एन ए कल्चरल सोसायटी का वार्षिक क्लासिक डांस  अर्पण 2022 सीजन 4  सेक्टर-16 के पंजाब कला  भवन में आयेजित

  • निखार व दिविता की सोलो कत्थक परफॉर्मेंस ने लूटी वाह वाही
  • इसमें  लगभग 80 स्टूडेंट्स ने कथक की प्रस्तुति दी 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 2 अगस्त :

क्लासिकल डांस  की  शाम चैरिटी के नाम अर्पण 2022 इस वर्ष पंजाब कला भवन में आयोजित की गयी व भाजपा के संजय टण्डन इसमें मुख्य अतिथि रहे  ।  गुरु बिरजू महाराज की शिष्या गुरु मल्टी श्याम दिल्ली से खास तौर इस कार्यक्रम के लिए पधारीं , आज के कार्यक्रम में जिन स्टूडेंट्स ने परफॉर्मेंस दी उनके गुरु खास तौर पर शामिल हुए ;  गुरु डॉ जसविंदर कौर , सुचित्रा मित्रा ,मानसी सक्सेना , राहुल गुप्ता , नंदनी गुप्ता, गौरव , रिद्धि , आदि ।  आयोजक निखार आनंद मिढा ने बताया कि  इस शास्त्रीय नृत्य की शाम को 80 स्टूडेंट्स  की परफॉर्मेंस हुई । निखार ने बताया कि भारत की संस्कृति की धरोहर को बचाये रखने व नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से हर वर्ष अर्पण आयोजित किया जाता है ,  इससे जो राशि जमा होगी, उससे बेघरों के लिए शेल्टर व अन्य सामाजिक कल्याण के कार्य सोसायटी द्वारा  सालों से किये जा रहे हैं ।  इस बार लायंस क्लब जे सहयोग से 10 स्टूडेंट्स को स्कूल बुक्स व 5 स्टूडेंट्स की कालेज की फीस भी  सोसायटी द्वारा दी जा रही है।

 आज के कार्यक्रम में मालती शाम,  डॉ संजीव जुनेजा , शाइनी तनेजा , गोपाल कृष्ण ,साहिल शर्मा  सम्मानित अतिथि  रहे।

तीज महोत्सव पर महिलाओं ने की जमकर मस्ती,दमदार एंकरिंग कर छाई डॉक्टर शिवानी वर्मा

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 2 अगस्त :

तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जिसका आयोजन डॉ शिवानी,रजनी एवम रुचि द्वारा किया गया।इस इवेंट में चीफ गेस्ट नैंसी घुमन और सविता खिंदरी रही। खास तौर पर पंजाबी पारंपरिक परिधानों में सजकर आई मुटियारो ने पंजाबी गीतों पर जमकर गिद्दा और भांगड़ा डाला। पंजाबी पहरावे में पहुंची मुटियारो ने स्टेज पर रैंप वॉक करके पंजाबी सभायाचार की झलक को दर्शाया। कई तरह के टाइटल्स भी निकाले गए।महिलाओ को कई तरह के उपहार भी दिए गए, जिन्हे कट द केक बाय नेहा तलवार, भरत भारद्वाज,मंजू ओर सुपर्णा ने स्पॉन्सर किए।इवेंट में एंकर रही डॉ शिवानी वर्मा ने जीता सब का दिल।

वन रक्षक की शिकायत पर पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ किया खैर चोरी का मामला दर्ज

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रतापनगर :
वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बनियावाला गांव में नाकाबंदी कर नाका तोड़कर भाग रहे ट्रक को मुजाफतकलां कलां के नजदीक पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गए खैर वह गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शिकायत पर एक दर्जन के करीब लोगों के खिलाफ खैर तस्करी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वन विभाग के वनरक्षक देवव्रत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनको सूचना मिली थी कि कांसली गांव एक घर में जंगलों से चोरी किया गया। खैर की लकड़ी जमा होने की सूचना मिली थी। जिसके बारे में यह भी सूचना थी कि वह खैर की लकड़ी रात में ट्रक में लोड होकर बिक्री के लिए ले जाई जानी थी। मिली गुप्त सूचना के आधार पर बनिया वाला गांव के पास वन विभाग व पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर दी सुबह सवेरे लगभग 5 के करीब कांसली की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आता दिखाई दिया। जिसको टीम ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह नाका तोड़कर फरार हो गया। ट्रक का पीछा करते हुए वन विभाग व पुलिस की टीम ने मुजाफत कला गांव के पास पकड़ लिया। जिसको वन विभाग ने कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस बारे में थाना प्रभारी प्रतापनगर पृथ्वी सिंह ने बताया कि वनरक्षक की शिकायत पर एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कासिम  चालक को गिरफ्तार कर लिया वही समेत 19 लोगों के खिलाफ खैर चोरी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नंबरदारों को वितरित किये निशुल्क स्मार्ट फोन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,02 अगस्त :

