पुलिस अधिकारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया डॉ. कपिला ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

सेक्टर 26 स्थित पुलिस हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक कपिला ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुलिस लाइन्स में स्थित मल्टी पर्पज़ हॉल में स्वास्थ्य जागरूकता पर एक लेक्चर दिया जिसमें उन्होंने हैल्दी डाइट, डायबिटीज़, हाइपरटेंशन, कार्डियोवैस्कुलर डिसीसेज़, सर्वाइकल कैंसर व एचआईवी एड्स आदि बीमारियों के बारे में आवश्यक जानकारियां देते हुए इनसे बचाव, लक्षणों व उपचार आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों व उनके घर के सदस्यों का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है।

प्रॉपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला ने विधानसभा स्पीकर से मुलाक़ात कि।  

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोरनी – 21जुलाई :

प्रोपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला के प्रधान राजेश ढांडा व एसोसिएशन के सभी सदस्यों समेत हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से मुलाकात की और अध्यक्ष को कार्यकारिणी के नए सदस्यों से भी मिलवाया।इस दौरान गुप्ता ने नई एसोसिएशन बनाए जाने को लेकर मुबारकबाद दी।इसके साथ ये भरोसा जताया कि वह एसोसिएशन की हर संभव मदद करेंगे।एसोसिएशन के प्रधान राजेश ढांडा ने भी विधानसभा अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि वह भी प्रशासन के साथ मिलकर उनके साथ चलेंगे।इस दौरान जनरल सेक्रेटरी अभय जैन व एसोसिएशन के सदस्य गुलशन वडेरा,अमित वर्मा,योगेश गुप्ता(हनी) परमजीत,मुकेश पुरी,अशोक पवार सहित तमाम डीलर मौजूद रहे।

डॉ.राजीव कपूर नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के पीएमओ बने

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोरनी – 21जुलाई :

नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 के डॉ राजीव कपूर पीएमओ बने है।बता दें कि इन से पहले पीएमओ की जिम्मेवारी डॉक्टर सुविर सक्सेना के पास थी।अब यह जिम्मेदारी डॉ राजीव कपूर को दी गई है।आज डॉक्टर राजीव कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं मरीजों की हर सुविधाओं का ध्यान रखूंगा और उनको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इस बात का मैं हर संभव ध्यान रखूंगा। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल ब्लॉक-डी.के खराब पड़े ऐसी को जल्दी से ठीक करवाया जाएगा ताकि मरीजों को किसी तकलीफ का सामना न करना पड़े।इसके अलावा जो भी खामियां हैं उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाएगा।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि डेंगू से बचाव के लिए भी अपने घरों और  आसपास को साफ सफाई रखें।कहीं पर भी पानी खड़ा ना होने दें।

ख़बर का असर,जान जोखिम में डालकर नदी को पारकर स्कूल जाने को लेकर उपायुक्त ने की टीम गठित।

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोरनी – 21जुलाई :

मोरनी खड की कुदाना पंचायत की बाबडवाली नदी पर पुल की समस्या को देखले के लिए जिला उपायुक्त  पंचकूला ने  तीन विभागो की एक कमेटी का गठन किया जिसने आज कुदाना पंचायत की बाबडवाली नदी जहा बरसात के दिनो मे स्कूली बच्चे जान जोखिम मे डाल कर स्कूल पहुच रहे है उसका आज तीनो विभागों के अधिकारीयो ने करीब ढाई किलो मीटर पैदल नाप कर नदी का मुअरयाना किया और यहा पर स्कूली बच्चो को बरसात मे जान जोखिम मे ना डालनी पडे उसके समाधान करने के लिए अधिकारीयो ने दौरा किया जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को जिला उपायुक्त पंचकूला को दी जाऐगी।

