डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अंबाला – 04 अगस्त 22 :
लॉर्ड्समेड, जो कि लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज की ग्लोबल हेल्थकेयर डिवीजन है, ने अंबाला, हरियाणा में अंबाला पुलिस हेडक्वार्टर में अपना हेल्थ एटीएम, लॉर्ड्स सेहत लॉन्च किया। इंटीग्रेटेड पॉइंट ऑफ केयर डायग्नोस्टिक्स से लैस वॉक-इन हेल्थ कियोस्क का उद्घाटन अनिल विज, माननीय स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा सरकार ने 4 अगस्त, 2022 को प्रशांत कुमार अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक, हरियाणा सरकार, श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), नारकोटिक्स, हरियाणा सरकार, श्रीमती डॉ. वीना सिंह, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा हरियाणा सरकार, जश्न रंधावा, एसपी अंबाला सहित कई अन्य प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
अपना आभार व्यक्त करते हुए, अनिल विज ने अंबाला शहर में हेल्थ एटीएम कियोस्क शुरू करने के लिए लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज को धन्यवाद दिया और कहा, “जैसा कि देश डिजिटलीकरण की राह पर है, यह अभिनव स्वास्थ्य मशीन जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत करेगी। नई आधुनिक मशीन निकट भविष्य में शहर के नागरिकों को बड़े पैमाने पर आसान और सुविधाजनक निवारक स्वास्थ्य जांच प्रदान करेगी।
नैतिक व्यास, डायरेक्टर, लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जो कि इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे, ने स्वदेश में विकसित इस संपर्क रहित रिमोट पेशेंट मॉनिटरिंग डिवाइस डोज़ी तथा लॉर्ड्स सेहत का एक विस्तृत प्रदर्शन किया।
लॉर्ड्स सेहत को अंबाला पुलिस हेडक्वार्टर में स्थापित हरियाणा पुलिस को समर्पित किया गया है। इसके अलावा लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज ने हरियाणा पुलिस कर्मियों के लिए लॉर्ड्स सेहत में पहले 500 डायग्नोस्टिक टेस्ट कॉम्प्लिमेंटरी किए हुए हैं।
इस उद्घाटन पर टिप्पणी करते हुए, नैतिक व्यास, डायरेक्टर, लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज ने कहा, “हम कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा सामान्य रूप से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में हरियाणा पुलिस के समर्पण और अथक प्रयासों का सम्मान करते हैं। हमने निःस्वार्थ रूप से अपनी सेवाओं का निर्वहन करने की उनकी प्रतिबद्धता के प्रति सम्मान के रूप में लॉर्ड्स सेहत की स्थापना की है। इसके साथ ही हम लॉर्ड्स सेहत की स्थापना के लिए सभी तरह के आवश्यक सपोर्ट प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार एवं हरियाणा पुलिस के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। लॉर्ड्स सेहत का उद्देश्य हमारे समाज के सभी वर्गों के लिए प्रिवेंटिव हेल्थ स्क्रीनिंग सर्विसेज को सुलभ बनाना तथा बुनियादी स्वास्थ्य सेवा वितरण को परिणाम-संचालित बनाना है। इसके अलावा हम राज्य के अन्य हिस्सों में भी लॉर्ड्स सेहत नेटवर्क का और अधिक विस्तार करने के लिए सरकार तथा कई अन्य हितधारकों के साथ भी सहयोग करना चाहते हैं।”
लॉर्ड्स सेहत हेल्थ कियोस्क, जो कि सीई/एफडीए/मेडिकल ग्रेड डिवाइसेस का एक समूह है जो बैकएंड सॉफ्टवेयर के साथ कम्बाइंड है और जो ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में बेसिक हेल्थ-चेकअप की समस्या को हल करता है। इसके साथ ही यह शरीर के तापमान से लेकर 50 से अधिक आवश्यक डाइग्नोस्टिक पैरामीटर को भी मापता है, जिनमे एसपीओ2, बीएमआई से लेकर ब्लड ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, ईसीजी तक संक्रामक रोग के लिए रैपिड टेस्ट शामिल है। रोगी के बेहतर परिणाम और देखभाल के लिए इन सभी पैरामीटर का परिणाम लगभग रियल टाइम बेसिस पर आधारित होता है। यह हेल्थ कियोस्क डिजिटल रिकॉर्ड को स्टोर करने में भी मदद करता है, पोर्टेबल होने के साथ साथ यह उपयोग में भी काफी आसान है। इसके अलावा, यह बिना बिजली तथा इंटरनेट के भी काम कर सकता है। लॉर्ड्स सेहत हेल्थ कियोस्क किसी भी व्यक्ति के लिए हेल्थ आईडी प्रदान करने में उपयोगी होगा तथा आभा खाता प्रदान करने के लिए इसे राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन से भी जोड़ा जा सकता है।
लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज ने अब तक के पायलट प्रोजेक्ट के तहत महाराष्ट्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) एवं उत्तर प्रदेश और हरियाणा में निजी क्लीनिकों में लॉर्ड्स सेहत को स्थापित किया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220804_133218-scaled.jpg14412560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-04 15:35:282022-08-04 15:36:09‘लॉर्ड्स’ मार्क इंडस्ट्रीज ने अंबाला में लॉन्च किया ‘लॉर्ड्स’ सेहत हेल्थ एटीएम
रेलवे ब्रिज कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी के मामलें में दो काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 04 अगस्त :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में मुख्य सिपाह नीरज कुमार के द्वारा रेलवे ब्रिज कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अभिषेक उर्फ काकू पुत्र बाबू लाल वासी गाँव टँगरा कालका तथा हरिश उर्फ गंजू पुत्र मन बहादूर वासी खिला कालौनी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 02.08.2022 को प्रदीप सिंह वासी गाँव फतेहपुर सुपरवाईजर कंस्ट्रक्शन साइट रेलवें ब्रिज पर कार्यक्रत है जो की अंडरपास रेलवें ब्रिज कार्य चला हुआ है जो दिनांक 02.08.2022 को सूपरवाईजर द्वारा साईट को चैक करनें पर पाया गया कि साइट से काफी मात्रा में सरीये चोरी होनें पाएं गये । जिस बारे थाना में दर्ज शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें आगामी कार्रवाई करते हुए कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपियो पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
साइबर थाना प्रभारी नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु चलाया विशेष जन जन जागरुक अभियान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 04 अगस्त :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर थाना की टीम द्वारा साइबर अपराधो से बचनें हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत साइबर थाना की टीम द्वारा पंचकूला में स्थित अलग- मार्किटो तथा अलग-2 स्कूलो व कॉलेजों में जाकर साइबर से बचनें हेतु जागरुक किया जायेगा और किसी प्रकार से अपराधो से बचा जा सकता है और अपराध घटित होनें पर आपको क्या सावधानिया बर्तनी है बारे जागरुक किया जायेगा इसके साथ साइबर थानी की टीम द्वारा विशेष रुप से तकनीकी तौर पर आमजन को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जायेगा । जिस अभियान के तहत आज दिनांक 04.08.2022 को साइबर थाना प्रभारी इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा सार्थक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल 12-ए स्कूल तथा मार्किट में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया ।
साइबर थाना प्रभारी मोहिन्द्र सिंह नें बताया कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें और किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आकर कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करें अगर आपके साथ किसी प्रकार की ऐसी घटना हो जाती है तो तुरन्त डॉयल 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई इसके अलावा किसी भी नजदीकी थाना में साइबर हेल्प डैस्क या साइबर थाना से मदद लें ।
इसके साथ ही थाना प्रभारी नें बताया कि साइबर थाना की टीम द्वारा विशेष जन जागरुक अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र , मार्किट तथा स्कूल तथा कॉलेज इत्यादि में साइबर अपराधो से बचनें व तकनीकी रुप से जागरुक किया जायेगा । ताकि बढ रहे साइबर क्राईम पर नियंत्रण पाया जा सके क्योकि लोग अन्जानें में साइबर अपराधियो को जाल में फंस रहे है क्योकि अगर आप जागरुक है तो सुरक्षित है ।
