अनुज कुमार वन रक्षाक इंचार्ज डारपुर ब्लॉक 10 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद की

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, यमुनानगर :  

कलसिया वन रेंज छछरौली के तहत आने वाले जंगलों से दिन-रात खैर की कटाई जारी है । विभाग अवैध खैर कटाई और तस्करी के मामले में कर्मचारियों की कमी का रोना रोता है । जिस प्रकार से आए दिन खैर तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं हालांकि वन विभाग की तरफ से 1- 2 गाड़ी को पकड़ा भी गया है लेकिन वन विभाग खैर तस्करों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर अपने फ़र्ज़ की ईति श्री कर लेता हैं । लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध कटान पर कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है । क्षेत्र के जंगलों से बेशकीमती पेड़ों का अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 

पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली आकृति संस्था का कहना है कि वह इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर यमुनानगर जिले के जंगलों में हो रहे अवैध कटान की शिकायत करेगी और उचित कार्यवाही की मांग करेगी।

जानकारी के अनुसार 

 10 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद की : 

छछरौली वन रेंज अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी जाटों वाला गांव से खैर की लकड़ी से भरी एक गाड़ी गुजरेगी। अपनी टीम के साथ खैर की लकड़ी से एक पिकअप बोलेरो का पीछा किया। साढौरा के पास टीम ने गाड़ी को पकड़ लिया। जिसमें जांच करने पर लगभग 10 क्विंटल बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद की। 

वनरक्षक इंचार्ज ने कराई शिकायत दर्ज : 

            अनुज कुमार वन रक्षाक इंचार्ज डारपुर ब्लॉक, छछरौली रेंज ने थाना छछरौली में दी शिकायत पत्र में कहा कि सरकारी जंगलों से कटी खैर के पेड़ो की लकड़ी गांव जाटांवाला से कुछ व्यक्ति एक महिन्द्रा बलेरो पिकअप में भरकर बेचने की फिराक में खिजराबाद बिलासपुर सड़क से बिलासपुर की तरफ निकलेंगे। मैनें इसकी सूचना तुरन्त अपने साथी कर्मचारी अजय पाल वन रक्षक इंचार्ज इब्राहीमपुर, देवव्रत वन रक्षक इंचार्ज चिक्कन बीट तथा  योगेश कुमार वन रक्षक इंचार्ज दादुपुर बीट को देकर टीम बनाकर गांव खानुवाला के नजदीक मोड पर नाकाबन्दी शुरू कर दी। नाकाबन्दी के दौरान एक मोटर साइकिल गांव लेदी की तरफ से आती दिखाई दी। मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति की पहचान अब्दू पुत्र सफी गांव चुहडपुर मंगलसिंह व सूफियान पुत्र आलिम गांव जाटांवाला के रूप में की, जब मोटर साइकिल को रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्तियों मौका से मोटर साइकिल सहित फरार हो गये। इसके तुरन्त बाद मोटर साइकिल के पीछे 2 एक बलेरो पिकअप भी आती दिखाई दी। बोलेरो पिकअप के नजदीक आने पर जब टोर्च की रोशनी से नाकाबन्दी पर रोकने का इशारा किया तो पिकअप चालक गाडी को नाकाबंदी से तेज गति पर लेकर फरार हो गया। गाड़ी को तालिब पुत्र मीर हसन निवासी जाटांवाला चला रहा था। गाड़ी में चालक के साथ वाली सीट पर एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था। गाडी चालक खानु वाला मोड से पिरथीपुर की तरफ भगा ले गया। इसके उपरांत नाकाबन्दी टीम ने अपनी निजी गाड़ी महिन्द्रा स्कॉर्पियो HR71F8700 से गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। गांव पिरथीपुर के नजदीक महिन्द्रा पिकअप को रोकने का इशारा भी किया परंतु गाडी चालक हमारी गाडी को क्षतिग्रस्त करते हुए अपनी गाड़ी को गांव मुगलवाली की तरफ लेकर फरार हो गया। हमने गाड़ी का निरन्तर पीछा करते हुए गांव सबीलपुर से मिर्जापुर कच्चा रास्ता से होते हुए गांव गुलाहपुर के नजदीक कण्डईवाला गांव तक पीछा किया।  मौका पर अपने आपको पकड़े जाने के डर से गाड़ी चालक गाड़ी को छोड़कर इधर उधर अपने साथी के साथ भागने लगा। भागते हुए दोनों व्यक्तियों में से गाड़ी चालक के अतिरिक्त शहजाद पुत्र आलिम गांव जाटांवाला के रूप में की गई। मौका पर अंधेरा होने के कारण किसी भी अपराधी को पकड़ा नहीं जा सका।