आपको बता दे कि गत दिन मोरनी की कुदाना पंचायत के बाबडवाली बरसाती नदी से स्कूली बच्चो के अभिभावक पीठ पर उठा कर उफनदी नदी पर करवा रहे है जिसको एक बिडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था और वीरवार  जिस पर जिला उपायुक्त पंचकूला ने तीन विभागो के अधिकारीयो की टीम बना कर बाबडवाली नदी का दौरा करने के आदेश जारी किऐ थे और स्कूली बच्चो को तुरन्त प्रभाव से राहत प्रदान करने बारे रिपोर्ट देने को कहा गया था जिसको लेकर आज वन मंडल अधिकारी भूपेन्द्र राधव, सिचाई विभाग के एक्सीयन अनुराग गोयल ,उप जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल ववन मंडल अधिकारी रायपूररानी सूनील कूडू आदि ने बाबडवाली नदी का करीब ढाई किलो मीटर पैदल पान कर दौरा किया और यहा स्कूली बच्चो को राहत प्रदान करने तथा नदी पर पुल लगाने की संभावनाओ बारे ग्रामीणो से बिचार विर्मश किया जहा ग्रामीणो यशवंत शर्मा ,समाजसेवी मोहन लाल शर्मा ,कमल ,राम रतन,,अमर नाथ, नरेश ,सतपाल व स्कूली बेटियो नबीता शर्मा ,संजना ,सौरभ ,आदि ने विभाग के अधिकारीयो से यहा बाबडवाली नदी पर जो टिक्कर स्कूल को जोडती है वहा पुल लगवाने की मॉग रखी।

कानून-व्यवस्था को सुधारने में पूरी तरह विफल प्रदेश सरकार – हुड्डा

  • अपराध पर नकेल कसने में नाकाम सरकार की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली- हुड्डा
  • सरकार बताए कि संरक्षण प्राप्त है माइनिंग माफिया या बेकाबू – हुड्डा
  • डीएसपी हत्या मामले में परिवार की मांग के मुताबिक होनी चाहिए सीबीआई जांच- हुड्डा
  • बीजेपी-जेजेपी कार्यकाल में हरियाणा ने सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई, अपराध व नशे में ही की तरक्की- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता,  चंडीगढ़ – 21 जुलाई : 

कानून-व्यवस्था को सुधारने में पूरी तरह विफल प्रदेश सरकार की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज चंडीगढ़ स्थित आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 8 साल से सत्ता में होने के बावजूद सरकार अपनी विफलताओं का ठीकरा पूर्ववर्ती सरकार पर फोड़ना चाहती है। जबकि, सच यह है कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था का दिवाला पीट दिया है। आज प्रदेश में ना कानून बनाने वाले विधायक सुरक्षित हैं, ना ही कानून को लागू करवाने वाली पुलिस और ना ही आम आदमी। माइनिंग माफिया इस कदर बेखौफ है कि वह दिनदहाड़े डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करता।

हुड्डा ने कहा कि शहीद डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई के परिवार की तरफ से पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई गई है। लेकिन, सरकार ने उसे नजरअंदाज कर दिया। सरकार को शहीद डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई के परिवार की संतुष्टि और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरे मामले की सीबीआई जांच करवानी चाहिए और अपराधियों को जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की नाक के नीचे बेकाबू माइनिंग माफिया ने प्रदेश के 31 पहाड़ों को खत्म कर हज़म कर डाला। यही नहीं, माफिया यमुना की रेत भी खा गया। ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि यह माफिया संरक्षण प्राप्त है या बेकाबू है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति के अभाव में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि साल 2019 में अपराध के 1,66,336 मामले सामने आए थे, जो अगले साल 2020 में बढ़कर 1,92,395 हो गए। 2020 के ही आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में 1143 यानी रोज 3 से 4 हत्याएं हुईं। इसी तरह रोजाना 8 अपहरण के मामले सामने आए। इसके अलावा रेप, चोरी, लूट, डकैती, फिरौती के अनगिनत मामले सामने आते हैं।

हुड्डा ने कहा कि बिगड़ी कानून-व्यवस्था का असर सिर्फ आम लोगों की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी वजह से प्रदेश में निवेश और रोजगार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 2005 में कांग्रेस सरकार बनने से पहले हरियाणा में अपराध चरम पर था। लेकिन, उनकी सरकार बनने के बाद उन्होंने कानून व्यवस्था को प्राथमिकता से सुधारा। उस दौरान हरियाणा से गैंगस्टरों का सफाया कर दिया गया। उसी का नतीजा था कि हरियाणा में जमकर निवेश हुआ। गुडगांव निवेशकों की पहली पसंद बना। निवेश अधिक होने की वजह से हरियाणा में जमकर रोजगार सृजन हुआ। हरियाणा प्रति व्यक्ति निवेश और प्रति व्यक्ति आय के पैमानों पर पूरे देश में पहले नंबर पर पहुंच गया था।

