प्रधानमंत्री की अपील पर दूरदर्शन पर क्यों देखें स्वराज कार्यक्रम

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़  :   

करणीदानसिंह राजपूत

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में लोगों से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव में दूरदर्शन ने स्वराज कार्यक्रम  बनाया है उसे जरूर देखेंं। मोदी जी ने कहा कि यह कार्यक्रम हर रविवार को रात के 9:00 बजे दिखा

या जाएगा। 75 एपिसोड के इस कार्यक्रम को देखें जिसमें आजादी के लाने वालों के बारे में जानकारी मिलेगी।

 नरेंद्र जी मोदी से सवाल है कि आजादी के 75 सालों में 26 जून 1975 से 21 मार्च 1977 की अवधि के आपातकाल के सेनानियों का कहीं जिक्र और रहा है या नहीं हो रहा है। देश को दूसरी आजादी दिलाने वाले आपातकाल लोकतंत्र सेनानी आज वृद्धावस्था में बहुत पीड़ा जनक हालत में एक-एक करके संसार से विदा हो रहे हैं। उनके परिवार विभिन्न प्रकार की परेशानियों से जूझ रहे हैं और अनेक परिवारों में रोटी तक का संकट है।

इनकी आवाज को देश का प्रधानमंत्री गृह मंत्री नहीं सुन रहे। ऐसी स्थिति में लोकतंत्र सेनानी परिवार स्वराज कार्यक्रम को देखकर कौन सी खुशी मनाएंगे? खुशी उस हालत में होती है जब आदमी स्वस्थ हो और पेट भरा हुआ हो। उनको कोई परेशानी ना हो।

अधिकांश लोकतंत्र सेनानियों की हालत तो बहुत दयनीय है। पेट भरा हुआ नहीं है। परेशानियों से जूझ रहे हैं और स्वास्थ्य भी साथ नहीं दे रहा है। सरकार को कोई चिंता भी नहीं है।

ऐसे हालात में लोकतंत्र सेनानी स्वराज में क्या देखेंगे और प्रधानमंत्री की अपील पर क्यों देखेंगे?

 कार्यक्रम अच्छा हुआ चर्चा हुई तो सब लोग अपने आप कार्यक्रम को देखने के लिए उत्सुक होंगे।

 लेकिन प्रधानमंत्री की अपील पर क्यों देखा जाए? जब प्रधानमंत्री हमारी अपील नहीं सुनते।

 वैसे भी एक बात कटु सत्य कहना चाहता हूं कि दूरदर्शन में आज क्या है?  कौन देखता है? जनता ने दूरदर्शन को तो केवल सरकार के प्रचार का डिब्बा मान लिया गया है।

मेरा यह लेख पढ़ने वाले भी अच्छी तरह जानते हैं कि वह और उनके परिवार दूरदर्शन नहीं देखते। सरकार के प्रचार से सरकार की योजनाओं से लोकतंत्र सेनानियों को अगर लाभ होता तो निश्चित रूप से प्रधानमंत्री को अपील करने की कोई आवश्यकता ही नहीं होती।

 प्रधानमंत्री ने संपूर्ण देशवासियों से कहा है कि स्वराज को देखा जाए। सबसे बड़ा सवाल है कि प्रधानमंत्री ने आम जनसाधारण को जिसे रोटी इलाज शिक्षा और मकान की आवश्यकता है उन्हें क्या दिया है? पूरा देश महंगाई से त्रस्त है।

वृद्ध स्त्री पुरुष रेल में कितनी दूरी की यात्रा करते हैं और साल भर में कितनी यात्रा कर सकते हैं?  उनके लिए  रेलवे कंसेशन बंद कर रखा है और आग्रह करने के बाद भी वृद्ध स्त्री पुरुषों के लिए रेलवे ने छूट शुरू नहीं की। रेल का किराया भी कोरोना काल में बढ़ाया गया वह कम नहीं किया गया।

आम जनसाधारण जिसमें आपातकाल लोकतंत्र सेनानी परिवार भी आते हैं उन्हें कोई लाभ नहीं मिला।

