राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने  शिक्षाविदों से विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों व आदर्शों से जोड़ने का किया आहवान

  • राज्यपाल ने विश्व परमार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘‘शिक्षा में भारतीय मूल्यों का महत्व’’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को किया संबोधित
  • नई शिक्षा नीति-2020 में विद्यार्थी मातृ भाषा में शिक्षा ग्रहण कर भारतीय संस्कृति एवं मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में समावेश कर पाएगें-राज्यपाल

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  – 16 अगस्त, 22 :

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को विनम्रता प्रदान करती है, और विनम्रता किसी भी मनुष्य को किसी कर्म के लिए योग्य बनाती है। उन्होंने शिक्षाविदों से आहवान किया कि वे विद्यार्थियों में नई चेतना, नई उमंगों को जगाते हुए उन्हें मानवीय मूल्यों व आदर्शों से भी जोड़े, जिससे विद्यार्थियों में देश प्रेम, राष्ट्र भक्ति की भावना के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भाव पैदा होगा।


राज्यपाल आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में विश्व परमार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘‘शिक्षा में भारतीय मूल्यों का महत्व’’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि आज समय की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए विश्व परमार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘शिक्षा में भारतीय मूल्यों का महत्व‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसके लिए वे श्री सम्पूर्णानंद ब्रह्मचारी जी व फाउंडेशन से जुड़ी सभी विभुतियों को साधुवाद देते हैं। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि उन्होंने संगोष्ठी के लिए ऐसे विषय का चयन किया जो शिक्षा को चरित्र एवं मानवीय मूल्यों से जोड़ता है।


उन्होंने कहा कि भारत में विदेशी शासन के चलते देश की सभ्यता व संस्कृति को नुकसान पहुंचाया गया और भारतीय संस्कृति को शिक्षा से ही दूर नही रखा गया बल्कि हमारे लोगों को शिक्षा से ही दूर कर दिया गया। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी देश में लार्ड मैकाले पद्धति की शिक्षा को लागू रखा गया जिससे देश में बाबू संस्कृति विकसित हुई और देशवासियों को अंग्रेजी का गुलाम बना दिया गया। उन्होंने कहा कि विदेशी भाषा जानना, सीखना अच्छी बात है, लेकिन गुलाम बनना ठीक नहीं।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षक डा0 राधाकृष्णन सर्वपल्ली ने शिक्षा को सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक परिवर्तन के साधन के रूप में परिभाषित किया है। देश के विभिन्न महान शिक्षा शास्त्रियों, दार्शनिकों तथा समाज सुधारकों ने शिक्षा को भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा के उचित उद्देश्यों के निर्माण की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  नई शिक्षा नीति 2020 में विश्व स्तरीय रोजगारोन्मुखी और कौशल शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति मूल्यों, मातृ भाषा, प्रथाआंे, परम्पराआंे, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों इत्यादि के समावेश की भी वकालत की।


उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में जहां प्रोद्यौगिकी, ऑन लाईन शिक्षा, इनोवेशन, रोजगारपरक शिक्षा, कम्प्यूटर आधारित विश्व स्तरीय शिक्षा के ढांचे पर बल दिया गया है। वहीं युवा पीढ़ी को चरित्रवान बनाने पर भी सांस्कतिक, सामाजिक मूल्यों व मातृ भाषा के साथ व्यावहारिक शिक्षा को महत्व दिया गया है। हमारे बच्चे मातृ भाषा में शिक्षा ग्रहण कर भारतीय संस्कृति एवं मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में समावेश कर पाएगें। भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा ग्रहण कर युवा पीढ़ी नशा, जातिवाद, छुआछुत, भ्रष्टाचार, दहेज प्रथा व अन्य सामाजिक कुरितियों से दूर होगी। एक समृद्ध समाज और नव-भारत का निर्माण होगा। इससे बच्चे अपने देश की संस्कृति से रू-ब-रू होगें, उनमें आत्म विश्वास पैदा होगा। इस प्रकार से बच्चों की प्रतिभा निखरेगी और पुरूषार्थ से लबालब होगें और जीवन के हर क्षेत्र में अपना शत-प्रतिशत देकर देश का नाम रोशन करेगें।


राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक, हमारी शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। योग्य समर्पित, ईमानदार, सहृदय व निष्ठावान शिक्षक वर्तमान शिक्षा के स्वरूप में बदलाव ला सकते हैं। वर्तमान संदर्भ में शिक्षा केवल भौतिक उपलब्धियां प्राप्त करने का साधन ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के बौद्धिक व मानसिक विकास का भी सशक्त माध्यम होनी चाहिए।


उन्होंने विश्व परमार्थ फाउण्डेशन को बधाई देते हुए कहा उनके द्वारा समय-समय पर जन कल्याण, सामाजिक मूल्यों, जन चेतना जगाने, समरसता बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षा व सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमांे का समाज में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ राष्ट्र के निर्माण महत्वपूर्ण योगदान होगा।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि संपूर्णानंद जी महाराज प्रतिवर्ष अपनी एक महीने की तपस्या के पश्चात समाज के एक ऐसे विषय को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, जिनकी आज के समय में चिंता करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि  आज जो विषय ‘‘शिक्षा में भारतीय मूल्यों का महत्व’’ चुना गया है यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे घर से शुरू होती है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि आज का युवा देश में शिक्षा ग्रहण कर विदेशों में जा रहा है और माता-पिता वृद्धावस्था में अपने आप को बेसहारा महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति लागू की गई है, जिसमें सांस्कतिक, सामाजिक मूल्यों व मातृ भाषा के साथ व्यावहारिक शिक्षा पर भी बल दिया गया है।


इस अवसर पर पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुरैशी, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, वरिष्ठ प्रचारक प्रेम गोयल, श्री अग्नि अखाड़ा के सचिव सम्पूर्णानन्द जी महाराज, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद अतुल कोठारी, हरिद्वार से सतपाल जी ब्रहमचारी, प्रयागराज से आचार्य विचित्रानंद, हरियाणा व अन्य प्रदेशों से आए सांसद और विधायक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

श्री सनातन धर्म मंदिर, से 27 में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 17 से

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़  – 16 अगस्त, 22 :

                           श्री सनातन धर्म मंदिर, से 27 में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 17 से 19 अगस्त तक मनाया जा रहा है। मंदिर सभा के मुताबिक प्रतिदिन सांय सात बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या होगी जिसमें पहले दिन भाव रसिका दीदी चन्द्रकला (अमृतसर) दूसरे दिन श्री कृष्ण प्रिया अलका गोयल (दिल्ली) व अंतिम दिन भाव रसिका सीमा (बरसाना) कृष्ण भजनों से भक्तों को निहाल करेंगी। 

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और शिक्षा मंत्री कंवर पाल के निवास पर प्रदर्शन कर जुमला मालकान मुस्तरका मालकान देह शामलात जमीनों को लेकर ज्ञापन दिया

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  : 

भारतीय किसान यूनियन ने यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और शिक्षा मंत्री कंवर पाल के निवास पर प्रदर्शन कर जुमला मालकान मुस्तरका मालकान देह शामलात जमीनों को लेकर ज्ञापन दिया। रोष प्रदर्शन किसान यूनियन जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना, जिला महासचिव गुरबीर सिंह व मनदीप रोड छप्पर ने की अगुवाई में किया गया। रोष प्रदर्शन कर ज्ञापन देने में जिले के सैंकड़ों किसानों ने भाग लिया।