थाना छछरौली प्रभारी लज्जा राम का कहना है कि वन रक्षक की शिकायत पर चार व्यक्तियों के खिलाफ जंगल से पेड़ चोरी करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। 

तिरंगा अभियान के लिए जीएनजी ने वितरित किया तिरंग

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

75 वें महोत्सव पर घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को संस्थान की ओर से तिरंगा झंडा वितरित किया गया। कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी ने सभी को 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने सभी को घरों पर लगाने के लिए तिरंगा झंडा भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि जब सब अपने घरों में ध्वजारोहण करेंगंे तो अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगें। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा है हर घर में तिरंगा फहरे और भारत देश के हर नागरिक को आजादी महसूस हो। इस अवसर पर मौजूद सभी स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी डॉ गीतू खन्ना, प्रो नेहा अरोड़ा, डॉ सावित्री, मनीषा राणा व अन्य मौजूद रहे।

कमिश्नर चंद्रशेखर ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को हरी झंडी देकर रवाना किया

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, हरियाणा :

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत हिसार मंडल आयुक्त चंद्रशेखर आईएएस ने राजकीय उच्च विद्यालय ख्योवाली से तिरंगा रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस रैली से पूर्व  स्कूल में कार्यक्रम हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने की। इस अवसर मुख्याथिति हिसार मंडल के कमिश्नर चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आन बान और शान तिरंगे झंडे को घर घर लहरा कर देश भक्ति का सबूत दें ताकि  लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा हो। इसके बाद स्कूल में पौधारोपण किया गया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया। इस अवसर पर एसडीएम उदय सिंह, सीईओ प्रीतपाल, डीएफएसई सुरेंद्र सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी  साहब राम चाहर, मुख्याध्यापक बीएस धालीवाल, जीवम फाउंडेशन की तरफ से ईशा गोदारा, किरण गोदारा, निवर्तमान सरपंच बलजीत सिंह श्योरान, हनुमान गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा, कुलबीर रोलन, धर्मपाल सारण, वीरेंद्र सिंह गुर्जर, विनोद गोदारा, हरदीप सिंह  सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति महिला पुरुष स्कूल स्टाफ विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर  हर घर तिरँगा के तहत  निकाली गई तिरँगा यात्रा 

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, हरियाणा :

जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है को सार्थक करते हुए गांव नुहियांवाली में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली व ग्राम के सहयोग से तिरँगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें माँ भारती की जय के नारों से माहौल पूरा देश भक्ति से रंगीन रहा वहीं युवा साथियों का जोश देखने लायक था। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि थाना प्रभारी कर्ण सिंह व वशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकुमार ने यात्रा में भाग लिया। गांव के विद्यालय से होते हुए यात्रा मुख्य चौपाल में पहुंची जहां तिरँगा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई । अपने सम्बोधन में थाना प्रभारी ने कहा कि अफसोस होता है जो जवान आज देश का भविष्य संवारकर भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाने वाले थे वो खुद आज जवानी को नशे में नाश कर रहे है। थाना प्रभारी ने युवाओं व ग्रामीणों से हर घर तिरँगा लगाने की अपील की ओर युवाओं से कहा कि इसी तरह समाजिक कार्यो  के आयोजन में अपनी भागीदारी निभाकर एक आदर्श ग्राम को बनाने का प्रयास करें। प्रधानाचार्य राज कुमार ने बच्चों को मार्गदर्शक करते हुए कहा कि खेल खुद व राष्ट्रीय भावनाओं व शिक्षा के छेत्र में अपने माँ बाप का नाम रोशन करने में आप सब बच्चे मेहनत करें जिससे स्कूल, गांव व जिला के साथ ही आपका व आपके माता पिता का नाम रोशन हो सके। शिव शक्ति युवा क्लब के साथियों का हमेशा सहयोग करें ताकि गांव में अच्छे समाजिक कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होता रहे जिससे गांव के युवा सही रास्ते पर अग्रसर हो। क्लब सदस्यों ने थाना प्रभारी को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित करते हुए आये हुए सभी समान्नित साथियों व स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में रामकुमार नेहरा पूर्व सरपंच , रोहताश गोदारा , गनपत राम डूडी ,नरेंद्र पांडर आनन्दगढ़, एकता युवा क्लब ओढ़ां से सुखराज सिंह, गुरदीप सिंह, अजय, शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली के सभी युवा साथीयों सहित गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