आम जनता महंगाई से बुरी तरह से त्रस्त है। आपातकाल लोकतंत्र सेनानी भी त्रस्त हैं।

  • कांग्रेस को कितना भी बुरा बताएं आलोचना करें उनके नेताओं को अभद्र भाषा में कोसते रहे लेकिन उन्होंने तो अपने लोगों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा भी दिया और बहुत अच्छी पेंशन और सुविधाएं भी शुरू की जो आज भी दी जा रही है. लेकिन राष्ट्रवादी कहलाने वाले राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी ने और उसके नेताओं ने प्रधानमंत्री गृहमंत्री ने आपातकाल के लोकतंत्र सेनानियों को  दूसरी आजादी लाने वालों को न सम्मान दिया न सुविधाएं दी।
  • आलोचना तो आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार की और इनके प्रधानमंत्री गृहमंत्री की  जानी चाहिए। भला बुरा भी भारतीय जनता पार्टी को कहा जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कोसा जाना चाहिए कि उसने आपातकाल  लोकतंत्र सेनानियों के लिए सालों तक मांग पत्र ज्ञापन देने के बावजूद भी किसी एक पत्र का उत्तर तक नहीं दिया।
  • आपातकाल लोकतंत्र सेनानी गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस पर आशा लगाए रहते कि  प्रधानमंत्री लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान की घोषणा कर देंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भी लोकतंत्र सेनानियों को बहुत बड़ी आशा थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2022 को लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान की घोषणा अवश्य ही कर देंगे। लेकिन यह आशा बहुत बड़ी निराशा में बदल गई। क्या यह यह अफसोस जनक नहीं है।

आपातकाल लोकतंत्र सेनानी लगातार प्रधानमंत्री के रवैये से भारतीय जनता पार्टी के रवैये से घोर निराशा में है।

 भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को समर्थकों को जनप्रतिनिधियों को इस पर विचार करना चाहि…..…

नालों के अतिक्रमण हटा दिए जाने के झूठे जवाब नगरपालिका सूरतगढ़ ने भिजवाए

  •  मुख्यमंत्री को की शिकायतें जो उनके कार्यालय के संपर्क पोर्टल पर दर्ज हुई उनके झूठे जवाब. बाजारों में नालों पर अतिक्रमण कायम।

 करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सुल्तानपुर :

नगर पालिका सूरतगढ़ प्रशासन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को की गई नालों के अतिक्रमण संबंधी शिकायतों पर अतिक्रमण हटाए जाने की झूठी रिपोर्ट लगातार भेज रहा है। 

सूरतगढ़ के मुख्य बाजारों में दुकानों के आगे नालों पर पक्के निर्माण करके अतिक्रमण किया हुआ है जिन को हटाने की मांग हो रही है लेकिन शिकायतों पर नगर पालिका ने अतिक्रमण नहीं हटाए और अतिक्रमण मौजूद हैं।

नगरपालिका प्रशासन कार्यकारी अधिकारी से झूठी रिपोर्ट है मुख्यमंत्री कार्यालय के संपर्क पोर्टल पर भिजवा रहा है।

इन रिपोर्टों में अतिक्रमण हटाने और उसके फोटो भिजवाई गई हैं।

 सच्चाई यह है कि वर्षा में सिटी पुलिस थाने के आगे गंदगी फैलने के बाद केवल पुलिस स्टेशन के आगे के 200 फीट के करीब क्षेत्र में गुमटियों के आगे नालों की पट्टियां हटाकर सफाई करवाई गई थी और उनके  उनके फोटो खिंचवाए गए वे फोटो भिजवाए गए हैं तथा निरंतर लिखा जा रहा है कि नालों के अतिक्रमण करके सफाई करवा दी गई है।

सूरतगढ़ के मुख्य बाजारों के नालों के अतिक्रमण कहीं से भी नहीं हटाए गए हैं।

रेलवे रोड स्टेशन से महाराणा प्रताप चौक तक, महाराणा प्रताप चौक से भगतसिंह चौक,

भगतसिंह चौक से भग्गुवाला कुआ भारतमाता चौक,भारतमाता चौक से नेशनल हाईवे तक,

बीकानेर रोड इंदिरा सर्कल से महाराणा प्रताप चौक होते राठी स्कूल अंडर ब्रिज तक, पुराना बस स्टैंड, करनाणी धर्मशाला क्षेत्र,आदि के नालों पर अतिक्रमण कायम है। इनके अलावा भी नालों के अतिक्रमण मौजूद हैं।

