हरियाणा युवा कांग्रेस का प्रदेश सरकार द्वारा 105 सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ प्रदेशभर में हस्ताक्षर अभियान

      दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि पहले 196 और अब 105 स्कूलों को बंद करके सरकार अपने मंसूबों को जाहिर कर चुकी है कि वह शिक्षा को पूर्णतया निजी हाथों में सौंपना चाहती है। इसी श्रृंखला में और भी सैकड़ों प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च विद्यालयों के नाम हैं, जिन्हें जल्द ही बंद किया जा सकता है। प्रदेश सरकार पहले ही 450 स्कूलों में विज्ञान और भौतिकी शिक्षा को बंद कर चुकी है। यही कारण है कि मौजूदा वर्ष में पिछले वर्ष के मुकाबले एक लाख से ज्यादा एनरोलमेंट कम हुए हैं। 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 अगस्त :  

      हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 105 सरकारी स्कूल बंद करने और बिना किसी भर्ती के सरकारी स्कूलों से लगभग 3 हजार शिक्षकों के पद खत्म करने के खिलाफ हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा जी की अगुवाई में प्रदेश के सभी जिलों में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। बातचीत में दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि “यह एक चिंतनीय विषय है कि विगत 8 वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा एक भी शिक्षक नियुक्ति नहीं की गई है और हरियाणा सरकार चिराग योजना, रैशनलाइजेशन पॉलिसी लागू कर सरकारी स्कूलों को निरंतर बंद करने का काम रही है।” युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि किस प्रकार प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार के आजतक के कार्यकाल मे कुल 301 सरकारी स्कूल बंद किए जा चुके है। साथ ही 8 साल से शिक्षकों की कोई नयी भर्ती भी नहीं की गयी है। जिसका आलम यह है कि आज शिक्षकों के साथ अभिभावकों व विद्यार्थियों को भी सड़कों पर उतर इस सरकार की नीतियों का विरोध करना पड़ रहा है।

       ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र के दौरान जहां सरकार ने बताया था कि प्रदेश के स्कूलों में अध्यापकों के 38,476 पद खाली हैं। लेकिन बिना कोई नई भर्ती किए मॉनसून सत्र आते-आते सरकार ने खाली पदों की संख्या घटाकर 35,980 कर दिया। इसी तरह सरकार चिराग योजना और रैशनलाइजेशन लागू करके आने वाले दिनों में शिक्षकों के हजारों अन्य पदों को भी खत्म करने जा रही है। 

      दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि पहले 196 और अब 105 स्कूलों को बंद करके सरकार अपने मंसूबों को जाहिर कर चुकी है कि वह शिक्षा को पूर्णतया निजी हाथों में सौंपना चाहती है। इसी श्रृंखला में और भी सैकड़ों प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च विद्यालयों के नाम हैं, जिन्हें जल्द ही बंद किया जा सकता है। प्रदेश सरकार पहले ही 450 स्कूलों में विज्ञान और भौतिकी शिक्षा को बंद कर चुकी है। यही कारण है कि मौजूदा वर्ष में पिछले वर्ष के मुकाबले एक लाख से ज्यादा एनरोलमेंट कम हुए हैं। 

      दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि जहां एक ओर माननीय चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के करीब 19.50 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती थी। उसको भी मौजूदा सरकार ने लगभग बंद करने का काम किया है। वहीं दूसरी ओर सरकार ने पुराने स्कूलों का नाम बदलकर मॉडल संस्कृति स्कूल तो कर दिया है लेकिन इनमें आधारभूत संरचना व सुविधाओं के नाम पर कुछ भी कार्य नहीं किया गया है। सिर्फ नाम बदलकर सरकार ने स्कूलों की फीस बढ़ाने का काम किया है। प्रदेश के युवा वर्षों से शिक्षकों की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सरकार निरंतर स्कूलों को बंद करने के कार्य में जुटी हुई है। 

      हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेश के 22 जिलों में चलाए गए इस हस्ताक्षर अभियान से सरकार को खुले तौर पर चेतावनी देती है कि प्रदेश के बच्चों से उनकी शिक्षा का हक छीनना बंद करें और सरकार 105 स्कूलों को बंद करने वाले अपने इस गरीब व शिक्षा विरोधी तुगलकी फैसलों को तुरंत रूप से वापिस ले। अन्यथा आने वाले समय में हरियाणा युवा कांग्रेस सरकार और उसकी गरीब विरोधी व शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करने को तैयार है ।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 24 August, 22

मारपिटाई मामलें में दुसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 अगस्त :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 एएसआई नरेन्द्र कुमार यादव द्वारा मारपिटाई छुरी से वार करनें के मामलें 5 वें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि उर्फ लौटा पुत्र बुल्लन वर्ना वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 11.07.2022 को व्यकित निपल वासी इन्द्रिरा कालौनी व उसके 7-8 साथियो नें मिलकर शिकायतकर्ता पीडिता सुनील पुत्र कपुर सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 को घर से बाहर बुलाकर उसके साथ मारपिटाई छुरी इत्यादि के साथ मारपिटाई की है और जाते -2 जान से मारनें की धमकी भी दी है जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता की धारा 148,149,323,324,506 के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में दुसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

साइबर अपराधो से बचनें हेतु सबसे बडा हथियार ही जागरुकता है : पुलिस उपायुक्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 अगस्त :  

पुलिस उपायुक्त, सुरेन्द्र पाल सिह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु सबसे बडा हथियार ही जागरुकता है । क्योकि हमें सोशल मीडिया पर, ऑनलाइन खरीददारी तथा अन्य तकनीकी का प्रयोग करते समय बेहद सावधान रहनें की जरुरत है । और ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 भी जारी किया है । जिस किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी होनें पर तुरन्त 1930 का कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

पुलिस उपायुक्त ने  कहा कि डिजीटाइजेशन के दौर में हर किसी के हाथ में स्मार्ट (एंड्रायड) मोबाइल है । साथ ही इंटरनेट की उपयोगिता भी बढ़ती जा रही है । इसके साथ ही साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है । हैकर व इंटरनेट के जानकार दूसरे लोगों के जागरूक नहीं होने पर उनकी गोपनीय जानकारी हासिल कर ठगी या अन्य तरह की क्राइम करते हैं । यहां तक की मोबाइल व इंटरनेट उपयोग करने वालों की डाटा को चुराकर प्राइवेसी तक हासिल कर ली जाती है । इसलिए साइबर अपराध के संबंध में लोगों को जागरूक होना होगा । साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना होगा । साइबर थाना प्रभारी योगवेन्द्र सिंह नें ने बताया कि एंड्रायड मोबाइल व लैपटॉप पर डाऊनलोडिंग के दौरान बहुत सतर्कता बरतने की जरूरत है । क्योंकि कई ऐसे वायरस हैं जो डाऊनलोडिंग व अपडेट करने के दौरान एक्टीव होकर हमारे डेटा व प्राइवेसी को हैकर तक पहुंचाते हैं । इसकी भनक भी यूजर्स को नहीं होती है । फिर वह साइबर धोखाधडी को अन्जाम देते है । पुलिस नें साइबर अपराधियो के खिलाफ कडी कार्रवाई तथा साइबर अपराधो से पीडित व्यक्तियों की सहायता हेतु सभी थाना में साइबर हेल्प डैस्क लगाएं हुए है जिन आप किसी भी प्रकार साइबर संबधी मदद ले सकते है । इसके अलावा जिला पंचकूला में अलग से साइबर थाना सेक्टर 12 में स्थापित किया गया है । जो कि साइबर अपराधियो को पकडनें औऱ उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनें में सहायक सिद्व होगा ।

एसीपी ट्रैफिक नें जाम की स्थिति से निपटनें के लिए ट्रक चालकों को किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 अगस्त :  