शिव पार्वती मन्दिर में तीसरा मूर्ति स्थापना दिवस समारोह श्रद्धापूर्वक मनाया  गया

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, हरियाणा :

नैशनल हाइवे पर स्थित श्री अखंड ज्योति संकट मोचन हनुमान मंदिर ओढ़ा में स्थित शिव पार्वती मन्दिर व शिव परिवार का तीसरा मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। श्री सालासर भंडारा ट्रस्ट व हनुमत सेवा समिति के सेवादारों ने सुबह विधिपूर्वक शिव पार्वती व शिव परिवार के स्वरूप को स्नान करवाकर नए वस्त्र धारण करवाएं। इसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें पुजारी महेन्द्र शर्मा ने मंत्रो उच्चारण के साथ मुख्य यजमान सुरेंद्र गोदारा व सपत्नी मंजुबाला के हाथों पूजन करवाया और सभी ने आहुतियां डाली। तदुपरांत आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। शाम को मन्दिर में हर माह की तरह पुर्णिमा पर अटूट भंडारा लगाया गया। इस अवसर पर प्रधान पवन बेनीवाल, उपप्रधान सहदेव गोदारा, सचिव देश राज शर्मा, जोतराम शर्मा, अमर सिंह गोदारा, रामप्रताप गोदारा, सुरेन्द्र गोदारा, राधा कृष्ण गोदारा, लोकेश मल्हान, बंटी गोयल सहित अनेक महिला पुरुष उपस्थित रहें।

8वां ईयूवीआईसी 2022 फोर्टिस मोहाली में आयोजित होगा

  • वैरिकाज़ नसों के जटिल मामलों पर विचार-विमर्श करेंगे डॉक्टर्स
  • – सभी प्रतिनिधियों को वीनस अल्ट्रासाउंड फिजिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन के ज्ञान और समझ को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 30 से अधिक मामलों का लाइव संचालन किया जाएगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट सामवाददाता, मोहाली – 12 अगस्त 22 :  

वैरिकाज़ वेनस (नसों) और वैरिकाज़ नसों के प्रबंधन से जुड़े उन्नत उपचार विकल्पों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, फोर्टिस अस्पताल मोहाली में 8वें एंडोवास्कुलर और अल्ट्रासाउंड-गाइडेड वेनस इंटरवेंशन कोर्स-2022 (ईयूवीआईसी) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 12-14 अगस्त 2022 तक किया जायेगा।

वैस्कुलर सोसाइटी फॉर लिम्ब साल्वेज के अंतर्गत में वेनस एसोसिएशन ऑफ इंडिया (वीएआई) के सहयोग से मेडिकल कोर्स / वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है और इसमें दुनिया भर के डॉक्टर भाग लेंगे। सभी प्रतिनिधियों को वीनस अल्ट्रासाउंड फिजिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन, वीनस लोअर एक्सट्रीमिटी अल्ट्रासाउंड इवेल्यूएशन, मैपिंग फॉर वेन एब्लेशन प्रोसिजर्स और मैनेजमेंट ऑफ वीनस डीजज के बारे में उनकी समझ बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 30 से अधिक मामलों का लाइव संचालन किया जाएगा।

डॉ रावुल जिंदल, डायरेक्टर, वास्कुलर सर्जरी, फोर्टिस अस्पताल मोहाली, जो सत्र का नेतृत्व करेंगे तथा कोर्स का संचालन करेंगे, ने कहा, तीन दिवसीय इस कोर्स / वर्कशॉप का उद्देश्य वैरिकाज – वेंस के लक्षणों, कारणों और उपचार विकल्पों के बारे में जागरूकता फैलाना है। वैरिकाज़ नसों से पीड़ित रोगियों में पैरों में फैली हुई नसें दिखाई देती हैं जो दर्द, सूजन, खुजली और रक्तस्राव का कारण बनती हैं। कुछ रोगियों को पैर में स्किन पिगमेंटेशन और अल्सरेशन का भी अनुभव होता है। क्लिनिकल एग्जामिनेशन और डुप्लेक्स अल्ट्रासाउंड के माध्यम से इस चिकित्सा रोग का निदान किया जाता है; और इन नसों को अलग करने के लिए विभिन्न प्रक्रियाएं हैं।