लेकिन आज हालात बिल्कुल इसके विपरीत हैं। कानून व्यवस्था खराब होने की वजह से हरियाणा में निवेश ना के बराबर हो रहा है। निवेशकों की पसंद अब हरियाणा की बजाय अन्य राज्य बन रहे हैं। नतीजतन हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ रही है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हरियाणा ने सिर्फ बेरोजगारी और महंगाई के मामले में ही तरक्की की है। इसके अलावा हर सकारात्मक पैमाने पर हरियाणा की रैंकिंग गिरी है। उन्होंने एनआईआरएफ रैंकिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि आज प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालयों की रैंकिंग इतनी गिर चुकी है कि वो टॉप सौ की लिस्ट से बाहर हो चुकी है।

हुड्डा ने कहा कि हर मोर्चे पर सरकार के विफल रहने की बड़ी वजह इसका प्रदेश के प्रति कोई विजन ना होना है। उन्होंने एकबार फिर कांग्रेस सरकार का उदाहरण देते हुए बताया कि उनकी सरकार ने हरियाणा को पावर सरप्लस, शिक्षा का हब, निवेश का हब, अपराध मुक्त और किसानों के लिए खुशहाल हरियाणा बनाने का विजन रखा। इसके तहत प्रदेश में 4 पावर और एक न्यूक्लियर प्लांट लगाकर हरियाणा को पावर सरप्लस स्टेट बनाया। प्रदेश में दर्जनों इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और अन्य राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान स्थापित किए। किसानों को उनकी फसलों के उचित रेट देने के साथ भविष्य में जलस्तर को सुधारने के लिए दादूपुर नलवी जैसी वाटर रिचार्ज नहर बनाई। लेकिन उसे भी मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया।

इसी तरह प्रदेश में आज जितने भी नेशनल हाईवे हैं, उन सभी को कांग्रेस सरकार के दौरान ही मंजूरी प्राप्त हुई थी। युवाओं को अपराध और नशे से दूर रखने के लिए हरियाणा को खेलों का हब बनाया गया। ‘पदक लाओ, पद पाओ’ जैसी नीति लागू की। इसी का नतीजा है कि छोटा-सा प्रदेश होने के बावजूद आज हरियाणा और हरियाणा के खिलाड़ी विश्वस्तर पर अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। हमारे लिए गर्व की बात है कि यह सब हमारी खेल नीतियों के चलते ही संभव हो पाया।

नारी जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड ने सेक्टर 40 ए की सब्जी मंडी में बाटें नि:शुल्क 500  कपड़े से बने बैग निवासियों को

पोस्टर के माध्यम  से पॉलीथिन  बैग/पन्नी के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को किया जागरूक

चंडीगढ़ 21 जुलाई 2022: 

 नारी जागृति मंच (रजि.), चंडीगढ़ की पिंक ब्रिगेड की प्रधान नीना तिवाड़ी की अध्यक्षता में पॉलीथिन फ्री शहर बनाने के मुहिम के तहत सेक्टर 40 ए स्थित सब्जी मंडी में खरीदारी करने आये निवासियों को 500 नि:शुल्क कपड़े से बने बैगों को वितरित किए। इस मौके पर मंच की पिंक ब्रिगेड की सक्रिय महिलाओं ने निवासियों को पॉलिथीन/पन्नी का इस्तेमाल न करने तथा पर्यावरण पर इसके दुष्प्रभावों के बारे में पोस्टर के माध्यम से भी जागरूक किया। इतना ही नही, पिंक ब्रिगेड की महिला सदस्यों ने सब्जी व फल विक्रेताओं को भी   पॉलीथिन   बैग्स/ पन्नी का उपयोग करने के बजाय  कागज, जूट नायलॉन या फिर कपड़े के बने बैगों को इस्तेमाल में लाने का अच्छा विकल्प भी सुझाया।

