नियमित रूप से धूम्रपान करने वाले 50 साल से ऊपर के लोगों को हर वर्ष लो डोज  सीटी स्कैन के साथ फेफड़ों के कैंसर की जांच करानी चाहिए: डॉ दिगंबर बेहरा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, मोहाली  1  अगस्त 2022: 

फेफड़े (लंग्स)का कैंसर सबसे आम कैंसर है और हर वर्ष दुनिया भर में कई लोगों की जान लेता है। यह पुरुषों में कैंसर के प्रमुख रूपों में से एक है, जो कि उनके सिर-गर्दन के क्षेत्र में होता है। हमारे देश में महिलाओं को प्रभावित करने वाला पांचवां सबसे आम कैंसर है। यह बात फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में पल्मोनरी मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ दिगंबर बेहरा यहां आयोजित एक विशेष सत्र के दौरान जानकारी देते हुए बताई। 1 अगस्त को वल्र्ड लंग कैंसर डे होता है जिसपर डॉ दिगंबर बेहरा ने फेफड़ों के कैंसर को रोकने के लिए कारण, लक्षण, निदान और उपचार के विकल्प बताए हैं। इस वर्ष वल्र्ड लंग कैंसर डे -2022 का थीम ‘क्लोज द केयर गैप’ है। 

सत्र के दौरान डॉ बेहरा ने बताया कि फेफड़ों में कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि के कारण फेफड़ों का कैंसर होता है जो आसपास के ऊतकों में फैल जाता है। यह किसी व्यक्ति के श्वसन अंगों को बाधित कर सकता है जिसका शीघ्र निदान महत्वपूर्ण है ताकि उपचार जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

धूम्रपान को फेफड़ों के कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक बताते हुए, डॉ बेहरा ने कहा कि तंबाकू से संबंधित उत्पादों का उपयोग फेफड़ों के ऊतकों और ऑक्सीजन को अंदर लेने की क्षमता को नुकसान पहुंचा सकता है। तंबाकू के धुएं में कार्बन मोनोऑक्साइड होता है और यह गैस 4,000 कार्सिनोजेन्स (कैंसर पैदा करने वाले तत्वों) के अलावा रक्त में ऑक्सीजन को सीमित कर सकती है। 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जो नियमित रूप से धूम्रपान करते हैं, उन्हें हर साल लो डोज वाले सीटी स्कैन के साथ फेफड़ों के कैंसर की जांच करानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि फेफड़ों के कैंसर के प्रमुख लक्षणों में खांसी, थूक में खून, सीने में दर्द, बुखार, कमजोरी, थकान, अस्वस्थता, भूख न लगना और वजन कम होना शामिल हैं। फेफड़े के कैंसर का निदान लैब टेस्ट, पीईटी/सीटी स्कैन, ब्रोंकोस्कोपी और एंडोब्रोनचियल अल्ट्रासाउंड (ईबीयूएस) के माध्यम से किया जा सकता है। 
फेफड़े के कैंसर की चिकित्सा में मुख्य रूप से सर्जरी, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, टारगेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी शामिल हैं। डायग्नोस्टिक सुविधाएं पूरे देश में उपलब्ध हैं। टारगेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी उन्नत चरणों में भी फेफड़ों के कैंसर के उपचार में सबसे नवीनतम डवलपमैंट है।

हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला करनाल की ओर से चार दिवसीय बेसिक कोर्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल :

हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला करनाल की ओर से चार दिवसीय बेसिक कोर्स स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन के चतुर्थ दिवस पर समापन समारोह में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने मुख्य अतिथि, राज्य मुख्यालय की ओर से एल एस वर्मा  और पर्यावरणविद संयुक्त संगठन आयुक्त स्काऊट संजय बतरा जो कि यैस वी कैन के चेयरमैन भी है ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस समापन समारोह में संजय बतरा ने सबको स्काउट गाइड की उस प्रतिज्ञा की याद दिलाते हुए कहा कि स्काउट्स हमेशा ही पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति प्रेमी रहे हैं इसी कड़ी में स्काउट एवं गाइड के साथ हमने जो पर्यावरण शिक्षण का बीड़ा उठाया है उस कड़ी में सभी विद्यालयों में पौधारोपण का कार्य स्काउट गाइड द्वारा किया जा रहा है और आज भी इस विद्यालय में अनेक स्काउट गाइड द्वारा पौधे लगाए गए हैं जो कि पर्यावरण संरक्षण की कड़ी में एक अनूठा उदाहरण है मैं इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं और सभी स्काउट्स एवं गाइड्स लीडर से निवेदन करता हूं कि वह अपने जीवन को हमेशा दूसरों के लिए जिएं एवं बच्चों के लिए अच्छा कार्य करें ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डी ओ सी स्काउट सियाराम शास्त्री ने बताया कि इन चार दिवस में सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड यूनिट शुरू करने के लिए जो जरूरी आवश्यकताएं थी उन पर प्रकाश डालते हुए सभी लीडर को स्काउट एवं गाइड का बेसिक आधार बताया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की स्काउट गाइड की गतिविधियों के साथ-साथ बच्चों को गीत के माध्यम से पढ़ाना सिखाया गया। राज्य मुख्यालय से आए स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एल एस वर्मा ने बताया कि स्काउट्स एवं गाइड्स पूरे विश्व में अपना कार्य नितांत एवं ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं जिला करनाल हमेशा ही स्काउट गाइड की गतिविधियों में प्रथम रहा है और यह सी बी एस इ से संबंधित विद्यालयों का प्रथम शिविर भी जिला करनाल द्वारा ही लगाया गया है। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने कहा कि हमारे स्काउट समाज की हर समस्या को आसान तरीके से सुलझाने में प्रयास करते हैं और जिले पर किसी भी प्रकार की गतिविधि या कोई अन्य सामाजिक गतिविधियां करनी हो तो हमारे स्काउट हमेशा ही आगे रहते हैं। कोरोना जैसी महामारी में भी स्काउट्स गाइड्स ने 24 घंटे अपनी सेवाएं दी और लोगों का जीवन बचाया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मंतोष पाल सिंह ने बताया कि 4 दिन से चल रहे इस शिविर में हमें किसी भी प्रकार की कमी या अनुशासनहीनता नहीं दिखाई दी, विद्यालय के चलते हुए भी सभी गतिविधियां सुचारू रूप से हो रही है और मैं मानता हूं कि स्काउट्स एवं गाइड्स हमेशा ही हर पथ पर अग्रणी रहते हैं। मैं इस शिविर के आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल जी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि जिन्होंने हमे यह कार्यक्रम करने के लिए अवसर प्रदान किया।

डीटीसी श्रवण सिंह ने स्काउट गाइड की सभी गतिविधियां जिसमें टैंट पिचिंग, प्रतिज्ञा, स्काउट नियम झंडा गीत, प्रार्थना आदि क्रियाओं की व्याख्या की एवं प्रयोगात्मक रूप से सभी यूनिट को सिखाया। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर ओपन सेशन में सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपने विद्यालय में स्काउट गाइड्स यूनिट खोलने की प्रतिज्ञा भी ली और विश्वास दिया कि हम अगले 7 दिनों में अपने विद्यालय में स्काउट गाइड की यूनिट शुरू करेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल ने दूरभाष के द्वारा अपने संदेश में कहा कि मैं सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और निर्देश दिया कि आप अपने विद्यालय में स्काउट गाइड्स की यूनिट शुरू करें एवं सामाजिक समरसता का उदाहरण देते हुए बच्चों के लिए कार्य करें व स्काउट गाइड द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण सामाजिक एकता भाईचारा व समाज के कमजोर वर्ग को आगे बढ़ने की प्रेरणा का काम करें।

शिविर के सफल संचालन में विकास, सिमरन बतरा, युक्ति, पूर्णिमा, समनदीप, शीला देवी, सुरेश फौजी, मनदीप आदि का विशेष सहयोग रहा।

प्रख्यात हिंदुस्तानी शास्त्रीय/अर्ध शास्त्रीय गायक डॉ अरविंद शर्मा संस्कार भारती द्वारा सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,पंचकुला 31 जुलाई 2022 :