डिटेक्टिव स्टाफ नें नशीला पदार्थ हैरोईन 48 ग्राम आरोपी को किया गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 04 अगस्त :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में उप.नि. प्रवीण कुमार द्वारा अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान योगेश उर्फ बाबा पुत्र तिलकराज वासी रेलवे कालौनी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 03 अगस्त को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त नाम का व्यक्ति योगेश उर्फ बाबा वासी कालका जो कि नशीले पदार्थ हैरोईन की सप्लाई करता है जिस बारे डिटेक्टिव स्टाफ नें प्राप्त सूचना के तहत टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी शुरु कर दी । तभी समय करीब 5.40 पी. एम. पर पुराना पंचकुला की तरफ से एक आटो आता हुआ दिखाई दिया । जो आटो पुलिस पार्टी से करीब 30 मीटर पहले रुका वा एक व्यक्ति को जिसकी पीठ पुलिस की तरफ थी को आटो से उतरकर पिन्जोर की तरफ जानें तेज कदमों से भागनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया । जिस व्यकित नें अपना नाम पता उपरोक्त योगेश उर्फ बाबा पुत्र तिलक राज वासी रेलवें कालौनी कालका बतलाया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 48 ग्राम हैरोईन बरामद की गई । आऱोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
वाहनों के फर्जी बिल, कागजात तैयार करनें वाला आरोपी काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 04 अगस्त :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सुखबीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई नरेन्द्र कुमार के द्वारा फर्जी दस्तावेज देकर अवैध खनन मामलें में पकडे गये वाहनों को रिलिज करवानें पर विभाग के साथ धोखाधडी करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मन्दीप सिंह पुत्र जसबीर सिंह वासी गांव जसुवाल जिला मान्सा पंजाब हाल फेस-7, मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.07.2021 को खनन विभाग द्वारा थाना में शिकायत प्राप्त हुई कि विभाग द्वारा अवैध खनन में सलिप्त पाएं जानें पर विभाग नें 12 वाहनों को सीज किया गया था । जो वाहन मालिक माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, (NGT) नई दिल्ली के आदेशानुसार वाहनों के वास्तविक खरीद राशि के बिल के आधार पर जुर्माना, पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि सहित जुर्माना निर्धारित करते हुए सरकारी खजाने में जमा करवा कर छोड़ा जाता हैं । जिस संबध में वाहन मालिको नें वाहनों को छुडवानें हेतु वाहनों के फर्जी बिल व दस्तावेज देकर छुडवाया गया है जिन बिल को कम्पनिया से सत्यापित करवानें पर पाया गया कि वाहन मालिको नें विभाग के साथ धोखाधडी करके फर्जी बिल दस्तावेज देकर वाहनों को छुडवाया गया है । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 420,467,468,471 भा0द0स0 के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में उपरोक्त वाहन मालिको को फर्जी बिल दस्तावेज तैयार करवाकर उपलब्ध करवाकर कम्पनी से मेल द्वारा सत्यापित भी करवाता था जिस आरोपी को उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 03 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/47ba3421-a41f-4a38-81b3-33e50e6ffd14-1.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-04 14:14:142022-08-04 15:20:02Police Files, Panchkula – 04 August, 2022
Demokretic Front Correspondent, Chandigarh August 4, 2022
Online Admission opens at University School of Open Learning (USOL) Panjab University, Chandigarh w.e.f. 5th August 2022, for Undergraduate programmes (BA, B.Com. B.Lis.) Postgraduate programmes (M.A. in English, Hindi, Punjabi, Sociology, Public Administration, Political Science, History, Economics, Education and M.Com.), Professional Program (M.B.A and B.Ed) eleven Advance diplomas and three Certificate Courses. USOL offers fee concessions/freeships/scholarships for needy students. Visit www.usoladmission.puchd.ac.in for online admission and all details. Register before September 15th 2022, for admission without late fees. For enquiry 0172-2534310; 0172-2534308, email: usol@pu.ac.in.