ट्रैफिक नें जाम की स्थिति से निपटनें के लिए ट्रक चालकों को किया जागरुक

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें यातायात सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों के लागू करते हुए पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया गये जागरुकता अभियान के माध्यम से आम लोगो व ट्रक चालकों को यातायात नियमों की पालना हेतु जागरुक किया गया ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि हाईवे पर ट्रक या अपना कोई वाहन को खडा करते समय सावधानीपूर्वक सही जगह पर वाहन का पार्क करें और सडक , हाईवे इत्यादि पर अपनें वाहन पार्क ना करें । क्योकि सडक पर वाहन चलाते समय छोटी लापरवाही से बडी दुर्घटना हो जाती है जिसमें जान माल इत्यादि का नुक्सान हो जाता है इसी संबध में आज एसीपी ट्रैफिक नें सेक्टर 20 में सेब मंडी में खडे ट्रकों की वजह से होनें वाली जाम की स्थिति से निपटनें हेतु ट्रक चालको को सही तरीके से सही जगहों पर ट्रको को पार्क करनें हेतु निर्देश दिए गये । इसके साथ ही कहा अगर किसी ट्रक चालक द्वारा कोई लापरवाही की गई तो ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत जुर्माना किया ।

लम्बित शिकायतों एंव मामलों में जल्द कार्रवाई करें  : पुलिस उपायुक्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 अगस्त :  

पुलिस उपायुक्त, सुरेन्द्र पाल सिह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह नें पर्यवक्षण अधिकारियो एवं सभी थाना प्रभारियों को लम्बित शिकायतों तथा लम्बित मुकदमों में कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये । निर्देश देते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें कहा कि थाना में बच्चो, महिलाओं संबधी या साइबर संबधी प्राप्त शिकायतो पर ततपर्ता से कार्रवाई करें और लम्बित मामलों में लम्बित आरोपियो को गिरफ्तार करके मामलों को चालान तैयार करते समयनुसार माननीय अदालत में प्रस्तुत करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें थाना प्रभारियो को अपनें –थाना क्षेत्र में ज्यादा-ज्यादा गस्त करनें हेतु निर्देश दिए गये और कहा कि अगर कोई व्यकित किसी भी प्रकार से असामाजिक गतिविधि जैसे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलता, शराब पीता या अवैध शराब या नशीले पदार्थो की तस्करी करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्सन लें और तुरन्त कार्रवाई करें ।

पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास किसी भी प्रकार की नशीले पदार्थो की तस्करी, सेवन करनें वालों इत्यादि सबंधी जानकारी है तो तुरन्त पंचकूला पुलिस द्वारा जारी किया गया ड्रग इन्फो व्टसअप लाईन नम्बर 708-708-1100 पर फोटो, लोकेशन , मैसेज तथा विडियो इत्यादि भेजकर सूचित करें और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

नगर पालिका सफाई मजदूर यूनियन संबंधित भारतीय मजदूर संघ की हुई बैठक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :

नगर पालिका सफाई मजदूर यूनियन संबंधित भारतीय मजदूर संघ की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान मनोज कुमार ने की। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया कुछ नए कर्मचारी साथियों ने भारतीय मजदूर संघ की नीतियों व कार्यशैली को देखते हुए भारतीय मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर राकेश तेजली, राकेश गांधीनगर, राकेश विजय कॉलोनी संघ में शामिल हुए। भारतीय मजदूर संघ के सभी पदाधिकारियों ने इन सभी सदस्यों का फूल मालाएं डालकर स्वागत किया और  बधाई दी। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए प्रधान मनोज कुमार ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ राष्ट्र को प्रथम मानकर कार्य करता है और मजदूरों के अधिकारों के लिए सदैव संघर्षरत रहता है। मनोज ने शामिल होने वाले सदस्यों का आह्वान किया कि उनके अधिकारों के सरंक्षण के लिए संघ का प्रतियेक सदस्य सदैव उनके साथ रहेगा।

