नगराधीश अशोक कुमार ने बालकुंज छछरौली में निरीक्षण किया

छछरौली(कोशिक खान)

जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी की अध्यक्षता करते हुए नगराधीश अशोक कुमार ने बालकुंज छछरौली में निरीक्षण किया। निरीक्षण में नगराधीश अशोक कुमार ने बच्चों के खाने पीने की व्यवस्था, सोने की व्यवस्था, खेलने की व्यवस्था और बच्चों के रहने की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण में जहां पर बच्चों के लिए खाना बनाया जाता है वहां का निरीक्षण किया व वहां की साफ-सफाई व्यवस्था देखी और खाद्य पदार्थों की क्वालिटी की जांच की, पीने के पानी की व्यवस्था को देखा व निर्देश दिए कि समय-समय पर पीने के पानी के सैम्पल भिजवाकर चेक कराया जाए। बालकुंज अधिकारियों को कहा कि बालकुंज में रहने वाले बच्चों के कल्याण के लिए हरियाणा सरकार पूरी सुविधाएं प्रदान कर रही है। सभी सुविधाएं

नगराधीश अशोक कुमार ने कंप्यूटरर लेब, लाइब्रेरी , सीसीटीवी कैमरों व टॉयलेट को चेक किया व मौके पर जो खमियाँ पाई गई उन खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश भी दिए। 

इस मौके पर कमेटी से सुझाव भी लिए जिसमे कमेटी ने सुझाव दिया बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, मनोरंजन, खेल रुचि की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए और सरकार की हिदायत अनुसार सभी दायित्वों को लागू किया जाए तथा बच्चों को  मुख्यधारा के साथ जोड़ा जा सके व उनका जीवन सफल हो। 

जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार सुविधाएं पहले से ही मुहैया करा रही है फिर भी समाज के सभी वर्गो के लोग अपना यथा संभव योगदान बालकुंज छछरौली में अच्छे कार्यो के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। 

बालकुंज ऑफिसर इंचार्ज राजेन्द्र बहल ने नगराधीश को बालकुंज छछरौली की गतिविधियों से अवगत करवाया और बालकुंज में होने वाले सभी विकास कार्य व बच्चों के विकास के लिए चलने वाली परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। 

इस बैठक के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी आंचल, बाल कल्याण समिति की सदस्य अल्का गर्ग, सदस्य पवन बटार, डॉ. पारुल, डॉ. पारस सिंधु, निदेशक चाइल्डलाईन अंजू वाजपेयी, अधीक्षक बलविंद्र सिंह उपस्थित रहे।

भक्तवत्सल हैं भगवान भक्तों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं – संजली सूरी 

  • भक्तवत्सल हैं भगवान भक्तों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं – संजली सूरी 
  • चंडीगढ़ में चल रही शॉर्ट फिल्म “छोटे उस्ताद” की शूटिंग। 

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ , 6 जुलाई

फिल्म ‘छोटे उस्ताद’ बच्चों और परिवार पर आधारित फिल्म है जो एक बेहतरीन संदेश देती है। यह फिल्म मानवता का प्रतिबिंब है और भगवान कैसे अपने भक्तों की मदद करते हैं तथा उनकी मदद के लिए किसी भी रूप में आ सकते हैं। 

