्य करने के लिए हमेशा उपलब्‍ध है।    

हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् के नेतृत्‍व में प्रदेश के विश्‍वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के अधिकारियों की बैठक हरियाणा निवास में बुधवार, 31 अगस्‍त 2022 को आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्‍यअतिथि आईएएस वी. उमाशंकर प्रधान सचिव मुख्‍यमंत्री, हरियाणा सरकार, विशिष्‍ठ अतिथि उच्‍च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव आईएएस विजयेन्‍द्र कुमार थे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् के अध्‍यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने की। बैठक में अतिथियों का परिचय एवं स्‍वागत परिषद् के परामर्शदाता श्री के.के. अग्निहोत्री ने की।

बैठक में मुख्‍यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र का उद्देश्‍य तकनीकी सहयोग के आधार पर नागरिकों के जीवन को आसान एवं सुविधा संपन्‍न बनाना है। विश्‍वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नामांकन का अधिकांश कार्य परिवार पहचान पत्र के आधार पर ही सफलतापूर्वक संपन्‍न किया गया है। श्री उमाशंकर ने कहा कि एक कार्ड के होने से नागरिकों को सरकारी योजनाओं में सहभागिता आसानी से हो रही है। पहले नागरिकों के अपने कार्य के लिए सरकारी कार्यालयों में भटकना पड़ता था लेकिन अब तकनीकी सहयोग से संचालित परिवार पहचान पत्र के डेटा के आधार पर सरकार स्‍वयं की लाभार्थी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बैठक में उच्‍च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव आईएएस विजयेन्‍द्र कुमार ने भी अधिकारियों को संबोधित किया। बैठक के अंत में परिषद् के परामर्शदाता श्री के.के. अग्निहोत्री ने सभी अतिथियों को धन्‍यवाद दिया। इस अवसर पर परिषद् के उपाध्‍यक्ष प्रो. कैलाशचंद्र शर्मा, CRID की निदेशक सोफिया दहिया एवं अधिकारीगण, प्रदेश के राजकीय विश्‍वविद्यालयों के शैक्षणिक अधिष्‍ठाता, अधिष्‍ठाता-विद्यार्थी कल्‍याण, चयनित महाविद्यलयों के प्राचार्य, उच्‍च शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् के अधिकारीगण उपस्थित थे।

खदरी में गोगा मेडी के मेले पर दंगल का आयोजन

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
खदरी गांव में गोगामेडी के मेले पर दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे शिक्षा मंत्री के सुपुत्र व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने दंगल में जोर आजमाइश कर रहे पहलवानों का हौसला अफजाई की।खदरी गांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोगामेडी के मेले पर एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज से आए पहलवानों ने जोर आजमाइश कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। मेला कमेटी की तरफ से दंगल में दांवपेच दिखा रहे पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया। दंगल में पहुंचे निश्चल चौधरी ने पहलवानों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हरियाणा की माटी में एक अलग तरह का जज्बा है। यहां के युवा खेलों में तो प्रदेश का नाम रोशन करते ही हैं साथ ही सेना में भर्ती होकर भी देश की सेवा करते हैं। हरियाणा के युवाओं के दो शौंक हैं या तो खेलों में प्रदेश का नाम चमकाना या सेना में जाकर देश की सेवा करना।

उन्होंने दंगल आयोजन कमेटी की सराहना की और कहा कि समय-समय पर गांव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराते रहना चाहिए। इस मौके पर गांव के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

बापूधाम लाईट पॉइंट से लेकर बापूधाम पुलिस चौकी तक की बदहाल सड़क को किसी वीआईपी रूट का इंतज़ार : आरडब्ल्यूए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

