लेसी सिंह को मंत्री पद से नहीं हटाया गया तो दे देंगे इस्तीफा : बीमा भारती

बीमा भारती ने लेसी सिंह को मंत्री बनाए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि लेसी सिंह मर्डर करवाती है। फिर भी उसे मंत्री बनाया गया है। बीमा भारती ने आगे कहा कि लेसी सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेसी सिंह को मंत्री पद से नहीं हटाए तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दूंगी।  बता दें कि बीमा भारती रुपौली की विधायक हैं। उन्होंने कहा लेसी सिंह अपने स्वार्थ के लिए पूर्णिया इलाके मेंमर्डर करवा देती है।

मंत्री लेसी सिंह (फाइल)

सारिका तिवारी/पटना(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/पटना :

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बनी महागठबंधन सरकार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. पहले बीजेपी ने मंत्रिमंडल में आपराधिक छवि के लोगों को शामिल करने का आरोप लगाया, और अब जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) की विधायक ने ही अपनी सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रुपौली से जेडीयू की विधायक बीमा भारती की नाराजगी लेसी सिंह से है। उनका आरोप है कि मंत्रिमंडल विस्तार में आपराधिक छवि और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले को मंत्री बनाया गया है।

बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह से बीमा भारती की नाराजगी का आलम यह है कि वो उनके खिलाफ खुलकर मैदान में आ गई हैं। उन्होंने लेसी सिंह पर हत्या सहित अन्य अपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को अविलंब उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।  बीमा भारती ने कहा कि लेसी सिंह पर लगाए आरोपों का खुलासा खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया था जब वो विपक्ष में थे। उन्होंने तब कहा था कि लेसी सिंह हत्या के मामले में आरोपित हैं, लेकिन अब उनको महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल कराया गया है।

पहली बार लेसी सिंह साल 2014 में उद्योग विभाग की मंत्री बनीं। इसके बाद 9 फरवरी 2021 को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री बनीं। इस बार भी खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का ही मंत्री बनाया गया है।  

लेसी सिंह का जन्म 5 जनवरी साल 1974 को कटिहार जिले के मनिहारी में हुआ था। वर्तमान में लेसी सिंह पूर्णिया में रहती हैं। इनके पिता का नाम गंगाशरण सिंह है। लेसी सिंह ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। साल 1990 में उनकी शादी मधुसुदन सिंह उर्फ बूटन सिंह से हो गई। इनके तीन बेटे और एक बेटी भी है।

साल 1995 में लेशी सिंह ने पति बूटन सिंह के साथ मिलकर अपनी राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। उनके चुनाव प्रचार में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देती थीं।

लेसी सिंह पहली बार 27 फरवरी 2000 को जार्ज फर्नांडीस और नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित समता पार्टी के सीट से चुनाव जीतकर विधायक बनी। लेसी सिंह कोशी-पूर्णिया प्रमंडल में पहली ऐसी उम्मीदवार थी जो समता पार्टी से चुनाव जीत विधानसभा पहुंची।

विधायक बनने के दो महीनों के भीतर 19 अप्रैल 2000 को पति बूटन सिंह की हत्या हो गई। इसके बाद विपत्ति को झेलते हुए उन्होंने समाजसेवा जारी रखी। साल 2001 में पूर्णिया में समता पार्टी की जिला अध्यक्ष रहीं। साथ ही विधानसभा में समता पार्टी की उपसचेतक भी रहीं। फरवरी 2005 में समता पार्टी में जदयू के विलय के बाद नवंबर 2005 में जदयू से दोबारा चुनाव जीतीं।

साल 2006 में जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिला। इनके अच्छे कार्य को देखते हुए 2 नवंबर 2007 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य महिला आयोग बिहार की अध्यक्ष बनाया।

नीतीश कुमार की नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड के टिकट से लेसी सिंह लगातार चुनाव जीता। साल 2010 में 45 हजार वोट, साल 2015 में 30921 और 2020 विधानसभा चुनाव में 33594 वोट से जीतकर धमदाहा विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुईं।