Following is the Schedule of online Admission in USOL:
S. No.
Schedule of Admission
Important Dates
1
Date of Start of online Admission
5/8/2022
2
Last date of Registration for Admission and generating Post Office Fee Challan
15/09/2022
3
Last date for deposit of fee
19/09/2022
4
Last date for completing online Admission Process
22/09/2022
5
Last date of submission of Hard Copy of Admission form with documents to USOL
27/09/2022
· Link for B.Ed Semester-I admission Schedule and Prospectus.
· Link for M.B.A. Semester-I admission Schedule and Prospectus.
(M.B.A. Semester-I admission is through entrance test only)
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/panjab_university.jpg246500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-04 14:06:102022-08-04 14:06:13Online Admission opens at USOL
होटल शिवालिक व्यु सेक्टर 17 चंडीगढ़ में वीरवार को आयकर कर्मचारी महासंघ की उत्तर पश्चिम क्षेत्र की वर्किंग कमिटी की वार्षिक बैठक का आयोजन की गई।जिसमे उत्तर पश्चिम क्षेत्र के सभी 77 स्टेशन के डेलीगेट ने हिस्सेदारी की। जिसमें चंडीगढ़ आयकर कार्यालय के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त परनीत सिंह सचदेव ने अध्यक्षता की, जिसमे ऑल इण्डिया के उप प्रधान अजय तिवारी जी ने भी शिरकत की।
आज की मीटिंग के अध्यक्ष मंडल में प्रधान आयकर आयुक्त मनु मालिक, आई. टी. गोआ. के देवेंद्र पाल, आई टी ई एफ (सी एच क्यू ) के दीपक नैन, आई. टी. ई. एफ.(सी एच क्यू ) के ही लक्ष्मण इरम, प्रधान आर. एस वालिआ और चंडीगढ़ आई. टी. ई. एफ. प्रधान – राय साहब ने की। आज की मीटिंग में आई. टी. ई. एफ. के पदाधिकारियों ने ए. जी. टी. , डी.पी.सी आदि में सामने आ रही समस्याओं के समाधान के प्रयास पर विचार विमर्श हुआ ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220804-WA0039.jpg10151280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-04 13:59:342022-08-04 13:59:50इनकम टैक्स एम्प्लॉइज फेडरेशन की वर्किंग कमेटी नॉर्थ वेस्ट सर्कल की वार्षिक बैठक होटल शिवालिक व्यू सेक्टर 17 में आयोजित
विक्रम धवन का दावा है कि उसके पास इस आरोप से संबंधित अन्य दस्तावेज भी हैं जो वह समय आने पर दिखाएंगे। यह आडियो रिकार्डिग दैनिक जागरण के पास भी है। डेराबस्सी विधायक कुलजीत रंधावा से जब इस बारे बात की गई तो उन्होंने कहा कि विक्रम धवन का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। वह पहले भी सीएम विंडो पर ऐसी बेबुनियाद शिकायतें डालता रहता है। वह हमारी पार्टी का ही कार्यकर्ता है, लेकिन वह ऐसी हरकतें करता रहता है। जहां तक आरोप की बात है यह सरासर झूठ है। किसी ने भी बरमा सिंह से पैसे नहीं मांगे।
नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर/चंडीगढ़ :
विवादों से आम आदमी पार्टी का चोली दामन का नाता है अब डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत रंधावा के pa नितिन लूथरा ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज से एक लाख रुपए की रिश्वत माँगने की रिकॉर्डिंग खूब वायरल हो गयी है। रुपए न देने पर चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह का तबादला कर दिया गया है।इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के ही नेता विक्रम धवन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 95012-00200 पर भेजी है। इस संबंध में विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा, ‘मेरे किसी आदमी ने कोई पैसा नहीं मांगा। अगर मेरे वर्कर के पैसे मांगने की बात साबित होती है तो मैं उस पर पर्चा दर्ज करवाकर कार्रवाई कराऊंगा।
विक्रम धवन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जारी किए गए एंटी क्रप्शन हेल्पलाइन नंबर (9501200200) पर विधायक रंधावा व उसके पीए नितिन लूथरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। विक्रम धवन की यह शिकायत नंबर (2 एमजेएम 29) रजिस्टर्ड कर ली गई है। इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला पर भी रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। सिंगला इन दिनों जमानत पर हैं।