बापूधाम लाईट पॉइंट से लेकर बापूधाम पुलिस चौकी तक की सड़क का हिस्सा बहुत बुरी हालत में है व यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं व लोग-बाग़ चोट खा कर गंभीर घायल हो रहें हैं। बापूधाम कॉलोनी की रेजिडेंट वैल्फैयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रधान कृष्ण लाल व महासचिव जेपी चौधरी ने बताया कि यहाँ के निवासी इस इंतजार में हैं कि बापूधाम कॉलोनी से कोई वीवीआईपी रूट निकले ताकि इस टूटी-फूटी सड़क पर प्रशासन या निगम के अधिकारियों की नज़र पड़े और इसके भी दिन फिरें। उन्होंने बताया कि यहाँ पर करीब एक साल पहले सीवरेज की लाईन डाली गई थी। लाईन डालने की वजह से सड़क खराब हो गई थी और इसकी रिकारपेटिग नहीं की गई जिससे सडक मे खड्डे हो गए हैं। इस सड़क से रोज हजारों स्कूली बच्चे साइकिल से आना-जाना करते है और ग्रेन मार्केट, सब्जी मंडी आने जाने के लिए हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। यहाँ पर कई बच्चों की साईकिल व महिलाओं की  स्कूटी स्लिप हो चुकी हैं जिससे उन्हें चोटें भी आई है। चंडीगढ़ प्रशासन व निगम के कई अफसरों को इस बारे में बार-बार बता चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसा लगता है अधिकारी किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहें हैं।  


कृष्ण लाल ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का चण्डीगढ़ और पंजाब का दौरा हुआ। जहाँ से इनका रूट निकलना था, वहाँ की सडकें ठीक होते हुए भी इन सड़कों को चकाचक कर दिया गया लेकिन बापूधाम की इस बदहाल सड़क की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा। उन्होंने प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल से आग्रह किया है कि इस सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए ताकि किसी के साथ कोई बडा हादसा ना हो।

Police Files, Panchkula – 31 August, 2022

एसआईटी नें अवैध वसुली के मामलें आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी एसीपी सुरेन्द्र कुमार द्वारा कार्रवाई करते हुए आज 31 अगस्त 2022 को अवैध वसूली में फॉर्च्यूनर कार के जाली मनगढंत कागजात तैयार करके अवैध तौर बिक्री करके अवैध वसुली और जान से मारने की धमकी देनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गोपाल कृष्ण पुत्र अमरचंद वासी इन्द्रिरा बलटाना जीरकपुर के रुप में हुई । 

जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.06.2022 सिकंदर सिंह सांगवान पुत्र मोहिन्द्र सिंह सांगवान वासी सेक्टर 04 पंचकूला द्वारा दी गई शिकायता थाना सेक्टर 05 में प्राप्त हुई कि आकाश भल्ला पुत्र तथा अनिल भल्ला वासी सेक्टर 02 नें मेरी गाडी  फॉर्च्यूनर, मॉडल 2016 की जाली कागजात का उपयोग करके पीडित की मर्जी के बिना गाडी रजिस्ट्रेशन धोखे से किसी दुसरे व्यकित के नाम किया गया । जिस घटना बारे जब पीडिता नें आकाश भल्ला को इस बारे कहा तो उन्होनें माफी मांगी और पैसे वापिस करनें का वादा किया परन्तु बाद में पीडिता के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गालिया दी और जपिस्तोल दिखाकर जान से मारनें की धमकी दी । जिस पर भारतीय दंड सहिता 1867 की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार एसआईटी का गठन किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी को आज दिनांक 31.08.2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को कल दिनांक 01 सितम्बर को माननीय पेश अदालत किया जायेगा

पुलिस नें अवैध हथियार सहित आरोपी को काबू गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई करते हुए प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में स.उप.नि. दीदार सिहं के द्वारा अवैध हथियार 14 सेंटीमीटर लम्बा चाकू सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करणदेव पुत्र रतनापुर वासी महादेव रतनपुर वासी सुरजपुर पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 30 अगस्त 2022 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम गस्त पडताल करते हुए टोल टैक्स चण्डीमन्दिर के पास मौजूद थी । तभी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यकित जो जो की चाकू लेकर घुम रहा है जो किसी वारदात को अन्जाम दे सकता है जिस बारे पुलिस नें सूचना प्राप्त करके चण्डीमन्दिर ट्रैफिक लाईट के पास एक व्यकित दिखाई दिया जिसको काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता करण पुत्र रतनपाल वासी महादेव कालौनी सुरजपुर पिन्जौर बतलाया । जिसकी तलाशी लेने पर पेन्ट की जेब से एक 14 से.मी लम्बा, 19.10 से.मी. चौडा चाकू बरामद किया गया । पुलिस ने आरोपी से चाकू बारे पुछताछ की गई जो कोई लाईसेंस इत्यादि पेश ना कर सका । पुलिस नें व्यकित से चाकू बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलते 08 जुआरी गिरफ्तार