मौके पर भारतीय मजदूर संघ के प्रधान मनोज कुमार, महासचिव विजय मंडेबर, प्रचार मंत्री राजेश कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान अशोक कुमार,  संगठन मंत्री कश्मीरी लाल, कार्यकारी अध्यक्ष मांगेराम,कार्यकारिणी सदस्य ,राजाराम, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार गुरमेल गुरमेल सिंह, सुरेश, संजय कांगड़ा, प्रदीप कुंता देवी पारुल देवी सुरेश्वर देवी अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

SVSU will encourage the youth to generate more ideas, startups, innovations as well as technology : Shri Raj Nehru

Mukesh Chouhan, Demokretic Front, Gurugram – August 24, 22 :

      Shri Vishwkarma Skill University with the collaboration of Gurugram University organized a programme on World Entrepreneurship Day on Wednesday at Govt College for Girls sector 14. In this programme the Chief Guest was Shri Satish Kumar from All India Co-Organizer (Swadeshi Jagran Manch), President of the program were Vice Chancellor of Shri Vishwakarma Skill University Shri Raj Nehru and Vice Chancellor of Gurugram University Prof. Dinesh Kumar.

      Hon’ble Vice Chancellor Shri Raj Nehru appreciated all the students and said the world has a  large number of great entrepreneurs who have made it to the records of running their businesses from a very young age. He expressed his confidence that SVSU will encourage the youth to generate more ideas, startups, innovations as well as technology which will surely leverage the economy of the country. Shri Satish Kumar encouraged all the students and entrepreneur. He said being highly populated or having a large number of young population is not a weakness but a great asset. Every youngster is capable of becoming a job provider rather than a job seeker, thus generating employment opportunities for others.

      Dean Academics Prof.  Jyoti Rana present the University Progress Report and Dr. Mukta Sandhu presented the report of Shri Guru Nanak Dev Centre for Excellence for innovative leadership and Entrepreneurship. Moreover, appreciation for recognition of Idea, Innovation, initiatives for creating employability and livelihood was given to Mr. Anoop Kumar for 3D Printing Project, Mr. Ankit Agarwal for Industrial Internet of Things and Ms Sonal Modi for IAS Academy. Registrar of SVSU Prof. R. S Rathore appreciated the Organizing committee for organizing this event and all the Industry Partners for being present. He said that skill plays the major role to become an Entrepreneur. During the Programme all the Deans, Chairpersons, Faculty and students of Shri Vishwakarma Skill University were present.

नगर पालिका व नगर परिषद सीमा से बाहर अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए आवेदनों की करेगी जांच-उपायुक्त महावीर कौशिक

  • डेवलपर्स और आरडब्ल्यूए छह महीने की अवधि के भीतर अपने क्षेत्र को नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी वाले क्षेत्र के रूप में घोषित करने के लिए कर सकते हैं आवेदन
  • – आवेदन ना करने वाली कॉलोनियों बनी रहेंगी अनधिकृत/अवैध

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 अगस्त :

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं की कमी वाले क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं और नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करवानेे और नगर – निगम, नगर पालिका व नगर परिषद सीमा से बाहर अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच हेतू एक जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी का गठन किया गया है।

उपायुक्त महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे

पंचकूला के उपायुक्त जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष है जबकि जिला नगर योजनाकार समिति के संयोजक हैं। कमेटी के अन्य सदस्यों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ), लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता,  जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता, जिला अग्निशमन अधिकारी, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता और उपायुक्त कार्यालय के तहसीलदार शामिल है।

  • नियमित होने वाली काॅलोनियों में हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा करवायें जायेंगे विकास कार्य

उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हरियाणा नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी वाले क्षेत्रों के प्रबंधन (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2021 के तहत नगर-निगम, नगर पालिका व नगर परिषद सीमा से बाहर अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए और नागरिक सेवायें और बुनियादी सुविधाओं की कमी वाले क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं और नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए नीति अधिसूचित की गई है। यह नीति निकाय की सीमा से बाहर, निजि भूमि पर विकसित उन अवैध काॅलोनियों पर लागू होगी, जिनमें निर्माण अथवा विक्रय 1 जुलाई 2022 से पहले का है। इस नीति के तहत नियमित होने वाली काॅलोनियों में हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा विकास कार्य करवायें जायेंगे।