लेसी सिंह हमेशा लोगों की सेवा में उपलब्ध रहती हैं। इसके अलावा वे जनता की सुख-दुख में शामिल रहीं। लोगों के साथ उनका सीधा संपर्क रहता है। पटना से पूर्णिया आने पर घर पर लोगों से मिलकर समस्याओं का निपटारा करती हैं।  

नीतीश सरकार के क़ानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर रविशंकर प्रसाद का निशाना, कहा ‘कार्तिकेय को बर्खास्त और सख्त कार्रवाई की जाए’

पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “नीतीश कुमार जी आपके कानून मंत्री कोर्ट की प्रक्रिया से मजाक कर रहे हैं उनका एंटीसिपेटरी बेल पटना हाई कोर्ट ने फरवरी 2017 में खारिज कर सरेंडर करने के लिए कहा था। पीड़ित ने साफ तौर पर कहा कि उनके अपहरण में कार्तिकेय सिंह की बड़ी भूमिका थी। ये अपहरण का गंभीर केस है जिसमें कार्तिकेय सिंह सरेंडर नहीं करते हैं। इसमें आजीवन कारावास या कम से कम दस साल की सजा का प्रावधान है।” कार्तिकेय सिंह के मंत्री के तौर पर शपथ लेते ही सोशल मीडिया समेत तमाम जगहों पर ऐसी ख़बरें चलने लगीं कि उनके ख़िलाफ़ वारंट जारी किया जा चुका है। कोर्ट की नज़रों में वो फ़रार हैं, और फ़रार होते हुए उन्होंने बतौर विधि मंत्री शपथ ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन पर पटना ज़िले के बिहटा थाने में अपहरण का मामला दर्ज है। मामला आईपीसी की 363, 365, 364 और 34 धाराओं के तहत दर्ज है।

कार्तिकेय सिंह
कार्तिकेय सिंह
  • नीतीश के मंत्री कार्तिकेय सिंह पर दर्ज हैं कई मामले
  • बाहुबली नेता अनंत सिंह के करीबी माने जाते हैं कार्तिकेय सिंह
  • बीजेपी ने कार्तिकेय सिंह समेत कई मंत्रियों को लेकर नीतीश को घेरा

सारिका तिवारी/पटना(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/पटना :

  बिहार में नीतीश सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह शपथ लेते ही विवादों में घिरे हुए है और उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग की जा रही हैं। दरअसल कार्तिकेय सिंह के वारंट को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच नेताओं का बयानबाजी का दौर जारी है। अब भारतीय जनता पार्टी के नेता व केंद्रीय मंत्री का बयान सामने आया है।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि नीतीश कुमार RJD के सामने झुक गए है वो RJD से समझौता कर रहे है। ये एक बड़ा सवाल है की आखिर पांच साल पहले का आदेश हैं तो कार्तिकेय सिंह ने अभी तक सरेंडर क्यों नहीं किया। दरअसल नीतीश कुमार कानून प्रक्रिया से खिलवाड़ कर रहे है। मामले को लेकर जांच होनी चाहिए और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करने पर कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही कार्तिकेय सिंह को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की।

कार्तिकेय सिंह के मंत्री के तौर पर शपथ लेते ही सोशल मीडिया समेत तमाम जगहों पर ऐसी ख़बरें चलने लगीं कि उनके ख़िलाफ़ वारंट जारी किया जा चुका है। कोर्ट की नज़रों में वो फ़रार हैं, और फ़रार होते हुए उन्होंने बतौर विधि मंत्री शपथ ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन पर पटना ज़िले के बिहटा थाने में अपहरण का मामला दर्ज है। मामला आईपीसी की 363, 365, 364 और 34 धाराओं के तहत दर्ज है।

आईपीसी की 363 : भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति भारत से या किसी क़ानूनी अभिभावक की संरक्षता से किसी का अपहरण करता है तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा जिसे सात वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, और साथ ही वह आर्थिक दंड के लिए भी उत्तरदायी होगा। सजा – सात वर्ष कारावास + आर्थिक दंड।