कला और साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती, पंचकुला द्वारा आजादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव एवं गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के संगीत विभाग में संगीत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष तथा वर्तमान में गांधर्व संगीत महाविद्यालय, पंचकूला के निदेशक एवं प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय/अर्ध शास्त्रीय गायक पंडित डॉ अरविंद शर्मा को संस्कार भारती, पंचकूला द्वारा “कला विभूति सम्मान” देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पंडित डॉ अरविंद शर्मा को उनके शास्त्रीय संगीत जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरूप प्रदान किया गया। संस्कार भारती, पंचकुला प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर किसी भी कला क्षेत्र के दिग्गज गुरु को यह सम्मान प्रदान करती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाज सेवी तथा प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री अमिताभ कुमार रुंगटा, प्रबंध निदेशक, मेडी टच वेलनेस, पंचकूला तथा हरियाणा ग्रंथ अकादमी, पंचकूला के उपाध्यक्ष डॉ० वीरेंद्र सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा संस्कार भारती के उत्तर क्षेत्र प्रमुख नवीन शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत गुरु वंदना से की गई। जिसके पश्चात् कला गुुरु पंडित डॉ अरविंद शर्मा के सम्मान में उनके शिष्यों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। संगीत विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति में गुरु गरिमा गायन, चैतन्या सर्वभूतानं, शब्द गायन, कोकिला बोले अम्बवा की डाल में व अन्य गायन बखूबी प्रस्तुत किया।

पंडित डॉ अरविंद शर्मा ग्वालियर घराने की प्रतिष्ठित परंपरा वाले संगीतकारों के परिवार और संगीत महा ऋषि पंडित विष्णु दिगंबर जी पुष्कर की एक शानदार वंशावली में जन्मे हैं। मात्र 6 साल की उम्र में एक बच्चे के रूप में प्रदर्शन करना शुरू किया। शुरूआत में उनके पिता स्वर्गीय पंडित रमेश चंद्र दत्त से संगीत का प्रशिक्षण मिला। बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रख्यात संगीतकारों और विद्वानों से जिनमें पद्मश्री पंडित विनय चंद्र मोदगिल और पंडित बसंत ठाकुर से संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्तमान में पंडित डॉ अरविंद शर्मा ग्वालियर घराने के पंडित एल के पंडित के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दे रहे हैं। वे नियमित रूप से देश में विभिन्न शास्त्रीय संगीत कार्यक्रमों में प्रदर्शन करते रहे हैं। पंडित शर्मा को अक्सर देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित सेमिनारों, सम्मेलनों में प्रदर्शन करने और व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया जाता रहा है। उन्हें देश के सभी प्रमुख गायकों को स्वर देने का भी गौरव प्राप्त है।

पंडित डॉ अरविंद शर्मा ने देश के अधिकांश विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परंपराओं और संगीत की पवित्रता को बनाए रखते हुए एक संगीत परीक्षक के रूप में बृहद यात्रा की है। पारंपरिक संगीत के अलावा संगीत के विभिन्न रूपों की रचना करना भी उनकी उपलब्धि रही है। आपने विश्वविद्यालय स्तर और अन्य प्रमुख चरणों में कई कोरल समूह का निर्देशन किया है। वे कार्यकारी भारतीय राष्ट्रीय रंग मंच चंडीगढ़ के सदस्य और एबीजीएमवी मंडल मुंबई के एक आजीवन सदस्य हैं। उन्हें पूर्व में संस्कार भारती द्वारा हरियाणा कला विभूति और कलाकृति सम्मान भी प्रदान किया गया है।उन्होंने लगभग 75 शोध छात्रों और 10 से अधिक पीएचडी छात्रों को मार्गदर्शन किया है।

अंत में कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के साथ हुआ। सभी दर्शकों ने कार्यक्रम की सभी संगीतमय प्रस्तुतियों की करतल ध्वनि के साथ सराहना की। कार्यक्रम गीता मंदिर, सेक्टर 11, पंचकूला में आयोजित किया गया जिसमें संस्कार भारती के पदाधिकारी सुरेश गोयल, अध्यक्ष, सतीश अवस्थी, सचिव, मयंक बिंदल, सह सचिव, दीपक गोयल, प्रचार प्रसार प्रमुख, अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष, जोगिंदर अग्रवाल, सुरेश कुमार, पूनम गोयल, अनुपम अग्रवाल, मीनाक्षी जैन, मीनू अलावदी, दीप्ति बिंदल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व उद्घोषक सर्वप्रिय निर्मोही ने किया।