  • संबंधित डवैल्परस या रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन छह महीने की अवधि के भीतर कर सकते है आवेदन

उन्होंने कहा कि संबंधित डवैल्परस या रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन इस नीति की अधिसूचना की तारीख से छह महीने की अवधि के भीतर अपने क्षेत्र को नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी वाले क्षेत्र के रूप में घोषित करने के लिए हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नीति की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने और शुल्क के पूर्ण और अंतिम भुगतान के बाद ही आवेदक की कॉलोनी/क्षेत्र को नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी वाले क्षेत्र के रूप में घोषित किया जाएगा।

  • विकास एजेंसी द्वारा प्राप्त आवेदनों को एक सप्ताह के भीतर जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी को भेजा जायेगा

उन्होंने आवेदनों की जांच की प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि विकास एजेंसी द्वारा प्राप्त आवेदनों को एक सप्ताह के भीतर जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी के सभी सदस्यों को भेजा जायेगा। समिति आवेदक की उपस्थिति में समय-समय पर बैठक करेगी और यदि दस्तावेजों में कोई विसंगति पाई जाती है, तो आवेदन प्राप्त होने की तारीख से तीन महीने के भीतर आवेदक को अवगत करवाया जायेगा। आवेदक को एक महीने के भीतर आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने होंगे। आवेदक द्वारा समिति की अनुशंसा प्राप्त होने और निर्धारित समय के भीतर डिमांड नोटिस की अनुपालना के बाद, उपायुक्त द्वारा संबंधित क्षेत्र/कॉलोनी को नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी वाले क्षेत्र के रूप में अधिसूचित करने के लिये प्रस्ताव  अधिसूचना के प्रारूप के साथ मंडलायुक्त को भेजा जायेगा। इसके पश्चात मंडलायुक्त द्वारा संबंधित क्षेत्र को घोषित क्षेत्र अधिसूचित करने के लिये प्रस्ताव को अपनी सिफारिशों सहित निदेशक को भेजा जायेगा।

 
बैठक में बताया गया कि ऐसी कॉलोनियां जो नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी वाले क्षेत्रों के रूप में घोषित करने के लिए आवेदन जमा नहीं करेंगी, वे अनधिकृत/अवैध बनी रहेंगी और सक्षम प्राधिकारी द्वारा ऐसे क्षेत्रों/कॉलोनियों के खिलाफ प्रासंगिक अधिनियम और नियमों के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन कॉलोनियों और क्षेत्रों में जलापूर्ति और अन्य सेवाओं जैसे सीवरेज, ड्रेनेज, बिजली आदि के लिए कोई कनेक्शन प्रदान नहीं किया जाएगा।

बैठक में जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा, सहायक नगर योजनाकार पंकज बेनिवाल, लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, दमकल अधिकारी तरसेम, नायब तहसीलदार हरदेव सहित संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी शामिल थे।

रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा सरकारी  स्कूल में पँखे भेंट किए गए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा  :

रोटरी क्लब यमुना नगर की ओर से तेजली स्थित सरदार परमिंदर सिंह सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में आज 14 पंखे दिये गये। क्लब के सचिव सुमित गुप्ता ने बताया कि स्कूल की ओर से कुछ दिन पहले छात्रों के लिए 14 पंखे और छात्रों के बैठने के लिए कुछ बेंच की आवश्यकता बतायी गई थी। उन्होंने बताया कि आज स्कूल को पंखे दिए गए हैं और जल्द ही बेंच भी दिए जाएँगे। 