किसानों द्वारा दिए ज्ञापन में किसानों की मुख्य मांग वित्त आयुक्त हरियाणा के पत्र क्रमांक डीएलआर-7202 दिनांक 21.06.2022 को वापिस लेते हुए  विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाकर शामलात-देह व जुमला-मुस्तरका मालकान भूमि का मालिकाना हक़ काश्तकार व क़ाबिज़ काश्तकारों को देने को लेकर स्पेशल सत्र में कानून में संशोधन कर किसानों की मांग पूरी की जाए । जिला अध्यक्ष संजु गुंदीयाना ने बताया कि शामलात देह व जुमला मुस्तरका मालकान भूमि के मालिकाना हक़ काश्तकार किसानो से वापिस लेकर पंचायत को देने के सम्बंध में वित्त आयुक्त हरियाणा का पत्र क्रमांक डीएलआर-7202  दिनांक 21-06-2022 को सभी ज़िला उपायुक्तों को जारी हो चुका है। जिसके अनुसार सभी शामलात देह, शामलात देह हसब रसद ज़ेर खेवट व शामलाट देह हसद रसद पैमाना मलकियत व जुमला मुस्तरका मालकान की सभी ज़मीनो की मालिकाना हक काश्तकार किसानो से वापिस लेकर पंचायत व नगरपालिकाओं के नाम किया जाएगा व प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश की कुछ तहसीलो में ऐसी उक्त जमीनो के इंतक़ाल तोड़कर पंचायतो के नाम किए भी गए है।

प्रशासन ने क़ाबिज़ काश्तकारों को ज़मीन ख़ाली करने के नोटिस भेजने भी शुरू कर दिए है। जबकि माल रिकार्ड के अनुसार किसान इन ज़मीनो पर पीढ़ियों से काश्त कर रहे है और देह शामलात की ज़मीन पर आज़ादी से पहले भी किसानो का पूरा मालिकाना हक़ था व किसान इन जमीनो को ख़रीद बेच सकते थे व आड़ रहन भी करते थे। उक्त जमीनों की गिरदावरी भी कई पीढ़ियों से किसानो के नाम है और जुमला मालकान भूमि ज़मीन इस्तेमाल के समय किसानो की मालकियत ज़मीन में से कट लगाकर गाँव के साँझे काम के लिए ली गई थी। जिसका किसी भी किसान को कोई भी मुआवज़ा नहीं दिया गया। सन 1992  में सरकार ने पंजाब वीलेज कामन लैंड एक्ट 1961 में संशोधन कर जुमला-मुस्तरका मालकान ज़मीनो को पंचायती जमीन करार दे दिया था। जिसे माननीय पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय (चंडीगढ़) में किसानो द्वारा चुनौती दी गई थी व माननीय उच्च न्यायालय ने फ़ैसला किसानो के पक्ष में दिया था की जुमला-मुस्तरका मालकान ज़मीन हिस्सेदार किसानो की मलकियत है।

 उक्त सभी जमीनों को उनके हिस्सेदारों में तकसीम कर दिया जाए किंतु इसके उपरांत सरकार ने इस फैसले के खिलाफ माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की और अब सरकार ने पहले रेवेन्यू सेट्टेलेमेंट के अनुसार सभी मुस्तरका-मालकान व शामलात-देह की सभी तरह की ज़मीनो को पंचायत-देह में तबदील करने का आदेश दे दिया है जो कि न्याय संगत नहीं है। जिससे उक्त शामलात देह व जुमला मुस्तरका मालकान ज़मीनो पर पीढ़ियों से काश्त कर रहे किसान बेदख़ल हो जाएँगे व उनकी भूमि उनसे छिन जाएगी। जबकि इन जमीनो पर आज़ादी से पहले भी किसान काबिज थे और उक्त ज़मीन के हिस्सेदार के रूप में मालिक भी थे।

