P U Commemorated  Independence Day under the  “Har Ghar Tiranga Abhiyan”

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh  –   12 August 22  : 

            The Centre for Human Rights and Duties, Panjab University, Chandigarh, commemorated  Independence Day under the  “Har Ghar Tiranga Abhiyan”  under the aegis of  ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’ to mark 75th Years of India’a Independence  with the children of  Anganwadi Centre at Village Faidan Nizampur, Chandigarh

The outreach commemorative activity was led by by Research Scholars Ashima Kathuria, Poonam Beniwal  & Kiran Parihar under the guidance of Chairperson, Dr. Upneet Kaur Mangat & Prof. Namita Gupta.

As part of the celebration, drawing and singing competition  was organised for the children  at the Anganwadi Centre and they  were made to draw National Flag as a part of drawing competition and the students sang patriotic songs. The winners were duly awarded  and refreshments were distributed to the children. The children also sang National Anthem with full pride and enthusiasm. The celebration was concluded with slogans, “Bharat Mata ki Jai”, “Vande Matram” & “Humara Desh Mahan.”

Department of CEDS, PU, Organized Webinar on “Challenges to Inclusion : Practical Approaches of Inclusive Model” 

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh  –   12 August 22  : 

            Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University, Chandigarh organized Webinar on “Challenges to Inclusion: Practical Approaches of Inclusive Model” on 12th Aug 2022, under AZADI KA AMRIT MAHOTSAV.  This Webinar was organized under the patronage of our honourable Vice-Chancellor Prof. (Dr.) Raj Kumar and chaired by Prof. (Dr.) Navleen Kaur, Chairperson, Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University, Chandigarh. The Chairperson of the Department introduced the Resource Person Padma Shree Prof. (Dr) Uma Tuli, Founder & Managing Secretary Amar Jyoti Charitable Trust, Delhi and Former Chief Commissioner, Disabilities. Prof. Uma Tuli highlighted the demographical structure of persons with disabilities as per census of 2011. India has approximately 27 million persons with disability. Of these, almost 30% are below 20 years of age and 45% below 30 years.  69% live in rural areas and only 49% of the disabled population is literate and 34% is employed. She spoke on many policies related to Person’s with Disabilities at the national and international level. She touched upon the various challenges that are faced by the Children with Special Needs (CWSN) such as lack of support, attitudinal barriers, scarcity of special educators and training programs etc. She emphasized on the skills required by the special educators to assess, screen, plan, educate and rehabilitate the child with different category of special needs in inclusive setting of schools. Respected speaker stressfully focussed on the major components of adaptive model of curricular and co-curricular activities facilitated in inclusive education.

In her presentation, the honourable resource person threw light upon infrastructural needs for various disabilities such as visually impaired, learning disability, orthopedically challenged people, and multiple disabilities. She had beautifully explained the Individualized Education Plan I.E.P. in which she elaborated upon its preparation process. She also emphasised the application of a holistic approach towards inclusive education. She also emphasized on skill development. She shared the success story of the Amar Jyoti School, Delhi, established by the Amar Jyoti Charitable Trust Delhi. She told about various activities related to education, sports and cultural activities etc. She sight examples of various courageous specially-abled children. She also shared about the work of Amar Jyoti Rehabilitation Centre which tirelessly works for the upliftment of children with special needs. Her interaction generated lot of interest in the students.  

Students shared their experiences with the resource person. It was completely an interactive session. She shared a beautiful poem related to inclusion with the participants. Around 100 participants like: rehabilitation professionals, research scholars, students, parents, and other stakeholders attended the Webinar. The participants were very enthusiastic throughout the session. The skills of inclusive model learnt in this webinar can be utilized in the facilitation of children with special needs to improve academic and non-academic abilities.  The webinar ended with the vote of thanks proposed by Dr Md. Saifur Rahman, Assistant Professor in the department. The webinar was coordinated by Dr Md. Saifur Rahman, Mr Nitin Raj, and Mr Taukir Alam.

A.C. Joshi Library, P U celebrated the Librarian’s Day on 12th August

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh  –   12 August 22  : 

A.C. Joshi Library, Panjab University, Chandigarh celebrated the Librarian’s Day on 12th August on the 130th birth anniversary of Dr. S.R. Ranganathan, Father of Library Science.  Dr. Neeraj Kumar Singh, Deputy Librarian welcomed Dr. V.K. Anand, Former University Librarian who was the guest speaker on this occasion, Prof. Sudhir Kumar, University Librarian and all the library professionals.