शिकायकर्ता विक्रम धवन बलटाना स्थित वार्ड नंबर-4 से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज हैं। विक्रम ने कहा कि जब बरमा सिंह बलटाना चौकी इंचार्ज थे तो उनका एक मामला थाने में विचाराधीन था। इस बीच बरमा सिंह को अचानक चौकी इंचार्ज से हटाकर जीरकपुर थाने में लगा दिया गया। इस बाबत विक्रम धवन ने बरमा सिंह को अपने केस का स्टेटस जानने के लिए उनसे फोन पर संपर्क किया। विक्रम के अनुसार संपर्क करने पर चौकी इंचार्ज बरमा सिंह ने उसे कहा कि उससे विधायक कुलजीत रंधावा के पीए नितिन लूथरा ने एक लाख रुपये मांगे थे, जब उसने नहीं दिए तो उसका तबादला करवा दिया गया। इस बातचीत को विक्रम धवन ने रिकार्ड कर लिया। इसके बाद उन्होंने एंटी क्रप्शन नंबर पर शिकायत और यह रिकार्डिंग सुबूत के तौर पर भेज दी।
विक्रम धवन का दावा है कि उसके पास इस आरोप से संबंधित अन्य दस्तावेज भी हैं जो वह समय आने पर दिखाएंगे। यह आडियो रिकार्डिग दैनिक जागरण के पास भी है।
डेराबस्सी विधायक कुलजीत रंधावा से जब इस बारे बात की गई तो उन्होंने कहा कि विक्रम धवन का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। वह पहले भी सीएम विंडो पर ऐसी बेबुनियाद शिकायतें डालता रहता है। वह हमारी पार्टी का ही कार्यकर्ता है, लेकिन वह ऐसी हरकतें करता रहता है। जहां तक आरोप की बात है यह सरासर झूठ है। किसी ने भी बरमा सिंह से पैसे नहीं मांगे।
वहीं विधायक के पीए नितिन लूथरा ने कहा कि विक्रम धवन ने जो शिकायत दी है वह झूठी है। अगर उसने यह शिकायत दी है और उसके पास अगर कोई प्रूफ है तो वह उसे दिखाए। अगर उसने शिकायत की है तो मैं भी हायर अथारिटी में उसके खिलाफ शिकायत करूंगा। आरोप कोई भी किसी पर भी लगा सकता है। अगर उसकी शिकायत होगी तो अपना दिमागी संतुलन ठीक ना होने का बहाना बना देता है।
वहीं पूर्व बलटाना चौकी इंजार्ज बरमा सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी तबियत ठीक नहीं है। मुझे बुखार है। मैं अभी बात नहीं कर पाऊंगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/2022_4largeimg_240794053.jpg601500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-04 12:52:232022-08-04 12:53:00आम आदमी पार्टी का साथ , अब विधायक कुलजीत रंधावा के PA की चौकी इंचार्ज से पैसे मांगने की ऑडियो वायरल
पंजाबी एक्ट्रेस उपासना सिंह ने कहा कि हरनाज संधू ने साल 2020 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। तभी हरनाज ने उपासना सिंह के संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमेंट साइन किया था। इस कांट्रेक्ट के मुताबिक फिल्म बाई जी कुटणगे में हरनाज को लीड रोल दिया गया था। एग्रीमेंट के तहत हरनाज को फिल्म की प्रमोशन के लिए फिजिकली और वर्चुअली दोनों तरह से शामिल होना था। लेकिन 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू ने एग्रीमेंट की शर्तों को पूरा नहीं किया। अब वह उनके फोन तक नहीं उठाती और न ही किसी मेल और मैसेज का जवाब दे रही है।
नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर/चंडीगढ़ :
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दिग्गज कलाकार उपासना सिंह ने हरनाज कौर के खिलाफ अदालत का रुख किया है। जानकारी के अनुसार उपासना सिंह द्वारा डायरेक्ट की गई एक फिल्म के कारण उनमे विवाद छिड़ गया है। उपासना सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरनाज कौर ने एग्रीमेंट के अनुसार काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह एग्रीमेंट की शर्ते तोड़ते हुए फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रही है। इसके चलते उन्होंने चंडीगढ़ जिला अदालत में याचिका दायर की है।