यह फिल्म एमएक्स प्लेयर और हंगामा जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होगी। मुख्य भूमिका जशन शर्मा और शिवोम शर्मा द्वारा तथा सहायक बाल कलाकार मिहिरांश, केशा गिल, टियाना ग्रोवर, निर्वी शिल्पी के साथ की जा रही है। फिल्म का निर्देशन मयंक शर्मा, सिनेमैटोग्राफर महेश एस राजन, चीफ एसोसिएट डायरेक्टर जतिन, एसोसिएट डायरेक्टर रिवाभ, असिस्टेंट डायरेक्टर पिंटू राय, कबीर नंदा ने किया है। फिल्म की लेखनी आलोक उपाध्याय द्वारा की गई है जिन्होंने दबंग 3 तथा बॉडीगार्ड जैसी बड़ी फिल्मों का लेखन किया है। मेकओवर आर्टिस्ट सुनीता और पुष्पा हैं। मुख्य भूमिका बॉलीवुड अभिनेता गिरीश थापर के साथ पिंटू राय, मोनिका शर्मा, श्रेया भटनागर, कबीर नंदा, शेखर, संभव सलूजा, ऋवभ, मोहित पांडे, शुभम डाबला, सोहेल खान, डॉ शिल्पी तोमर जैसे कई सहायक कलाकार कर रहे हैं। 

फिल्म एमएस एशियन फिल्म अकादमी के सहयोग से एमएसएशियन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर द्वारा बन रही है और संजली सूरी और मिहिराशं द्वारा निर्मित है। एमएस एशियन फिल्म अकादमी बच्चों, वयस्कों और सभी आयु वर्ग के अभिनय कौशल को बढ़ाने और लघु फिल्मों, फीचर फिल्म और कई अन्य में सभी छात्रों को 100% सहायता देने में विश्वास करती है। सभी प्रोजेक्ट्स की कास्टिंग एमएस एशियन कास्टिंग द्वारा की जा रही है। फिल्म के निर्माता संजली सूरी और मिहिरांश हैं।

आत्महत्या करने वालों में अधिकतर वे, जो रहते हैं चुप – खुमेश पाटिल 

  • आत्महत्या करने वालों में अधिकतर वे, जो रहते हैं चुप – खुमेश पाटिल 
  • मेंटल हेल्थ भारत में अभी भी स्टिग्मा -पाटिल
  • 12 से 27 साल के युवा करते हैं सबसे अधिक आत्महत्या 
  • भारत में 970 मिलयन भारतीय मानसिक रोगों से झूझ रहे हैं
  • तीन लाख भारतीयों के लिए सिर्फ एक साइकोलॉजिस्ट है 
  • 2021में भारत में हुई सबसे अधिक आत्महत्या 1,53000  जिसमें क्रमवार महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश ,कर्नाटका व केरला में सबसे ज्यादा आत्महत्या  हुई

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ , 6 जुलाई

21 दिनों से महाराष्ट्र से 5000 किलोमीटर पैदल चलने के  ध्येय को लेकर 1550 की पैदल यात्रा कर चंडीगढ़ सेक्टर 28 गुरुद्वारा पहुंचे 20 वर्षीय खुमेश । दो साल पहले अपने चाचा के बेटी की आत्महत्या की घटना ने झिंझोड़ा खुमेश को ,ठान लिया कि विश्व भर से आत्महत्या को मिटायेंगे। 

विशेषज्ञों और मनोचिकित्सकों  का मानना है   कि ज्यादातर वैसे लोग आत्महत्या करते हैं, जो चुप रहते हैं यानी जो अपनी समस्या को किसी से शेयर नहीं करते हैं। जरूरी है कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए और उनकी समस्याओं को सुना जाए , कहा  *बात करो* के फाउंडर खुमेश पाटिल ने। हमेशा अपने स्टार्टअप *बात करोगे* तहत 5000 किलोमीटर पैदल चलकर देश भर में अपने आत्महत्या रोको अभियान के तहत जागरूकता फैला रहे हैं। एक स्टडी के अनुसार भारत में आत्महत्या करने वालों की संख्या कुल हत्याओं के पांच गुना है ।

विशेषज्ञों का मानना है कि इंसान जितना ज्यादा अपनी बातों को एक-दूसरे से साझा करेगा, उतना कम डिप्रेशन होगा। इससे काफी हद तक आत्महत्या पर अंकुश लगाया जा सकता है।

बात करो का उद्देश्य आत्महत्या जोखिमों के बारे में लोगों को बताना, जागरूकता बढ़ाना और आत्महत्या की रोकथाम गतिविधियों का बढ़ावा देना है।