जीवन में संतुलन बहुत उपयोगी है

जीवन में समता यानी संतुलन बहुत जरूरी है, लेकिन अधिकांश लोगों का जीवन असंतुलित बना हुआ है। हमने एक ऐसी मानसिक स्थिति का निर्माण कर रखा है कि सुख की स्थिति आने पर हम खुशी से उछल जाते हैं और दुख की स्थिति में मानो मुरझा जाते हैं जबकि हमें हर स्थिति में एक सा रहना चाहिए।

जसविंदर पाल शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्री मुक्तसर साहिब पंजाब  :

इस तेजी से भागती आधुनिक दुनिया में संतुलित जीवन बनाए रखना कठिन होता जा रहा है। इसके अलावा, लोग यह भूल जाते हैं कि जीवन हमें उन सभी अच्छी चीजों के बदले में बहुत कुछ देता है जो हमें देती हैं। संतुलन पर यह लेख उपयोगी है, जीवन में संतुलन बनाए रखने के महान महत्व की व्याख्या करेगा।

संतुलन बनाए रखने का महत्व

इस आधुनिक युग में रहते हुए लोगों ने खुद को कम आंकने की यह नकारात्मक आदत विकसित कर ली है। इसके अलावा, बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि वास्तव में संतुलित जीवन क्या है। फलस्वरूप ऐसे व्यक्तियों के जीवन में तनाव आ जाता है।

संतुलित जीवन को परिभाषित करना कठिन है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह काफी व्यक्तिगत है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होता है। हालांकि, संतुलित जीवन की एक सामान्य परिभाषा एक ऐसा जीवन जीना है जिसमें रिश्तों, काम, भावनात्मक कल्याण और शारीरिक स्वास्थ्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए संतुलन बनाए रखा जाता है।

एक संतुलित जीवन का एक अच्छा उदाहरण एक कामकाजी महिला का होगा जो घर में पत्नी और मां होने की भूमिका भी निभाती है। ऐसी महिला को अपनी भूमिकाओं को ठीक से निभाने के लिए अपने पेशेवर और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा, यह उनके काम और निजी जीवन में एक साथ सफलता हासिल करने की उनकी इच्छा से प्रेरित है।

जीवन में संतुलन बनाए रखने का एक शानदार तरीका यह है कि जीवन में हर कदम की योजना बनाई जाए, चाहे वह पेशेवर हो या व्यक्तिगत। हर काम में शत-प्रतिशत देने की आदत डालनी चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्वास्थ्य की उपेक्षा न हो, इसलिए इस पर विशेष ध्यान दें।

जब स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात आती है तो संतुलित आहार आवश्यक है। इस प्रकार, व्यक्ति को कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा और विटामिन का उचित संतुलन बनाए रखना चाहिए। इसके अलावा, अच्छे स्वास्थ्य के लिए आहार में साग और फलों की हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए।

समय प्रबंधन

जब जीवन में संतुलन बनाए रखने की बात आती है तो समय प्रबंधन कारक एक बड़ी भूमिका निभाता है। आधुनिक दुनिया में, कार्य-जीवन वास्तव में व्यस्त हो गया है। नतीजतन, लोग या तो अपने प्रियजनों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने में विफल रहते हैं या उनके पास अपने लिए कोई व्यक्तिगत समय नहीं होगा।

दरअसल, ज्यादातर लोग खुद को समझा लेते हैं कि उनके पास परिवार के सदस्यों और दोस्तों के लिए समय नहीं है। इसके अलावा, समय प्रबंधन के इस अस्वास्थ्यकर तरीके के कारण, लोग अपने शौक और यहां तक ​​कि उन चीजों की भी उपेक्षा करते हैं जो उन्हें खुशी देती हैं। नतीजतन, यह ऐसे लोगों के जीवन में तनाव, चिंता और अवसाद को जोड़ता है।

संतुलन पर निबंध का निष्कर्ष उपयोगी है

प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक संतुलन बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा, संतुलन ऐसा होना चाहिए कि जीवन के विभिन्न तत्व प्राथमिकताओं और इच्छाओं की पूर्ण पूर्ति की सुविधा प्रदान करें। सबसे विशेष रूप से, लोगों को जीवन में संतुलन बनाए रखना चाहिए अन्यथा वे शरीर, मन और आत्मा के महत्वपूर्ण संतुलन को खो सकते हैं।