 नगर पालिका प्रशासन अधिशासी अधिकारी के यहां से रिपोर्ट जानी चाहिए लेकिन कार्यकारी अधिकारी के नाम से झूठे जवाब भेजे जा रहे हैं।  शिकायत पर कोई दंडात्मक  कार्यवाही हुई तो कार्यकारी अधिकारी भी लपेटे में होगा।

 नगर पालिका की ओर से दुकानों के आगे अभी भी नालों पर पक्के निर्माण के अतिक्रमण नहीं हटाए गए। अतिक्रमण कायम हैं। नगरपालिका में दो जेसीबी मशीनें हैं जो अतिक्रमण हटाने के लिए घोषणाएं कर खरीदी गई थी।

  • परिवाद क्रम: 072233413220230,
  • परिवाद क्रम: 072205213250325,
  • परिवाद क्रम: 072205213063496,

झूठे जवाबों पर नगरपालिका प्रशासन के विरुद्ध

सख्त कार्यवाही की जाने और उप निदेशक स्थानीय निकाय बीकानेर से जांच करवाने की मांग की गई है। उप निदेशक स्वयं किसी रविवार को मौका देखें और रिपोर्ट तैयार करें।

चंडीगढ़ में भाजपा प्रशिक्षण शिविर का समापन

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि आज प्रशिक्षण शिविर के दौरान सत्र में राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विषय पर विस्तार से चर्चा की तथा भारत की मूल संस्कृति के बारे में बताया उन्होंने विशाल भारत बारे बताया तथा कहा कि भाजपा हमेशा राष्ट्र की बात करती है, राष्ट्र एक जमीन का टुकड़ा नहीं है अपितु राष्ट्र हमारी भावना है।  राष्ट्र के लिए जमीन जरूरी नहीं जबकि देश  के लिए जमीन जरूरी है।  राष्ट्र  हमारी देशभक्ति की भावना है।  इस सत्र की अध्यक्षता उप मेयर अनूप गुप्ता ने की।

अनिल सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 29 अगस्त :

  भारतीय जनता पार्टी द्वारा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लगाए गए तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय  प्रशिक्षण शिविर के दौरान आज दूसरे दिन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर सहित कई विशेषज्ञों ने  कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया।

भारतीय जनता पार्टी की चंडीगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित किए गए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आज तीसरे व अंतिम दिन कार्यकर्ताओं को बड़ी गंभीरता से प्रशिक्षण दिया गया जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चौक सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न विषयों पर चर्चा कार्यकर्ताओं को जानकारी दी

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी बड़ी स्क्रीन लगाकर सामूहिक रूप से सुनाया गया

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि आज के प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय महामंत्री तरुण ने मोदी सरकार के दूरगामी परिणामों वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया व कार्यकर्ताओं को जानकारी दी उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सेवा ही संगठन के अनुरूप चलते हुए देश हित में बड़े फैसले लिए हैं सहजन के दूरगामी परिणाम निकल कर सामने आए हैं मोदी 1 बार मोदी दो सरकारों में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए गए उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब दबे कुचले पंक्ति के अंतिम व्यक्ति नौजवानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है नरेंद्र प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के गरीब की जिंदगी में परिवर्तन आया है

इस अवसर पर भाजपा चंडीगढ़ द्वारा प्रशिक्षण शिविर के लिए सुंदर व्यवस्था तथा अनेक सुविधाएं प्रदान करने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति सतनाम सिंह संधू को सम्मानित किया गया था तथा उनका आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति सतनाम सिंह संधू ने कहा जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है तब से देश में तरक्की के नए आयाम खुल गए हैं उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों में 75 बार विभिन्न प्रधानमंत्रियों ने लाल किले से भाषण दिए हैं लेकिन 2014 से जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने देश को नया भजन दिया है नए दृष्टिकोण दिए हैं जिनसे नवभारत का निर्माण हो रहा है सतनाम सिंह संधू ने कहा वे नरेंद्र मोदी के कायल हैं और उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं

घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा और उस दिन चंडीगढ़ में बहुत बड़ा कैंसर डिटेक्शन कैंप लगाया जाएगा जिसमें विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने तरुण चुग यूनिवर्सिटी कुलपति सतनाम सिंह संधू सभी वक्ताओं तथा प्रशिक्षणार्थी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्ताओं के समग्र विकास में सहायक होगा तथा कार्यकर्ताओं के निर्माण व कार्यकर्ताओं में नेतृत्व की क्षमता बढ़ाने में सहायक होगा उन्होंने कहा कि यह केवल भारतीय जनता पार्टी ही है जिसमें कार्यकर्ताओं की चिंता की जाती है तथा प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके वह सही तथ्यों की जानकारी मिल सके जिससे आम जनता तक पहुंचा सके

अन्य 17 में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों ने प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी जिसमें वरिष्ठ उपमहापौर वर्तमान में पार्षद अधिवक्ता महेंद्र सिंह सिद्धू ने भाजपा शासित प्रशासन एवं नगर निगम की उपलब्धियां एवं चुनौतियां विषय पर विस्तार से चर्चा की तथा कार्यकर्ताओं को समझाया कि इस सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ उपमहापौर दिलीप शर्मा ने की

जबकि प्रथम सत्र में एकात्म मानववाद विषय पर केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख महेश चंद्र शर्मा ने विचार प्रकट किए तथा विस्तार से मानववाद विचार बताया सत्र की अध्यक्षता शिक्षाविद् चमन लाल गुप्ता ने की

इसी प्रकार विचार परिवार विषय पर केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के सदस्य रामभाऊ महालगी क्रेशर रविंद्र साठे ने विस्तार से विचार प्रकट किए तथा पूरी गंभीरता से जानकारी दी सत्र की अध्यक्षता भाजपा सचिव तेजिंदर सिंह सराहना की

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी चंद्रशेखर मेयर सर्वजीत कौर ढिल्लों प्रशिक्षण विभाग संयोजक शक्ति प्रकाश देवकाली सहयोगी रवि कांत शर्मा महेशिंदर सिंह सिद्धू देवी सिंह तथा प्रशिक्षण प्रभारी श्री धीरेंद्र तायल सहित सभी प्रदेश पदाधिकारियों प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जिला मोर्चा अध्यक्ष महामंत्री प्रकोष्ठ व विभागों के संयोजक सहसंयोजक उपस्थित रहे

 मार्किट में अतिक्रमण ही अतिक्रमण, अधिकारियों ने आँखे मूंदी30 अगस्त को होनी है सुनवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़, 29 अगस्त :

बूथ घोटाले के कारण चर्चा में रही सेक्टर-41 की कृष्णा मार्किट में हर तरफ अतिक्रमणों की भरमार  है जिसे कभी भी कोई भी प्रत्यक्ष देख सकता है परन्तु जिम्मेदार अधिकारियों को ये सब नहीं दिख रहा।
बूथ घोटाले को उजागर करने वाले दिनेश सूद ने अपने वकील सुनील चंदेलिया के जरिए लगभग एक  वर्ष पहले इसकी शिकायत एस्टेट ऑफिस को दी थी को वहाँ से आगे कार्यवाई के लिए एसडीएम (साउथ) को भेज दी गई थी परन्तु ये अभी तक पेंडिंग चली आ रही है।

पिछली सुनवाई की तारीख 16 अगस्त थी परन्तु उस दिन एसडीएम (साउथ) प्रदुमन सिंह छुट्टी पर थे। उनकी गैर मौजूदगी में ही एन्क्रोचमेंट विभाग के इंस्पेक्टर गोपाल सिंह ने यहां कोई भी अतिक्रमण ना होने की रिपोर्ट फाइल कर दी। सुनवाई की अगली तारीख अब 30 अगस्त को है।