पाटिल ने बताया कि सुसाइड इनिसिएशन से कमिटमेंट का दौर बहुत नाजुक होता है, जब व्यक्ति ऐसे दौर से गुजर रहा होता है, तब अगर कोई उसकी बात अगर सुन ले या फिर उसकी मंशा को समझ ले तो आत्महत्या रोकी जा सकती है, ऐसा इसलिए भी, क्योंकि 90 प्रतिशत लोग जो आत्महत्या का प्रयास करते हैं, दरअसल वे मरना नहीं चाहते, डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं, इसलिए ऐसे कदम उठा लेते हैं।

Mission Ekta Party gives memorandum to Governor against MLA Middha

Chandigarh Correspondent, Demokretic Front, Chandigarh, July 6, 2022 :

The Mission Ekta Party today submitted a memorandum to the Governor of Haryana, to stop the excesses being committed by Jind MLA Krishna Midha on Punjab Kesari journalist Anil Kumar and immediate release of Bheem Sena Chief Chandrashekhar, who has been illegally arrested by the Rajasthan Government. The memorandum was presented to the SDM of Narnaund by Krishna Majra, the national spokesman of Mission Ekta Party. On this occasion, Bhim Army Halka President Yogesh Bass, Pawan Advocate, Anoop Sheoran Rakhi, Sita Ram Bhartiya, Lakha Singh etc. were also present.

Ms. Kanta Alliaria, president of Mission Ekta Party, wrote in the memorandum that Jind MLA Krishan Midda misbehaved with journalist Anil Kumar at the counting center on June 22, 2022 and also served him a defamation notice of Rs 2 crore. She said that there is a threat to the life of Anil Kumar, who belongs to the SC community, from the MLA, hence security should be provided to him and action should be taken against the MLA.

The memorandum states that the Rajasthan government has illegally arrested Chandrashekhar, which is absolutely wrong. He should be released immediately. It may be recalled that the Bhim Army chief had reached Jaipur to support the dharna of the agitating Covid assistants in Rajasthan, where he was arrested by the police as Section 144 was imposed in the state following the Udaipur incident.

Mission Ekta Party has accused the governments of both the BJP and Congress of being arbitrarily and alleged that these parties were ignoring the Constitution. It also warned that if the demands were not met with, the party workers will be forced to agitate on the road. 

स्काउटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को फरीदाबाद में किया सम्मानित

हरियाणा(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, फ़रीदाबाद :

हरियाणा राज्य हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य  प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन समारोह राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 65 बल्लभगढ़,फरीदाबाद में किया गया, हरियाणा से लगभग 400 के करीब स्काउट्स एवं गाइड्स ने भाग लिया  जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व शिक्षा मंत्री और अध्यक्ष रामविलास शर्मा ने शिरकत की।जहाँ करनाल की जिला कार्यकारिणी को भी स्काउट्स एवं गाइड्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से जिला सचिव सियाराम शास्त्री, जिला आयुक्त मंतोष पाल सिंह  प्रधानाचार्य डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन, डी ए वी मधुबन से ही जिला संगठन आयुक्त (बुलबुल) सिमरन बतरा और जिला संगठन आयुक्त (रोवेर्स) विकास कुमार को सम्मानित किया गया इसके साथ-साथ जिला कोषाध्यक्ष जगबीर सिंह, डी ओ सी गाइड कर्मजीत, डी ओ सी रेंजर यज्ञा,  डि ओ सी स्काउट संजीव कुमार, डी ओ सी कब राकेश कुमार, मीडिया प्रभारी सुशील कुमार, रेखा चौधरी आदि के साथ-साथ यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा को भी पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा एवं मुख्य अतिथिओं के द्वारा स्काउटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।जिला करनाल से जिला सचिव सियाराम की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी के 12 सदस्यों ने शिविर में शिरकत की और जिला करनाल से की ओर से इस उदघाटन अवसर पर पौधा रोपण भी किया गया।राज्य सचिव नवीन जयहिंद ने बताया कि यह प्रशिक्षण केंद्र हरियाणा ही नहीं पड़ोसी राज्यों के स्काउट्स को भी प्रशिक्षित करने का