 Dr. V.K. Anand talked on the topic “Ranganathan’s Contribution in Library Science”. He stated Dr. Ranganathan’s contributions in the field of colon classification, facets of library science, prolegomena to library classification, five laws of library science.  He stressed upon Dr. Ranganathan’s work which was well appreciated all over the world and had formidable influence on the growth of library science in the academic field. He also sensed that it is high time to relook Dr. Ranganathan’s works in relation to the modern age.

Prof. Sudhir Kumar, University Librarian also talked about Dr. S.R. Ranganathan as an academician and mentioned his contribution which was equally valid in terms of indexing, classification, cataloguing. Even google has admitted about the theories and principles laid down by  Dr. S.R. Ranganathan , he added.

            Dr. Suman Sumi, Assistant Librarian proposed the vote of thanks.

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत पुलिस लाईन में मैराथन कार्यक्रम आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 12 अगस्त  :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत आज दिनांक 12 अगस्त 2022 को एसीपी राजकुमार कौशिक के संचालन में पुलिस लाईन पंचकूला में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा अभियान “ के तहत पुलिस पब्लिक डी.ए.वी स्कूल के कक्षा आँठवी से 10+2 तक के बच्चो के साथ मिलकर वॉकिंग मैराथन का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम का शुभारंभ एसीपी श्री राजकुमार कौशिक तथा स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमति उपासना शर्मा द्वारा सयुंक्त रुप से किया गया । इस कार्यक्रम के तहत पुलिस कर्मचारियो, स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चो व पुलिस लाईन के रिहायशी लोगो के साथ करीब 4 किलोमीटर तक का सफर तय करके हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा के साथ राष्ट्र के गौरव बारे अवगत कराया गया ।

इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार कौशिक ने स्कूली बच्चो व अन्य भाग लेनें वालों के राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का तरीका और उसकी महत्ता के बारे में बताया।  स्वतन्त्रता के 75 वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना । तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का निर्माण करता है

तिरंगा या त्रा के दौरान तिरंगनें की आन बान व शान के साथ-2 राष्ट्र को एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण रखनें की भी शपथ दिलाई गई ।

इसके साथ ही पुलिस द्वारा अलग से थाना स्तर पर भी हर घर तिरंगा के कार्यक्रम आयोजित करके आमजन को जागरुक किया जा रहा है और ट्रैफिक पुलिस एसीपी श्री राजकुमार रंगा द्वारा आटो युनियन के समन्वय में सभी आटो पर झंडा लगाकर राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके अतिरिक्त दिनांक 11 अगस्त 2022 को थाना प्रभारी सुनिता रावत द्वारा भी महिला थाना में इसी प्रकार का आयोजन किया गया था । इसके अलावा आज थाना प्रभारी मन्सा देवी निरिक्षक नेहा चौहान द्वारा मन्सा देवी थाना क्षेत्र सकेतडी, भैसां टिब्बा इत्यादि में हर घर तिरंगा पर पैदल यात्रा निकालकर आमजन को राष्ट्र ध्वज व राष्ट्र प्रेम के प्रति प्रेरित किया गया ।

‘HAR GHAR TIRANGA’ RALLY @ HALLMARK PUBLIC SCHOOL

Demokretic front Correspondent, Panchkula – August 22 :

As a part of ‘AzadiKaAmritMahotsav’, the Students and Staff of  Hallmark Public School, Panchkula organized the ‘HAR GHAR TIRANGA’  Rally.  Mr. Kusum Kumar Gupta, the rally’s flag bearer encouraged all the participants as they raised slogans of “Bharat Mata Ki Jai”, “VandeMataram”, and “Jai Hind” holding Tirangas in their hands with pride.

Numerous shoppers and merchants joined the demonstration after witnessing the Hallmark Team’s irresistible spirit of nationalism in the marketplace. Panchkula Mayor Sh. KulbhushanGoyal and M C Mr. Jai Kaushik also applauded the Hallmark Team’s efforts.

The spirit of Nationalism was unstoppable. It seemed even the sun beams were full of patriotism. Mrs. Kavita Wadhwa- the Principal of Hallmark Public School too remembered the struggles of freedom fighters saying that we should be grateful to the people who made us happy and they were the charming gardeners who made our souls blossom.