जिला पंचकूला के नंबरदार हाईटेक हो गये है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय मोबाईल वितरण समारोह में जिला के नंबरदारों को निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किये। स्मार्ट फोन की सुविधा मिलने से नंबरदार राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को और बेहतर ढंग से कम समय में पूरा कर सकेंगे।इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक, एसडीएम ऋचा राठी व एसीपी राजकुमार भी उपस्थित थे।

हरियाणा सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राज्य के सभी नंबरदारों को उनकी कार्यकुशल्ता बढ़ाने के लिये निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किये जा रहे है। इसी कड़ी में जिला पंचकूला के सभी 321 नंबरदारों को स्मार्ट फोन वितरित किये गये।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुये गुप्ता ने कहा कि नंबरदार ग्रामीण व्यवस्था की रीड की हड्डी है और सरकार की विभिन्न योजनाओं को गांवों में बेहतर ढंग से लागू करवाने में अहम भूमिका निभाते है।

उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट फोन ध्वनि संचार, संदेश भेजने, भूमि फसलों का खराबा आदि की जीपीएफ सुविधा के साथ तस्वीरें लेने और उन्हें सर्वर पर अपलोड करने तथा ई-गिरदावरी में पटवारियों का सहयोग करने में कारगर सिद्ध होंगे। इसके अलावा स्मार्ट फोन मिलने से नंबरदारों का कार्य और आसान होगा।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा गांवों में भी लोगों को शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधायें दी जा रही है ताकि विकास की दृष्टि से गांव किसी भी तरह से पीछे ना रहे। इससे पूर्व उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि नंबरदार गांव की छोटी इकाई की रीड की हड्डी है और सरकार व जिला प्रशासन द्वारा गांवों में सूचनाओं के आदान प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने जिला के सभी नंबरदारों को स्मार्ट फोन मिलने पर बधाई व शुभकामनायें दी और आशा व्यक्त की कि इस सुविधा के मिलने के बाद वे राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को पहले से और बेहतर तरीके से करेंगे।

इस अवसर पर तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा,  तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव, नायब तहसीलदार मोरनी पुनम सोलंकी, नायब तहसीलदार कालका जितेंद्र गिल, नायब तहसीलदार बरवाला अभिन्व गौतम भी उपस्थित थे।

प्रॉपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने डी.सी.पंचकूला से मुलाक़ात की

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,02 अगस्त :

नव निर्वाचित प्रोपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन पंचकुला ने डी.सी.महावीर कौशिक से मुलाक़ात कर अपने विचार सांझा किए।एसोसिएशन के प्रधान राजेश ढांडा ने बताया की उन्होंने डीसी पंचकूला को तहसील में होने वाली परेशानी जैसे बैठने के लिए बेंच,पीने के लिए पानी,शौचालय वगैरह के बारे में अवगत कराया। उपायुक्त ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि वह उनकी हर परेशानी का हल करने कि कोशिश करेंगे।इसके साथ डीलर एसोसिएशन ने तहसील के स्टाफ की भरपूर सराहना कि,उन्होंने कहा कि तहसील के स्टाफ़ द्वारा सभी डीलर और आवेदक को पूरा सहयोग किया जाता है,जिसके लिए एसोसिएशन आभारी है। मुलाकात के दौरान जनरल सेक्रेटरी अभय जैन व एसोसिएशन के सदस्य अमित वर्मा,योगेश गुप्ता(हनी) परमजीत,मुकेश पुरी,अशोक पवार सहित तमाम डीलर मौजूद रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 02 August 2022

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीनें वालों की खैर नही:- एसीपी श्री रमेश गुलिया

                 पंचकूला / 02 अगस्त :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में आसामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत एसीपी कालका श्री रमेश कुमार गुलिया नें पिन्जोर व कालका अधीन क्षेत्रों में गस्त करते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना, जुआ खेलना तथा नशे को प्रयोग करनें से बचें क्योकि पुलिस द्वारा अवैध असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई हेतु पुलिस ने विशेष अभियान की शुरुआत की हुई है जिस अभियान के तहत पब्लिक प्लेस शराब पीना , अवैध शराब की बिक्री तथा जुआ इत्यादि खेलनें वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही बताया कि पुलिस नें साधे कपडो में निगरानी हेतु पुलिस की टीम तैनात की हुई है अगर कोई व्यक्ति अवैध गतिविधि में पाया गया तो उस पर सख्त एक्सन लिया जायेगा ।