हरियाणा राज्य हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य  प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन समारोह राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 65 बल्लभगढ़,फरीदाबाद में किया गया, हरियाणा से लगभग 400 के करीब स्काउट्स एवं गाइड्स ने भाग लिया  जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व शिक्षा मंत्री और अध्यक्ष रामविलास शर्मा ने शिरकत की।

जहाँ करनाल की जिला कार्यकारिणी को भी स्काउट्स एवं गाइड्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से जिला सचिव सियाराम शास्त्री, जिला आयुक्त मंतोष पाल सिंह  प्रधानाचार्य डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन, डी ए वी मधुबन से ही जिला संगठन आयुक्त (बुलबुल) सिमरन बतरा और जिला संगठन आयुक्त (रोवेर्स) विकास कुमार को सम्मानित किया गया इसके साथ-साथ जिला कोषाध्यक्ष जगबीर सिंह, डी ओ सी गाइड कर्मजीत, डी ओ सी रेंजर यज्ञा,  डि ओ सी स्काउट संजीव कुमार, डी ओ सी कब राकेश कुमार, मीडिया प्रभारी सुशील कुमार, रेखा चौधरी आदि के साथ-साथ यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा को भी पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा एवं मुख्य अतिथिओं के द्वारा स्काउटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।

जिला करनाल से जिला सचिव सियाराम की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी के 12 सदस्यों ने शिविर में शिरकत की और जिला करनाल से की ओर से इस उदघाटन अवसर पर पौधा रोपण भी किया गया।

राज्य सचिव नवीन जयहिंद ने बताया कि यह प्रशिक्षण केंद्र हरियाणा ही नहीं पड़ोसी राज्यों के स्काउट्स को भी प्रशिक्षित करने का काम करेगा। इस केंद्र के खुलने पर राज्य में नहीं देश में भी स्काउट्स सृजन कर प्रशिक्षण को प्रभावी रूप में लागू किया जाएगा। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके नंदा ने बताया कि हरियाणा एक ऐसा राज्य है जहां पर स्काउट्स को एक सैनिक के रूप में देखा जाता है और हरियाणा पूरे देश में सभी कृतियों में नंबर एक पर कार्य कर रहा है, मैं इस अवसर पर हरियाणा के सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरित करता हूं। नेशनल अध्यक्ष डी जी पी गुजरात अनिल प्रथम ने भी इस अवसर पर स्काउट्स एवं गाइड्स के उद्घाटन समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि स्काउट्स वास्तव में ही एक सच्चे सिपाही होते हैं जो देश में आई अनेक ज्वलंत सामाजिक समस्याओं का निदान कर एक अनूठा उदाहरण पेश करते हैं। कोरोना काल में सभी नागरिक एवं सामाजिक प्राणी अपने घरों में बैठ गए थे पर इस मुश्किल घड़ी में स्काउट गाइड ने घर जा जाकर रोगियों को दवाइयां एवं भूखों को भोजन वस्त्र हीन को वस्त्र उपलब्ध कराया। यह अपने आप में एक मिसाल कायम की। राज्य कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने कहा कि स्काउट वास्तव में  विकट परिस्थितियों में भी हंस कर अपना जीवन व्यतीत कर सकता है।

