डीएसपी को डंपर से कुचलने वाला आरोपी शबबीर उर्फ मित्तर राजस्थान से गिरफ्तार, अब तक हुई 2 गिफ्तारियां

हरियाणा के नूँह जिले के पास अवैध खनन माफियाओं को रोकने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या मामले में कुछ नए खुलासे हुए हैं। डंपर के भीतर बैठे इकरार की गिरफ्तारी के बाद पता चला है कि डंपर चढ़ाने के निर्देश उन्हें पीछे से मिले थे। इसके अलावा माफियाओं ने पुलिस से बचने के लिए जो-जो करतूत की उसका खुलासा भी हो चुका है। पुलिस ने इकरार के साथ हत्या में इस्तेमाल डंपर को भी बरामद किया है। उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर तक नहीं है।

  • हरियाणा में नूंह के डीएसपी को कुचलने वाले ट्रक चालक को बुधवार को गिरफ्तार
  • मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया गया
  • मामले के एक अन्य आरोपी इक्कर से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया

जयपुर(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, भरतपुर, राजस्थान :

हरियाणा में डीएसपी की डंपर से कुचल कर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस को अब बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि मेवात में मंगलवार को डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हुई हत्या का यह मुख्य आरोपी है। आरोपी का नाम मित्तर बताया जा रहा है। 

पुलिस ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी सब्बीर उर्फ मित्तर राजस्थान के भरतपुर जिला से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले मामले का एक अन्य आरोपी ट्रक क्लीनर इक्कर भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला ने बताया, ”हमने मुख्य आरोपी सब्बीर उर्फ मित्तर को भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी (30) पचगांव का रहने वाला है। वह अपने रिश्तेदारों के पास चला गया था। हम उसके अन्य साथियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।”

अवैध खनन की जांच करते समय तावड़ू डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मंगलवार को ट्रक चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी। अवैध खनन कर पत्थर ले जा रहे ट्रक को उन्होंने रुकने का इशारा किया था। डीएसपी अरावली पहाड़ियों के निकट अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने तावड़ू के निकट पचगांव गए थे।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के सफल आयोजन के लिए के वरिष्ठ अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित सभी स्कूलों में की जाएगी झंडों की व्यवस्था-डीसी
  • झंडों के वितरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे-उपायुक्त
  • अभियान को सफल बनाने के लिए सभी गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक, धाार्मिक, राजनैतिक व अन्य सभी संस्थाओं और रैजिडैंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों से करी अपील

कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 20 जुलाई :

उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के सफल आयोजन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिला में लगभग 1.32 लाख घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला के सभी लोगों द्वारा अपने घरों पर राष्ट्रीय एकता का प्रतीक तिरंगा फहराया जाए, इसके लिए तिरंगों के भंडारण और वितरण की उपयुक्त व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित सभी स्कूलों में झंडों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सभी राशन की दुकानों, जिला सैनिक बोर्ड के कार्यालय और आर्मी कैंटीन में भी झंडों की उपलब्धता रहेगी ताकि जिलावासी यहां से तिरंगा ले सकें। कौशिक ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में झंडों के वितरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जो अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को झंडे उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे कि उनके कार्यालय भवनों तथा कर्मचारियों के आवास पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अवश्य फहराया जाए। इस संबंध में शीघ्र ही एक पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिये जाएंगे। इसके अलावा सभी ओद्यौगिक इकाईयों द्वारा भी अपने-अपने भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने सभी गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक, धाार्मिक, राजनैतिक व अन्य सभी संस्थाओं और रैजिडैंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों से भी अपील की कि वे इस अभियान को राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाएं और इस अभियान के सफल आयोजन में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

महावीर कौशिक ने कहा कि तिरंगा के साथ-साथ डंडा भी उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि लोगों को अपने घरों में तिरंगा लगाने में आसानी रहे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूली विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी और स्कूलों में देश भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, गीत, भजन, ड्रामा, स्किट इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला, खण्ड एवं उपमण्डल स्तर पर युवाओं की मैराथन दौड़ और साईकल रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा भी ऐसी ही मैराथन दौड़ और साईकल रैली का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को इस दिशा में प्रेरित किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा भी उपस्थित थे।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के आदेशानुसार दुकानों का किया औचक निरीक्षण

  • खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी

कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 20 जुलाई :

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने जिला पंचकूला में स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों व किरयाणे की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे गए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे, उन्हें मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। उन्होंने सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने की सलाह दी गई। उन्होनंे सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी देते हुये कहा कि अगर कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थ/मिठाई बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी।