शराब के प्रीमियम स्टोर ला रहे हैं बदलाव

  • सर्वेआईपीएसओएस की रिसर्च में सामने आया की प्रीमियम लिकर स्टोर्स के बढऩे से खरीददारों के बर्ताव में बदलाव आ रहा है
  • प्रीमियमीकरण के चलते महिलाएं लिकर स्टोर में पहले से ज्यादा संख्या में जा रही हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – अगस्त 22 :  

इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) ने वैश्विक रिसर्च एजेंसी आईपीएसओएस से एक मार्केट सर्वे कराया जिससे की खरीददारों के अनुभव और आला दर्जे के प्रीमियम शराब स्टोर के प्रति दृष्टिकोण की समीक्षा की जा सके। इस सर्वे में दिलचस्प बातें सामने आईं जो लोगों के शराब खरीदने के बदलते अनुभव के बारे में हैं और यह भी पता लगा की देश के प्रमुख क्षेत्रों में प्रीमियमीकरण में इजाफा हो रहा है।

प्रीमियमीकरण के चलते महिलाएं लिकर स्टोर में पहले से ज्यादा संख्या में जा रही हैं। सर्वे में पता लगा की सामान्य स्टोर के आंगतुकों में महिलाओं की तादाद जहां 2 प्रतिशत है वहीं प्रीमियम स्टोर में यह आंकड़ा 10 प्रतिशत है और वहां जाकर अपना पसंदीदा ब्रांड खरीदती हैं। प्रीमियम स्टोर में जो सुविधा एवं सुरक्षा होती है उसकी वजह से यह वृद्धि हो रही है, महिलाएं खुद को स्वतंत्र अनुभव करती हैं और प्रीमियम ब्रांड्स का जायजा लेते हुए खरीददारी करती हैं।

सुरक्षित व आमंत्रित करता परिवेश पुरुषों व महिलाओं को प्रोत्साहित करता है कि वे प्रीमियम स्टोर में ज्यादा वक्त व्यतीत करें और शॉपिंग का आनंद लें। सर्वे में पता लगा की प्रीमियम स्टोर में 23 प्रतिशत पुरुष किसी के साथ आते हैं और 63 प्रतिशत अकेले, जबकि आम स्टोर पर 27 प्रतिशत पुरुष किसी के साथ व 72 प्रतिशत अकेले आते हैं। दूसरी तरफ, बेहतर परिवेश की वजह से प्रीमियम लिकर स्टोर में 63 प्रतिशत महिलाएं अकेली आती हैं जबकि केवल 37 प्रतिशत किसी के साथ आती हैं। 43 प्रतिशत आगंतुक समूह में आते हैं और लिकर स्टोर में विभिन्न उत्पादों का जायजा एवं अनुभव लेते हैं।

आम शराब स्टोर से अलग प्रीमियम स्टोर ग्राहकों को खूबसूरती से डिजाइन किए गए आउटलेट के भीतर प्रवेश करने देते हैं और वे शैल्फ में रखी शराबों से परिचित होते हुए अपना पसंदीदा पेय खरीद लेते हैं। रिसर्च में पता लगा की 31 से 40 वर्षीय आयु वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रयोगशील हैं और यह ब्राउजिग़ ट्रैंड भी उन्हीं की वजह से बढ़ रहा है। 54 प्रतिशत ग्राहक उत्पादों के बारे में पूछताछ करते हैं। समूह में आने वाले ग्राहक ज्यादा ऐक्सप्लोर करते हैं (43 प्रतिशत), अकेले आने वालों के मामले में यह आंकड़ा 29 प्रतिशत है।

यह सर्वे इशारा करता है की जिन ड्रिंक्स में लोग अधिक दिलचस्पी रखते हैं वे हैं- बीयर और रम। नॉन-पीक ऑवर्स में इन्हीं की सबसे अधिक ब्राउजिंग और बातचीत हुई है। सामान्य स्टोर्स के मुकाबले प्रीमियम स्टोर्स में 35 प्रतिशत अधिक खरीददार रिटेलर से बातचीत करते हैं।  

प्रीमियम स्टोर बड़ी तादाद में हाई-क्वालिटी और तलाशे जाने वाले उत्पाद पेश करते हैं, इसलिए कोई हैरानी की बात नहीं की सर्वे में पाया की प्रीमियम स्टोर में व्हिस्की (18 प्रतिशत) और बीयर (34 प्रतिशत) की खरीद अधिक होती है, बनिस्बत आम स्टोर के (व्हिस्की 5 प्रतिशत और बीयर 18 प्रतिशत)। आंकड़ों से पता चलता है की प्रीमियम स्टोर पर खरीद में दोगुनी वृद्धि हो रही है, एक खरीद पर महिला ग्राहकों का औसत रु. 702 है तो पुरुषों का रु. 468 है।