 वर्कशॉप में वास्कुलर अल्ट्रासाउंड थियोरी और मॉडल और रोगियों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल होगा; यूएसजी गाइडेड पंचर का आईजेवी/फेमोरल वेन/पोपलाइटल वेन/फेमोरल आर्टरी/एक्सिलरी वेन/लॉन्ग सैफेनस वेन और शॉर्ट सेफेनस वेन; मेडिकल स्टॉकिंग्स और ईवीएलटी/आरएफ/फोम स्क्लेरोथेरेपी के लाइव प्रदर्शन के साथ वैरिकाज़ नसों के उन्नत उपचार का व्यावहारिक प्रशिक्षण; डीवीटी थ्रोम्बोलिसिस और आईवीसी फिल्टर के लाइव प्रदर्शन; कॉस्मेटिक वैरिकाज़ नसों का उपचार; स्टेम सेल और पीआरपी थेरेपी, वैरिकाज़ वेन (एमओसीए) के मैकेनिक-केमिकल एब्लेशन, ग्लू तकनीक और अन्य नवीनतम प्रक्रियाओं का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर – फ्रांस से प्रो. जीन फ्रेंकोइस, डॉ. जीन पैट्रिक बेनिग्नी और डॉ. पास्कल फिलोरी; मिस्र से डॉ. वसीला ताहा; तुर्की से डॉ. सुआत डोगांसी और डॉ. अहमद कुरसट बोजक़ुर्ट; भारतीय डॉक्टरों के साथ यूके के डॉ. मार्क व्हाइटली -डॉ. डी बी देकीवाडिया, डॉ आर पिंजला, डॉ एम पटेल, डॉ पीयूष चौधरी, डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ एस पडारिया, डॉ आर वर्गीस, डॉ एचएस बेदी, डॉ डी सेल्वराज, डॉ एस देसाई, डॉ गुलशनजीत सिंह, डॉ यूपी सिंह और डॉ लाडबंस कौर व्याख्यान देंगे और वर्कशॉप का संचालन करेंगे।

कोर्स में वैरिकाज़ वेन्स  सर्विस प्रोवाइडर, सोनोग्राफर और अन्य एलाइड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स भी भाग लेंगे।

rashifal

राशिफल, 12 अगस्त 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 12अगस्त 22 :

aries
मेष/aries

12 अगस्त 2022 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आज के दिन औरों की राय सुनना और उनपर अमल करना महत्वपूर्ण होगा। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

12 अगस्त 2022 :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

12 अगस्त 2022 :

अपने डर का इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। अपने काम में ऐसे लोगों की मदद लें, जिनकी सोच आपसे मेल खाती हो। सही वक़्त पर उनकी मदद अहम और फ़ायदेमंद होगी। ख़ास तौर पर मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन से जुड़े लोगों के लिए बढ़िया दिन है। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

12 अगस्त 2022 :

आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है। बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

12 अगस्त 2022 :

स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

12 अगस्त 2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

12 अगस्त 2022 :

सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

12 अगस्त 2022 :

यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

12 अगस्त 2022 :

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

12 अगस्त 2022 :

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

12 अगस्त 2022 :

आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। दफ़्तर में शांत और संतुष्ट सोच आपके मन को उत्साहित रखेगी। भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की ज़रूरत है। वे करिअर की तरक़्क़ी में बहुत मददगार रहेंगे। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

12 अगस्त 2022 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। होशियारी से निवेश करें। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 12 अगस्त 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज दोपहर 2.49 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं। पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पॉच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

नोटः आज श्रावण पूर्णिमा तथा रक्षाबंधन (मतान्तरे)  सनातन धर्म में पूर्णिमा का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में एक बार पूर्णिमा पड़ती है। सावन मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का पावन पर्व भी मनाया जा रहा है। पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पूर्णिमा प्रातः काल 07.06 तक है, 

वारः शुक्रवार , 

नक्षत्रः धनिष्ठा रात्रि 01.36 तक है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

योगः सौभाग्य प्रातः 11.33 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.53, सूर्यास्तः 06.59 बजे।