उक्त ज़मीनें बहुत बार आगे ख़रीदी बेची भी जा चुकी है व इस भूमि पर मकान, दुकान, फ़ैक्टरी भी बनाई हुई है। इसलिए ये फ़ैसला किसानो व आमजन के हित में नहीं है। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि माननीय विधायक जी आप हमारे विधानसभा हल्का के नुमाइंदे है और इस हल्का के जन मानस ने आपको चुनकर विधान सभा में अपने हक़ों की पैरवी करने के लिए भेजा है। इसलिए आप का नैतिक कर्तव्य बनता है कि आप अपने इलाक़े के लोगों की आवाज़ सरकार के समक्ष बुलंद करे व उनके हक़ सुरक्षित करें।

अंत आपसे निवेदन है कि किसानो व आम जन की समस्या व जनभावनाओं को मद्देनज़र रखते हुए आप हरियाणा सरकार से विधानसभा का स्पैशल स्तर बुलाकर पंजाब विलेज कामन लैंड एक्ट  1961 में संशोधन कर शामलात देह व जुमला-मुस्तरका मालकान ज़मीनो का मालिकाना हक़ उक्त ज़मीन पर क़ाबिज़ व पीढ़ियों से काश्त कर रहे किसानो को वापिस देने की अपील  करें। इस मौके पर युवा अध्यक्ष संदीप टोपरा, राजकुमार सीपियावाला,  गुरमेज कपूरी, पवन संधाय, रमेश, कृष्णपाल सुढल, जगतार सिंह, बिट्टू तेजली, मनोज, शिवचरण, हवा सिंह, प्रवीण, राजीव, जीत, कश्मीरी लाल अंबली, गौरव, सतिंदर, रणबीर व जसवीर व जिले के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

डिप्टी मेयर ने सेक्टर 19 मार्किट में किया ध्वजारोहण

  • लॉगिन को क्लीन चंडीगढ़- ग्रीन चंडीगढ़ के लिए किया प्रेरित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़  – 16 अगस्त, 22 :

भारतीय स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष के उपलक्ष में शहर भर में ध्वजारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सेक्टर 19 सी की मार्केट में भी दुकानदारों के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम किया गया। शहर के डिप्टी मेयर और एरिया काउंसलर अनूप गुप्ता ने देश की आन बान शान और अभिमान तिरंगा फहराया। 

इस मौके पर अपने संबोधन में डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जिसके तहत घर-घर तिरंगा फहराने का उनका सपना पूरा करने की पूरी कोशिश की गई है। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उन्होंने पूरे शहर को बधाई देते हुए शहर को क्लीन चंडीगढ़- ग्रीन चंडीगढ़ और बीमारी मुक्त रखने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय थाना एसएचओ मिनी भारद्वाज ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। 

समाजसेवी समिता कोहली ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने न केवल वंदे मातरम का नारा लगाया। बल्कि लोगों को प्रेरित भी किया कि अगले दिन में यदि किसी को तिरंगा झंडा सड़क पर पड़ा हुआ या इधर-उधर पड़ा हुआ मिले तो वह सम्मान सहित उसे उठाकर अपने पास रख ले।

इस अवसर पर मार्केट कमेटी के  लोग भी मौके पर उपस्थित थे।

इन्विजीवल हैंड्स फाउंडेशन ने गरीब लड़कियों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़  – 16 अगस्त, 22 :

इन्विजीवल हैंड्स फाउंडेशन की ओर से  बापूधाम में चलयर चलाए जा रहे सिलाई सेंटर में ट्रेनिंग ले रही जरूरतमंद गरीब लडकियों को सिलाई मशीन बांट कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा इस मौके सेन्टर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कर 75वे आजादी के अमृत महोत्सव को सेलिब्रेट किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  पास्टर तनूज मसीह के द्वारा सिलाई मशीन बांटी गई।

इन्विजीवल हैंड्स फाउंडेशन के संचालक अलीशा मसीह ने बताया कि इन लडकियों को  संस्था द्वारा चलाए जा रहे सिलाई कढ़ाई सेंटर में फ्री में सिलाई कढ़ाई सिखाया जाता है। ट्रेनिंग पूरी होने पर इन्हें सर्टिफिकेट सौंपे जाते हैं। ताकि भविष्य में इनके काम आ सके।