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के खिलाफ जिला अदालत में याचिका दायर की गई है। एक्ट्रेस उपासना सिंह ने सिविल सूट दायर किया है। उपासना का आरोप मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने सहमति देने के बाद फिल्म में काम करने से इनकार किया। उपासना ने कहा कि उन्होंने हरनाज को तब मौका दिया जब वह फिल्म जगत में संघर्ष कर रही थीं। ‘मैंने अपनी सारी कमाई फिल्म बनाने के लिए लगा दी है। हरनाज कौर संधू मुझे अपनी मां समान मानती थी। हरनाज को मैंने मुंबई में अपने घर में रखा और उसकी एक्टिंग की ट्रेनिंग भी करवाई। अब हरनाज कौर संधू मेरा फोन भी नहीं उठाती।’
दायर केस के मुताबिक, वर्ष 2020 में हरनाज ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। उस दौरान उन्होंने संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो LLP के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमेंट साइन किया था। इस स्टूडियो को उपासना सिंह चलाती हैं। उपासना के मुताबिक, उन्होंने ‘बाई जी कुटणगें’ नाम से पंजाबी फिल्म बनानी थी। इसमें उन्होंने हरनाज को लीड रोल देना था। एग्रीमेंट के तहत आर्टिस्ट को फिल्म की प्रोमोशनल एक्टिविटी के लिए उपलब्ध रहना था। फिजिकली और वर्चुअली शामिल होना था।
लेकिन मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज ने व्यवसायिक और कॉन्ट्रैक्चुअल वादा तोड़ दिया। उसने खुद को फिल्म कास्ट और क्रू से अलग कर लिया है। मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज संधू खुद को बड़ी स्टार समझने लगी है। उसने फोन भी उठाने बंद कर दिए हैं। इस फिल्म के जरिए मुझे अपने बेटे को लॉन्च करना था, लेकिन हरनाज संधू के संपर्क न करने की वजह से उनका बड़ा नुकसान हुआ है। इसलिए हरनाज के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट में केस दायर किया गया है।
उपासना सिंह ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर समीप कंग और प्रोड्यूसर्स ने भी हरनाज से संपर्क करने की कोशिश की, मगर सब फेल रहे। हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 बनी। इसके बाद उन्होंने एक भी मेल या टैक्सट का जवाब नहीं दिया। फिल्म को और इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स को नुकसान हुआ। फिल्म की रिलीज की तारीख भी टालनी पड़ी। 27 मई 2022 से फिल्म की रिलीज 19 अगस्त के लिए टल गई। फिल्म की कास्ट और क्रू को फिल्म की देरी के चलते मीडिया के सवाल झेलने पड़े और गलत इमेज बनी।
उपासना ने कहा है कि वह प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहली फिल्म पंजाबी में बनाना चाहती थी, लेकिन लगता है कि हरनाज संधू को पंजाबी इंडस्ट्री छोटी लगने लग गई है। उसे लगता है कि वह सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए बनी है। हरनाज को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह कहां से आई है। उसे पंजाबी फिल्मों का हिस्सा बनकर गर्व महसूस होना चाहिए। हरनाज ने उनकी फिल्म का एक पोस्ट भी नहीं डाला। वहीं उसने पब्लिकली फिल्म के बारे में बात करने से मना कर दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/Upasna-SinghvsSandhu-A.jpg668579Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-04 10:56:042022-08-04 10:57:37‘उपासना सिंह’ ने कोर्ट में ‘मिस यूनिवर्स हरनाज संधू’ के खिलाफ दायर किया सिविल सूट
कुलदीप बिश्नोई ने विधायक पद छोड़ने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया है। लंबी बगावत के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया था। हाल ही में कांग्रेस में हुए फेरबदल के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पद पर नाम को लेकर विचार नहीं करने के चलते वह बागी हो गए थे। खबर है कि उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट पर उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं।