जनसांख्यिकीय रुझानों से प्रीमियम लिकर स्टोर्स के बारे में दिलचस्प जानकारियां निकल कर आई हैं। प्रीमियम स्टोर्स पर आने वाले 19 प्रतिशत ग्राहक 41 वर्ष से अधिक आयु के और 14 प्रतिशत 50 वर्ष से ज्यादा के होते हैं। इसकी तुलना में आम स्टोर्स पर 16 प्रतिशत ग्राहक 41 वर्ष एवं 4 प्रतिशत ग्राहक 50 वर्ष से अधिक उम्र के होते हैं। यही रुझान दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, लखनऊ व बैंगलोर में है जहां आम स्टोर के मुकाबले प्रीमियम स्टोर में 40 वर्ष के अधिक उम्र के लोग ज्यादा जाते हैं। इससे संकेत मिलता है की प्रीमियम लिकर स्टोर परिपक्व व सम्पन्न खरीददारों को आकर्षित कर रहे हैं, ऐसे उपभोक्ता ब्रांडों का विश्लेषण कर सकते हैं और शराब खरीदने से पहले जानकारी लेकर फैसला करते हैं।

इस सर्वे के बारे में आईएसडब्ल्यूएआई  की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीता कपूर ने कहा, ’’एल्कोहॉलिक बेवरेजिस इंडस्ट्री में प्रीमियम लिकर स्टोर्स के कारण ब्राउजिंग और प्रीमियमीकरण का रुझान आगे बढ़ रहा है और इससे ढ्ढस्ङ्ख्रढ्ढ के संदेश कम पिएं, बेहतर पिएं को बल मिलता है। इस सर्वे से यह साबित होता है की महिलाओं एवं अधिक उम्र के समूहों समेत अब ज्यादा खरीददार प्रीमियम स्टोर्स को तरजीह दे रहे हैं जिसकी वजह है अच्छा अनुभव, दृष्टिकोण, नैविगेशन की आसानी व सुरक्षा। सप्ताह के दिनों एवं नॉन-पीक ऑवर्स में ब्राउज़िंग अधिक होती है क्योंकि ग्राहक आराम से जायज़ा लेकर खरीददारी करते हैं। अनुमान है की भारत में 2018 में शराब का सेवन करने वालों की संख्या जो 29.3 करोड़ थी वह 2030 तक बढ़ कर 38.6 करोड़ हो जाएगी। प्रीमियम स्टोर्स पर ज्यादा व बेहतर वैरायटी तथा प्रयोगशीलता हेतु गुंजाइश व लिकर स्टोर्स के प्रीमियमीकरण के साथ इस क्षेत्र में आगे भी दिलचस्प रुझान आते रहेंगे।’’

विश्व को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जैव ईंधन का उपयोग बढ़ाना जरूरी : चौधरी

  • विश्व जैव ईंधन दिवस के अवसर पर जागरूकता मुहिम का आयोजन

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 12 अगस्त :

तेल उद्योग के स्टेट कोआर्डिनेटर सुबोध चौधरी ने कहा कि विश्व को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जैव ईंधन का उपयोग समय की मांग है।आज विश्व जैव ईंधन दिवस के संबंध में शुरू की गई जागरूकता मुहिम को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि प्रदूषण अब एक वैश्विक समस्या बन गया है, जिसका मानव जीवन पर घातक प्रभाव पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि जीवन की तेज रफ्तार के कारण हम परिवहन के आधुनिक साधनों का उपयोग करने को मजबूर हैं। लेकिन फिर भी हमें समय की गंभीरता को देखते हुए कम प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन के इस्तेमाल को प्राथमिकता देनी होगी।

उन्होंने कहा कि देश के लिए एक बड़ी पहल करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत में 2जी एथेनॉल प्लांट की शुरुआत की है, जिससे देश के लोगों को कम प्रदूषण मुक्त ईंधन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी पेट्रोलियम और गैस कंपनियों को पूरा सहयोग देना होगा।
उन्होंने कहा कि आईओसी चंडीगढ़ में आम लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए है। एल, बीपीसीएल और एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों पर प्रचार पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि लोगों को प्रदूषण से बचाव के उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