पंचकूला इन स्थानों से खाद्य पदार्थों के लिए सेंपल

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान रेबल फूड कीचन, सेक्टर-20 पंचकूला से तैयार पनीर टीका के सेंपल लिए गए। इसी प्रकार एमजी इनटेरोरस सेक्टर-20 से गुड, शक्कर व देसी घी, बीकानेर स्टोर, ओद्यौगिक क्षेत्र फेस-1 से गुड के सैंपल लिए गए। इसके अलावा गणपति ट्रेडर्स, ग्रेन मार्केंट सेक्टर-20 से गुड व शक्कर और जिंदल ट्रेडिंग काॅरपोरेशन, ग्रेन मार्केंट सेक्टर-20 से गुड के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

मोरनी के राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का समापन

सांस्कृतिक कार्यशाला में बच्चों को गायन, वादन, नृत्य और नाटक की दी गई निशुल्क शिक्षा

कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 20 जुलाई :

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला की तरफ से मोरनी के राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का समापन हुआ।
इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन, विद्यालय के प्राचार्य श्री कर्मवीर सिंह व श्री जोगिंदर सिंह तथा विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।  इस सांस्कृतिक कार्यशाला में बच्चों को नृत्य, नाटक,  गायन और वादन का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला के समापन अवसर पर बच्चो द्वारा शिविर के दौरान सीखे गए नृत्य, नाटक,  गायन और वादन की सुंदर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुधा भसीन ने शिविर के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। कार्यशाला के समापन अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

राजकीय महाविद्यालय कालका  में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का किया सफल आयोजन

कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 20 जुलाई :

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना के कुशल नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।  

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य देशवासियों को देश की मिट्टी से जोड़ने की भावनात्मक पहल है । इसका उद्देश्य हर देशवासी के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना और राष्ट्र अभिमान को जागृत करना है।

प्राचार्या श्रीमती कामना ने राष्ट्रीय ध्वज का महत्व बताते हुए कहा कि तिरंगा हम सभी भारतीयों को देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है ।राष्ट्रध्वज एक भावना है जो देश के लिए महान क्रांतिकारियों को त्याग करने, सैनिकों को देश रक्षा में बलिदान करने और नागरिकों को देश का विकास करने और इसका सम्मान करने के लिए प्रेरित करती है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज गौरव का प्रतीक है। यह देश के सभी नागरिकों को एकजुट होकर कार्य करने को प्रेरित करता है ।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार ने प्रत्येक विद्यार्थी को घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया ।
प्रो सुशील कुमार  ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा झंडा हमारी विरासत है। हमें इसका संरक्षण करना चाहिए।

प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन ऑफ डेस  कमेटी की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु ,राष्ट्रीय सेवा योजना की इंचार्ज प्रोफेसर डॉक्टर इंदु ,प्रोफेसर प्रदीप और एनसीसी की प्रभारी लेफ्टिनेंट गुरप्रीत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिविल अस्पताल में शिविर का किया आयोजन

कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 20 जुलाई :

पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल के जिला प्रारंभिक इंटरवेशन केन्द्र में आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न जन्मजात दोष से आॅपरेटिड बच्चों को बुलाया गया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन डाॅ. शिवानी ने बच्चों को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी तथा ट्रीटड बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे।

डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हैल्थ टीम द्वारा 0 से 18 वर्ष  के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाती है। इस कार्यक्रम के तहत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियां व कमी व अक्षमता के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है तथा विभिन्न जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियां व कमी के बच्चों को मोबाइल हैल्थ टीम द्वारा सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल जिला प्रारंभिक इंटरवेशन केन्द्र में रैफर किया जाता है। यहां स्पैशलिस्ट व प्रोफेशनल द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है। जन्मजात दोषों के इलाज के लिए तृतीयक देखभाल केंद्र (पीजीआई चण्डीगढ, फोर्टिस अस्पताल मौहाली, जीएमसीएच सेक्टर 32 तथा स्माइल ट्रेन क्लिनिक सेक्टर 34 चण्डीगढ़) में भेजा जाता है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जून माह तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12066 व सरकारी स्कूलों में 4990 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से कोंजेनिटल हर्ट डिज़ीज के 10, 1 कोर्नियल ओपेसिटी तथा 5 हियरिंग इंपेयरमेंट के बच्चों को हियरिंग ऐड दी गई। इस पर सरकार द्वारा लगभग 12 लाख 50 हजार रूपए की राशि खर्च की गई तथा बच्चों का निशुल्क इलाज करवाया गया। 

मोरनी में जान पर खेल कर स्कूल जाने को मजबूर स्कूली बच्चे


अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,20 जुलाई :