इसके साथ ही एसीपी नें कहा कि पंचकूला पुलिस नें व्टसअप नम्बर 708-708-1100 नशे इत्यादि की सूचना देनें हेतु आमजन के लिए जारी किया गया है । जिस संबध में आमजन से अपील है कि अगर कोई व्यकित नशे का सेवन करता है और नशे की खरीद-फरोकत करता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें । और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और ठोस सूचना प्राप्त करनें पर पंचकूला पुलिस की तरफ से इनाम भी दिया जायेगा ।

हंगामा करनें वालें 3 आरोपी गिरफ्तार

                 पंचकूला / 02 अगस्त :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में अवैध असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्सपेक्टर अनिल कुमार थाना प्रभारी सेक्टर 14 के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 15 दीदार सिंह के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान योगेश पुत्र विनोद वासी ढकौली जीरकपुर पंजाब , कुलदीप पुत्र देवी सिंह वासी शिव नगर पीर मुच्छला तथा अकिंत पुत्र सोनें लाल वासी शिव नगर पीर मुच्छला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सेक्टर 15 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 15 मार्किट के पास मौजूद थी तभी वहा पर सार्वजनिक स्थान पर तीन व्यकित सरेआम हंगामा कर रहे थे । पुलिस नें तीनो व्यक्तियो को काबू किया औऱ तीन आरोपियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

इनरव्हील क्लब मोहाली सिम्फनी  ने सरकारी हाई स्कूल  सेक्टर 70 मोहाली के  33 विधियार्थिओ को शिक्षा सामग्री वितरित की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोझली :

इन्नर व्हील कल्ब मोहाली सिम्फनी डिस्ट्रिक 308 मोहाली द्वारा सरकारी हाई स्कूल  सेक्टर 70 मोहाली के  33 जरूरतमंद विधियार्थिओ को शिक्षा सामग्री  स्कूल की प्रिंसिपल नरपिंदर कौर और टीचर संगीता शर्मा वंदना डाबरा र्और रेनू बाला की मौजूदगी में वितरण किया इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल ने क्लब के सभी सदस्यों का स्वागत किया और स्कूल के बच्चों को सामाजिक कार्यकर्ता का सहयोग करने की जानकारी दी इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट आशा सूद ने बताया कि क्लब के कार्यक्रम अनुसार आज स्कूल के नौवी और दसवीं कक्षा के विधियार्थो को फुल स्कूल यूनिफार्म , शूज,कॉपी, और विशेष सालाना स्कूल फीस इत्यादि क्लब के आशा सूद, अमिता अरोड़ा,अनिता सूद,आदर्श, रंजनदीप,संगीता, समस्त मेंबरो के साथ स्कूल बच्चो को वितरित किया इस अवसर आशा सूद ने स्कूल बच्चों को बताया कि अपने घर आगन में एक एक पौधा अवश्य लगाए। जिससे आए दिन बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण का संतुलन सही किया जा सके। पौधे मानव के लिए हानिकारक गैसों का सेवन कर सास के लिए आवश्यक आक्सीजन का विसर्जन करते है। पेड़ पौधे की समय समय पर खाद पानी ध्यान रखना चाहिए कार्यक्रम उपरांत सभी को रिफ्रेशमेंट दिया गया और प्रिंसिपल ने क्लब के सभी सदस्यों को धन्यावाद किया  इस अवसर पर क्लब द्वारा स्कूल  स्टाफ, टीचर्स और उपस्थित सभी का धन्यवाद किया और पर्यावरण की रक्षा के लिए सहयोग देने प्रार्थना की

जजपा के अनेक ज़िला पदाधिकारियों ने आज अपने समर्थकों सहित भाजपा का दमन थामा

  • जजपा के जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष महिला विंग व ब्लॉक अध्यक्ष युवा सहित हुए भाजपा में शामिल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

जजपा के कई ज़िला पदाधिकारियों ने आज अपने समर्थकों सहित भाजपा का दमन थामा। सभी जजपा कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा कार्यालय पंचकूला में ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा के समक्ष भाजपा का दामन थामा।  