राजकीय महाविद्यालय आजादी का अमृत महोत्सव ‘ के अंतर्गत ‘ हर घर तिरंगा अभियान  में पैदल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। 

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला,12 अगस्त :

राजकीय महाविद्यालय , मोरनी में ‘ 8 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव ‘ के अंतर्गत ‘ हर घर तिरंगा अभियान  में पैदल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।  तिरंगा रैली में महाविद्यालय के सभी छात्र और छात्राओं  प्राचार्य डॉक्टर राकेश गोयल , प्रोफेसर प्रताप सिंह तथा महाविद्यालय कार्यालय से अन्य लोग भी ने हिस्सा  लिया।

तिरंगा रैली का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण से लेकर मोरनी गांव तक पैदल चलकर किया। पैदल रैली में उपस्थित सभी ने  राष्ट्रीयता  की भावना से ओत प्रोत  होकर ‘ आजादी का अमृत महोत्सव ‘ एक जोशीले उत्सव की तरह मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को अग्रिम में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये  दी।  9 अगस्त को भी राजकीय महाविद्यालय  ने  मोटरसाइकिल तिरंगा  रैली का आयोजन किया।  बाइक तिरंगा रैली में महाविद्यालय के सभी छात्र और छात्रा  प्राचार्य डॉक्टर राकेश गोयल , प्रोफेसर प्रताप सिंह तथा महाविद्यालय कार्यालय से अन्य लोगो ने  हिस्सा  लिया।  ‘बाइक रैली ‘ का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण से लेकर मोरनी गांव तक किया । बाइक रैली में भाग लेने वाले सभी लोगों  ने तिरंगा ऊंचा रहे तथा भारत माता की जय के नारों को उदघोष किया । बाइक रैली के दौरान  छात्रों एवं छात्राओं ने बीच बीच में रूक रूक कर सड़क पर उपस्थित लोगों को अपने घर में तिरंगे को फहराने के लिए प्रेरित किया ।

मोबाइल चोर गिरफ्तार, 22 मोबाइल बरामद

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला,12 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज मिनाक्षी द्वारा मोबाइल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पवन देव पुत्र रविन्द्र वासी सेक्टर 28 पंचकूला के रुप में हुई।जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 11.08.2022 को इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 25 गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 28 के पास मौजूद थी तभी सामनें से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें लगा जिस व्यकित को पुलिस नें काबू किया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर 05 मोबाइल अलग-2 ब्रांड के एंड्रॉयड फोन बरामद किये गये । जिस बारे व्यकित से पुछा जिसनें बताया कि उसनें सेक्टर 27/28 से अलग- जगहों से मोबाइल चोरी किए है जो मोबाइल ओपो, स्काई ब्लू, सैमसंग, रियल मी, इत्यादि 5 मोबाइल को बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में 379, 411 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 25 नें जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपी से 5 मोबाइल चोरी के बरामद किये गये जिन मोबाइल मालिको को पता करके उन मालिको को मोबाइल लेनें हेतु सूचना दी गई है इसके अलावा पुलिस चौकी सेक्टर 25 की टीम नें इस माह करीब 22 चोरी के मोबाइलो बरामद कर चुकी है ।

“एक शाम देश” के नाम कार्यक्रम का आयोजन आरएनसी मीडिया द्वारा यवनिका ओपन एयर थिएटर में किया जाएगा

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला,12 अगस्त :

आजादी के 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन आरएनसी मीडिया द्वारा किया जा रहा है।यह कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन एयर थिएटर में किया जाएगा।इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा देशभक्ति से समर्पित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे एवं देश एवं विदेश में विख्यात कवि अपनी ओजस्वी कविताओं से लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करेंगे,इसी के साथ इसी दिन यहीं पर लोगों को मुफ्त में भारत का राष्ट्र ध्वज तिरंगा भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंचकूला उपायुक्त महावीर कौशिक एवं मेयर कुल भूषण गोयल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे एवं कार्यक्रम के समापन के वक्त रंजीता मेहता,मानद महासचिव बाल कल्याण परिषद हरियाणा सुरेंद्र पाल सिंह, डीसीपी पंचकूला एवं रणधीर सिंह महासचिव जननायक जनता पार्टी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे।इस कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान को देखते हुए 500 झंडे आरएमसी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से लोगों को दिए जाएंगे।