सुमीत ने बताया कि रोटरी क्लब यमुना नगर समय समय पर ऐसे स्कूल और संस्थाओं की मदद करता है जहाँ पर सुविधाओं की कमी रहती है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना है। स्कूल के ओर से डॉक्टर उमेश प्रताप वत्स ने रोटरी क्लब यमुनानगर का सहयोग के लिए धन्यवाद किया और बताया कि पहले भी यह क्लब स्कूल में ज़रूरत पड़ने पर मदद करता रहा है। मौक़े पर रोटरी क्लब की ओर से सुमीत गुप्ता, विभोर पहुजा, आशीष लूथरा, विशाल गुप्ता, गौरव ओबेराय, हरप्रीत सिंह और डॉक्टर उमेश प्रताप वत्स, हाकम सिंह, अर्जुन गुप्ता, नवनीत शर्मा, श्रीधर शास्त्री, हरीश कुमार, बलजीत आदि मौजूद थे।

आईसीसीसी नागरिकों को जीवन की बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रयासरत : अनिंदिता मित्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

चण्डीगढ़  स्मार्ट सिटी लिमिटेड (सीएससीएल) ने सेक्टर 17, चंडीगढ़ में स्थित अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में स्कूली छात्रों, कॉलेज के छात्रों, जन प्रतिनिधियों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दौरा कराया व इसकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया। अनिंदिता मित्रा, आईएएस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सीएससीएल भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। इस मौके पर एनजीओ ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने भी आईसीसीसी के पीछे के विचार के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए दौरा किया। ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन एक एनजीओ है जो प्रभावी और अभिनव चैनलों के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन, वायु प्रदूषण, जल सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन सहित प्रमुख पर्यावरणीय विषयों पर जन जागरूकता और कार्रवाई करता है।

इस दौरान आईसीसीसी द्वारा सक्षम नागरिक केंद्रित सेवाओं जैसे ट्रैफिक प्रबंधन, सार्वजनिक बाइक शेयरिंग, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ई-गवर्नेंस, सीवरेज, बिजली और स्मार्ट लाइटिंग के कामकाज पर आईसीसीसी में वीडियो वॉल पर आईसीटी विशेषज्ञ द्वारा लाइव प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर आनंदिता मित्रा ने कहा कि आईसीसीसी नागरिकों को कुशल सेवा वितरण, एक सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण और जीवन की बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने का प्रयास कर रहा है।यह शहर के अधिकारियों को विभिन्न सुविधाओं की स्थिति की निगरानी करने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, किसी भी प्रकार की आपदा उन्हें वास्तविक समय की घटना का विवरण प्रदान करके और स्थिति के तेजी से समाधान में मदद करती है और सीसीटीवी निगरानी कैमरों से निगरानी कर रहा है, जिसमें ट्रैफिक जंक्शनों और चंडीगढ़ के अन्य महत्वपूर्ण भवनों जैसे जल कार्यों, पार्कों, सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक केंद्रों, पार्किंग स्थानों, स्कूलों की वास्तविक समय निगरानी के लिए लगभग 285 स्थानों पर एक हजार से अधिक कैमरे लगाए गए हैं।यह प्रणाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उन्नत वीडियो एनालिटिक्स का उपयोग कर रही है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए वाहन चोरी, गैरजिम्मेदाराना ड्राइविंग, अवैध पार्किंग अतिक्रमण जैसी घटनाओं को कम करने में मदद मिली है।

इस मौके पर प्रतिभागियों को अत्याधुनिक कॉल सेंटर, 24×7 हेल्प डेस्क के बारे में जागरूक किया गया, जिसे तेज गति से नागरिकों की शिकायतों को दूर करने के लिए आईसीसीसी भवन में भी स्थापित किया गया है।

सूरतगढ़ नगरपालिका कार्यालय पर आज 24 अगस्त को भाजपा का जोरदार प्रदर्शन होगा

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 24 अगस्त 2022 :

नगर पालिका मैं घोर अनियमितता और शहर की नगर पालिका से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी  की ओर से बुधवार को नगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

 भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को इस प्रदर्शन पर पहुंचने और भाग लेने का कहा है। यह प्रदर्शन सुबह 11-30 पर शुरू होगा।

नगर पालिका की समस्याओं को लेकर उपखंड कार्यालय के आगे पिछले 7 दिनों से जन संघर्ष समिति की ओर से  अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है।

 👍 नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड है और अध्यक्ष ओम प्रकाश कालवा है। आरोप है कि जनता की समस्याओं पर सुनवाई नहीं हो रही शहर में भयानक गंदगी फैली हुई है। सड़कें टूटी हुई हैं नालियां साफ नहीं हो रही नागरिकों को पट्टों के मामले में चक्कर कटवाए जा रहे हैं। आम जनता कांग्रेस के बोर्ड के कुशासन से परेशान हैं।

नगर की अनेक समस्याओं को लेकर यह प्रदर्शन होगा।

नगर पालिका मैं अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा के नेतृत्व में कार्य नहीं होने का आरोप कांग्रेस के पदाधिकारी और कांग्रेसी पार्षद भी अनेक बार लगा चुके हैं और धरने भी लगा चुके हैं। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया नगरपालिका के पार्षद बसंतकुमार बोहरा, मोहम्मद फारुख ,नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल आदि ने लिखित आरोप अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा पर अनेक बार लगाए हैं। बनवारीलाल ने तो सीवरेज संबंधी एक करोड़ 48 लाख के गलत भुगतान करने पर अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और ईओ विजयप्रताप सिंह के विरुद्ध अदालत में मुकदमा भी कराया है जिस पर पुलिस में केस दर्ज होकर अनुसंधान हो रहा है।०0० 

आम आदमी पार्टी पर बीजेपी का पलटवार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी को फैक्ट्स के साथ जवाब दिया दिया है। उन्होंने कहा, “आदमी पार्टी चेष्ठा कर रही है। मुद्दे की बात है कि मनीष सिसोदिया ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया या नहीं उसपर बीजेपी जो सवाल पूछ रही है उसपर जवाब देने में सक्षम नहीं। शिक्षा की बात करते हैं और दुनिया में बेस्ट मॉडल की बात करते हैं लेकिन जवाब नहीं देते।” संबित पात्रा ने मनीष सिसोदिया को घेरते हुए कहा, “इससे पहले पिछले साल 31 मार्च को 4 जोन के जितने रिटेलर्स थे उन्होंने अपने ठेके सरेंडर कर दिए। यानि शराब नीति वापस होने से पहले ही कंपनियों ने सरेंडर कर दिया था। 31 मई को फिर 5 जोन की कंपनियों ने सरेंडर कर दिया। कुल मिलाकर 19-20 रिटेलर्स ने सरेंडर कर दिया तब जाकर उन्होंने ये नीति वापस ली। इसका अर्थ है कि जिन कंपनियों ने कमीशन दिया वो खुद सरेंडर कर चुके फिर किस हिसाब से आप कह रही थी कि उन्हें करोड़ों रुपये का प्रॉफ़िट हो रहा था?” इसके बाद इस नीति को वापस लिया गया। इस दौरान सम्बित पात्रा ने मनीष सिसोदिया से 6 बड़े सवाल किये।

आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने घोटाला किया है। सिसोदिया अब बच नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जवाब नहीं दे रही है।
  • संबित पात्रा बोले- मनीष सिसोदिया को लेकर दिख रही बैखलाहट से साफ है कि आम आदमी पार्टी घिर गई है.
  • बीजेपी प्रवक्ता ने सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने भ्रष्टाचार किया है, इसलिए आप बच नहीं सकते
  • पात्रा ने इसके साथ दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर कथित शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जारी सीबीआई जांच को लेकर दमी पार्टी (आआपा ) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। दोनों ओर से रोज नए-नए आरोप लगाए जाए रहे हैं। आप ने जहां बुधवार को अपने 4 विधायकों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाकर सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी शराब घोटाले को लेकर जवाब नहीं दे पा रही है तो इधर-उधर की बात कर रही है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, “जिस प्रकार की बौखलाहट आम आदमी पार्टी में दिख रही है। यहां-वहां की बात कर रही है, मुद्दे पर बात नहीं कर रही है. मनीष सिसोदिया ने घोटाला किया है कि नहीं किया है इसपर जवाब नहीं दे पा रहे हैं। हमने भी तय किया है कि हम प्रश्न पूछेंगे और खुलासे करते रहेंगे। आप बच नहीं पाएंगे. आपने भ्रष्टाचार किया है इसका सबूत है. जांच चल रही है आप भाग भी नहीं सकते और हम प्रश्न पूछेंगे।”