 कार्यक्रम का आयोजन अलिशा मसीह  मंसा राम, जे पी चौधरी, सैमुएल, जोन, विनोद,अमर ,बहन कुमारी , अनिता, सैलरी आदि द्वारा किया गया।

एनडीए से अलग होने पर शंभू पटेल नितीश से हुए दूर, नीतीश सरकार का हर तीसरा मंत्री दागी

बिहार में नए मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को हो गया। राजद के 16, जदयू के 11, कांग्रेस के दो तथा एक निर्दलीय सहित कुल 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी। नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने कई ऐसे नेता हैं, जिनपर कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। तेजस्वी यादव, लेशी सिंह, तेजप्रताप यादव समेत दस मंत्रियों पर कई केस चल रहे हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना(ब्यूरो) :

महागठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होते ही सत्ताधारी दलों के नेताओं के बीच विरोध के सुर उभरने लगे हैं। इसी कड़ी में जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के नेता शंभू पटेल ने एनडीए से नाता तोड़ने पर नाराजगी जताते हुए पार्टी छोड़ दी है। शंभू पटेल बिहार विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले के भभुआ से महागठबंधन से उम्मीदवार थे। उन्होंने यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

शंभू पटेल कांग्रेस के दिवंगत नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद सिंह के साथ जेडीयू में शामिल हुए थे। इन दोनों ने 12 दिसंबर, 2021 को कांग्रेस छोड़ कर जेडीयू का दामन थाम लिया था। भभुआ से राजनीति करने वाले शंभू सिंह को सदानंद सिंह का करीबी माना जाता था।

बता दें कि, नीतीश कुमार ने बीजेपी पर उनकी पार्टी जेडीयू को विभाजित करने का आरोप लगाते हुए पिछले हफ्ते एनडीए से नाता तोड़ लिया था, और आरजेडी के साथ जाते हुए महागठबंधन सरकार बना ली थी। उन्होंने कहा था कि जेडीयू के सभी लोग चाहते हैं कि हम बीजेपी का साथ छोड़ दें और नए सिरे से सरकार का गठन करें।

दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम बन चुके हैं। तेजस्वी का नाम आईआरसीटीसी घोटाले में आ चुका है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान दायर किए हलनामे के मुताबिक, तेजस्वी यादव पर 11 मामले दर्ज हैं। इनमें 7 आपराधिक केस हैं, जिनमें मनी लॉन्ड्रिंग, आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी के मामले चल रहे हैं। इसके अलावा चार सिविल केस भी चल रहे हैं। तेजस्वी यादव पर धोखाधड़ी करने के लिए आईपीसी की धारा 120 B के तहत आपराधिक षडयंत्र का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। आईआरसीटीसी मामले में कार्रवाई हुई तो 7 साल की जेल तक हो सकती है।

 अब बात करते हैं लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रजाप यादव की। तेज प्रजाप यादव पर राजधानी पटना के अलग-अलग थानों में चार मामले दर्ज हैं और एक मामला दहेज से भी जुड़ा हुआ है।

नीतीश सरकार में खाद्य-उपभोक्ता मंत्री बनी लेशी सिंह पर पूर्णिया के सरसी में पूर्व में पूर्व जिला परिषद रिंटू सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा हुआ है। इतना ही नहीं, नवंबर 2000 में चुनाव के दौरान राजद नेता बिन्नी सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप भी उन पर लगा। साल 2000 में लेशी सिंह के पति को पूर्णिया कोर्ट में गोलियों से भूनकर मार डाला गया था। पति की मौत होने के बाद लेशी सिंह ने राजनीति का रास्ता चुना। साल 2000 में चुनाव लड़ा और जीता भी। इसके अलावा नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने जमा खान की छवि दबंग नेता की रही है। जमा खान हत्या की कोशिश करने, हिंसा को भड़काने, आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में मुकदमे चल रहे थे।