मोरनी खंड की कुदाना पंचायत के आधा दर्जन गांव के लिए बरसाती नदी पर नहीं है पुल।जिस कारण स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर स्कूल आना पड़ रहा है।भारी बरसात के कारण अभिभावकों की चिंताएं उस समय और बढ़ जाती हैं जब नदी उफान पर होती है अभिभावकों को छुट्टी के समय नदी किनारे खड़े होकर अपने बच्चों का इंतजार करना पड़ता है और जान जोखिम में डालकर बच्चों को नदी पार करनी पड़ती है।ग्रामीण यशवंत शर्मा ने बताया बताया कि बाबर वाली नदी पर पुल न होने के कारण गांव बाबड वाली,बाग वाली,मथाना,दूदला गांव के स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना पड़ता है।उन्होंने बताया कि जब नदी उफान पर होती है तो उन्हें अपने बच्चों को नदी पार करने के लिए नदी किनारे खड़े होकर उनका इंतजार करना पड़ता है। पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि यह मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है तो जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

Police Files, Panchkula – 20 July

पुलिस नें पॉलिथिन की रोकथाम हेतु चलाया जागरुक अभियान

पंचकूला /20 जुलाई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, सभी थाना प्रभारियो व चौकी इन्चार्जो को पुलिस उपायुक्त नें निर्देश दिए गये अपनें-2 अधीन क्षेत्र मे पॉलिथिन की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान चलाया जाए । जिस अभियान के तहत कल दिनांक 19 जुलाई को पंचकूला में अलग-2 स्थानों पर आमजन को पॉलिथिन से होनें वालें दुष्परिभावों पर जानकरी दी गई । इस संबध में थाना सेक्टर 14 अधीन क्षेत्र में एडिशनल थाना एसएचओ विकास कुमार नें बताया कि आज कल डिस्पोजल और प्लास्टिक का सबसे अधिक उपयोग शादियो पार्टियो इत्यादि में होता है जिसमें डिस्पोजल की कटोरी , चम्मच इत्यादि होते है जिनके उपयोग किया जा रहा है जोकि बहुत खतरनाक है इसके अलावा जिला प्रशासन नें दुकानदारों पर पॉलिथिन इत्यादि के रोकथाम हेतु पॉलिथिन रखनें पर जुर्माना किया जा रहा है क्योकि पॉलिथिन पर्यावरण के साथ मानव जीवन के लिए भी खतरनाक सिद्व होता जा रहा है जैसे कोरोना जैसी भयानक बिमारियो का रुप ले रही है इसलिए पॉलिथिन का प्रयोग करना बंद कर दे । इसके साथ -2 अपनें घर परिवार में आनें वाली पीढी बच्चो को भी इसके दुष्परिभावो हेतु जागरुक करें ।

इसके अलावा इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला मुकेश कुमार नें भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को प्लास्टिक की रोकथाम तथा पॉलिथिन का प्रयोग पर सख्ती से बंद करनें हेतु प्रेरित किया गया । इसके अलावा चौकी इन्चार्ज नें कहा कि ये पॉलिथीन पर रोकथान लगाकर इस पर्यावरण के साथ -2 जीवन को भी बचाएं क्योकि प्लास्टिक के एक बार प्रयोग करनें से काफी नुक्सान देती क्योकि अगर पॉलिटिक को जलाएंगे तो यहा धुआ प्रदुषण फैलाएगी, अगर इसको नदी नालों में फैकेंगे तो जल प्रदुषण को बढावा देगी जिससे समुद्री जीव जन्तुओ के पेट में जाकर उनको खत्म कर देगी अगर इस प्लास्टिक को जमीन में दबायेगें तो वहा पर कोई फसल पैदा नही हो सकेगी अगर इसको खुलें में फैकेंगे तो यहा हवा में उडकर नालो इत्यादि में फँसकर पानी की निकासी को लेकर ब्लाकज उत्पन्न करेंगी इसलिए पंचकूला पुलिस की आमजन से यही अपील है कि वे प्लास्टिक का प्रयोग बंद करके पर्यावरण को, एक समाज को इस देश को एक नया रुप दें ।

सोशल मीडिया पर बदनाम करनें के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला /20 जुलाई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक महिला थाना सुनिता रावत के द्वारा लडकी की फोटो व विडियो सोशल मीडिया पर बदनाम करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी दर्पण कुमार पुत्र सतीश कुमार वासी कूल्लू हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि मार्च 2021 में उसकी मुलाकात उपरोक्त व्यकित से चण्डीगढ में हुई जिसके बाद वह आपस में बातचीत करनें लग गये । कुछ दिन बाद उपरोक्त व्यकित नें पीडिता को पैसे इत्यादि के लिए बोलनें लग गया उसके बाद पीडिता नें उस व्यकित से बातचीत करनी शुरु कर दी । उसके बाद उस व्यकित नें पीडिता के घर पर फोन करके परेशान करनें लग गया उसके बाद उस व्यकित नें पीडिता को बदनाम करनें के लिए  फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर फोटो वायरल कर दी गई और जान से मारनें की धमकी देने  लग गया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 509, 506 भा.द.स. एव 67-ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी कार्र्वाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को कल दिनांक 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