Rashifal

राशिफल, 01 अगस्त 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 01 अगस्त 22 :

aries
मेष/aries

01 अगस्त 2022 :

स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

01 अगस्त 2022 :

आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

01 अगस्त 2022 :

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। यात्राओं से व्यावसायिक संबंधों में सुधार होगा। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

01 अगस्त 2022 :

अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

01 अगस्त 2022 :

दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनकमिज़ाज बना सकता है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

01 अगस्त 2022 :

ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

01 अगस्त 2022 :

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। लम्बे समय से अटके फ़ैसलों को अमली जामा पहनाने में क़ामयाबी मिलेगी और नयी योजनाएँ आगे बढेंगी। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

01 अगस्त 2022 :

कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

01 अगस्त 2022 :

गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

01 अगस्त 2022 :

ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

01 अगस्त 2022 :

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। होशियारी से निवेश करें। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

01 अगस्त 2022 :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकती है। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग 1 अगस्त 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 1 अगस्त 22 :

नोटः श्री दुर्वागणपति व्रत तथा वरद चतुर्थी है। एवं लोकमान्य स्मरणोत्सव है।

श्री दुर्वागणपति व्रत तथा वरद चतुर्थी, माना जाता है कि चतुर्थी तिथि गणपति को बहुत प्रिय है। इस दिन उनकी सच्चे मन से पूजा करने से गणपति जीवन में सारी बाधाओं का अंत करते हैं और परिवार में खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं। चूंकि गणपति का जन्म दोपहर के समय हुआ था इसलिए उनकी पूजा के लिए भी दोपहर का समय अति शुभ माना जाता है। आज गणपति की पूजा के लिए अति शुभ समय दिन में 11 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर में 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। पूजा के ​दौरान आप गणपति को सिंदूर, अक्षत, पुष्प के अलावा लड्डू और दूर्वा जरूर अर्पित करें साथ ही पूजा में उनकी चतुर्थी की कथा जरूर पढ़ें। तभी आपकी पूजा संपन्न हो पाएगी।

लोकमान्य तिलक

लोकमान्य तिलक स्मरणोत्सव दिवस : तिलक सन् 1895 ई. में ‘शिवाजी स्मरणोत्सव आंदोलन’ के साथ जुड़ गए। उस वर्ष 23 अप्रैल के ‘केसरी’ में प्रकाशित एक लेख से जनता में इतना उत्साह जागृत हुआ कि रायगढ़ में शिवाजी की समाधि के पुनर्निर्माण के लिए थोड़े ही समय में 20,000 रू. एकत्र हो गए। इसमें से अधिकांश पैसा छोटे-छोटे चंदों से प्राप्त हुआ था।बाल गंगाधर तिलक उसी समय से शिवाजी के जन्मदिवस और राज्याभिषेक पर भी समारोह मनाए जाने लगे। जब सन् 1895 ई. के क्रिसमस के दौरान पूना में राष्ट्रीय कांग्रेस का ग्यारहवां अधिवेशन करने का निश्चय किया गया तो पूना की सभी पार्टियों ने सर्वसम्मति से तिलक को ‘स्वागत समिति’ का सचिव बनाया। इस हैसियत से ‘कांग्रेस अधिवेशन’ के आयोजन का सभी काम तिलक को करना पड़ा। उन्होंने सितंबर तक कार्य किया। जब इस विषय पर विवाद हो गया कि क्या कांग्रेस के पंडाल में सामाजिक परिषद भी होगी तो पार्टी में जबरदस्त झगड़ा हो गया जिसके कारण तिलक ने स्वयं को इस काम से अलग कर लिया। तथापि, उन्होंने कांग्रेस की गतिविधियों में दिलचस्पी लेना बन्द नहीं किया, बल्कि बाहर रहकर कांग्रेस अधिवेशन को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्थी 29.14 तक है,

वारः सोमवार, नक्षत्रः 

पूर्वाफाल्गुनी सांयकाल 04.06 तक है, 

योगः परिघ सांय 07.03 तक।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.46, सूर्यास्तः 07.08 बजे।