गौरतलब है कि दिनेश कुमार सूद की शिकायत पर चंडीगढ़ के कृष्णा मार्केट सेक्टर 41 में बूथों के अवैध आवंटन के मामले की जांच तत्कालीन एडीसी कैप्टन पीएस शेरगिल ने की थी। 23 फ़रवरी 2011 को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। बूथ घोटाले को उजागर करने वाले दिनेश सूद ने अपने वकील सुनील के चंदेलिया  के जरिए लगभग एक वर्ष पहले फिर से मार्किट में बूथों की अवैध सेल-परचेस की शिकायत चण्डीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार, एसएसपी व  एस्टेट ऑफिस को दी थी परन्तु ये भी अभी तक पेंडिंग है। 

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चण्डीगढ़ के योग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों को सम्मानित किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़, 29 अगस्त :

राष्ट्रीय खेल दिवस-2022 के अवसर पर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ योग एजुकेशन एंड हेल्थ, सेक्टर-23 में चण्डीगढ़ के योग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों को सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के सचिव रोशन लाल ने बताया कि इन सभी दस खिलाडियों का चयन हाल ही में होने वाली 36वीं राष्ट्रीय  खेल-2022 में हुआ है, जो कि गुजरात में होनी हैं। इस सम्मान समारोह में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जितेंदर सिंह एवं टेक्निकल सेक्रेटरी रोहित घावरी शामिल रहे। चंडीगढ़ की 36वीं राष्ट्रीय  खेल-2022 में प्रतिभागिता करने वाली टीम में अलीशा, लक्ष्मी कुमारी, मल्लिका, प्रोमिला, ज्योति, अभय मिश्रा, देव, ईश्वर, प्रभाकर और विनय शामिल होंगे।

लम्पी बीमारी के कारण जो गाय बैल बछड़े मर रहें है उनका भी इलाज चंडीगढ़ प्रशासन जल्द से जल्द करवाए : तिवारी

प्रशासन एवं धार्मिक संस्था गायों के इलाज के लिए आगे आए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़, 29 अगस्त :

गऊ सेवा समिति ट्राईसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष शशि शंकर तिवारी ने चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित, चंडीगढ़ निगम कमीशनर श्रीमती आनिंदिता मित्रा से आग्रह करते हुए कहाँ की, चंडीगढ़ के रोडो पर काफ़ी तादाद में गाय बैल बछड़े इत्यादि बीमार पड़े है।

इस लम्पी बीमारी से त्रस्त होकर रोडो पर पड़े है एवं रोडो के किनारे मर रहें है।जिनको पूछने वाला कोई नहीं है।

तिवारी ने आगे कहाँ की यह भी एक जीव है, मानवता के आधार पर इनका सेवा करना, इनकी जान बचाना हम सभी का यह कर्तव्य है।

लेकिन हम अपना मानवता को भूल कर इन बेज़ुबान पशुओ को मरने के लिए छोड़ रहें है जो निनंदनीय है।

तिवारी ने आगे कहाँ की, वैसे भी cow शेष के नाम पर प्रशासन के पास करोड़ो रुपया पड़ा हुआ है।

वह पैसा कब काम आएगा।

तिवारी ने ट्राईसिटी के धार्मिक संस्थाओ से भी निवेदन किया की,

इस बेज़ुबान पशुओ को बचाने के लिए आगे आए एवं प्रशासन के समक्ष आवाज़ बुलंद करे

तब जाकर कही उनकी जान बच पाएगी।

इस अवसर पर विनय मिश्रा, मंजीत कुमार पिंटू, लेख पाल, जितेंदर, सतिंदर राज, संतोष तिवारी, संजीत चौधरी, अरविन्द सिंह, अजय पांडे, विनय सिंह, मैनेजर गुप्ता, दीपचंद यादव, रोहित शुक्ला आदि भी मौजूद रहे।   

इस बीमारी के लक्षण

इस बीमारी के लक्षण  :

  • लगातार बुखार रहना 
  • वजन कम होना
  • लार निकलना 
  • आंख और नाक का बहना
  • दूध का कम होना
  • शरीर पर अलग-अलग तरह के
  • नोड्यूल दिखाई देना
  • शरीर पर चकत्ता जैसी गांठें बन जाना