आईपीसी की 364 : भारतीय दंड संहिता की धारा 364 के अनुसार, जो भी कोई किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए उसका व्यपहरण या अपहरण करे या उस व्यक्ति को ऐसे व्यवस्थित करे कि उसे अपनी हत्या होने का ख़तरा हो जाए, तो उसे आजीवन कारावास या किसी एक अवधि के लिए कठिन कारावास जिसे दस वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है से दण्डित किया जाएगा और साथ ही वह आर्थिक दण्ड के लिए भी उत्तरदायी होगा।

आईपीसी की 365 : भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के अनुसार, जो भी कोई किसी व्यक्ति का गुप्त और अनुचित रूप से सीमित / क़ैद करने के आशय से व्यपहरण या अपहरण करेगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास जिसे सात वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है से दण्डित किया जाएगा और साथ ही वह आर्थिक दण्ड के लिए भी उत्तरदायी होगा।

आईपीसी की 34 : भारतीय दंड संहिता की धारा  34 के अनुसार, जब कई लोग समान इरादे से कोई आपराधिक कृत्य करते हैं तो उनमें से प्रत्येक इस कृत्य के लिए उसी तरह जवाबदेह होगा, जैसे उसने अकेले इस काम को अंजाम दिया हो।

हालांकि RJD कार्तिकेय सिंह पर लगे अपराधिक मामले को झूठा करार दे रही है। बिहार में क़ानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर जारी वारंट पर RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा है ऐसा कोई मामला नहीं है ,सुशील मोदी झूठ बोल रहे है।

दरअसल नीतीश सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। नीतीश सरकार में एक दिन पहले जिस कानून मंत्री ने शपथ ली थी उन पर अपरहण का केस दर्ज है। ताज्जुब की बात ये है की कल उन्हें अपहरण के केस में दानापुर कोर्ट में सरेंडर करना था लेकिन वो दूसरी तरफ कानून मंत्री की शपथ लेने राजभवन पहुंचे हुए थे। नए कानून मंत्री के लिए अपरहण मामले में गैरजमानती वारंट जारी है।कार्तिकेय सिंह को न तो बिहार की पुलिस पकड़ पाई है न ही कोर्ट में उनकी पेशी हुई है।

कार्तिकेय सिंह पर क्या मामला है?

साल 2014 में राजीव रंजन नाम के एक व्यक्ति का अपहरण किया गया था। इस मामले में दर्ज एफआईआर में अपहरण के आरोपियों में कार्तिकेय सिंह का नाम भी शामिल है। केस अदालत में लंबित है। इसी सिलसिले में उन्हें वॉरंट जारी किया गया था।  

वहीं मीडिया में कोर्ट का वो आदेश भी सामने आया है जिसके मुताबिक कार्तिकेय सिंह को 1 सितंबर तक गिरफ्तारी से राहत दी गई है। 12 अगस्त 2022 के इस आदेश में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 1 सितंबर तक कार्तिकेय सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं।  

मानद महासचिव रंजीता मेहता ने ध्वजारोहण किया

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 17 अगस्त :

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने ध्वजारोहण किया और बलिदानियों को नमन किया। रंजीता मेहता ने कहा कि स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही, वे उन वीर सैनिकों को भी सलाम करते हैं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखण्डता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक देश भर में ‘हर घर में तिरंगा’की अनूठी मुहिम चलाई। हरियाणा वासियों ने भी उसी जोश और जज्बे के साथ अपने 60 लाख घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है, जिस जोश व जज्बे के साथ हम अपने जवानों को सरहद पर भेजते आए हैं। रंजीता मेहता ने वर्चुअल माध्यम से हरियाणा के सभी बाल भवनों में ध्वजारोहण किया। 

छछरौली में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में छछरौली ने लेदा खादर को 70 रन से हराया

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 17 अगस्त :

राजीव गांधी खेल परिसर छछरौली में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में छछरौली ने लेदर खादर की टीम को 70 रन से हराकर टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया है। टूर्नामेंट फाइनल के मौके पर मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

राजीव गांधी खेल परिसर में पिछले 2 दिन से क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था। जिसके समापन के मौके पर शिक्षा मंत्री के सुपुत्र व भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल पॉलिसी सभी राज्यों की खेल पॉलिसी से बहुत बेहतर है।