  • गिरफ्तार किये गये जुआरियो के पास से 42910/- रुपये किए बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व जिला पंचकूला में अवैध जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 30 अगस्त को पुलिस की अलग-2 टीम द्वारा 08 आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान उमेश कुमार पुत्र रिषीपाल वासी सेक्टर 02 मन्सा देवी, मौ. शमशाद हदिश वासी हल्लूमाजरा चण्डीगढ, साजिद पुत्र नवी हसन वासी इन्द्रिरा कालौनी चण्डीगढ, सीता राम पुत्र स्वराज वासी मनीमाजरी न्यु कालौनी चण्डीगढ, रिजवान पुत्र सलिम खान वासी इस्माईलपुर जिला अम्बाला हाल खडक मगोंली पंचकूला, नरेश कुमार पुत्र रतनचंद वासी हाउसिंग कालौनी कालका, प्रकाश कुमार पुत्र पथमा वासी प्रीतम कालौनी मढवाला पिन्जोर, अलफास उर्फ गोलू पुत्र मुमताज वासी प्रीतम कालौनी मढावाला पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास अलग -2 मात्रा में जुआ राशि बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से कुल जुआ राशि 42910/- रुपये बरामद करके थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया ।

स्नैंचिग मामलें में आरोपी को सजा दिलवानें पुलिस कर्मचारी को पुलिस कमीश्रर नें किया सम्मानित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया दिनांक 05.03.2019, को सब्जी लेकर घर की तरफ आते समय पीडिता ललिता शर्मा पुत्र प्रेम चंद वासी सेक्टर 20 पंचकूला दो मोटरसाइकिल सवार के द्वारा पीडिता से पर्स छिनकर भाग गये थे । जिस पर धारा 379-ए भा.द.स. के तहत अभियोग सख्या 27 दिनांक 07.03.19, धारा 379-ए भारतीय दंड सहिता 1867, थाना सेक्टर 20 पंचकूला दर्ज किया गया । जिस मामलें पर्स के अन्दर से मोजूद छिने गये मोबाइल को साइबर सेल से सर्चिग लगवाकर आऱोपियो बारे पता किया गया । जिस मामलें में वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपियान बंटी पुत्र भगवान दास वा हर्ष उर्फ मोटा पुत्र अमरीक सिंह को दिनांक 27.03.2019 को गिरफ्तार किया गया । मामलें में आरोपियान से छिना गया मोबाइल फोन पर्स व 2500 रुपये बरामद किया गया और मामलें में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।

जिस मामलें में कल दिनांक 30 अगस्त 2022 को माननीय अदालत सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता अदालत से आरोपी बंटी पुत्र भगवानदास वासी आशियाना काम्पलैक्स सेक्टर 28 पंचकूला को स्नैचिंग मामला अभियोग सख्या 27 दिनांक 07.03.19, धारा 379-ए भारतीय दंड सहिता 1867, थाना सेक्टर 20 में आरोपी को 05 साल की सजा व 25 हजार रुपये जुर्माना किया गया । जिस मामलें की तफतीश अनुसधानकर्ता एएसआई विनोद कुमार द्वारा की गई । जिस मामलें में आरोपी के खिलाफ सबूतो को फाईल पर लाकर अनुसधानकर्ता द्वारा पैरवी करते हुए गवाहो को अच्छी तरह से गवाही करवाई गई एवंम उप जिला न्यायवादी श्री नरेश गर्ग द्वारा अभियोग की पैरवी करते हुए आरोपी  बंटी पुत्र भगवानदास उपरोक्त को माननीय अदालत सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता अदालत सजा सुनाई गई ।

जिस मामलें अनुसधानकर्ता द्वारा अच्छी पैरवी करते हुए पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी द्वारा अनुसधानकर्ता एएसआई विनोद कुमार को प्रथम श्रेणी प्रमाण पत्र व नकद राशि इनाम देकर सम्मानित किया गया । और उप जिला न्यायवादी श्री नरेश गर्ग द्वारा भी मुकदमा उपरोक्त में अनुसधानकर्ता को सही मार्गदर्शन करके आरोपी को सजा दिलवानें हेतु अच्छा कार्य करनें पर पुलिस उपायुक्त पंचकूला द्वारा उप जिला न्यायवादी को एप्रीसिएशन लिखा गया ।