भाजपा कार्यालय पंचकूला में ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा, करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, मंडल अध्यक्ष नराता राम व भुवन जीत सिंह, मंडल महामंत्री हरीश मोंगा व भाजपा नेत्री संगीता बैसला ने सभी को पटका पहना कर पार्टी में सम्मलित किया और कहा कि इन सभी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है।भाजपा में शामिल होने वालों में:रोबिन वशिष्ठ जजपा जिला महासचिव, सुरेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष जजपा एवं निकाय चुनावों के संयोजक जजपा वार्ड नं 27 प्रत्याशी, राजेश छाबड़ा जिला उपाध्यक्ष जजपा पूर्व में शहरी अध्यक्ष जजपा शिवा कंपलेक्स मार्केट के वर्तमान प्रधान, अंजू राय जिला अध्यक्ष महिला विंग जजपा, राहुल मल्होत्रा ब्लॉक अध्यक्ष युवा पिंजोर जेजेपी, विनोद कुमार दुबे प्रमुख सैनिक प्रकोष्ठ हल्का कालका, साहिल सोनकर जिला महासचिव इनसो, शुभम गोयल ब्लॉक प्रेसिडेंट इनसो के साथ दिव्यांश राय, शोभी खान, राहुल , भास्कर शर्मा , गोपाल , सिद्धांत कुमार , संदीप डोगरा ,अरुण धीमान व जयदीप सिंह शामिल हुए।

इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा  ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा का परिवार निरंतर बढ़ रहा है और यह सब भाजपा की जनहितैषी नीतियों के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि पंचकूला अब कांग्रेस मुक्त होने की राह पर तेजी से अग्रसर है। उन्होने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले सभी नेता देश के प्रधानमंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री की नीतियों और उनके द्वारा करवाए जा रहे य विकास से प्रभावित हैं, पार्टी उनका स्वागत करती है और उनके शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा डिपूऒ के माध्यम से बाटे जाऐंगे 

कालांवाली  वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :

निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के आदेशानुसार स्थानीय खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिनस्थ राशन डिपूओं पर स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम तहत बिक्री हेतू तिरंगा झंडा उपलब्ध करवाने के लिए तिरंगे झंडों का स्टाक पहुंच गया है। श्री अमित कुमार प्रभारी निरिक्षक ने डिपूधारकों को मांग अनुसार तिरंगे झण्डे वितरित किए  जिसका भुगतान डिपूधारक तिरंगें झण्डे बिक्री के उपरांत जमा करवाएंगा। उन्होंने डिपूधारकों को तिरंगे झण्डे देते हुए दिशा निर्देश दिए की राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झण्डे की बिक्री दौरान इसकी मान मर्यादा का ध्यान रखा जाए। तिरंगा झंडा हमारी अनमोल राष्ट्रीय धरोहर है। इसका स्टाक रखते व बिक्री करते विशेष सावधानी पूर्वक कार्य किया जाए।उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस तिरंगे झण्डे की लागत कीमत 20/- रूपया है व 1 /-डिपूधारक का कमीशन होगा। इस अवसर पर राममेहर ईन्चार्ज औढ़ां उपकेंद्र, गुरतेज सिंह सोढ़ी मिडिया प्रभारी, गुरचरण दास, लक्ष्मी नारायण, राजेश कुमार पप्पी, मुकेश कुमार, बलौर सिंह, जरनैल सिंह डिपूधारक उपस्थित रहे।

मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 24 ने लगाया बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैम्प:

लगभग 200 लोगों ने लगवाया बूस्टर डोज

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़:-

मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 24 द्वारा मंगलवार को बूस्टर डोज के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सेक्टर 24 की मार्किट में किया गया। कैम्प का संचालन जी एम एस एच सेक्टर 16 की डॉक्टर टीम ने किया। कैंप में अनेक मार्किट के पदाधिकारियों व उनके स्टाफ सहित व परिवारों सहित आम लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। कैंप का शुभारंभ चंडीगढ़ नगर निगम मेयर सरबजीत कौर ने किया। इस अवसर पर सुरिंदर सिंगला, रविंदर सिंह बिल्ला, अवनीश बंसल, प्रिंस बंसल, प्रेम कांसल, विशाल ढंड, दिनेश शर्मा, चंडीगढ़ व्यापार मंडल के  अध्यक्ष चरंजीव सिंह और पैट्रन अनिल वोहरा सहित संजीव ग्रोवर, पी एस सोढ़ी सहित राजन महाजन,  भी उपस्थित थे।

मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन सुरिंदर सिंगला, अध्यक्ष अवनीश बंसल और जनरल सेक्रेट्री रविंदर सिंह बिल्ला ने कैंप में कोविड-19 की तीसरी बूस्टर डोज लगवाने आए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 की तीसरी बूस्टर डोज मुफ्त लगाई जा रही है। आज आयोजित इस फ्री बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पहली, दूसरी वैक्सीनैशन डोज सहित बूस्टर की तीसरी डोज भी दी गयी है। कैम्प में लगभग 200 लोगों ने बूस्टर डोज का लाभ उठाया।  उन्होंने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नही है, लोगों को चाहिए कि वो स्वेच्छा से आगे आएँ और टीकाकरण करवाएं। तभी हम सब मिलजुल कर इस कोरोना को मात दे सकते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।