काम करेगा। इस केंद्र के खुलने पर राज्य में नहीं देश में भी स्काउट्स सृजन कर प्रशिक्षण को प्रभावी रूप में लागू किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके नंदा ने बताया कि हरियाणा एक ऐसा राज्य है जहां पर स्काउट्स को एक सैनिक के रूप में देखा जाता है और हरियाणा पूरे देश में सभी कृतियों में नंबर एक पर कार्य कर रहा है, मैं इस अवसर पर हरियाणा के सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरित करता हूं। नेशनल अध्यक्ष डी जी पी गुजरात अनिल प्रथम ने भी इस अवसर पर स्काउट्स एवं गाइड्स के उद्घाटन समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि स्काउट्स वास्तव में ही एक सच्चे सिपाही होते हैं जो देश में आई अनेक ज्वलंत सामाजिक समस्याओं का निदान कर एक अनूठा उदाहरण पेश करते हैं। कोरोना काल में सभी नागरिक एवं सामाजिक प्राणी अपने घरों में बैठ गए थे पर इस मुश्किल घड़ी में स्काउट गाइड ने घर जा जाकर रोगियों को दवाइयां एवं भूखों को भोजन वस्त्र हीन को वस्त्र उपलब्ध कराया। यह अपने आप में एक मिसाल कायम की। राज्य कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने कहा कि स्काउट वास्तव में  विकट परिस्थितियों में भी हंस कर अपना जीवन व्यतीत कर सकता है।

Chandramohan

सच को दबाना भाजपा की आदत बन गई है : चंद्रमोहन

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि सच को दबाना भाजपा की आदत बन गई है। भाजपा लगातार पत्रकारों की आवाज को दबाने के प्रयास कर रही है। भाजपा विधायक द्वारा जींद से पत्रकार अनिल कुमार जी के साथ बदसलूकी और उन्हें मानहानि का नोटिस भिजवाना अत्यंत निंदनीय है। चन्द्रमोहन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने की अपील की है।

यहां जारी बयान में भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि देश में जो भी व्यक्ति भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे एजेंसियों द्वारा प्रताड़ित करवाया जाता है या उसकी आवाज दबाने के लिए अन्य हथकंडे अपनाए जाते हैं। सरकार पूरी तरह से अहंकार में चूर है। भाजपा लगातार लोकतंत्र का घला घोंटने का प्रयास कर रही है। हरियाणा प्रदेश में सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। हर तरफ भ्रष्टाचार का आलम है। महंगाई और बेरोजगारी सारे रेकॉर्ड तोड़ चुकी है। सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता कराह रही है। जनता की आवाज उठा रहे पत्रकारों की आवाज को दबाया जा रहा है। यह अत्यंत ही निंदनीय है।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि भाजपा और उसके नेता तानाशाही पर उतारू हैं। कांग्रेस पार्टी की लड़ाई इसी तानाशाही सोच के खिलाफ है। ऐसी हरकतों से सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार अनिल कुमार को इस मामले में न्याय मिलना चाहिए। इससे पहले भी हरियाणा प्रदेश में पत्रकारों की आवाज को दबाने के कुत्सित प्रयास होते रहे हैं। ऐसी हरकतें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं।

 Dr Manish Dev Sharma has joined as Registrar at the University of Ladakh today

Chandigarh July 6, 2022

 Dr Manish Dev Sharma has joined as Registrar at the University of Ladakh today. Before joining his new assignment, he was teaching at the Department of Physics, Panjab University, Chandigarh.

Rashifal

राशिफल, 06 जुलाई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

06 जुलाई 2022 :

दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। कार्यक्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा को इसी ओर लगाएँ। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 जुलाई 2022 :

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

06 जुलाई 2022 :

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06 जुलाई 2022 :

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 जुलाई 2022 :

अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06 जुलाई 2022 :

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06 जुलाई 2022 :

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06 जुलाई 2022 :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। अपना क़ीमती समय सिर्फ़ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर क़दम बढ़ाएँ और उसपर अमल करना शुरू करें। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

06 जुलाई 2022 :

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

06 जुलाई 2022 :

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आपके कठिन परिश्रम को पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि आपकी पदोन्नति हो सकती है। आर्थिक लाभ के बारे में न सोचें, क्योंकि आगे चलकर आपको इससे बहुत फ़ायदा होगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