मेजर ध्यानचंद सच्चे देशभक्त, खिलाडियों सहित सभी के प्रेरणास्रोत : संजय बतरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता – 29 अगस्त :

आज 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर हांसी रोड़ में गप्पू के बाग स्थित हॉकी स्टेडियम मे राजा कर्ण हॉकी अकादमी के प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने अल्पावधि का मैच खेल कर श्रद्धांजली दी। इस आयोजन मे मुख्यातिथि यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा के नेतृत्व में वाइज चेयरमैन सावी चौधरी, सहसचिव राजेश ग्रोवर, राजीव वधवा और एडवाइजर डाॅ स्वर्णलता काठपाल ने शिरकत की और दीपशिखा प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

राजा कर्ण हॉकी अकादमी के कोच कुशलपाल ने आए हुए सभी आतिथियों का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया।

चेयरमैन संजय बतरा ने मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजली देते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद सच्चे देशभक्त थे जिन्हे जर्मनी का राष्ट्राध्यक्ष हिटलर अपने सभी प्रलोभनों से न डिगा सका, मेजर ध्यानचंद सभी खिलाड़ियों सहित हम सबके प्रेरणास्रोत हैं।

मेजर ध्यानचंद ने सभी को शिक्षा दी कि राष्ट्र प्रथम है और सब कुछ गौण है। उन्होने अपने खेल से तो जर्मनी की टीम को हराया परन्तु अपने चरित्र और संस्कारों से जर्मन के तानाशाह राष्ट्राध्यक्ष हिटलर को हराया जिसके लिए आज भी सारा राष्ट्र और विश्व उन्हें नमन करता है।

भारतवर्ष में आज का दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा, सावी चौधरी, डाॅ स्वर्णलता काठपाल, राजीव वधवा और राजेश ग्रोवर ने लगभग सभी 100 से अधिक खिलाड़ियों को मैडल पहना कर प्रोत्साहित और सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में राजा कर्ण हॉकी अकादमी के सचिव कुशल राज, कोच अजय, सोनू, कपिल सहित अनेक सीनियर प्लेयर मौजूद रहे।

पीजीजीसी-46 के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए असेंबली कार्यक्रम आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़, 29 अगस्त :

बीए, बीकॉम, बीबीए, बीसीए व एमकॉम के प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चण्डीगढ़ में एक असेंबली कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने दिन-प्रतिदिन की चुनौतियों का सामना करने के लिए शिक्षा प्रणाली और इसकी प्रभावशीलता के बारे में बहुमूल्य विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों से उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने के लिए कहा। असेंबली का आयोजन छात्रों को विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के बारे में बताने के लिए किया गया था जो कॉलेज में एक शैक्षणिक सत्र के दौरान आयोजित किए जाते हैं। डॉ राजेश कुमार, डीन और डॉ. बलजीत सिंह, वाइस प्रिंसिपल ने छात्रों को कॉलेज के नियमों और विनियमों, उपस्थिति, परीक्षा, छात्रावास की सुविधा, पुस्तकालय, शुल्क रियायत, छात्रवृत्ति, विभिन्न सोसाइटियों आदि के बारे में अवगत कराया।

क्रीड़ा भारती द्वारा मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर खेल पखवाड़े का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :

क्रीड़ा भारती यमुनानगर द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में तेजली खेल परिसर में खेल पखवाड़े की शुरुआत की गयी। पखवाड़े का उद्घाटन हॉकी प्रतियोगिता करवा के की गयी जिस में जिले की 4 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से क्रीड़ा भारती के जिला महासचिव सुमीत गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष  भारत भूषण जूयाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर उमेश प्रताप वत्स, प्रदेश कोषाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, डी॰एस॰ओ॰ राजेंद्र गुप्ता , क्रीड़ा भारती यमुनानगर के संरक्षक डीके साहनी जी, टेनिस प्रमुख विशाल शर्मा , डॉक्टर शकुन गुप्ता, किरण वधन, बास्केटबॉल प्रमुख गोपाल सिंह मौजूद रहे। हॉकी के बड़े हाई रोमांचकारी मैच रहे।