मंच की प्रधान नीना तिवाड़ी ने सब्जी व फल की खरीदारी करने आये निवासियों को बताया कि पॉलीथिन  बैग का उपयोग भारी मात्रा में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। इससे मानव शरीर में भयानक रोग उत्पन्न हो रहे हैं जीवन का स्तर भी इस कारणवश गिरता जा रहा है। उन्होंने बताया कि  ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण है। पॉलीथिन का इस्तेमाल न करना तथा इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक होना व दूसरो को भी इस संबंध में जागरूक करना ही इसका समाधान है। 

तिवाड़ी ने बताया कि  पिंक ब्रिगेड की महिला सदस्यों ने शहर के विभिन्न हिस्सों खास कर सब्जी मंडी ग्राउंड में  10,000 कपड़े के थैले लोगों में 2019 में वितरित किए थे, जिसका उन्हें  लोगों से खूब प्रसंशा मिली थी।  आने वाले दिनों में 10,000 कपड़े से बने बैगों को शहर की विभिन्न सब्जी मंडिय़ों में नि:शुल्क वितरित किये जाएंगे’। इस मौके पर नीना तिवाड़ी के साथ मंच की अन्य सदस्यों में प्रेम लत्ता, सुदर्शन शर्मा, पाल शर्मा, रंजु ग्रोवर व अन्य उपस्थित थीं।

Dr. Shruti Bedi, invited as visiting faculty by the Universitas Airlangga, Faculty of Law

Chandigarh July 21, 2022

            Prof. Dr. Shruti Bedi, Professor of Law, at the University Institute of Legal Studies, Panjab University has been invited as visiting faculty by the Universitas Airlangga, Faculty of Law, a premier institution in Surabaya, Indonesia to deliver lectures at the AOSS International Summer School 2022 on Law, Multiculturalism and Rights in August 2022. She will also be delivering lectures to the LLM and PhD students of the university on Constitution Building, Comparative Law, Women’s Rights etc.

Chandra Mohan

प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है – चंद्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है। नूंह जिले के तावडू में खनन माफिया द्वारा डीएसपी के ऊपर डंपर चढ़ाकर हत्या कर दी गई। यह वारदात हरियाणा में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था का एक और बड़ा उदाहरण है।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अपराधी लगातार तांडव मचा रहे हैं और जनता खौफ के साए में जीने को मजबूर है। तावडू में माइनिंग को रोकने गए डीएसपी सुरेन्द्र सिंह की डंपर चढ़ाकर हत्या कर दी गई, इस घटना ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने हरियाणा सरकार की नाकामी को पूरी तरह से उजागर कर दिया है।

चन्द्रमोहन ने कहा कि सरकार अवैध खनन रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। फरीदाबाद, गुड़गांव, सोहना, यमुनानगर के इलाके में भी लगातार अवैध खनन की सूचनाएं मिलती रहती हैं। इतने बड़े पैमाने पर हो रहे खनन में सत्तारूढ़ नेताओं की संलिप्तता भी है और इसी कारण सरकार न तो अवैध खनन को स्वीकार करती है और न ही कोई कार्रवाई करती है।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि आज मौजूदा सरकार की नाकामियों से हरियाणा प्रदेश में महाजंगलराज व्याप्त है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जनता भय के साए में जीने को मजबूर है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि प्रदेश में विधायकों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। प्रदेश में हर रोज अनेकों हत्याएं, लूटपाट, फिरौती, अपहरण, चोरियां व महिलाएं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें हो रही है, जिसके कारण प्रदेश का हर वर्ग का नागरिक अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए  पूरी तरह भयभीत है।

चन्द्रमोहन जी ने कहा कि नूंह में अवैध खनन माफिया द्वारा हरियाणा पुलिस के एक डीएसपी श्री सुरेन्द्र सिंह की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करती है और दोषियों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करती है। हमारी संवेदनाएं श्री सुरेन्द्र सिंह के परिवार के साथ हैं।

श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की तरफ से दूसरी बस,श्री खाटू श्याम धाम के लिए हुई रवाना 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला :

श्री श्याम बाबा के दरबार, खाटू में , वही श्रद्धालु जा पाते हैं। जिन पर बाबा की अपार कृपया हो। यह ऐसा दर जहा , मांगने से पहले ही बाबा जी अपने बच्चो पर अनंत कृपा कर देते हैं। यही कारण है आज कई लाखों की तादाद में, देश भर से श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान श्री श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए खाटू जाते हैं। इसी कड़ी में  श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की तरफ से  पंचकूला सेक्टर 14 से खाटू श्याम के लिए बस यात्रा रवाना हुई।

khatu shyam mandir list Archives - Khatu Shyam Mandir / Temple, KhatuShyam  Ji Sikar Rajasthan

बस यात्रा को, समाजसेवी श्री रामगोपाल , समाजसेवी श्री विजय अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान प्रसिद्ध भजन  गायिका सुषमा शर्मा एवं अन्य भक्तों ने बाबा का गुणगान करके , श्री श्याम बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई। यात्रा के दौरान कई दानी सज्जनों ने अपना सहयोग दिया ।

आपको बता दें कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला में प्रतिदिन  सैकड़ों की संख्या में लोग आकर अपना इलाज कराते हैं। इस ट्रस्ट में रोगियों से रजिस्ट्रेशन के 11 रुपए एवं 11 रुपए दवाई के  लिए जाते हैं। यही नहीं ,  ट्रस्ट में , बाजार से कई गुना  कम दरों पर ,  रोगियों के टेस्ट भी किए जाते हैं।

रायसीना हिल्स की रेस जीतीं द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति चुनाव में मिली शानदार जीत

भाजपा का कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव से ही विपक्षी की फूट सामने आ गई है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति चुनाव में आगे रहने वाली ममता बनर्जी ने यह भी ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। उनका कहना है कि उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने से पहले उनसे नहीं पूछा गया था। वहीं आम आदमी पार्टी का भी रुख अभी इस बारे में स्पष्ट नहीं है। विपक्ष जहां 2024 में लामबंद होकर भाजपा का मुकाबला करने का प्लान बना रहा था वहीं राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में यह बिखराव किसी झटके से कम नहीं है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :

देश की राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को हुए मतदान के बाद गुरुवार को हुई मतगणना में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बड़े अंतर से जीत मिली है। मुर्मू को करीब 500 से ज्यादा सांसदों के वोट हासिल हुए और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 200 सांसदों को ही अपने पक्ष में खड़ा कर सके। नतीजों से साफ है कि आदिवासी समाज से आने वाली  द्रौपदी मुर्मू देश की अगली राष्ट्रपति होंगी। उनकी जीत पर बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं साथ ही उनके गृहराज्य ओडिशा में भी खुशी की लहर दौड़ चुकी है।

अधिकारियों के मुताबिक सभी सांसदों के वोटों की गिनती पूरी होने के बाद उसमें से 15 सांसदों के वोट अमान्य पाए गए थे। वहीं राष्ट्रपति चुनाव में आठ सांसदों ने वोट नहीं डाला।  अधिकारियों ने बताया कि इस राष्ट्रपति चुनाव में हर सांसद के वोट का मूल्य 700 है और मुर्मू को मिले कुल मतों का मूल्य 5,23,600 हासिल है। जो कि सांसदों के कुल वैध मतों का 72.19 प्रतिशत है, यह उनके पक्ष में कुछ क्रॉस वोटिंग के संकेत देता है।

मुर्मू को आधिकारिक रूप से समर्थन देने वाले दलों की संख्या बल के अतिरिक्त उन्हें पांच से छह और सांसदों के वोट मिलने का अनुमान है। चुनाव से पहले विभिन्न दलों के 538 सांसदों ने मुर्मू को अपना समर्थन दिया था, लेकिन उनमें से कुछ ने वोट नहीं दिया। दूसरी ओर, सिन्हा के कुल वोटो का मूल्य 1,45,600 था, जो कुल वैध मतों का 27.81 प्रतिशत है। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के दूसरे दौर में विधायकों के मतों की गिनती हुई है।

देश के नए राष्ट्रपति का शपथग्रहण 25 जुलाई को होना है। उससे एक दिन पहले यानी 24 जुलाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है।