06 जुलाई 2022 :

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

06 जुलाई 2022 :

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 06 जुलाई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज विवस्वत सप्तमी है। सूर्य पुराण के अनुसार आषाढ़ मास में शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को भगवान सूर्यदेव के वरूण रूप की पूजा करने का विधान है। इस बार ये तिथि 06 जुलाई, बुधवार को रहेगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्यदेव की पूजा करने से व्यक्ति को लंबी आयु, आरोग्य, धन-धान्य में बढ़ोत्तरी,  यश-कीर्ति, विद्या, भाग्य और पुत्र, मित्र व पत्नी का सहयोग प्राप्त होता है। कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति सच्ची निष्ठा और श्रद्धाभाव से व्रत रखकर भगवान सूर्य की पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः सप्तमी सांय 07.49 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी प्रातः 11.44 तक है, 

योगः वरीयान प्रातः 11.42 तक। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

करणः गर, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.33, सूर्यास्तः 07.19 बजे। 

लालू यादव की स्थिति गंभीर, कई अंग फेल होने का खतरा, डर से दर्द की दवा नहीं दे रहे डॉक्टर

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव दो दिनों से पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को वो घर में ही सीढ़ियों से गिर गए थे। इसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। उन्हें सोमवार सुबह साढ़े तीन बजे पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आशिफ रहमान ने कहा है कि डॉक्टरों का पैनल लगातार उनकी निगरानी कर रहा है। उनकी सेहत स्थिर है। ऑब्जर्वेशन के लिए उन्हें ICU में विशेष निगरानी में रखा गया है। इधर, लालू के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिवार के साथ ही सभी समर्थक भी चिंतित हैं।

बेटी रोहिणी ने भावुक होकर शेयर की अस्पताल के अंदर की तस्वीरें

पटना(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना :  

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की स्थिति गंभीर है। पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। कंधे में फ्रैक्चर के चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उनके शरीर के कई अंगों के एक साथ काम बंद करने (मल्टी ऑर्गन फेलियर) का खतरा मंडरा रहा है। डॉक्टर इस डर की वजह से उन्हें दर्द की दवाएं तक नहीं दे रहे हैं।

लालू यादव लंबे समय से किडनी के मरीज हैं। किडनी रोग के इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भी भर्ती कराया गया था। पारस अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ की गहन निगरानी कर रही है। हर अंग की बीमारी के लिए अलग डॉक्टर तैनात किए गए हैं। दर्द की दवा देने से उनके किडनी के फेल होने का खतरा है। फ्रैक्चर के इलाज के बाद डॉक्टर किडनी का इलाज करेंगे।

बता दें कि लालू यादव राबड़ी आवास में गिर गए थे। इसके चलते उन्हें कमर और कंधे में चोट लगी है। विशेषज्ञों के अनुसार किडनी के मरीज के लिए चोट और फ्रैक्चर का इलाज परेशानी भरा होता है। इलाज के दौरान कई अंगों के एक साथ फेल होने का खतरा रहता है। यही कारण है कि लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर बहुत अधिक सावधानी बरत रहे हैं। लालू यादव को आईसीयू में रखा गया है। 

लालू को देखने पारस हॉस्पिटल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे। कहा कि डॉक्टरों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। बाबा केदारनाथ से उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

लालू के अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही उनके परिवार में भी मायूसी छाई है। सोमवार को दिन भर उनके दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव पटना के पारस अस्पताल में ही रहे। तेजस्‍वी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि लालू यादव की स्थिति सामान्‍य है। इस बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्य जो कि सिंगापुर में हैं वह भी अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। पिता का हाल चाल ले रहीं हैं। उन्होंने आज लालू यादव से वीडियो कॉल पर बात की। जिसकी भावुक कर देने वाली तस्‍वीर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की। जिसे देख कर लालू के चाहने वाले भी भावुक होते नजर आ रहे हैं।