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, जिस प्रकार की बौखलाहट आम आदमी पार्टी में दिख रही है।  यहां-वहां की बात कर रही है, मुद्दे पर बात नहीं कर रही है।  मनीष सिसोदिया ने घोटाला किया है कि नहीं किया है इसपर जवाब नहीं दे पा रहे हैं। हमने भी तय किया है कि हम प्रश्न पूछेंगे और खुलासे करते रहेंगे। आप बच नहीं पाएंगे। आपने भ्रष्टाचार किया है इसका सबूत है. जांच चल रही है आप भाग भी नहीं सकते और हम प्रश्न पूछेंगे।

संबित पात्रा ने साथ ही कहा, मनीष सिसोदिया को लेकर जिस प्रकार की बैखलाहट आम आदमी पार्टी में दिख रही है, उससे आम आदमी पार्टी घिरी दिखाई दे रही है। बीजेपी के सवाल का जवाब आम आदमी पार्टी नहीं दे पा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मनीष सिसोदिया आपने भ्रष्टाचार किया है, इसलिए आप बच नहीं सकते और इधर उधर की बात मत कीजिए।

दिल्ली की नई आबकारी नीति लागू करने में घोटाले का आरोप लगाते हुए संबित पात्रा ने कहा एक्ससाइज कमेटी की रिपोर्ट थी कि इसमें होल सेल सरकार के पास रखने का प्रस्ताव था और रिटेल के काम किसी बड़ी कंपनी को नही बल्कि लॉटरी से देने की बात कही गई थी। उन्होंने सवाल किया, क्या मनीष जी आपने कमेटी के रेकमेंडेशन को माना। होल सेल का काम प्राइवेट को दिया और बिना किसी टेंडर के दिया।

बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया, इसमें भी रेवड़ी बाटी गई, बिना पब्लिक नोटिस के दे दिया गया। बिना टेंडर के बिना पब्लिक नोटिस के अपने साथियों को होल सेल का काम दे दिया। वो भी बिना निविदा मंगवाए हुए। रिटेल के काम के लिए भी कई तरह की रिकमेंडेशन दी गई। बड़ी कम्पनी को देने से नुकसान भी कमिटी ने बताया।” संबित पात्रा ने इसके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा, अरविंद जी क्या ये हकीकत नहीं है कि आपको इस घोटाले का सब पता था। आपने जान बूझकर साइन किए बिना इसको LG के पास भेजा। आप जान बूझकर अधिकारियों से करवाते हैं और वो भेज देते हैं।

Rashifal

राशिफल, 24 अगस्त 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 24 अगस्त 22 :

aries
मेष/aries

24 अगस्त 2022 :

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। रिश्तेदारों से अचानक तोहफ़ा मिल सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि वे इसके बदले में आपसे कुछ चाहते हों। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

24 अगस्त 2022 :

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

24 अगस्त 2022 :

आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

24 अगस्त 2022 :

छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

24 अगस्त 2022 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

24 अगस्त 2022 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

24 अगस्त2022 :

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

24 अगस्त2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। कामकाजी लोगों को हाल की उपलब्धियों के लिए सहकर्मियों से सराहना और मदद मिलेगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

24 अगस्त2022 :

बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

24 अगस्त 2022 :

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

24 अगस्त2022 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

24 अगस्त2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932