कावडियो की सुरक्षा हेतु ट्रैफिक प्रबन्ध तथा वाहनों से अपील :- एसीपी ट्रैफिक

पंचकूला /20 जुलाई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार,  सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में कावड यात्रा में श्रद्वालूओं के लिए ट्रैफिक के मध्यनजर कडे इंतेजाम किए गये है आज इसी संबध में कावड यात्रा में श्रद्वालूओं की सुरक्षा हेतु ट्रैफिक साइन बोर्ड लगाये गये है इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपर बिजेनद्र् सिह तथा इन्सपेक्टर ट्रैफिक शहरी पंचकूला जगपाल सिंह द्वारा कावडियो को लेकर सडक हाईवे पर एक साईड लाईन के माध्यम से व्यवस्था की जा रही है । ताकि कावडियो के साथ -2 आमजन को किसी प्रकार से समस्या उत्पन्न ना हो ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक द्वारा सभी ट्रैफिक इन्चार्जो तथा अन्य हाईवे पर तैनात पुलिस कर्मचारियो को अपनें -2 अधीन क्षेत्र में कावडियो के ठहरनें व खान-पान के स्थलो की सुरक्षा वा कावडियो को सडक साईड में चलनें हेतु भी हिदायत देनें बारे ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को दिशा-निर्दशे दिए गये ।

इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें हाइवे पर तैनात क्यु आर टी राईडर को भी कावडियो के ठहरनें व खान-पान के स्थलो की सुरक्षा हेतु उचित दिशा – निर्देश दिए गये ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें सभी वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि कावड यात्रा को लेकर हाईवे, सडक पर गाडी धीरे चलाकर पुलिस का सहयोग करे ।

चंडीमंदिर टोल प्लाजा के पास सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस व ट्रक की भिड़ंत

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,20 जुलाई :

चंडीमंदिर टोल प्लाजा के पास सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बस में बैठे करीब 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और इस हादसे में प्राइवेट बस भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। बस पंचकूला शिमला हाईवे पर चंडीमंदिर टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर सवारियों से भरी हुई एक निजी बस ट्रक से जा टकराई जिसके चलते बस में सवार कई लोग घायल हो गए। हादसे में बस चालक समेत करीब 10 लोग  घायल हुए है। सभी घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में प्राइवेट बस के चालक को गंभीर चोटें आयी है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस  मौके पर पहुची ओर हादसे के पीछे किसकी लापरवाही है इसकी जांच  की जा रही है।प्राइवेट बस सवारियों को पंचकूला से कालका ले जा रही थी।

प्रॉपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला के प्रधान बने राजेश ढांडा।

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,20 जुलाई :

प्रॉपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला कि आज पंचकूला सेक्टर 10 के एक होटल में जनरल बॉडी की एक मीटिंग हुई,जिसमें जिले के 170 प्रॉपर्टी डीलर ने भाग लिया।जनरल बॉडी की मीटिंग के दौरान एसोसिएशन के चुनाव हुए जिसमें राजेश ढांडा को बहुमत मिला और सर्वसम्मति से उन्हें एसोसिएशन का प्रधान बनाया गया।जबकि जनरल सेक्रेटरी के तौर पर अभय जैन को नियुक्त किया गया।इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य गुलशन वडेरा,अमित वर्मा,योगेश गुप्ता(हनी) परमजीत,मुकेश पुरी,अशोक पवार सहित तमाम डीलर मौजूद रहे बता दें कि इससे पहले पंचकूला प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश अग्रवाल थे जबकि जनरल सेक्रेटरी सुनील साहनी थे।नवनियुक्त पंचकूला प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान राजेश ढांडा ने कहा कि वह पंचकूला प्रॉपर्टी डीलर के साथ कंधे से कंधा लगाकर उनके हकों की लड़ाई लड़ेंगे, बता दें कि प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त व किराए पर प्रॉपर्टी किसी को चाहिए तो उसके लिए प्रॉपर्टी डीलर खरीददार के लिए हर संभव प्रयास कर अच्छी से अच्छी प्रॉपर्टी दिलाने का प्रयास करेंगे। बता दें कि इससे पहले पंचकूला में प्रॉपर्टी डीलरस की अलग-2 तीन एसोसिएशन थी जो कि मर्ज होकर प्रॉपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला बना दी गई है।