लड़कियों के मैच में तेजली स्टेडीयम टीम ने एम॰एल॰एन॰ हॉकी क्लब को 4-3 से हराया। लड़कों के मैच में गुरु हॉकी क्लब ने तेजली स्टेडीयम टीम को 2-1 से हराया। क्रीड़ा भारती के जिला महासचिव सुमीत गुप्ता ने बताया कि क्रीड़ा भारती 29 अगस्त से 11 सितम्बर तक पूरे ज़िले में अलग अलग 10 खेलों का आयोजन करेगी जिस में हॉकी, फ़ुट्बॉल, लॉन टेनिस, कराटे, जूडो, कुश्ती, योगा  आदि शामिल हैं।

सुमीत ने बताया कि क्रीड़ा भारती पूरे देश में हर साल मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में खेल पखवाड़ा मनाती है और इस साल भी उसी के अंतर्गत यमुनानगर जिले में खेलों का आयोजन किया जाएगा।

कोरोना काल के बाद कुछ विशेष क्षेत्रों में दुनिया भर में नौकरियों की भारी मांग पैदा हो रही है : सुरेन उप्पल 

  • अब भारतीय भी लीगली ग्लोबल सिटिज़न बन सकते हैं व अपने कारोबार का विदेशों में विस्तार कर सकते हैं 
  • विदेशों में जाकर महंगी शिक्षा हासिल करने का अब फायदेमंद नहीं रहा 


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़, 29 अगस्त :

एसयूओ ग्लोबल गोल्डन वीजा और एंटरप्रेन्योर और बिजनेस वीजा के क्षेत्र में एक उद्यम है जो नई अवधारणाओं  एवं नवाचार के जरिए इस क्षेत्र में पूरा परिदृश्य बदलने में जुटा है। एसयूओ ग्लोबल के संचालक सुरेन उप्पल, जो सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील भी हैं, ने बताया कि पुर्तगाल, ग्रीस, स्पेन, माल्टा आदि देशों में वहां की सरकारों के कई ऐसे प्रोग्राम हैं जिनसे जुड़ कर भारतीय भी लीगली ग्लोबल सिटिज़न बन सकते हैं व अपने कारोबार का विदेशों में विस्तार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों में जाकर महंगी शिक्षा हासिल करना आजकल के दौर में फ़िजूखर्ची है। चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में सुरेन उप्पल ने बताया कि कोरोना काल के बाद कुछ विशेष क्षेत्रों में दुनिया भर में नौकरियों की भारी मांग पैदा हो रही है जिनमें हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी, आईटी, इंफ्रास्ट्रकचर डेवलपमेंट व फैसिलिटी मैनेजमेंट आदि सेक्टर प्रमुख हैं। एसयूओ ग्लोबल राष्ट्रीय सीमाओं से परे अपने क्षितिज का विस्तार करने के इच्छुक व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करने वाला पहला संगठन हैं और अपनी तरह का एकमात्र है जो सभी व्यापार और निवेश आधारित आप्रवासन सेवाओं को शामिल करते हैं। अपने ग्राहकों को उनकी प्राथमिकताओं के लिए सबसे उपयुक्त वीज़ा चुनने से लेकर, सभी कागजी कार्रवाई और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आव्रजन प्रक्रिया के हर चरण के माध्यम से मदद के लिए हमेशा तत्पर है। इसके अलावा एसयूओ के कार्यकलापों में कानूनी अनुपालन सुनिश्चित करना, स्टार्टअप परामर्श, निवेश, व्यवसाय सेटअप और निगमन के साथ-साथ उन व्यापारियों और उद्यमियों के लिए सलाह देना शामिल है जो बड़ा सोचते हैं और खुद को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।

एसयूओ के संचालन की बैंडविड्थ में गोल्डन वीजा: सरकार द्वारा स्वीकृत फंड, बॉन्ड, बैंक डिपॉजिट, शेयर या सबसे लोकप्रिय विकल्प, रियल एस्टेट में निवेश के माध्यम से स्थायी निवास और नागरिकता का सबसे आसान मार्ग का चयन करना भी शामिल है।