लालू यादव और तेजस्वी यादव के करीबी सुरेंद्र यादव की छवि भी एक दबंग विधायक की है। सुरेंद्र यादव पिछले 30 साल से बेलागंज से विधायक रहे हैं। वह दो बार जनता दल और पांच बार आरजेडी विधायक रहे हैं। वहीं राजद नेता ललित यादव दरभंगा ग्रामीण सीट से विधायक हैं। उनके खिलाफ पटना थाने में एक केस दर्ज है। ललित यादव उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे जब उन पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का आरोप लगा था। शाहपुर चक्का गांव के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर हीरा पासवान की गोली मारकर हत्या हुई थी। शव ललित यादव के बगीचे से बरामद हुआ था। राजद नेता कार्तिक कुमार पर कई थानों में मामले दर्ज में हैं। मोकामा थाना, मोकामा रेल थाना समेत बिहटा में भी इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि किसी भी मामले में अब तक न्यायालय से इन्हें दोषी करार नहीं दिया गया है।

मदन सहनी जेडीयू से हैं और बहादुरपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इनकेखिलाफ बहादुरपुर और घनश्यामपुर थाने में एक-एक मामला दर्ज है। 53 वर्षीय मदन सहनी 2 करोड़ रुपये की सम्पत्ति के मालिक हैं। इसके अलावा सुमित कुमार सिंह चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं. इन्हें भी नीतीश सरकार की कैबिनेट में जगह मिली है. सुमित कुमार परपांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं राजद  के वरिष्ठ नेता डॉ. रामानंद यादव फतुहा विधानसभा सीट से विधायक हैं। करीब 11 करोड़ रुपये की सम्पत्ति के मालिक रामानंद यादव पर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

चंडीगढ़ के एक परिवार ने चंडीगढ़ पुलिस के ए एस आई बलदेव राज पर लगाए जाली कागजात तैयार करने के आरोप

 डेमोक्रेटिक फ्रंटसंवाददाता चंडीगढ़  – 16 अगस्त, 22 :

चंडीगढ़ के एक परिवार ने चंडीगढ़ पुलिस के ए एस आई पर जाली कागजात तैयार कर मकान हड़पने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पारिवारिक विवाद का फायदा उठाते हुए इस जालसाज ए एस आई बलदेव राज  ने मकान के जाली कागज तैयार किये और उनके पिता बिहारी लाल, सौतेली माँ रंजन देवी, सौतले भाई हिमांशु धवन इन सब ने मिल कर जालसाजी की। अब उनके मकान को धक्के से कब्जाने की कोशिश कर रहा है। चंडीगढ़ पुलिस के इस ए एस आई का विवादों से पुराना नाता रहा है, उस पर माननीय न्यायालय में जाली दस्तावेज और प्रॉपर्टी हथियाने बाबत विभिन्न केस चल रहे हैं। ए एस आई बलदेव राज पर FIR   no  90  तिथि 9 /7 /2022  , में धारा 406 ,420 ,341 ,448 ,120 बी  आई पी सी के तहत  मौली जागरा पुलिस स्टेशन में दर्ज है। इतना होने पर भी विभाग की तरफ से उसे महिला थाना चंडीगढ़ बतौर जाँच अधिकारी के तौर पर न्युक्त  किया हुआ है।

       चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में अमित धवन ने बताया कि सेक्टर 44 के  मकान 2023 की रजिस्टर्ड विल उनकी स्वर्गवासी माता सत्यादेवी के नाम 1989 में हुई थी।  जिसके अनुसार इस मकान के जो वारिस हसीन वो सत्या देवी के 3 बच्चे और एक पति हैं।लेकिन उनके पिता बिहारी लाल ने उनकी सौतेली माँ रंजना देवी, सौतेले भाई हिमांशु धवन के बहकावे में आकर ए एस आई बलदेव राज के साथ मिल कर जाली कागज तैयार किये। बलदेव राज पुलिस पावर का इस्तेमाल करते हुए और उसका फायदा उठाते हुए इस मकान के जाली कागज बनवाए और विल अपने और अपनी पत्नी  (सुमन) के नाम पर तैयार करवा ली।जबकि उनकी माता सत्या देवी के नाम इस मकान की रजिस्टर्ड विल है।खुद को मकान का मालिक बता कर मेरे पिता बिहारी लाल और सौतेले भाई के साथ मिल कर बलदेव राज ने मकान पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है। अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मिलकर कई बार वो आ चुका है। बलदेव राज किसी भी तरीके से मकान पर कब्ज़ा करना चाहता है। 

   उन्होंने आगे कहा कि बलदेव राज का काम ही डिस्प्यूट प्रॉपर्टी खरीदने का है। पुलिस वर्दी और अपने पुलिस साथियो का फ़ायदा उठाकर इस तरह का काम बिना किसी डर के करता आ रहा है। उसके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट देने के बाबजूद भी कोई कार्रवाई नही हो रही। पुलिस आम आदमक की सहायता के लिए है, हरैसमेंट करने के लिए नही है। उन्होंने बताया कि उनके दादा जी भगत राम जी ने यह मकान अजीत सिंह से खरीदा था। जिसकी पावर ऑफ अटॉर्नी और रजिस्टर्ड विल हमारे पास है। करीब 33-34 साल पहले अजित सिंह कोठी नंबर 2023 सेक्टर 44 सी , मेरे दादा भगत राम जी को बेच कर चला गया था। पुलिस ए एस आई बलदेव राज ने अब इस मकान के जालो कागज तैयार कर अपने परिवार व अन्य किसी के नाम पर यह प्रोपेर्टी ट्रांसफर करवाना चाहता है।बलदेव राज वीमेन सेल में तैनात है, वो अपने साथियों के साथ मिल कर अपने रुतबे का इस्तेमाल कर मकान को हथियाना चाह रहा है। मेरी दो बहनें है, जिसमे से एक विधवा है और आर्थिक तंगी से झूझ रही है। उसका बेचारी का हक भी मारने को तैयार बैठे है ये लालची लोग। बलदेव राज के खिलाफ थानों में केस दर्ज हैं। पुलिस भी उस पर कोई कार्रवाई नही कर रही। जिस पुलिस ने हमें इंसाफ दिलवाना है, वो ही इस बलदेव राज का साथ दे रहे हैं।

 कई बार एस एस पी, तथा एस एच ओ व् अधिकारीगण को कई शिकायते दी जा चुकी है, पर पुलिस कर्मी होने की वजह से इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती। बस बुला कर खानापूर्ति ही करते है और हमे ही डराने धमकाने लग जाते है।

 तो फिर हमे इन्साफ कौन देगा । कोर्ट भी उन्ही दस्तावेजों पर कारवाही करेगा जो ये पुलिस के लोग रिपोर्ट्स लेकर कोर्ट ने जमा करवाएंगे।

कृपया हमें इन्साफ दिलवाने में हमारी मदद करें I

बाबा बालकनाथ मंदिर में गोपाल मोहन भारद्वाज करेंगे श्री कृष्ण कथा  

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़  – 16 अगस्त, 22 :

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, से. 29 में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह 17 अगस्त से मनाया जा रहा है। मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन गोपाल मोहन भारद्वाज ( श्री गंगा नगर वाले ) सांय छह बजे से रात्रि नौ बजे तक कथा एवं संकीर्तन करेंगे व तत्पश्चात आरती एवं भंडारा होगा।  
18 अगस्त को सुबह 10 बजे से एक बजे तक महिला संकीर्तन होगा। सांय आठ बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक गोपाल मोहन भारद्वाज कथा एवं संकीर्तन करेंगे व तत्पश्चात आरती एवं भंडारा होगा।  