हरियाणा के खिलाड़ी विदेशों में बेहतर प्रदर्शन कर हरियाणा व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लेकर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं वह सभी खिलाडी ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकले हुए हैं। सभी युवा खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और हरियाणा सरकार उनका उससे भी बेहतर तरीके से नकद पुरस्कारों व सरकारी नौकरी देकर मान मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में की जाने वाली खेल प्रतियोगिता से होनहार खिलाड़ियों को सभी प्लेटफार्म मिलता है।

टूर्नामेंट के फाइनल मैच में छछरौली व लेदा खादर के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित चार ओवर में छछरौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेदा खादर की टीम छछरौली के फराटेदार बोलरों के आगे टिक नहीं पाई। लेदा खादर की टीम निर्धारित ओवर में मात्र 49 रन ही बना पाई। इस तरह छछरौली की टीम ने 70 रन से टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया।

मुख्य अतिथि द्वारा विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छछरौली भाजपा नेता गुलशन अरोड़ा भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

चण्डीगढ़ के सफाई कर्मचारी के बेटे ने बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन में गोल्ड मैडल हासिल किया

सात बार मिस्टर चण्डीगढ़ रह चुके हैं राज घई  

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 17 अगस्त :

चण्डीगढ़ नगर निगम के सफाई कर्मचारी के बेटे राज घई ने ही-मैन ऑफ़ इंडिया बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन में गोल्ड मैडल हासिल किया है। नई दिल्ली में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में डड्डूमाजरा निवासी राज घई ने 85 किग्रा श्रेणी में ये उपलब्धि पाई है। इस प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 200 बॉडी बिल्डर्स ने भाग लिया था। अब वे वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

बीते 24 वर्षों से बॉडी बिल्डिंग से जुड़े राज घई ने इससे पहले भी कई खिताब अपने नाम किए हैं जिनमें सात बार मिस्टर चण्डीगढ़, तीन बार मिस्टर नार्थ इंडिया तीन बार मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल, चार बार मिस्टर पंजाब, पांच बार मिस्टर पंजाब यूनिवर्सिटी व एक बार मिस्टर यूनिवर्स इंडिया आदि के खिताब शामिल हैं।

Police Files, Panchkula – 17 August, 2022

हर घर तिरंगा जागरुक अभियान का समापन करते हुए कर्मचारियो को किया सम्मानित डीसीपी पंचकूला नें दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 अगस्त :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के नेतृत्व में डिप्टी पुलिस कमीश्रर सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घरों पर राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराने और लोगो में देशभक्ति की भावना हेतु पुलिस व अन्य संगठन के साथ मिलकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करके लोगो राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरुक करनें हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये ।

जिस अभियान के तहत आज इस उपलक्ष इस जन जागरुक अभियान का समापन हेतु कार्यक्रम कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंचकूला में चलाये गये हर घर तिरंगा जन जागरुक कार्यक्रमों में सम्मिलित व्यक्तियो तथा सगंठनो का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें हर पल अपनें राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम भावना के प्रेरित सभी लोगो को राष्ट्र प्रेम भावना के प्रति प्रेरित करना चाहिए ।

को सम्मान देने की प्रेरणा देने के लिए घर, स्कूल, कॉलेज, खेल परिसरों, इत्यादि पर फहराया गया ।

इस समापन कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें डीएलएसए श्री मनबीर राठी, सिदार्थ ,श्री वी.के शर्मा, श्री पकंज कपुर, श्री गौतम , श्री एन.सी. राणा, श्री सुरेश शर्मा, एनडीआरएफ इन्सपेक्टर संजीव कुमार व उसकी टीम , इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल, पीएसआई सुरेश पाल, श्रीमति करुणा चौधरी को सम्मानित किया गया ।

पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई मर्डर की गुत्थी, 4 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 अगस्त :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 निरिक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 10 नरेन्द्र कुमार यादव व उसकी टीम सदस्य पीएसआई विकास कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, एएसआई अरविन्द कुमार, एएसआई महिपाल , मुख्य सिपाही रामनिवास द्वारा 24 घंटे में मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो सुमित उर्फ विक्की पुत्र राजू खलनायक वासी गाँव बली चमराडा सोनीपत हाल किरायेदार राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, अनिल पुत्र रामबुल वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला , संजय उर्फ सैम्पल पुत्र विक्रमा वासी इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ हाल किरायेदार सेक्टर 07 पंचकूला तथा राजू उर्फ राजकुमार उर्फ खलनायक पुत्र रघबीर सिंह वासी गाँव बली चमराडा सोनीपत हाल राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।  

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16 अगस्त 2022 को उपरोक्त मर्डर के मामलें में शिकायतकर्ता सन्नी उर्फ सोनी पुत्र मुनेश पाल वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सफाई काम करता है और उसका भाई राजेश उर्फ काकू (19 वर्ष) जिसका करीब 1 महीने पहले विक्की उर्फ सुमित के साथ झगडा हुआ था । जिस झगडो को लेकर आरोपी सुमित उर्फ विक्की नें रजिंश रखते है 16 अगस्त की शाम को  घर उसके भाई राजेश उर्फ काकू (19) को 8-9 व्यकितयो नें मिलकर घसीटते हुए मारपिटाई की है जिन व्यक्तियों के हाथ में तेज हथियार गडांसी , चाकू इत्यादि हथियार मौजूद थे जिनके द्वारा शिकायतकर्ता के भाई राजेश उर्फ काकू पर हमला करते हुए सिर,कमर इत्यादि जगहों पर सभी नें मिलकर वार किये जो मृत राजेश उर्फ काकू बेहोश होकर जमीन पर गिर गया । जिस बारे सूचना मिलते ही पुलिस नें तुरन्त मौका पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए व्यकित को इलाज हेतु नागरिक हस्पताल सेक्टर 06 में भर्ती करवाया गया । जिस व्यकित को इलाज हेतु पी.जी.आई चण्डीगढ रैफर किया गया । जहा डॉक्टर साहब नें व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया पुलिस नें तुरन्त कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 302,148,149 भा.द.स तथा आर्मज एक्ट के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी ततपर्ता से कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार तुरन्त टीम गठित करते हुए उपरोक्त मामलें में 24 घण्टे में मर्डर की वारदात को अन्जाम देनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जिन आरोपियो को कल पेश अदालत करके रिमांड पर पुछताछ करते हुए उपरोक्त मामलें में जल्द ही अन्य सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा ।

हरियाणा की छोरियां किसी से कम नहीं

  • 40 मेधावी छात्राओं ने खुद के बने ड्रोन उड़ाए
    आई.बी.एम और  अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की पहल ,
  • स्टेम फॉर गर्ल्स इंडिया

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 17 अगस्त 2022 :

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा आई.बी.एम और स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा के सहयोग से चंडीगढ़ के कलाग्राम में स्टेम फॉर गर्ल्स इंडिया प्रोग्राम का आयोजन किया गया।  जिसमे हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों की 40 मेधावी छात्राओं ने भाग लेकर उपग्रह और ड्रोन लांच किया। इस 40 छात्राओं में से टॉप 4 छात्राओं को अगले चरण के लिए चुना गया।  इन चार छात्राओं में गौरी शर्मा (जी.जी.एच.एस हब्री कैथल) , डॉली शर्मा (जी.एस.एस.एस कंवला अम्बाला) , हिमांशी (सार्थक स्कूल पंचकूला) और भूमिका (जी.एम.एस.एस.एस.एस पंचकूला) शामिल है।  यह चारों छात्राएं चेन्नई में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेनी। कार्यक्रम में छात्राओं ने खुद से तैयार किये ड्रोन उड़ाकर दिखाए।

इस दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल गुज्जर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और आई.बी.एम ने सरकार के साथ मिलकर एक अच्छा प्रयास किया है और ऐसे कार्यक्रमों से हरियाणा के बच्चों को एक बढ़िया प्लेटफार्म मिलेगा।  उन्होंने कहा कि इन छात्राओं ने चुनौतियों को हल करने के लिए टेक्नोलॉजी को लागू करने में अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किया है।