हरियाणा के विधायक पद से इस्तीफा देने वाले कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने दिल्ली में सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की। बिश्नोई को जून में कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था। कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद गुरुवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। कुलदीप बिश्नोई के साथ उनके साथ उनके बेटे भव्य बिश्नोई, मां जसमा देवी व पत्नी रेणुका बिश्नोई भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर हरियाणा CM मनोहर लाल ने कहा कि, “मैं दोनों का स्वागत करता हूं। हरियाणा के विकास में कुलदीप बिश्नोई ने सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने पहले ही इच्छा जताई थी कि मिलकर चलना चाहिए। हमारी पार्टियों ने चुनाव इक्ट्ठा लड़ा था। उम्मीद है कि अब कुलदीप हमारे साथ मिलकर भाजपा का विकास करेंगे।”
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, “कुलदीप ने जब पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई तो मैंने पूछा कि कोई शर्त है तो कुलदीप ने कोई शर्त नहीं रखी।” प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि, “पार्टी को इनके आने से मजबूती मिलेगी। कांग्रेस में दो दो प्रदेशाध्यक्ष को काम नहीं करने दिया गया। जिसकी वजह से बहुत सारे नेताओं की अंतरात्मा कांग्रेस में जगेगी।”
कुलदीप ने कहा कि, “सीएम मनोहर लाल महान व्यक्तित्व के धनी है। 8 साल कोई सीएम रहा तो उस पर दाग लग जाते हैं, परंतु ये बेदाग है। ओपी धनखड़ मेरे पुराने मित्र रहे हैं। मेरे परिवार को चाहे मान सम्मान कम देना, परंतु मेरे कार्यकर्ताओं को सम्मान ज्यादा देना।” कुलदीप ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की भी प्रंशसा की। कुलदीप ने कहा कि, “मेरे साथी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पार्टी के लिए काम करेंगे। हम मान सम्मान और प्यार के भूखे हैं।”
कुलदीप बिश्नोई ने विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि, “आदमपुर हलका ने करीब 27 साल वनवास काटा है। अब हलका का वनवास खत्म हो गया है।” उन्होंने कहा कि, “आदमपुर हलका की जनता की मांग पर इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा था कि आदमपुर हलका की जनता ने जिस प्रकार से सदैव उनके परिवार को अपना आशीर्वाद दिया है, उसका मुकाबला और कोई हलका नहीं कर सकता है। इसलिए अब आदमपुर हलका की जनता को सत्ता में भागीदारी दिलाने का काम करना है।”
उन्होंने कहा कि, “आदमपुर हलका के विकास में अब कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और विकास के मामले में आदमपुर एक बार फिर उदाहरण बनेगा।” कुलदीप बिश्रोई ने कहा था कि, “जिन लोगों ने आदमपुर हलका की जनता को बांटने का प्रयास किया और हलका को कमजोर करने का काम किया है, उनको अब जवाब देने का समय आ गया है।”
कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देते ही उनके बेटे भव्य बिश्नोई ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि अलविदा कांग्रेस। युद्ध के मैदान में मिलते हैं। भव्य ने ट्विटर पर एक पत्र भी लिखा है।
भव्य ने कहा कि, “कुछ लोग तर्क देते हैं कि कांग्रेस ने उनके परिवार को बहुत कुछ दिया। उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि मेरे दादा जी युगपुरुष स्वर्गीय भजन लाल ने कांग्रेस पार्टी को सब कुछ दिया। 4 बार हरियाणा में कांग्रेस को सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आखिरी बार 2005 में जब भूपेंद्र हुड्डा ने मेरे दादा के श्रम का फल बेशर्मी से खाया था, तब हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के वोट शेयर में लगातार गिरावट आई है।”
“कई प्रमुख नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। मेरे पिता कुलदीप बिश्नोई ने 2016 में हजकां का कांग्रेस में विलय इस उम्मीद में किया था कि उनकी क्षमताओं और लोकप्रियता को भी केंद्रीय कांग्रेस नेतृत्व स्वीकार करके पार्टी की संपत्ति के रूप में उनका उपयोग करेगा और यह एक उम्मीद नहीं थी, बल्कि पार्टी नेतृत्व द्वारा उनकी प्रतिबद्धता थी, जो पार्टी नेतृत्व द्वारा उनसे की गई थी, लेकिन पार्टी ने विश्वासघात किया।”