अंतिम दिन 19 अगस्त को गोपाल मोहन भारद्वाज सुबह 10 बजे से एक बजे तक तथा फिर सांय छह बजे से रात्रि नौ बजे तक कथा एवं संकीर्तन करेंगे व आरती एवं भंडारा दोपहर एक बजे से और रात्रि नौ बजे से होगा।  

जीएमएचसी, करसान में पहली बार 10वीं कक्षा में 91.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को सम्मानित किया

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़  – 16 अगस्त, 22 :

गवर्नमेंट माडल हाई स्कूल, करसान में स्वतन्त्रता दिवस मनाने के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद नेहा मुसावत और विशिष्ट अतिथि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रेजिडेंट बदन सिंह थे। स्कूल के मुख्याध्यापक डॉ.धर्मेन्द्र और मुख्य अतिथि नेहा मुसावत ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे झण्डे को सलामी दी। समारोह में रामदरबार के गणमान्य व्यक्ति अधिवक्ता ललित मोहन, समाज सेवक वीरेन्द्र सिंह वीरू और समाज सेविका कु. डिम्पल भी उपस्थित थे । इस अवसर पर हुई खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। गवर्नमेंट माडल हाई स्कूल करसान के इतिहास में पहली बार दसवीं कक्षा में 91.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा साक्षी शर्मा को पार्षद नेहा मुसावत ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्कूल की ओर से मुख्याध्यापक डॉ.धर्मेन्द्र ने भी साक्षी शर्मा को 1100/- रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया । उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्याध्यापक डॉ.धर्मेन्द्र ने स्कूल के माली सुरेन्द्र कुमार को भी 1100/- रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।


समारोह का संचालन अध्यापिका शालिनी शर्मा ने किया। समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । देशभक्ति के गीतों पर स्कूल की छात्राओं ने सबका मन मोह लिया। मुख्याध्यापक डॉ.धर्मेन्द्र ने आए हुए मेहमानों, टीचर्स, स्टाफ और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और धन्यवाद प्रकट किया। समारोह के उपरांत बच्चों को लड्डू भी बाँटे गये।

आजादी दिवस पर कालांवाली में सम्मानित पत्र पात्र हाथों तक नही पहुंचे जो कि काफी हद तक गलत है

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 16 अगस्त :

 क्षेत्र में दिन रात कार्य करने वाले cia स्टाफ कालांवाली पुलिस प्रशासन के कई काबिल व पात्र अधिकारियो को नही मिला सम्मान इसी तरह बिजली विभाग जो रात दिन बरसात आदि में बिजली को दरुस्त रखता है वह स्टाफ भी मायूस रहा। इसी तरह पब्लिक हेल्थ विभाग से जो कि काफी मेहनत से सीवरेज पानी की व्यवस्था बहाल रखते हैं उनकी भी अनदेखी की गई और सम्मान पत्र पाने में ac में बैठकर कार्य करने वाले अच्छी तनखाह पाने वाले रहे जनता पूछती है कि कौन से समाज सेवा के कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया पत्रकारों के बैठने की कोई व्यवस्था नही रखी गयी कुछ पत्रकारों को सम्मान पत्र मिले ही नही कुछ को गलत नाम लिखकर सौंप दिए मंडी के मौजिज लोगो को कार्ड भेज कर प्रोग्राम में बुलाया गया पर बैठने कोई कोई व्यवस्था नही रखी गई कहने को आजादी अमृत महोत्सव बनाया गया पर कंजूसी बहुत की गई कुर्सियां व बैठने की पानी सप्लाई की व्यवस्था चौपट रही। पत्रकारों की प्रेस गैलरी नही बनाई गई। कुल मिलाकर  आजादी अमृत महोत्सव के मौके पर आअववसथा का माहौल बना रहा