इस अवसर पर एडिशनल डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा श्री विवेक कालिया जी ने कहा कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन हरियाणा और आईबीएम ने हरियाणा सरकार के सहयोग से प्रदेश के 7 जिलों के लगभग 88 सरकारी स्कूलों की छात्रों को उपग्रह, ड्रोन और अंतरिक्ष  में प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे , इसके लिए और स्कूलों को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है।  ज्वाइंट डायरेक्टर (आईटी एजुकेशन )  हरियाणा श्री प्रवीण सांगवान जी ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर छात्राओं के कौशल की सराहना की।

चयनित छात्राओं ने कहा कि यह उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है।  सार्थक स्कूल पंचकूला की हिमांशी ने अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और आईबीएम का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल की छात्राओं के लिए यह बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। इस तरह की चीजों को सीखना और उसका अनुभव करने यह अपने आप में अलग है। बता कि इस कार्यक्रम उद्देश्य आठवीं एवं नौवीं की छात्राओं को स्टेम विषयों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। इनोवेशन प्रोजेक्ट के इस संस्करण में, आई.बी.एम और ए.आई.एफ ने हरियाणा के 9 जिलों के 100 सरकारी स्कूलों में से 1460 छात्राओं ने भाग लिया जिनमें से 104 छात्राओं का चयन प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए किया गया । इसके बाद पंचकूला वर्कशॉप के लिए 40 छात्रों का चयन किया गया। चयनित 40 छात्राओं को सैटेलाइट्स, ड्रोन, स्पेस टेक्नोलॉजी, सैटेलाइट्स और ड्रोन को असेंबल करने का प्रशिक्षण दिया गया।  जिसके बाद छात्राओं ने कलाग्राम में  ड्रोन, सिम्युलेशन और डिजाइन सॉफ्टवेयर को असेंबल किया और उनका इस्तेमाल नेनो सैटेलाइट्स को लॉन्च करने में किया। इन सैटेलाइट्स का इस्तेमाल पृथ्वी के वातावरण के विभिन्न मापदंडों के अवलोकन किया गया, जैसे वायु की गति, यूवी किरणें, जीपीएस, दाब और तापमान। इस अवसर पर आईबीएम इंडिया साउथ एशिया के सीएसआर प्रमुख मनोज बालचद्रन, रीजनल टेक्नोलॉजी लीडर लता सिंह , अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के डिजिटल इक्वलाइज़र प्रोग्राम डायरेक्टर संयुक्ता चतुर्वेदी, रेणुका मालाकार (एआईएस) व कविता श्रीवास्तव (एआईएस) मौजूद रहे।

CRIKC at PU organized a scientific lecture on August 17, 2022.

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 17, 2022 :

The Department of Zoology, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Chandigarh Region Innovation & Knowledge Cluster (CRIKC) organized a scientific lecture on August 17, 2022. Dr. Sanjeev Khosla, Director IMTECH, was the guest speaker on this occasion. Dr. Y.K. Rawal welcomed the guests on this occasion. Prof. Gaurav Verma (CRIKC coordinator), Prof. Sukhbir Kaur, Faculty members and 100 students from different department were present during the occasion. Dr. Archana Chauhan coordinated the program. 

 Dr. Khosla gave a talk on epigenetic inheritance. He started the talk with the basics of epigenetic inheritance emphasizing on various molecular events responsible for epigenetic modifications such as DNA and histone modifications etc. He elaborated the topic by sharing his research work done on the DNMT3L gene in drosophila and discussed the effect of accumulation of epimutations on the cells causing several diseases such as cancer. He highlighted that that epigenetic changes might not show immediate phenotypic changes rather they keep on accumulating through generations till it reaches the threshold and start showing the phenotype. Students actively participated in this scientific interaction.