जिला पुलिस में तैनात 31 एएसआई पदोन्नत होकर बने एसआई

  • पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी ने सभी के कंधों पर स्टार लगाकर पदोन्नति देते हुए दी शुभकामनाएं

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार जिला पुलिस में तैनात 31 सहायक उप निरिक्षक पदोन्नत होकर बने उप निरिक्षक, पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी ने सभी के कंधों पर स्टार लगा पदोन्नति देते हुए दी शुभकामनाएं ।

पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशीने पदोन्नति पाने वाले सहायक उप निरिक्षक जसबीर सिंह, सहायक उप निरिक्षक महाशेर सिंह, सहायक उप निरिक्षक गुरदर्शन सिंह, सहायक उप निरिक्षक वेद प्रकाश, सहायक उप निरिक्षक महिपाल, सहायक उप निरिक्षक हंसराज, सहायक उप निरिक्षक जसविन्द्र सिंह, सहायक उप निरिक्षक  सुरजीत सिंह, सहायक उप निरिक्षक राजेश कुमार, सहायक उप निरिक्षक प्रीतम सिंह, सहायक उप निरिक्षक  प्रताप सिंह, सहायक उप निरिक्षक राम मेहर, सहायक उप निरिक्षक भीम सिंह, सहायक उप निरिक्षक रामपाल, सहायक उप निरिक्षक अजब सिंह, सहायक उप निरिक्षक सुरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरिक्षक जगमीत सिंह, सहायक उप निरिक्षक बिजेन्द्र कुमार, सहायक उप निरिक्षक दिनेश कुमार, सहायक उप निरिक्षक यशपाल सिह, सहायक उप निरिक्षक रविन्द्र कुमार, सहायक उप निरिक्षक विशाल कुमार, सहायक उप निरिक्षक जिया लाल, सहायक उप निरिक्षक हरेन्द्र कुमार, सहायक उप निरिक्षक देवी चंद, सहायक उप निरिक्षक हाकम सिंह, सहायक उप निरिक्षक प्रदीप कुमार, सहायक उप निरिक्षक मागें राम, सहायक उप निरिक्षक नरेन्द्र पाल, सहायक उप निरिक्षक सुरेश कुमार तथा सहायक उप निरिक्षक रामकरण के कंधों पर स्टार लगा एएसआई पदोन्नत करते हुए बधाई दी । उन्होने इस अवसर पर पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुलिस विभाग एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र् पाल सिह नें भी नव पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेवारीयां और अधिक बढ़ गई हैं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी की भागीदारी बहुत महत्व रखती है । पदोन्नति के बाद ईमानदारी और समझदारी के साथ ड्यूटी करनी होगी व जनता के साथ बेहतर तालमेल व मधुर संबंध स्थापित करें, ताकि पुलिस की छवि और अधिक बेहतर हो सके । और उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपनी जिम्मेवारीयों को उचित प्रकार से निभाएगें और इस कसौटी पर खरे उतरेंगे ।

नागरिक सचिवालय सेक्टर 1 चंडीगढ़ के पास 63 युवायों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़   – 31 अगस्त 22  :

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सरदार बेअंत सिंह की याद में आज श्री बलविंदर सिंह (बिट्टू) व विश्वास फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर नागरिक सचिवालय के बैक साइड सेक्टर 1 चंडीगढ़ में लगाया गया। यह कैम्प उन पंजाब पुलिस जवानों की भी याद में लगाया गया जिन्होंने 31 अगस्त 1995 को देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व यूटी चंडीगढ़ ने सहयोग किया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अनुभव व डॉक्टर सिमरन की देखरेख में 63 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में 67 रेजिस्ट्रैशन हुई जिसमें 4 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने से मना कर दिया गया।

बलविंदर सिंह (बिट्टू) ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है।

 आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है।

 रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है।

 उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, अविनाश शर्मा, वरीन्द्र कुमार गांधी, साध्वी प्रीति विश्वास, मधू खन्ना व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।