“पिछले 6 सालों में पार्टी नेतृत्व ने उनकी क्षमता को बर्बाद किया और उनसे किए गए अपने वादों से मुकर गए। मेरे पिता लालची नहीं है, बल्कि परिणाम देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मेरा परिवार, जिसने हमेशा मानव सेवा के साधन के रूप में राजनीति का अनुसरण किया, कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहा है। इसलिए ऊपर बताए गए कारणों से अपने मतदाताओं, कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों से परामर्श के बाद ही कांग्रेस पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/kuldeep-bjp_a.jpg360640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-04 09:42:452022-08-04 09:52:46कुलदीप बिश्नोई BJP में शामिल और बोले हम मान सम्मान और प्यार के भूखे हैं लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को सम्मान ज्यादा देना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 04 अगस्त 22 :
04 अगस्त 2022 :
आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। आपके फ़ैसले में माता-पिता की मदद अहम साबित होगी। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 अगस्त 2022 :
अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 अगस्त 2022 :
तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 अगस्त 2022 :
अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 अगस्त 2022 :
तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 अगस्त 2022 :
भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 अगस्त 2022 :
आप मानसिक और शारीरिक तौर पर थकान महसूस कर सकते हैं, थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार आपके ऊर्जा-स्तर को उठाए रखने में अहम साबित होगा। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। कुछ लोगों को विदेश से कोई ख़ास ख़बर या व्यावसायिक प्रस्ताव मिल सकता है। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 अगस्त 2022 :
अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 अगस्त 2022 :
आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 अगस्त 2022 :
सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 अगस्त 2022 :
मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़याल रखेंगे। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 अगस्त 2022 :
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Guruvaar-Rashifal1.jpg183275Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-04 02:49:572022-08-04 02:50:40राशिफल, 04 अगस्त 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज शीतला सप्तमी एवं गोस्वामी तुलसीदास जयंती है।
शीतला सप्तमी : सावन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी के रूप में मनाया जाता है। मां शीतला को मां दुर्गा का ही अवतार माना जाता है। मां का ये रूप काफी सरस और मोहक है। माना जाता है कि शीतला सप्तमी पर शीतला मां की विशेष पूजा करने से रोगों से मुक्ति मिलने के साथ और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।
गोस्वामी तुलसीदास जयंती : इस साल 2022 में तुलसीदास जयंती04 अगस्त, गुरुवार को मनाई जाएगी। गोस्वामी तुलसीदास 16वीं सदी के महान संत और कवियों में एक माने जाते हैं। इनका जन्म उत्तर प्रदेश के राजापुर नामक गांव में हुआ था। सन् 1554 में जन्म लेने वाले संत तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना की जो कि अमर काव्यों में से एक है।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः श्रावण़,
पक्षः शुक्ल,
तिथिः सप्तमी 29.07 तक है,
वारः गुरूवार।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः चित्रा सांयकाल 06.48 तक है,
योगः साध्य सांय 04.33 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः कन्या,
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.48, सूर्यास्तः 07.06 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Guruvaar-Panchang.jpg504896Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-04 02:35:432022-08-04 02:37:22पंचांग, 4 अगस्त 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.