श्री हनुमान मंदिर सालमखेड़ा में 6वा मूर्ति स्थापना दिवस मनाया  गया

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 17 अगस्त :

 श्री हनुमान मंदिर सालमखेड़ा मे 6वा मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। हनुमत सेवा समिति के सेवादारों ने सुबह विधिपूर्वक पुजारी के साथ मिलकर बालाजी के स्वरूप को स्नान करवाकर नए वस्त्र धारण करवाएं। इसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें शास्त्री कमल शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान के हाथों पूजन करवाया और सभी ने आहुतियां डाली। 

इसके बाद हनुमान मन्दिर में सत्यप्रकाश मेहता पुत्र शिव दयाल मेहता निवासी सिरसा ने संतोषी माता का मूर्ती मन्दिर में लगवाई। शास्त्री कमल शर्मा व दीपक शर्मा ने विधिपूर्वक मंत्रोचारण के साथ संतोषी माता की मूर्ति की स्थापना की। इस समारोह में काफी संख्या में लोग पहुंचे।

तदुपरांत आरती के बाद हनुमत सेवा समित व गांववासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश मेहता, राजकुमार, रविन्द्र मेहता, राजू, महिन्द्र, रामशरण, रमेश मेहता, प्रिंस सहित अनेक महिला पुरुष उपस्थित रहें।

शामलात भूमि केस में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सही ढंग से नहीं की पैरवी- हुड्डा

  • पिछड़ा वर्ग को इन्हीं पंचायत चुनाव में मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ- हुड्डा
  • शामलात भूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भूमि अधिनियम में संशोधन करे सरकार- हुड्डा
  • 28 अगस्त की बजाए 11 सितंबर को होगा यमुनानगर में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम- हुड्डा
  • दिल्ली में होने वाली महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में होगी हरियाणा की जबरदस्त भागीदारी- हुड्डा
  • रैली से पहले प्रदेशभर में महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाएगी कांग्रेस- हुड्डा
  • कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा को मिला शानदार रिस्पॉन्स, जनता का धन्यवाद- हुड्डा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 17 अगस्त :   

पिछड़ा वर्ग को इन्हीं पंचायत चुनाव में आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए। शामलात भूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सरकार को भूमि अधिनियम में संशोधन करना चाहिए। हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह दो प्रस्ताव पास किए गए हैं। आज पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस सिंबल पर पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर पंचायत चुनाव को लटकाया। इसकी वजह से गांवों का विकास ठप हो गया और पंचायत प्रतिनिधियों की गैर-मौजूदगी में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। लगभग दो साल की देरी से हो रहे चुनाव को लेकर कांग्रेस की मांग है कि इन्हीं चुनावों में पिछड़ा वर्ग का अधिकार सुनिश्चित किया जाए। सरकार द्वारा हाल ही में गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पेश करके इस वर्ग को आरक्षण का लाभ दिया जाए।

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विधायक दल की बैठक में शामलात भूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले बारे भी मंथन हुआ। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने जय सिंह वर्सेस स्टेट केस में ठीक ढंग से पैरवी नहीं की। सरकार ठीक ढंग से पैरवी करती तो माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ और आता। अब सरकार ने जमीनों के इंतकाल पंचायतों के नाम करने का आदेश जारी कर दिया है। इस फैसले से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। क्योंकि कई-कई वर्षों से लोग इस भूमि पर बसे हुए हैं। कईयों ने जमीन आगे बेच भी दी है। ऐसे में उन्हें यहां से बेदखल करना सही नहीं होगा। इसलिए सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर ग्राम शामलात भूमि चंकबंदी अधिनियम में बदलाव करना चाहिए। 

हुड्डा ने बताया कि बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। 28 अगस्त को यमुनानगर में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अब यह 11 सितंबर को होगा, क्योंकि 28 अगस्त को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली होने जा रही है। इसमें हरियाणा की मजबूत भागीदारी होगी। रैली से पहले प्रदेशभर में महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इसी बीच 20 अगस्त को स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई जाएगी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान ने आजादी गौरव यात्रा के सफल आयोजनों के लिए सभी पार्टी विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी गई। साथ ही इस यात्रा के प्रति जनता के उत्साह और हाजिरी के लिए उसको धन्यवाद किया गया।